Skip to main content

Posts

Showing posts from September, 2016

सामाजिक सुरक्षा पेंशन अब 150 रूपये की जगह 300 रूपये प्रतिमाह मिलेगी

कटनी / मंत्रीपरिषद द्वारा लिये गये निर्णय के बाद समग्र सामाजिक सुरक्षा पेंशन की पात्रता के मापदण्डों एवं दरों में परिवर्तन किया गया है। विभाग द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार समस्त पात्र वृद्धजन, विधवा, परित्यक्तता एवं निशक्त हितग्राहियों को समग्र सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत अब 150 रूपये प्रतिमाह के स्थान पर 300 रूपयें प्रतिमाह पेंशन दी जायेगी। यह दर माह सितबर 2016 से प्रभावशील होगी। इसका वास्तविक लाभ हितग्राही को माह अक्टूबर 2016 से प्राप्त होगा।       सामाजिक न्याय विभाग द्वारा कुछ नई कंडिकायें भी इस योजना में जोड़ी है। इसके अंर्तगत अब 6 वर्ष से अधिक तथा 18 वर्ष आयु के दिव्यांगों जिनकी निःशक्तता 40 प्रतिशत या उससे अधिक है तथा जो गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करते हैं। उनको दी जाने वाली पेंशन अब ‘‘दिव्यांग शिक्षा प्रोत्साहन सहायता राशि‘ के नाम से दी जायेगी। इसी प्रकार विभाग द्वारा मान्यता प्राप्त वृद्धाश्रमों में निवासरत समस्त अंतःवासी जिनकी उम्र 60 वर्ष से अधिक हो उन्हें पेंशन की राशि उसी नगरीय या ग्रामीण निकाय द्वारा स्वीकृत की जायेगी। जिसकी सीमा के भीतर वृद्धाश्रमों संचालित ह

खुले में शौच जाने पर अपने पिता पर जुर्माना लगाने वाले सरपंच का प्रशासन करेगा सम्मान

कटनी / प्रशासन द्वारा स्वच्छता अभियान के तहत खुले में शौच जाने पर अपने पिता पर जुर्माना करने वाले सरपंच बेटे संतोष साहू का सम्मान किया जायेगा। सम्मान अक्टूबर माह में आयोजित होने वाली स्वच्छता मिशन की कार्यशाला में किया जायेगा। इसके निर्देश कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत और जिला समन्वयक समग्र स्वच्छता को दिये हैं।       गौरतलब है कि जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा की ग्राम पंचायत कटरिया के सरपंच संतोष साहू ने गत मंगलवार को घर में शौचालय होने के बाद भी खुले में शौच जाने पर अपने पिता पर ही 100 रूपये का जुर्माना लगाया था। साथ ही बाकायदा जुर्माने की रसीद भी काटी थी। पूरी ग्राम पंचायत हो खुले में शौच मुक्त यही उद्देश्य       सरपंच संतोष साहू ने बताया कि अपनी ग्राम पंचायत कटरिया और उसमें आने वाले सभी ग्रामों को खुले में शौच मुक्त करने के उद्वेश्य से वे कार्य कर रहे हैं। उन्होने कहा कि हर बेहतर कार्य की शुरूआत अपने घर से होनी चाहिये। मेरे घर में शौचालय होने के बाद भी पिता जी द्वारा इसका उपयोग नहीं किया जा रहा था। इसलिये मैने अपने पिता जी पर भी जुर्माना लगाया। हमारी ग्रा

झंडा बाज़ार में बनेंगी पक्की दुकाने, व्यापारी संघ के साथ महापौर शशांक श्रीवास्तव ने की बैठक

कटनी / रधुनाथ गंज वार्ड स्थित महावीर अहिंसा पार्क में महापौर शशांक श्रीवास्तव एवं निगमाध्यक्ष संतोष शुक्ला की उपस्थिति में नगर के झंडा बाजार दुकानदार संघ के अध्यक्ष पदाधिकारियों एवं दुकानदारों के साथ एक आवश्यक बैठक संपन्न हुई। बैठक के पूर्व महापौर, निगमाध्यक्ष, मेयर इन काउन्सिल सदस्यों व पार्षदों का स्वागत झंडा बाजार एशोसिएन अध्यक्ष विजय कुमार सोनी एवं पदाधिकारियों द्वारा फूलमालाओं से स्वागत किया गया। स्वागत उपरांत दुकानदार संघ के अध्यक्ष  विजय कुमार सोनी द्वारा ज्ञापन सौंपते हुए झंडा बजार की पुरानी दुकानों को सुरक्षा की दृष्टि से पक्कीकरण किये जाने की अनुमति प्रदान करनें का अनुरोघ किया गया। इस दौरान झंडा बजार शापिंग काम्पलेक्स निर्माण का पुराना स्वीकृत नक्शा भी प्रस्तुत कर दुकानों के पक्के निर्माण की शीघ्र अनुमति प्रदान किये जाने हेतु निगम प्रशासन का ध्यान आर्कषित कराया गया।  महापौर शशांक श्रीवास्तव ने प्रभारी कार्यपालन यंत्री राकेश शर्मा क्षेत्रीय उपयंत्री आदेश जैन को दुकानों की माप एवं निरीक्षण कर दुकानों का सर्वे कराते हुए नियमानुसार दुकानों के पक्कीकरण की स्वीकृति हेतु कहा गया।

स्वच्छ भारत मिशन अभियान - कटनी ने ये ठाना है खुले में शौच नहीं जाना है

कटनी / हर अच्छे कार्य की शुरूआत अपने घर से होनी चाहिये। इसके पूर्व अपने मन से भी। इसी मानसिकता को ध्यान में रखते हुए कटनी जिले को स्वच्छ भारत मिशन के तहत खुले में शौच से मुक्त करने के लिये और इस मिशन को अभियान बनाने के लिये कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने सख्त व महत्वपूर्ण निर्णय लिये हैं। जिन्हे आदेश के रूप में जारी भी कर दिया गया है। कटनी ने ये ठाना है - खुले में शौच नहीं जाना है इन निर्णयों के तहत अब कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे जिला एवं विकासखण्ड स्तरीय कोई भी शासकीय सेवा में उपयोग में लाई जाने वाली रसीद, चालान, पावती और आवेदन पत्रों में स्वच्छता के प्रति प्रेरित करते हुए प्रेरक स्लोगनों वाली सील का उपयोग सुनिश्चित करें। सील के लिये स्लोगनों का चयन भी कर लिया गया है। इसमें कटनी ने ये ठाना है-खुले में शौच नहीं जाना है, मॉं बहनों की लाज बचाओ - नये नये शौचालय बनवाओ, घर में शौचालय बनवाओ- स्वस्थ निरोगी काया पाओ, शामिल हैं। योजनाओं के लाभ के लिये भी शौचालय होना जरूरी जिले के ग्रामीण क्षेत्र में स्वच्छ भारत मिशन के अंर्तगत एक अन्य महत्वपूर्ण

1 अक्टूबर से राजस्व न्यायालय होंगे ऑनलाईन

फरियादियों को एक क्लिक पर मिलेगी प्रकरण संबंधी संपूर्ण जानकारी कटनी / ई-गवर्नेस, पारदर्शिता एवं सुगमता बढाने की दृष्टि से जिले में समस्त राजस्व न्यायालयों को ऑनलाइन करने की प्रक्रिया तीव्रता से चल रही है जिसके अंतर्गत राजस्व न्यायालयों में दर्ज किए जाने वाले प्रकरण अब ऑनलाइन ही दर्ज किए जाएगें। इस सिस्टम को रेवेन्यू कोर्ट मैनेजमेंट सिस्टम (आरसीएमएस) नाम दिया गया है। उल्लेखनीय है, कि म.प्र. शासन द्वारा ई-गवर्नेंस के जरिए नागरिको को सुविधा, पारदर्शिता एवं सुगमता प्रदान करने के लिये इस सिस्टम को लागू किया गया है। इसके तहत फरियादी द्वारा दर्ज प्रकरण को रीडर अथवा लोकसेवा केन्द्र में सीधा ऑनलाइन सिस्टम में प्रविष्ट किया जाएगा एवं उसी आधार पर अगली सुनवाईयॉं भी की जाएगी। इस सिस्टम में फरियादी अपना प्रकरण स्वयं ऑनलाइन घर बैठे भी देख सकता है कि क्या तारीख लगी है, तारीख आगे क्यो बढी है और आदेश क्या हुआ यह भी जाना जा सकेगा। यह सिस्टम 1 अक्टूबर से ऑनलाइन किया जाएगा एवं इससे पूर्व ई-गवर्नेंस विभाग द्वारा राजस्व न्यायालयों के अंतर्गत आने वाले ग्रामो एवं हल्को को मैप किया एवं न्यायालयों को यूजर

‘जनसंपर्क कटनी‘ की फेसबुक पर दस्तक

कटनी/ सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर मिलेंगी अब जिले की खबरें। विश्व की सर्वाधिक लोकप्रिय सोशल नेटवर्किंग साइट का प्रयोग कुछ लोगों ने यदि अपने विचारों की अभिव्यक्ति के लिए किया तो कुछ ने इसके माध्यम से देश से निरंकुशता को हटाकर लोकतंत्र की स्थापना में उपयोग किया।  पुराने दोस्तों से जुडने, सूचनाओं को एक-दूसरे तक पहुंचाने और विचारों को मंच देने वाले इस सोशल प्लेटफार्म के महत्व को देखते हुए अब जिला जनसंपर्क कार्यालय कटनी भी इस सोशल नेटवर्किंग साइट से जुड़ गया है। ताकि इस सोशल प्लेटफार्म से जुड़े जिलेवासियों को प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और नीतियों से अवगत कराया जा सके। साथ ही जिला प्रशासन के महत्वपर्ण जनहितैषी निर्णय और कार्यों की जानकारी इस न्यू मीडिया तकनीक के माध्यम से भी लोगों तक पहुंच सकें।  सूचना क्रांति की ओर एक कदम-जनसंपर्क कार्यालय में नवागत जिला जनसंपर्क अधिकारी द्वारा ‘जनसंपर्क कटनी‘ नाम से फेसबुक पर अकांउट और फेसबुक पेज बनाया गया है। 26 सितंबर सोमवार से शुरू किए गए इस फेसबुक पर सूचना क्रांति के अविष्कार का उद्देश्य लोगों को सूचना देना है। इसी ध्येय को ध्यान में

स्वच्छ भारत मिशन में तय की जा रही नागरिकों की भागीदारी

कटनी / मध्यप्रदेश मे स्वच्छ भारत मिशन शहरी का क्रियान्वयन नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के अधीन किया जा रहा है। साल 2011 की जनसंख्या के अनुसार प्रदेश के 70 प्रतिशत परिवारों के लोग खुले मे शौच कर रहे है। नागरिकों की सक्रिय भागीदारी के बिना सम्पूर्ण स्वच्छता संभव नहीं है। नगारिकों को शहर स्वच्छ बनानें तथा निर्मित अधोसंरचनाओं के रख रखाव के लिए अपनी जिम्मेदारी निभानें हेतु जागरूक करने के लिए प्रभावी सूचना तंत्र शिक्षा एवं जागरूकता प्रणाली विकसित किया जाना आवश्यक है। यह रणनीति नागरिको मे स्वच्छता के महत्व के प्रतिपादन, स्वास्थ की बेहतरी, उनके द्वारा स्वयं निवेश किये जाने उनकी भागीदारी तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों द्वारा किए गए पहल मे उनके सहयोग को सुनिश्चित करेगी। इसी बात को दृष्टिगत रखते हुए नगर पालिक निगम कटनी में महापौर शशांक श्रीवास्तव की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें स्वच्छ भारत मिशन के उद्देश्य के अंतर्गत खुले मे शौच की स्थिति की समाप्ति, मैला ढोने की प्रथा का उन्मूलन, ठोस व अवशिष्ट के प्रबंधन के लिए आधुनिक व वैज्ञानिक उपाय, स्वास्थ्य के लिए स्वच्छता के उचित

मीनू के अनुसार दे मध्यान्ह भोजन, जो समूह अच्छा खाना नही देते उसकों हटायें

कटनी/ विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति के प्रोफाइल अपडेशन का कार्य 30 सितम्बर 2016 तक अनिवार्य रूप से करें। इस आशय के निर्देश शिक्षा से संबंधित विभागों के कार्यो की समीक्षा बैठक में कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने दिये गए। कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने समीक्षा बैठक में निर्देशित किया कि विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति की कार्यवाही 30 सितम्बर 2016 तक अनिवार्य रूप से पूर्ण कर ले। कलेक्टर ने कहा कि शालाओं में शौचालय बनाये तथा सेप्टिक टैंक भी बनाये। युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया पूर्ण करें। सभी शालाओं में टेस्ट लिए जाये। शालाओं के परीक्षा परिणाम में सुधार लाये। लापरवाही करने वालों पर कठोर कार्यवाही करे। शालाओं में प्रतियोगिता करायें। शासकीय कार्यो में जनप्रतिनिधियों को भी बुलाये। सभी शालाओ में मध्यान्ह भोजन का मीनू लिखवाये तथा मीनू के अनुसार मध्यान्ह भोजन दिया जाये। जो समूह अच्छा खाना नही देते उसकों हटायें। बच्चों के आधार कार्ड बनवाने। पुस्तकें दान करने की कार्यवाही करें। छात्रावासों का निरीक्षण करें तथा कैमरे लगवायें। छात्रावासों में बिस्तर, सफाई एवं अच्छा भोजन उपलब्ध करायें। कमजोर विद्यार्थियों की पढ़ाई पर व

नशीले पदार्थो के सेवन की रोकथाम के लिए बने वातावरण,

गांधी जयन्ती पर मद्य निषेध सप्ताह का आयोजन 2 से 8 अक्टूबर तक कटनी/ आयुक्त सामाजिक न्याय एवं निशक्तजन कल्याण विभाग के आदेशानुसार गांधी जयन्ती के अवसर पर प्रदेश में 2 से 8 अक्टूबर 2016 तक मद्य निषेध सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। कलेक्टर विशेष गढ़पाले के निर्देशन में गांधी जयन्ती के अवसर पर 2 से 8 अक्टूबर 2016 तक मद्यनिषेद्य सप्ताह मनाया जायेगा। उन्होंनें बताया कि आयोजन का उददेश्य समाज के सभी वर्गो में बढ़ती हुई मद्यपान, तम्बाकू, गुटखा, सिगरेट की लत एवं नशीले मादक, पदार्थो के दुष्परिणाम से समाज को अवगत कराना है, ताकि मादक दृव्य एवं मादक पदार्थो के सेवन की रोकथाम के लिए वातावरण एवं चेतना का निर्माण हो सके। आयोजन के लिए वृहद् जनजागृति कार्यक्रमों का निर्धारण किया जाये, ग्राम पंचायत स्तर तक इसका आयोजन शहरी ग्रामीण, जनता को मद्यपान की लत एवं मादक पदार्थो के सेवन की बुराईयों से अवगत कराया जाये ताकि वे नशा सेवन करना छोड़ सके तथा अपने क्षेत्रों में नशाबंदी के पक्ष में वातावरण निर्मित कर सके। इस अवसर पर ऐसे कार्यक्रम निर्धारित करें जिसमें विद्यालय, महाविद्यालय, नगर पंचायत, नगर निगम, जिला

गांधी चिकित्सा महाविद्यालय होगा 2000 बिस्तरीय, प्रदेश के विभिन्न महाविद्यालय में नए संकाय खुलेंगे

उमरियापान जिला कटनी में कला एवं विज्ञान संकाय भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की अध्यक्षता में आज हुई मंत्रि-परिषद की बैठक में गांधी चिकित्सा महाविद्यालय भोपाल परिसर में 2000 बिस्तर अस्पताल के प्रथम चरण के निर्माण के लिए 435 करोड़ 97 लाख की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई। मंत्रि-परिषद ने 100 बिस्तरीय जिला चिकित्सालय अनूपपुर का 200 बिस्तर में उन्नयन और अतिरिक्त 52 पद सृजन, उप-स्वास्थ्य केंद्र पसान का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उन्नयन और अतिरिक्त 7 पद सृजन तथा ग्राम मझगंवा, सिलौडी और बेलसरा में नवीन उप स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना और तीन ए.एन.एम. के पद सृजित करने की मंजूरी दी। मंत्रि-परिषद ने चिनौर जिला ग्वालियर में वाणिज्य, विज्ञान एवं कला संकाय, उमरियापान जिला कटनी में कला एवं विज्ञान संकाय, केशवाही जिला शहडोल में कला संकाय, राजनगर जिला अनूपपुर में कला संकाय के साथ नए महाविद्यालय की स्थापना की मंजूरी दी। निर्णय के अनुसार शासकीय महाविद्यालय जैतपुर में भूगोल एवं रसायन शास्त्र में स्नातकोत्तर कक्षाएँ, शासकीय महाविद्यालय जयसिंहनगर में राजनीति एवं रसायन शास्त्र में स्नातकोत्तर कक्षाएँ

ग्रामीण क्षेत्रों के बेरोजगार युवको को मोबाईल रिपेयरिंग व राजमिस्त्री का कोर्स कराया

कटनी/ ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करने वाले बेरोजगार युवको को मोबाईल रिपेयरिंग का 21 दिवसीय प्रशिक्षण तथा राजमिस्त्री का 6 दिवसीय प्रशिक्षण प्रदान किया गया। यह प्रशिक्षण भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान कटनी के द्वारा संबंधित जानकारी आर.सेटी. के माध्यम से दी गई है। आर.सेटी. द्वारा उन्हें स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित करके उनके जीवन को सुधारने का प्रयास संस्थान के द्वारा किया गया। प्रशिक्षण का समापन पिछड़ा वर्ग विभाग के आर.बी. सिंह एवं संस्थान के संचालक के.के. राय की उपस्थिति में प्रमाण पत्र वितरण का कार्य किया गया, एक विकलांग प्रशिक्षणार्थी राजेश कुमार चौधरी जो सुनने एवं बोलने में असमर्थ है उसने भी सुचारू रूप से मोबाईल रिपयेरिंग का प्रशिक्षण प्राप्त किया। संचालक द्वारा सभी प्रशिक्षणार्थियों को शासकीय ऋण से सबंधित 22 सितम्बर 16 से महिला सिलाई प्रशिक्षण एवं माह अक्टूबर में आर.सेटी. में ब्यूटीपार्लर का प्रशिक्षण होना है। कार्यक्रम में आर.सेटी. के सुनील रजक, राजेश विश्वकर्मा, ओमप्रकाश तिवारी एवं ट्रेनर उमेश की उपस्थिति रही।

बालश्रम एवं बाल अधिकार पर कार्यक्रम 13 से 24 सितम्बर 2016 के बीच होंगे

कटनी/ प्रदेश के सभी जिलों में प्रमुख सचिव म.प्र. मानव अधिकार आयोग के निर्देशानुसार म.प्र. मानव अधिकार आयोग के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में बालश्रम एवं बाल अधिकार विषय पर जागरूकता कार्यक्रम 13 से 24 सितम्बर 2016 के मध्य आयोजित किया जाना है। कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने बताया गया कि मानव अधिकार द्वारा स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में बालश्रम एवं बाल  अधिकार विषय पर आयोजित किया जायेगा। जिले की बाल कल्याण समितियों एवं चाइल्ड लाईन संचालित करने वाली स्वयं सेवी संस्थानो के प्रतिनिधियों, महिला एवं बाल विकास विभाग, श्रम विभाग के अधिकारियों एवं स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों के सहयोग से एक गरिमापूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया जाना है। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने बालश्रम एवं बाल अधिकार विषय पर जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न कराने के लिए जिला श्रम पदाधिकारी कटनी को संपूर्ण कार्यक्रम आयोजित कराने के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के लिए सभी वर्गो के आवेदन आॅनलाईन

कटनी/ जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधंक व्ही.के.दुबे ने बताया कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत वर्ष 2016-17 के लिए सभी वर्गो के लिए आवेदन आमंत्रित है। सूक्ष्म लघु मध्यम उद्यम मंत्रालय भारत सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2016-17 में अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के आवेदक ही इस योजनान्तर्गत आवेदन कर सकते है। उद्योग संचालनालय द्वारा 9 सितम्बर 2016 को संशोधित आदेश किया गया है कि योजना मे सभी वर्गो (सामान्य अन्य पिछड़ा वर्ग तथा अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति महिला) द्वारा आवेदन आॅनलाईन के माध्यम से स्वीकार किया जावेगा। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम अन्तर्गत आवेदक आॅनलाईन आवेदन के लिए वेबसाईट  www.kviconlineapplication     आवेदन कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र  कटनी  कार्यालय  कलेक्ट्रेट  कक्ष क्रमांक-30 में  संपर्क  कर सकते है।

घरेलु विद्युत उपभोक्ता उठायें बकाया राशि समाधान योजना का लाभ

कटनी/ उर्जा विभाग द्वारा घरेलु उपभोक्ताओं के लिए बकाया राशि समाधान योजना प्रारंभ की गई है। उपभोक्ता योजना का लाभ उठाकर अपने विद्युत देयकों का भुगतान इसके अनुसार कर सकते है । उर्जा विभाग के अधीक्षण अभियंता द्वारा बताया गया कि घरेलु उपभोक्ताओं के लिए बकाया राशि समाधान योजना 14 सितम्बर से 30 नवम्बर 2016 तक लागू की गई। योजना में गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले उपभोक्ता एवं शहरी क्षेत्रों में अधिसूचित झुग्गी-झोपड़ी बस्तियों में निवास करने वाले निम्न दाता विद्युत उपभोक्ता तथा अन्य घरेलु उपभोक्ता है। अधीक्षण अभियंता ने बताया कि योजना में छूट के दो विकल्प दिए गए है। विकल्प ‘अ‘ -के तहत गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले उपभोक्ताओं को अगस्त 2016 की स्थिति में बकाया राशि स्थिर कर दी जावेगी एवं एक मुस्त 50 प्रतिशत जमा करने शेष 50 प्रतिशत बकाया राशि एवं 100 प्रतिशत सरचार्ज की छूट दी जावेगी। अन्य उपभोक्ता को बकाया राशि संपूर्ण जमा करने पर 100 प्रतिशत सरचार्ज की छूटी दी जावेगी। विलल्प ‘ब‘ -के तहत यदि गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले उपभोक्ता द्वारा किस्तों में भुगतान किया जाता

कटनी कोतवाली मे नगर निगम करेगी 19 लाख के कार्य

कटनी / कोतवाली थाना क्षेत्र मे 14.60 लाख की नाली एवं 4.60 लाख की लागत से पेवर ब्लाक का भूमिपूजन महापौर शशांक श्रीवास्तव, निगमाध्यक्ष संतोष शुक्ला, पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी, नगर पुलिस अधीक्षक शशिकांत शुक्ला, क्षेत्रीय वार्ड पार्षद श्रीमती प्रीति संजीव सूरी के द्वारा संपन्न कराया गया।   इस अवसर पर मेयर इन काउन्सिल सदस्य विजय डब्बू रजक, गुलाब बेन, संजय दुबे, अनिरूद्ध नारायण सोनी, साक्षी गोपाल साहू, राजकिशोर यादव राजू, राजेश जाटव, विजयमंगल अहिरवार,जितेन्द्र अहिरवार, एल्डरमैन श्रीमती शिल्पी सोनी, सत्यनारायण तिवारी, पूर्व पार्षद संजीव सूरी, श्रीमति कविता सिंह, सीमा बरसैंया भाजपा नेता आशीष कंदेले, डाॅ रमेश सोनी, गुडडू यादव नगर निरीक्षक एस पी एस बघेल, क्षेत्रीय उपयंत्री सुरेन्द्र मिश्रा, निर्माण एजेंसी के ठेकेदार एस.एन. खंपरिया एवं दीपू जायसवाल उपस्थित रहे। 

लाईन में लगे आवेदकों से कलेक्टर ने बाहर आकर लिए जनसुनवाई के आवेदन

कटनी/ कलेक्टर कार्यालय में प्रत्येक मंगलवार को जनसुनवाई होती है इसी कड़ी में कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने आवेदन पत्रों में जनसुनवाई की व आवेदनो का निराकरण करने के लिए सबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए है। कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने प्रातः 11 बजे से जनसुनवाई शुरू की जो दोपहर एक बजे तक चली। कलेक्टर द्वारा उनके कक्ष से बाहर उपस्थित जनता की जानकारी प्राप्त की गई। बताया गया कि आवेदको की बहुत लम्बी लाईन लगी हुई है। जनसुनवाई का आज नजारा बदला हुआ था। जितने आवेदनों की जनसुनाई की गई, उससे कही ज्यादा आवेदक बाहर लम्बी लाईन में खडे़ हुए थे। एक-एक आवेदनों को सुनने में समय ज्यादा लगता तथा आवेदको को अधिक समय तक खडे़ रहना पड़ता। इसलिये कलेक्टर ने स्वयं बाहर आकर लाईन में लगे आवेदकों से स्वयं चर्चा करके आवेदन पत्र प्राप्त किए गए। प्राप्त आवेदनो का निराकरण करने के निर्देश मौके पर उपस्थित अधिकारियों को दिए गए। कलेक्टर द्वारा जनसुनवाई में गरीबी रेखा सूची में नाम जोड़ने, राशन पर्ची बनाने, राजस्व मामले का निराकरण कराने, इलाज कराने, बैंक ऋण दिलाने, विकलांगता का प्रमाण पत्र बनाने, वृद्धावस्था पेंशन दिलाने, वि

राष्ट्रीय प्रतिभा खोज एवं मीन्स कम मैरिट परीक्षा के आवेदन आॅनलाईन 30 सितम्बर तक

कटनी/ राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा एवं राष्ट्रीय मीन्स कम मैरिट परीक्षा वर्ष 2016-17 के आवेदन पत्र कियोस्क आॅनलाईन भरने की तिथि 15 सितम्बर से बढ़ाकर 30 सितम्बर 2016 तक कर दी गई है। जिला परियोजना के समन्वयक ने बताया कि राष्ट्रीय मीन्स कम मैरिट परीक्षा वर्ष 2016-17 के आवेदन पत्र कियोस्क आॅनलाईन भरने की तिथि 15 सितम्बर 2016 से संशोधित की गई है अब 30 सितम्बर 2016 तक आॅनलाईन आवेदन भरे जायेंगे। राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा के अंतर्गत कक्षा 10वीं में अध्ययनरत छात्र भाग ले सकते है, जिसमें उत्तीर्ण होने पर राष्ट्रीय स्तर पर द्वितीय परीक्षा ली जावेगी। इसी प्रकार राष्ट्रीय मीन्स कम मैरिट परीक्षा (छडडै) में कक्षा 8वीं में शासकीय, मान्यता प्राप्त स्थानीय निकाय विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र जिन्होने कक्षा 7वीं में कम से कम सी ग्रेड प्राप्त किया हो और जिनके माता पिता की वार्षिक आय 1 लाख 50 हजार रूपये तक हो आवेदन कर सकते है। उत्तीर्ण हो जाने पर पात्र विद्यार्थी को कक्षा 9वीं से 12वीं तक के लिए नियमानुसार 6 हजार रूपये प्रति वर्ष की छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। यह परी

ग्राम पंचायतों को खुले में शौच से मुक्त कराने ग्रामीणजनों की जागरूकता पर जोर

कटनी/ ग्राम पंचायतों में स्वच्छ भारत अभियान के तहत ग्रामीणजनों को प्रेरक स्वच्छता के प्रति जागरूक करें। इसके लिए चौपाल की तिथियाॅं निर्धारित की गई हैं, उक्त चौपाल में ट्रिगरिंग सहित ग्राम पंचायत को खुले में शौच से मुक्त कराने के लिए गतिविधियाॅं की जाएॅं। पूरी उर्जा एवं लगन के साथ प्रेरक, ब्लाक समन्वयक ग्राम पंचायतों में कार्य करें। इस आशय के निर्देश जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅं. के.डी.त्रिपाठी ने स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के कार्यों की समीक्षा बैठक के दौरान दिए। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अंतर्गत किये जा रहे कार्यों की समीक्षा के लिए जिला पंचायत के सभाकक्ष में बैठक शनिवार को आयोजित हुई। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा ग्राम पंचायतवार प्रेरकों के कार्यों की समीक्षा की गई। प्रेरकों द्वारा ग्राम पंचायतों में की जा रही गतिविधियों की जानकारी बैठक में ली गई। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने निर्देशित किया कि ग्राम पंचायतों को खुले में शौच से मुक्त कराने के लिए प्रेरक ग्रामीणजनों को प्रेरित करें। ग्रामीणजन शौचालय का निर्माण करायें और उसका उप

महापौर ने किया अमकुही स्थित बैराज का निरीक्षण

कटनी / नगर निगम महापौर शशांक श्रीवास्तव, कार्यपालन यंत्री जलप्रदाय विभाग शैलेष जासवाल, सहायक यंत्री सुधीर मिश्रा, सुपरवाईजर मुरलीधर देववंशी, आर.बी.गुप्ता, कन्हैया सचदेवा के साथ अमकुही ग्राम  स्थित एनीकट बैराज का निरीक्षण किया गया। बैराज मे पानी रोकने हेतु सहायक यंत्री सुधीर मिश्रा ने क्षतिग्रस्त प्लेटफार्म एवं रिर्टनिंग वाल बनाये जाने की बात कही गई निरीक्षण उपरांत महापौर शशांक श्रीवास्तव ने जनहित में कार्य को नियमानुसार करानें तथा शीध्रता से पूर्ण किये जाने के निर्देश प्रदान किये गए।  

सी.एम.हेल्पलाईन की शिकायतो का निराकरण एल-1 स्तर पर

कटनी/ सी.एम.हेल्पलाईन शासन की महत्वपूर्ण व्यवस्था है जिसके अंतर्गत आम नागरिक अपनी समस्या असानी से शासन तक पहुंचा सकता है और जिसका निराकरण निश्चित समय सीमा में होने की अपेक्षा की जाती है, कलेक्टर द्वारा की गई समीक्षा के दौरान यह देखने में आया कि जिले में शिकायते अधिक संख्या में लंबित है एवं कलेक्टर स्तर पर अमान्य की गई शिकायतों में पुनः वही जबाव फिडिंग कर प्रेषित किया जाता है, जो स्वीकार योग्य नही है। क्योकिं जिले में प्राप्त मूलतः लंबित शिकायतों का निराकरण एल-1 एल-2 एवं एल-3 स्तर पर किया जाना है। कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने निर्देशित किया है कि एल-1 स्तर पर ही शिकायतों का निराकरण किया जाना सुनिश्चित किया जाये, यदि निराकरण में नियम समय अवधि से अधिक समय लगना संभावित है, तो शिकायत को वर्क एवं प्रोग्रेस अंतर्गत रखा जावें और इसे निराकरण नही माना जावे। एल-2 स्तर पर निराकरण की गुणवत्ता के स्तर तथा सामन्य की गई शिकायतों को उचित निराकरण के साथ आॅनलाईन फिडिंग में यह अभिमत सहित निराकरण करें कि अपने अधिनस्थ के निराकरण से सहमत है की जानकारी पोर्टल पर दर्ज करने के लिए जिम्मेदारी होगी। उक्त निर्दे

मुख्यमंत्री की घोषणा पर ढीमरखेड़ा में ढाई करोड़ रूपये से अधिक के कार्य मंजूर

कटनी/  मुख्यमंत्री ने गत दिनों जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा में आयोजित अन्त्योदय मेला एवं जनदर्शन कार्यक्रम में भाग लिया था । यहा उन्होंने अनेक घोषणायें भी की थी। इन घोषणाओं में पी.एच.ई. विभाग से संबंधित 260 लाख रूपये से अधिक के कार्य स्वीकृत कर दिए गए हैं ।         कलेक्टर विशेष गढपाले ने बताया कि मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप पी.एच.ई. विभाग से संबंधित 260 लाख 66 हजार रूपये के 8 कार्य स्वीकृत कर दिए गए हैं ।         लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री  वीरेन्द्र ब्रांस द्वारा बताया गया कि मुंख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप ढीमरखेड़ा में विभाग की योजनाओं में आठ कार्य स्वीकृत किए गए हैं ।         कार्यपालन यंत्री ने बताया कि ग्राम पिण्डरई में नल जल योजना पाईप लाईन विस्तार के लिए 34 लाख 72 हजार रूपये स्वीकृत किए गए हैं । इसी तरह परसेल में उच्च स्तरीय पानी की टंकी निर्माण 20 लाख 77 हजार रूपये, गनियारी अन्तर्वेद में उच्च स्तरीय टंकी निर्माण 18 लाख 10 हजार रूपये, सिलौंड़ी में नल-जल योजना सुदृढीकरण 26 लाख 64 हजार रूपये, कछारगाँव बडा में नल जल योजना सुदृढ़ीकरण 46 लाख 40 हजार रूपये, देवरी

शिकायतो का निराकरण अधिकारी गंभीरता से करें - कलेक्टर

कटनी/  आम नागरिकों की शिकायतो का निराकरण अधिकारी गंभीरता के साथ करें। यह निर्देश जिलाध्यक्ष कार्यालय के सभाकक्ष में राजस्व विभाग की आयोजित समीक्षा बैठक में कलेेक्टर विशेष गढ़पाले ने अधिकारियों को दिए है ।  उन्होंनें कहा कि राजस्व न्यायालयों के प्रकरणों में प्रगति लाये । बटवारा सीमांकन, वसूली अर्थदण्ड, डायवर्सन, दांण्डिक प्रकरण, अवार्ड पारित करना एवं वितरण करना, विभागीय जांच, निरीक्षण एवं अन्य कार्य समय पर किए जावें। राजस्व कार्य ठीक से नही करने वाले अधिकारियों पर कार्यवाही करें। राशन दूकानों की जांच करें। राहत प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करें। जाति प्रमाण पत्र बनाने की कार्यवाही करें। सी.एम.हेल्पलाईन, जनसुनवाई एवं अन्य प्रकरणों का निराकरण शीघ्रता से किया जावें। निर्वाचन कार्यक्रम समय पर करें - कलेक्टर ने कहा कि मतदाता केन्द्रों में रैम्प बनायें तथा लाईट, पानी, शौचालय, साफ-सफाई एवं अन्य व्यवस्थाओं की जावें। मतदाता सूची का कार्य करें। बी.एल.ओ. से मतदाता सूची का कार्य करायें। निर्वाचन संबंधी कार्य को अधिकारी गंभीरता से करें। अपर कलेक्टर अमर पाल सिंह द्वारा राजस्व प्रकरणो के निराकरण की

एसपी गौरव तिवारी ने कौमी एकता की मिसाल पेश की

कटनी / मुडवारा स्थित कब्रिस्तान में आज पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने वृक्षारोपण कर कौमी एकता की मिसाल पेश की, अपने चिरपरिचित कार्यशैली तथा विनम्र स्वभाव के धनी श्री तिवारी ने हज़रत इज़्ज़त अली शाह बाबा, हज़रत मलंग शाह बाबा के आस्ताने पर में हाजरी देकर महोब्बत और अकीदत के फूल पेश किये साथ ही साथ नगर पालिक कटनी के पूर्व डीप्टी चैयरमेन एवं स्वतंत्रता संग्राम संनानी दिलावर खान की कब्र पर माल्यार्पण किया। उपरोक्त कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित लोगों से नगर में होने वाले सभी धार्मिक कार्यक्रमों में सहयोग कर आपसी भाई चारा बनाये रखने व अमन कायम रखने के लिये प्रेरित किया। इस अवसर पर वरिष्ठ समाज सेवी मारूफ अहद हनफी, हाजी परवेज़ अली, इमरान फरीदी, मामूर अहमद गुड्डू, हसनैन अहमद गुड्डू, असलम खान, शेख मोहम्मद सलीम, जावेद कुरैषी, अहमद भाई नियाज़ी, अब्दुल रषीद रिस्सू, गुल्ला भाईजान, की उपस्थिति रही।

खेल प्रतियोगिताओं से ही खिलाडियों का शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है

कटनी / नगर पालिक निगम एवं जिला बैडमिंटन संघ द्वारा आयोजित 71 वी मप्र राज्य स्तरीय सीनियर चैम्पियनशिप का समापन समारोह एवं पुरस्कार वितरण समारोह महापौर शशांक श्रीवास्तव के मुख्य आतिथ्य, सुकीर्ती जैन पूर्व विधायक की अध्यक्षता एवं संजीव कुमार साहू के आतिथ्य मे जिला योजना समिति के सदस्य अनिल खरे, मेयर इन काउन्सिल सदस्य गौरीशंकर पटैल, विजय डब्ब्बू रजक गुलाब बेन, पार्षद श्रीमती गेंदिया बाई, मनीष गेई, युवा मोर्चा अध्यक्ष अखिलेश शर्मा, ललित जायसवाल पूर्व एल्डरमैन, पूर्व पार्षद राजू माखीजा, देवांश आनंद, मुरली रजक, अखिलेश शर्मा, अमित शर्मा,  डी.एन.साहू श्रीमती आशा खरे, श्रीमती शमा खरे की उपस्थिति में संपन्न हुआ। फाईनल मैच समाप्त होने के पश्चात संघ के पदाधिकारियों के द्वारा उपस्थित अतिथियों का पुष्पमालाओं से जोरदार स्वागत किया गया जाकर अतिथियों द्वारा अपनें - अपनें विचार व्यक्त किये गए। महापौर  शशांक श्रीवास्तव नें अपनें उद्बोधन में उपस्थित जनों एवं खिलाडियों का स्वागत करते हुए कहा कि बड़े हर्ष का विषय है कि आप लोग इतनी अधिक संख्या में हमारे नगर में आयोजित प्रतियोगिता में हिस्सा लेनें आये है।

मुख्यमंत्री ने किया 12 करोड़ 83 लाख 14 हजार रूपये के कार्यो का लोकार्पण एवं भूमि पूजन

प्रदेश में दो सालों में निर्धनों के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में 8 लाख मकान तथा शहरी क्षेत्र में 5 लाख मकान बनाए जाएंगे कटनी/ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बरही में 12 करोड़ 83 लाख 14 हजार रूपये की स्वीकृत राशि के कार्यो का लोकार्पण एवं भूमि पूजन किया। बरही में 2 करोड़ 44 लाख 59 हजार रूपये की स्वीकृत राशि से बने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन, 41 लाख 80 हजार रूपये की स्वीकृत राशि से बने डाॅ. बाबा साहब अम्बेडकर मंगल भवन का लोकार्पण एवं 9 करोड़ 96 लाख 75 हजार की स्वीकृत राशि से बनने वाले ट्रेड आई.टी.आई. भवन एवं बालक तथा बालिका छात्रावास, प्राचार्य आवास के निर्माण कार्य का भूमि पूजन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बरही में किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि विजयराघवगढ़ विधानसभा को विकास की दौड़ में पीछे नही रहने नही दिया जायेगा। यहा  विकास कार्य करवाये जायेगें। मुख्यमंत्री ने कहा कि समाज के हर वर्ग का कल्याण करेगे। जनता के बीच में जाएंगे और उनकी समस्याएं समझेंगे और उन समस्याओ को हल करेंगें। हर गरीब को रहने के लिए जमीन का मालिक बनाएंगे। प्रदेश में दो सालों में निर्धनों के लिए ग्राम

बड़वारा में किसानो के खेतो में पानी पहुंचाने के लिए 600 करोड़ रूपये की सिंचाई योजना शुरू करेंगे- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

40 करोड़ रूपये लागत के शिलान्यास एवं लोकार्पण किये कटनी/ राज्य सरकार प्रदेश के किसानों और निर्धन परिवारों की बेहतरी के लिए सभी जरूरी कदम उठाएगी। हमारी कोशिश होगी कि किसान और निर्धन तबके के लोग प्रगति के पथ पर तेजी से अग्रसर हो। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज यह कटनी जिले की जनपद मुख्यालय बड़वारा में आयोजित अन्त्योदय मेले में बोल रहे थे। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने लगभग 40 करोड़ रूपये लागत के कार्यो का शिलान्यास और लोकार्पण भी किया। साथ ही 20 विभागो से संबंधित लगभग साढ़े 5 करोड़ रूपये के हित-लाभ भी वितरित किये। इस अवसर पर प्रदेश के आदिम जाति कल्याण,अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री ज्ञान सिंह एवं सूक्ष्म, लघु और  मध्यम उद्यम (स्वतंत्र प्रभार) उच्च शिक्षा,सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण राज्य मंत्री संजय पाठक भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि बड़वारा में किसानो के खेतो में पानी पहुंचाने के लिए सरकार 600 करोड़ रूपये की सिंचाई योजना शुरू करेंगी। बरगी नहर से पानी लिफ्ट कर किसानो के खेतो के मुहाने तक पहुंचाया जायेगा। श्री चौहान ने किसानो को दिये जाने वाले ऋ

डेगू से बचाव एवं उपचार के लिए स्वास्थ्य विभाग एवं नगर निगम की टीम ने किया रेल्वे कालोनी में सर्वे

कटनी/ घर के आसपास के क्षेत्रों में, खुले बर्तनों, टायरों, डिब्बों आदि में रूके हुये पानी में मच्छर के लार्वा पनपने के अवसर बढ जाते है जो डेंगू का कारण बनते है। इसके अतिरिक्त एडिज मच्छर घरों में साफ पानी से भरे हुये कन्टेनर, अण्डरग्राउण्ड टैंक, बैरल, टायर, सींमेंट की टंकियों बाल्टियों, कूलर, घर की छतों पर रखे अनुपयोगी सामान टूटे फूटे बर्तन आदि में रखे पानी में भी पैदा होते है। डेगू से बचाव एवं उपचार के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम एवं नगर निगम की टीम द्वारा सर्वे कार्य रेल्वे कालोनी में किया गया। सर्वे में प्रायः सभी घरो मेे डेगू मच्छर के लार्वा पाये गये। लार्वा पाये जाने का कारण घरो में इक्ठठा किया गया पानी जैसे टंकी, कुलर, मनीप्लान्ट के डिब्बे, पानी के छोटे-छोटे भरे हुए डिब्बो में सात दिनो से भरा हुआ पानी में लार्वा पाये गये ये लार्वा सात दिनो के बाद एडिज मच्छर का रूप लेकर डेगू नामक बीमारी से लोगो को ग्रसित करेगें। डेगू से बचने के लिये सीएमएचओ डाॅ.अशोक चौदहा, नगर निगम अध्यक्ष  संतोष शुक्ला पार्षद चोखु भाईजान, डा हिमांशु जैन, बी.एम.ओ कन्हवारा, श्रीमति शालिनी नामदेव डीएमओ, श्रीमति अन

यातायात समस्या, जनहित में महापौर ने की रेलवे से मांग

कटनी / नगरवासियों को सुगम यातायात प्रदान करने के उद्धेश्य से बरही रोड स्थित सम्राट होटल से लेकर सरदार मनजीत सिंह की फर्नीचर की दुकान तक रेल्वे सर्कुलेटिंग ऐरिया मे रेल्वे द्वारा बाउन्ड्रीवाल आगे करके बनाये जाने की समस्या के निराकरण के लिए महापौर शशांक श्रीवास्तव निगमाध्यक्ष संतोष शुक्ला, जिला योजना समिति के सदस्य अनिल खरे पार्षद एडव्होकेट मौसूफ अहमद बिटटू, सुनील कुमार सोनी फग्गू, भाजपा नेता रमेश सोनी, आशीष कंदेले ने डी.आर.एम सुभीर कुमार, सीनियर डीईएम कार्डिनेशन विजय पाण्डेय, डी.एम.सी. गौरव मिश्र, राजेश मिश्रा, ए.के.मिश्रा एवं रेल्वे के अन्य उच्चाधिकारियों के साथ मिलकर बहरी रोड स्थित बाउन्ड्रीवाल का मौका निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान महापौर शशांक श्रीवास्तव ने स्थल पर निर्मित बाउन्ड्रीवाल के दोनों ओर की सीधाई से रेल्वे के उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुए जनहित में सुगम यातायात को दृष्टिगत रखते हुए रेल्वे की बाउन्ड्रीवाल को पीछे से बनाये जाने की मांग की गई । जिसपर डी.आर.एम ने राजस्व रिकार्ड की जांच कराते हुए नियमानुसार कार्यवाही किये जाने के निर्देश भी प्रदान किये है। यात्रियों क

ऑनलाइन शासकीय सेवाओं के प्रचार प्रसार हेतु डिजिटल इंडिया रथ रवाना

कटनी/ भारत सरकार के डिजिटल इंडिया प्रोग्राम के अंतर्गत ऑनलाइन शासकीय सेवाओं के प्रचार प्रसार हेतु डिजिटल इंडिया आउटरीच कैंपेन का आयोजन प्रदेशभर में किया जा रहा है इसी कड़ी में आज 8 सितम्बर को डिजिटल इंडिया रथ का जिले में आगमन हुआ जिसे कलेक्टरेट में आयोजित स्वागत समारोह में डॉ के डी त्रिपाठी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सौरभ नामदेव जिला प्रबंधक एवं अन्य अधिकारियों द्वारा रथ का अवलोकन कर हरी झंडी दिखाकर ग्राम भ्रमण हेतु रवाना किया गया। यह रथ विडियो नुक्कड नाटक क्विज एवं खेल खेल के माध्यम से जिले के 40 ग्राम में 20 दिनों तक घूम.घूम कर ग्रामवासियों को शासन द्वारा संचालित विभिन्न ऑनलाइन शासकीय सेवाओं की जानकारी प्रदान करेगा। यह रथ एलसीडी टीवी  म्युजिक सिस्टम लेपटॉप विभिन्न मॉडल एवं इं‍टरनेट से लेस है जिसके माध्यम से आमजन को शासकीय ऑनलाइन उपलब्ध सेवाओं की विस्तृत जानकारी उपलब्ध करायी जाएगी एवं विभिन्न सेवाओं हेतु ग्राम स्तर पर ही रजिस्‍ट्रेशन भी किया जाएगा। नुक्कड नाटक के माध्यम से होगा प्रचार प्रसार.  उक्त  रथ में ऑनलाइन सेवाओ को सरल भाषा में आमजन को समझाने हेतु नुक्कड नाटक की

राज्य मंत्री ने उद्योग विभाग के निर्माणाधीन भवन का किया अवलोकन

कटनी/ प्रदेश के सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्योग  मंत्री संजय पाठक द्वारा झिझंरी में निर्माणाधीन उद्योग विभाग के भवन का अवलोकन किया गया। मंत्री द्वारा भवन निर्माण में चल रहे कार्याे का सूक्ष्मता से अवलोकन करते हुये ठेकेदार को आवश्यक निर्देश दिये गये। महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र द्वारा निर्माणाधीन भवन में बाउन्ड्रीवाल, स्टोर रूम, गैरिज एवं चैकीदार क्वाटर बनाये जाने के सबंध में उद्योग संचालनालय भोपाल को भेजे गए प्रस्ताव से मंत्री जी को अवगत कराया गया। भवन निरीक्षण के दौरान मीडिया प्रभारी हरीशंकर गर्ग, अश्विनी गौतम, अनेक जनप्रतिनिधि एवं जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

यातायात व्यवस्था के लिए पुलिस अधीक्षक एवं महापौर ने किया निरीक्षण

माधव नगर में भारी वाहनों का प्रवेश झिझरी उपजेल के बगल से, की चर्चा  कटनी / नगर में निरंतर बढ रहे यातायात के दवाब को कम करनें एवं यातायात व्यवस्था को सुगम एवं सुचारू रूप से संचालित करने हेतु विगत दिवस नगर निगम महापौर शशांक श्रीवास्तव , पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी, नगर पुलिस अधीक्षक शशीकांत शुक्ला, ट्रेफिक सूबेदार लवली सोनी, जिला योजना समिति सदस्य अनिल खरे, मेयर इन काउन्सिल सदस्य गुलाब बेन ने मिशन चौक से धन्तीबाई स्कूल के पास स्थित पुलिस चौकी एवं पुलिस आवासों का पैदल चलकर संयुक्त रूप से निरीक्षण किया । निरीक्षण उपरांत नगर निगम महापौर कार्यालय मे निगम आयुक्त एस.के.सिंह, मेयर इन काउन्सिल सदस्य गौरी शंकर पटैल, पार्षद सर्व अनिरूद्ध नारायण सोनी, पार्षद राजकिशोर यादव, राजेश जाटव, साक्षी गोपाल साहू, भाजपा नेता रमेश सोनी विजयमंगल सहायक यंत्री सुधीर मिश्रा, उपयंत्री अनिल जायसवाल, सुरेन्द्र मिश्रा, की उपस्थिति में नगर की यातायात व्यवस्था के संबंध में चर्चा की गई। चर्चा के दौरान पूर्व लिये गए निर्णय अनुसार 13 स्थलों में आटो स्टेण्ड स्थापित किये जाने तथा छात्र - छात्राओं एवं चिकित्सालय में आने जा

प्रधान मंत्री कृषि योजना में जनप्रतिनिधियों के सुझाव लिए जाएं - प्रभारी मंत्री

कटनी/ प्रदेश के आदिम जाति कल्याण विभाग एवं जिले के प्रभारी मंत्री ज्ञान सिंह की अध्यक्षता में जिला योजना समिति की बेठक कलेक्टरेट सभा कक्ष में आयोजित हुई। बैठक में एजेण्डा अनुसार चर्चा की गई तथा प्रभारी मंत्री द्वारा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए। बैठक की शुरूआत पूर्व बैठक के पालन प्रतिवेदन पर चर्चा करते हुए की गई। बैठक में प्रधान मंत्री कृषि सिंचाई योजना के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया कि 18 करोड़ 75 लाख की राशि के प्रस्ताव तैयार किए गए हैं। प्रभारी मंत्री द्वारा बैठक में निर्देशित किया गया कि प्रधान मंत्री कृषि योजना में जनप्रतिनिधियों के सुझाव लिए जाएं इसके बाद प्रस्ताव तैयार किए जाएं। बैठक में जिले में पेयजल की स्थिति की चर्चा करते हुए निर्देशित किया गया कि खराब हेन्ड पम्पों का सुधार कार्य कराया जाए। पेयजल की कही भी कमी नही रहे। नर्मदा विकास प्राधिकरण ग्रामोदय से भारत उदय अभियान की समीक्षा की गई। जिले के विभिन्न विभागों के 50 लाख से अधिक के लागत के 90 कार्य पूर्ण बैठक में जिले के विभिन्न विभागों के 50 लाख से अधिक लागत से कराए जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई। सम

आम जनता की समस्याओं का बिजली अधिकारी शांतिपूर्वक समाधान करें

कटनी/ जनपद पंचायत बड़वारा के सामुदायिक भवन में विद्युत ऊर्जा विभाग का जनसंवाद एवं समस्या समाधान शिविर सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर आदिम जाति कल्याण मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री ज्ञान सिंह प्रदेश के ऊर्जा मंत्री पारस चन्द जैन, विधायक बड़वारा मोती कश्यप, समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष श्रीमति पदमा शुक्ला, कटनी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष ध्रुव प्रताप सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला, जिला पंचायत के उपाध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा, सदस्य धीरेन्द्र सिंह, सुश्री पूजा सिंह अनेक जनप्रतिनिधि, एस.डी.एम कटनी राजीव श्रीवास्तव, तहसीलदार श्रीमति एन्तोनिया एक्का बानखेड़े उर्जा विभाग के अधीक्षण यंत्री एल.पी. खटीक, कार्यपालन यंत्री अलीम खान, राजेन्द्र बघेल, सरपंच गया प्रसाद विश्वकर्मा, शासकीय विभागों के अधिकारी कर्मचारी एवं आमजन उपस्थित थे।        जिला प्रभारी मंत्री ज्ञान सिंह ने कहा कि विद्युत विभाग में जनसंवाद कार्यक्रम एवं समस्या समाधान शिविर में आम जन पधारकर अपनी विद्युत संबंधी समस्याओं का समाधान करा सकते हैं। प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के हित में अनेक कार्य किए जा रहे हैं।        प्रदेश के ऊर्जा मंत

स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत गाँव गाँव चौपाल

कटनी/ स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत कलेक्टर विशेष गढपाले के निर्देश पर जिले में चौपाल आयोजित करने के लिए  सितम्बर महीने में तिथियां निर्धारित की गई है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. के. डी. त्रिपाठी ने बताया कि निर्धारित तिथि अनुसार जिले की ग्राम पंचायतों में चौपाल का आयोजन प्रारंभ हो गया है। अभी तक जिले की ग्राम पंचायत बडवारा, बनगवां, अमरगढ़, पडरभटा, बडागाॅव, चरी, खिरवा नं. 01 में चौपाल का आयोजन किया गया है। चौपालो के दौरान स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण करवाने तथा उसका उपयोग करने के लिए प्रेरित करने का कार्य किया गया। आयोजित चौपालो में ग्रामीणजनों को स्वच्छता का महत्व बताते हुए उन्हें शौचालय का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया गया। जिन पात्र हितग्राहियों के यहां शौचालय निर्माण नहीं हुआ है, उन हितग्राहियों के यहां शौचालय निर्माण कराने के लिए चौपाल के माध्यम से प्रेरित किया गया। पात्र हितग्राही स्वयं से शौचालय का निर्माण करायें तथा उसका उपयोग करें इस बात पर चौपाल में चर्चा की गई तथा हितग्राहियों को शौचालय निर्माण कराने प्रोत्साहन राशि एवं नवीन दिशा निर्देश  की

18 वर्ष से कम आयु के बच्चो पर वाहन चलाने पर हो कार्यवाही

कटनी/    कटनी डेव्हलपमेंट एसोसिएशन ने पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी को ज्ञापन सौंप कर यह माँग की है कि नगर में 18 वर्ष से कम आयु वाले वाहन चालको की संख्या बढती जा रही है जिनके पास ना तो लाइसेंस होता है और ना ही गाडी चलाने का सही तरीका, जो न केवल उन बच्चो के लिये हादसे का कारण बन जाता है बल्कि इन बच्चो की गलती का हर्जाना कई अन्य मासूमो को भी दुर्घटना  का शिकार होकर या जान देकर चुकाना पडता है जो कि नगर की यातायात व्यवस्था को असुरक्षित बना देता है इसलिए कटनी डेव्हलपमेंट एसोसिएशन पुलिस अधीक्षक से अपील करता है कि एक सघन अभियान चला कर बच्चो व उनके अभिवावको को जागरूक करें। ताकि नगर में बच्चो द्धारा चलाये जा रहे दो व चार पहिया वाहनो पर रोक लग सकें और नगर की आम जनता सुरक्षित सड़को पर चल सकें।       कटनी डेव्हलपमेंट एसोसिएशन की ओर से माँग करने वालों में अघ्यक्ष सुयश पुरवार,  डाॅ दीपक अग्निहोत्री, विशाल प्रीतमानी, मधु सिह, नीतेश जैन, जीत कच्छवाह, मो. नवाज, मलखान सिंह रैकवार, पवन श्रीवास्तव, शुभम अग्रवाल, राहुल राज,  विजय वर्मा, रतनेष, अनिल वाधवानी, बी डी कष्यप, शिव साहू, गुल मोटवानी, स्वप्नेश सोनी,

छात्रवृत्ति के लिये आधार जरूरी

कटनी/ आदिम जाति कल्याण विभाग के तहत केन्द्र सरकार की योजनाओं की राशि भविष्य में हितग्राहियों को उनके आधार अधारित बैंक खातो के माध्यम से ही भुगतान किया जाना है। योजनाओं का कियान्वयन एन.आई.सी. भोपाल द्वारा विकसित समग्र छात्रवृत्ति पोर्टल एवं छात्रवृत्ति पोर्टल 2.0 के माध्यम से किया जाता है। वर्तमान में योजनाओं की राशि बैंक खातो के माध्यम से भुगतान की जा रही है। लेकिन आधार आधारित बैंक खातो के माध्यम से भुगतान अनिवार्य नहीं किया गया है। अभी भी योजनाओं के सभी विद्यार्थियों को आधार नम्बर प्राप्त नहीं है। जिन विद्यार्थियों को आधार नंबर है उन्होनें अपने बैंक खातो को आधार नंबर से लिंक नही किया है। आदिम जाति कल्याण के जिला संयोजक मो.सिद्दकी ने बताया कि भारत सरकार ने उल्लेखित योजनाओं की राशि आधार लिंक बैंक खातो के माध्यम से ही वितरण के निर्देश दिए गए है। वर्ष-2016-17 के समग्र छात्रवृत्ति पोर्टल एवं पो.मे.छात्रवृत्ति पोर्टल 2.0 के निर्धारित आवेदन पत्रों में आधार नंबर और आधार आधारित बैंक खाते अनिवार्य किए जाने के लिए पोर्टल में संशोधित किया जा रहा है। अतः प्राचार्यो को निर्देशित किया गया है कि