Skip to main content

Posts

Featured Post

घर - समाज में रहकर कर्तव्यों का पालन करते हुए भक्ति करनी है - सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज, संत निरंकारी मासिक पत्रिका का मार्च 2024 का अंक सबर और सहजता विशेषांक है जिसमें सबर के लाभ और सहजता की आवश्यकता की सुंदर विवेचना की गई है

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) परमात्मा से जितना गहरा नाता बनायेंगे, हमारे सारे सांसारिक कार्य, सारी जिम्मेदारियां भी उतनी ही सहजता और स्वाभाविक रूप में निभ पायेंगी। हम जिम्मेदारियों को अपने ऊपर बोझ समझ लेते हैं और यह भूल जाते हैं कि ये जिम्मेदारियां, ये परिवार भी तो परमात्मा का ही आशीर्वाद है। जब हम परमात्मा को इससे निकाल देते हैं तो ऐसा मानसिक तनाव आ जाता है कि खुद को ही अपने ऊपर बोझ समझ लेते हैं। विश्वासी भक्तों में सबर और सहजता होती है। उनके आगे संसार की कोई भी परिस्थिति आ जाए वो अपने मन को बेचैन नहीं होने देते, वो बेसबर नहीं होते और निरंकार के किए को जैसे का तैसा सिर आँखों पर रखते हैं। भक्त मन को निरंकार से जोड़कर सहज अवस्था में रहते हैं। संत निरंकारी मासिक पत्रिका का मार्च 2024 का अंक सबर और सहजता विशेषांक है जिसमें सबर के लाभ और सहजता की आवश्यकता की सुंदर विवेचना की गई है। सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के पावन वचनामृत - घर - समाज में रहकर कर्तव्यों का पालन करते हुए भक्ति करनी है के साथ ही इसमें सहजता जीवन का सौंदर्य है, सहनशीलता के अनन्त लाभ है, फूलों वाली गाडी, तुलसी भरोसे राम के, अज्
Recent posts

माधवनगर में डकैती की वारदात का खुलासा, 5 आरोपी गिरफ्तार, लाखों का माल बरामद

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) माधव नगर थाना क्षेत्र के रॉबर्ट लाइन में 18 अप्रैल की देर रात हुई डकैती की वारदात के सभी पांचों आरोपियों के गिरेबां तक मनी ट्रांसफर डिटेल के जरिए पहुंचने में पुलिस कामयाब रही। गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली है। इस मामले में पहले पुलिस ने लूट का प्रकरण दर्ज किया था, लेकिन आरोपियों के पकड़े जाने के बाद घटना में डकैती दर्ज करते हुए धाराएं बढ़ाई गई हैं। माधवनगर पुलिस ने पहले धारा 394, 450, 419, 342 के तहत प्रकरण दर्ज किया था जिसे बढ़ा कर धारा 395, 120 बी भादवि के तहत डकैती का प्रकरण दर्ज किया गया है। पांच आरोपियों से दो लेपटॉप 05 मोबाइल सहित 3 लाख 50 हजार का मशरूका बरामद किया गया है। माधव नगर थाना क्षेत्र के रॉबर्ट लाइन में रहने वाले भरत बानवानी की सुभाष चौक में मोबाइल व सुधारने की दुकान है। विगत 18 अप्रैल को रात करीब साढ़े 12 बजे चार अज्ञात लड़के भरत बानवानी के कमरे में घुस आये और बोले कि हम काइम ब्रान्च से हैं। चारों आगंतुक भरत बानवानी व उनके घर के लोगों को एक कमरे में बंधक बनाया और फिर बुरी तरह से मारपीट करते हुए दहशत का माहौल बनाते हुए फोन पे से 49 हजार रुपए

97 वर्षीय चिरौंजा बाई ने मतदान कर निभाई जिम्मेदारी विनय सिंह ठाकुर ने मतदान कर किया नेक और बड़ा कार्य

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) -  लोकसभा निर्वाचन  2024   के अंतर्गत संसदीय क्षेत्र शहडोल अंतर्गत आने वाले बड़वारा विधानसभा के लिए शुक्रवार को आयोजित मतदान के दौरान ग्राम पौंडी निवासी  97   वर्षीय चिरौंजा बाई खुद पैदल चलकर मतदान केन्द्र तक पहुंचीं। चिलचिलाती धूप और तेज गर्मी भी  97   वर्षीय चिरौंजा बाई के मतदान करने के उमंग और उत्साह के आगे बौनी साबित हुई। चिरौंजा बाई लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी निभानें अपने डगमगाते पैरों से खुद पैदल चलकर शासकीय प्राथमिक शाला पौंडी पहुंची और मतदान किया।              इसी प्रकार गुबराधरी मतदान केन्द्र क्रमांक  116   में  36   वर्षीय विनय सिंह ठाकुर ने मतदान कर नेक और बड़ा काम किया। उन्होंने कहा कि मतदान करना देशहित में जरूरी है। मैने मतदान किया जिले में अगले चरण मे  26   अप्रेल को होने वाले मतदान में सभी मतदाता मतदान करें।

"रक्त्त नाड़ियों में बहे, नालियों में नहीं" - निरंकारी बाबा हरदेव सिंह जी महाराज, मानव एकता दिवस 24 अप्रेल दिन बुधवार को रक्त्त दान शिविर का आयोजन संत निरंकारी सत्संग भवन माधवनगर में

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) मानव एकता दिवस 24 अप्रेल दिन बुधवार को प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी रक्त्त दान शिविर का आयोजन सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक संत निरंकारी सत्संग भवन माधवनगर में आयोजित किया गया है। बाबा हरदेव सिंह जी महाराज हमेशा कहा करते थे इंसान का रक्त्त नाड़ियों में बहे, नालियों में नहीं। सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज की छत्रछाया में  इस दिन पूरे देश विदेश में निरंकारी मिशन द्वारा सभी सत्संग भवनों में रक्त्त दान शिविर का आयोजन किया जाता है।

भगवान महावीर स्वामी के जय-जयकार के नारे लगाते निकली प्रभात फेरी, 19 अप्रेल की प्रभात फेरी श्री 1008 चन्द्रप्रभ दि.जैन बंगला मंदिर से

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) अहिंसा के अग्रदूत जैन समाज के 24 वे तीर्थकर भगवान महावीर स्वामी जन्मकल्याणक महोत्सव के उपलक्ष्य में श्री 1008 शांतिनाथ दिगम्बर जैन रूंगटा कॉलोनी मंदिर से प्रभात फेरी प्रारंभ होकर गर्ग चौराहा, घंटाघर, नईबस्ती से होते हुये महावीर कीर्ति स्तभ में समाप्त हुई। प्रभात फेरी में प्रभात फेरी में दिग.जैन समाज पंचायत महासभा, अखिल भारतवर्षीय दिग.जैन महिला परिषद् के पदाधिकारियों एवं सदस्यों के साथ के साथ पंचायत अध्यक्ष संजय जैन, स.सि.अनिल कुमार, सिं.पंचम जैन,राजकुमार कलर लैब, राजू जैन, मोनू जैन, बंटी जैन अभिनंद जैन, कोमलचंद जैन, विजय कुमार वैद्य, मुकेश मोदी के साथ भारी संख्या में श्रावक-श्राविकाएं  शामिल हुई। इस अवसर पर मुनि पुंगव श्री 108 सुधा सागर जी महाराज ने अपने संदेश में कहा कि भगवान महावीर स्वामी के संदेश जियों और जिनों दो आज भी सामायिक है यदि दुनिया के लोग इस संदेश को लेकर चले तो संसार में शांति स्थापित हो सकती है। अरविन्द्र जैन कोयला वालों के द्वारा प्रभात फेरी में शामिल सभी लोगो को स्वल्पहार कराया गया।

निजी स्कूलों की मनमानी से अभिभावकों को राहत दिलाने जिला प्रशासन की अभिनव पहल, साधुराम स्कूल परिसर में तीन दिनी पुस्तक मेला 18 अप्रैल शाम 4 बजे से

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) निजी स्कूलों, पब्लिशर्स तथा कतिपय बुक सेलर्स की मनमानी से अभिभावकों को राहत दिलाने तथा प्रतिस्पर्धी एवं न्यूनतम दर पर छात्रों और अभिभावकों को कॉपी-किताबें, यूनिफार्म और अन्य शैक्षणिक सामग्री उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा अभिनव पहल की गई है। यहां गुरुवार 18अप्रैल से तीन दिनों तक सुभाष चौक स्थित साधुराम स्कूल परिसर में पुस्तक सह मतदाता जागरूकता मेला लगने जा रहा है। प्रतिदिन शाम 4 बजे से रात 9 बजे तक आयोजित किये जानेवाले पुस्तक मेले को मतदाता जागरूकता की गतिविधि से भी जोड़ा गया है। पुस्तक एवं मतदाता जागरूकता मेला 20 अप्रैल तक चलेगा। इस मेले में पुस्तक विक्रेताओं द्वारा स्टॉल लगाये जायेंगे। बुक सेलर्स एवं गणवेश विक्रेताओं के सहयोग से नो-प्रॉफिट नो-लॉस के आधार पर लगाये जा रहे इस मेले में कॉपी, किताब, यूनिफार्म, जूते, टाई और अन्य सभी शैक्षणिक सामग्रियों के अलग-अलग स्टॉल लगाये जायेंगे।  मेले में बच्चों और अभिभावकों को मतदान के प्रति प्रेरित और प्रोत्साहित करने  प्रतिदिन मतदाता जागरूकता  गतिविधियां भी होंगी।  अधिकारियों की ड्यूटी लगी पुस्तक एवं मतदाता जा

जन्म जयंती पर जिला कांग्रेस कमेटी शहर ने याद किया बाबा साहेब को

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा भीमराव अंबेडकर जी की जन्म जयंती के अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी शहर के अध्यक्ष विक्रम खम्परिया के निर्देश पर आयोजित कार्यक्रम में कार्यवाहक अध्यक्ष रौनक खंडेलवाल की अध्यक्षता में कांग्रेस जनों ने उन्हें नमन किया। फॉरेस्टर वार्ड में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित जनों ने बाबा साहेब के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालकर बताए मार्ग में चलने का संकल्प लिया। इस अवसर श्री रौनक खंडेलवाल ने कहा कि बाबा साहेब नामक भारतीय मेधा ने एक नई सामूहिक और साहसिक यात्रा शुरू की थी उनके ही अथक प्रयासों से मानव अधिकारों, सामाजिक न्याय, समता एवं बंधुत्व के प्रश्न को स्वाधीनता आंदोलन की बुनियाद में डालने का प्रयास हुआ जिसकी परिणति हमारे संविधान में हुई। जिला महिला कांग्रेस शहर अध्यक्ष श्रीमती रजनी वर्मा ने कहा कि भारत का संविधान हमारा प्रकाश स्तंभ है। बराबरी, भागीदारी और समाज के वंचित वर्गों सहित सबका उत्थान इसका प्राण है। जिला कांग्रेस मजदूर सफाई प्रकोष्ठ के अध्यक्ष गया प्रसाद तौहेल ने कहा कि आज जब संविधान की इसी सोच पर सत्ता में बैठे लोगों का हमला जारी

मतदाता जागरूकता के लिए निकाली गई पिंक दो पहिया वाहन रैली

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) लोकसभा चुनाव में मतदान करने के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए कलेक्टर श्री अवि प्रसाद के निर्देश पर जिले भर में विविध आयोजन किये जा रहे है। जिसके लिए विभिन्न गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। इसी क्रम में सोमवार सुबह शहर में पिंक दो पहिया वाहन रैली का आयोजन किया गया। लोगों ने दो पहिया वाहनों में सवार होकर तख्तियों पर लिखे स्लोगन के माध्यम से लोगों को मतदान करने का संदेश दिया। साथ ही वोट डालने का संकल्प लिया। जिला स्तर पर पिंक स्कूटी रैली का आयोजन कलेक्ट्रेट परिसर से किया गया। रैली कलेक्ट्रेट से होकर विश्राम बाबा गेट से तांगा स्टैंड तिराहा, माधवनगर, माधवनगर गेट, मिशन चौक, आजाद चौक, चांडक चौक, बस स्टैंड से आजाद चौक, शेर चौक, लक्ष्मी नारायण मंदिर, झंडा बाजार, सुभाष चौक, थाना तिराहा, पोस्ट ऑफिस, नगर निगम से होती हुई मिशन चौक पर समाप्त हुई। इसी तरह की पिंक दो पहिया वाहन रैली का भव्य आयोजन जिले के प्रत्येक नगरीय निकायों और विकासखण्ड मुख्यालय में भी किया गया।

अप्रैल का महीना हमारे लिए त्याग, बलिदानों, कुर्बानियों का महीना है, मानवता, इंसानियत की खातिर इंसान कैसे एक हो जायें, मानव एकता दिवस 24 अप्रैल के उपलक्ष्य में रक्त दान कार्यक्रम रखा जायेगा ताकि इंसान का रक्त इंसान के काम आ जाये, संत निरंकारी सत्संग भवन माधवनगर में रविवार के सत्संग में महात्मा विजय रोहरा जी ने विचार व्यक्त किए

कटनी ( मुरली पृथ्यानी ) जीवन में इस निरंकार प्रभु का एहसास होना यह गुरु की कृपा के बिना संभव नहीं, जितनी मर्जी हम जतन कर लें बस ये जो मन है इस निरंकार के हवाले हो जाए। किसी महात्मा की याद कराकर किसी  महात्मा  का संग कराकर यह फिर सत्संग में खींच लाता है। बाबा अवतार सिंह जी महाराज भी फरमाते हैं छोड़ के सारे भरम भुलेखे गुरु रिझाना भक्ति है। बाबा हरदेव सिंह जी महाराज से किसी ने पूछा, आप कैसे खुश होते हैं ? तब बाबाजी ने कहा, जब आप मिलकर रहते हो, एक दूसरे का आदर सत्कार करते हो, जब आपकी जरूरत होती है, वहाँ खड़े हो जाते हो संत के साथ,  मैं खुश हो जाता हूँ। उक्त विचार संत निरंकारी सत्संग भवन माधवनगर में रविवार के सत्संग में महात्मा विजय रोहरा जी ने उपस्थित साध संगत के समक्ष व्यक्त किए। आगे उन्होंने कहा कि सतगुरु कहते हैं जो वस्तु मुझे भेंट करना चाहते हो वो जिन संत को जरूरत है उसको दे दो, वह वस्तु मुझ तक पहुंच आएगी। अप्रैल का महीना हमारे लिए त्याग का महीना है। बलिदानों का, कुर्बानियों का महीना है कि मानवता, इंसानियत की खातिर इंसान कैसे एक हो जायें, ये इंसान अपने लक्ष्य को प्राप्त कर ले। मानव एकता

बच्चे भगवान का ही रूप होते हैं उनकी मासूमियत से सभी रीझ उठते हैं, श्री झूलेलाल जन्मोत्सव के उपलक्ष में रॉबर्ट लाईन में हुए बच्चों के डांस प्रोग्राम

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) माधवनगर - बच्चे भगवान का ही रूप होते हैं उनकी मासूमियत से सभी रीझ उठते हैं। श्री झूलेलाल जन्मोत्सव के उपलक्ष में श्री झूलेलाल सेवा समिति रॉबर्ट लाइन द्वारा भी कुछ प्रोग्राम रखे गए थे उसमें बच्चों के डांस खास थे। इस अवसर पर क्षेत्र के नागरिकों, बच्चों, महिलाओं की उपस्थिति रही कार्यक्रम को सभी ने सराहा। सभी चित्र  उक्त अवसर के।