Skip to main content

Posts

Showing posts from May, 2018

जनता को राहत देने का काम करे भाजपा सरकारें, नही तो और होगा नुकसान

कटनी। (मुरली पृथ्यानी) भाजपा को 2014 लोकसभा चुनाव में अभूतपूर्व जीत हासिल हुई। जीत से पहले देश की जनता से बड़े बड़े वादे किये गए कि हमारी सरकार बनी तो अच्छे दिन आएंगे। जिस तरह से टीवी पर विज्ञापन दिखाये जा रहे थे, इससे लोगों भी लग रहा था कि उनके सचमुच में अच्छे दिन आयेंगे। सरकार बनने के बाद लोगों को इस सरकार से कई अपेक्षाएं थी। लेकिन आज 2018 में जनता की अपेक्षाएं वहीं की वहीं रह गईं। देश की जनता को उस समय सबसे बड़ा झटका लगा जब एकएक नोटबन्दी की घोषणा कर दी गई, खुद भाजपा विपक्ष में रहते नोटबन्दी के खिलाफ बोलती आई थी। इस फैसले को कालाधन खत्म करने का कदम बताया गया, लेकिन कुछ नही हुआ। इसके ठीक बाद जीएसटी लागू करने की जल्दबाजी की गई नतीजा छोटे स्तर पर व्यापारी परेशान हो गए और आज भी व्यापारी खुद को परेशान बताते है। इसके अलावा भी कई ऐसी वजहें है जिससे भाजपा को नुकसान हुआ है भले ही वह इसे समझ नही पा रही हो। आज ही कुछ जगह से उपचुनाव के नतीजे भाजपा के लिए बेहद खराब रहे, जेडीयू को कहना पड़ा कि एनडीए के सहयोगी दल खुद को अलग थलग महसूस कर रहें है। इन चार सालों में भाजपा अगर चाहती तो खुद को आम जनता के सा

जिलास्तरीय रोजगार एवं स्वरोजगार मेले का आयोजन 31 मई को कैमोर में आयोजित

कटनी  -सूक्ष्म  ,   लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री संजय पाठक के मुख्य आतिथ्य में    रोजगार एवं स्वरोजगार मेले का आयोजन होगा। मेले में विभिन्न विभागों एवं प्रायवेट कंपनियों द्वारा बेरोजगार युवक-युवतियों को स्वरोजगार स्थापित करने के लिए  31 मई , 2018  को रोजगार एवं स्वरोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है। शासन के निर्देशानुसार जिला रोजगार कार्यालय कटनी एवं जिला उद्योग केन्द्र कटनी के संयुक्त तत्वाधान में रोजगार एवं स्वरोजगार मेले का आयोजन एसीसी स्टेडियम कैमारे तहसील विजयराघोगढ़ जिला कटनी में आयोजित किया जाएगा।              रोजगार एवं स्वरोजगार मेले मे कक्षा आठवी से स्नातकोत्तर तक एवं तकनीकी शिक्षा आईटीआई पास आवेदन सम्मिलत हो सकते हैं। रोजगार मेले में सम्मिलत होने हेतु इच्छुक आवेदक अपने समस्त मूल प्रमाण पत्रों ,  आवश्यक दस्तावेजों तथा आधार कार्ड सहित साक्षात्कार के लिए  31  मई को सुबह  11  बजे उपस्थित हो सकते हैं।           सूक्ष्म  ,  लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री श्री संजय पाठक ने जिले के युवाओं से अपील की है कि वे इस स्वरोजगार एवं रोजगार मेले में सम्मिलित होकर इस आयोजन का लाभ उठावें।

कटनी कांग्रेस अध्यक्ष बदले लेकिन जन समस्याओं पर अभी आवाज नही

कटनी। कांग्रेस ने भले ही शहर व ग्रामीण अध्यक्षों के खाली पड़े पदों को भर दिया हो और यह उम्मीद भी जताई हो कि आम जनता के मुद्दों को अब व्यापक स्तर पर उठाया जायेगा लेकिन अभी तक ऐसा नजर नही आया है। जबकि बहुत से ऐसे मुद्दे है जिनपर आम जनता बहुत हद तक त्रस्त है। भले ही शहर में 24 घंटे बिजली देने का दावा किया जाता है लेकिन नागरिकों की पीड़ा भी कुछ कम नही है। उप नगरीय माधव नगर के कई क्षेत्रों के नागरिक बताते है कि पिछले 7-8 महीनों से बिजली मीटरों की न रीडिंग हो रही है न बिल वितरण हो रहा है। हर महीने उन्हें शहर कार्यालय जाकर डुप्लीकेट बिल निकलवाने की जद्दोजहद करनी पड़ती है। इसी तरह कटनी शहर के कई क्षेत्रों के नागरिकों को भी यह तकलीफ कई महीनों से जारी है लेकिन विभाग इस समस्या को हल नही कर पाया है। आम जनता अपनी इस नियति की आदी होती जा रही है, उसकी आवाज कोई नही उठा रहा। दूसरी तरफ कांग्रेस मप्र में सरकार बनाने का सपना देख रही है। कई जिलों में उसने जिलाध्यक्ष नियुक्त किये है, लेकिन कटनी में अभी भी सिवाए औपचारिकता के कुछ अभी तक नजर नही आया है। अगर इसी तरह विपक्ष जनहित के मुद्दों से दूर रहा तो कांग्रेस

निपाह वायरस क्या है ? सावधानियां बरतकर इससे बचा जा सकता है

कटनी।  निपाह वायरस सबसे पहले मलेशिया में मस्तिष्क ज्वर फैलने पर सुअर पालकों के मध्य पाया गया था। हाल ही में भारत में केरल राज्य में इसके प्रकरण देखने में आए हैं। यह एक संक्रमित व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति को फैलता है। लेकिन सुअर पालकों और उसके मांस का सेवन करने वाले , चमगादड़ के संपर्क में आने वाले किसान ऐसे फल जिसको चमगादड़ ने काट लिया हो ,   का सेवन करने वाले व्यक्ति में इसके संक्रमण की संभावना सर्वाधिक होती है। इसके लक्षण बुखार ,   सिर दर्द ,   मांस-पेशियों में दर्द ,   मतली और उल्टी ,   गर्दन की कठोरता और प्रकाश की असहनीयता होती है। अत्यधिक गंभीर अवस्था में मरीज कोमा में भी चला जाता है। इसका निदान अभी राष्ट्रीय बाइरोलॉजी लेब पुणे द्वारा किया जाता है।        कुछ सावधानियां बरतकर इससे बचा जा सकता है। सुअर और सुअर पालकों के संपर्क में आने से बचा जाए। स्वच्छता का ध्यान रखें। बार-बार हाथ धोएं। पक्षियों के खाए फलों का प्रयोग न करें। साफ व घर का बना हुआ भोजन करें। यात्रा व सार्वजनिक स्थानों पर जाने से बचें। आवश्यकता होने पर मास्क का प्रयोग करें। लक्षणों के प्रकट होते ही उपचार के लिए चि

मानव अधिकार आयोग से मिलते जुलते नामों के दुरूपयोग पर करें कार्यवाही

कटनी ।  प्रदेश शासन ने सभी जिला कलेक्टर्स को पत्र जारी कर निर्देशित किया है कि कतिपय संगठनों के द्वारा राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग एवं राज्य मानव अधिकार आयोग के नामों से मिलते-जुलते नाम एवं लोगो का उपयोग किया जा रहा है। इस पर रोक लगाने के लिये आवश्यक कार्यवाही की जाये एवं इस तरह के प्रकरण संज्ञान में आने पर प्रतिवेदन राष्ट्रीय मानव अधिकार को भेजे जायें।

विधवा पेंशन के लिए अब गरीबी रेखा कार्ड की जरूरत नही

कटनी ।   प्रदेश सरकार ने विधवा महिलाओं को दी जाने वाली पेंशन में गरीबी रेखा से नीचे के परिवार की सदस्य होने संबंधी शर्त को हटा दिया है। अब यदि कोई महिला विधवा है और वह गरीब परिवार की सदस्य नहीं भी है तो उसे पेंशन योजना का लाभ मिलेगा। उपसंचालक सामाजिक न्याय ने बताया कि हाल ही में प्रदेश सरकार ने इस संबंध में आदेश जारी किए है। उन्होंने बताया कि योजना के प्रावधानों के अनुसार  18  से  79  वर्ष तक की विधवा महिला को प्रति माह  300  रुपये और  80 वर्ष से अधिक आयु होने पर प्रति माह  500  रुपये की पेंशन दी जायेगी।

बिजली व्यवस्था से परेशान हैं आम जनता

कटनी। पिछले 7-8 माह से माधव नगर के ज्यादातर क्षेत्रों में बिजली मीटर रीडिंग, बिल वितरण की व्यवस्था पूरी तरह से ठप है। कई बार वरिष्ठ अधिकारियों का ध्यान इस ओर आकर्षित कराया गया है लेकिन सुधार नहीं हो पाया है। इसी तरह अगर किसी के यहाँ बिजली प्रवाह में रुकावट आ जाती है तो शिकायत पर सुधार होना टेढ़ी खीर बन चुका है। आम उपभोक्ता बिजली विभाग की वर्तमान लापरवाह कार्यप्रणाली से तंग और पीड़ित है। जबकि इससे पहले तक व्यवस्थाएं सुचारू थी। बताया जाता है कि दो कर्मचारियों की ड्यूटी सुधार कार्यो के लिए माधव नगर केंद्र में लगाई गई है जबकि क्षेत्र बड़ा है इसलिए सुधार होने में बहुत लंबा वक्त लग जा रहा है। ऐसे में इस भीषण गर्मी में प्रभावित परिवार कैसे रह पाएंगे ? छोटा दुकानदार कैसे व्यापार कर पाएगा ? ऐसे ही चलता रहा तो इन तमाम अव्यवस्थाओं के चलते सत्ता पक्ष को आने वाले चुनाव में जनता की नाराजगी का परिणाम उठाना पड़ सकता हैं। 

तापमान में है वृद्धि, लू से बचने बरतें सावधानी

कटनी -  लू के मौसम में चिकित्सा विभाग द्वारा सावधानियां बरतने के सुझाव दिये गये हैं।              इन सुझावों में गर्मी के दिनों में धूप में बाहर जाते समय सफेद व हल्के रंग के ढीले कपड़ों का प्रयोग करने के लिये कहा गया है। वहीं घर से भोजन करके व पानी पीकर ही निकलने की सलाह भी नागरिकों को दी गई है। धूप में निकलते समय गर्दन के पिछले भाग ,  कान व सिर को गमछे व तौलिये से ढककर निकलने के लिये व रंगीन चश्में और छतरी का उपयोग करने के संबंध में भी कहा गया है।              वहीं गर्मी के दिनों में हमेंशा अधिक पानी एवं शीतल पेय पदार्थों का सेवन अधिक से अधिक मात्रा में करने की सलाह चिकित्सा विभाग के डॉक्टर्स द्वारा जारी एडवायजरी में बताई गई है। इसके साथ ही नागररिकों को सलाह दी गई है कि वे धूप में खड़े होकर व्यायाम ,  मेहनत व अन्य कार्य ना करें और बहुत अधिक भीड़ ,  घुटन भरे कमरों ,  रेल ,  बस आदि की यात्रा अत्यावश्यक होने पर ही यात्रा करें। प्राथमिक उपचार लू लगने पर               लू से प्रभावित व्यक्ति को तुरंत छायादार जगह पर ले जायें। जहां पर कपड़े ढीले कर लिटा दे और हवा करें। रोगी को होश

कलेक्टर ने खराब परफॉर्मेन्स पर नाराजगी जताई, ग्रामीण विकास विभाग के अमले को आवश्यक तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश

कटनी / अपने निरीक्षण में कलेक्टर श्री चौधरी बड़वारा जनपद के दूरस्थ ग्राम पंचायत करेला और खितौली पहुंचे। जिसके बाद वे विजयराघवगढ़ जनपद की ग्राम पंचायत बंजारी और कारीतलाई पहुंचकर ग्रामों में किये जा रहे कार्यों की स्थिति जानी। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ फ्रेंक नोबल ए भी मौजूद थे।          कलेक्टर श्री चौधरी ने इन ग्राम पंचायतों के सचिवों और जीआरएस से संबंधित ग्रामों में प्रधानमंत्री आवास और स्वच्छ भारत मिशन के तहत बनाये जा रहे शौचालय निर्माण की जानकारी ली। जहां कलेक्टर ने खराब परफॉर्मेन्स पर नाराजगी जताई। वहीं कोताही बरतने वाले लोकसेवकों पर कार्यवाही के निर्देश भी विजिट में कलेक्टर श्री चौधरी ने दिये।             खितौली और बंजारी में पीएमएवॉय और शौचालय निर्माण की खराब प्रगति पर कलेक्टर श्री चौधरी संबंधित ग्राम पंचायतों के सचिवों पर कार्यवाही के निर्देश दिये। जिसमें खितौली ग्राम पंचायत के सचिव की दो वेतनवृद्धि और बंजारी में सचिव की एक वेतनवृद्धि रोकने के निर्देश कलेक्टर श्री चौधरी ने दिये। इसके साथ ही उन्होनें चारों ग्राम पंचायतों में इन योजनाओं के तहत निर्माण कार्य में गति लाने के लि

महिलाओं के लिये स्वस्थ व सुरक्षित समाज निर्माण में मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका

महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा है कि  महिलाओं के लिये स्वस्थ व सुरक्षित समाज निर्माण में मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका है। स्वतंत्रता के बाद मीडिया दायित्व और अधिक बढ़ जाता है। श्रीमती चिटनिस बुरहानपुर में विश्व प्रेस दिवस के अवसर पर आयोजित एक दिवसीय मीडिया एडवोकेसी कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहीं थीं। महिला बाल विकास मंत्री श्रीमती चिटनिस ने कहा कि मीडिया के कारण हमें अपने आलोचनात्मक आत्म विश्लेषण करने में मदद मिलती है। उन्होंने कहा कि मीडिया में समाचार पत्रों की विश्वसनीयता आज भी बहुत अधिक है। उन्होंने कहा कि महिलाएँ आज घर के बाहर निकलकर पुरूषों के कंधे से कंधा मिलाकर कार्य कर रहीं हैं। इसके बावजूद घर में भी महिलाएँ पुरूषों की अपेक्षा अधिक जिम्मेदारी से काम कर रही हैं। कार्यशाला में कलेक्टर डॉ. सत्येन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री पंकज श्रीवास्तव, नई दिल्ली ईटीवी समूह के  विनोद कश्यप, इंडिया टुडे पत्रिका के  राहुल नरोन्हा, इंदौर के वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश हिन्दुस्तानी, दैनिक सुबह सबेरे अखबार के पत्रकार अजय बोकिल, समागम पत्रिका के सम्पादक  म