Skip to main content

Posts

Showing posts from April, 2018

भारत निर्माण कोचिंग जिले के युवाओं के लिये बेहतरीन प्रयास है

कटनी / युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों के लिये भारत निर्माण कोचिंग में विद्यार्थियों को निःशुल्क कोचिंग दी जा रही है। शनिवार को भारत निर्माण कोचिंग में कलेक्टर केवीएस चौधरी ने व्यवस्थाओं का जायजा  लिया। उन्होने इसे जिले के युवाओं के लिये यह बेहतरीन प्रयास है। उन्होंने कहा कि   कोचिंग के माध्यम से जिले के विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों के लिये बेहतर प्रशिक्षण प्राप्त हो सके।             कोचिंग में विद्यार्थियों को यूपीएससी प्री की तैयारियों के लिये टेस्ट पेपर्स सीरीज प्रारंभ करने के निर्देश भी कलेक्टर ने प्रबंधन मण्डल को दिये। विद्यार्थियों का भी उन्होने मार्गदर्शन करते हुये उन्हें यूपीएससी प्री की तैयारियों पर टिप्स दी। उन्होने कहा कि हम प्रयास करेंगे कि जिला प्रशासन के अधिकारी भी विद्यार्थियों को पढ़ाने के लिये भारत निर्माण कोचिंग आयें और अपने अनुभव भी साझा करें। साथ ही प्री और मेन्स की किस तरह तैयारी की जाये, इसके विषय में भी बतायें।

दद्दाजी के मार्गदर्शन में आगामी श्रावण मास में दतिया में पार्थिव शिवलिंग निर्माण अनुष्ठान

कटनी / प्रदेश के जनसम्पर्क, जल संसाधन और संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने घनश्याम बाग पहुंचकर गृहस्थ संत पंडित देव प्रभाकर शास्त्री (दद्दाजी) से भेंट कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया व् दद्दाजी के मार्गदर्शन में आगामी श्रावण मास में दतिया में पार्थिव शिवलिंग निर्माण अनुष्ठान के लिए अनुमति प्राप्त की। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दतिया में 14 से 20 अगस्त तक यज्ञ का आयोजन होगा। इसके एक दिन पूर्व महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकाली जाएगी, इसमें भी दद्दा जी आशीर्वाद देने उपस्थित रहेंगे। जनसम्पर्क मंत्री डॉ मिश्र ने बताया कि पार्थिव शिवलिंग निर्माण यज्ञ में दतिया जिले के नागरिक बड़ी संख्या में भागीदारी करेंगे। इस अवसर पर जनसम्पर्क मंत्री का बहोरीबंद में सामाजिक संस्थाओं और जनप्रतिनिधियों ने स्वागत किया। इस दौरान जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा, पूर्व विधायक दिलीप दुबे, जनप्रतिनिधि पद्मेश गौतम सहित अन्य संबंधित जनप्रतिनिधि, अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

पिता का सहयोग कर उनका व्यवसाय आगे बढ़ा रही

कटनी / बेटियां भी अपने माता-पिता और परिवार का नाम, समाज, प्रदेश और देश में रोशन कर रही हैं। कई बेटियां अपने परिवार के लिये सहारा बनी हुई हैं, तो कई बेटियां अपने पिता के कदमों से कदम मिला कर उनकी सहयोगी भी।             एैसी ही कहानी है देवरी फाटक की रहने वाली गीता नामदेव की। क्योंकि अब गीता सिलाई के कार्य में अपने पिता का सहयोग करते हुये उनका व्यवसाय आगे बढ़ा रही है। इतना ही नहीं, गीता ने अपने पिता के व्यवसाय को नया स्वरुप भी दिया है।             अपने पिता को उनके व्यवसाय में सहयोग देने के लायक बनाया है ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान कटनी ने। जिसके माध्यम से गीता ने महिला वस्त्र सिलाई का प्रशिक्षण निःशुल्क प्राप्त किया। गीता के पिता पुरुषों के कपड़े पहले से सिलते थे। जिसके बाद अब महिलाओं के वस्त्र गीता ने अपने पिता की दुकान में सिलने प्रारंभ कर दिये हैं। इससे उनकी दुकान में पुरुष और महिलाओं, दोनों के परिधान अब सिले जाते हैं। गीता बताती हैं कि इससे अब उन्हें दुकान से अच्छी आमदनी हो रही है। साथ ही वह अपने पिता के व्यवसाय में उनका सहयोग कर पा रही है। इसलिये वह बहुत खुश है।

बिजली कनेक्शन विहीन परिवार सौभाग्य योजना में मुफ्त कनेक्शन प्राप्त करें

कटनी। सौभाग्य योजना में बिजली कनेक्शन विहीन गरीब परिवारों को मुफ्त बिजली कनेक्शन दिया जा रहा है। तीनों कंपनी अपने कार्य क्षेत्र के सभी घरों को अक्टूबर  2018  तक रोशन करने का लक्ष्य रखा है। सौभाग्य योजना केन्द्र व प्रदेश शासन के सहयोग से क्रियान्वित हो रही है। सौभाग्य योजना में बिजली कनेक्शन लेना आसान हो गया है। सौभाग्य देश के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के सभी घरों को रोशन करने के लिए भारत सरकार की महती योजना है। लाभार्थियों का चयन सामाजिक ,  आर्थिक एवं जाति जनगणना (एस.ई.सी.सी.) सर्वे से चिन्हित लाभार्थियों (शहरी एवं ग्रामीण बीपीएल) को मुफ्त विद्युत कनेक्शन देने का लक्ष्य है। ऐसे ग्रामीण परिवार को मापदण्डों के अनुसार लाभार्थियों में सम्मिलित नहीं हैं ,  को योजना का लाभ के अंतर्गत  500  रूपये मात्र राशि में विद्युत कनेक्शन दिये जा रहे है। ऐसे लाभार्थियों को  50 रूपये की बराबर किश्तों में आगामी  10  माह के बिलों के साथ भुगतान करने की सुविधा है। योजना के लाभ योजना में गरीब परिवारों के जीवन स्तर में सुधार बच्चों की पढ़ाई लिखाई ,  महिलाओं को चौका-चूल्हा में सहूलियत ,  प्रकाश ,  बल

95 कैदियों ने करवाया स्वास्थ्य परीक्षण, बंदियों के लिए कम्प्लेन बॉक्स उपलब्ध कराया जाएगा

कटनी / जिला जेल में विशेष स्वास्थ्य परीक्षण शिविर एवं विधिक सहायता शिविर उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष न्यायमूर्ति  आरएस झा के निर्देशानुसार एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कटनी अनिल महोनिया के मार्गदर्शन में मंगलवार को आयोजित हुआ। जिला रजिस्ट्रार ने स्वास्थ्य शिविर परीक्षण की शुरूआत करते हुए उपस्थित बंदियों को बताया कि आप लोगों के द्वारा कहीं न कहीं किसी के अधिकारों का हनन हुआ है। उसी का नतीजा बंदीगृह होता है एवं इस कारण से आप यहां पर है। जेल को सुधारगृह एवं पश्चाताप की जगह समझते हुए प्रयास करें की आगे का भविष्य अच्छा हो। जो गलती की है उसमें सुधारकर वापस समाज में स्थापित हो। आपके भी कई सारे अधिकार हैं, उन्हीं को सुरक्षित रखने का प्रयास जिला विधिक सेवा प्राधिकरण करता आया है।           जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से भविष्य में जिला जेल uकटनी बंदियों के लिए कम्प्लेन बॉक्स उपलब्ध कराया जाएगा। जिसमें बंदियों को अगर कोई समस्या है, तो वह एक पर्ची में लिख कर बंद बॉक्स में डाल सकते हैं, जिसे जिला न्यायाधीश के समक्ष खोला जाएगा एवं जिन समस्या

प्रशिक्षण लेकर बन गई लेडीज टेलर, आज है अपने पैरों पर खड़ी

कटनी।  उन्नयन की दिशा में शासन-प्रशासन सतत् रुप से कार्य कर रहा है। प्रयास है हर हाथ को हुनरमंद बनाना। ताकि हुनरमंद हाथ ,  अपने हुनर से आर्थिकोपार्जन कर सकें। इसी के मद्धेनजर ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान कटनी में भी ग्रामीण जरुरमंदों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। इसी प्रशिक्षण केन्द्र से सिलाई का प्रशिक्षण लेकर बिरुहली की रहने वाली निर्मला पटेल ,  अब साक्षी लेडीज टेलर बन चुकी हैं। इतना ही नहीं ,  इस कौशल उन्नयन प्रशिक्षण कार्यक्रम से प्रशिक्षित होने के बाद अब निर्मला प्रत्येक दिन  200  से  300  रुपये कमा भी रही हैं।              रीठी विकासखण्ड की ग्राम पंचायत निटर्रा के ग्राम बिरुहली में रहने वाली निर्मला पटेल ने गतवर्षों पूर्व आरसेटी में सिलाई का प्रशिक्षण लिया था। जिसके बाद उन्होने साक्षी लेडीज टेलर के नाम से अपनी स्वयं की दुकान खोली। जिसके बाद वे आज अपने पांव पर खड़ी हुई हैं।              निर्मला ने बताया कि आरसेटी के बारे में उसने अपने गांव की एक महिला से जानकारी प्राप्त की थी। जिसके बाद उसने निःशुल्क स्वरोजगार प्रशिक्षण के लिये अपना पंजीयन कराया। इसके बाद निर्मला को

जिले में आज तक 3 लाख 10 हजार से अधिक असंगठित मजदूरों का पंजीयन

 कट नी । शासन  के फैसलों का लाभ मिले ,   इसके लिये  1  अप्रैल से श्रमिकों का पंजीयन के लिये आवेदनों की प्रविष्टि का कार्य किया जा रहा है ,   जोकि  20  अप्रैल तक चलेगा। जिले में अधिक से अधिक पात्र असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों का पंजीयन हो ,   इसके लिये कलेक्टर केवीएस चौधरी ने सभी नगरीय व जनपद निकाय के अधिकारियों को निर्देशित किया है। साथ ही श्रमिकों से भी यह अपील की है कि वे अपना पंजीयन अनिवार्यतः करायें। श्रम पदाधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में रविवार तक  3  लाख  13  हजार  260  असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के पंजीयन के लिये पोर्टल पर प्रविष्टि की गई है। इनमें कटनी जनपद में जहां  46  हजार  203  श्रमिकों के आवेदन ऑनलाईन प्रविष्ट किये गये हैं। वहीं बड़वारा जनपद में  76 हजार  130  श्रमिकों के पंजीयन के लिये आवेदनों को ऑनलाईन पोर्टल पर दर्ज किया गया है। जनपद रीठी में  46  हजार  809,  जनपद बहोरीबंद में 33  हजार  460,  जनपद ढीमरखेड़ा में  41  हजार  482  और जनपद पंचायत विजयराघवगढ़ में  41 हजार  936  श्रमिकों के पंजीयन के लिये आवेदन पोर्टल पर दर्ज किये गये हैं। नगरीय क्षेत्र म

लू से बचने के लिए सावधानी की आवश्यकता

कटनी ।  वर्तमान में गर्मी के प्रकोप को देखते हुए म.प्र. राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी के अनुसार नागरिकों को लू से बचाव के लिए सावधानी बरतने की आवश्यकता बताई है तथा सभी लोगों से लू से बचाव तथा प्राथमिक उपचार के लिए सावधानियां बरतने को कहा है। नागरिकों को सलाह दी जाती है कि गर्मी के दिनों में धूप में बाहर जाते समय हमेशा सफेद या हल्के रंग के ढीले कपड़ो का प्रयोग करें। बिना भोजन किये बाहर न निकलें। गर्मी के मौसम में गर्दन के पिछले भाग कान व सिर को गमछे या तौलिये से ढंककर ही धूप में निकलें। रंगीन चश्में व छतरी का उपयोग करें। गर्मी में हमेशा पानी अधिक मात्रा में पियें एवं पेय पदार्थों का अधिक से अधिक मात्रा में सेवन करें। जहां तक संभव हो ज्यादा समय तक धूप में खडे होकर व्यायाम ,  मेहनत और अन्य कार्य न करें।

जिले के 1253 किसानों के खाते में ट्रांसफर हुई 2 करोड़ 42 लाख रुपये की राशि

कटनी / जिलास्तरीय किसान सम्मेलन का आयोजन पहरुआ स्थित कृषि उपज मण्डी में आयोजित किया गया. इस  माध्यम से विगत वर्ष चयनित फसलों का उपार्जन करने वाले किसानों के बैंक खाते में प्रोत्साहन राशि भी वितरित की गई। जिले के 1253 किसानों के खातों में भी प्रति क्विंटल 200 रुपये के मान से 2 करोड़ 42 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि अंतरित की गई।             किसान सम्मेलन को संबोधित करते हुये खजुराहो संसदीय क्षेत्र से सांसद नागेन्द्र सिंह ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान जैसा किसान हितैषी मुख्यमंत्री प्रदेश में अब तक कोई नहीं हुआ। साथ ही ना ही कोई किसान हितैषी सरकार एैसी हुई है, जिसने किसानों के लिये इतने बड़े-बड़े निर्णय लिये हों। मुख्यमंत्री की किसानों के प्रति संवेदनशीलता के बहुत से उदाहरण भी किसान सम्मेलन के मंच से सांसद ने साझा किये।             इस अवसर पर कटनी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष ध्रुव प्रताप सिंह ने कहा कि किसी भी प्रदेश की सरकार शायद ही किसानों की इतनी चिन्ता करती हो, जितनी कि मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार। उन्होने सम्मेलन में उपस्थित किसानों से प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को अपने सहयोग से म

थल सेना में भर्ती के लिये ऑनलाईन पंजीयन प्रक्रिया शुरू, जिले को भी मौका

कटनी / सेना भर्ती (मुख्यालय) कार्यालय, जबलपुर से प्राप्त जानकारी अनुसार 09 मई 2018 से 18 मई 2018 तक सिवनी के स्टेडियम में सेना भर्ती का आयोजन किया जा रहा है। यह भर्ती सेना में सैनिक सामान्य ड्यूटी, सैनिक लिपिक (क्लर्क) स्टोर कीपर, सैनिक ट्रेड्समैंन (10वीं एवं 8वीं पास), सैनिक नर्सिंग सहायक एवं सैनिक तकनीकी के लिए आयोजित की गई है। इस भर्ती में कटनी, बालाघाट, सीधी, सिंगरौली, जबलपुर, उमरिया, सतना, अनूपपुर, मंडला, नरसिंहपुर, सिवनी, शहडोल, डिण्डौरी एवं रीवा जिलों के युवा ही भाग ले सकते हैं।             ऑनलाईन आवेदन पंजीकरण की प्रक्रिया वेबसाईट www.joinindianarmy.nic.in पर 25 मार्च 2018 से 23 अप्रैल 2018 तक चालू रहेगी। सभी आवेदकों से निवेदन है कि समय से अपना पंजीकरण कराएंगे  और एडमिट कार्ड एवं अन्य दस्तावेजों के साथ भर्ती स्थल पर निर्धारित समय और तिथि पर उपस्थित हों।

नए विद्युत कनेक्शन के लिए उपभोक्ता सेवा केंद्र का शुभारंभ

कटनी। नए विद्युत कनेक्शन के लिए उपभोक्ता सेवा केंद्र का शुभारंभ गणेश चौक स्थित विद्युत् कार्यालय परिसरमें किया गया है, कार्यपालन यंत्री शहर प्रशांत वैध ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी कनेक्शन के लिए आवेदन  ऑनलाइन रजिस्टर होंगे  ताकि कोई विलंब ना हो एवम् विलंब करने  वाले अधिकारी की जवाबदेही भी सुनिश्चित की गई है।

बिजली चोरी की सूचना देने वाले को मिलेगा 10 प्रतिशत

कटनी/ बिजली चेारी की सूचना देने वालों को बिलिंग राशि की 10 प्रतिशत अधिकतम पांच हजार रुपये तक की  राशि प्रोत्साहन स्वरूप प्रदान की जायेगी। मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड द्वारा जारी निर्देश के अनुसार चेारी की सूचना देने वालों का नाम गोपनीय रखा जाएगा । मुख्य महाप्रबंधक प्रवर्तन ऐके पाण्डेय ने बताया कि आम नागरिेकों से दूरभाष, ईमेल, व्हाट्सएप, काल सेंटर अथवा लिखित में प्राप्त होने वाली बिजली चोरी से संबंधित सूचनाओं पर तत्काल कार्रवाई की जायेगी। बिजली चेारी की सूचना प्राप्त होने पर उस क्षेत्र के अधिकारी द्वारा सूचना का परीक्षण कराया जायेगा। बिजली चोरी की सूचना सही पाये जाने पर बिलिंग राशि का निर्धारण कराया जायेगा। कंपनी को बिलिंग निर्धारण राशि प्राप्त होते ही सूचनाधारी को 10 प्रतिशत प्रोत्साहन राशि का भुगता न कर दिया जायेगा। 

पेट्रोल पम्पों पर प्रदूषण नियंत्रण केन्द्र स्थापित होगा

कटनी / सर्वोच्च न्यायालय के आदेश अनुसार प्रत्येक राज्य के परिवहन विभाग द्वारा राज्य के सभी पेट्रोल व डीजल पम्पों पर अलग अलग प्रदूषण नियंत्रण केन्द्र स्थापित होना है। अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में सभी पेट्रोल पम्प संचालको व संबंधित एजेंसी व अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए है। प्रदूषण नियंत्रण केन्द्र स्थापित करने के लिए आवेदन का प्रारूप तथा गजट नोटिफिकेशन परिवहन विभाग की वेबसाइट उचजतंदेचवतजण्वतह पर उपलब्ध है।

दिव्यांग पेंशन नहीं मिल रही,जनसुनवाई में आवेदन

कटनी / सरकारी विभागों के दावों के बावजूद दिव्यांग पेंशन के जरुरतमंदो को जिले के सबसे बड़े दफ्तर तक जाना पढ़ रहा है, ऐसे में सवाल खड़ा होता है कि ऐसी नौबत आती ही क्यों है ? ऐसा ही एक मामला नजर आया जब जनसुनवाई में दुखनी बाई काछी निवासी रोशन नगर ने दिव्यांग पेंशन योजना का लाभ नहीं प्राप्त होने की बात कलेक्टर को बताई। उसने बताया कि पति-पत्नी दोनों हीे दिव्यांग हैं। लेकिन उन्हें दिव्यांग पेंशन नहीं मिल रही है। इस पर कलेक्टर केवीएस चौधरी ने सामाजिक न्याय विभाग के अधिकारियों को प्रकरण की जांच करने के निर्देश दिये। साथ ही आवश्यक कार्यवाही कर आवेदकों को पेंशन का लाभ उपलब्ध कराने के लिये भी निर्देशित किया।

आदमखोर बाघ की गाँव में दहशत, ग्रामीणों से मिलने पहुंचे राज्यमंत्री

कटनी / बरही रेंज के झिरिया, ददराटोला और कुआं क्षेत्र में आदमखोर बाघ की दहशत है। गत कुछ दिनों में ही बाघ ने हमला कर 3 लोगों की जान ले ली है। इससे क्षेत्र के  ग्रामीण भयभीत है। बाघ को पकड़ने के लिये शासन द्वारा किये जा रहे प्रयासों की जानकारी झिरिया नर्सरी, करौंदी के ददराटोला, कुठिया महंगवा के ददराटोला और कुआं पहुंचकर प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम राज्यमंत्री संजय सत्येन्द्र पाठक ने दी । दोनों ही गांवों के ददराटोला और ग्राम कुआं में चौपाल लगाकर भयक्रान्त ग्रामीणों की समस्यायें भी राज्यमंत्री ने सुनीं। इस दौरान उन्होने संबल बनाये रखने और आगामी कुछ दिन, जब तक कि बाघ पकड़ा ना जाये, तब तक जंगल में महुआ बीनने ना जाने की अपील भी राज्यमंत्री ने ग्रामीणों से की।              राज्यमंत्री ने बताया कि वनमंत्री ने भी विभागीय अधिकारियों को मुस्तैदी के साथ बाघों को पकड़ने के लिये निर्देशित किया है। जिसके तहत अब 20 नये चौकीदारों को जहां प्रभावित क्षेत्र में तैनात किया जायेगा। वहीं चौबीसों घंटे फॉरेस्ट विभाग की टीम पेट्रोलिंग भी करेगी।             इस दौरान विजिट में कलेक्टर केवीएस चौधरी, प

जिला न्यायालय परिसर में 1 रूपए में लीटर पानी

कटनी / जिला न्यायालय परिसर में वाटर एटीएम मशीन का लोकार्पण जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनिल मोहनिया ने आज किया । यह वॉटर एटीएम मशीन कॉर्पोरेट सोशल रिसपोंसेबिलिटी के अंतर्गत नगर निगम को डोनेट की गई थी, जिसको नगर निगम द्वारा जिला न्यायालय कटनी को दिया गया है। इस वॉटर एटीएम की क्षमता 200 लीटर ठंडे पानी के स्टोरेज की है। जिससे गर्मी के मौसम में बड़ी संख्या में न्यायालय पहुंचने वाले आमजन वाटर एटीएम मशीन द्वारा राशि 1 रूपए में एक लीटर पानी प्राप्त कर सकते हैं।

बिना लिखित अनुमति जुलूस, रैली, सभा का आयोजन नहीं, धारा 144 लागू

कटनी / असामाजिक तत्वों द्वारा सामाजिक ताने-बाने तोड़ने एवं विभिन्न समुदायों के मध्यम संघर्ष व वैमनस्यता की स्थिति निर्मित करने का प्रयास ना हो सके जिससे जिले में सामुदायिक सद्भाव एवं शांति व्यवस्था कायम रहे, इसके मद्धेनजर कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी केवीएस चौधरी ने दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किये हैं।             जिले में शांति एवं सुरक्षा बनाये रखने तथा संभावित तनाव की स्थिति को नियंत्रित करने के उद्देश्य से जारी किये गये प्रतिबंधात्मक आदेश के तहत कोई भी व्यक्ति बिना लिखित अनुमति के जुलूस या रैली या सभा का ना तो आयोजन करेगा, ना संचालन करेगा और ना ही उसमें सम्मिलित होगा। कोई भी व्यक्ति शस्त्र, लाठी, डण्डा, भाला, तलवार, चाकू या अन्य धारदार हथियान ना तो साथ लेकर चलेगा और ना ही उसका उपयोगा करेगा। कोई भी व्यक्ति ईंट, पत्थर, सोडा वॉटर की बोतलें, एसिड या अन्य घातक पदार्थ एकत्रित नहीं कर सकेगा। जिसके उपयोग से चोट पहुंचाई जा सकती हो। इन पर प्रतिबंधात्मक आदेश के तहत रोक लगाई गई है।             जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी यह प्रतिबंधात्मक आदेश 8

कटनी में दिल दहलाने वाली सड़क दुर्घटना, 10 की मौत 4 घायल

कटनी / शनिवार को कटनी-बड़वारा रोड पर ग्राम मझगवां के समीप हुई ट्रक और 2 ऑटो के मध्य हुई भिड़ंत में 10 लोगों की जहां मृत्यु हुई है, वहीं इस दुर्घटना में 4 लोग घायल हुये हैं। मृतकों में पुरुष व महिलायें शामिल हैं। तीन घायलों का उपचार जिला चिकित्सालय में हो रहा है। वहीं दुर्घटना में घायल एक बच्चे को और बेहतर उपचार के लिये जबलपुर रैफर किया गया है।             मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सड़क दुर्घटना पर दुख प्रकट किया है। वहीं घायलों के शीघ्र स्वस्थ्य होने के लिये प्रार्थना भी की है।             सड़क दुर्घटना में मृत हुये मृतकों में बिलगवां निवासी झम्मन भुमिया, हिरवारा से कोदू बर्मन, निगहरा के रम्मू बर्मन, निगहरा के ही सुनील चौधरी, निगहरा के रघुराई चौधरी, निगहरा की ही नीलम सिंह, निगरहा के सुगरा चौधरी, भीम बहेली और बाबू चौधरी शामिल हैं। वहीं प्रेम नगर खिरहनी के सुशील चौधरी की मृत्यु भी सड़क हादसे में हुई है। घायलों में मोनू सोंधिया, सत्तू और बलराम का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। वहीं आवश्यकता अनुरुप बेहतर उपचार के लिये एक बच्चे शिव उर्फ अथर्व को जबलपुर रैफर किया गया है।

31 दिसंबर 2016 तक की अवैध कॉलोनियां होंगी वैध

कटनी / अवैध कॉलोनियों के नियमितिकरण को लेकर बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। बैठक में कलेक्टर केवीएस चौधरी के साथ ही महापौर शशांक श्रीवास्तव भी मौजूद रहे। नियमितिकरण को लेकर शासन द्वारा जारी निर्देशों की जानकारी निगम व राजस्व अधिकारियों को दी। साथ ही बिना विलंब के तत्परता से इस दिशा में कार्य करने के निर्देश भी दिये।             महापौर ने स्पष्ट किया कि हमारा उद्देश्य 31 दिसंबर 2016 तक की कॉलोनियों को 15 अगस्त के पूर्व नियमित कराना है। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान की मंशा के अनुरुप शहर को व्यवस्थित रुप से विकसित कराने के लिये सरकार प्रतिबद्ध है।             महापौर ने कहा कि निगम अमला भी सकारात्मक रुप से काम करते हुये दिशा-निर्देशों के अनुरुप अधिक से अधिक कॉलोनियों को वैध करे।            महापौर ने 2016 के बाद विकसित हो रही अवैध कॉलोनियों पर सख्त कार्यवाही करने की भी बात कही। उन्होने कहा कि एैसी कॉलोनियों को काटने वाले कॉलोनाईजर्स पर अभी से ही कार्यवाही की जाये।             बैठक में एसडीएम राजेन्द्र पटेल, तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव सहित अन्य निगम के अधिकारी

एफ एम रेडियो चैनल की नीलामी में कटनी शामिल

कटनी / केन्द्र सरकार ने देश के 236 शहरों में 683 एफ एम रेडियो चैनलों की नीलामी की स्वीकृति प्रदान की है। इनमें मध्यप्रदेश के कटनी समेत 19 शहरों के 58 चैनल शामिल हैं। तीसरे चरण की नीलामी से उन शहरों को खास तौर पर फायदा होगा, जिनमें अब तक कोई निजी एफ एम रेडियो चैनल नहीं है।  प्रदेश के 19 शहरों में मुरवारा (कटनी), सागर के 4 चैनल तथा बुरहानपुर, छतरपुर, छिंदवाड़ा, दमोह, गुना, ईटारसी, खण्डवा, खरगोन, मंदसौर, नीमच, रतलाम, रीवा, सतना, शिवपुरी, सिंगरौली, विदिशा और उज्जैन में प्रत्येक तीन चैनल की नीलामी की जाएगी।       इच्छुक उद्यमी इस संबंध में श्री योगेन्द्र त्रेहान, उप संचालक से 011-23384547 अथवा ई-मेल y.trihan@nic.in पर सम्पर्क कर सकते हैं।

आपत्तिजनक संदेश, फोटो, ऑडियो और वीडियो पोस्ट करने वालों पर होगी कार्यवाही

कटनी / सोशल मीडिया के किसी भी प्लेटफॉर्म पर सामाजिक ताने-बाने को तोड़ने वाले एवं विभिन्न समुदायों के मध्य संघर्ष वैमनस्यता की स्थिति निर्मित करने वाले आपत्तिजनक संदेश, फोटो, ऑडियो और वीडियो पोस्ट करने वालों पर कार्यवाही होगी। कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट केवीएस चौधरी ने सामुदायिक सद्भाव एवं शांति व्यवस्था बनी रहे, इसके मद्धेनजर धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया है। भारतीय दण्ड विधान संहिता धारा 144 के तहत जारी प्रतिबंधात्मक आदेश के तहत सोशल मीडिया जैसे वॉट्सअप, फेसबुक, ट्विटर आदि पर टेक्स्ट मैसेज, व फोटोग्राफ्स, ऑडिया-वीडियो के माध्यम से विभिन्न समुदायों के मध्य संघर्ष, वैमनस्यता तथा तरह-तरह के आपत्तिजनक संदेश चित्र, वीडियो एवं ऑडियो मैसेज पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाया गया है। जारी आदेश के तहत कटनी जिले की राजस्व सीमाओं के अंतर्गत कोई भी व्यक्ति विभिन्न समुदायों के मध्य संघर्ष, वैमनस्यता फैलाने वाले आपत्तिजनक संदेश, चित्रों, वीडियो एवं ऑडियो, सोशल मीडिया पर प्रसारित नहीं करेगा। साथ ही सोशल मीडिया पर कोई भी व्यक्ति, धार्मिक, सामाजिक, व्यक्तिगत रुप से आपत्तिजनक संदेशों को प्रक

महिलायें निष्ठा से अपने कर्तव्यों का भी पालन करें

कटनी / जिले से राज्य महिला आयोग को प्राप्त शिकायतों पर आज संयुक्त बैच का आयोजन किया गया। जिसमें आयोग की सदस्य श्रीमति अंजू सिंह बघेल एवं श्रीमति सूर्या चौहान उपस्थित रहीं।             संयुक्त बैंच के समक्ष कुल 25 प्रकरण प्रस्तुत हुये। जिनमें से 20 पर आयोग की संयुकत बैंच द्वारा सुनवाई की गई। 14 प्रकरणों को नस्तीबद्ध किया गया एवं शेष 06 पर संबंधितों से प्रतिवेदन प्राप्ति उपरांत कार्यवाही की जावेगी।      कैमोर के एक प्रकरण में पति-पत्नि के बीच सुलह कराई गई परिणाम स्वरूप दोनो दम्पत्ति वहॉ से वापिस आये। महिलाओं को भी संदेश दिया कि आयोग महिलाओं को उनकी गरिमा व सम्मान सुनिश्चित करने, उन्हे विकास के समान अवसर दिलाने, उनके अधिकारों एवं कानूनो के संरक्षण के प्रति निरंतर सक्रियता से कार्य कर रहा है पंरतु आज आवश्यक है कि महिलायें भी अपने अधिकारों एवं कानूनों के प्रति जागरूक हो एवं निष्ठा से  अपने कर्तव्यों का भी पालन करें।

7 अप्रैल से पीसीवी टीकाकरण आरंभ

कटनी / बच्चों को निमोनिया और दिमागी बुखार से बचाने के लिये प्रदेश में शनिवार 7 अप्रैल से पीसीवी टीकाकरण आरंभ हो जायेगा। राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल भोपाल में आयोजित राज्य-स्तरीय कार्यक्रम में प्रातरू 10.30 बजे टीकाकरण का शुभारंभ करेंगी। प्रदेश के सभी 51 जिलों के 314 विकासखण्डों में भी 7 अप्रैल को मंत्री, सांसद, विधायक, जन-प्रतिनिधि की उपस्थिति में पीसीवी टीकाकरण सुबह 10.30 बजे से प्रारंभ होगा। इस अवसर पर सघन मिशन इन्द्रधनुष में 90 प्रतिशत से अधिक लक्ष्य प्राप्त करने वाली 13 जिलों के 51 विकासखण्डों की 252 ग्राम पंचायतों को पुरस्कृत भी किया जायेगा। राष्ट्रीय टीकाकरण सारणी के अनुसार जन्म के तुरंत बाद (24 घंटे के भीतर) हेपेटाइटिस-बी, जन्म के तुरंत बाद (15 दिन के भीतर) पोलियो और एक वर्ष के भीतर बीसीजी, डेढ़ माह की उम्र होने पर पोलियो, रोटा वायरस, एफएलपीवी, पीसीवी, पेंटावेलेंट की पहली खुराक, ढाई माह होने पर पोलियो, रोटा वायरस, पेंटावेलेंट, साढ़े तीन माह होने पर पोलियो, रोटा वायरस, एफएलपीवी, पीसीवी, पेंटावेलेंट, 9 माह होने पर विटामिन-ए, खसरा, पीसीवी, 14 से 24 माह में विटामिन-ए, पोलियो,

श्रमिकों की मासिक एवं दैनिक वेतन की दरें घोषित

कटनी / न्यूनतम वेतन अधिनियम 1948 के अंतर्गत श्रमिकों की मासिक एवं दैनिक वेतन की दरें घोषित की गई हैं। एक अप्रैल 2018 से परिवर्तनशील महंगाई भत्ते में 200 रूपये प्रति माह की वृद्धि घोषित की गई है। अब परिवर्तनशील महंगाई 1125 रूपये प्रतिमाह अथवा 43.27 रूपये प्रति दिन हो गई हैं।             श्रमायुक्त द्वारा घोषित महंगाई भत्ते की दरों के अनुसार दिनांक एक अप्रैल 2018 से आगामी 6 माहों के लिये अनुसूचित नियोजनों में अकुशल श्रमिकों को प्रति माह 7325 रूपये अथवा प्रतिदिन 282 रूपये, अर्द्धकुशल श्रमिकों को प्रति माह 8182 रूपये अथवा 315 रूपये प्रतिदिन, कुशल श्रमिकों को प्रति माह 9560 रूपये अथवा प्रति दिन 368 रूपये तथा उच्च कुशल श्रमिकों को प्रतिमाह 10 हजार 860 रूपये अथवा 418 रूपये प्रति दिन देय होगा।             कृषि नियोजन में उपभोक्ता मूल्य संचकांक में प्रति माह 768 रूपये की वृद्धि श्रमायुक्त द्वारा घोषित की गई है। इसके आधार पर अकुशल श्रमिकों को प्रति माह 6118 रूपये अथवा प्रतिदिन 204 रूपये की मजदूरी महंगाई भत्ते सहित दिनांक एक अप्रैल 2018 से देय होगी।             बीड़ी नियोजन के संबंध में न्

40 फीसदी दिव्यांगता वाले दिव्यांगों को भी सामाजिक सुरक्षा निःशक्त पेंशन

कटनी / नरेश को अब 40 प्रतिशत दिव्यांगता के बावजूद भी राज्य सरकार की सामाजिक सुरक्षा निःशक्त पेंशन का लाभ मिलेगा।  महाराणा प्रताप वार्ड झिंझरी में रहने वाले नरेश कुमार सोंधिया पैर से दिव्यांग है लेकिन विकलांग बोर्ड द्वारा जारी विकलांगता प्रमाण पत्र में उनकी विकलांगता 40 प्रतिशत थी। इसके कारण कई वर्षों से निःशक्त पेंशन का लाभ नहीं मिल पा रहा था। लेकिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अध्यक्षता वाली मंत्री परिषद् की बैठक में 40 फीसदी दिव्यांगता वाले दिव्यांगों को भी सामाजिक सुरक्षा निःशक्त पेंशन देने का निर्णय लिया गया। पुराने आदेश में संशोधन किया गया।             इस आदेश में संशोधन करते हुये राज्य सरकार के द्वारा 27 सितम्बर 2016 को नये आदेश जारी किये गये। जिसके बाद अब 40 प्रतिशत के सभी दिव्यांगों को पेंशन देने का प्रावधान हुआ। जिसका लाभ अब नरेश को भी मिला है।  सामाजिक न्याय विभाग से प्राप्त आंकड़ो के तहत् तकरीबन 200 से अधिक दिव्यांगों को निःशक्त पेंशन का लाभ मिला है।

सार्वजनिक जलाशयों से पानी लेने पर प्रतिबंध

कटनी / ग्रीष्म ऋतु में जिले के भू-जलस्तर में लगातार गिरावट होने के कारण मध्यप्रदेश पेयजल परिरक्षण अधिनियम 1986 संशोधन विधेयक 2002 में दी गई शक्तियों को उपयोग में लाते हुये कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी केवीएस चौधरी ने नवीन नलकूप खनन नदी, नालों, तालाबों अथवा अन्य सार्वजनिक जलाशयों से पानी लेने पर प्रतिबंध लगा दिया है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, नगर पालिक निगम एवं नगरीय निकाय, इस प्रतिबंध से पूर्णतः मुक्त रहेंगे।             इस अवधि में निजी नलकूप के खनन के लिये संबंधित क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व से पूर्वानुमति लेना अनिवार्य होगा। शासकीय नलकूप से 150 मीटर के दायरे के अंतर्गत निजी नलकूप खनन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। एसडीएम की अनुमति के बाद यदि निजी नलकूप खनन कराया जाता है, उसकी गहराई,खनित नलकूप से कम रहेगी। यदि आवश्यक हुआ, तो खनन किये जा रहे निजी नलकूप से आस-पास के निवासियों को भी पेयजल उपलब्ध कराना होगा. 

मीडिया की जिम्मेदारी बढ़ गई है, पत्रकारों की सुरक्षा के लिये बनेगा कानून

कटनी / मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि पत्रकारों की सुरक्षा के लिये कानून बनाने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी। मुख्यमंत्री मीडिया महोत्सव 2018 के अंतर्गत आयोजित भारत की सुरक्षा, मीडिया, विज्ञान एवं तकनीकी की भूमिका विषय पर आयोजित सत्र को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि व्यापक अर्थ में राष्ट्रीय सुरक्षा में महिलाओं, किसानों, श्रमिकों और गरीबों की सुरक्षा भी शामिल है। उन्होने कहा कि मीडिया की जिम्मेदारी बढ़ गई है। बेटियों के सम्मान से खिलवाड़ करने वालों के मानव अधिकार नहीं होते। इनका महिमामंडन किसी भी हाल में नहीं होना चाहिये। उन्होंने कहा कि बेटियों की गरिमा को धूमिल करने वालों को फांसी देने का कानून बनाया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि देश में चुनावों की तैयारियां चलती रहती हैं और सरकारों को विकास पर फोकस करने के लिय कम समय मिल पाता है। इसीलिये लोक सभा और विधान सभा के चुनावों को एक साथ कराने पर चर्चा चल रही है। उन्होंने कहा कि मीडिया को भी इस विषय पर विचार करना चाहिये। इस अवसर पर प्रतिष्ठित विचारक के एन गोविंदाचार्य, वरिष्ठ पत्रकार गिरीश उपाध्याय, शिव अनुराग पटै

जिले का कोई भी पात्र व्यक्ति पंजीयन प्रक्रिया से वंचित न रहे

कटनी / प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम राज्यमंत्री संजय सत्येन्द्र पाठक ने कहा है कि असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को मदद पहुँचाने के मकसद से प्रदेशभर में एक अप्रैल से श्रमिकों के पंजीयन का कार्य शुरू हो चुका है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जिले का कोई भी पात्र व्यक्ति इस पंजीयन प्रक्रिया से वंचित न रहे, यह सुनिश्चित किया जाये। राज्यमंत्री गतदिनों जिले की बरही तहसील में ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान राज्यमंत्री ने कहा कि पंजीयन के बाद ही असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को शासन की योजनाओं का लाभ मिलेगा। उन्होंने श्रमिकों को दी जाने वाली विभिन्न प्रकार की सुविधाओं की जानकारी भी दी।