Skip to main content

Posts

Showing posts from 2013

गंजेडियो की वजह से बच्चों महिलाओं का सड़क पर निकलना हुआ मुश्किल

कटनी- माधव नगर पुलिस की लापरवाही से जगह जगह गांजे- शराब के अड्डे आबाद हो गए है, असामाजिक तत्व गांजे शराब का नशा कर सड़कों पर गाली गलौज करते रहते है जिससे शांतिप्रिय नागरिकों जा जीना दूभर हो गया है. माधव नगर से मानसरोवर कालोंनी जाने वाले मार्ग के बीच में शनि चैक के पास एक हनुमान जी का मन्दिर पड़ता है जिसमे पूरे दिन और देर रात तक गंजेडियो का जमघट लगा रहता है. गांजे का नशा करने असामाजिक तत्व यहां एक के बाद आते रहते है तथा नशा करने के बाद सड़क पर एकत्रित होकर गाली गलौज करते है इसमे ज्यादातर ऑटो चालक भी होते है, ऐसा गन्दा माहौल देखकर बच्चों - महिलाओं को सड़क से निकलने में डर भी लगता है कि उनसे कोई गलत हरकत न करदे, ऐसा लगता है पुलिस को मन्दिर जैसी जगह का नशे के अड्डे के रुप में आबाद होना काफी पसंद आ रहा है अन्यथा क्या वजह है जो मुख्य मार्ग पर ऐसा होता आ रहा है और पुलिस कोई कार्यवाही नही करती. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को इस और तत्काल ध्यान देकर सख्त कार्यवाही करनी चाहिए जिससे बच्चों, महिलाओं या किसी भी नागरिक के साथ कोई भी अप्रिय वारदात न घटित हो पाये    

पल्स पोलियों अभियान - सभी विभागों की सहभागिता के निर्देश

कटनी/  भारतवर्ष को पोलियों मुक्त बनाने हेतु चलाये जा रहे राष्ट्रीय पल्सपोलियों अभियान के तहत जिला टास्कफोर्स बैठक की अध्यक्षता करते हुये कलेक्टर ए.के.सिंह ने उपस्थित अधिकारियो को निर्देशित किया कि वे इस राष्ट्रीय अभियान में अपनी पूर्ण सहभागिता प्रदान करे । जिससे कटनी सहित समूचे प्रदेश व देश को पोलियों मुक्त बनाया जा सकेे।  आपने शिक्षा विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों को इस अभियान में पूर्ववत संपूर्ण सहयोग प्रदान करने हेतु निर्देश दियें। स्कूलो में प्रातः होने वाली प्रार्थना के बाद 19 जनवरी 14 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय पल्सपोलियों अभियान में 0 से लेकर 5 वर्ष तक की आयु के बच्चो को 2 बूँद दवा पिलाने हेतु जनजागरण अभियान के तहत प्रचार हेतु विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने हेतु जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश प्रदान किये। बैठक में जिला टीकाकरण अधिकारी डा. संतोष जैन ने जानकारी देते हुये बतलाया कि कटनी जिले में इस अभियान के सफल संचालन के लिए 3388 अधिकारी कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है। जिले में 1.88 लाख बच्चो को पोलियो प्रतिरक्षण दवा पिलाने का लक्ष्य रखागया है। इ

सौ दिवसीय कार्ययोजना तेजी से निपटाए

कटनी/  कलेक्टर अशोक कुमार सिंह ने आज प्रातः 11:00 बजे  कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समयसीमा बैठक की अध्यक्षता करते हुये विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि शासन की सौ दिवसीय कार्य योजना बनाकर उसका क्रियान्वयन करें तथा शासन की जनकल्याणकारी योजनाओ का भी क्रियान्वयन तय समय सीमा की भीतर करना सुनिश्चित करें।  कलेक्टर ने अधिकारियो को आदेशित किया कि लोकसेवा की नई सेवाओं को भी समयसीमा में पूर्ण करें। एसएसएसएम साटवेयर में फीडिंग कार्य में तेजी लाकर शत्प्रतिशत फीडिंग कार्य पूर्ण करें। धार्मिक एवं धर्मस्य विभाग अंतर्गत जानकारी भेजने हेतु आदेशित किया। सामाजिक सुरक्षा पेंशन सहित अन्य पेंशनो के भुगतान समयावधि के भीतर करने, न्यायालीन प्रकरणों पर त्वरित कार्यवाही करने, अवमानना प्रकरणों पर न्यायालय में समय पर जवाब प्रस्तुत करने, धान खरीदी में लक्ष्यानुसार और अधिक तेजी लाये जाने, ओला पाला सर्वे कार्य पूर्ण करने, खाद्य सुरक्षा अंतर्गत फीडिग कार्य पूर्ण कराने, नये उद्योगो हेतु जमीन आंबटन व सुविधाएं देने, लोकसभा चुनाव तैयारियों संबंधी नये युवा मतदाताओं के नाम जोड़े जाने, डिलीसन विथ रिकार्ड के साथ

नागरिकों को बुनियादी सुविधांए उपलब्ध कराये अधिकारी - महापौर रूकमणि बर्मन

कटनी - नगरनिगम नागरिकों को बुनियादी सुविधांए सजगता से उपलब्ध कराये तथा नागरिको की इनसे जुडी समस्याओं का निराकरण तत्परता के साथ करें, इसमें लापरवाही पाये जानें पर संबंधित कर्मचारी के साथ ही साथ विभागीय अधिकारी के विरूद्ध भी अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावेगी, महापौर श्रीमति रूकमणि बर्मन ने आयुक्त एस.के.सिंह की उपस्थिति मे विभागीय अधिकारियों की प्रथम बैठक को संबोधित करते हुए सभी विभागीय अधिकारियों से नागरिकों की सेवा के प्रति सहयोग की अपेक्षा की व विश्वास प्रकट  किया कि सभी अधिकारी कर्मचारी सेवा भावना से कार्य करेंगे। महापौर ने लोकनिर्माण विभाग के अधिकारियों को डामलीकरण कार्य मे तेजी लाये जाने, भवन निर्माण की अनुज्ञा अविवादित प्रकरणों में, तय समयसीमा एक माह मे जारी करनें के निर्देश दिये। बैठक मे सहा0 राजस्व अधिकारी ने जानकारी दी की वर्तमान मे 1 अप्रेल से अभी तक 1 करोड 42 लाख के करों की वसूली व एक करोड रूपये जल शुल्क की वसूली हुई है। महापौर श्रीमति बर्मन ने सहायाक  राजस्व अधिकारी को निर्देशित किया कि करों की वसूली मे तेजी लावे व विगत वर्ष से अधिक वसूली का कीर्तिमान स्थापित करें।  प्रभ

आज जनसुनवाई में आए 67 आवेदन, कार्यवाही के लिए दिए गए निर्देश

कटनी/   म प्र शासन के निर्देश पर हर जिले में प्रत्येक मंगलवार को जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया जाता है जिसमे नागरिक अपनी अपनी समस्याएँ लेकर पहुँचते है, जन सुनवाई में प्राप्त होने वाले आवेदनों का समय सीमा में निराकरण किया जाता है   इसी कड़ी में आज कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित जनसुनवाई में 67 आवेदनों को शासन के विभिन्न विभागों को कार्यवाही हेतु भेजा गया है ।         जनसुनवाई के दौरान एडीएम दिनेश श्रीवास्तव एवं डिप्टी कलेक्टर श्रीमती कविता वाटला के समक्ष आए आवेदनों में पुलिस विभाग के 5, अनुविभागीय अधिकारी कटनी से सम्बन्धित 4, अनुविभागीय अधिकारी विजयराघवगढ़, जिला पंचायत, आयुक्त नगर निगम, अधीक्षण यंत्री विद्युत मण्डल, खाद्य विभाग, जिला योजना विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, तहसीलदार बहोरीबंद, तहसीलदार रीठी, तहसीलदार ढीमरखेड़ा, जनपद पंचायत कटनी से सम्बन्धित एक-एक, मुख्यचिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं उद्योग विभाग, तहसीलदार बड़वारा  से सम्बन्धित 3-3, तहसीलदार कटनी से सम्बन्धित 8, आदिम जाति कल्याण विभाग, जनपद पंचायत बड़वारा, जनपद पंचायत बहोरीबंद शिक्षा विभाग  से सम्बन्धित 2-2 प्रकरणो

पुलिस असामाजिक तत्वों से सख्ती से निपटे

गृह मंत्री    बाबूलाल गौर    ने पुलिस अधिकारियों की बैठक में की कानून-व्यवस्था की समीक्षा   भोपाल : मंगलवार, दिसम्बर 24, 2013  /  गृह एवं जेल मंत्री श्री बाबूलाल गौर ने कहा है कि प्रदेश में भयमुक्त समाज के लिये पुलिस अधिकारियों को असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्ती से निपटना चाहिये। उन्होंने कमजोर वर्ग और महिलाओं के प्रति संवेदनशील रवैया अपनाने के निर्देश दिये। श्री गौर आज पुलिस मुख्यालय में पुलिस अधिकारियों की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। इस मौके पर पुलिस महानिदेशक  नंदन दुबे भी मौजूद थे। गृह मंत्री श्री गौर ने कहा कि पुलिस थानों में आम आदमी से संवाद कायम करने की व्यवस्था की जाये। उन्होंने कहा कि सुबह-शाम जब सड़कों पर ज्यादा आवाजाही होती है, उस दौरान थानों का पुलिस बल विशेष रूप से सड़कों पर गश्त करे। श्री गौर ने कहा कि थानों में अच्छा माहौल निर्मित किया जाये। थाना परिसर से जब्त वाहनों को हटाकर शहर में चिन्हित स्थान पर रखा जाये। उन्होंने थाना परिसर में वृक्षारोपण किये जाने पर भी जोर दिया। गृह मंत्री ने कहा कि गर्ल्स कॉलेज और स्कूल के पास महिला पुलिस की गश्त पर विशेष ध्यान दिया ज

अपराधों की समीक्षा, यातायात व्यवस्था सुधारने थाना प्रभारियो को प्रदान कर दिए अधिकार ..

यातायात व्यवस्था में सुधार लाने, पार्किंग व्यवस्था को दुरूस्त करने, नो एंट्री में प्रवेश करने वाले वाहनों, दो से अधिक सवारी वाले दो पहिया वाहनों, अधिक सवारी वाले आटो पर तथा ओव्हर लोडेड वाहनों पर चालानी कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिये गए हैं। पुलिस अधीक्षक ने समस्त थाना प्रभारियों को उनके थाना क्षेत्रों में यातायात संबंधी कार्यवाही करने के अधिकार प्रदान कर दिये हैं। अब किसी भी थाना क्षेत्र में यातायात व्यवस्था बनाये रखने के लिये थाना प्रभारी जिम्मेदार होंगे। शहर में थाना प्रभारी यातायात के अतिरिक्त शहर के तीनों थाना प्रभारी भी यातायात व्यवस्था हेतु पूर्ण रूप से सहयोग करेंगे।  कटनी -  पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार में पुलिस अधीक्षक राजेश हिंगणकर ने दिनांक 11 दिसंबर को स्लीमनाबाद व विजयराघवगढ़ अनुभाग तथा दिनांक 12 दिसंबर को  कटनी, रीठी-बड़वारा अनुभाग के सभी थानों के अपराधों की समीक्षा की। पुलिस अधीक्षक ने सभी अधिकारियों को विधानसभा चुनाव 2013 शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराये जाने एवं कानून व्यवस्था बिगडने जैसी स्थिति निर्मित न होने देने पर किये गये कार्यों की सराहना की एवं सभी को

विधायक ने शुरू कर दिया काम ..

कटनी। कटनी और बहोरीबंद के किसान अपनी धान लेकर विपणन संघ के प्रांगण में भारी संख्या में पहुंच रहे हैंद्व लेकिन यहां पर पिछले वर्षों से रखा हुआ घटिया धान का भंडार एक वर्ष से नहीं उठाया गया है। इसलिए किसानों को अपनी धान रखने के लिए परिसर में जगह ही नहीं बची है। किसान खुले में धान को असुरक्षित रखकर रातभर तकवारी भी करते हैं क्योंकि परिसर में बाउंड्री नहीं है और पशुओं का प्रवेश होता है। इन सब अव्यवस्थाओं से तंग किसानों ने बुधवार शाम को फोन करके नव निर्वाचित विधायक संदीप जायसवाल को सूचना दी। विधायक ने वहां पहुंचकर उनसे बातचीत की तथा प्रबंधक एसके कटान को शिकायत बताई। एमडी ने कहा कि गुरुवार से प्लेटफार्म पर रखा हुआ धान का भंडारण हटाया जाएगा तथा किसानों को धान रखने के लिए पर्याप्त जगह मिलेगी। किसानों ने जनप्रतिनिधि को बताया कि प्लेटफार्म खाली न रहने स उनकी अनाज की तौल दो-तीन दिन तक नहीं होती, खुले में अनाज रखकर रातभर निगरानी करनी पड़ती है। इससे उन्हें परेशानी होती है। धान की तौल को लेकर किसानों ने शिकायत नहीं की। विधायक संदीप जायसवाल ने केंद्र में धान की सुरक्षा के इंतजाम पर भी जानकारी ली। जि

राष्ट्रीय मेगा लोक अदालत - अधिक से अधिक प्रकरणो के निराकरण के प्रयास किये जायें- श्री शरण जिला एवं सत्र न्यायाधीश

कटनी / आगामी 30 नवम्बर 2013 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय मेगा लोक अदालत की तैयारियों संबंधी बैठक जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री राम प्रकाश शरण की अध्यक्षता एवं कलेक्टर श्री अशोक कुमार सिंह के विशिष्ट आतिथ्य में आज दोपहर 2 बजे जिला एवं सत्र न्यायालय कक्ष में संपन्न हुई ।  जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा उपस्थित सभी विभाग प्रमुखो को उक्त आयोजन में अधिकाधिक सहभागिता निवाहने हेतु निर्देशित किया । आपने सभी विभागों के  अधिकारियों से कहा कि वे विभागों के अधिक से अधिक प्रकरण पूर्ण कराकर समझौता कराकर निराकण कराये । सभी विभागों के निराकृत /समझौता होने वाले प्रकरणो की संख्या सूची कल 29 नवम्बर 2013 को दोपहर 2 बजे तक अनिवार्य रुप से इस कार्यालय में भिजवायी जाए ।  कलेक्टर श्री अशोक कुमार सिंह ने इस अवसर पर जानकारी देते हुये बताया कि जिला प्रशासन की ओर से राजस्व , सामाजिक न्याय , महिला एवं बाल विकास विभाग , शिक्षा विभाग , जिला पंचायत सहित अन्य सभी विभागों के प्रकरणो की सूची कल दोपहर तक प्रेषित की जावेगी । उक्त सभी विभागों को  राष्ट्रीय मेगा लोक अदालत में अधिकाधिक सहयोग प्रदान कर प्रकरणो का निर

इसके कारण नेहरू जी, इन्दिरा जी का पूरा प्लस साफ़ हो जाता है ..

कटनी  -   " हिंदुस्तान में प्रधानमंत्री कौन सबसे अच्छे हुए ? तो कोई नेहरू जी का नाम लेता है, कोई इन्दिरा जी, तो कोई किसी और का नाम लेता है. मै उनको कहता हूँ आप एक एक कर सभी प्रधानमंत्रीयों के कार्यकाल का विशलेषण करिये और मैंने इसका विस्तार से विचार किया है क्योंकि मैंने सभी प्रधानमंत्रीयों के शासन को देखा है, कोई ऐसा नही जिसको नही देखा. यह ठीक है कि आरंभिक वर्षो में पत्रकार के नाते देखा, आगे चलकर 1970 के बाद पार्लियामेंट में तब से लेकर एक सांसद  के रुप में देखा और सबको देखने के बाद में हमेशा कहा करता हूँ कि नेहरू जी का नाम बहुत बड़ा है, लेकिन नेहरू जी कार्यकाल में जो अच्छे काम हुए, जिनको प्लस कहा जा सकता है और जो कमियां रही, जिनको माइनस कहा जा सकता है. उसके आधार पर उनकी अगर बैलेंस शीट निकाली जाए तो उस बैलेंस शीट में जितना प्लस है वो सब एक 1962 के चीन के हमले के कारण जिसमे चीन पर ग़लत विश्वास करना, चीन के मुकाबले अपनी सेना को सतर्क तैयार न रखना और कृष्ण मेनन जैसे एक व्यक्ति को देश का रक्षा मंत्री बना देना बहुत बड़ी गलती थी और इस माइनस के सामने पूरा प्लस साफ़ हो जाता है, बैलेंस शीट

आ गई मतदाता की बारी ...

पाँच साल बाद फिर वह दिन नजदीक आ गया है जिस दिन मतदाताओं से मिलें मतो के आधार पर प्रत्याशियों को मिलीं हार जीत से  राजनैतिक दल अपनी सरकार बनायेंगे और पाँच साल तक प्रदेश की सता पर काबिज रहेंगे. हर बार की तरह इस बार भी राजनैतिक दलों ने अपनी अपनी उपलब्धि गिनाने में कोई कसर नही छोड़ी है लेकिन मतदाता किसपर अपना भरोसा जतायेंगे यह सिर्फ़ वही जानता है. प्रदेश में पिछले 10 वर्षों से भाजपा की सरकार काबिज है और यह सता उसे अपनी योग्यताओ के बदले नहीं बल्कि काँग्रेस शासन काल में जन्मी अव्यवस्थाओ के चलते मिली है. वर्ष 2008 में हुए चुनावों में प्रदेश की जनता ने पुनः शिवराज सिंह चौहान पर ही भरोसा कर उसे सत्ता तक पहुँचाया है, इससे पहले 2003 में उमा भारती के नेतृत्व में सरकार बनी थी लेकिन बाद में उमा भारती को हाशिये पर डाल दिया गया और उनकी स्थिति आज भी वैसे ही है. भाजपा में आज शिवराज सिंह चौहान के अलावा कोई दूसरा चेहरा ही नही है हालाँकि इस बार शिवराज सिंह चौहान के लिए भी 2008 जैसी स्थिति नही है. बीते कार्यकाल में कई बातें ऐसी सामने आई जिसके चलते अब स्वर्णिम मध्यप्रदेश का नारा उतनी मज़बूती से नही कहा ज

मुडवारा सीट पर कांग्रेसी काँग्रेस के खिलाफ, भाजपाई भाजपा के खिलाफ

कटनी  - मुडवारा विधानसभा सीट जीतने के लिए काँग्रेस को अभी और लंबा इंतज़ार करना पड़ सकता है और इस इंतज़ार के लिए काँग्रेस ख़ुद जिम्मेदार जान पढ़ती है, मुडवारा सीट के लिए काँग्रेस ने फिरोज अहमद को मैदान में उतारा है जबकि जानकार गंगाराम कटारिया, विजेन्द्र मिश्र या सुनील मिश्रा में से किसी को प्रत्याशी बनाये जाने की बात मान चल रहे थे, लेकिन काँग्रेस ने अल्पसंख्यक  कोटे के चलते फिरोज अहमद को टिकट दिया जिसका विरोध ख़ुद काँग्रेस के लोगो में रहा है यहां तक कि अल्पसंख्यक वर्ग के किसी दूसरे व्यक्ति को टिकट देने की बात भी सामने आई थी लेकिन काँग्रेस ने सभी संभावनाओं को दरकिनार कर फिरोज अहमद को ही टिकट देने का मन बना लिया था, हो सकता है काँग्रेस इस सीट से अल्पसंख्यक वर्ग को टिकट देकर आस पास की विधानसभा सीटों पर इस वर्ग से बढ़त बनाना चाहती हो, पिछली दो बार से भाजपा मुडवारा सीट जीतती आ रही है इसके बावजूद किसी सक्रिय चेहरे को सामने न करना और सिर्फ़ अल्पसंख्यक कोटे का दाँव चलना यही कह रहा है कि काँग्रेस का निशाना यह सीट पाना नही बल्कि अन्य सीटों पर अल्पसंख्यक वर्ग से वोटो की बढ़त बनाना है   संजय पाठ

स्मैक का नशा कर देगा बर्बाद , संभ्रांत नागरिकों के बीच चिन्ता का विषय, पुलिस की कार्यवाही अधूरी

घातक नशीला स्मैक पावडर कटनी जिले में लगातार अपने पैर पसारने में लगा है, यूँ तो कभी हजारों, कभी लाखों रुपये की स्मैक  पकड़ने में पुलिस जरूर कामयाब रही है लेकिन अभी तक पुलिस यह पता लगाने में असफल ही रही है कि यह स्मैक मुख्यत कहां से आती है और बिकने के लिए कहां जाती है ? अवैध शराब - गांजे आदि की बिक्री पर पूर्णतः विराम नही लगा सकने वाली पुलिस के लिए अब नई चुनौती के रुप में स्मैक का कारोबार भी है, मुख्य सरगनाओं तक पहुँच पाना या किसी बड़ी कार्यवाही को अंजाम देना फिलहाल तो अबूझ पहेली सा ही लग रहा है. अब सारी जवाबदारी समाज पुलिस के मत्थे मढ़ ले तो यह ग़लत होगा इसलिए पुलिस के साथ साथ समाज के हर वर्ग के नागरिकों को भी आज सजग रहने की जरूरत सी दिखाई दे रही है क्योंकि स्मैक या उस जैसा कोई भी नशा लोगों, परिवारों को तो बर्बाद ही करता है कटनी - जिले भर में हो रहे या हो सकने वाले अपराधों को लेकर पुलिस विभाग समीक्षा बैठकों का आयोजन करता रहता है, विभिन्न अपराधों को रोकने कई तरह की हिदायते भी दी जाती है और यह सिलसिला निरंतर जारी भी रहता है, अधिकारी बदलते रहते है लेकिन अक्सर देखने में यह आता है कि म

छात्राओं - महिलाओं को कटनी पुलिस कर रही जागरूक, किन परिस्थितियों में क्या करे कार्यशाला में दी जानकारी

कटनी ( मध्य प्रदेश ) महिलाओं के प्रति अपराध करने वालों के हौसले इसलिए भी बुलंद होते है क्योंकि उनका विरोध लोक लाज के झूठे भय से   अकसर  महिलाये नही कर पाती और यही सबसे बड़ी गलती बाद में साबित होती है. आज देश में इसे लेकर लगातार जागरूकता पैदा की जारी है इसमे हमारे जिले की पुलिस भी पीछे नही है, इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए कटनी जिला पुलिस ने 18 अगस्त को महिलाओं के प्रति  होने वाले अपराधों पर एक जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया. पुलिस कंट्रोल रूम में पुलिस अधीक्षक राजेश हिंगणकर की अध्यक्षता में महिलाओं एवं बालिकाओं पर घटित होने वाले अपराधों के प्रति जागरूकता पर एक कार्यशाला आयोजित की गई, जिसमे किन परिस्थितियों  के दौरान क्या करना व क्या नही करना चाहिए इस बात की विस्तृत जानकारी उपस्थित छात्राओं को निम्नलिखित बिंदुओं के तहत  दी गई 1. मोबाइल पर अवांछित/अज्ञात व्यक्ति द्वारा मिस्ड काल अथवा ब्लैंक काल या अश्लील एसएमएस आना 2. कहीं किसी प्रकार से महिलाओं/बालिकाओं को छींटाकशी /छेड़खानी का सामना करना पड़ रहा हो, 3. यदि ई-मेल आई-डी या फेसबुक एकाउंट पर अवांछित/अश्लील मैसेज या फोटो आदि मिल रह

स्वतंत्रता दिवस का गरिमामय आयोजन - हर्ष और उल्लास से सम्पन

कटनी / देश पर अपना तन मन धन न्यौछावर करने वालों की वजह से ही हमे स्वतंत्र देश का नागरिक होने का अधिकार और गौरव प्राप्त है, हर साल  15 अगस्त को स्वतंत्रता  दिवस का आयोजन करके हम उनके प्रति अपना आदर व्यक्त करते है, इस दिन देश की शान तिरंगे का ध्वजारोहण करना बहुत ही गर्व और सम्मान की बात होती है,  67 वे स्वतंत्रता दिवस के  इस  अवसर पर जिले में आयोजित होने वाला मुख्य समारोह फारेस्टर प्ले ग्राउण्ड में गरिमामय व भव्य आयोजन के साथ सम्पन हुआ, मुख्य समारोह मध्य प्रदेश शासन के पशुपालन, मछलीपालन, पिछड़ावर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण तथा नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा विभाग मंत्री अजय विश्नोई के मुख्य आतिथ्य में स्वाधीनता दिवस पर्व राष्ट्रीय भावना से ओत प्रोत  वातावरण में मनाया गया   फारेस्टर ग्राउण्ड मैदान में  मुख्य अतिथि द्वारा उपस्थित जन समुदाय के बीच सुबह 9.00 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद राष्ट्रीय गान एवं सलामी ली गई । इस अवसर पर बार्डस्ले स्कूल की छात्राओं द्वारा मध्यप्रदेश गान के सुमधुर ध्वनि से वातावरण को गुंजित कर दिया गया । परेड कमाण्डर द्वारा मुख्य अतिथि तथा कलेक्टर अशोक कुमार सिंह व एस

महापौर श्रीमती निर्मला पाठक करेंगी नगर निगम कटनी में ध्वजारोहण, विभिन्न स्थानों पर पार्षदगण करेंगे ध्वजारोहण

    कटनी ( मध्य प्रदेश ) - भारत के हर नागरिक 15 अगस्त को कुछ एक जैसा अनुभव जरूर करते होंगे , यह दिन बहुत ख़ास है इस दिन भारत के तिरंगे का ध्वजारोहण करना बहुत खास होता है , देश की राजधानी से लेकर हर जिले में ध्वजारोहण गरिमा से किया जाता है इसी कड़ी में कटनी नगर निगम में महापौर श्रीमति निर्मला पाठक ध्वजारोहण करेंगी। इस गरिमामय कार्यक्रम में वे अधिकारियों कर्मचारियों को भी संबोधित करेंगी। निगमाध्यक्ष वैंकट खण्डेलवाल  नवीन जलशोधन संयत्र-अमकुही मे ध्वजारोहण करेंगे।इसके अतिरिक्त मेयर इन काउंसिल सदस्य मिथलेश जैन द्वारा साधूराम उ मा शाला , राजाराम यादव द्वारा के एल कनकने प्राथमिक शाला , नेता प्रतिपक्ष सुरेश रोचलानी द्वारा प्राथ.शाला रधुनाथगंज शाप्रा शाला टीसी बजान नं 1 व 2, राजकुमार माखीजा द्वारा अग्निशामक कार्यालय , श्रीमति लता अरूण कनौजिया द्वारा केसीएस उमा शाला , श्रीमति शाइस्ता साहीन द्वारा शासकीय प्राथमिक शाला कावसजी वार्ड एवं श्रीमति कतिया बाई द्वारा प्रा शाला पुरैनी आधारकाप में ध्वजारोहण करेंगी ।                                                उपायुक्त द्वारा दी गई जानकारी अनुसा

मध्य प्रदेश में तीसरी बार शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में बनेगी सरकार

( प्रबल सृष्टि )  काँग्रेस चाहे लाख कोशिशें कर ले फिर भी वह मध्य प्रदेश में सरकार नही बना पायेगी, मेरा यह दावा पक्षपात से भरा नही बल्कि आम जनता की राय के अनुसार है. पिछले दो माह के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों के क़रीब एक सैकड़ा से अधिक लोगो से जब मैंने प्रदेश में किसकी सरकार बनेगी ? इस बारे में बात की तो यह बात  उभर कर सामने आई कि आमतौर पर सरकार तब बदली जाती है जब लोग व्यवस्था से तंग हो, लेकिन प्रदेश में ऐसी किसी भी स्थिति से लोग इंकार करते है. आम लोग बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति को पूर्ववर्ती सरकारों से बेहतर बताते है, मोटे तौर पर जनता प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से प्रभावित भी दिखती है, हां प्रशासनिक अधिकारियों की लालफीताशाही पर जनता जरूर कुछ खफा भी नजर आती है, जिसपर लगाम कसना उन्हें मुख्यमंत्री से अपेक्षित भी है. मध्य प्रदेश की बागडोर मुख्यमंत्री के रुप में जब से शिवराज सिंह चौहान ने सम्भाली तब से प्रदेश प्रगति की राह् पर लगातार चल रहा है, इससे पहले का क्या जिक्र करना ? यह सभी जानते है कि प्रदेश की हालत तब क्या थी और अब क्या है. सामाजिक सरोकारों  को महत्

जिले में महामारी न फैले, स्वास्थ्य विभाग ने उठाये है कदम, जनता भी रहे जागरूक

कटनी -  पिछले साल बारिश के मौसम में जिले में कुछ जगहों पर महामारी फैली थी, इसको ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने जिला और विकास खण्ड स्तर पर महामारी नियंत्रण केन्द्र की स्थापना कर स्वास्थ्य से जुड़ी अप्रिय स्थितियों से निपटते कमर कस  ली है. बारिश के मौसम में ध्यान देने वाली बात यह भी रहती है कि जलप्रदूषण एवं वातावरण में नमी बढ़ जाने से अनेक प्रकार की संक्रामक बीमारियाँ फैलने की संभावना बढ़ जाती है, ज्यादातर बीमारियाँ जागरूकता के अभाव से फैलती है, अगर इस दिशा में समय रहते कुछ बातों पर ध्यान भर दिया जाए तो इसे रोका जा सकता है .जिले के स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस दिशा में अपनी जिम्मेदारी के तहत बीमारियों के प्रसार को रोकने एवं महामारी से निपटने के लिये सभी अधीनस्थ स्वास्थ्य संस्थाओं में चिकित्सा  व्यवस्था एवं आपदा नियंत्रण संबंधी तैयारी कर दी गई है।  जिला मुख्यालय एवं सभी विकासखण्डो में 24 घंटे संचालित होने वाला कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है जिसमें नियमित रूप से कर्मचारियों की डयूटी लगाई गई हैं, जनता से अपील है कि किसी भी प्रकार की महामारी फैलते ही इसकी सूचना अपने विकासखण्ड के

पुनर्वास भूमि समस्या निर्णायक सुलझाने, मुख्यमंत्री जी सिर्फ़ आप से है एकमात्र आशा

कटनी ( मध्य प्रदेश ) अखंड भारत देश के विभाजन की त्रासदी का दर्द आज भी सिंधी समाज को भुगतना पड़ रहा है, यह दर्द क्या है इसे सिर्फ़ वही अच्छी तरह से समझ सकते है जिन्होंने उस दौर को भीषण परिस्थितियों के बावजूद गुज़ारा है, विभाजन के कठिन हालात में अपना घर-मकान, खेती - व्यवसाय सब कुछ छोड़ कर पश्चिमी पाकिस्तान से विस्थापित परिवारों को भारत देश के अलग अलग शहरों में पुनर्वास नीति के तहत बसाया गया था. म प्र के कटनी जिले (तब जबलपुर जिला ) में तत्कालीन केन्द्र सरकार ने 399 एकड़ भूमि विस्थापित परिवारों के पुनर्वास के लिए दी थी, जिसके पट्टे 1976, 1979, 1983 आदि के वर्षो में दिए भी गए लेकिन बाद में यह संपूर्ण प्रक्रिया ही ठंडे बस्ते में दल दी गई, जिसकी वजह से आज भी तरह तरह की समस्याओं का सामना हजारों परिवारों को करना पड़ता है.  म्र प्र के यशस्वी और दूसरों के दर्द को समझने वाले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से " प्रबल सृष्टि " व्यापक जनहित में यह जनअपेक्षा करता है कि आप इस और ठोस और निर्णायक कार्यवाही करते हुए, वर्षो से लंबित समस्या का समाधान अब अवश्य करेंगे . पूर्व की काँग्रेस सरकारे

संसदीय गरिमा को उन्होंने है बढ़ाया - विधानसभा अध्यक्ष श्री ईश्वरदास रोहाणी के जन्म-दिन 30 जून पर विशेष

मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष श्री ईश्वरदास रोहाणी जीवन के 67 बसंत देखने के बाद 30 जून को 68 वे वर्ष में प्रवेश कर रहे है।  मध्यप्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर से जुड़े श्री रोहाणी ने विधानसभा अध्यक्ष के रूप में अपने संसदीय ज्ञान वाकपटुता, हाजिरजवाबी और विद्वता से संसदीय गरिमा में व्रद्धि की है। उनके नेतृत्व में मध्यप्रदेश विधानसभा की गिनती ऐसी विधानसभाओं में होने लगी है, जहा  आम सहमति से कार्य संपादित होते है। लोकतांत्रिक व्यवस्था में विधानसभा में तनाव के क्षण आते ही रहते हे और अनेक ऐसे मुद्दे होते है जिन पर बहुत गरमा-गरमी हो जाती है। ऐसे नाजुक क्षण में सदन का संचालन बिना तनाव लिये और बिना तनाव दिये करना बहुत कुशलता की बात है। श्री रोहाणी ने अपने इस गुण का बखूबी परिचय दिया है सभी राजनीतिक दलों के विधायक श्री रोहाणी की कार्यकुशलता और सहजता के कायल है। सार्वजनिक जीवन के लगभग 4 दशक पूरा करने वाले श्री ईश्वरादास रोहाणी के मन में हमेशा आम आदमी की पीड़ा रही है। विधानसभा की कार्यवाही के संचालन के दौरान अनेक मौको पर इसकी झलक देखने को हमे मिलती है। वे आम आदमी से जुडे़ मुद्दों  को उठाने वाले वि

ईमानदारी से होगा मनरेगा सामाजिक अंकेक्षण ? कटनी जनपद ग्राम पंचायतों में हुए है सिर्फ़ कागजों में कार्य, जमकर भ्रष्टाचार

कटनी - जिले में महात्मा गाँधी राष्ट्रीय रोजागर गारंटी योजना के तहत कराये गए ज्यादतर कार्य कागजों में ही सम्पन हुए है, वृक्षारोपण, नालाबंधान, बाड़ नियंत्रण रिटर्निंग एव वेस्ट वियर निर्माण, सड़क निर्माण आदि जैसे कई कार्यक्रम सिर्फ़ कागजों में ही पुरे किए गए जबकि वास्तविकता इससे कोसों दूर है, ज्यादा नही सिर्फ़ जिला मुख्यालय के आस पास की ग्राम पंचायतों पर ही ऐसे कार्यों का ईमानदारी से भौतिक सत्यापन किया जाए तो सब साफ़ साफ़ हो जायेगा.  कई कार्यों में मज़दूरी से ज्यादा सामग्री के नाम पर भुगतान किया गया है जो की योजना की मूल भावना के खिलाफ है. प्रबल सृष्टि के पास ऐसे कई कार्यों का लेखा जोखा मौजूद है जो कार्य वास्तविकता में हुए ही नही है, इस बात से इनकार नही किया जा सकता कि स्थानीय पदो पर पदस्थ अधिकारियों ने भ्रष्टाचार की इस गंगा में अपने हाथ साफ़ नही किए हो . क्या जिला पंचायत के कार्यपालन अधिकारी इस सबसे अंजान है या वे अंजान ही बना रहने चाहते है ? अब सामाजिक अंकेक्षण से कुछ आस जगी है कि कागजों में हुए कार्यों की पोल खुलेगी लेकिन इसपर नजर रखना भी बहुत जरूरी हो जाता है कि कही ऐसा ना हो क

पुलिस की पुलिस पर कार्यवाही - गैरजिम्मेदार सस्पेंड

कटनी - ऐसा ध्यान में नही आता कि इससे पूर्व लापरवाह पुलिस आरक्षको पर लगातार कार्यवाही हुई हो लेकिन वर्तमान में ऐसा कटनी जिले में हो रहा है. थाने पहुचे फरियादियो की अगर सुनवाई नही होती तो इसकी शिकायत मिलने पर पुलिस अधीक्षक राजेश हिंगणकर तत्काल संबंधित अधिकारी पर कार्यवाही करते है साथ ही दर्ज किए गए मामलों में संबंधित जाँच अधिकारी की सुस्ती भी पुलिस अधीक्षक बिलकुल बर्दाशत नही कर रहे है. जिस तरह से लापरवाह पुलिस आरक्षको पर सख्ती बरती जा रही है इससे धीरे धीरे समूचे जिले के थानों की कार्यप्रणाली पर उचित असर पड़ेगा जिससे फायदा आम जन को ही होगा. इस बार भी गैर जिम्मेदाराना  आरक्षको पर कार्यवाही हुई है              गांजा तस्कर से मारपीट कर एक लाख रूपये लेने पर आरक्षक निलंबित   बड़वारा निवासी  पुसउराम  द्वारा दिनांक 30.05.13 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में उपस्थित होकर आवेदन दिया कि लगभग 7-8 दिन पहले उसके पुत्र करिया उर्फ महादेव पटेल को दो पुलिस वाले और दो प्रायवेट कपड़े पहने व्यक्तियों ने गांजा सहित रूपौंद स्टेशन में पकड़ा तथा उसे अपने साथ मोटर साइकिल से हिरवारा गाताखेड़ा रोड पर ले जाकर मारपीट

कटनी जिले में अन्नपूर्णा योजना शुरू, गरीब वर्ग को होगा फायदा

कटनी / कोई गरीब भूखा न रहे इसे लेकर मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई महत्वपूर्ण अन्नपूर्णा योजना का लाभ अब कटनी की गरीब जनता भी प्राप्त कर सकेगी, प्रदेश शासन की इस महत्वकांक्षी योजना के तहत 7 जून को जिले के प्रभारी मंत्री व किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री डा रामकृष्ण कुसमरिया ने अन्नपूर्णा योजना के द्वितीय चरण का शुभारंभ मंडी प्रागण में किया। गरीबो के जीवन को उन्नत करने तथा उन्हे भोजन उपलब्ध कराने के लिए प्रभारी मंत्री ने कृषि उत्पादन उन्नत तकनीक के साथ प्रसंस्करण पर बल देते हुये कहा कि कृषको को कृषि उत्पादन का  तभी सही मूल्य मिलेगा। उन्होने जानकारी देते हुये बताया कि पीले राशन कार्ड वालों को हर माह  30 किलो गेंहूँ  और 5 किलो चांवल तथा नीले राशन कार्ड वाले को 18 किलो गेंहूँ, 1 किलो नमक दिया जायेगा।  जिसमें गेंहूँ 1 रूपया किलो चांवल 2 रूपया किला व नमक 1 रूपया किलो के भाव से दिया जायेगा। इस योजना के शुभांरभ प्रतिकात्मक रूप से लगभग 20 हितग्राहियो को लाभ देकर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्कृत बोर्ड के अध्यक्ष डा. मनमोहन उपाध्याय ने किया। प्रभारी मंत्री ने अधिकारियो को निर

सुचारु बिजली व्यवस्था के लिए कलेक्टर ने दिए निर्देश

कटनी/ इसी महीने की 22 तारीख से जिले में 24 घंटे बिजली मिलने लगेगी इसके लिए जिला प्रशासन लगातार प्रयासरत है . कलेक्टर  ए के सिंह ने 4 जून को  फीडर सेप्रेशन की प्रगति का जायजा लिया और  जिले के प्रत्येक क्षेत्र में जहां जहां फीडर सेप्रेशन कार्य हुआ है इसकी  जानकारी हासिल की तथा बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देश भी दिए कि सभी विद्युत उपभोक्ताओं को नियमित विद्युत प्रदाय की जाए, टूटे खंबे, झूलते तार, घरों से सटे हुए तार, अनुपयुक्त जगह लगे विद्युत खंबों को शीघ्र ठीक करने के साथ-साथ पावर सब स्टेशन स्थापित करने के लिए भी निर्देशित किया और 22 जून के पहले तक जिले में अबाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित हो सके इसके लिए शीघ्र ही प्रभावी कदम उठाने को कहते हुए मंगल नगर में झूलती तार को तत्काल ठीक करने को निर्देशित किया । इसी तारतम्य में केबल कनेक्शन तथा ओव्हर ब्रिज के आसपास लाइनों की सु्दृढ़ीकरण करने पर जोर दिया । फीडर नं. 5 घंटा घर तथा फीडर नं. 7 हास्पिटल में विद्युत खंबों को भी शीघ्र शिफ्ट करने को कहा गया  । बैठक में अधीक्षण यंत्री  सहित समस्त विद्युत अधिकारी उपस्थित थे। 

पुलिस को सूचना न देने वाले लापरवाह मकान मालिकों के विरुद्ध मामले दर्ज

कटनी - दूसरे जिलों के अपराधी, किराएदार बनकर आसानी से अपना कोई ठिकाना कटनी जिले में बना लेते है, यह तभी मुमकिन होता है जब मकान मालिक बिना पुख्ता जानकारी के उन्हें अपना मकान आदि रहने के लिए दे, मकान मालिकों की इस घोर लापरवाही  का नतीजा यह निकलता है कि अपराधी अपराध कर आसानी से निकल जाते है और पुलिस को अपराधी को तलाशने में काफ़ी मशक्कत करनी पड़ती है . रेल्वे का प्रमुख जंक्शन होने के कारण कटनी में रोजाना बाहरी व्यक्तियों का आगमन होता है। अपराधिक प्रवृत्ति के लोग जिले में आकर कुछ समय के लिये रूकते हैं व अपराध घटित करके अन्यत्र चले जाते हैं, बाहरी व्यक्तियों के बारे में कोई पुख्ता  जानकार नहीं होने से पुलिस की जांच प्रभावित होती है. इसी को ध्यान में लाते हुए पुलिस अधीक्षक राजेश हिंगणकर की पहल पर अपर जिला मजिस्ट्रेट कटनी दिनेश श्रीवास्तव द्वारा कटनी जिले की राजस्व सीमा के अंतर्गत आदेश क्रमांक/2201/एस.डब्ल्यू./13 कटनी, दिनांक 19/20 फरवरी 2013 को दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किये गये थे, जिसके संबंध में सभी समाचार पत्रों में इसकी अधिसूचना जारी की गई थी,