Skip to main content

Posts

Showing posts from April, 2012

प्रतिभावान खिलाडियों को सुविधाएँ देगी मध्य प्रदेश सरकार - कटनी जिले से तीन खिलाडियों के नाम

कटनी -  राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का नाम रोशन करने वाले प्रतिभावान खिलाडियों की  प्रतिभा अक्सर धन की कमी की वजह से उस मुकाम  तक नहीं पहुच पाती , जहाँ पहुचने  का उनका हक  होता है इस कमी पर विचार करते  मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान  ने एक निर्णय लेकर प्रतिभावान खिलाडियों के लिए एक अलग कोष की स्थापना कर दी है जिससे किसी  भी प्रतिभावान खिलाडी की प्रतिभा धन की कमी की वजह बाधित  न  हो .   खेल एवं कल्याण विभाग के जरिये ऐसे खिलाडियों को सभी उचित सुविधाएँ उपलब्ध कराने प्रयास शुरू भी कर दिए गए है . इसी क्रम में कटनी जिले से तीन प्रतिभावान खिलाडियों  के  नाम का चयन कर शासन  को  जिला कलेक्टर  अशोक  कुमार सिंह ने भेज दिए है  ( १ ) अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मात्र  दस साल की उम्र में  कटनी सहित पूरे प्रदेश का नाम रोशन करने वाले शतरंज खिलाडी अंशुमान सिंह ने तीन पदक हासिल  है और अभी भी अंशुमान दुबई में चल रही अंतर्राष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता में खेल रहे है   मात्र छोटी सी उम्र में अंशुमान  चौथी बार विदेश में जाकर खेल रहे है और उन्हें खेल व युवा कल्याण विभाग संचालक शैलेन

एक अच्छी पहल - पुलिस रिक्शा चालको की बनी मित्र

कटनी -   गरीब रिक्शा चालको ने कभी सोचा भी नहीं होगा कि जिले के सबसे बड़े पुलिस अधिकारी उन्हें सम्मान के साथ अपने साथ बिठाकर उनके बारे में चर्चा कर उनसे मदद भी मांगेंगे .   पुलिस रिक्शा चालक मित्र योजना कि वजह से रिक्शा चालको को पुलिस की मदद करने का भी मौका मिल रहा है .   टी आई डी एल तिवारी के विचारो को पुलिस अधीक्षक मनोज शर्मा द्वरा अमली जमा पहनाये जाने से यह संभव हो पाया है .    पुलिस रिक्शा चालक मित्र योजना का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक मनोज शर्मा की मौजूदगी में रविवार को हुआ  . पुलिस अधीक्षक मनोज शर्मा ने ईश्वरीपुरा वार्ड निवासी वयोवृद्ध रिक्शा चालक लक्ष्‌मी प्रसाद बर्मन को फूलों का बुके भेंटकर सम्मानित किया . सभी रिक्शा चालकों को पुलिस विभाग से संबंधित मोबाइल व फोन नंबर की एक कॉपी प्रदान की गई। इस अवसर पर एसपी मनोज शर्मा ने कहा कि आप रिक्शा चालक मेहनतकश होते हैं, दिन-रात पसीना बहाकर कमाते हैं, दुर्व्यसनों की आदतें छोड़ने की कोशिश करें, शहर में हर जगह  आपकी मौजूदगी बनी रहती है, संदिग्धों को देखें तो सूचना पुलिस को दे सकते हैं . यातायात को व्यवस्थित करने में रिक्शा चालकों के सहयोग की

स्टील ऑथारिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) द्वारा केंद्रीय श्रमिक कानूनों का पालन नहीं किया जा रहा

कटनी। मध्य प्रदेश का कटनी जिला भारतवर्ष के भौगोलिक केन्द्र में स्थित होने के कारण बेशकीमती खनिज सम्पदा के प्रचुर भंडारण सहित जल संपदा की दृष्टि से महत्वपूर्ण जिला है। यही वजह है कि स्टील ऑथारिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) द्वारा अपने इस्पात उद्योगों हेतु आवश्यक गुणवत्तापूर्ण कच्चे माल के तौर पर इस्तेमाल किये जाने वाले चूना पत्थर (लाईम स्टोन)की खदानें यहां के ग्राम कुटेश्वर में स्थापित की गई थीं। यह कोई आधी शताब्दी पूर्व के आसपास का दौर था। इससे बरसों पूर्व इसी जिले के अंतर्गत चूना पत्थर से ही सीमेंट बनाने वाली बड़ी औद्योगिक कम्पनी एसीसी यहां अपनी खदानें और उद्योग स्थापित कर चुकी थी। वहीं इसके बाद भी जिले में खनिज आधारित कई छोटे-बड़े उद्योगों की स्थापना का जारी दौर वर्तमान तक निरंतर चला आ रहा है। इसके तहत निकट भविष्य मे मार्बल, ताप बिजली घर, सीमेंट, लोहा जैसे कई उद्योग संयंत्रों के जिले में स्थापित होने की प्रक्रिया चल रही है। नतीजतन जिले में उद्योगों की स्थापना के लिए हजारों एकड़ उपजाऊ कृषि भूमि का गैरकानूनी एवं अवैध रूप से बलपूर्वक अधिग्रहण किया जा रहा है। जिससे संपूर्ण जिले में मजदू