Skip to main content

Posts

Showing posts from November, 2017

रैली अथवा जूलूस में अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन नहीं किया जाये, शांति समिति की बैठक आयोजित

कटनी / ईद ए मिलादुनबी एवं क्रिसमस के पर्व को आनंद एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए शांति समिति की बैठक गुरुवार को आयोजित हुई। पुलिस कंट्रोल रुम में आयोजित बैठक में पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह, सीईओ जिला पंचायत फ्रैंक नोबल ए, एडीएम सुनंदा पंचभाई, एएसपी प्रमोद सोनकर सहित शांति समिति के सदस्यगण उपस्थित थे। इस दौरान जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा भी मौजूद रहे।             2 दिसम्बर को ईद मिलादुनबी मनाई जाएगी। इस पर्व के मद्धेनजर मोटर सायकल रैली भी निकाली जायेगी। 2 दिसम्बर को दोपहर 2.30 बजे जुलूस रैली खानकाह गरीब नवाज से आजाद चौक, मिशन चौक, जवाहर चौक, मिशन चौक, कचहरी तिराहा से होते हुए अंजुमन इस्लामिया स्कूल पंहूचकर जुलूस का समापन होगा। जुलूस के समापन पश्चात जलसे का कार्यक्रम होगा।             शांति समिति की बैठक में पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट कहा रैली अथवा जूलूस में अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन नहीं किया जाये। नगर निगम द्वारा जुलूस एवं रैली मार्ग पर समुचित साफ-सफाई, चूने की लाईनिंग कराते हुए कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कराया जाये।             वाहन रैली और 2 दिसम्बर को निकलने वाले जुलूस एवं

समाज में चल रही बुरी गतिविधियों से परेशान लोग विधिक सहायता के माध्यम से न्याय प्राप्त कर सकते है

कटनी / जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विधिक साक्षरता एवं मीडिएशन जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। शासकीय मॉडल स्कूल झिंझरी कटनी में आयोजित इस शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में जिला एवं सत्र न्यायाधीश व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनिल मोहनिया का स्वागत विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा पुष्पगुच्छ से किया गया। जिसके बाद जिला न्यायधीश श्री मोहनिया ने बच्चों को जीवन में अच्छे कार्य तथा उन्नति के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कनेंटिंग टू सर्व राष्ट्रव्यापी अभियान अंतर्गत निबंध प्रतियोगिता ‘न्याय सबके लिए’ 13 नवंबर को हुई प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं के उत्कृष्ट प्रदर्शन को सराहा। साथ ही निबंध प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले क्रमशः कु श्रद्धा पटेल, अभय साहू तथा श्रुति मिश्रा को प्रशस्ति पत्र तथा उपहार प्रदान किया।             इस दौरान अन्य छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर पुरूस्कृत किया। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कटनी भूपेन्द्र नकवाल द्वारा 20 रूपए की चोरी के संबंध में एक मनमोहक कहानी सुनाकर छोटी-छोटी बातों सें सीख लेने के लिए प्रेरित कि

स्काउट गाइड को महिला सुरक्षा से संबंधित दी जानकारी, प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजन

कटनी / भारत स्काउट्स एवं गाइड्स मध्यप्रदेश बालको मे समाज सेवा की भावना जाग्रत करने हेतु विभिन्न गतिविधियों का आयोजन करता है । इसी कड़ी में द्वितीय सोपान स्काउट गाइड जॉच शिविर एवं टोली नायक प्रशिक्षण का आयोजन हुआ। यह कार्यक्रम 23 नवंबर से 27 नवंबर तक शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कटनी में आयोजित किया गया। इसमें कटनी, रीठी, ढीमरखेड़ा और विजयराघवगढ़ विकास खण्ड से शिविर मे 92 स्काउटर एवं 32 गाइडर ने प्रतिभागिता की। जिसका संचालन हिमालय वुड बैज स्काउटर त्रिलोक डेहरिया द्वारा किया गया। वहीं टोलीनायक प्रशिक्षण शिविर मे 133 स्काउटर और 26 गाइड ने प्रतिभागिता की। जिसका संचालन प्री0ए0एल0टी0 स्काउटर एल0के0गर्ग द्वारा की गई। शिविर मे द्वितीय सोपान तक के पाठ्यक्रम के अर्न्तगत स्काउट इतिहास, नियम, प्रतिज्ञा स्काउट मोटो, बायां हाथ मिलाना स्काटर गाईड यूनीफार्म, राष्ट्रीय एवं स्काउट गाइड ध्वज, ध्वज शिष्टाचार, पायनियरिंग, सेवाकार्य, आग जलाना, मेंपिग आदि की जानकारी दी गई।             प्रथमिक सहायता, अंदाज लगाना, ज्ञानेन्द्रीय खेल एवं अन्य विषयो की मोखिक जॉच की गई एवं प्रशिक्षण दिया गया। इसके साथ स

स्कूल ऑफ गुड गवर्नेन्स से मिलेगा कटनी जिला कलेक्ट्रेट को 5-एस अवॉर्ड

कटनी / शासकीय कार्यालयों में प्रक्रिया आधारित कार्यप्रणाली विकसित हो सके, इस दिशा में जिले में सतत् रुप से कार्य हो रहा है।  जिनके सार्थक परिणाम सामने आने लगे हैं। जिले में जहां अब तक 25 कार्यालय आईएसओ के मानकों पर खरे उतरे हैं। वहीं अब कटनी जिला कलेक्ट्रेट को 5-एस अवॉर्ड भी मिलने जा रहा है। उल्लेखनीय है कि अटल बिहारी वाजपेयी इंन्टीट्यूट ऑफ गुड गवर्नेन्स एण्ड पॉलिसी एनालेसिस भोपाल द्वारा स्टेबलिशमेन्ट ऑफ 5-एस मेथलॉजी इन एमपी गर्वमेन्ट इंस्टीट्यूशन द्वारा चार कैटेगरी में विजेता और उप विजेताओं की घोषणा 24 नवंबर को की गई है। जिसमें कमिश्नर ऑफिस और कलेक्टर ऑफिस की कैटेगरी में जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय कटनी विजेता हुआ है। यह अवॉर्ड आगामी दिनों में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा कलेक्टर विशेष गढ़पाले को दिया जायेगा।             5-एस अवॉर्ड मिलने पर कलेक्टर ने पूरा श्रेय अपनी टीम को दिया है। उन्होने कहा कि हमारी टीम ने सार्थक और अच्छी मेहनत की है और यह टीम वर्क का ही परिणाम है कि जिला कलेक्ट्रेट को 5-एस अवॉर्ड के लिये चुना गया है। उन्होने अपनी पूरी टीम को शुभकामनायें देते हुय

आगामी गर्मी के दिनों के लिए नगरनिगम कटनी करेगा पानी सप्लाई में कटौती

कटनी/ नगरनिगम ने आम जनता को सूचित किया है कि वर्तमान में कटनी नदी बैराज के जल स्तर में गिरावट आ रही है। गर्मी के दिनों में पेयजल व्यवस्था बनी रहे इसलिए अभी से कटौती किया जाना जरुरी है। 28 नवम्बर से सप्ताह में चार दिन (सोमवार, बुधवार, शुक्रवार एवं रविवार को) दोंनों समय एवं तीन दिन मंगलवार, गुरूवार एवं शनिवार को एक समय प्रातःकाल की जायेगी। आम जनता को होनें वाले कष्ट के लिये खेद है। आम नागरिकों से अपेक्षा की जाती है कि जल अपव्यय न करें तथा अपनें नल कनेक्शनों में टोंटियाॅ लगाकर रखें, पाईपलाईन लीकेज होनें पर तत्काल नगर निगम कटनी के जल प्रदाय विभाग को सूचित करें।  

वाटर एटीएम में अब 1 रूपए में शुद्ध और ठंडा पानी

कटनी / कलेक्टर कार्यालय में आने वाले नागरिकों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो इस दिशा में कलेक्ट्रेट परिसर में वाटर एटीएम की सुविधा प्रारंभ हुई। जिसे केल्डरिस इंडिया रिफ्रेक्टर लिमिटेड के सहयोग से परिसर में लगाया गया है। इस वाटर एटीएम का लोकार्पण केल्डरिस इंडिया के कटनी प्लांट के डायरेक्टर सत्येन्द्र कुमार एवं कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने गुरुवार को किया। इस दौरान केल्डरिस के जीएम वी.एस. कलमकर सहित फैक्ट्री के बी.एस गेडाम, सुबोध दुबे, अखिलेश रूमालिया, अशोक परौहा आदि मौजूद थे। केल्डरिस द्वारा लगाये गये इस वाटर एटीएम में अब मात्र 1 रूपए में शुद्ध और ठंडा पानी मुहैया हो सकेगा। इस दौरान केल्डरिस के अधिकारियों ने बताया कि वाटर एटीएम से एकत्रित होने वाली राशि का उपयोग वाटर एटीएम के मेन्टिनेन्स में उपयोग किया जायेगा। वाटर एटीएम से निकलने वाला पानी आरओ, यूएफ व यूडी प्यूरीफाईड होगा।

" जीवन रक्षक ’’ मोबाईल एप पर ब्लड डोनर्स और ब्लड बैंक की मिलेगी जानकारी

कटनी /- जिले में जरुरतमंदों को सुगमता से ब्लड की उपलब्धता हो पाये, इस दिशा में एक अभिनव प्रयास जिला प्रशासन कटनी द्वारा किया गया है। कलेक्टर विशेष गढ़पाले के कॉन्सेप्ट पर स्वास्थ्य विभाग ने ब्लड डोनर्स और ब्लड बैंक के बीच सार्थक सेतु का काम करने के लिये ’’जीवन रक्षक’’ नाम से एक मोबाईल बनवाया है। जिसका उद्धेश्य जरुरतमंदों की मदद करना है। इस एप में अपना रजिस्ट्रेशन कर सभी इच्छुक रक्तदाता जीवन रक्षक बन सकते हैं।  ब्लड डोनर्स यूआरएल https://play.google.com/store/ apps/details?id=com.brainware. jeevanrakshak  पर क्लिक कर अपने एन्ड्रॉयड मोबाईल में यह एप इन्स्टॉल कर सकते हैं। इसमें ब्लड डोनर्स की जानकारी सुरक्षित रखने के लिये विशेष सुविधाजनक फीचर्स हैं। आपके मोबाईल नंबर पर आने वाले ओटीपी के माध्यम से ही आपका सफल पंजीयन हो पायेगा। बिना ओटीपी नंबर के रजिस्ट्रेशन नहीं हो पायेगा।             ब्लड बैंक भी इस एप के माध्यम से अपना रजिस्ट्रेशन जीवन रक्षक में करा सकते हैं। इसके लिये उन्हें एप में सम्पूर्ण जानकारी देनी होगी। जिसे एक्टिवेट करने के पहले एडमिन द्वारा दी गई इंफर्मेशन का परीक्षण किया जाये

सब्जी मंडी के समस्त व्यापारी नव निर्मित थोक फल सब्जी मंडी में आकर अपना व्यवसाय करें

कटनी/  कृषि उपज मंडी पहरूआ में नवनिर्मित थोक फल सब्जी मंडी का लोकार्पण राज्यमंत्री संजय सत्येन्द्र पाठक ने किया। उन्होंने आग्रह किया कि फल और सब्जी मंडी के समस्त व्यापारी यहां नवीन थोक फल सब्जी मंडी में आकर अपना व्यवसाय करें। कुछ व्यापारी वर्ग ऐसी भी हैं जो नगर के अंदर थोक फल विक्रेता का कार्य कर रहे हैं। जिससे न केवल यातायात व्यवस्था बिगड़ती बल्कि शहर का मानक भी बिगड़ता है। कुछ व्यापारी यदि शहर से व्यवसाय करते हैं, तो मंडी के व्यापारियों का व्यावसाय प्रभावित होगा। राज्यमंत्री ने कहा कि सारे थोक फल-सब्जी के व्यापरी वर्ग मण्डी से ही व्यापार करना सुनिश्चत करें। इसके लिए प्रशासनिक अधिकारियों एवं नगर निगम को अपनी जिम्मेदारियों के निर्वहन के निर्देश भी उन्होंने दिए।             लोकापर्ण कार्यक्रम के अवसर पर कृषि उपज मंडी के अध्यक्ष संतोष राय,  नगर निगम कटनी अध्यक्ष संतोष शुक्ला, कृषि उपज मंडी उपाध्यक्ष रेखा वेंकट निषाद, सचिव पीयूष शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

राज्यमंत्री पाठक ने किया उपतहसील भवन स्लीमनाबाद का लोकार्पण, खिरहनी में 2 करोड़ के विद्युत सबस्टेशन का भूमिपूजन

कटनी / स्लीमनाबाद में 20 लाख 80 हजार की लागत के उपतहसील भवन का लोकार्पण प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)  संजय सत्येन्द्र पाठक ने किया। इससे जहां राजस्व कार्य के लिये सुगमता होगी। वहीं शासकीय सेवकों को भी सहूलियत होगी। उपतहसील स्लीमनाबाद में 25 आरआई हल्कों में 51 गांव आते हैं, जिसमें लगभग 75 हजार लोगों को इस उपतहसील भवन से फायदा होगा।             बहोरीबंद विधानसभा क्षेत्र के स्लीमनाबाद में लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान राज्यमंत्री ने उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुये कहा कि स्लीमनाबाद का एैतिहासिक और भौगोलिक महत्व है। मुख्यमंत्री ने अपने प्रतिनिधि के रुप में मुझे यहां भेजा है और उन्होने यह कहा भी है कि जो मांग जनता की हो, उसे पूरा करें। इतना ही नहीं इस क्षेत्र में भी विकास कार्यों की यह श्रंखला बढ़ती रहेगी। वर्तमान में हर व्यक्ति को शासन की योजनाओं का लाभ मिला है।             इस दौरान राज्यमंत्री ने स्लीमनाबाद महाविद्यालय में अगले सत्र से बीकॉम, बीएससी और एमए पाठ्यक्रम प्रारंभ कराये जाने की घोषणा की। कार्यक्रम में ही राज्यमंत्री ने प्रमुख सचिव उ

राजस्व मंडल से की मांग, कहा माधव नगर में व्यवस्थित रूप से भूमि के पट्टे प्रदान किये जायें

कटनी /- विगत दिवस कलेक्ट्रेट सभागार जबलपुर में प्रस्तावित नये भूमि प्रबंधन अधिनियम के संबंध में आयोजित बैठक में कटनी महापौर शशांक श्रीवास्तव ने भी सहभागिता करते हुए अपनें सुझाव प्रस्तुत किये। बैठक में राजस्व मंडल के अध्यक्ष, सदस्यगण तथा जबलुपर संभाग के जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। बैठक में नये भूमि प्रबंधन के सुधार पर विस्तृत चर्चा की गई। नगर निगम महापौर शशांक  श्रीवास्तव द्वारा अपनें सुझाव प्रस्तुत करते हुए कहा गया कि नगर निगम सीमा की समस्त शासकीय भूमि एवं नजूल भूमि का अधिपत्य नगर निगम को दिया जाना चाहिए ताकि उक्त शहरी भूमियों का उपयोग जनहितैषी कार्यो में किया जा सके। उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि यदि शासकीय अथवा नजूल भूमि में पार्क, सामुदायिक एवं मंगल भवन सहित अन्य जनसुविधा हितार्थ भवनों का निर्माण किया जाकर गरीब वर्ग के लोगों को इसका लाभ प्रदान किया जा सकता है। दूसरी ओर शासकीय भूमियों में होनें वाले अवैध कब्जों से भी बचा जा सकता है। बैठक के दौरान कटनी के माधवनगर क्षेत्र के पट्टों की समस्या के समाधान की मांग राजस्व मंडल से करते हुए कहा कि आजादी के बाद सिन्धी कम्युनिटी के व्यक्तियों

स्लीमनाबाद उपतहसील भवन का राज्यमंत्री करेंगे लोकार्पण

कटनी / प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)  संजय सत्येन्द्र पाठक मंगलवार को जिले के प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। जहां विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन किया जायेगा। अपने विजिट में राज्यमंत्री स्लीमनाबाद पहुंचेंगे। सुबह 11.30 बजे स्लीमनाबाद में आयोजित कार्यक्रम में उपतहसील भवन का लोकार्पण किया जायेगा। लोकार्पण कार्यक्रम में सांसद खजुराहो नागेन्द्र सिंह, विधायक सौरभ सिंह, अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती ममता पटेल, उपाध्यक्ष जिला पंचायत  अशोक विश्वकर्मा, सदस्य जिला योजना समिति पीताम्बर टोपनानी, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अनीता सुनील जयरत्नम, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती निधि तिवारी, उपाध्यक्ष जनपद पंचायत बहोरीबंद  शंकर महतो और सरपंच स्लीमनाबाद लखनलाल अग्रवाल भी शामिल होंगे। इसके बाद दोपहर 1 बजे बहोरीबंद में बस स्टेण्ड निर्माण कार्य का शिलान्यास राज्यमंत्री करेंगे। दोपहर 2.30 बजे राज्यमंत्री संजय सत्येन्द्र पाठक ग्राम बिलहरी में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का लोकार्पण कर अपरान्ह 4 बजे बड़खेड़ा हाई स्कूल भवन के लोकार्पण क

विजयराघवगढ़ के ग्रामीण क्षेत्रो में निरीक्षण

कटनी / विजयराघवगढ़ ब्लॉक में हो रहे विकास कार्यों की ग्राउंड रियल्टी जानने शुक्रवार को कलेक्टर विशेष गढ़पाले फील्ड पर निकले। परसवारा, दुर्जनपुर, चरी, कारीतलाई, खिरवा-2 और जमुवानीकलां पहुंचकर मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास, सीसी रोड की गुणवत्ता का जायजा उन्होने लिया। वहीं आंगनबाडि़यों और शालाओं का निरीक्षण भी किया।             परसरवारा में मनरेगा के कार्य प्रारंभ ना कराने, पीएमएवॉय की धीमी रफ्तार और सीसी रोड निर्माण की मंद गति पर कलेक्टर जमकर बिफरे। सचिव को जमकर फटकारते हुये बहाने ना बनाने की हिदायत कलेक्टर ने दी। उन्होने दो-टूक बात रखते हुये कहा कि बहाने छोड़ो, काम बताओ। काम नहीं कराना उचित नहीं है। सचिव की लापरवाहीूपर्ण कार्यप्रणाली पर बिफरते हुये डीई प्रारंभ कराने के निर्देश भी कलेक्टर ने दिये।             दुर्जनपुर में आंगनबाड़ी का रजिस्टर अपडेट नहीं मिला। इसके साथ ही बहुत सी एन्ट्रियॉं भी रजिस्टर में नहीं थीं। एएनसी और टीकाकरण की जानकारी भी अपूर्ण थी। जिसे गंभीरता से लेते हुये मॉनीटरिंग ना करने पर सेक्टर सुपरवाईजर की एक वेतनवृद्धि रोकने के निर्देश कलेक्टर ने दिये। उन्होने कहा कि आंगन

कोई भी व्यक्ति 125 रुपए प्रति घनमीटर की दर से रेत प्राप्त कर सकेगा, मंत्रि-परिषद का निर्णय

कटनी / भोपाल में हुई मंत्रि-परिषद की बैठक में नवीन रेत खनन नीति 2017 को प्रदेश में लागू करने का निर्णय लिया गया। इस निर्णय के बाद प्रदेश में वर्तमान में सभी असंचालित रेत खदानें ग्राम पंचायतों/नगरीय निकायों के नियंत्रण में होंगी। इन रेत खदानों से कोई भी व्यक्ति 125 रुपए प्रति घनमीटर की दर से भुगतान करने के बाद रेत खनिज प्राप्त कर सकेगा।यह बैठक  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आयोजित की गई थी.  ग्राम पंचायतों/स्थानीय निकायों द्वारा इन खदानों का संचालन  किया जाएगा। खदानों का कोई ठेका नहीं दिया जाएगा। इन खनिजों से प्राप्त रॉयल्टी में से 50 प्रतिशत राशि ग्राम पंचायत/स्थानीय निकाय को प्राप्त होगी। इसका उपयोग पंचायतों/स्थानीय निकायों द्वारा खदान संचालन के व्यय तथा राज्य शासन द्वारा दिये गये निर्देशानुसार किया जा सकेगा। शेष 50 प्रतिशत राशि जिला खनिज प्रतिष्ठान को दी जाएगी। इसका उपयोग सड़क निर्माण एवं नदी संरक्षण में किया जाएगा। रेत परिवहन के लिए अभिवहन पारपत्र जारी करने की व्यवस्था समाप्त करने का निर्णय लिया गया है। रेत खनिज परिवहन करने वाले वाहनों की अनावश्यक चैकिंग नहीं की

‘न्याय सबके लिए’ पर निबंध प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

कटनी / राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर 9 नवंबर से प्रारंभ हुये कनेक्टिंग टू सर्व राष्ट्रव्यापी राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत विभिन्न  गतिविधियॉं  जिला एवं सत्र न्यायाधीश व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनिल महोनिया के मार्गदर्शन में एवं भूपेन्द्र नकवाल सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सहयोग से आयोजित की जा रहीं हैं।             जिला विधिक सेवा अधिकारी प्रियंका सुमन ने जानकारी में बताया कि सोमवार को निबंध प्रतियोगिता मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल, जिला न्यायालय परिसर के पीछे झिंझरी में आयोजित हुई। जिसमें में स्कूल के कक्षा 9 से 12वीं तक 57 बच्चों ने भाग लिया। निबंध प्रतियोगिता का विषय ‘न्याय सबके लिए’ था. प्रतियोगिता को सफल बनाये जाने हेतु स्कूल के प्राचार्य, जिला विधिक सहायता अधिकारी प्रियंका सुमन उपस्थित रहे। निबंध प्रतियोगिता को सुचारू रूप से आयोजित कराने हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कटनी के पैरालीगल वालेटियर्स प्रीति सेन, आराधना तिवारी एवं अधिवक्ता मीना बघेल तथा जिला प्राधिकरण की ओर से हृदयराज मेहरा भी मौजूद रहे।

दाल मिलर्स और माधवनगर में पट्टे की समस्या का होगा समाधान, 645 करोड़ से अधिक के कार्यों का किया लोकार्पण और भूमिपूजन

कटनी /  50 करोड़ की लागत से अंतर्राज्यीय बस स्टेंड का निर्माण कराया जायेगा। यह घोषणा मध्यप्रदेश विकास यात्रा के दूसरे पड़ाव में कटनी पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की। उन्होने कहा कि कटनी जिले के सम्पूर्ण विकास के लिये हर संभव कार्य किये जायेंगे। स्लीमनाबाद में शीघ्र ही तहसील प्रारंभ कराने की बात भी मंच से मुख्यमंत्री ने कही। इस दौरान प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संजय सत्येन्द्र पाठक भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने कटनी के दाल उद्योग को संकट से उबारने के लिये हर संभव प्रयास करने की बात कही। स्थानीय विधायक की मांग पर सीएम ने कहा कि, माधवनगर निवासियों के पट्टों की समस्या का समाधान किया जायेगा। वहीं राज्यमंत्री की मांग पर उन्होने कहा कि कटनी के माधव नगर क्षेत्र को सिंधी तीर्थ क्षेत्र घोषित किये जाने की कार्यवाही की जायेगी। शासकीय कन्या महाविद्यालय के लिये शानदान भवन बनाने की घोषणा भी मुख्यमंत्री ने की। कटनी को एक और सौगात देते हुये 2 करोड़ 56 लाख की लागत से सर्व-सुविधायुक्त ऑडिटोरियम बनाने की स्वीकृति भी सीएम द्वारा दी गई। मुड़वारा विधायक सं

कटनी जिले को 645 करोड़ रुपये के विकास कार्य देने आएंगे मुख्यमंत्री

कटनी / मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विकास यात्रा में शामिल होने के लिये रविवार को कटनी पहुंचेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री सुबह 11.15 बजे भोपाल से हेलीकॉप्टर से रवाना होकर 12.30 बजे पुलिस लाईन में स्थित हैलिपैड पर आयेंगे। जहां उनकी अगवानी की जायेगी। विकास यात्रा के दूसरे पड़ाव में कटनी पहुंच रहे मुख्यमंत्री इस दौरान कटनी जिले को 645 करोड़ रुपये से अधिक राशि के विकास कार्यों की सौगात भी देंगे। विकास यात्रा के तहत आयोजित कार्यक्रम में 645 करोड़ 83 लाख 68 हजार रुपये की राशि के 5 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया जायेगा।             इसमें नगर पालिका निगम कटनी के 322 करोड़ 99 लाख रुपये के विकास कार्यों का भूमिपूजन मुख्यमंत्री द्वारा किया जायेगा। साथ ही लोक निर्माण विभाग सेतु संभाग द्वारा बड़वारा विधानसभा क्षेत्र में बनाये जाने वाले महगवां-बीजानपुरी मार्ग में महानदी पर उच्चस्तरीय पुल के निर्माण का भूमिपूजन भी सीएम करेंगे। यह पुल 10 करोड़ 13 लाख 68 हजार रुपये की लागत से बनेगा। मुख्यमंत्री द्वारा मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम लिमिटेड द्वारा 194 करोड़ 6 लाख रुपये की ल

आर्मी में भर्ती के लिये ले रहे बढ़ चढकर हिस्सा

कटनी / आर्मी भर्ती रैली के पहले दिन कटनी और उमरिया जिले के 346 प्रतिभागियों का चयन दौड़ के बाद हुआ था। इनमें से कटनी जिले के 171 प्रतिभागी और उमरिया जिले के 26 प्रतिभागी अन्य चरणों को क्लियर करते हुये लिखित परीक्षा के लिये चयनित हुये हैं। शुक्रवार को आर्मी भर्ती रैली के दूसरे दिन मंडला और सीधी जिले के युवा प्रतिभागियों ने रैली में बढ़ चढकर हिस्सा लिया। उल्लेखनीय है कि झिंझरी स्थित खेल परिसर में आयोजित आर्मी भर्ती रैली 18 नवंबर तक चलेगी। जिसमें ऑनलाईन पंजीयन करा चुके लगभग 49 हजार प्रतिभागी शामिल होंगे।             दूसरे दिन की भर्ती रैली में शामिल होने के लिये मंडला और सीधी जिले के लगभग 4 हजार 7 सौ 39 युवाओं ने अपना ऑनलाईन पंजीयन कराया था। इसमें से गुरुवार 9 नवंबर को कुल 3 हजार 3 सौ 41 प्रतिभागी इस रैली में शामिल हुये। इन प्रतिभागियों में से फर्स्ट राउंड में आयोजित दौड़ में 380 प्रतिभागियों का चयन अगले राउंड्स के लिये किया गया।             काबिलेगौर है कि आर्मी भर्ती रैली के लिये जिलेवार कैलेंडर तैयार कर जारी किया गया है। जिसके अनुसार आर्मी भर्ती रैली के तीसरेे दिन 11 नवंबर को डिंडौर

चिकित्सक जिम्मेदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें, जिला चिकित्सालय में होगा ई-हॉस्पिटल सॉफ्टवेयर का इम्प्लीमेन्ट

कटनी / जिला चिकित्सालय में शीघ्र ही एनआईसी द्वारा डेव्हलप ई-हॉस्पिटल सॉफ्टवेयर का इम्प्लीमेन्ट किया जायेगा। यह जानकारी जिला चिकित्सालय की समीक्षा बैठक में सिविल सर्जन ने दी। जिस पर कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने डीआईओ प्रफुल्ल श्रीवास्तव को प्राथमिकता पर यह कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिये। समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने 12 नवंबर को मुख्यमंत्री की विकास यात्रा के दौरान कार्यक्रम स्थल पर स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने के लिये सीएमएचओ और सिविल सर्जन को निर्देशित किया। उन्होने कहा कि इस दौरान मेडिकल बोर्ड भी स्वास्थ्य शिविर में बैठायें। ताकि दूर दराज से आने वाले लोगों को उसका लाभ मिल सके।       बैठक में जिला चिकित्सालय में चल रही गतिविधियों की जानकारी भी सिविल सर्जन ने दी। उन्होने बताया कि पीडब्ल्यूडी द्वारा जिला चिकित्सालय का रंग रोंगन प्रारंभ कर दिया गया है। अस्पताल द्वारा पलंग एवं लॉकर की पेंटिंग का कार्य हो रहा है। 60 गद्दों की रेग्जीन चेन्ज की जा चुकी है। अन्य कार्य किये जा रहे हैं।       इस दौरान सीएमएचओ ने भी जिला चिकित्सालय की अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी दी। इस पर कलेक्टर ने व्यवस्थायें दु

समाज के कमजोर वर्ग के नागरिकों को कानूनी सहायता की जानकारी के लिए 9 नवम्बर को बाईक रैली

कटनी/ राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर 9 नवंबर गुरुवार को विधिक सेवा दिवस से 10 दिवसीय राष्ट्रव्यापी अभियान ’कनेक्टिंग टू सर्व’ चलाया जा रहा है। जिला न्यायधीश व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के मार्गदर्शन में यह अभियान प्रारंभ किया जा रहा है। इस अभियान का मुख्य उद्धेश्य समाज के कमजोर वर्ग के नागरिकों को विधिक सहायता, लीगल सर्विसेस क्लीनिक आदि की जानकारी से अवगत कराना है। जिला विधिक सेवा अधिकारी प्रियंका सुमन ने जानकारी देते हुये बताया कि इस अभियान के तहत गुरुवार 9 नवंबर को सुबह 11 बजे से बाईक रैली का आयोजन होगा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैरालीगल वॉलेन्टियर्स इस रैली में शामिल होंगे, जिसे जिला न्यायधीश हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। यह रैली न्यायालय परिसर से प्रारंभ होकर मिशिन चौन, कोतवाली, सुभाष चौक, रेल्वे स्टेशन, झंडा बाजार, चांडक चौक होते हुये वापस जिला न्यायालय परिसर में समाप्त होगी। 10 नवंबर को पुलिस स्टेशन, न्यायालय परिसर, जिला एवं पंचायत कार्यालय, स्कूल एवं कॉलेजों में प्रसार प्रसार किया जायेगा। 11 नवंबर को विधिक साक्षरता शिविर, 12 नवंबर को डोर-टू-डोर प्रचार

सुरम्य पार्क सहित तीन पार्क हो रहे विकसित,10 दिसंबर कों साईकल रैली

कटनी /- जागृति पार्क में पेवर ब्लॉक्स लगवाये जायेंगे। यह बात मंगलवार को आयोजित पर्यावरण संधारण समिति की बैठक में महापौर शशांक श्रीवास्तव ने कही। उन्होने कहा कि नगर निगम द्वारा सुरम्य पार्क सहित तीन पार्क विकसित किये जा रहे हैं। ताकि शहरवासियों को घूमने-फिरने के लिये अच्छे स्थान उपलब्ध हो सकें। पर्यावरण संरक्षण का संदेश देती साईकल रैली के आयोजन का विषय भी समिति सदस्यों द्वारा रखा गया। जिस पर बैठक में 10 दिसंबर को साईकल रैली का आयोजन करने का निर्णय भी लिया गया। जिस पर कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने खेल अधिकारी को इसकी तैयारियॉं प्रारंभ करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि इसमें शामिल होने प्रतिभाािगयों का पंजीयन करायें। पर्यावरण संधारण समिति की बैठक में शहर में एक साईकल ट्रैक डेव्हलप करने पर भी समिति ने चर्चा की। जिस पर नगर निगम आयुक्त ने इस दिशा में कार्य करने की बात कही। इसके पर्वू बैठक में समीक्षा करते हुये कलेक्टर ने पूर्व बैठक के पालन प्रतिवेदन का फॉलोअप लिया। साथ ही पेवर ब्लॉक का कार्य शीघ्र कराने के निर्देश दिये। साथ ही साईंस पार्क में हो रहे कार्यों का रिव्यू भी कलेक्टर ने किया। उन्ह

बच्चों के सर्वागीण विकास पर केन्द्रित रहा वार्षिक खेलकूद एवं आनन्द उत्सव सप्ताह

 कटनी/। स्थानीय शिकागो पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेलकूद सप्ताह एवं आनन्द उत्सव संपन्न हुआ। सप्ताह भर के आयोजन में विभिन्न खेलकूद प्रतियोगताए, खिलौना बनाना, रंगोली बनाना, गीत संगीत, नृत्य एवं अन्य विधाओं में शाला के विघार्थियो ने भागीदारी की। सप्ताह के अंतिम तीन दिनों में विद्यार्थियों ने विभिन्न क्षेत्रो में अपनी प्रतिभा का सुन्दर प्रदर्शन किया। आनंद उत्सव का निर्देशन वरिष्ठ गाॅधीवादी कार्यकर्ता विभिन्न राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय सम्मानों से अलंकृत डा.एस.एन सुब्बाराव द्वारा किया गया। 88 वर्षीय डा0 सुब्बाराव स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रहे है एवं उन्होनें अपना पूरा जीवन राष्ट्रीय एकता, अहिंसा एवं सदभावना के लिए सर्मपित किया है। 14 अप्रेल 1972 में उनके प्रयासो से चम्बल क्षेत्र के 646 खतरनाक डाकूओं ने आत्मसर्मपण किया एवं चम्बल घाटी डाकूओं के आतंक के साये से मुक्त हो पाई। सुब्बाराव जी बच्चों एवं युवाओं के साथ काम करना पसंद करते है। कार्यक्रम में पाॅचवे दिन दादा-दादी दिवस का आयोजन किया गया जिसमे चन्दूलाल कोरी कबीरपंथी द्वारा ‘‘कबीर-वाणी‘‘ गायन की सुन्दर प्रस्तुति की गई। कार्यक्रम के अ

आर्मी भर्ती रैली 9 नवंबर से 18 नवंबर तक कटनी में होगी आयोजित

कटनी / जिले में 9 नवंबर से 18 नवंबर तक आर्मी भर्ती रैली का आयोजन होने जा रहा है, जिसकी तैयारियॉं अंतिम चरण पर है। आमी भर्ती रैली की तैयारियों के मद्धेनजर सोमवार को कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने आयोजन स्थल झिंझरी खेल मैदान पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही 8 नवंबर तक रैली की सभी तैयारियॉं पूरी कर लेने के स्पष्ट निर्देश दिये। सेना अधिकारियों द्वारा आर्मी भर्ती रैली से जुड़ी अन्य जानकारियॉं भी दीं गईं। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत फ्रेंक नोबल भी मौजूद थे।             सेना भर्ती मुख्यालय जबलपुर से आये अधिकारियों द्वारा बताया गया कि कटनी में आयोजित भर्ती रैली में 14 जिलों के युवा जिन्होने पंजीयन कराया है, वे शामिल होंगे। प्रत्येक दिन पॉंच हजार आवेदक भर्ती रैली में हिस्सा लेंगे। आर्मी रैली के लिये जिलेवार कैलेंडर तैयार किया जा चुका है। जिसके अनुसार आर्मी भर्ती रैली के पहले दिन 9 नवंबर को कटनी और उमरिया जिले के प्रतिभागी रैली में शामिल होंगे। 10 नवंबर को मंडला और सीधी जिले के प्रतिभागी शामिल होंगे। 11 नवंबर को डिंडौरी और जबलपुर जिले के प्रतिभागी, 12 नवंबर को बालाघाट और अनूपपुर, 13 नवंबर को श

गंदगी देखकर विरोध स्वरुप केडीए ने की सफाई की गांधीगिरी

कटनी/  फोरेस्टर प्ले ग्राउंड बैडमिंटन हॉल की गंदगी को देखकर इसके विरोध स्वरुप गांधीगिरी करते हुए टीम के डी ए के सदस्यों  ने इस स्थान पर झाड़ू लगा कर सफाई की. सफाई करने के साथ ही सबने निर्णय लिया है कि यदि पार्क की यही स्थिति रही तो वें स्वयं ही पूरा पार्क अपने तन मन धन एवं सेवा दान के माध्यम से पुताई करने को तैयार है। टीम के डी ए का कहना है कि खेल विभाग और नगर निगम में एक ही पार्टी की सरकार है इसलिए यहाँ को लेकर आपसी सामंजस्य से समझदारी से निर्णय किया जाए जिससे बैडमिंटन ग्राउंड ओर फोरेस्टर खेल मैदान की सफाई  सुनिश्चित हो सके. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सुयश पुरवार शिव कुमार साहू टीनू सचदेवा कैलाश डोडानी रौनक खंडेलवाल विशाल प्रीतमानी  नीतेश जैन मिथलेश तोमर मधु सिंह विशेष सिंह अखिलेश पुरवार मनीष जसूजा अभिषेक अग्रवाल  दीपक मतानी  सतीश सोनी  आशु सोनी और रघु, गोपाल शर्मा  संगम जैसवाल, कनकने जी और नरेंद्र  की भी उपस्थिति रही.

गांधीवादी डॉक्टर एस एन सुब्बाराव ने भारत निर्माण कोचिंग के विद्यार्थियों से अपने अनुभव किये साझा

कटनी/- सुविख्यात समाजसेवी और गांधीवादी डॉक्टर एस एन सुब्बाराव जिला प्रशासन द्वारा संचालित निःशुल्क भारत निर्माण कोचिंग पहुंचे। उन्होने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों से संवाद किया और भारतीय संस्कृति की सुरक्षा, पर्यावरण की रक्षा और उसके संरक्षण व संवर्धन के प्रति प्रेरित किया। अपने उद्बोधन में बहुत सी प्रेरक बातें विमर्श के साथ उदाहरण सहित उपस्थित युवाओं के समक्ष डॉक्टर सुब्बाराव ने रखीं। देशहित के लिये सदैव तत्पर रहने की बात उन्होने की। डॉक्टर एस एन सुब्बाराव ने कहा कि युवाओं को सदैव देशहित में उठ खड़े होने की जरुरत है। वर्तमान परिदृश्य के कई उदाहरण भी उन्होने पेश किये। साथ ही अपने अनुभवों को विद्यार्थियों के साथ साझा किया।             उललेखनीय है कि डॉक्टर सुब्बाराव का जन्म 7 फरवरी 1929 को कर्नाटक के बेंगलूर शहर में हुआ था। उनके पूर्वज तमिलनाडु में सेलम से आए थे। इसलिए उनका पूरा नाम सेलम नानजुदैया सुब्बाराव है। सुब्बराव एक ऐसे गांधीवादी सामाजिक कार्यकर्ता हैं, जिन्होंने गांधीवाद को अपने जीवन में पूर्णता से अपनाया है। पर उनका सारा जीवन खास तौर पर नौजवानों को राष्

स्वच्छता पर जनता की धारणा और संतुष्टि के हिसाब से सतत् काम करना होगा - नगरीय विकास मंत्री श्रीमती सिंह

कटनी / स्वच्छता अभियान के तहत होटल अरिन्दम में आयोजित कार्यशाला में प्रदेश की नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्रीमती माया सिंह, राजस्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता और सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम राज्यमंत्री संजय सत्येन्द्र पाठक शामिल हुये। स्वच्छता कार्यशाला में प्रदेश की विभिन्न नगर निगम का प्रतिनिधित्व करने वाले महापौरों ने भी शिरकत की।          प्रदेश की नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्रीमती माया सिंह ने कहा कि स्वच्छता राज्य और केन्द्र सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। स्वच्छता का बहुत बड़ा अर्थ है। लेकिन हमें जनता की धारणा और संतुष्टि के हिसाब से सतत् काम करना होगा। शहर की स्वच्छता के प्रति शहरवासियों का मानस तैयार होना अनिवार्य है। केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा स्वच्छता की दिशा में संचालित गतिविधियों के सार्थक परिणाम आ रहे हैं।             स्वच्छता सर्वेक्षण 2017 में प्रदेश की बड़ी उपलब्धि पर सभी संबंधितों की सराहना भी कार्यशाला में मंत्री श्रीमती सिंह ने की। उन्होने कहा कि स्वच्छता अभियान में कटनी ने भी अच्छा काम किया है। लगभग 10 लाख की आबादी वाले शहरों में देखा जाये, तो कटनी की स्थित

बिजली बिल एवं अन्‍य विधुत संबंधी समस्‍याओं के निराकरण की विधायक ने की समीक्षा

कटनी/ विधायक कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार मुडवारा विधायक संदीप जायसवाल द्वारा कार्यालय अधीक्षण यंत्री, शांतिनगर कटनी में बढे हुए बिजली बिल एवं अन्‍य विधुत संबंधी समस्‍याओं के निराकरण किये जाने संबंधी बिन्‍दुओं पर समीक्षा की गयी,  यह बैठक अधीक्षण यंत्री एस के मिश्रा, कार्यपालन यंत्री ग्रामीण क्षेत्र कुचिया जी एवं कार्यपालन यंत्री शहर क्षेत्र पी.के. जैन की उपस्थिति में ली गयी, बैठक में विधुत संबंधी विभिन्‍न प्रकार की समस्‍याओं पर विस्‍तृत चर्चा कर समस्‍याओं का निराकरण संबंधी बिन्‍दु रखे गये जैसे :- ·       मीटर में रीडिंग अगर नही आ रही है तो जो एवरेज बिलिंग है वही बिल लगेगा, ·       जिनकी बिजली बिल राशि  पिछले तीन से छ: माह के बिल से अत्‍याधिक ज्‍यादा है और मीटर रीडिंग (बिल में उल्लिखित और वास्‍तविक) मिलान हो रही है तो यूनिट को ३ माह से 6 मह तक की बिल राशि मानते हए उपभोक्‍ता को स्‍लैब में राहत प्रदान की जायेगी, ·       अगर बिल में उल्लिखित रीडिंग और मीटर की वास्‍तविक रीडिंग में अंतर है तो जो वास्‍तविक रीडिंग होगी उसके अनुसार बिलिंग की जावेगी, ·       अगर किसी की बिल संबंधी समस

मध्यप्रदेश दिवस हर्षोल्लास और गरिमा से सम्पन

कटनी / प्रदेश का 62वां स्थापना दिवस बुधवार को सम्पूर्ण जिले में हर्षोल्लास व गरिमापूर्ण रुप से मनाया गया। इस अवसर पर जिलास्तरीय मुख्य कार्यक्रम फॉरेस्टर प्ले ग्राउण्ड में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में महापौर शशांक श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथि के रूप में ध्वजारोहण किया। साथ ही मुख्यमंत्री का प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन भी किया। इसके बाद मध्यप्रदेश गान की प्रस्तुति हुई। जिसके बाद मध्यप्रदेश माध्यम द्वारा प्रदेश के गौरव, विरासत, पर्यटन और सर्वांगीण विकास को प्रदर्शित करती हुई अतुल्य मध्यप्रदेश पर आधारित वीडियो फिल्म का प्रदर्शन भी एलईडी वॉल पर किया गया। इस दौरान विधायक संदीप जायसवाल और जिला पंचायत श्रीमती अध्यक्ष ममता पटेल भी उपस्थित थीं। जिलास्तरीय मुख्य समारोह में प्रदेश की संस्कृति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तृतियॉं भी विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों द्वारा की गई। जिसमें शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिविल लाईन, नालंदा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सेक्रेट हार्ड उत्च्चतर माध्यमिक विद्यालय और वार्डस्ले उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा रंगारं