Skip to main content

Posts

Showing posts from 2014

पंचायत चुनावों की प्रक्रिया का एक दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न

कटनी/  जिला पंचायत सभागार में आज प्रातः 11 बजे से त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के तहत आर.ओ/ए.आर.ओ का एक दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विकास सिंह नरवाल ने इस अवसर पर उपस्थित सभी आर.ओ/ए.आर.ओ को प्रशिक्षण प्रदान करते हुये कहा कि वे राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशो का पालन करें। निर्वाचन की प्रत्येक प्रक्रिया को भलि भांति समझे और उप पर त्वरित अमल करें। मतदान दलो के प्रशिक्षण के दौरान भी आवश्यक व्यवस्थायें करायें।         सिंगल विन्डोज सिस्टम एवं कन्टोªल रूम व्यवस्था अदेय प्रमाण पत्र तैयार करने हेतु विकास खण्ड मुख्यालय में स्थापित करे । नाम निर्देशन कार्यवाही की तैयारी सूचना पटल , फ्लेक्स, प्रचार प्रसार , एआरओ की बैठक व्यवस्था एवं नियुक्ति व स्टाप उपलब्ध कराते हुये टी.टी से संबंधित व्यवस्था करायेंगे।         यूआरएल में आरओ डायरी का अपडेशन करें। प्रपत्र 25 , 26 एवं 29 क्रमशः एमसीसी , कम्पलेन्ट , प्रतिबंधात्मक कार्यवाही प्रतिदिन भरी जावे। बल्नरेबिल्टी एवं क्रिटिकल मेपिंग की जानकारी प्रपत्र 1 व 2 में तत्काल देवें जिससे यूआरएल में फीडिंग करायी जा सके। मतदान

ISRO ने लॉन्च किया GSLV मार्क 3, अब इंसान को अंतरिक्ष में भेजना होगा आसान

भारत अब तक के अपने सबसे वजनी और अगली पीढ़ी के रॉकेट 'भूस्थिर उपग्रह प्रक्षेपण यान' (जीएसएलवी-मार्क3) का गुरुवार 18 दिसंबर को परीक्षण हुआ. इस लॉन्च के साथ ही इंसान को अंतरिक्ष भेजना आसान हो जाएगा. यह यान अपने साथ क्रू मॉड्यूल भी लेकर जाएगा, लेकिन यह मानव रहित होगा. वहीं, इसके लॉन्च के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैज्ञानिकों को बधाई दी. जीएसएलवी-मार्क3 Successful launch of GSLV Mk-III is yet another triumph of brilliance & hardwork of our scientists. Congrats to them for the efforts. @isro     — Narendra Modi (@narendramodi) December 18, 2014 श्रीहरिकोटा में सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र के निदेशक एम. वाई. एस प्रसाद ने बताया, 'रॉकेट के परीक्षण की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. परीक्षण से संबंधित सभी काम पूरे किए जा चुके हैं. रॉकेट का परीक्षण गुरुवार सुबह 9.30 बजे हुआ.' प्रसाद ने बताया कि 630 टन वजनी इस रॉकेट को तरल एवं ठोस ईंधन से ऊर्जा दी गई. उन्होंने बताया कि रॉकेट लांच की उल्टी गिनती के दौरान रॉकेट के तरल ईंधन इंजन में ईंधन भरा गया और न

भारत पर भी हो सकता है आतंकी हमला, आईएस कर सकता है मदद : राजनाथ सिंह

नई दिल्ली: सिडनी और पाकिस्तान में हुए हमले के बाद गृहमंत्रालय ने सभी राज्यों को सतर्क किया है। गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने पत्रकारों को बताया है कि भारत में जिस तरह आईएस अपनी जड़ें फैला रहा है, यह चिंताजनक बात है और उसके समर्थक यानी प्रभावित युवा भी आतंकी हमला कर सकते हैं। गृहमंत्रालय ने इसे लेकर सभी राज्यों में अलर्ट जारी किया है और सभी राज्यों को अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के आने तक यानी जनवरी के अंत तक सतर्क रहने को कहा गया है। गृहमंत्रालय ने राज्यों को सिमी के पांच भागे हुए समर्थकों के लिए आगाह किया है कि ये लोग लश्कर और इंडियन मुजाहिदीन की मदद से आतंकी हमले को अंजाम दे सकते हैं इसलिए सभी राज्यों को मिलकर एक्शनेबल इंटेलिजेंस पर काम करने की जरूरत है। राज्यों को कड़े शब्दों में कहा गया है कि जहां-जहां भीड़भाड़ रहती है, वहां अपनी ज्यादा मौजूदगी दिखाएं। संवेदनशील जगहों पर क्वीक रिएक्शन टीम तैनात करें और अपना असला भी रूटीन में चेक करवाते रहें। मॉक ड्रील्स भी करवाएं ताकि शहरों में अलग-अलग एजेंसियों में तालमेल बढ़े और किसी तरह की ढिलाई न दिखाई दे। दिल्ली को महफूज ब

बीट व्यवस्था के बाद भी नहीं दिखती पुलिस, गली गली में घूम रहे असामाजिक तत्व

कटनी - जिले में पुलिस बीट व्यवस्था लागू तो कर दी गई है पर जमीनी स्तर पर यह कहीं नजर नहीं आती, बीट प्रभारियों के फ़ोन नंबर तक किसी स्थान पर नजर नहीं आते और न ही आम जनों से संपर्क संवाद स्थापित करने कोई पहल हुई है, नतीजतन असामाजिक तत्व निष्फिक्र  होकर अपनी अवैध गतिवििधियो को अंजाम देते रहते है, ज्यादा नहीं मैं सिर्फ अपने आस पास हो रही कुछ ऐसी गतिविधियों पर प्रकाश डाल रहा हूँ जिससे शांतिप्रिय नागरिक अक्सर परेशान होते है और पुलिस व्यवस्था को लेकर सवाल भी खड़ा करते है क्योंकि शाम ढ़लने के बाद असामाजिक लोग शराब की बोतल और डिस्पोजल गिलास लेकर सड़क से लगी गलियों में बैठकर शराब खोरी करते है जिससे वहाँ से आने जाने वाली महिलायें - बच्चे आदि सहम से जाते है, कुछ खुले आम गांजा पीते रहते है और नशे की हालत में गन्दी गन्दी गालियां बकते है, आम नागरिक यह देख झगडे झंझट के डर से मन मसोस कर रह जाते है, इसी तरह कुछ लोग मोबाइल पर बात करने के बनाने टहलते हुए लोगो के घरों में ताक झाँक भी करते रहते है और कोई उन्हें कुछ बोले तो कहते है कि तुम्हारे घर में घुस तो नहीं आएं है ? कहने को भले ही यह कोई बड़े गंभीर अपराध न

मनरेगा में सहभागिता के लिए अभ्यास प्रशिक्षण का आयोजन

कटनी - महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीम-म.प्र. अंतर्गत सघन सहभागी नियोजन अभ्यास हेतु तीन दिवसीय प्रशिक्षण वृन्दावन रेस्टोरेन्ट में आयोजित किया जा रहा है। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम जिला पंचायत कटनी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ के डी त्रिपाठी के मार्गदर्शन में आयोजित हो रहा है । जिसके प्रथम दिवस 11 सितम्बर 2014 को प्रशिक्षण में मनरेगा के और बेहतर क्रियान्वयन तथा वित्तीय वर्ष 2015-16 के श्रम बजट के संबंध में जानकारी दी गई। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में श्रम बजट के लिये सम्मिलित किये जाने वाले कार्यो के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुये महात्मा गाॅधी‘-नरेगा भोपाल के सामाजिक अंकेक्षण संचालक अभय पाण्डेय ने बताया कि, श्रम बजट बनाते समय ग्रामीणों की भागीदारी सुनिश्चित् की जाये तथा ग्रामीणों एवं स्थानीय आधार अनुसार श्रम बजट बनाया जाये। उन्होने बताया कि, पारा/गांव/वार्ड तथा ग्राम पंचायत के समग्र विकास योजना बनाने के दृष्टिकोण, प्रक्रिया एवं साधनों पर विचार-विमर्ष करें ताकि लोगों विषेषकर गरीब एवं कमजोर लोगों के जीविका एवं जीवनवृत्ति की स्थिति में उनकी आवष्यकताओं एवं प्राथमिक

जनता के कल्याण के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे - मुख्यमंत्री ने 3.15 करोड़ की राशि से विकास कार्यो का लोकार्पण व शिलान्यास किया

कटनी/ उप चुनाव में विजयराघवगढ़ की जनता ने भाजपा से संजय पाठक को ऐतिहासिक मतों से विजयी बनाया है जिसका आभार व्यक्त करने खुद प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान विजयराघवगढ़ विधानसभा क्षेत्र की उद्योग नगरी कैमोर पहुंचे तो जनता के लिए करोड़ों रुपये के विकास कार्यो की सौगातों की घोषणा कर दी व विकास कार्यो का लोकार्पण किया, इससे पहले जनता के समर्थन के परिप्रेक्ष्य जन अभिनंदन सभा की शुरूआत भारत माता व क्षेत्र की जनता की जयकार तथा उन्हें धन्यवाद देेकर की ।  उन्होनें कहा कि अक्सर चुनाव के बाद लोग अपने वायदे भूल जाते है, लेकिन मैंने जो वायदा किया, उसे अवश्य पूरा करूॅगा, साथ ही उन्होंने कहा कि जो जनता के सामने चुनावी वादे किये गए थे, उसे पूरा करने में वे कभी उन्हें नीचा नही देखने देगें।  क्षेत्र के विकास के लिये  विधायक संजय पाठक ने विकास की प्राथमिकता को दृष्टिगत रखते हुये जो मांगे रखी उस सम्बन्ध में मुख्यमंत्री ने कहा कि ओला व अतिवृष्टि का पैसा जल्दी ही भुगतान कराया जायेगा। खाद्यान्न सुरक्षा अन्तर्गत अभी तो 1.65 लाख हितग्राही चिन्हित किये गये है, किन्तु एक बार फिर से शिविर लगाकर

प्रभारी मंत्री शामिल हुए जिला योजना समिति की बैठक में

कटनी / जिले के प्रभारी मंत्री तथा ऊर्जा नवीन एवं नवकरणीय , खनिज साधन तथा जनसम्पर्क मंत्री राजेन्द्र शुक्ल की अध्यक्षता में जिला योजना समिति की बैठक बुधवार 5 फरवरी को सम्पन्न हुई । बैठक में पिछली बैठक की कार्यवाही विवरण का पालन प्रतिवेदन पर विस्तार से चर्चा की गई तथा खेत , सड़क एवं सुदूर ग्राम सम्पर्क योजना के क्रियान्वयन की समीक्षा की गई । बैठक में  जिले में घरेलू एवं बिजली की उपलब्धता , नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण द्वारा निर्माणाधीन स्लीमनाबाद -मैहर नहर  निर्माण की समीक्षा , मुख्य मंत्री आवास योजना तथा एक रूपये किलो गेहूं चावल वितरण योजना की समीक्षा उपरांत अध्यक्ष की अनुमति से अन्य विकासात्मक पहलुओं पर चर्चा की गई । इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला , विधायक बहोरीबन्द प्रभात पाण्डे , विधायक कटनी  संदीप जायसवाल , विधायक बड़वारा मोती कश्यप , जिला पंचायत सदस्य श्रीमती पदमा शुक्ला , जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री क्रांति  चैधरी उपाध्यक्ष र्सौरभ सिंह कृषि समिति के सदस्य एवम् सांसद प्रतिनिधि मिट्ठूलाल जैन प्रशासनिक अधिकारियों में  कलेक्टर ए के सिंह , मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचाय

नगर विकास के महत्वपूर्ण निर्णय

कटनी - महापौर श्रीमती रूकमणी बर्मन की अध्यक्षता में 5 फरवरी को संपन्न हुई मेयर इन काउसिल की बैठक मे  सिटी बस सेवा प्रारंभ करने हेतु स्टेट लेबिल स्ट्रीट राईजिंग कमेटी के द्वारा 29 करोड 19 लाख की डी.पी.आर का अनुमोदन एवं निगम अंशदान वहन करने तथा मुख्य मंत्री शहरी अधोसंरचना विकास योजना के अंतर्गत 20 करोड 10 लाख की लागत से सागर पुलिया से बिलहरी मोड तक उत्कृष्ट सडक निर्माण की न्यूनतम निविदा को स्वीकृति प्रदान की गई है। बैठक मे आयुक्त एस.के.सिंह एवं समस्त एम.आई.सी सदस्य उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि उपरोक्त योजनाओं को लागू करने के लिये विधायक संदीप जायसवाल एवं महापौर श्रीमति रूकमणी बर्मन द्वारा शासन स्तर पर किये गये प्रयासों के फलस्वरूप योजनाओं को फलीभूत किये जाने मे सफलता प्राप्त हुई है। सागर पुलिया से बिलहरी मोड तक बनेगी उत्कृष्ट सडक मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना विकास योजना अंतर्गत सागर पुलिया से बिलहरी मोड तक उत्कृष्ट सडक का निर्माण 18 करोड की लागत से किया जाना है , उसकी प्राप्त निविदाओं मे से न्यूनतम निविदादाता पी.एस. कंस्टक्शन , लुधियाना की निविदा को मेयर इन काउसिंल द्वारा

बचपन बचाओ अभियान चलाया जायेगा.. एन.सी.सी. और एन.एस.एस. की गतिविधियों को भी विस्तार देंगे - मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सागर संभाग के एन.सी.सी कैडेट्स को ‘‘मुख्यमंत्री बेनर’’ प्रदान किया ..    भोपाल : 4 फरवरी / प्रदेश में एन.सी.सी. और राष्ट्रीय सेवा योजना की गतिविधियों को विस्तार दिया जायेगा। ये संस्थाएँ भविष्य के लिये अनुशासित और संस्कारित नागरिक बनाने का वातावरण तैयार करती हैं। एन.सी.सी. को स्कूलों में अनिवार्य करने और एन.सी.सी. केडेट्स के नाश्ते का बजट बढ़ाने पर भी विचार होगा , मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने निवास पर मिलने आये मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के एन.सी.सी. और राष्ट्रीय सेवा योजना के सदस्य विद्यार्थियों को संबोधित कर यह बात कही है ज्ञात हो कि  प्रदेश के एन सी सी केडेट्स ने नई दिल्ली की गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेकर प्रदेश का गौरव बढ़ाया है। मुख्यमंत्री ने एन.सी.सी. केडेट्स और एन.एस.एस. सेवकों का आव्हान किया कि वे मध्यप्रदेश बनाओ अभियान में भी भागीदारी करें। उन्होंने बताया कि बचपन बचाओ अभियान को भी इस अभियान के साथ जोड़ा जायेगा। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार के नशे के सेवन से भावी पीढ़ी को बचाना इसका उद्देश्य होगा। मुख्यमंत्री ने बताया कि मध्यप्र

पति पत्‍‌नी को स्मैक बेचते पुलिस ने पकड़ा

कटनी - थाना कोतवाली को मुखबिर से मौखिक सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति अपनी पत्नि के साथ ज्ञान विद्या मंदिर, रेल्वे लाईन कटनी के पास खड़ा है, जो दुबला पतला सा है, अपने पास स्मैक मादक पदार्थ रखा है, और स्मैक बेचने के लिये किसी ग्राहक का इंतजार कर रहा है, सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया जिसपर पुलिस अधीक्षक राजेश हिंगणकर, नगर पुलिस अधीक्षक बी.पी. सिंह के मार्गदर्शन में व थाना प्रभारी कोतवाली कटनी एस.के. शुक्ला के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया, जिसमें उप निरीक्षक ज्योति सिंह, प्र.आर. कप्तान सिंह, आर. विष्णु दत्त शुक्ला, लालजी यादव को सूचना की तस्दीक हेतु तत्काल मौके पर रवाना किया गया, ज्ञान विद्या मंदिर, रेल्वे लाईन के पास योजनाबद्ध तरीके से घेराबंदी की गई, तो एक व्यक्ति अपनी पत्नि के साथ ज्ञान विद्या मंदिर, रेल्वे लाईन के पास खड़े दिखे, जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगे जिन्हें पुलिस द्वारा मौके पर रोककर पूछताछ की गई, पूछताछ से सतीश गुप्ता पिता शंकर गुप्ता उम्र 27 वर्ष नि. झर्रा टिकुरिया, भारत चौक कटनी, एवं लक्ष्मी पति सतीश गुप्ता उम्र 27 वर्ष नि. झर्रा टिकुरि

जनसुनवाई ... कलेक्टर ने दिये प्रकरणो का निराकरण जल्दी करने के निर्देश

कटनी/ कलेक्टर अशोक कुमार सिंह प्रदेश शासन की मंशानुरूप संवेदनशील प्रशासन देने के लिये कृतसंकल्पित है। इसी कड़ी में कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित जनसुनवाई में बैठकर उन्होनें आने वाले आवेदकों से उनकी समस्याओं के बारे मे जानकारी प्राप्त करते हुये उनके त्वरित निराकरण के निर्देश दियें। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर एवं उपजिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती कविता बाटला भी उपस्थित थे।              जनसुनवाई के दौरान शहरी एवं ग्रामीण अंचल के लोगो ने अपने-अपने समस्याओं के निराकरण हेतु जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर श्री ए.के.सिंह को समस्या का समाधान करने का निवेदन किया। जिस पर कलेक्टर ने सभी आवेदनो का  गंभीरता पूर्वक अवलोकन कर संबंधित अधिकारी को समयसीमा में निराकृत करने के निर्देश दिये। बैंकिग प्रकरणों के निराकरण हेतु लीडबैंक के प्रबंधक श्री पाण्डे भी उपस्थित रहे। मुख्य रूप से नक्शा सुधार , खेल मैदान भूमि से अतिक्रमण हटाना , जर्जर मकान ढ़हाये जाने , लड़ाई-झगड़ा , अवैध कब्जा , सीमांकन , बटवारा , मजदूरी भुगतान , इंदिरा आवास की राशि , वनभूमि का पट्टा प्रदाय करने , ओलापाला मुआवजा , मीटर बंद होने , खाद्य समाग्री

12 साल के बच्चे के साथ 4 नाबालिगो और 1 वयस्क ने पहले किया दुष्कर्म फिर की नृशंस हत्या ...पुलिस ने किया पर्दाफाश .. सब स्तब्ध

गैर जिम्मेदार - लापरवाह माता - पिता को यह देखने जानने की फुर्सत ही नही कि उनके बच्चे क्या कर रहे है ? उनकी संगत कैसी है ? बच्चों के हाथ में रंगीन मल्टीमीडिया मोबाइल, गाड़ियाँ दी जा रही है, खर्च करने के लिए रुपये दिए जा रहे है. इसके बाद बच्चा कहां क्या कर रहा है, उन्हें जानने समझने की जरूरत ही महसूस नही होती. ग़लत माहौल मिलने की वजह से बच्चे कच्ची उम्र में वह सब करने लगे है जिसके गंभीर दुष्परिणाम जब हमारे आते है तो फिर हाथ में कुछ बचता ही नही है. माधव नगर में 12 वर्षीय बालक वंश रोहरा के साथ जो कुछ हुआ उसे देखने के बाद तो सबकी रूह कांप उठी थी. इस जघन्य अपराध को 4 नाबालिग बच्चों और एक वयस्क ने अंजाम दिया, यह अपराध हमे किस भविष्य की और बढ़ने का संकेत देता है ? आखिर इसकी जवाबदारी किसकी है ?  माता -पिता,स्कूल,समाज, पुलिस   सबकी जिम्मेदारी बनती है कि वो ऐसे किसी कृत्य को नजरअंदाज न करे जो उचित नही है. सायबर कैफे, पूल, गेम पार्लर जैसी जगहें बच्चों के कच्चे मन पर ग़लत असर पैदा होने का कारण बन रहे है, सिगरेट, गुटखा की लत यही से शुरू हो रही है. इसके बावजूद समाज क्या कर रहा है ? सबको सिर्फ़ अपना

महिलाओं के नाम का इस्तेमाल भर करते पुरुष पति ..स्थितियाँ आज भी है पहले जैसी

हम गणतंत्र  की 65 वी वर्षगाँठ मना रहे है...  गण मतलब महिला और पुरुष..  महिला गण है पुरुष गण है यह सही है...  लेकिन तंत्र मतलब महिला और पुरुष के पास समान है तो यह ग़लत है....  गण और तंत्र का यह फर्क सदियों से इसी रुप में स्थापित था है और शायद आगे भी रहेगा....  इस बात का महिलाओं को थोढा बुरा लग सकता है...  लेकिन वह चाह कर भी इस सच्चाई से मुँह नही मोड़ सकती कि गांव - कस्बे - शहर कि राजनीति में महिलाओं को आरक्षण की वजह से उनका सिर्फ़ नाम ही इस्तेमाल किया जाता है...  महिलाओं के अधिकार आरक्षण  देकर सुरक्षित किए जाने की बात तो तमाम राजनैतिक दल करते आए है... चुनावों में कुछ टिकट देकर अपनी पीठ भी थपथपाते है....  किसी पद पर चुनी गई महिला जब बैठती है तो लोगो को लगता है कि अब ज़माना बदल गया है....  दूर से देखने में तो सब सही लगता है कि महिलाये पद पर बैठ कर निर्णय कर रही है...  जरा पास में जाकर विश्लेषण करिये तो असलियत समझ में आ जाती है कि ज्यादातर लोग महिलाओं के नाम का सिर्फ़ इस्तेमाल करते है...  महिलाओं के निर्णय लेने की स्थिति न के बराबर है...  सरपंच, पार्षद जैसे पद पर चुनी गई महिलाओं 

जिले में हुआ सूर्य नमस्कार, 1.90 लाख से अधिक विद्यार्थियो, शिक्षको, स्वयंसेवी संगठनो ने लिया भाग

कटनी/ स्वामी विवेकानंद जयंती अवसर पर आज प्रातः कलेक्टर अशोक कुमार सिंह के मार्गदर्शन में समूचे जिले में ‘‘सामूहिक सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम‘‘ का वृहद् आयोजन गरिमामय तरीके से सम्पन्न हुआ। जिसमें 1.90 लाख से अधिक छात्र छात्राओं, शिक्षको, गणमान्य नागरिकों, विभिन्न स्वयंसेवी संगठनो एवं पालको ने स्वैच्छिक भागीदारी निभाते हुये इस कार्यक्रम को सफलता एवं गरिमा प्रदान की। जिला जनसंपर्क अधिकारी माथन सिंह उइके ने जानकारी देते हुए बताया कि कलेक्टर द्वारा इस आयोजन को सफल  बनाने के लिए  5वीं से 12वीं तक के  विद्यार्थियो, स्वयंसेवी संगठनो, एवं नागरिको से किये गये अनुरोध पर जिले के सभी स्थानो पर आज प्रातः 11 बजे से ‘‘सूर्य नमस्कार एव प्राणायाम‘‘ का सफल आयोजन किया गया। जिले में इस आयोजन में 848 विद्यालयों के 5वीं से 12वीं तक के 1.81956 विद्यार्थियों, 6120 शिक्षक-शिक्षिकाओं,  748 गणमान्य नागरिकों, 224 स्वयं सेवी संगठनो, एवं 1205 पालको द्वारा इस आयोजन में अपनी स्वैच्छिक भागीदारी निभाई गई। प्रातः 11 बजे से विभिन्न शालाओं में आयोजन संबंधी विस्तृत जानकारी दी गई। 11:20 पर राष्ट्रीयगीत ‘‘वन्देमात्रम एव

गरिमा और हर्षोल्लास से मनाया जायेगा गणतंत्र पर्व, आयोजन के लिए निर्देश हुए जारी

कटनी / साल के पहले महीने जनवरी में 26 तारीख का मतलब सिर्फ़ एक तारीख नही बल्कि एक ऐतिहासिक पर्व का ऐसा महान दिन होता है जो सहज ही हमे महान देश के नागरिक होने के गौरव का एहसास दिलाता है इसलिए प्रशासनिक स्तर पर भी इसकी तैयारिया बहुत महत्वपूर्ण होती है, इस साल भी गणतंत्र दिवस का पर्व गरिमामय एवं हर्षोल्लास के साथ मनाने के लिए कलेक्टर  अशोक कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रट सभाकक्ष में आज शाम 4 बजे आयोजन संबंधी बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें विभिन्न आयोजनो संबंधी समितियाँ बनाकर आवश्यक निर्देश दिये गये। बैठक में महापौर श्रीमती रूकमणि बर्मन, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जेड.यू शेख, अपर कलेक्टर दिनेश श्रीवास्तव एस.डी.एम. श्रीमती रानी पासी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं विभिन्न विभागो के अधिकारी उपस्थित थें।  कलेक्टर द्वारा गणतंत्र दिवस 2014 के अवसर पर सभी शासकीय विभागों के प्रमुखो को निर्देशित किया गया कि वे राष्ट्रीय ध्वज को गरिमा के अनुरूप फहराने एवं झण्डा सहिता के नियमों का पालन करें। नया ध्वज खाद्यी ग्रामोद्योग भंडार से ही क्रय करें। सभी शासकीय विभागों में प्रातः 8 बजे तक अनिव

आओ बनाये मध्य प्रदेश सम्मेलन 22 जनवरी को ..

मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान आयेंगे कटनी / प्रदेश में तीसरी बार भारी बहुमत से सरकार बनाने के बाद पहली बार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कटनी आ रहे है, आज इस बात की जानकारी कलेक्टर अशोक कुमार सिंह ने लंबित पत्रो की समीक्षा के दौरान दी, सबसे पहले बैठक में प्रदेश सरकार के महत्वकांक्षी विजन आओ बनाये म.प्र. पर उनका ध्यान केन्द्रित रहा क्योकि आओ बनाये म.प्र. सम्मेलन प्रत्येक जिला में आयोजित किये जाने के निर्देश है और इसी कड़ी में इस सम्मेलन को संबोधित करने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री  शिवराजसिंह चैहान 22 जनवरी को कटनी आयेंगे। अन्त्योदय मेले के तर्ज पर यह सम्मेलन व्यापक रूप में कटनी के झिंझरी में आयोजित करने की योजना है इसमें कटनी रीठी व बड़वारा के अन्त्योदय मेला सामूहिक रूप से आयोजित किया  जायेगा।  इस सम्मेलन में समाज के प्रत्येक वर्ग जैसे समस्त निर्वाचित प्रतिनिधि- सांसद, विधायक, पार्षद, सरपंच, पंच, जिला पंचायत प्रतिनिधि, जनपद पंचायत प्रतिनिधि, महिलायें, उद्योगपति,अधिवक्ता, चिकित्सक, अध्यापक, व्यवसायी संगठन, कर्मचारी संगठन, निजी एवं शासकीय स्कूलों एवं महाविद्यालयों के शिक्षकों के प

यातायात नियमों की जानकारी, फिर होगी कार्यवाही - यातायात एवं सड़क सुरक्षा सप्ताह

कटनी -  जिले में आज पुलिस अधीक्षक राजेश हिंगणकर के निर्देशन में यातायात एवं सड़क सुरक्षा सप्ताह प्रारंभ किया गया है। इस दौरान यातायात एवं पुलिस कर्मियों द्वारा जनता को यातायात नियमों के संबंध में जानकारी दी जायेगी तथा सभी वाहन चालकों को निर्धारित नंबर प्लेट लगाने हेतु निर्देशित किया जायेगा एवं स्कूलों/कालेजों में पुलिस अधीक्षक स्वयं जाकर छात्र/छात्राओं को यातायात संबंधी जानकारी प्रदान करेंगे। दोपहिया वाहन में तीन सवारी बैठाने वालों, आटो में संख्या से अधिक सवारी बैठाने पर सभी को समझाईश दी जावेगी। यातायात सप्ताह समाप्त होने के पश्चात उक्त सभी बातों का उल्लघंन करने पर चालानी कार्यवाही की जावेगी। यातायात एवं सड़क सुरक्षा सप्ताह के प्रारंभ होने  पर पुलिस अधीक्षक द्वारा यातायात प्रचार वाहन को पुलिस कंट्रोल रूम कटनी से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक राजेश हिंगणकर, उप पुलिस अधीक्षक विजय सिंह, नगर पुलिस अधीक्षक बीपीसिंह, निरीक्षक शशिकांत शुक्ला, निरीक्षक राकेश पाण्डेय एवं थाना प्रभारी यातायात सूबेदार रजनी चढ़ार एवं ब्रम्हकुमारी विश्वविद्यालय से लक्ष्मी बहन की उपस्थिति र