Skip to main content

Posts

Showing posts from March, 2018

एक से 15 अप्रैल तक “स्वच्छता से सिद्धि”

कटनी / “स्वच्छता से सिद्धि” पखवाड़ा पूरे प्रदेश में एक से 15 अप्रैल तक मनाया जायेगा। इसमें सभी अस्पतालों और स्वास्थ्य संस्थाओं में सफाई अभियान चलाया जायेगा।   पखवाड़े के दौरान एक अप्रैल को 11 बजे स्वच्छता शपथ दिलाई जायेगी। स्थानीय जन-प्रतिनिधि और कलेक्टरों की अगुवाई में होने वाले शुभारंभ कार्यक्रम में लोगों को स्वच्छता के लाभों के बारे में जानकारी दी जायेगी। जिला स्तर पर स्वास्थ्य विभाग के साथ स्वच्छ भारत मिशन की समन्वय बैठक होगी। दो से नौ अप्रैल के बीच स्वच्छता रैली, नुक्कड़ नाटक, श्रमदान के माध्यम से शहर एवं गांव में स्वच्छता का संदेश, सभी चिकित्सालयों की अस्पताल और स्थानीय लोगों के सहयोग से सघन साफ-सफाई और निरंतर स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी। विश्व स्वास्थ्य दिवस 7 अप्रैल को सभी चिकित्सालयों और स्वास्थ्य संस्थाओं में 3 एच- हैल्दी एटीट्यूड, हैल्दी हैबिट्स और हैल्दी लाइफ स्टाईल थीम पर आधारित कार्यक्रम होंगे। 10 अप्रैल को स्वच्छता की मॉनिटरिंग के लिये गठित टीम कार्य के दौरान आई हुई चुनौतियों और अच्छे कार्यों का फीडबैक लेगी। 11 से 14 अप्रैल तक संस्था स्तर पर स्वास

आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की मांगो पर विचार किया जायेगा, 8 अप्रैल को भोपाल में सम्मेलन

कटनी / 8 अप्रैल को भोपाल में आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं का राज्य-स्तरीय सम्मेलन आयोजित करने के निर्देश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिये हैं। सम्मेलन लाल परेड ग्राउंड पर आयोजित किया जायेगा। मुख्यमंत्री ने स्टेट हैंगर पर आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के प्रतिनिध- मंडल से भेंट के दौरान यह निर्देश दिये। महिला-बाल विकास मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस की पहल पर हुई भेंट में प्रतिनिधि-मंडल ने मानदेय बढ़ाने, सेवा-निवृत्ति पर सम्मान-निधि और बीमे की व्यवस्था करने तथा आँगनवाड़ी कार्यकर्ता से पर्यवेक्षक के लिये पदोन्नोति का प्रावधान करने संबंधी माँगें रखीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका अपने दायित्वों के साथ-साथ अन्य विभागों के कार्यों का पूरी जिम्मेदारी के साथ निर्वहन करती हैं। इनकी मांगों पर सकारात्मक रूप से विचार अवश्य किया जायेगा। प्रतिनिधि-मंडल से भेंट के दौरान महिला-बाल विकास मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस, प्रमुख सचिव महिला-बाल विकास, जे.एन. कंसोटिया तथा आयुक्त, एकीकृत बाल विकास परियोजना भी उपस्थित थे।

बच्‍चों को प्रोत्‍साहित कर रहे कटनी विधायक, 60 बच्‍चों को दिए चैक

कटनी / नई बस्‍ती आदर्श कालोनी स्थित सांई मंदिर में  गुरुवार को महाआरती होने के उपरांत सांस्‍कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये, इस अवसर पर विधायक संदीप जायसवाल ने पूर्व में की गयी घोषणा अनुसार 60 बच्‍चों को चैक वितरित किए. विधायक ने अपने उदबोधन में कहा कि ये बच्‍चे देश का भविष्‍य है ये बच्‍चे ही कल शिक्षा, खेल, कला के क्षेत्र में हमारे शहर एवं देश का नाम रोशन करेंगे, हम इनके उज्‍जवल भविष्‍य की कामना करते है, साथ ही इन बच्‍चों को किसी न किसी माध्‍यम से प्रोत्‍साहित करते रहने के प्रयास मेरे द्वारा हमेशा किये जाते रहे है, चाहे वह कबडडी, कुश्‍ती, फुटबाल या अन्‍य खेल के आयोजन करवाने में हो या प्रतिभावन खिलाडियों एवं विघार्थियों को राशि भेंट कर प्रोत्‍साहित करके, मेरे द्वारा लगातार अपनी विधायक निधि की अधिक से अधिक राशि स्‍कूल में फर्नीचर, लाइट, पंखे, पेयजल, खेल इत्‍यादि व्‍यवस्‍थाओं को दुरूस्‍त करने हेतु दिया जा रहा है. आयोजित कार्यक्रम के दौरान 60 बच्‍चों को 500 रूपये प्रति बच्‍चे के मान से कुल 30 हजार राशि के चैक वितरित किये गये, जिसपर उपस्थित बच्‍चों एवं अभिभावकों द्वारा विधायक के इस

अवकाश के दिनों 29 और 30 मार्च को भी खुले रहेंगे विद्युत वितरण केन्द्र

कटनी / प्रबंध संचालक पूर्व क्षेत्र, मध्यप्रदेश विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड विशेष गढ़पाले के निर्देशों पर 29 और 30 मार्च दोनों ही अवकाश के दिनों में विद्युत वितरण केन्द्र खुले रहेंगे। जिले के सभी विद्युत वितरण केन्द्रों में इन अवकाश के दिनों में भी सामान्य दिनों की तरह कार्यालयीन क्रियाकलाप संचालित होंगे। जिसमें संबंधित विद्युत वितरण कंपनी के उपभोक्ता, विद्युत विभाग से जुड़ी सेवाओं व अन्य संबंधित कार्य करा सकेंगे।

दिव्यांग बल्ला को ट्रायसाईकिल मिलने पर मिली ख़ुशी

कटनी / जन्म से दिव्यांग बल्ला सिंह के आवेदन देने के 15 मिनिट के बाद ही उसे ट्राईसाईकिल मिल गई। इसकी खुशी बल्ला के चेहरे में देखने को मिली। अमीरगंज माधवनगर में रहने वाले जन्म से ही दिव्यांग बल्ला सिंह ने आवेदन देकर ट्रायसाईकिल की मांग कलेक्टर से की थी। पूरे प्रकरण की छानबीन और दस्तावेजीकरण का कार्य 10 मिनिट के भीतर कराया गया। रिपोर्ट मिलते ही चिकित्सक से परीक्षण कराने के बाद ट्रायसाईकिल की स्वीकृति बन कर तैयार हो गई। स्वीकृति मिलते ही सामाजिक न्याय विभाग और नगर निगम के अमले ने बल्ला को ट्रायसाईकिल उपलब्ध करा दी। 

माधवनगर निवासी ने पुत्री के इलाज के लिये मांगी आर्थिक सहायता

कटनी / माधवनगर हॉस्पिटल लाईन निवासी सुनील कुमार जगरानी ने अपनी पुत्री के इलाज के लिये आर्थिक सहायता के लिये आवेदन कलेक्टर को दिया है। जिसमें बताया गया कि उनकी 23 वर्षीय पुत्री विकलांग है। साथ ही उसे दिखाई भी नहीं देता है। इस पर कलेक्टर केवीएस चौधरी ने जनसुनवाई में मौजूद डॉक्टर को दस्तावेजों की जांच करने के लिये निर्देशित किया। जिसके बाद मरीज का परीक्षण जिला चिकित्सालय में विशेषज्ञों द्वारा कराये जाने की बात डॉक्टर ने कही। कलेक्टर ने जगरानी को जिला चिकित्सालय में परीक्षण कराने की बात कही। इसके साथ ही जिले भर से आये 75 आवेदकों ने अपनी समस्या कलेक्टर को सुनाई।  ग्राम तिगवां देवरी से आये मुन्ना लाल ने कहा कि उसके प्रधानमंत्री आवास की राशि स्वीकृत होकर खाते में आ चुकी थी। लेकिन सचिव द्वारा पैसे की मांग की जा रही है। जोकि नहीं देने पर खाते से राशि संबंधित सचिव द्वारा वापस करवा दी गई है। इस पर कलेक्टर ने मुन्ना लाल को पैसे ना देने की बात कही। और संबंधित सीईओ जनपद से जांच कराकर यथोचित् कार्यवाही कराने के निर्देश दिये।    स्लीमनाबाद निवासी जहांगीर अंसारी ने बीपीएल कार्ड के लिये आवेदन दिया।

नेशनल लोक अदालत अब 22 अप्रैल को

कटनी / राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं म.प्र.राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर द्वारा जारी निर्देशों के तहत नेशनल लोक अदालत अब 22 अप्रैल को आयोजित की जायेगी। पूर्व में यह लोक अदालत 14 अप्रैल 2018 को आयोजित की जानी थी, जिसे डॉ भीमराव अम्बेडकर की जयंती होने के कारण उक्त दिनांक को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत की तिथि में परिवर्तन किया गया है। परिवर्तित तिथि के अनुसार अब लोक अदालत की तिथि 22 अप्रैल  2018 को नियत की गयी है।           नेशनल लोक अदालत में अपराधिक, सिविल, श्रम, मोटर दुर्घटना दावा, निगोशिएबिल इंस्टूमेन्ट एक्ट के अंतर्गत चौक बाउन्स प्रकरण, वैवाहिक प्रकरण,विद्युत एवं जलकर संबंधी प्रकरण (चोरी के मामलों को छोड़कर) तथा अन्य समस्त प्रकार के राजीनामा योग्य लंबित तथा विद्युत-जलकर, बैंक वसूली से संबंधित प्रिलिटिगेशन प्रकरणों का निराकरण आपसी सहमति एवं राजीनामा के आधार पर किया जाएगा ।

शिक्षा और खेलों को ध्यान में रख विधायक संदीप जायसवाल ने 2.40 लाख के किए चैक वितरण

कटनी / विधायक संदीप जायसवाल ने विभिन्‍न खेलों से संबंधित खिलाडियों, विभिन्‍न शालाओं एवं लगभग 30 हितग्राहियों को चैक वितरित करते हुए कहा कि उन्होंने विधायक जनसंपर्क निधि की अधिक से अधिक राशि बच्‍चों के भविष्‍य को ध्यान में रखते हुए उनकी शिक्षा के लिये स्‍कूलों को दी है, स्‍वेच्‍छानुदान में भी ज्‍यादातर राशि स्‍कूली बच्‍चों को प्रोत्‍साहन के रूप में प्रदान की गयी है, विधायक विकास निधि से कई स्‍कूलों में फर्नीचर, बाउण्‍ड्रीवाल, कक्ष निर्माण इत्‍यादि के लिये दी गयी है, उन्होंने कहा सांसद नागेन्‍द्र सिंह द्वारा भी स्‍कूलों में फर्नीचर इत्‍यादि प्रदान किया गया है तथा और भी कई स्‍कूलों में फर्नीचर प्रदाय किये जाने हेतु पत्र उन्होंने प्रेषित किया गया है, शासन से भी लगातार स्‍कूलों के विकास के लिये लगातार प्रयास किये जा रहे है. 37 कुश्‍ती खिलाडियों को 37000 के वितरित किये गये चैक  कुश्‍ती खेल से संबंधित 37 खिलाडियों को 1000 रूपये प्रति खिलाडी के मान से चैक वितरित किये गये बॉलीवाल एवं फुटबाल के 11 खिलाडियों को कुल राशि 11000 के चैक वितरित  क्रीडा भारती के बॉलीवाल एवं फुटबाल खेल के 11 खिला

न्यायालय परिसर में सफाई अभियान आयोजित

कटनी / जिला एवं सत्र न्यायधीश व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनिल मोहनिया के मार्गदर्शन में 24 मार्च शनिवार को सफाई अभियान जारी रखते हुए न्यायालय परिसर में सफाई अभियान आयोजित किया गया। सफाई अभियान के दौरान अनिल मोहनिया, जिला न्यायाधीश, अजय प्रकाश मिश्र विशेष न्यायाधीश, सुरेन्द्र श्रीवास्तव चर्तुथ अपर जिला न्यायाधीश, सुशील कुमार द्वितीय अपर जिला न्यायाधीश, रामब्रेश यादव पंचम अपर जिला न्यायाधीश, अरूण प्रताप सिंह षष्ठम अपर जिला न्यायाधीश आदि न्यायिक मजिस्ट्रेट तथा न्यायालयीन कर्मचारी उपस्थित रहे।

ऐसे आयोजन का उद्देश्य है, अंतिम पंक्ति के पात्र हितग्राही को मिले शासन की योजनाओं का लाभ

कटनी / शनिवार को रीठी जनपद अंतर्गत ग्राम देवगांव में खण्डस्तरीय अन्त्योदय मेले का आयोजन हुआ। जिसमें प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम राज्यमंत्री संजय सत्येन्द्र पाठक, क्षेत्रीय विधायक सौरभ सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ममता पटेल व कलेक्टर केवीएस चौधरी उपस्थित थे।              राज्यमंत्री पाठक ने कहा कि अन्त्योदय मेले का आयोजन इसलिये है कि अंतिम पंक्ति तक पात्र हितग्राही को यदि शासन की योजनाओं का लाभ ना मिला हो, तो उसे ढूंढकर लायें और उसे योजना का लाभ दिलायें।             उन्होने कहा कि वर्ष 2018-19 में 7 लाख 50 हजार युवाओं को स्वरोजगार योजनाओं के तहत लाभांन्वित करने का लक्ष्य रखा गया है। जिससे लगभग 15 लाख युवाओं को रोजगार प्राप्त होगा।             राज्यमंत्री पाठक ने देवगांव में स्थित यादव समाज के हरिदास बाबा मंदिर का जीर्णोद्वार कराने की बात भी कही.             अन्त्योदय मेले में क्षेत्रीय विधायक सौरभ सिंह ने कहा कि इन मेलों की सार्थकता तभी है जब अधिकारी व कर्मचारी अपनी जिम्मेदारियों का भलिभांति निर्वहन करें। इसके साथ ही उन्होने क्षेत्रीय समस्याओं को सामने रखा।

खराब, घटिया वस्तुओं की बिक्री के बारे में शासन को बतायें, उपभोक्ता जागरूक हों

कटनी /  हम सभी लोग उपभोक्ता हैं, वस्तुओं का उपभोग करते हैं। लेकिन उपभोक्ता होने के नाते हममें से अधिकांश उपभोक्ताओं को अपने अधिकारों की जानकारी नहीं है। प्रतिदिन की जाने वाली खरीदियों में  सर्तकता बरत कर धोखाधड़ी की घटनाओं से बच सकते हैं। इस हेतु लोगों को उपभोक्ताओं के अधिकारों के बारे में जागरूक होने की आवश्कयता है। यह वक्तव्य उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम में कलेक्टर केवीएस चौधरी ने दिया है उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की खराब एवं घटिया वस्तुओं की बिक्री के संबंध में शासन को सक्रिय रूप से अवगत कराएं।             अखिल भारतीय उपभोक्ता उत्थान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरिशंकर शुक्ल ने अपने उद्बोधन में कहा कि वर्तमान समय में मिलावट, भ्रष्टाचार एवं नकली उत्पादों का  बोलबाला है। मिलावट से निजात पाना वर्तमान समय की सबसे बड़ी चुनौती बन गई है। इन सारी समस्याओं से निपटने के लिए आवश्यक है कि उपभोक्ता अपने अधिकारों के प्रति जागरूक हों। साथ ही उन्होंने उपभोक्ताओं को प्राप्त 6 अधिकारों सुरक्षा का अधिकार, चयन करने का अधिकार, सूचना का अधिकार, क्षतिपुर्ति प्राप्त करने का अधिकार, सुने जा

गर्ल्स कॉलेज के बाहर हटवाए ठेले

  कटनी / महिला सुरक्षा के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत महिला थाना प्रभारी कीर्ति शुक्ला ने गर्ल्स कॉलेज के बाहर लगे ठेले हटवाए और अनावश्यक खड़े हुए लोगों पर कार्यवाही की.    

मनचलों का शहर में जुलूस निकाला

कटनी - पुलिस कप्तान अतुल सिंह के निर्देशन में पूरे जिले में दो दिन में कटनी पुलिस ने एक सैकड़ा से अधिक मनचलों को हिरासत में लेकर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। कुठला थाने में टीआई समरजीत सिंह द्वारा मनचलों का शहर में जुलूस निकाला जो आजाद चौक से होते हुए मिशनचौक में खत्म कर न्यायालय ने पेश किया। जुलूस में पांच मनचलों को शामिल किया गया। टीआई समरजीत सिंह ने बताया एसपी अतुल सिंह के निर्देश पर थाने से लगे सभी धार्मिक व रिहायशी इलाकों में लड़कियों से छेड़छाड़ के 16 मनचलों को हिरासत में लिया जिन पर धारा 151 के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

पात्र हितग्राही के खाते में पेंशन हो और होल्ड के कारण हितग्राही भटके, यह शर्म की बात है

कटनी / बैंकर्स की जिलास्तरीय डीएलसीसी की बैठक में ग्रामीण हितग्राहियों की समस्याओं को प्रमुखता से कलेक्टर ने सामने रखा। साथ ही प्रभावी निराकरण के निर्देश भी कलेक्टर केवीएस चौधरी ने दिये। कलेक्टर ने कहा कि यदि हितग्राहियों के खाते में पेंशन की राशि है, इसके बावजूद भी खातों में होल्ड लगने के कारण वे लंबे समय से राशि नहीं निकाल पा रहे हैं, तो यह आपके लिये शर्म की बात है। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करें कि यदि हितग्राही अपना आधार नंबर लाकर दे, तो उसके खाते से होल्ड हटायें, उसे भटकायें नहीं। खाता खोलने में ज्यादा समय ना लगे, यह भी सुनिश्चित करें। कियोस्क से भी हितग्राहियों के नॉर्मल खाते खुलवायें। ताकि बाद में हितग्राहियों को समस्या ना हो।

असंगठित श्रमिकों को शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने करें पंजीयन

कटनी / असंगठित श्रमिकों का अधिक से अधिक पंजीयन कराने के निर्देश मंगलवार को आयोजित बैठक में कलेक्टर केवीएस चौधरी ने संबंधित अधिकारियों को दिये। उन्होने कहा कि जनपद निकाय पर सभी सीईओ अपने जनपदों में सचिवों को पंजीयन के विषय में विस्तार से जानकारी दें। ताकि 21 मार्च को आयोजित होने वाली विशेष ग्राम सभा में सचिव ग्रामीणों को पंजीयन के विषय में विस्तार से बता सकें। पात्र ग्रामीण हितग्राहियों का ऑफलाईन पंजीयन प्रारंभ कराने के आदेश भी बैठक में कलेक्टर ने दिये। उन्होने कहा कि प्राथमिकता पर यह कार्य करें। ताकि पात्र असंगठित श्रमिकों को शासन की योजनाओं का लाभ मिल सके।             बैठक में पावर प्वॉइन्ट प्रेजेन्टेशन के माध्यम से असंगठित श्रमिकों की पात्रता, अपात्रता, पंजीयन प्रक्रिया और पंजीयन के बाद होने वाले लाभ के विषय में भी कलेक्टर ने बताया। उन्होने कहा कि इसका लाभ देने के लिये समग्र के डाटा से छेड़छाड ना करें, यह सभी निकाय प्रमुख समझ लें। क्योंकि समग्र कोई योजना नहीं, महज एक डाटाबेस है। श्रम विभाग के द्वारा पंजीयन के लिये बनाये गये श्रम सेवा एप को डाउनलोड कराने के निर्देश भी बैठक में कलेक

सागर पुलिया पर ओव्हर ब्रिज कम प्लाई ओवर की NIT जारी, विधायक के प्रयास रंग ला रहे

कटनी /  वर्षों पुरानी समस्या का हल अब होते दिख रहा है, सागर पुलिया पर ओव्हर ब्रिज कम प्लाई ओवर बनाने रेल्वे द्वारा NIT जारी हो गई है, ब्रिज की कुल लंबाई लगभग 1300 मीटर रखी गई है, इस ब्रिज की चौड़ाई 8.4 मीटर रहेगी, पुल के दोनों और CC सर्विस रोड का प्रावधान किया है तकनीकी समस्याओं का हुआ निराकरण,4306.16 लाख की NIT जारी गौरतलब है कि 27 अक्टूबर 2014 को स्थानीय विधायक संदीप जायसवाल की मांग पर मुख्य्मंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा घोषणा की गयी थी, जुलाई 2015 के अनुपूरक बजट में राशि 49.92 करोड रूपये का प्रावधान किया गया था। इसके उपरांत रेलवे द्वारा इसी लाइन पर 17 किलोमीटर लम्बा रेल्वे  ट्रेक ( ओव्हर ) ब्रिज निर्माण प्रस्तावित होने से कार्य में रूकावट आई थी एवं कुछ आपत्तियां भी प्रस्तुत की गयी थी, इन सबके तकनीकी दृष्टिकोण से आंकलन उपरांत अब सारी प्रक्रिया पूर्ण करते हुए ओव्हर ब्रिज कम फ्लाई ओवर निर्माण की NIT जारी कर दी गई है । बारिश में पानी भराव एवं अन्य समय में ट्रैफिक जाम से मिलेगी मुक्ति  मिशन चौक स्थित सागर पुलिया के एक ओर जहां उपनगर माधवनगर, मंगलनगर, छपरवाह, हाउसिंग बोर्ड कालो

कटनी पुलिस चला रही विशेष महिला सुरक्षा अभियान

कटनी।अपराध घटित होने बाले स्थानों  को चिन्हित कर महिलाओं/बालिकाओ के साथ हो रही छेड़छाड़ व लूटपाट करन वालों की अब खैर नहीं। पुलिस अपराधियो को पकड़ कर कार्यबाही करते हे जेल भेजेगी एवम ऑडियो के माध्यम से इसके प्रचार प्रसार भी किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह के निर्देश पर पूरे नवरात्र पर्व के दौरान सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस विशेष अभियान चलाकर ऐसे तत्वों व बदमाशों की धरपकड़ करेगी। इस संबंध में विभाग के वैज्ञानिक अधिकारी अवनीश सिसोदिया ने बताया कि पुलिस अधीक्षक श्री सिंह के निर्देश पर जिले के सभी थाना क्षेत्रों में नवरात्र पर्व के दौरान देवी मंदिरों ने महिलाओं की भीड़भाड़ के बीच होने वाली घटनाओं को रोकने विशेष अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान महिला के साथ छेडख़ानी व लूटपाट व अन्य घटनाओं को अंजाम देने वाले बदमाशों की धरपकड़ की जाएगी। इस विशेष अभियान में लापरवाही करने वाले पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को दंडित भी किया जाएगा।

बाबा ईश्वर शाह से राज्यमंत्री ने मुख्यमंत्री के लिये माँगा आर्शीवाद

कटनी / प्रदेश शासन के सूक्ष्म लघु मध्यम राज्यमंत्री संजय सत्येंद्र पाठक शनिवार की दोपहर कटनी माधव नगर स्थित बाबा माधव शाह बाबा नारायण शाह  मंदिर पहुंचे और मत्था टेका। उन्होंने बाबा ईश्वर शाह की मौजूदगी में दरबार मे हाजिरी लगाई। उनके मंदिर पहुंचने से पहले माधवनगर प्रवेश द्वार से शोभायात्रा निकाली गई। राज्यमंत्री ने इस दौरान विस्थापितों को मालिकाना हक देने के कैबिनेट के प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री का आभार माना। उन्होने सिंधी समाज के लोगों को शुभकामनायें भी दीं। राज्यमंत्री ने इस दौरान कहा कि आज हमने प्रदेश के मुख्यमंत्री के लिये भी आर्शीवाद मांगा है। जिन्होने इतनी पुरानी मांग को पूरा करने के लिये निर्णय लिया है। जिससे कटनी सहित प्रदेश के अन्य स्थानों में भी एैसे लोगों को लाभ मिलेगा। इस दौरान महापौर शशांक श्रीवास्तव और भाजपा जिलाध्यक्ष पीताम्बर टोपनानी भी मौजूद थे।

सभी हरिजन आदिवासी को गल्ला मिले, यह सचिव और सीईओ सुनिश्चित करें

कटनी / कलेक्टर केवीएस चौधरी ढीमरखेड़ा विकासखण्ड के दूरस्थ अंचल के गांव दादर सिंहुड़ी पहुंचे। ग्राम चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्यायें सुनीं। दो-टूक लहजे में कलेक्टर ने कहा कि सभी हरिजन आदिवासी को गल्ला मिले, यह सचिव और सीईओ जनपद सुनिश्चित करें। यदि खाद्य आपूर्ति विभाग के स्तर पर कोई कार्य शेष है, तो वो करायें। लेकिन हरिजन आदिवासियों को अनाज अनिवार्यतः मिले।             ग्राम चौपाल में रामकली, हनुमत सिंह, तुलसा बाई, दयाराम, पार्वती बाई और मंगोबाई ने वृद्धावस्था पेंशन ना मिलने की बात कलेक्टर से कही। जिस पर जांच कर पेंशन का लाभ उन्हें उपलब्ध कराने के निर्देश प्रभारी सचिव को कलेक्टर ने दिये। उन्होने कहा कि यदि इन्हें पात्रता होने के बावजूद भी अब तक पेंशन नहीं मिली है, तो प्रभारी सचिव के मानेदय से वसूलकर इन्हें पूर्व की पेंशन की राशि भी दिलायें।             दादर सिंहुड़ी में स्थित उचित मूल्य की दुकान से ही खाद्यान्न वितरण की व्यवस्था इसी माह से ही सुनिश्चित करने के निर्देश खाद्य आपूर्ति अधिकारी को दिए.             ग्राम चौपाल में संजो बाई ने बताया कि उसके स्वीकृत आवास की राशि गुमान स

देश में कुपोषण की समस्या, जीवन पद्दति में आये बदलाव की समस्या है, अलख जगाये मीडिया

कटनी / कुपोषण की रोकथाम में मीडिया की सहभागिता विषय पर मीडिया संवाद का आयोजन शहर के एक निजी होटल में गुरुवार को हुआ। जिसमें कलेक्टर केवीएस चौधरी के साथ ही जबलपुर के वरिष्ठ पत्रकार व मध्यप्रदेश हिन्दी एक्सप्रेस जबलपुर के संपादक रविन्द्र बाजपेयी और अग्निबाण जबलपुर के संपादक काशीनाथ शर्मा शामिल हुये।              जिला जनसंपर्क कार्यालय के तत्वाधान में आयोजित मीडिया संवाद में कुपोषण जैसे संवेदनशील विषय पर विस्तार से विमर्श किया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग की सहभागिता भी मीडिया संवाद में रही। कार्यशाला में महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों ने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की जानकारी भी जिले के संचार प्रतिनिधियों को विस्तार से दी। कार्यक्रम में जिला प्रशासन के द्वारा नवाचार के रुप में तैयार किये गये सुपोषण कार्ड को भी अतिथियों ने लॉन्च किया। इस दौरान संभागीय जनसंपर्क कार्यालय से सहायक संचालक आनन्द जैन व जिले भर के संचार प्रतिनिधि उपस्थित थे।            कलेक्टर केवीएस चौधरी ने कहा कि जिले को कुपोषण मुक्त बनाने के लिए सबका सहयोग जरूरी है। सबके प्रयास से ही जिला कुपोषण मुक्त हो सकत

दुर्घटना ग्रसित मरीज को शीघ्र उपचार उपलब्ध कराने प्रदेश के 4 मेडीकल कॉलेज में ट्रामा यूनिट की स्थापना

भोपाल / प्रदेश के 4 मेडीकल कॉलेज भोपाल, इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर में भी लेवल-1 ट्रामा यूनिट की स्थापना की जा रही है। मेडीकल कॉलेज रीवा एवं सागर का लेवल-2 केयर फेसिलिटी में उन्नयन करने का प्रस्ताव भारत सरकार को भेजा गया है। इन सभी फेसिलिटी का लेवल-1 में उन्नयन किया जा रहा है। प्रदेश में दुर्घटनाओं में वृद्धि को दृष्टिगत रखते हुये भारत सरकार की सहायता से सभी ट्रामा यूनिट को लेवल-1 एवं लेवल-2 में विकसित किया जा रहा है। ट्रामा यूनिट के पांच स्तर हैं जिसमें पहला स्तर लेवल-1 सबसे श्रेष्ठ माना जाता है। प्रदेश में लेवल-1 ट्रामा यूनिट की स्थापना गजरा राजा मेडीकल कॉलेज ग्वालियर में 6.6 करोड़ रूपये की लागत से की जा रही है। इस यूनिट में न्यूरो, ओरल एनेस्थेटिस्ट, रेडियोलॉजिस्ट 24 घटें उपस्थित रहेंगे। इसके साथ ही इस फेसिलिटी में एक्स-रे, अल्ट्रासोनोग्रॉफी, सी.टी. स्केन, ब्लड गैस एनालाईजर वेंटिलेटर, जनरल सर्जरी ऑपरेशन के उपकरण, न्यूरोसर्जरी के ऑपरेशन के उपकरण, 24 घंटे ब्लड बैंक एवं एम्बूलेंस की सेवायें उपलब्ध रहेंगी। प्रदेश में सड़क यातायात दुर्घटनाओं के कारण विगत वर्ष लगभग 9, 314 मृत्यु हुईं। यह

नहीं तो बंदूक लायसेंसियों के लाइसेंस अवैध घोषित कर दिए जायेंगे

कटनी / केंद्रीय गृह मंत्रालय, नई दिल्ली के नए दिशा निर्देशानुसार समस्त व्यक्ति अथवा संस्थागत शस्त्र व बंदूक लायसेंसियों को अब नेशनल डाटाबेस फॉर ऑर्म्स लाइसेंस नामक सॉफ्टवेयर में अपनी एंट्री करवानी पडेगी। इस एंट्री के साथ ही प्रशासन लाइसेंस धारकों को एक यूआईएन नंबर भी जारी करेगा। जिसकी एंट्री मूल ऑर्म्स लायसेंस पर भी अंकित की जाएगी। इसके लिए समस्त लाइसेंस धारकों को निर्धारित प्रारूप में आवेदन कलेक्टर कार्यालय शस्त्र शाखा में 15 मार्च  के पूर्व जमा करना होगा। बिना यूआईएन नंबर एंट्री करवाये गये लाइसेंस अवैध घोषित कर दिए जायेंगे।

3 लाख के लोन की स्वीकृति, यूनियन बैंक ने दिए 75 हजार

कटनी / मंगलवार को जिले के नवागत कलेक्टर केवीएस चौधरी ने जनसुनवाई में आये आवेदकों के आवेदन लिये, उनकी समस्यायें जानी।जनसुनवाई में लगभग 210 आवेदकों ने अपना आवेदन दिया।  कलेक्टर ने प्राप्त आवेदनों के यथोचित् निराकरण के निर्देश प्रत्यक्ष में, मोबाईल और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दिये।             ग्राम सिमरापटी से आये आवेदक शिवकुमार ने  बताया कि उसकी जमीन की ऋण पुस्तिका संबंधित हल्के के पटवारी द्वारा ले ली गई थी। जिसके बाद बार-बार वापस मांगने पर पटवारी द्वारा आनाकानी की जा रही हैं। इस पर कलेक्टर ने एसडीएम को मोबाईल के माध्यम से प्रकरण की जांच त्वरित रुप से करने के निर्देश दिये।          हॉस्पिटल लाईन माधवनगर निवासी होलाराम ने बताया कि माधवनगर स्थित यूनियन बैंक द्वारा मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत प्रकरण स्वीकृत किया गया था। जिसमें 3 लाख का लोन की स्वीकृति बैंक के अधिकारियों द्वारा दी गई थी। लेकिन उसे मात्र 75 हजार की ही राशि बैंक द्वारा उपलब्ध कराई गई है। इस पर जनसुनवाई में ही कलेक्टर ने लीड बैंक प्रबंधक को प्रकरण की जांच कर निराकरण करने के लिये निर्देशित किया। उन्होने कहा

सामान्य निर्धन वर्ग के मेधावी विद्यार्थियों के लिए विक्रमादित्य निःशुल्क शिक्षा योजना

कटनी / गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले सामान्य निर्धन वर्ग के विद्यार्थियों को स्नातक स्तर पर निःशुल्क उच्च शिक्षा  प्रदान की जायेगी, जिन्होने 12 वीं बोर्ड परीक्षा में 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हों और उनके अभिभावकों की वार्षिक आय 54000 रूपए से कम हो। इस योजना के अंतर्गत पात्र विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत महाविद्यालयों द्वारा ली जाने वाली वार्षिक शिक्षण शुल्क राशि की पूर्ति विभाग द्वारा की जावेगी।

नवाचार करने वाले कलेक्टर विशेष गणपाले का कार्यकाल जिले के लिए खास रहा

कटनी / कलेक्टर विशेष गढ़पाले का स्थानांतरण मध्यप्रदेश शासन द्वारा प्रबंध संचालक, मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड जबलपुर कर दिया गया है। इसके आदेश शनिवार 10 मार्च को जारी हो गये हैं। जारी आदेश के तहत वर्तमान अशोक नगर कलेक्टर वी एस चौधरी कोलसानी की कटनी कलेक्टर के रुप में पदस्थापना की गई है। श्री कोलसानी 2011 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं। उल्लेखनीय है कि, कलेक्टर विशेष गढ़पाले का कार्यकाल जिले के लिये बहुत खास रहा। इस दौरान जिला प्रशासन द्वारा जिलेवासियों के लिये बहुत सी सार्थक और महत्वूपर्ण पहल की गई। जिसका लाभ जिले के नागरिकों को प्रत्यक्ष या परोक्ष रुप में मिल रहा है, जोकि आगे भी मिलेगा। जिले के प्रशासनिक मुखिया के तौर पर कलेक्टर विशेष गढ़पाले के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन द्वारा किये गये ये कार्य भविष्य में भी जनमानस को सहूलियतें दी हैं। इसकी बानगी मात्र लोकसेवक एप से ही समझी जा सकती है। जहां लोकसेवक एप के निर्माण के बाद इसके प्रभावी इम्प्लीमेन्टेशन के कारण सभी शासकीय विभागों के लोकसेवक अपने निर्धारित समय पर दफ्तरों में पहुंच रहे हैं। वहीं स्कू

आज की महिलायें घर ही नहीं जिला, प्रदेश और देश भी चला रही हैं

कटनी / अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा नगर निगम कम्यूनिटी हॉल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  अतिथियों द्वारा बुजुर्ग सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय 11 महिलाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष ममता पटेल ने मां सरस्वती के चित्रपट पर दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान नगर निगम अध्यक्ष संतोष शुक्ला भी मौजूद थे। उपस्थित अतिथियों ने 30 महिला सफाई मित्रों को सम्मानित किया।  इस अवसर पर कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने भी सभी महिला सफाई मित्रों को शहर की स्वच्छता के प्रति उनके समर्पण भाव की सराहना की। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा राष्ट्रीय पोषण मिशन के शुभारंभ एवं बेटी बचाओं, बेटी पढाओं के विस्तारीकरण का झुनझुनु राजस्थान से एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के उद्बोधन का सीधा प्रसारण उपस्थित जन-समुदाय ने देखा व सुना। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पटेल ने अपनी बात रखते हुये कहा कि आज की बेटी अबला नहीं, सबला है। आज की महिलायें घर ही बस नहीं बड़ी-बड़ी कंपनियां, जिले, प्रदेश और देश भी चला रही हैं। कार्यक्रम क

विदेश में शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति के आवेदन 15 मार्च तक आमंत्रित

कटनी / प्रतिभाशाली युवाओं को विदेश में स्नातकोत्तर एवं पीएचडी उपाधि हासिल करने के लिए छात्रवृत्ति हेतु 15 मार्च तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।  योजनान्तर्गत विदेश में उच्च शिक्षा के लिए अधिकतम 40 हजार अमेरिकी डॉलर प्रतिवर्ष (दो वर्ष) की छात्रवृत्ति दी जाती है। इसके लिए आवेदक विद्यार्थी को मध्यप्रदेश का मूल निवासी होना जरूरी है। साथ ही परिवार की वार्षिक आय अधिकतम 5 लाख रूपए होनी चाहिए और अर्हता परीक्षा (यूजी, पीजी) में 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त होना जरूरी है। योजना के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी उच्च शिक्षा विभाग की वेबसाइट www.highereducation.mp.gov.in से प्राप्त की जा सकती है

सोशल मीडिया का स्वभाव तेज गति से काम करने का, अच्छे और प्रेरणादायी समाचारों का तेजी से प्रसार हो

कटनी / सोशल मीडिया में आम लोगों और सरकार के बीच संपर्क सेतु बनने की क्षमता है। लोगों को सरकार की प्रत्येक कल्याणकारी और विकास गतिविधियों की जानकारी होना जरूरी है। यह उनका अधिकार भी है। उन्होंने कहा कि सकारात्मक गतिविधियों को लोगों तक पहुंचाना और उन्हें समाचारों की प्राथमिकता बनाना बड़ा काम है। इसे थोड़ी-सी विशेषज्ञता और प्रशिक्षण से आसान बनाया जा सकता है। यह विचार आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में जनसंपर्क अधिकारियों के लिये सोशल मीडिया पर प्रशिक्षण कार्यशाला में व्यक्त किये । उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया अत्यधिक गतिशील मीडिया है। नकारात्मक घटनाओं और असत्य सूचनाओं के प्रसार को रोकने  के लिए सक्रिय, सचेत और सावधान रहकर तथ्यों को  तत्काल प्रकाश में लाना चाहिए। इससे समाज में सकारात्मक वातावरण बनाने में मदद मिलेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि सोशल मीडिया का स्वभाव तेज गति से काम करने का है। इसलिये गलत सूचनाओं के प्रसार से भ्रम फैलता है। इससे निपटने के लिये समय पर सही तथ्यों को प्रस्तुत करना होगा। समाज के हित में जरूरी है कि समाज की सकारात्मक सोच बनाने वाले अच्छे और प्रेरणादायी समाच

बच्चों में दिमागी बुखार से निपटने न्यूमोकोकल कॉन्ज्यूगेट वैक्सीन की शुरुआत

कटनी / स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा नियमित टीकाकरण कार्यक्रम में अब न्यूमोकोकल कॉन्ज्यूगेट वैक्सीन की शुरुआत की जा रही है। इसकी जानकारी सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में पॉवर प्वॉइन्ट प्रेजेन्टेशन के माध्यम से डब्ल्यूएचओ के कटनी जिला प्रभारी डॉ रितेश बजाज ने दी। इस दौरान कलेक्टर विशेष गढ़पाले भी मौजूद थे। डॉ बजाज ने जानकारी देते हुये बताया कि सितंबर 2017 तक 141 देशों ने अपने राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रमों में न्यूमोकोकल कॉन्ज्यूगेट वैक्सीन को शामिल किया है।             डॉ बजाज बताया कि निमोनिया 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों में मृत्यु का प्रमुख कारण है। एन्टीबायोटिक्स के प्रति न्यूमोकोकस के बढ़ते प्रतिरोध को देखते हुये टीकरकरण के दौरान बीमारी को रोकने की जरुरत ज्यादा प्रबल हुई है। नेशनल टेक्निकल एडवायजरी ग्रुप ऑन इम्युनाईजेशन ने देश में न्यूमोकोकल न्यूमोनिया बीमारी के अत्याधिक भारत को देखते हुये भारत के नियमित टीकाकरण कार्यक्रम में न्यूमोकोकल कॉन्ज्यूगेट वैक्सीन की शुरुआत का समर्थन किया है। यह टीका 2017 से चरणबद्ध रुप से शुरु किया गया। जिसकी शुरुआत उत्तर प्रद