Skip to main content

Posts

Showing posts from July, 2015

6 साल पहले बताया था .. कटनी से बांग्लादेश जा रही है नारकोटिक्स दवाईयाँ

ठीक छह साल पहले सिर्फ़ प्रबल सृष्टि ने ही प्रमुखता से बताया था कि कटनी से बांग्लादेश जा रही है नारकोटिक्स दवाईयाँ और सिलसिलेवार रुप से यह भी बताया था कि कौन कौन इसका व्यापार कर रहे है लेकिन ड्रग विभाग की घोर अकर्मण्यता और कुंभकर्णी नींद नही टूटी, टूटती भी कैसे महीना जो बंधा था, यह सिलसिला तो बहुत लंबे समय से जारी है यह तो भला हो पुलिस का जिसने 24-25 अप्रैल को चाका के पास नशे की दवा फेंसिड्रिल कफ सीरप का जखीरा बरामद कर लिया लेकिन यह तो सिर्फ़ ऊँट के मुँह में जीरे जैसा ही है वास्तविकता में बहुत बड़ी तादाद में यह और इस जैसी दूसरी नारकोटिक्स दवाये बांग्लादेश पहुँचाई जा चुकी है, पुलिस इसकी तह तक पहुँच जाए तो यह उसकी बड़ी उपलब्धि कह्लायेगी. कटनी - मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत आने वाला ड्रग विभाग नशीली दवायो का कोई हिसाब किताब ही नही रखता जिसका फायदा उठाते हुए कम कीमत की नशीली दवाये बांग्लादेश में बिक रही है जिससे मोटा फायदा कमाया जाता है, जिस समय प्रबल सृष्टि इस गंभीर मामले को उठा रहा था तब 42- 45 रुपये वाली कफ सीरप की एक शीशी वहां 200- 250 रुपये में बिक रही थी, सूत्रों क

कोई वार्ड विकास कार्यों से अछूता न रहे, प्रस्तावों में हो समानता - महापौर शशांक श्रीवास्तव

कटनी  - नगर के विभिन्न वार्डो में कराये जानें वाले विकास कार्यो के तैयार किये जानें वाले प्रस्तावों में वजट राशि को दृष्टिगत रखते हुए एकरूपता रखना नितांत आवश्यक है ताकि नगर के समस्त वार्डो में समानता से विकास कार्य हो सकें, कोई भी वार्ड विकास कार्य से अछूता न रह सके, जब सभी वार्डो का समानता से विकास होगा तभी हमारे  नगर का भी विकास होगा। उक्त बात महापौर शशांक श्रीवास्तव नें विगत दिवस आयोजित लोक निर्माण विभाग की समीक्षा बैठक के दोरान कही।  बैठक में निगमायुक्त श्री एस.के. सिंह , विभाग के अधिकारी सुनील सिंह, अश्वनी पांण्डेय, आदेश जैन, पवन श्रीवास्तव, सुरेन्द्र मिश्रा, जायेन्द्र प्रताप सिंह बघेल, संजय मिश्रा, नागेन्द्र पटैल, विजय शर्मा, महेन्द्र सिंह परिहार, तेजभान सिंह, शेखर सौंधिया, पंकज निगम आदि की उपस्थिति रही।  बैठक में महापौर शशांक श्रीवास्तव नें विभाग द्वारा वार्डो के विकास कार्यो के तैयार किये गए प्रस्तावों पर चर्चा की जाकर एकरूपता रखनें के निर्देश प्रदान किये। वार्डो में हो रहे अवैघ अतिक्रमणों के संबंध में जानकारी ली जानें पर आपनें नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि अवैध नि

स्वच्छ भारत स्वच्छ विघालय के अंतर्गत निर्माण कार्यो की समीक्षा

कटनी /  जिला पंचायत के सभाकक्ष में कलेक्टर  विकास सिंह नरवाल द्वारा स्वच्छ भारत स्वच्छ विघालय अंतर्गत किये जा रहे कार्यो की समीक्षा बैठक ली गई । कलेक्टर ने निर्देश दिये कि विघालयों में शौचालय निर्माण के कार्य 10 जुलाई तक पूर्ण कर लिये जायें तथा निर्माण कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाये । उन्होने निर्देशित किया कि, निर्माण कार्य में गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की लापरवाही नही की जाये । यदि निर्माण कार्य में गुणवत्ता नही पाई जाती है तो निर्माण एजेन्सी पर कार्यवाही की जावेगी ।  कलेक्टर श्री नरवाल ने कहा कि शौचालय निर्माण की राशि जारी की जा चुकी है राशि पर्याप्त उपलब्ध है। निर्माण कार्यो में विलंब नही किया जाये । जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा में शौचालय निर्माण कराने की प्रगति कम होने पर कलेक्टर ने नाराजगी व्यक्त करते हुये जनपद शिक्षा केन्द्र के विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक को 03 दिवस में प्रगति लाने के निर्देश दिये। उन्होने शौचालय निर्माण कार्य में सेनेटरी, दिवाल, सीलिंग आदि के रंग में एकरूपता रखने के निर्देश दिये।  कलेक्टर श्री नरवाल ने कहा कि शौचालय निर्माण कार्य में किसी भी

नागरिकों केा डिजिटल लाॅकर सुविधा का लाभ मिलेगा

कटनी /  भारत सरकार के निर्देशानुसार डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के अंतर्गत नागरिकों को अभिलेखों के सुगम संधारण के लिए डिजिटल लाॅकर की सुविधा प्रारंभ की गई है। इस सुविधा के माध्यम से देश के प्रत्येक नागरिकों को शासकीय क्लाउड पर आवश्यक स्थान उपलब्ध होगा जिसमें वे अपने महत्वपूर्ण अभिलेखों की स्केन अथवा डिजिटल प्रति सुरक्षित रख सकेगे।  कलेक्टर विकास सिंह नरवाल ने बताया कि   www.digitallocker.gov.in     डिजिटल लाॅकर के लिए पोर्टल पर पंजीयन करने व उसके उपयोग करने के लिए मैन्युअल वेबसाईट पर उपलब्ध है। तकनीकी सहायकता हेतु जिला सूचना विज्ञान केन्द्र, कटनी से संपर्क किया जा सकता है।