Skip to main content

Posts

Showing posts from March, 2012

शहर विकास के लिए रेल्वे बनाये द्वार , जनप्रतिनिधियो को बनानी होगी रूपरेखा

प्लेटफार्म क्रमांक एक के इस आखरी छोर की तरफ मुख्य द्वार बन जाये तो शहर का नक्शा ही बदल जायेगा कटनी - रेलवे स्टेशन शहर के बीच में स्थित है इसलिए जनसामान्य को शहर के बीच से होकर न चाहते हुए भी आना जाना पड़ता है फिलहाल रेलवे स्टेशन के पास काफी जगह खाली पड़ी है जिसका इस्तेमाल रेलवे भी पूरी तरह नहीं कर पा रहा है . रेलवे अगर स्टेशन का मुख्य द्वार प्लेटफोर्म क्रमांक एक के आखरी छोर की तरफ बना देता है तो फिर स्टेशन आने जाने वाले पूरी तरह से वी आई पी रोड का इस्तेमाल करेंगे और कटनी रेलवे स्टेशन भी भव्य रूप में आ सकता है अभी स्टेशन का मुख्य द्वार बीच में होने के कारण सारा यातायात दबाव सुभाष चैक वाली सड़क पर ही है अगर मुख्य द्वार प्लेटफोर्म क्रमांक एक के आखरी छोर तरफ बन गया तो मुडवारा स्टेशन और मुख्य स्टेशन बिलकुल आमने सामने दिखेंगे और पास भी हो जायेंगे लेकिन इसके लिए राज्य सरकार और केंद्र सरकार के इस विभाग के बीच बेहतर तालमेल और दूरदर्शिता की सोच अत्यंत जरुरी है कटनी शहर की वर्तमान भौगोलिक स्थिति के कारण उत्पन समस्या का निदान बिना रेलवे की सहभागिता के फिलहाल तो नहीं दिख रहा . कटनी जिले के व