Skip to main content

Posts

Showing posts from February, 2017

हर पात्र व्यक्ति को मिले लाभ, इसके लिये किये जा रहे हैं ऐसे आयोजन - विधायक संदीप जायसवाल

कटनी / हर पात्र व्यक्ति को लाभ मिले। इसके लिये अन्त्योदय मेले जैसे आयोजन किये जा रहे हैं। राज्य सरकार समाज के अंतिम पंक्ति तक के व्यक्ति के उत्थान के लिये प्रतिबद्ध है। इस दिशा में राज्य सरकार द्वारा कई महत्वाकांक्षी योजनायें संचालित की जा रही हैं। सभी पात्र हितग्राही इन योजनाओं का लाभ ले सकते हैं। यह बात कृषि उपज मण्डी में आयोजित कटनी विकासखण्ड के खण्डस्तरीय अंत्योदय मेले में विधायक संदीप जायसवाल ने कही। इस दौरान श्री जायसवाल ने दो से लेकर 4 मार्च तक सम्पूर्ण जिले की ग्राम पंचायतों में आयोजित होने वाले ग्रामोदय शिविर और जिले की सातों तहसीलों में आयोजित होने वाले राजस्व शिविरों में पहुंचकर सेवाओं का लाभ लेने की अपील की।             अन्त्योदय मेले में जनमानस को संबोधित करते हुये विधायक श्री जायसवाल ने कहा कि 27 फरवरी को राज्य शासन द्वारा कटनी जिले में वृहद मुख्यमंत्री चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें देश के जाने-माने विशेषज्ञ डॉक्टर्स आम जन का स्वास्थ्य परीक्षण करेंगें। जिन भी नागरिकों को गंभीर स्वास्थ्य बीमारियां हैं, वे अनिवार्यतः जिला चिकित्सालय में होने वाले शिविर मे

ई-शक्ति अभियान के तहत छात्राओं को दिया गया प्रशिक्षण

कटनी / महिलाओं में इंटरनेट के प्रति जागरुकता लाने के उद्देश्य से कलेक्टर विशेष गढ़पाले के निर्देशन में बुधवार को जिले में 3 विकासखण्डों में ई-शक्ति अभियान के तहत जिला ई-गवर्ननेंस सोसाईटी के माध्यम से तृतीय चरण के प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण में छात्राओं को इंटरनेट एवं  डिजिटल साक्षरता संबंधी जानकारियां प्रदान की गई। जिला प्रबंधक, ई-गवर्नेंस सोसाईटी, सौरभ नामदेव ने बताया कि बुधवार को आयोजित ई-शक्ति अभियान के तहत इस प्रशिक्षण में बहोरीबंद, ढीमरखेड़ा और विजयराघवगढ़ में 500 से अधिक स्कूल की छात्राओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। जिसमें स्कूल में अध्यनरत छात्राओं को इंटरनेट के उपयोग संबंधी आवश्यक जानकारियां प्रोजेक्टर के माध्यम दी गई। छात्राओं को इंटरनेट का उपयोग, ईमेल, वेब ब्राउजर, गूगल, यूट्यूब, पढ़ाई में तकनीक का उपयोग, डिजिटल पेमेंट एवं कैशलेस ट्रांजेक्शन के बारे विस्तार से लाईव डेमॉन्स्ट्रेशन के साथ जानकारी प्रदान की गई।             गौरतलब है कि मध्यप्रदेश शासन विज्ञान एवं टेक्नोलॉजी विभाग द्वारा प्रदेश की विभिन्न विभागों से जुड़ी महिलाओं एवं छात्राओं में इंटरनेट और डिजिट

116वां सवा करोड़ शिवलिंग निर्माण महारूद्राभिषेक महायज्ञ में आस्था का सैलाब

कटनी। गृहस्थ संत पंडित देव प्रभाकर शास्त्री दद्दाजी के पावन सानिध्य में  ग्राम झिंझरी स्थित देवप्रभाकर नगर दद्दा धाम में चल रहे 116वें सवा करोड़ शिवलिंग निर्माण महारूद्राभिषेक महायज्ञ में श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ रही है। पूरे जिले और प्रदेश के कोने-कोने से हजारों की तादात में पहुंच रहे श्रद्धालुओं में इस आयोजन को लेकर भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। श्रद्धालु एक तरफ सुमधुर भजनों की प्रस्तुति में गोता लगा रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर रोजाना रात में पूज्य श्री के प्रवचनों को सुनकर अपने जीवन में आत्मसात कर रहे हैं। ओम नमः शिवाय और जय श्री कृष्ण के जयघोषों से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो रहा है। सात दिवसीय शिवलिंग निर्माण महायज्ञ के तीसरे दिन झिंझरी स्थित देवप्रभाकर नगर में श्रद्धालुओं की अपार भीड़ शिवलिंग निर्माण कर पुण्यलाभ अर्जित करने के लिए उमड़ पड़ी। सुबह से ही श्रद्धालु यहां बड़ी संख्या में पहुंचने लगे थे। पूज्य दद्दा जी के पंडाल में पहुंचते ही श्रद्धालुओं ने उनके दर्शन कर आशीवार्द प्राप्त किया। दूर तक सुनाई पड़ रही ओम नमः शिवाय की गूंज ओम नमः शिवाय की गूंज से जहां आयोजनस्थल गुंजायमान हो

अच्छे आचरण और यातायात नियमों का छात्रों को दिया मार्गदर्शन

कटनी । शिकागो पब्लिक स्कूल माधवनगर मे थाना प्रभारी के.पी.मिश्रा द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम मे छात्रों को मार्गदर्शन बड़े प्रभावी ढंग से दिया गया। श्री मिश्रा ने वेदों, रामायण और गीता मे उद्घृत उदाहरणों से छात्रों को समय-सारिणी बना कर अध्ययन करने, माता-पिता गुरुओं का सम्मान करने तथा टी.वी व मोबाइल से दूर रहने के लिए उसके लाभ-हानि से परिचित कराया। छात्रों को स्व-अनुशासन मे रहने की सलाह दी। इस अवसर पर श्री मिश्रा द्वारा छात्रों के लिए एक प्रेरक गीत  बड़े ही मधुर ढंग से प्रस्तुत किया गया । उन्होने छात्रों को समझाया कि यदि उनके घर के माता-पिता या पड़ोस मे रहने वाले, दोपहिया वाहन से बाहर जा रहे हो तो उन्हें हेलमेट लेकर जाने को कहे। शाला संचालक मोहन नागवानी ने विद्यालय मे संचालित विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों की जानकारी दी। इस अवसर पर प्रधान आरक्षक वैजयन्ती तेकाम, राम नरेश शुक्ला व शाला के समस्त शिक्षक, कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने मे अनिल दुबे, रोशनी पाण्डे व कृष्णकुमार का सहयोग रहा।

जिले में 1 मई से पॉलीथीन, प्लास्टिक व थर्माकोल से बने डिस्पोजल प्रतिबंधित

कटनी / पॉलीथीन, प्लास्टिक व थर्माकोल से बने डिस्पोजल पूर्णतः प्रतिबंधित कर दिये गये हैं। इसका आदेश धारा 144 दण्डप्रक्रिया संहिता 1973 के तहत कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी विशेष गढ़पाले ने जारी कर दिया है। बहरहाल यह आदेश 1 मई 2017 से सम्पूर्ण जिले में प्रभावशील होगा। जारी किये गये आदेश में कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने भारत के राजपत्र में प्रकाशित संयुक्त सचिव, पर्यावरण एवं वन मंत्रालय नई दिल्ली और राष्ट्रीय हरित अधिकरण मध्य जोन, बैंच भोपाल के द्वारा इस संदर्भ में पारित आदेश को भी कोड किया है।               आदेश को लेकर कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने शासन के निर्देशों के मद्धेनजर सभी संबंधित सक्षम अधिकारियों से विचार-विमर्श किया। जिसमें सभी के द्वारा पॉलीथीन के उपयोग को मानवक्षेम, जीव-जन्तु, जानवरों, पेड़-पौधों के लिये हानिकारक व वायुमण्डल प्रदूषित करने वाला साथ ही स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव डालने वाला बताया गया। इस कारण पॉलीथीन तथा प्लास्टिक, थर्माकोल से बने डिस्पोजेबल बर्तनों के विनिर्माण, विक्रय तथा भण्डारण एवं उनके उपयोग पर प्रतिबंध लगाया जाना आवश्यक था। जिसके मद्धेनजर जिला मजिस्ट्रेट विशेष ग

शासकीय विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों की मोबाईल एप से निगरानी

कटनी / घर पर बैठकर गलत रिर्पोटिंग अब नहीं चलेगी, या यूॅं कहें कि सिर्फ बात करने वाले और काम नहीं करने वाले शासकीय सेवकों द्वारा अपने विभाग प्रमुख को बरगलाना और गलत जानकारी देना अब उनके गले की फांस साबित हो सकता है। क्यों कि जिला ई-गवर्नेंस सोसाईटी द्वारा कलेक्टर विशेष गढ़पाले के निर्देश पर अटेंडेंस एण्ड टूर मॉनीटरिंग एप व पोर्टल का निर्माण कराया गया है। ’’लोकसेवक कटनी’’ के नाम से बनाये गये इस एप के द्वारा बस फोटो क्लिक करने पर ही ग्रामीण अंचल में पदस्थ सचिव, रोजगार सहायक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, आशा कार्यकर्ता की उपस्थिति दर्ज की जायेगी। वहीं स्वयं कलेक्टर से लेकर सभी विभागों के फील्ड ऑफीसर निरीक्षण के दौरान स्पॉट से फोटो क्लिक कर अपने टूर की जानकारी दे पायेंगे।             एप के साथ ही बनाये गये पोर्टल पर विभागवार सिंक्रोनाईज होकर यह जानकारी लेंगीट्यूड और लॉंगीट्यूड के साथ ही उस स्थान की जानकारी देते हुये अपलोड हो जायेगी। जिससे विभाग प्रमुख व कलेक्टर पोर्टल पर जाकर सीधे ही पता लगा सकेंगे कि, अटेंडेंस कितने बजे और किस स्थान से लगाई गई है। साथ ही फील्ड पर दौरा करने वाले अधिकारी

मोबाईल एप के माध्यम से नगर निगम में सफाई से जुड़ी शिकायत दर्ज करें

कटनी / भारत सरकार एवं मध्यप्रदेश शासन नगरीय प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छता सर्वेक्षण 2017 के अंतर्गत कटनी नगर को नंबर 1 बनाये जाने हेतु स्वच्छता मोबाईल एप अपनें स्मार्ट/एन्ड्रायड फोन डाउनलोड करनें हेतु नगर निगम प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में महापौर शशांक श्रीवास्तव, निगमायुक्त संजय जैन की उपस्थिति में शासकीय महिला महाविद्यालय कटनी की छात्रा कुमारी आकृति दुबे एवं अन्य के मोबाईल पर स्वच्छता एप डाउनलोड कराकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।    नगर की सफाई व्यवस्था को सुदृण किये जाने एवं नागरिकों को घर बैठे अच्छी सुविधा उपलब्ध कराये जाने के उद्धेश्य से भारत सरकार द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण 2017 के अंतर्गत यह योजना चालू की गई है। स्वच्छता एप के अंतर्गत गूगल प्ले स्टोर पर जाकर स्वच्छता एप डाउनलोड करनें के बाद   Swachhta - MoUD    एप को सर्च करने  के पश्चात  install button  को चयनित करें, नियम एवं शर्तो को स्वीकार करनें के पश्चात स्वच्छता एप सफलता पूर्वक स्थापित करनें के पश्चात स्टेपों के माध्यम से शिकायतों को दर्ज किया जा सकेगा। आपनें जानकारी देते हुए बताया कि अपने मोबाईल मे स्वच्छता

करौंदी और सुरकी डैम होगा पर्यटन स्थल के रुप में विकसित

कटनी / देश का केन्द्र बिन्दु करौंदी कटनी जिले में आता है। इसका महत्व सम्पूर्ण देश के पटल पर उभरकर आये, इस दिशा में सार्थक प्रयास किये जायेंगे। ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग द्वारा इसे विकसित व संधारित करने के लिये कार्ययोजना बनाई जा रही है। साथ ही सुरकी डैम को भी जिले में पर्यटन स्थल के रुप में विकसित करना हमारा उद्देश्य है। यह बात मंगलवार को जागृति पार्क में आयोजित पर्यटन विकास समिति एवं जिला पर्यावरण विकास संधारण समिति की बैठक में कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने कही। उन्होने बताया कि सम्पूर्ण जिले में सुरकी डैम अपनी पहचान छोड़े। इसलिये प्रयोग के तौर पर शीघ्र ही वहां पर एडवेंचर्स स्पोर्टस का अयोजन करने की कार्ययोजना बनाई जा रही है। अमृत योजना के तहत जागृति पार्क का भी होगा विकास             बैठक में महापौर शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि अमृत योजना के तहत जिले के 8 पार्कों में विकास किया जायेगा। जिसमें जागृति पार्क भी शामिल है। इस योजना से पार्कों को विकसित कर जिले के नागरिकों को एक ऐसा स्थान जहां उन्हें कुछ देर सुकून के मिलें। इसके लिये पार्कों का विकास और इनमें सुविधायें मुहैया कराई जायेंगी।

बाल अधिकारों एवं उनके संरक्षण पर कार्यशाला का हुआ आयोजन

कटनी/ माधवनगर स्थित शिकागो पब्लिक स्कूल में बाल-अधिकारों और उनके संरक्षण पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम राकेश अग्रवाल अध्यक्ष, बाल संरक्षण न्यायपीठ के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर विघालय के समस्त शिक्षक व कर्मचारी उपस्थित रहे। सर्वप्रथम प्राचार्य आर.एल.निगम ने विघालय परिवार की ओर से श्री अग्रवाल का पुष्प गुच्छ से स्वागत व अभिन्नदन किया। बालकों के अधिकारों और उनके हितों की रक्षा, उनके प्रति दायित्वों की जानकारी विस्तार से श्री अग्रवाल द्वारा ‘‘लैगिंक अपराधों से बालकों का संरक्षण नियम 2012‘‘ एवं ‘‘किशोर न्याय अधिनियम 2015‘‘ की जानकारी दी गई। श्री अग्रवाल ने बालकों को किसी भी प्रकार का शारीरिक, मानसिक दण्ड देने, उनके प्रति भेदभाव करने, उनकी उपेक्षा, होने पर माननीय न्यायालय द्वारा निर्धारित दण्ड से अवगत कराया साथ ही अभिभावकों द्वारा भी निभाए जाने वाले दायित्वों की जानकारी दी। उपस्थित शिक्षकों, कर्मचारियों द्वारा पूछे गए विभिन्न जिज्ञासु प्रश्नों का समाधान बहुत सहज तरीके से श्री अग्रवाल द्वारा किया गया। शाला संचालक मोहन नागवानी द्वारा अभिभावकों के लिए भी एक मार

135 करोड़ के 37 निर्माण कार्यों का राज्यमंत्री ने किया भूमि पूजन

कटनी /  नगर उदय अभियान कार्यक्रम के दौरान 135 करोड़ के 37 से अधिक विकास कार्यों के भूमिपूजन एवं लोकार्पण समारोह  को प्रदेश शासन के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संजय सत्येन्द्र पाठक ने उद्घाटित किया देश में प्रधानमंत्री एवं प्रदेश में मुख्यमंत्री ने सही मायनों में सरकार की सार्थकता सिद्ध की है - राज्यमंत्री              राज्यमंत्री श्री पाठक ने कहा कि देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सही अर्थों में सरकार क्या होती है, इसकी सार्थकता को सिद्ध करते हुये प्रभावी कदम उठाये हैं। सही राजा वही होता है, जो जनता का सच्चा सेवक होता है। पेयजल, सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य के साथ-साथ मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने एवं जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के साथ सभी को लाभांवित कराया है।             नगर उदय अभियान में कटनी में 24 हजार से अधिक हितग्राहियों को शासन की विभिन्न योजनाओं से लाभांवित कराया जा रहा है। गरीबजन के सपनों को साकार कर उनको जमीन का टुकड़ा देकर मकान का मालिक बनाने शासन की योजना से लाभांवित कराना मुख्यमंत

नवजात को मृत बताने वाले मामले में एसडीएम को जॉंच के आदेश

कटनी /  जिला चिकित्सालय में नवजात को मृत बताने के बाद निजी नर्सिंग होम में सफल प्रसव होने के प्रकरण को कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने गंभीरता से लिया है। सोमवार को टीएल बैठक में कलेक्टर ने इस विषय पर सिविल सर्जन से जानकारी चाही जिसपर इसकी संक्षिप्त जानकारी सिविल सर्जन द्वारा दी गई। मामले की गंभीरता को समझते हुये कलेक्टर श्री गढ़पाले ने इस सम्पूर्ण प्रकरण की मजिस्ट्रेटियल जांच कराने के निर्देश दिये। उन्होने एसडीएम कटनी को इस सम्पूर्ण प्रकरण की जांच के लिये प्रभारी अधिकारी बनाया।       गौरतलब है कि 27 जनवरी को यह मामला प्रकाश में आया था। जिसमें पन्ना जिले के मोहदरा निवासी आस्था पति आलोक जैन को 27 जनवरी को प्रसव पीड़ा के बाद जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था। लेकिन वहां पर डॉक्टर द्वारा बच्चे की पल्स ना चलने की बात कहते हुये मृत घोषित करने की बात सामने आई थी। लेकिन 28 जनवरी को निजी चिकित्सालय में बच्चे का जन्म हुआ।