Skip to main content

Posts

Showing posts from February, 2015

जानकारी हासिल कर लौटा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का दल

कटनी - जिले की 40 महिला आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ एवं पर्यवेक्षकों का एक दल पाँच दिवस भ्रमण कार्यक्रम सम्पन कर वापस लौटा, इस भ्रमण कार्यक्रम का उद्देश्य महिला बाल विकास के अलावा दूसरे शासकीय विभागों द्वारा समय समय पर किये गये सामाजिक कार्यों से प्रेरणा लेना था, जिला एक्सपोजर भ्रमण कार्यक्रम 8 फरवरी से 12 फरवरी तक सम्पन सम्पन हुआ, भ्रमण दल प्रभारी श्रीमति मनोरमा खरें परियोजना अधिकारी, राम प्रसाद पाण्डे दल सहायक थे, यह दल विदिशा से नई-नई जानकारीयां जैसे रेशम की खेती, गलीचा तैयार करने संबंधी ,आंगनबाड़ी केन्द्र का भ्रमण, एन आर सी भ्रमण, सांची स्तूप का भ्रमण कर दिनांक 12 फरवरी को वापस लौटा है, भ्रमण दल का स्वागत अखिलेष जैन जिला कार्यक्रम अधिकारी एकीकृत बाल विकास सेवा कटनी, श्रीमति गीता शर्मा, भारती पर्यवेक्षक, अनंत दुबे, राम लखन नामदेव एवं विभाग के अधिकारी, कर्मचारियों द्वारा किया गया।

गंदगी के ढेरों पर आवारा सुअर - अव्यवस्था हावी

कटनी - उपनगरीय क्षेत्र माधव नगर स्थित संत कंवरराम वार्ड में गंदगी के ढेरों पर आबाद हो रहे आवारा सुअरों से वार्डवासी खासे परेशान हो रहे है. नगर निगम द्वारा कचरा नियमित न उठाये जाने की वजह से वार्ड में जगह जगह गंदगी के ढेर बन जाते है, बाद में यही कचरा सड़कों पर भी फैल जाता है, अभी हाल ही में निगम में नई परिषद का गठन हुआ है लेकिन सफाई जैसी बुनियादी व्यवस्था अपने पुराने ढर्रे पर ही काम कर रही है. एक तरफ पूरे प्रदेश भर में स्वाइन फ्लू को लेकर अलर्ट जारी है जबकि बीमारियों को जन्म देने वाले गंदगी के ढेर पर कोई ध्यान नही दे रहा. अभी कुछ दिन पहले इसी जगह पर एक नाली निर्माण का कार्य नागरिकों की अपेक्षा अनुरूप न कर ठेकेदार को फायदा पहुँचाने जैसा किया गया लगता है. जिस तरफ घर बने है और उनका  निस्तार का पानी आता है ठीक उसकी विपरीत दिशा में नाली निर्माण कार्य किया गया है इससे यह स्पष्ट हो रहा है कि कुछ कार्य सिर्फ निगम को चूना लगाने के लिए हो रहे है दूसरी तरफ आम नागरिक फैली हुई गंदगी व उसपर राज कर रहे सुअर तथा पानी निकास जैसी बुनियादी समस्याओं से जूझ रहे है, वार्डवासियों ने इस और जिम्मेदरो द्वारा

रेंगता है शहर - अब कुछ करना हो गया है जरूरी

कटनी - राष्ट्रीय राजमार्ग 7, स्थान शहर का मुख्य चौराहा कह्लाने वाला मिशन चौक, चाहे जब घंटों जाम लग जाए. जाम फिर न अस्पताल जाने वाले किसी मरीज की पीड़ा समझता है न वक्त पर पहुँचने की किसी की मजबूरी को. कई उप नगरीय क्षेत्र के नागरिक इसी पुल से होकर शहर में आ सकते है. समस्या सिर्फ़ आज की नही दशकों पुरानी है आज नासूर बन गई है, जब प्यास लगे तब कुँआ खोदने की कहावत चरितार्थ करते हुए कुछ दिन पहले ही इसपर पुल बनाने सर्वे किया गया है, पुल कब तक बनेगा यह कहना फिलहाल बेकार है. बताया जाता है कि पुल का प्रस्ताव किसने बनाया ? कौन पुल बनवायेगा  ? आदि  गैरजरूरी बातों ने भी इसे राजनीति का मुद्दा भर बनाया है स्थिति क्या है ? यह सब तस्वीर ख़ुद कह रही है. इसलिए शहर के जनप्रतिनिधियों को जनहित में हरसंभव प्रयास करते हुए आने वाले समय की आवश्यकता अनुसार पुल निर्माण का कार्य जल्द शुरू करा देना चाहिए लेकिन उससे पहले वैकल्पिक व्यवस्था भी बनानी जरूरी होगी क्योंकि पुल बनने तक शहर का यातायात कैसे यहां से गुजरेगा ? यह भी एक प्रश्नवाचक स्थिति ही है, जल्द से जल्द अब कुछ करना हो गया है जरूरी.        

अखिल भारतीय महापौर कप क्रिकेट टूर्नामेंट उदघाटित।

कटनी - 03 जनवरी 2015 - "हर्ष की बात है कि नगरनिगम कटनी द्वारा वर्ष 1960 से लगातार अखिल भारतीय महापौर कप क्रिकेट, हाॅकी एवं फुटवाल टूर्नामेंटों का आयोजन किया जा रहा है। इन आयोजनों को आयोजित करनें के लिये साधन व संसाधनों की आवश्यकता होती है। निगम प्रशासन खेल आयोजनों के लिये हर संभव सहायता प्रदान करेगा " उक्त आशय के उदगार  टूर्नामेंट उदघाटन समारोह के मुख्य अतिथि नगरनिगम महापौर शशांक श्रीवास्तव ने आसंदी से व्यक्त किये। उदघाटन समारोह की अध्यक्षता वरिष्ट क्रिकेट खिलाडी राजीव अग्निहोत्री ने की। इस अवसर पर नगरनिगम आयुक्त एस.के.सिंह, मेयर इन काउसिंल सदस्य श्रीमति सीमा जैन सोगानी, श्रीमति ऋचा गेलानी, पार्षद  केशराम विश्वकर्मा  अनिल खरें, अनिरूद्ध नारायण सोनी, एडव्होकेट मौसूफ अहमद बिटटू, डब्बू रजक, गौरीशंकर पटैल ,श्रीमति शीला सुखदेव, गिंदिया बाई, फामिदा आफताब, पूर्व पार्षद कैलाश जैन सोगानी, सुशील बरसैंया, प्रबुध नागरिक गण गोपाल शर्मा, एडव्होकेट पी.सी. श्रीवास्तव, आर के श्रीवास्तव, अमन सेठी, अक्षत श्रीवास्तव आदि की उपस्थिति रही।  महापौर शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि खेल आयोज