Skip to main content

Posts

Showing posts from February, 2018

मेडिकल कॉलेज की मांग पर कहा, प्रतियोगिता कठिन है

कटनी / खजुराहो सांसद नागेंद्र सिंह से  कटनी विकास संघ ने भाजपा कार्यालय पहुंचकर मेडिकल कॉलेज की मांग का एक ज्ञापन पत्र उन्हें सौंपा जिसमे कटनी के शिक्षा में पिछड़े होने, उच्च तकनीकी शिक्षण संस्थान के नाम पर न ही इंजीनियरिंग कॉलेज, फार्मेसी कॉलेज, मैनेजमेंट कॉलेज, कृषि महाविद्यालय, संगीत महाविद्यालय, या अन्य कोई भी शिक्षा संस्थान न होने की बात बताई. इसके साथ ही केंद्र सरकार की 3 जिलो के बीच एक मेडिकल कॉलेज की योजना में सांसद की भूमिका निभाने की बात कही और उन्हें पिछले 2 वर्षों किये जा रहे 25000 हस्ताक्षर का बंडल, डॉक्टर्स का समर्थन पत्र दिखाया.        सांसद ने संघ को नए और रोचक तरीकों से मेडिकल कॉलेज के लिए मांग करने को कहा उन्होंने यह भी कहा कि हर सांसद अपने अपने क्षेत्र के लिए मांग में लगा हुआ है, प्रतियोगिता बहुत कठिन है। ज्ञापन देते वालों में कटनी विकास संघ सदस्य सुयश पुरवार, अजय मिहानी, गुप्तेश्वर साहू, मधु सिंह, आशीष जी, अमित गौतम, राकेश बजाज, मनीष जसूजा, शिवा सैनी, टीनू सचदेवा, अखिलेश पुरवार, सतीश सोनी , मंजा सोनी, कैलाश डोडानी,  विशाल प्रीतमानी आदि की उपस्थिति रही।

चाण्डक चौक से कटनी नदी पुल की ओर 50 मीटर रेलिंग लगाने का निर्णय

कटनी / मंगलवार को सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में कलेक्टर विशेष गढ़पाले, पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को  दिशा-निर्देश दिये।             बैठक में मिशन चौक से स्टेशन चौराहे तक पैदल राहगीरों के लिये फुटपाथ निर्माण का प्रस्ताव रखा गया। इस पर नगर निगम आयुक्त को समिति ने परीक्षण कर कार्यवाही करने कहा ।             थाना तिराहा से लेकर एसबीआई तिराहा तक स्टापर्स लगाकर डिवाईडर बनाया गया है इससे जाम से निजात मिली है। यह जानकारी यातायात निरीक्षक ने बैठक में दी इसपर पुलिस अधीक्षक ने पर्मानेन्ट रेलिंग लगाने कहा । मूवेबल रेलिंग लगाने की बात कलेक्टर ने कही।         बैठक में चाण्डक चौक से कटनी नदी पुल की ओर लगभग 50 मीटर तक पर्मानेन्ट रेलिंग लगवाने का निर्णय भी लिया गया। इस दिशा में निगम आयुक्त को निर्देश भी दिये गये। बैठक में नगर निगम अध्यक्ष संतोष शुक्ला, जिला योजना समिति सदस्य व भाजपा जिलाध्यक्ष पीताम्बर टोपनानी, नगर निगम आयुक्त टीएस कुमरे, एसडीएम राजेन्द्र पटेल सहित समिति सदस्य भी उपस्थित थे।

1 मार्च से प्रारंभ हो रही परीक्षायें, प्रतिबंधात्मक आदेश जारी

कटनी /- माध्यमिक शिक्षा मण्डल की हायर सेकेण्डरी व हाई स्कूल की परीक्षायें 1 मार्च से प्रारंभ हो रही हैं. इसके मद्धेनजर कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट विशेष गढ़पाले ने प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया है। यह आदेश 31 मार्च की रात्रि 12 बजे तक प्रभावशील रहेगा।           आदेश के तहत जिले के समस्त परीक्षा केन्द्रों के 100 मीटर की परिधि में किसी भी बाहरी या अघोषित व्यक्ति के प्रवेश को वर्जित किया है। इसके साथ ही परीक्षा केन्द्रों में अनुचित साधन एवं अस्त्र शस्त्र लेकर परिसर प्रवेश को भी प्रतिबंधित किया गया है।           सभी परीक्षा केन्द्रों के परिसर के भीतर या परीक्षा केन्द्र के 100 मीटर दूरी तक किसी सार्वजनिक या प्राईवेट स्थान पर गतिविधियों पर भी प्रतिबंध लगाया गया है। जिसमें प्रतिबंधित क्षेत्र में बेमतलब घूमना, परीक्षा से संबंधित कोई भी कागज या कोई अन्य वस्तु वितरित करना या करवाना अथवा उसका प्रचार प्रसार करना प्रतिबंधित किया गया है।             किसी भी व्यक्ति द्वारा मान्यता प्राप्त परीक्षा में अनुचित साधनों के उपयोग या उसका सहारा लेना भी वर्जित किया गया है।             इस आदेश का उल्लं

ताकत के दम पर दूसरों की बात दबानें की अपेक्षा संवाद के माध्यम से समस्या का हल किया जाना चाहिए

कटनी / शांति हेतु न्याय का होना अति आवश्यक है, बिना न्याय के शांति को प्राप्त नहीं किया जा सकता, जिस जगह पर न्याय होगा उस स्थल पर शांति हमेशा ही विद्यमान रहती है। शांति और न्याय दोनों ही जुडवा बहनें है। समाज से अशांति को खत्म करनें हेतु न्याय संगत समाज की आवश्यकता होती है। उक्त आशय के उदगार गांधी फाउन्डेशन के प्रमुख एवं अंतर्राष्ट्रीय विचारक राजगोपाल नें नगर निगम के महापौर कार्यालय कक्ष में व्यक्त किये। उन्होंने  उपस्थित जनप्रतिनिधियों से अपनें अनुभव साझा करते हुए कहा कि ताकत के दम पर दूसरों की बात दबानें की अपेक्षा संवाद के माध्यम से समस्या का हल किया जाना चाहिए। सभी लोग इस दिशा में कार्य करें तो सरकार के माध्यम से अशांति वाले क्षेत्रों में शांति लाई जा सकती है। वरिष्ठ पत्रकार नंदलाल सिंह नें उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि राजगोपाल जी के नेतृत्व में हम सभी लोग गाॅव के विकास के लिए कार्य कर रहे है। गाॅव एवं शहर के काम अगर मिल जावेे तो निश्चित ही एक नवीन भारत के निर्माणका सपना पूरा हो सकता है। गांव को बचाना अति आवश्यक है इस हेतु हम सभी को मिलकर कार्य करना होगा। महापौर शशां

खेल आयोजनों से खेल भावनाओं को बढावा मिलता है, हाॅकी टूर्नामेंट का समापन

कटनी / अखिल भारतीय भारतीय गणतंत्र दिवस हाॅकी टूर्नामेंट का समापन समारोह संपन्न हुआ। अंतिम फाईनल मैच खेल रही डव्ल्यू.सी.आर जबलपुर एवं सी.आर.पी.एम दिल्ली की टीम के खेल का आनंद उठाया गया। मैच के पूर्व एक प्रदर्शन मैच गर्ल्स कटनी एवं गर्ल्स जबलपुर की टीम के मध्य खेला गया जिसमें गर्ल्स जबलपुर की टीम 7-1 से विजयी रही।  फाईनल मैच में डव्ल्यू.सी.आर जबलपुर की टीम सी.आर.पी.एम दिल्ली की  टीम से 3-2 से विजयी रही। पूरे समय दोनों ही टीमों नें अच्छे खेल का प्रदर्शन करते हुए दर्शकों को मैदान में बांधे रखा। मैच के एम्पायर राजू शर्मा दिल्ली एवं विनोद रजक रहे टेक्निकल टेबिल पर किशनलाल अहिरवार, उमेश सिंह, विनोद रजक रहे। कार्यक्रम अध्यक्ष नगरनिगम महापौर शशांक श्रीवास्तव नें समापन समारोह में खेल आयोजन समिति को धन्यवाद देते हुए कहा कि उक्त खेल आयोजनों से खेल भावनाओं को बढावा मिलता है तथा नवागत टीमों को बाहर के खिलाडियों से सीखनें का मौका मिलता है। उदबोधन के दौरान मुख्य अतिथि कटनी मुडवारा विधायक संदीप जायसवाल नें कहा कि हाॅकी मैच के आयोजन हेतु नगर निगम प्रशसन एवं जिला हाॅकी संघ बधाई के पात्र है। मैदान मे

न्यायालय सेतु का काम कर रहा है, जनता के द्धार पहुंचा है

 कटनी /- राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नालसा के अंतर्गत रविवार को घुघरा में आयोजित विधिक सेवा शिविर में बड़ी संख्या में पात्र हितग्राहियों को लाभांवित किया गया। न्यायालयों को चौपाल तक लाने का प्रयास राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के तहत किया जा रहा है। शिविर के पूर्व किये गये सर्वे में प्राप्त तकरीबन 1100 शिकायतों का निराकरण भी किया गया।             शिविर का शुभारंभ जिला एवं सत्र न्यायधीश अनिल मोहनिया ने किया। इस दौरान कलेक्टर विशेष गढ़पाले और पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह भी मौजूद थे।             शिविर के उद्वेश्य की जानकारी अपने उद्बोधन में जिला एवं सत्र न्यायधीश अनिल मोहनिया ने दी। उन्होने कहा कि पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ मिले, आपको आपके हित को प्राप्त करने में सुगमता हो। इसके लिये न्यायालय सेतु का कार्य कर रहा है। इसी कड़ी में न्यायालय आपके द्वार पहुंचा है।             कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने कहा कि जनसुनवाई में बहुत से ऐसे आवेदन आते हैं, जिनका निराकरण न्यायालय में ही संभव है। अब ऐसे हितग्राहियों को निःशुल्क और सुलभ विधिक सहायता मिलेगी।              शिविर की प्रशंस

इस माध्यम बच्चे कानूनी जानकारी बढ़ा सकते हैं

कटनी / जिला एवं सत्र न्यायाधीश व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनिल मोहनिया के मार्गदर्शन में गतदिवस शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मॉडल कटनी में विधिक साक्षरता क्लब का शुभारंभ किया गया।  मुख्य अतिथि  ने विधिक साक्षरता क्लब का उद्देश्य बताया कि इसके माध्यम से अनेक बच्चे अनेक कानूनी जानकारी को बढ़ा सकते हैं।  कार्यक्रम के दौरान सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भूपेन्द्र नकवाल ने बताया कि साक्षरता क्लब के माध्यम के माध्यम से बच्चे अनेक बातों को सीखेगें और पढ़ाई के साथ साथ अपने ज्ञान को विकसित करेंगे।  जिला विधिक सहायता अधिकारी प्रियंका सुमन ने जिला प्राधिकरण के माध्यम से किन-किन व्यक्तियों को निःशुल्क विधिक सहायता उपलब्ध हो सकती है इसकी भी जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान में प्रिसिंपल, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से हृदयराज मेहरा, राजनिवास पाण्डे उपस्थित थे। इसके साथ ही शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भैसवाही में भी विधिक साक्षरता क्लब का उद्घाटन तृतीय व्यवहार न्यायाधीश कपिल नारायण भारद्वाज ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में श्री भारद्वाज तृतीय व्यवहार न्यायाधीश उपस्थित रहे । उक्

शनिवार को कटनी पहुंचे मुख्यमंत्री

कटनी / शनिवार को कटनी पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का हैलीपेड पर जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने अगवानी कर स्वागत किया। इस दौरान प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम राज्यमंत्री संजय सत्येन्द्र पाठक भी मुख्यमंत्री के साथ कटनी पहुंचे। हैलीपेड पर स्थानीय विधायक संदीप जायसवाल, महापौर शशांक श्रीवास्तव, जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष पीताम्बर टोपनानी, भूतपूर्व मंत्री श्रीमती अलका जैन, भूतपूर्व विधायक सुकीर्ति जैन सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं कलेक्टर विशेष गढ़पाले, पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह और सीईओ जिला पंचायत फ्रेंक नोबल ए मौजूद थे।

25 फरवरी को घुघरा में विधिक सेवा व सहायता शिविर, जिला एवं सत्र न्यायधीश ने लिया तैयारियों का लिया जायजा

कटनी / 25 फरवरी को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा विधिक सेवा व सहायता शिविर का आयोजन  रीठी विकासखण्ड के ग्राम घुघरा में खेल मैदान में आयोजित होगा। तैयारियों का जायजा लेने गुरुवार को जिला एवं सत्र न्यायधीश व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनिल मोहनिया घुघरा पहुंचे व व्यवस्थाओं का जायजा लेकर दिशा-निर्देश भी प्रशासनिक अधिकारियों को दिये। इस दौरान प्रभारी कलेक्टर फ्रेंक नोबल ए भी मौजूद रहे।       प्रभारी कलेक्टर फ्रेंक नोबल ने जिला एवं सत्र न्यायधीश को लेआउट की जानकारी भी दी। इस दौरान श्री मोहनिया ने दुरुस्त व्यवस्थाओं के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि तैयारियां निर्धारित समय के पूर्व पूरी हो जायें। जिन विभागों को स्टॉल्स लगाने हैं, वे विभाग स्टॉल्स लगाकर योजनाओं की जानकारी दें।             जिला एवं सत्र न्यायधीश ने अन्य व्यवस्थाओं का रिव्यू भी स्पॉट पर किया। इस दौरान सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भूपेन्द्र नकवाल भी मौजूद रहे।

बेटे को मिली व्हीलचेयर देखकर मां गदगद हो उठीं, सामाजिक न्याय विभाग का एक प्रयास

कटनी /  उप संचालक सामाजिक न्याय दीपक सिंह और विभागीय कर्मचारी भरत चौबे सोनी के बगीचा में रहने वाले दिव्यांग राजीव के घर पहुंचे। उसके दस्तावेज संकलित किये। स्पर्श पोर्टल से सत्यापन किया और स्पॉट पर ही महज पांच मिनट में राजीव को व्हीलचेयर उपलब्ध करा दी।             इस तत्परता के साथ अपने बेटे को मिली व्हीलचेयर देखकर राजीव की मां ज्ञानती बाई गद्गद् हो उठीं। उन्होने अधिकारियों, कर्मचारियों को दुआयें दीं। साथ ही राजीव के चेहरे पर भी अप्रत्याशित रुप से मिली व्हीलचेयर की खुशी झलक उठी।             इसके बाद अब राजीव की मां ने बताया कि राजीव को व्हीलचेयर मिलने के बाद काफी सहूलियत होगी। जिससे राजीव को आसानी से घर में और घर के बाहर लाया व ले जाया जा सकेगा। इस सुविधा के लिये शुक्रिया।

कटनी में पिछले दस महीने में 9 करोड़ 77 लाख से अधिक राशि की वृद्धावस्था पेंशन दी गई

कटनी /  दस महीनों में जिले में वृद्धावस्था पेंशन  के लिए पात्र हितग्राहियों को इंदिरा गांधी वृद्धावस्था पेंशन वितरित की गई है। अप्रैल 2017 से लेकर जनवरी 2018 तक 9 करोड़ 77 लाख 51 हजार 700 रुपये की पेंशन राशि का वितरण किया गया है।          सामाजिक न्याय विभाग द्वारा दी जाने वाली इंदिरा गांधी वृद्धावस्था पेंशन  के तहत बड़वारा जनपद में विगत 10 माह में 1 करोड़ 45 लाख 76 हजार रुपये की पेंशन राशि वितरित की गई। वहीं जनपद पंचायत बहो रीबंद में एक करोड़ 1 करोड़ 80 लाख 87 हजार 200 रुपये की पेंशन राशि पात्र हितग्राहियों को वितरित की गई। विकासखण्ड ढीमरखेड़ा में 1 करोड़ 34 लाख 76 हजार 300 रुपये की राशि का वितरण किया गया।           जनपद पंचायत कटनी में 86 लाख 71 हजार 500 रुपये की पेंशन राशि वितरित की गई है। वहीं विकासखण्ड रीठी में 1 करोड़ 64 लाख 98 हजार 200 रुपये की पेंशन राशि का वितरण वृद्धावस्था पेंशन के लिए पात्रों को किया गया है। साथ ही जनपद पंचायत विजयराघवगढ़ मे 1 करोड़ 82 लाख 63 हजार 100 रुपये की पेंशन राशि बांटी गई है।             नगरीय निकायो में भी पात्र हितग्राहियों को इंदिरागांधी

जिन 227 हितग्राहियों को जनवरी की नहीं मिली पेंशन, उनकी जानकारी अपडेट करने के निर्देश

कटनी / जिन पेंशन हितग्राहियों को माह जनवरी की पेंशन नहीं प्राप्त हुई है उनके खातों की जानकारी अपडेट करके आवश्यक सुधार करने के निर्देश ग्राम पंचायतो और नगर निगम के वार्ड प्रभारियों को कलेक्टर  विशेष गढ़पाले ने  दिये हैं।             कलेक्टर के निर्देश में कहा गया है की पेंशन हितग्राहियों को पेंशन राशि का भुगतान जून 2017 से शासन स्तर पर सिंगल क्लिक के माध्यम से किया जा रहा है। माह जनवरी 2018 में  227 हितग्राहियों को पेंशन राशि का भुगतान नहीं हो पाया है। इन सभी 227 पेंशन हितग्राही, जिनके ट्रान्जेक्शन फेल हुये हैं, उनकी सूची लॉगइन पर कारण सहित उपलब्ध है।           कलेक्टर ने निर्देश देकर कहा है कि सभी संबंधित अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि प्रत्येक माह की 20 तारीख तक समस्त संबंधित खातों की ग्राम पंचायत सचिव व वार्ड प्रभारी के माध्यम से बैंक पासबुक छायाप्रति प्राप्त करें। साथ ही संबंधित पेंशन हितग्राहियों के खाता नंबर की जानकारी अपडेट करे और कार्यालय कलेक्टर को इसकी जानकारी दे।

शादी के बाद भी बने रहे सम्बन्ध, प्रेमिका ने भागने को कहा तो हो गई हत्या

कटनी / जंगल में अज्ञात महिला की हत्या की गुत्थी पुलिस ने 4 दिन में सुलझा ली। महिला की शिनाख्त करते हुए पुलिस ने संदेही को गिरफ्तार किया और मामले का खुलासा कर दिया. बहोरीबंद थाना प्रभारी सुधाकर बारस्कर ने बताया कि पन्ना जिले के थाना रैपुरा में गत दिवस अधराड़ निवासी मंजो लोधी ने बेटी आरती उम्र 20 वर्ष के 8 फरवरी से गायब होने की सूचना दी  थी । जिसके बाद रैपुरा से मिली सूचना पर पीडि़त परिवार को यहां लाया गया और मृतिका के कपड़ों से शिनाख्त कराई गई, परिजनों ने उसे आरती के रूप में पहचाना और बताया कि आरती खमतरा निवासी राजू लोधी उम्र 24 वर्ष के संपर्क में थी और मोबाइल पर बातचीत करती थी। परिजनों से मिली जानकारी पर पुलिस ने राजू को गिरफ्तार किया और पूछताछ की, जिसके बाद  उसने हत्या करना कबूल लिया। गौरतलब है कि पुलिस को 13 फरवरी की सुबह अज्ञात महिला का शव मिला था। पीएम के आधार पर हत्या का प्रकरण दर्ज कर जांच की जा रही थी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी राजू पूरी तरह से निडर था। उसे लगता  था कि जंगल में पुलिस को सुराग नहीं मिलेगा और मिल गया तो पुलिस मृतिका की शिनाख्त नहीं कर सकेगी। इसलिए वह म

साबुन निर्माण कराकर प्रशिक्षणार्थियों को अभ्यास करवाया

कटनी /  मप्र राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा कलेक्टर विशेष गढपाले के निर्देश पर समूहों को आजीविका से जुड़े प्रशिक्षण दिये जा रहे हैं। गतदिनों ही मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत फ्रेन्क नोबल ए के निर्देशानुसार आजीविका मिशन के तत्वाधान में शुक्रवार को ग्राम गुलवारा विकासखण्ड कटनी में रामा, शारदा एवं कान्हा स्व सहायता समूहों से जुडी महिलाओं को साबुन निर्माण करने का एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया।       यह प्रशिक्षण आजीविका मिशन जिला शहडोल के विकासखण्ड जयसिंहनगर की प्रशिक्षकों गुडिया गौतम एवं मुन्नी सिंह ने दिया। प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षकों द्वारा साबुन निर्माण के लिये आवश्यक सामग्री कहां से क्रय की जायेगी, कितनी सामग्री से कितने साबुन का निर्माण किया जायेगा, इसकी विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही साबुन निर्माण कराकर प्रशिक्षणार्थियों का अभ्यास भी करवाया गया। जिला प्रबन्धक मूल्यांकन सन्तमती खलखो द्वारा निर्मित साबुनों का विक्रय कहां किया जायेगा एवं प्रबन्धन कैसे किया जायेगा, इसके विषय में भी बताया गया। प्रशिक्षण के दौरान जिला परियोजना प्रबन्धक आजीविका मिशन शबाना बेगम, जिला प्रबंधक

अपराध घटित होने पर शोर मचाने की हिम्मत जरूर दिखाये

कटनी / निवार चौकी में महिला सशक्तिकरण के लिए सम्मान, संरक्षण और सुरक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा, माधवनगर थाना टीआई मंजीत सिंह, डॉ अवनीश फोरेंसिक विभाग उपस्थित रहे।           जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने कहा कि सबसे बड़ी समस्या शिक्षा की है। हमे शिक्षित होकर सशक्त होना है। आज महिलाए बड़े- बड़े काम कर रही है। माँ लड़कियों की सबसे अच्छी दोस्त होती है। वह लड़कियों को जीवन की अच्छाई-बुराई सिखाती है।             पुलिस विभाग के फोरेंसिक विभाग के अधिकारी डॉ अवनीश ने महिलाओं को अपराध और उससे बचाव के तरीकों की जानकारी विस्तृत रुप से मौजूद ग्रामीणों को दी। वहीं एडीपीओ अभिषेक मल्होत्रा ने महिलाओं और बच्चों को कानून की जानकारी दी। टीआई मंजीत सिंह ने उपास्थित महिलाओं और बच्चों को बताया कि अपराध हमेशा सूनसान वाले इलाके में होता है। इसलिए बेवक्त रात या अंधेरे में ऐसे स्थान में जाने से बचे। साथ ही अपराध घटित होने पर शोर मचाने की हिम्मत जरूर दिखाये। हो सकता है आपकी आवाज सुनकर कोई आपकी मदद के लिए आ जाये।             कार्यक

बहुत सी व्यवस्थायें तो नगर निगम सुगमता से कर सकता है

कटनी / पब्लिक अवेयरनेस की दिशा में निगम की टीम काम करे। गीला कचरा और सूखा कचरा अलग-अलग नहीं देने वाले घरों की चिन्हित सूची  मैदानी अमले के कर्मी दें। ताकि उन्हें समझाईश दी जा सके। यह निर्देश मंगलवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित नगर विकास की बैठक में कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने दिये।             कलेक्टर ने नगर निगम आयुक्त को फरवरी के अंतिम सप्ताह से शहर में साईनेज बोर्ड लगाने का कार्य प्रारंभ कराने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि अतिक्रमण की टीम थोक सब्जी बाजार को चिन्हित स्थान पर शिफ्ट कराये। फुटकर सब्जी व्यापारियों के लिये मार्क किये गये स्थानों पर शिफ्ट करायें।             बैठक में अनुपस्थित नगर निगम के संबंधित शाखा प्रभारियों को अवैतनिक करने का एससीएन जारी करने के आदेश भी कलेक्टर ने दिये। उन्होने आदेश देते हुये कहा कि 1 अप्रैल तक नगर निगम आयुक्त साधुराम और केसीएस स्कूल को एक विद्यालय में मर्ज कराकर एक ही विद्यालय परिसर में संचालित करने के निर्देश दिये। वहीं दूसरे विद्यालय परिसर में पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित करने के आदेश दिये।             बस स्टेंड को भी सुव्यवस्थित करने के लिये

पुलिस भर्ती परीक्षा परिणाम पीईबी की वेबसाईट पर उपलब्ध

कटनी / मध्यप्रदेश पुलिस में सहायक उप निरीक्षक (कम्प्यूटर) /प्रधान आरक्षक (कम्प्यूटर) एवं आरक्षक  वर्ष-2017 के कुल 14088  पदों पर भर्ती हेतु म.प्र. प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड, भोपाल द्वारा 19  अगस्त  से 18 सितम्बर 2017  तक लिखित परीक्षा एवं 10 दिसम्बर से 22 दिसम्बर 2017 तक शारीरिक प्रवीणता एवं ट्रेड टेस्ट का आयोजन किया गया था। इस परीक्षा के द्वितीय चरण का परिणाम म.प्र प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड भोपाल द्वारा 07 फरवरी 2018 को घोषित कर दिया गया है। यह जानकारी अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक चयन/भर्ती राजेन्द्र मिश्रा ने दी। परीक्षा में विभिन्न पदों के लिये चयनित उम्मीदवारों की पदस्थापना के लिये इन उम्मीदवारों से इकाईयों का पद प्राथमिकता एम.पी.ऑनलाईन लिमिटेड के वेबपोर्टल के माध्यम से ऑनलाईन लिया जाना है। चयनित उम्मीदवार पदस्थापना हेतु इकाईयों का पद प्राथमिकता एम.पी. ऑनलाईन के वेबपोर्टल www.mponline.gov.in पर 15 से 22 फरवरी 2018 तक  ऑनलाईन भर सकते हैं।

दिव्यांगों को ना हो समस्या, इसलिये मंगलवार को लोकसेवा केन्द्र की एक टीम जिला चिकित्सालय में बैठेगी

कटनी / विकलांगता प्रमाण पत्र बनवाने के लिये जिला चिकित्सालय पहुंचने वाले दिव्यांगों को समस्या ना हो, इसके लिये एक बड़ा निर्णय कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने लिया है। कलेक्टर के संज्ञान में यह बात लाई गई कि विकलांग प्रमाण पत्र बनवाने मंगलवार को जिला चिकित्सालय पहुंचने वाले दिव्यांगों को पहले लोकसेवा केन्द्र पहुंचकर आवेदन करना होता है, फिर आगे की कार्यवाही होती है। इस पर तुरन्त निर्णय लेते हुये कलेक्टर ने प्रत्येक मंगलवार को लोकसेवा केन्द्र शहरी की एक टीम को विकलांग बोर्ड के साथ ही बैठाने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि लोकसेवा केन्द्र का एक फ्लैक्स भी वहां लगवायें। जिसमें यह स्पष्ट हो कि विकलांग प्रमाण पत्र के लिये यहां आवेदन करें। यह व्यवस्था सुनिश्चित करें। ताकि दिव्यांगों को तकलीफ ना हो।             रिव्यू के दौरान राजस्व अधिकारियों का फीडबैक भी कलेक्टर ने लिया। उन्होने कहा कि आईपीडी की व्यवस्थायें दुरुस्त रहें। इसलिये पेशेन्ट के साथ महज दो परिजनों को ही एलाऊ करें। इतना ही नहीं उन्हें दो टोकन भी दिये जायें। ताकि उनकी पहचान सुनिश्चित हो। सुरक्षाकर्मी प्रत्येक घंटे में सभी जगह जाकर बिना ट

सरपंच पुत्र के विरुद्ध दर्ज कराई गई एफआईआर

कटनी / बहोरीबंद विकासखण्ड की ग्राम पंचायत रामपाटन में उपयंत्री नारायण प्रसाद पटेल, ग्राम पंचायत के आश्रित ग्राम नयागांव में सीसी रोड का निरीक्षण करते पहुंचे थे। जहां पर दोपहर 1 बजे रामपाटन सरपंच के पुत्र रोहिणी उर्फ राजा पटैल द्वारा शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करते हुये संबंधित उपयंत्री के साथ अभद्रता की। साथ ही हाथ भी मरोड़ा और जान से मारने की धमकी भी दी। जिस पर उपयंत्री द्वारा अपने वरिष्ट अधिकारियों को जानकारी देते हुये बहोरीबंद थाना पहुंचकर सरपंच पुत्र के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई है। रोहिणी उर्फ राजा पटेल के विरुद्ध पुलिस ने धारा 353, 332, 294 और 506 के तहत प्रकरण दर्ज किया है। साथ ही पुलिस द्वारा अग्रिम कार्यवाही भी प्रारंभ कर दी गई है।             वहीं ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों ने कार्य की गुणवत्ता के निरीक्षण में इस तरह के हथकंडे अपनाने पर वर्तमान सरपंच के विरुद्ध भी धारा 40 की कार्यवाही के लिये प्रतिवेदन प्रेषित किया जा रहा है।

सामूहिक विवाह में 12 जोड़े बंधन मे बंधे

कटनी / मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत नगरनिगम के तत्वाधान मे कम्यूनिटी हाॅल में आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम मे 12 जोड़े वैदिक रीति से गायत्री परिवार के द्वारा विवाह बंधन मे बंधे।          जिन्होंने फेरे लिये उनमें अजय कुमार हथगेन संग सोनाली बेन, कमलेश अहिरवार संग विशाखा चौधरी, चंपा लाल संग प्रिया चौधरी, सुमित कुमर मोगरे संग शानू हथगेन, सौरभ जायसवाल संग रोशनी बडेरिया, पिंटू निषाद संग रानू निषाद, महन्त राज सिंह संग मंजुला चैधरी, लखन अहिरवार संग रजनी चैधरी  सोनू कोल संग अंजनी कोल, शिव प्रसाद संग शारदा चौधरी, जसवेन्द्र अहिरवार संग नयना चौधरी, दीपक कोल संग यशोदा कोल,  पूरन हीरानी संग पूजा वाधवनी है। कुल 13 जोडों में 12 जोडो का विवाह संपन्न कराया गया एवं एक जोडे के आवेदक आवेदिका पिंटू निषाद संग रानू निषाद अनुपस्थित रहे।       विवाह बंधन में बंधनें वाले जोड़ो को आर्शीवाद देने महापौर शशांक श्रीवास्तव, निगमाध्यक्ष संतोष शुक्ला, निगमायुक्त टी.एस. कुमरे, मेयर इन काउन्सिल सदस्य सर्व प्रीति संजीव सूरी, ज्योजि विनय दीक्षित, सीमा जैन सोगानी, सर्जना आशीष कंदेले, विजय डब्बू रजक, पार्षद श्रीम

विजयराघवगढ़ विधानसभा के अधिकांश खेतों में पाईप लाईन से पहुंचेगा पानी - राज्यमंत्री संजय सत्येन्द्र पाठक

कटनी / विजयराघवगढ़ विधानसभा को शनिवार को करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात मिली। उबरा और गैरतलाई पहुंचकर प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम राज्यमंत्री संजय सत्येन्द्र पाठक ने विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमि पूजन किया। वर्षों से बहुप्रतिक्षित बरही टोला से मनघटा रोड भी क्षेत्रीय नागरिकों के लिये राज्यमंत्री ने लोकार्पित की। तीन किलोमीटर व तीस मीटर लंबी बरही टोला से मनघटा रोड का निर्माण मध्यप्रदेश ग्रामीण सड़क प्राधिकरण द्वारा भारत सरकार की वित्तपोषित योजना के तहत एक करोड़ चौबीस लाख की लागत से किया गया है। जिससे नागरिकों को बहुत ही सुगमता हो रही है।             मनघटा में आयोजित लोकार्पण समारोह में लगभग 3.03 किलोमीटर लंबी सड़क के निर्माण से होने वाले फायदों को राज्यमंत्री  ने विस्तार से बताया। उन्होने कहा कि सड़कें विकास का पर्याय हैं। एक जमाने में मनघटा से उबरा पहुंचने में एक-एक घंटे लग जाते थे। बारिश के मौसम में तो हालत और भी खराब होते थे। ना एम्बुलेन्स सुगमता से आ पाती थी और ना ही पुलिस की गाड़ी। हमारे पिताजी के समय हमने मुरुम रोड का निर्माण कराया। अब देखिये, राज्य सरका

सावित्री के सेंट्रिंग का कार्य जोरों-शोरों से चल रहा है

कटनी / खजुरी निवासी सावित्री अपने आप को स्वयं स्थापित करने के लिये प्रयासरत थी। वे अपने स्वयं आर्थिक रुप से सबल बनने के लिये प्रयासरत थी। पूर्व से ही संचालित अपने पति के व्यवसाय में उनकी मदद करना चाहती थीं सावित्री। जिसमें उनकी सहायता मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना ने की। इस योजना के माध्यम से सावित्री का एक लाख रुपये का लोन सेंक्शन हुआ। जिसमें तीस हजार रुपये का अनुदान भी सावित्री को मिला।             लोन की राशि से सावित्री ने अपने पति द्वारा चलाये जा रहे सेन्ट्रिंग के कार्य को बढ़ाया। जिससे आज सावित्री की सेंट्रिंग बहुत से आशियानों को छत देने में सहारा बनी है। वहीं गांव के आस पास के गांवों में भी प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बहुत से आवासों का निर्माण हो रहा है। जिससे सावित्री के सेंट्रिंग का कार्य और जोरों-शोरों से चल रहा है।

शौचालय ना बनवाने पर सरपंच को हटाया

कटनी / सरकार ने निर्वाचित जनप्रतिनिधियों से ये अपेक्षा रखी हुई है कि वे अपने घरों में शौचालय बनायें और दूसरों को शौचालय निर्माण व उपयोग के लिये प्रेरित करें। लेकिन गाहे-बगाहे कुछ एैसे मामले संज्ञान में आते हैं जहां निर्वाचित जनप्रतिनिधि खुद ही शौचालय का उपयोग नहीं करते।           जिले में निर्वाचित सरपंच का एक मामला सामने आया। जिस पर धारा 40 की कार्यवाही करते हुये सीईओ जिला पंचायत व प्रभारी कलेक्टर फ्रेंक नोबल ए ने आदेश पारित करते हुये पद् से हटा दिया है। जिस सरपंच को पद् से हटाया गया है, वो बड़वारा जनपद की ग्राम पंचायत झरेला की सरपंच हैं। जिन्होने ना तो अपने घर में स्वयं का शौचालय बनवाया और ना ही अब तक इस दिशा में कुछ प्रयास किया। इस पर झरेला सरपंच छोटी बाई को सीईओ जिला पंचायत द्वारा पद् से हटाया गया है।         सरपंच द्वारा मुख्यमंत्री आवास जो उन्हें स्वीकृत था, उसका निर्माण भी नहीं कराया गया। जिससे शासन द्वारा योजना के तहत उपलब्ध कराई गई राशि का उपयोग होना नहीं पाया गया। इन आरोपों के मद्धेनजर ही धारा 40 की कार्यवाही पर सीईओ जिला पंचायत फ्रेंक नोबल ए ने आदेश पारित करते हुये सरपंच

माध्यमिक शिक्षा मण्डल की हेल्पलाईन सेवा का विद्यार्थी लें लाभ

कटनी / माध्यमिक शिक्षा मण्डल ने हाई स्कूल तथा हायर सेकेण्डरी की परीक्षाओं में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थियों के लिए हैल्पलाइन प्रारंभ की है। यह हैल्पलाइन विद्यार्थियों को परीक्षा के दौरान होने वाले मानसिक तनाव, अकादमिक एवं मनोवैज्ञानिक समस्याओं के निदान के लिए प्रारंभ की गई है। मण्डल द्वारा प्रतिवर्षानुसार संचालित इस सेवा में चयनित काउंसलर्स द्वारा मनोवैज्ञानिक सहायता तथा अकादमिक पैनल द्वारा विद्यार्थियों की अकादमिक समस्याओं का समाधान किया जाएगा। साथ ही परीक्षा परिणाम घोषित होने के पश्चात् विद्यार्थियों को कैरियर गाइडेंस भी प्रदान किया जाएगा। मण्डल का हैल्पलाइन नम्बर 18002330175 तथा दूरभाष नम्बर 0755-2570248 एवं 2570258 है।             मण्डल से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह हैल्पलाइन इस वर्ष अगस्त के द्वितीय सप्ताह तक संचालित रहेगी। हैल्पलाइन सेवा प्रातः 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक चार घण्टों की तीन पालियों में संचालित होगी। यह सेवा अवकाश के दिनों में भी संचालित होगी। अपनी समस्याओं के लिए विद्यार्थी या अभिभावक विज्ञान एवं गणित शिक्षण-प्रशिक्षक केन्द्र, मण्डल परिसर भोपाल में स्वयं भी

विशेष प्रतिभावान प्रतियोगी निकले खुली जिप्सी में, जगह-जगह हुआ स्वागत

कटनी / सक्षम छात्रावास में रहकर तालीम हासिल कर रहे रानू, राघव और नीरज तीनों ही दिव्यांग विद्यार्थियों ने लखनऊ में आयोजित छठवीं नेशनल ब्लाईंड एण्ड डीफ जूडो चैम्पियनशिप में पदक अर्जित कर जिले का नाम रोशन किया है। जहां रानू प्रधान ने सिल्वर मैडल जीता। वहीं उम्दा प्रदर्शन करते हुये राघव और नीरज ने कांस्य पदक अपने नाम किया।             मंगलवार को लखनऊ से कटनी पहुंचे जिले के इन नन्हें सेलिब्रिटी का स्वागत जिला प्रशासन, जनप्रतिनिधियों और शहर के नागरिकों ने किया। झिंझरी से अपने सक्षम छात्रावास तक ये विजेता प्रतियोगी खुली जिप्सी में पूरे शहर को अपनी जीत का तमगा दिखाते हुये पहुंचे। इस पर जगह-जगह इनका स्वागत, अभिनन्दन किया गया।           कलेक्ट्रेट के सामने आयोजित अभिनन्दन समारोह में विधायक संदीप जायसवाल ने दिव्यांग विद्यार्थियों के परिजनों को भी सम्मानित किया। इस दौरान सक्षम छात्रावास के विद्यार्थियों की मांग पर नेत्रहीन 17 विद्यार्थियों को कीपैड मोबाईल देने की घोषणा भी  विधायक जायसवाल ने की। उन्होने कहा कि हमारे दिव्यांग सक्षम विद्यार्थी संगीत की तालीम ले सकें। इसके लिये हम हारमोनियम सहित

माधव नगर में स्वच्छता पर जन जागरुकता लाने निकले महापौर

कटनी /  महापौर शंशांक श्रीवास्तव के नेतृत्व में माधव नगर उप कार्यालय से स्वच्छता संबंधी जन जागरुकता रैली प्रारंभ की गई, व्यवसायिक क्षेत्र में भ्रमण कर व्यवसायियों को दुकान का कचरा सड़क पर फेंकने की जगह दुकान में डस्टविन में संग्रहहित करनें का आग्रह किया गया । जिन व्यवसायियों के दुकान में डस्टबिन रखें पाये गये ऐसे व्यवसायियों को माला एवं स्वच्छता का बैच पहनाकर सम्मानित किया गया तथा कटनी को स्वच्छता में नंबर वन बनानें में सहयोग करनें की अपील की गई व हरे माधव दरबार में बाबा ईश्वर से आशीर्वाद प्राप्त कर लोगों  को जागरुक करनें में सहयोग प्रदान करनें का आग्रह किया गया, रैली में भाजपा जिलाध्यक्ष पीतांबर टोपाननी , विजय डब्बू रजक एम.आई.सी सदस्य, अभिषेक ताम्रकार, मनोहर कृष्णानी ,राजकुमार असरानी, देवीदास हंसराजानी, महेश होतवानी, सुनील तलूजा, वागीश आनंद , महेन्द्र लालवानी,रिम्मी खुराना, देवीदास सोनी, मोहित खेरा,श्रीमती शिल्पी सोनी एल्डरमैंन, प्रकाश प्रलय, मारुफ अहमद हनफी, बृजमोहन गट्टानी, अजय मेहानी, गणेश स्वर्णकार,श्रीमती अंजू तिवारी,श्रीमती एकता अग्रवाल सहायक आयुक्त, आदेश जैन उपयंत्री, एम.एल.न

जिले के दिव्यांग होनहारों ने राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में हासिल किया कांस्य पदक

कटनी / दृढ़ संकल्प, जोश और जुनून लक्ष्य के साथ हो तो सफलता मिलती ही है। राह में आने वाली हर कठिनाई खुद-ब-खुद दूर होती जाती है। ऐसी ही जोश और जुनून की मिसाल सक्षम छात्रावास में रहने वाले दिव्यांग विद्यार्थी रानू, नीरज और राघव ने पेश की। तीनों ही विद्यार्थियों ने अपने हुनर का जौहर दिखाते हुये लखनऊ मे आयोजित छठवीं नेशनल ब्लाईन्ड एण्ड डीफ जूडो चैम्पियनशिप में पदक अर्जित किया है। जिस पर आज पूरे जिले को गर्व हो रहा है। रानू ने जहां सिल्वर मेडल जीतकर जिले का मान बढ़ाया है। वहीं राघव और नीरज ने कांस्य पदक अर्जिक कर जिले के नाम उपलब्धि हासिल की है।             इतना ही नहीं कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने निगम प्रशासन को जोश और जुनून का पर्याय रानू, राघव और नीरज को स्वच्छता दूत बनाने के निर्देश दिये हैं। इसके बाद अब ये दोनों ही दिव्यांग विद्यार्थी अब अपने स्तर पर भी स्वच्छता की अलख जगायेगे।             उल्लेखनीय है कि सक्षम छात्रावास में रहकर अध्ययन करने वाले रानू, नीरज और राघव उन विद्यार्थियों में भी शामिल हैं, जिन्होने 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिलास्तरीय समारोह मे मार्चपास्ट करते हुये