Skip to main content

Posts

Showing posts from January, 2018

अन्याय सहन करना सही नहीं न्याय के लिए आवाज उठाए

कटनी/  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा कस्तूरबा गांधी बालिका पहाड़ी (निवार) कटनी में विधिक साक्षरता एवं मीडिएशन जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। शिविर में मुख्य अतिथि अनिल मोहनिया जिला न्यायाधीश /अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने बच्चों को जीवन से जुड़ी छोटी-छोटी परंतु मोटी बातें बतायी। उन्होंने बताया कि यदि आपको किसी प्रकार की कोई समस्या या परेशानी है तो आप चाईल्ड हेल्प लाइन नं. 1098 पर कॉल करने को कहा तथा बच्चों को समझाया कि अन्याय सहन करना सही नहीं है न्याय के लिए आवाज उठाए एवं  किसी भी समस्या को जिला न्यायालय कटनी में आकर जिला विधिक सहायता अधिकारी से मिलकर बता सकते हैं।  भूपेन्द्र नकवाल सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने बच्चों को बताया कि यदि घर के बाहर कोई परेशान करता है जैसे घूरता या पीछा करता है या फिर आपको कोई स्पर्श करता है, यह सभी अपराध की श्रेणी में आता है। आप बिना डरे तथा घबराये इसकी जानकारी आप सीधे अपने माता-पिता या अपने गुरू को बताएं। कार्यक्रम का संचालन सुश्री प्रियंका सुमन, जिला विधिक सहायता अधिकारी द्वारा किया गया। सुश्री प्रियंका सुमन द्वारा जिला विधिक सेवा

शहीद दिवस पर रखा गया दो मिनिट का मौन

कटनी / कलेक्ट्रेट परिसर में शहीद दिवस पर दो मिनिट का मौन रखा गया।प्रातः 11.00 बजे सभी कार्यालयों के अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने जीवन का बलिदान करने वाले शहीदों की स्मृति में दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर कलेक्टर विशेष गढ़पाले, अपर कलेक्टर डॉ0 सुनन्दा पंचभाई और एसडीएम राजेन्द्र पटेल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। 

सोशल मीडिया की मदद से मिला सक्षम छात्रावास का छात्र

कटनी / गतदिनों सक्षम छात्रावास से लापता हुये पियूष का पता लगाया गया है। जानकारी के अनुसार पियूष के गुम होने के बाद कलेक्टर विशेष गढ़पाले के निर्देश पर सोशल मीडिया के माध्यम से फोटो वॉट्सअप के माध्यम से वायरल की गई थी। जिसमें जिला प्रशासन द्वारा पियूष की जानकारी मिलने पर सूचना देने का अनुरोध किया गया था। यह सोशल मीडिया में वायरल मैसेज सतना में एक सौ नंबर डायल के ड्रायवर को प्राप्त हुआ। जिसके पास पियूष की जानकारी मौजूद थी। संबंधित ने तुरंत ही यह जानकारी मैसेज में दिये गये नंबर पर उपलब्ध कराई और पियूष की मौजूदगी की जानकारी उपलब्ध कराई। प्राप्त जानकारी के अनुसार लापता पियूष सतना स्थित चाईल्ड लाईन से मिला है। जिसके बाद कलेक्टर के निर्देश पर कटनी से एपीसी रमाकान्त तिवारी और बड़वारा एमआरसी विष्णु पटेल को सतना भेजा गया था। जहां पियूष को चाइल्ड लाइन सतना द्वारा बाल कल्याण समिति सतना के समक्ष उपस्थित किया गया। जिसके बाद समिति सतना द्वारा बाल कल्याण समिति कटनी को  भेजा गया। अब पियूष को बाल कल्याण समिति कटनी में उपस्थित किया गया है। जिसके बाद समिति कटनी द्वारा पियूष को सक्षम छात्रावास में भेजने

शहर को स्वच्छ रखने के बेहतर कार्य करने पर मिला सम्मान

कटनी / शहर की स्वच्छता में अपनी महति भुूमिका निभाने वाले स्वच्छता नायकों का सम्मान हुआ। कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने इस सप्ताह के सर्वश्रेष्ठ चार नायकों को समय सीमा की बैठक के दौरान मौजूद सभी अधिकारियों के सामने सम्मानित किया। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत फ्रेंक नोबल ए, अपर कलटेक्टर डॉ सुनन्दा पंचभाई और नगर निगम आयुक्त संजय जैन भी मौजूद थे। सम्मानित किए गए नगर निगम के अमले में वार्ड दरोगा सुरेंद्र बाहर और सफाई मित्र दिलीप कुंजी, पंकज प्रकाश और विनय राजपूत को प्रशांसा पत्र भेंट कर किया सम्मनित।             सम्मानित करते हुए कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने सभी निगम कर्मियों को नायक बताया। नगर निगम आयुक्त संजय जैन ने भी सभी पांचो निगम की चयनित टीम को बधाई दी।             कलेक्टर ने कहा यह सिलसिला सतत रूप से चले। अच्छा कार्य करने वाले पॉच स्वच्छता नायकों को प्रत्येक सप्ताह सम्मानित करें।

नौकरी छोड़ अपनाई खेती- शिमला मिर्च, खीरे का कर रहे उत्पादन

कटनी / ग्राम पंचायत कछगवां के ग्राम देवरी में उद्यानिकी की उन्नत तकनीक अपनाते हुये सुबीर चतुर्वेदी पॉली हाउस में उद्यानिकी फसलों की खेती कर रहे हैं। जिसका मोटा मुनाफा भी उन्हें मिल रहा है।             यूॅं तो सुबीर चतुर्वेदी एमबीए डिग्री होल्डर हैं। उन्होने वर्ष 1998 से 2001 तक इंडियन एक्सप्रेस में एडवरटाईजिंग मार्केटिंग मैनेजर के पद पर काम किया है। 2002 से 2006 तक हिन्दुस्तान टाईम्स में भी अपनी सेवायें दी हैं। 2006 से 2012 तक प्राईवेट इन्श्युरेन्स कंपनी में सीनियर ब्रांच मैनेजर के पद पर कार्य भी किया है। सुबीर बताते हैं कि जब वे प्राईवेट सेक्टर में काम करते थे, तो 8-10 लाख का वार्षिक पैकेज उनका था।             लेकिन परिवार के लिये सुबीर कटनी में आकर बसे और अपने प्रोफेशन से हटकर हॉल्टीकल्चर के क्षेत्र में अपना भविष्य चुना। उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों के मार्गदर्शन, विभाग द्वारा दिलाई जाने वाली ट्रेनिंग और इंन्टरनेट के माध्यम से सीख-सीख कर सुबीर ने सबसे पहले पॉली हाउस लगाकर शिमला मिर्च का उत्पादन किया। जिसके बाद वर्तमान में वे खीरे का उत्पादन अपने पॉली हाउस में कर रहे हैं।    

नारी सशक्तिकरण की मिसाल समारोह में दिखी

कटनी / गणतंत्र दिवस का जिलास्तरीय समारोह कई मायनों में खास रहा। जहां प्रदेश में पहली बार राजस्व विभाग की झांकी भी गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल हुई। वहीं सक्षम छात्रावास के दिव्यांग विद्यार्थियों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति से उपस्थित दर्शकों को रोमांचक कर दिया। इतना नहीं जिलास्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में नारी सशक्तिकरण की झलक भी देखी गई।             23 प्लाटूनों ने मुख्य समारोह में मार्चपास्ट कर राष्ट्रध्वज और मुख्य अतिथि को सलामी दी। इन 23 प्लाटूनों में से 22 प्लाटूनों की कमान नारी शक्ति ने संभाली। जिस पर नारी सशक्तिकरण की बेजोड़ मिसाल समारोह में देखने को मिली।             पूरी परेड की परेड कमाण्डर निरीक्षक लवली सोनी रहीं। वहीं परेड की टूआईसी सूबेदार सोनम उईके थीं। अठारहवीं वाहनी बिसवल सी कंपनी  प्लाटून की कमाण्ड वर्षा सिंह ने संभाली। वहीं जिला बल की उप निरीक्षक रश्मि सोनकर, होमगार्ड की उप निरीक्षक वसुधरा बघेल, एनसीसी तिलक कॉलेज की शिखा यादव, एनसीसी गर्ल्स कॉलेज की साक्षी सिंह, वार्डस्ले हिन्दी हायर सेकेण्डरी स्कूल की काजल विश्वकर्मा, वार्डस्ले इंग्लिश हायर सेकेण्डरी स्कूल की अंजल

गणतंत्र दिवस गरिमा और हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया

कटनी / देश एंव प्रदेश के साथ-साथ सम्पूर्ण कटनी जिले मे भी 26 जनवरी 2018 गणतंत्र दिवस पूरी गरिमा, परम्परागत् हर्षोउल्लास एंव राष्ट्रभक्ति की भावना के साथ समारोहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर जिले के विभिन्न शासकीय अर्द्धशासकीय कार्यालयों संस्थाओं तथा विद्यालयों में ध्वजारोहण के कार्यक्रम आयोजित कर ध्वजारोहण किया गया। जिला मुख्यालय कटनी पर गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग राज्यमंत्री संजय सत्येन्द्र पाठक ने ध्वजारोहण कर मार्चपास्ट परेड की सलामी ली और प्रदेश की जनता के नाम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के संदेश का वाचन किया। फॉरेस्टर प्लेग्राउंड कटनी में आयोजित समारोह में राज्यमंत्री ने कलेक्टर विशेष गढ़पाले एवं जिला पुलिस अधीक्षक  अतुल सिंह के साथ खुली सफेद जिप्सी पर सवार होकर आयोजित भव्य परेड का निरीक्षण किया। इस अवसर पर आकाश में उल्लास के साथ तिरंगे गुब्बारे भी छोडे गये। इस दौरान मुख्य समारोह में स्थानीय विधायक संदीप जायसवाल, महापौर शशांक श्रीवास्तव, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ममता पटैल और नगर निगम अध्यक्ष संतोष शुक्ला भी मौजूद रहे।

माधव नगर में ऑटो स्टैंड स्थापित करने का निर्णय, नए डीजल ऑटो का नहीं होगा रजिस्ट्रेशन

कटनी /  सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में यातायात व्यवस्था दुरूस्त करने के लिए निर्णय लिए गए। इस दौरान महापौर शशांक श्रीवास्तव ने सभी संबंधित अधिकारियों को बेहतर और सुगम यातायात व्यवस्था के निर्देश दिए। इस दौरान नगर निगम अध्यक्ष संतोष शुक्ला ने भी यातायात व्यवस्था को लेकर अपने सुझाव दिये।             बैठक में कलेक्टर विशेष गढ़पाले और पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह ने व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने के लिए कुछ कड़े निर्णय लेने की बात कही। दोनों ही अधिकारियों ने पूर्व की बैठक में दिए गए निर्देशों का पालन कराने के आदेश संबंधित अधिकारियों को दिए। समिति ने नये ऑटो का शहरी क्षेत्र के लिए रजिस्ट्रेशन बंद करने का निर्णय लिया। सीएनजी वाहनों का रजिस्ट्रेशन ही अब किया जाएगा। ऑटो चालक संघ की मांग पर कैंप में प्रापर ऑटो स्टैंड स्थापित करने का निर्णय लिया गया। बैठक में अपर कलेक्टर डॉ. सुनंदा पंचभाई, और एसडीएम राजेन्द्र पटेल भी मौजूद थे।

आप ही लोग हमारे नायक हैं

कटनी / शहर की स्वच्छता में अपनी महति भुूमिका निभाने वाले स्वच्छता नायकों का सम्मान हुआ। कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने सप्ताह के सर्वश्रेष्ठ पॉच नायकों को मंगलवार जनसुनवाई में सभी अधिकारियों के सामने सम्मानित किया। इनमें स्वच्छता निरीक्षक तेजभान सिंह, वार्ड दरोगा अतुल गुप्ता, सफाई मित्र अशोल भैय्यालाल, रमेश छोटेलाल और बबित राकेश को सम्मानित किया गया। पॉचों ही निगम कर्मियों को प्रशंसा पत्र प्रदान किए गए ।             सम्मानित करते हुए कलेक्टर सभी निगम कर्मियों को नायक बताया। उन्होंने कहा कि स्वच्छता के प्रति समर्पण भाव से अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं। वास्तिविकता में आप ही लोग हमारे नायक हैं। आपके सम्मान करने का अवसर मुझे मिला यह मेरे लिए गर्व की बात है। नगर निगम आयुक्त संजय जैन ने भी सभी पांचो निगम की चयनित टीम को बधाई दी।             कलेक्टर ने नगर निगम के अधिकारियों को कहा कि यह सिलसिला सतत रूप से चले। अच्छा कार्य करने वाले पॉच स्वच्छता नायकों को प्रत्येक सप्ताह सम्मानित करें। उन्होंने सम्मानित टीम के पॉचों मेम्बर्स से शहर की स्वच्छता के लिए और किस तरह बेहतर कार्य कर सक

सब्जी उत्पादक किसान का लगेगा अपना सब्जी बाजार

कटनी / लोगों को जो सब्जियां मिल रहीं है वह ताजी नहीं है या उनकी ताजगी को बढ़ाने के लिए केमिकल मिला दिए गए इस समस्या पर चर्चाएं तो खूब  होती थीं लेकिन कहते हैं कि जहां चाह होती है वहां राह भी मिल जाती है। अब इस समस्या को कटनी जिला प्रशासन ने दूर करने के लिए एक प्रयास किया है। माधवनगर में समदडि़या होटल के सामने अब सब्जी उत्पादक किसान सीधे शहरवासियों को अपनी सब्जियां बेच सकेंगे। रविवार को शुरू इसकी शुरूआत हुई.       आत्मा प्रोजेक्ट के तहत किया यह प्रयास मध्यप्रदेश शासन के कृषि विस्तार विकास कार्यक्रम के अंतर्गत कलेक्टर विशेष गढ़पाले के निर्देशन में जिला कृषि विभाग द्वारा किया गया है। इसके तहत कटनी के माधवनगर में समदडि़या होटल के सामने में अब प्रत्येक रविवार को किसानो का स्वयं का सब्जी बाजार लगाया जाएगा जिसकी शरुआत रविवार से हो चुकी है। अब विचौलिए से मुक्त सब्जी किसानों को मिलेगा सीधा लाभ सामान्यतः सब्जी विक्रेता किसान अब अपनी सब्जियां थोक व्यापारियों को, मंडी या फिर शहरों में मॉल में सुपर मार्केट में बेचते हैं। जिससे बिचौलिये के माध्यम से जब यह सब्जियां यह खरीदार तक पहुंचती हैं,

बच्चों सहित बड़ो नें भी उठाया आनंद

कटनी / नगर पालिक निगम द्वारा फारेस्टर प्ले ग्राउण्ड में दोपहर 12 बजे से आयोजित आनंद उत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत नगर के विभिन्न स्कूलों के छात्र छात्राओं नें रंगोली प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं खेल कूंद 100 मीटर की दौड, नीबू दौड, एवं अन्य खेल कूंद की प्रतियोगिताओं में बढ चढकर हिस्सा लिया जाकर आयोजित कार्यक्रम का आनंद लिया। आनंद उत्सव में आयोजित कार्यक्रमों में विभिन्न स्कूलों के सहभागी छात्र छात्राओं को प्रथम द्धितीय एवं तृतीय स्थान अर्जित किये जानें वाले प्रतियोगियों को मेडल एवं प्रशंसा पत्र प्रदान किया गया, सांत्वना पुरूस्कार के रूप में प्रमाण पत्र निर्वाचित पार्षदों एवं ब्राण्ड एम्बेस्डरों द्वारा प्रदान किए गए। रंगोली प्रतियोगिता में नोबल हार्ट स्कूल की कुमारी आकांक्षा सोनी नें प्रथम स्थान, शेख मेराज मनोहर शिशु मंदिर नें द्धितीय स्थान एवं तृतीय स्थान महामाया पब्लिक स्कूल की कुमारी मधु केवट नें अर्जित कया। बालक दौड में अंकुश चैघरी प्रथम, हनि बर्मन द्धितीय एवं अंकुश विश्वकर्मा तृतीय स्थान पर रहे। बालिका दौड प्रतियोगिता में पूजा छाबडा, रितिका तिवारी द्धितीय एवं प्रभा सौंध

राज्यमंत्री संजय सत्येन्द्र पाठक ने श्रीनिवास तिवारी की पार्थिव देह पर पुष्पचक्र किया अर्पित

कटनी / प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम राज्यमंत्री संजय सत्येन्द्र पाठक ने  पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्रीयुत श्रीनिवास तिवारी के निधन पर गहन शोक व्यक्त किया है। राज्यमंत्री श्री पाठक ने श्री तिवारी के निधन को प्रदेश के लिये अपूर्णीय क्षति बताते हुये कहा कि उनके निधन से विंध्य की राजनीति के एक युग का अवसान हो गया है। उनका लंबा राजनीतिक जीवन अविस्मरणीय रहेगा। श्री पाठक ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिये ईश्वर से प्रार्थना की है। साथ ही, शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।             शनिवार को सतना पहुंचकर राज्यमंत्री श्री पाठक ने मध्यप्रदेश शासन की तरफ से श्रीयुत श्री तिवारी की पार्थिव देह पर पुष्पचर्क अर्पित का श्रद्धांजलि दी। इस दौरा महापौर शशांक श्रीवास्तव भी मौजूद रहे।

सफाई व्यवस्था की कमान कलेक्टर संभाल रहे, सुबह शहर की विजिट पर निकले

कटनी / शुक्रवार को कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने लगभग डेढ़ घंटे से अधिक समय तक शहर के विभिन्न वार्डों और गलियों में साफ-सफाई का जायजा लिया। वे प्रातः 6 बजे से शहर के निरीक्षण में निकले। जिस दौरान मैदानी अमले द्वारा वार्डों, सड़कों, गलियों में की जा रही साफ-सफाई देखीं व निगम के सफाई मित्रों, वार्ड दरोगा और स्वच्छता निरीक्षकों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये।             निरीक्षण में कलेक्टर सबसे पहले मिशन चौक पहुंचे। इसके बाद कलेक्टर गोल बाजार, गजानन कॉम्प्लेक्स चौराहा, गर्ग चौराहा होते हुये पुरानी बस्ती में पहुंचे। इस बीच जहां सफाई मित्रों द्वारा किये जा रहे अच्छे कार्य को कलेक्टर ने सराहा। वहीं जहां गंदगी मिली, वहां बेहतर साफ-सफाई करने की समझाईश निगम के मैदानी अमले को कलेक्टर ने दी। इसके बाद आदर्श कॉलोनी होते हुये चाण्डक चौक, बस स्टेंड, शेर चौक, झंडा बाजार होते हुये स्टेशन चौराहा में साफ-सफाई का जायजा लिया। यहां से वे जिला अस्पताल क्षेत्र में भी पहुंचे। जहां दुकानदारों द्वारा अपने प्रतिष्ठान में साफ-सफाई ना रखने पर समझाईश भी दी। कलेक्टर ने कहा कि अपने प्रतिष्ठानों के आस-पास प्रतिष्ठान मा

सफाई व्यवस्था का जायजा लेने टूव्हीलर पर निकले कलेक्टर

कटनी /- नगर निगम के अमले द्वारा शहर में की जा रही साफ-सफाई की व्यवस्था का जायजा लेने गुरुवार की शाम कलेक्टर विशेष गढ़पाले आकस्मिक रुप से शहर के विजिट पर निकले। एक घंटे से अधिक समय में टू-व्हीलर पर सवार होकर शहर के मुख्य मार्गों के साथ ही गली, मोहल्लो तक की सफाई व्यवस्था का जायजा कलेक्टर ने लिया। जहां गंदगी दिखी, वहां तुरंत मोबाईल पर और वॉट्सअप पर संबंधित निगम अधिकारियों को साफ-सफाई के निर्देश दिये।             अपने विजिट की शुरुआत विश्राम बाबा गेट से कलेक्टर ने की। जहां से पीडब्ल्यूडी कॉलोनी होते हुये माधवनगर उत्कृष्ट स्कूल, माधवनगर थाना से माधवनगर गेट, बरगवां होते हुये कलेक्टर मिशन चौक पहुंचे। जहां नगर निगम द्वारा हटाये गये अवैध होर्डिंग्स व सड़क की साफ-सफाई का जायजा उन्होने लिया।             इसके बाद कलेक्टर मिशन चौक, थाना तिराहा, सुभाष चौक, गोल बाजार, रामलीला मैदान, गजानन टॉकीज चौराहा, सिल्वर टॉल्कीज रोड, सराफा बाजार, घंटा घर, फिर घंटा घर से खेर माई, लक्ष्मी नारायण मंदिर, जालपा मंदिर, गौतम मोहल्ला, आदर्श कॉलोनी, नई बस्ती से गांधी गंज होते हुये शेर चौक पहुंचे। जिसके बाद आजाद चौक

विधायक संदीप जायसवाल ने विद्यार्थियों से किया प्रेरणा संवाद

कटनी / शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय माधवनगर में मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना के तहत प्रेरणा संवाद का कार्यक्रम संचालित किया गया। प्रेरणा संवाद कार्यक्रम में विधायक संदीप जायसवाल ने विद्यार्थियों को मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना के सम्पूर्ण रूप से लाभ प्राप्त करने के लिये अभिप्रेरित किया। उन्होनें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा संचालित छात्रहित की योजनाओं की जानकारी विस्तार से विद्यार्थियों को दी। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री की विद्यार्थियों के नाम पाती का वाचन भी उन्होने किया। योजना की जानकारी देते हुये विधायक संदीप जायसवाल ने बताया कि जिले के विद्यार्थियों को 12वीं की परीक्षा में मध्य प्रदेश बोर्ड से 75 प्रतिशत एंव सी.बी.एस.सी. बोर्ड से 85 प्रतिशत अंक लाने के लिये अभी से जुट जाने का प्रेरित किया। उन्होने कहा कि इस योजना के अंतर्गत यदि विद्यार्थियों का प्रवेश  किसी भी शासकीय या चयनित निजी महाविद्यालय में मेडिकल, इंजीनियरिंग, आई.आई.एम., पॉलिटेक्निक, नंर्सिग मे से किसी भी कोर्स मे होता है, तो कॉलेज की फीस राज्य सरकार द्वारा जमा कराई जायेगी।पार्षद एंव मेंबर

भोपाल में कलेक्टर विशेष गढ़पाले को मिला 5-एस अवॉर्ड

कटनी / भोपाल में आयोजित समारोह में कलेक्टर विशेष गढ़पाले को 5-एस अवॉर्ड मिला। यह अवॉर्ड राजधानी भोपाल में अटल बिहारी बाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्य सचिव बीपी सिंह द्वारा विशेष गढ़पाले को प्रदान किया गया। गौरतलब है कि अटल बिहारी वाजपेयी इंन्टीट्यूट ऑफ गुड गवर्नेन्स एण्ड पॉलिसी एनालेसिस भोपाल द्वारा स्टेबलिशमेन्ट ऑफ 5-एस मेथलॉजी इन एमपी गर्वमेन्ट इंस्टीट्यूशन द्वारा चार कैटेगरी में विजेता और उप विजेताओं की घोषणा 24 नवंबर को की गई थी। जिसमें कमिश्नर ऑफिस और कलेक्टर ऑफिस की कैटेगरी में जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय कटनी विजेता हुआ है।             5-एस अवॉर्ड मिलने पर कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने पूरा श्रेय अपनी टीम को दिया है। उन्होने कहा कि हमारी टीम ने सार्थक और अच्छी मेहनत की है और यह टीम वर्क का ही परिणाम है कि जिला कलेक्ट्रेट को 5-एस अवॉर्ड के लिये चुना गया है। उन्होने अपनी पूरी टीम को शुभकामनायें देते हुये 5-एस के मानकों को सदा स्थापित रखने की अपील भी की है।             अटल बिहारी वाजपेयी इंस्टीटयूट ऑफ गुड गवर्नेन्स एण्ड पॉलिसी एनालेसिस

वर्ष 2016-17 में 87071 एमएसएमई ईकाईयों ने फाईल किये यूएएम

कटनी /- मध्यप्रदेश में वर्तमान में 3 लाख पंजीकृत सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम हैं। इनके अलावा इन इकाईयों की संख्या में दिनों-दिन तेजी से वृद्धि हो रही है। सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संजय सत्येन्द्र पाठक ने यह जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2016-17 में 87 हजार 71 इकाईयों द्वारा पंजीयन के लिए उद्योग आधार मेमोरेण्डम फाईल किये गये। यह पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में लगभग दो गुना अधिक है। राज्य मंत्री ने बताया कि प्रदेश में स्थापित एमएसएमई में मुख्य रूप से इंजीनियरिंग, वस्त्र, फार्मास्यूटिकल्स, खाद्य प्र-संस्करण आदि हैं।             एमएसएमई क्षेत्र में अधिकतम लाभ दिलाने के लिए राज्य सरकार ने उद्यम शीलता की संस्कृति विकसित करने और नवाचारों को प्रोत्साहित करने के लिए म.प्र. इंक्यूबेशन और स्टार्ट अप नीति 2016 लागू की है। यह नीति राज्य के इन्क्यूबेटरों, प्लग और प्ले की सुविधाओं और स्टार्ट अप की स्थापना को प्रोत्साहित कर रही है। इससे युवाओं का नौकरी मांगने वालों के स्थान पर नौकरी प्रदाय करने वाला स्वयं का उद्यम होगा।

शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर अब मुस्तैदी से नगर निगम मैदानी स्तर पर काम करे

कटनी / नगर निगम का मैदानी अमला शहर की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दे। नगर निगम का हर कर्मचारी वर्दी में चाहिये, वो भी आईडी कार्ड के साथ। सुबह से पूरी टीम सफाई में लग जाये। सारा का सारा कचरा ट्रान्सफर स्टेशन में पहुंच जाये, यह वार्ड दरोगा सुनिश्चित करें। अपने चिरपरिचित अंदाज में यह दो-टूक निर्देश कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने नगर निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों की स्वच्छता पर आयोजित बैठक में दिये। कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर अब मुस्तैदी से नगर निगम, मैदानी स्तर पर काम करे। जिस भी अधिकारी या कर्मचारी को लगता है कि काम अधिक करना पड़ रहा है, तो वह नौकरी छोड़ने का निर्णय ले सकता है। लेकिन आपने स्वयं इस जॉब को चुना, आप नौकरी कर रहे हैं, आपको तन्ख्वाह मिल रही है, तो काम करना ही पड़ेगा। इस दौरान नगर निगम आयुक्त संजय जैन भी मौजूद थे।             बैठक में अनुपस्थित रहने पर वार्ड क्रमांक 1, 4 और 39 के वार्ड दरोगा पर अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के निर्देश भी नगर निगम आयुक्त को कलेक्टर ने दिये। वहीं बैठक में विलंब से पहुंचने पर स्वच्छता निरीक्षक परिहार का एक दिन का वेतन काटने

जिले के शिक्षक बंधु थोड़ा सा प्रयास करें, तो उनके विद्यार्थी बन सकते हैं उनके गौरव

कटनी / छोटी-छोटी बातें हमारे जीवन में एक बड़े बदलाव का कारण होती हैं। जरुरत है आवश्यकता अनुसार उन्हें सोचने, समझने और अमल में लाने की। इससे आप स्वयं ही नहीं बल्कि आपसे जुड़े अन्य लोगों में भी एक बड़ा और सकारात्मक परिवर्तन ला सकते हैं। जो आपके लिये गौरव के क्षण भी लेकर आता है। एैसा ही क्षण जिले के ढीमरखेड़ा विकासखण्ड में झिन्ना पिपरिया संकुल केन्द्र के अंतर्गत आने वाली माध्यमिक शाला तिलमन के अध्यापक मंगलदीन पटेल के जीवन में आया। जब उन्होने सोमवार को अपने विद्यार्थियों की सफलता की कार्ययोजना जिले के सभी आला अधिकारियों के साथ कलेक्टर विशेष गढ़पाले के बाजू में बैठकर साझा की। इस अवसर पर शिक्षा के क्षेत्र में अपने विद्यार्थियों के स्वर्णिम भविष्य के लिये बेहतर कार्य करने पर कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने प्रमाण पत्र देकर भी अध्यापक श्री पटेल को सम्मानित किया। उन्होने कहा कि आप जैसे शिक्षक ही असल मायने में हमारे और हमारे देश के नायक हैं।             उल्लेखनीय है कि वर्ष 2017-18 के जूनियर गणित ओलंपियाड परीक्षा में माध्यमिक शाला तिलमन के 11 छात्रों का चयन हुआ है। ये विद्यार्थी आगामी चरण में राष्ट्

जिला चिकित्सालय में अव्यवस्थाओं व शिकायतों के लिये वॉट्सअप नंबर करें सार्वजनिक

कटनी / आपकी जिम्मेदारी महत्वपूर्ण है। आपके उपर लोगों के जीवन की रक्षा जैसा महत्वूपर्ण दायित्व है। इसलिये संवेदनशीलता के साथ जवाबदेही को समझते हुये अपने दायित्वों का निर्वहन करें। स्वेच्छा से आपने इस पेशे को चुना है। इसमें आने वाली कठिनाईयों को आप जानते थे, तो अपनी जिम्मेदारियों से पीछे ना हटें। लगकर काम करें और मानव सेवा भी। कुछ निर्देश, कुछ समझाईश भरी ये बातें शनिवार को कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने कही। उन्होने जिला चिकित्सालय में पदस्थ सभी शासकीय व अशासकीय स्टाफ की दो चरणों में बैठक ली। जिसमें उन्होने एक ही ध्येय पर फोकस करने की बात कही कि आप जिला चिकित्सालय में पहुंचने वाले मरीजों को बेहतर उपचार दें। उनकी उपेक्षा ना करें।             सीएमएचओ ऑफिस के सभागार में आयोजित बैठक में दो-टूक लहजे में कलेक्टर ने कहा कि आप स्वतंत्र हैं काम करने के लिये या नौकरी छोड़ने के लिये। निर्णय आपका है। हमारा उद्देश्य  सिर्फ जिला चिकित्सालय की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करना है। ताकि जिले के दूर-दराज के गांवों से आने वाले ग्रामीणों को भी सुगमता से बेहतर उपचार मिल सके। जिला अस्पताल के सभी स्टाफ को संवेदनशील बनन

स्वामी विवेकानंद के जन्म दिवस पर सामूहिक सूर्य नमस्कार

कटनी / राष्ट्रगौरव स्वामी विवेकानंद के जन्म दिवस पर आयोजित सामूहिक सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम समारोह कटनी में उत्साह एवं उमंग के साथ मनाया गया। जिले के मुख्य कार्यक्रम शासकीय उत्कृष्ट उच्चत माध्यमिक विद्यालय माधवनगर में आयोजित हुआ। जिले के विभिन्न प्राथमिक, माध्यमिक, हाई और हायर सेकेंडरी स्कूलों में भी विद्यार्थियों ने सूर्य नमस्कार किया। जिलास्तरीय कार्यक्रम में 805 विद्यार्थियों द्वारा समूहिक सूर्य नमस्कार किया गया।             जिलास्तरीय कार्यक्रम में उपस्थित विद्यार्थियों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का संदेश भी सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में सुना।             महापौर ने युवाओं को दिये अपने संदेश में कहा कि स्वामी विवेकानंद ने अपनी युवावस्था में ही अपने उच्च आदर्शों एवं विश्व बंधुत्व की भावना का प्रार्दुभाव कर पाश्चात्य देशों में भी भारतीय संस्कृतिक का परचम लहराया था। युवावर्ग उनसे प्रेरणा ले, स्वस्थ्य रहे और स्वस्थ्य समाज की स्थापना कर देश के विकास में सहभागी बने।           कार्यक्रम में जिला योजना समिति सदस्य पीताम्बर टोपनानी ने कहा कि अच्छे स्वास्थ्य से ही अच्छा मन और अच

सौभाग्य योजना भारत सरकार की सबसे बड़ी देन है - राज्यमंत्री

कटनी / प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर ’सौभाग्य’ योजना का शुभारंभ जिले में प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम राज्यमंत्री संजय सत्येन्द्र पाठक ने किया।  इस योजना के तहत जिले के 85 हजार 151 घरों में रोशनी पहुंचेंगी। शुभारंभ के अवसर पर राज्यमंत्री ने इस योजना को भारत सरकार की सबसे बड़ी देन बताया। उन्होने कहा कि देश को ’सौभाग्य’ योजना जैसी सौगात प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जैसे नेता के नेतृत्व में ही मिल सकती थी। उनका लक्ष्य मार्च 2019 तक हर घर में विद्युत कनेक्शन कराना है। उन्होने कहा कि हमारी सरकार प्रदेश में निवासरत सभी तपकों के साथ ही किसानों के साथ हर कदम पर आगे बढ़कर कार्य कर रही है। किसानों के खेतों तक बिजली के खंभे पहुंचें, लकडि़यों की बल्ली के सहारे नहीं। इसलिये राज्य सरकार द्वारा किसानों के हित में यह योजना चलाई जा रही है। राज्यमंत्री ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को इस योजना को सरल तरीके से जन-जन तक पहुंचाने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि जिन गांवों में विद्युत पंचायतें लगने वाली हैं, वहां पर मुनादी करायें। ताकि अधिक से अधिक लोग इन पंचायतों का लाभ ले सकें। इस अवसर पर रा

" पैडमैन " बने कलेक्टर, जेल मे बंदी महिलाये करेंगी सेनेटरी नेपकिन का निर्माण

कटनी / जेल में बंदी महिलाओं को सेनेटरी नैपकिन के निर्माण का प्रशिक्षण देने का निर्णय लिया गया, जोकि प्रारंभ भी हो चुका है।             अपने विशेष प्रयास से इस पहल को प्रारंभ कराने के बाद कलेक्टर  विशेष गढ़पाले ने इसके विस्तार की संभावनाओं के लिये भी संबंधित विभाग के अधिकारियों को सक्रिय किया। उन्होने कहा कि हमारा एक प्रयास तो इससे यह सार्थक होता है कि हमारी इस मातृ शक्ति को इस जेल की चार दीवारी के अंदर भी उनके हाथों को हम हुनर दे रहे हैं। लेकिन अब तैयार ये करें कि इसका बेहतर मार्केट बने, जिससे इन महिलाओं को आर्थिक लाभ भी यहां रहते हुये प्राप्त हो। जेल में महिलाओं को प्रशिक्षण दे रही  प्रशिक्षक महिला ने बताया कि वर्तमान में 16 महिलायें इसका प्रशिक्षण प्राप्त कर रहीं हैं। इनका परफॉर्मेन्स बेहतर है। धीरे-धीरे इनकी रफ्तार बढ़ेगी। जिससे अच्छा प्रोडक्शन भी होगा। इस पर कलेक्टर ने इसका एक ब्राण्ड नाम रखने और फिर उसकी मार्केटिंग करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि इसकी पैकेजिंग के लिये कागज की थैलियों का उपयोग करें। इन सभी महिलाओं को कागज की थैलियों के निर्माण की प्रक्रिया भी सिखायें।।

बसों की चैकिंग करे परिवहन विभाग, अवैध उत्खनन परिवहन पर लगाम लगाये राजस्व विभाग

कटनी / परिवहन विभाग के अधिकारियों को बसों की चैकिंग करने के आदेश कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने दिये। उन्होने कहा कि स्कूलों की बसों में ओव्हरलोडिंग पर भी कार्यवाही करें। साथ ही एैसी स्थिति में स्कूल प्रबंधन पर भी कार्यवाही करे। आरटीओ को शहर में गाडि़यों की हैडलाईट पर काली पट्टी लगाने का अभियान भी चलाने के निर्देश दिये गये।           राजस्व विभाग के अमले को अवैध उत्खनन और अवैध परिवहन पर भी मुस्तैदी से लगाम कसने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि राजस्व की टीम कंटिन्यू अलर्ट होकर कार्यवाही करे।

जिला अस्पताल के डॉक्टर काम करने का अपना एटीट्यूट चेन्ज करें, संवेदनशीलता लायें

कटनी / मरीजों के प्रति संवेदनशील व्यवहार रखें। काम करने का अपना एटीट्यूट चेन्ज करें। मानसिक परिवर्तन करना होगा, संवेदनशीलता लानी होगी। आत्म मंथन का अवसर है किस तरह से हम अपने जिला चिकित्सालय को और बेहतर करें. यह निर्देश कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय के डाक्टरों को दिए है देखना यह होगा कि डॉक्टर्स इसपर कितना अमल कर पाते है साथ ही कलेक्टर ने दिव्यांगों की यूनिक आईडी जनरेट करने का कार्य तेजी से करने के निर्देश भी दिए और कहा इसमें विलंब नहीं होना चाहिये और उन्हें इसकी रिपोर्ट चाहिये। उन्होने कहा कि डीडीआरसी के स्टाफ से जिला चिकित्सालय में भी चिकित्सक कार्य लें। इन्हें आपकी उपयोगिता के लिये ही यहां बैठाया गया है।

स्कूलों में बच्चों की शिकायतों के लिये एक शिकायत-पेटी होगी

कटनी / जो स्कूल बच्चों को शारीरिक दण्ड देकर प्रताडि़त किये जाने के दोषी पाये जायेंगे ऐसे स्कूलों के प्रबंधन और दोषी व्यक्तियों के खिलाफ स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा सख्त कार्रवाई की जायेगी इस संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग ने कलेक्टरों एवं जिला शिक्षाधिकारियों को निर्देश जारी किये हैं।             निर्देशों में कहा गया है कि स्कूल में बच्चों की शिकायतों के लिये एक शिकायत-पेटी अनिवार्य रूप से रखी जाये। स्कूल शिक्षा विभाग के सर्कुलर में कहा गया है कि प्रदेश में लागू शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अंतर्गत बच्चों के अधिकारों से जुड़े प्रावधानों में एक महत्वपूर्ण प्रावधान बच्चों को शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न पर प्रतिबंध से संबंधित है। स्कूल प्रबंधन से इस प्रावधान का कड़ाई से पालन किये जाने के लिये कहा गया है।

हमारे माता-पिता हमारी सुरक्षा करते है उसी प्रकार वृक्ष हमे जीवन प्रदान करते है

कटनी। ग्राम पंचायत देवरी हटाई शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल में जिलापंचायत उपाध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा ने पौधरोपण किया। उन्होंने कहा कि वृक्ष हमारे माता-पिता तुल्य है इनका सम्मान करना हमारा कर्तव्य है। जिस प्रकार हमारे माता-पिता हमारी सुरक्षा करते है उसी प्रकार वृक्ष हमे जीवन प्रदान करते है। इसलिए इनकी सुरक्षा का दायित्व भी हमारा है। जिससे आने वाली पीढ़ी भी सुरक्षित रह सके। पौधरोपण के बाद स्कूल के कार्यक्रम में छात्राओं कुमारी मोनिका, कुमारी स्वाति राय, कुमारी प्रज्ञा शर्मा व कुमारी साक्षी सोनी ने स्वागत गीत गाया। स्कूल के स्टाफ द्वारा उपाध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा जी का पुष्प गुच्छ देकर अभिनंदन किया। इसके बाद जिलापंचायत उपाध्यक्ष ने स्कूल स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए अपने उद्बोधन में सबसे पहले भारत माता के जयकारे लगवाये। इसके बाद कहा कि माता-पिता और गुरु का स्थान सर्वोच्च होता है। इनका सम्मान करना और गुरु के द्वारा बताए गए आदर्शो पर चलकर अपना ही नही बल्कि देश का नाम ऊंचा करना। कार्यक्रम के अंत मे छात्र-छात्राओं ने स्कूल में पंखे न होने व जल की समस्या होने की बात बत

मुक्तिधाम का नया स्वरूप देखकर कलेक्टर ने की उत्कृष्ट कार्य की सराहना

कटनी / नदीपार स्थित मुक्तिधाम में गुरूवार कलेक्टर विशेष गढपाले ने मुक्तिधाम के नये स्वरूप को देखकर मुक्तिधाम विकास समिति के सदस्यों की मानवीय सेवा के इस कार्य की प्रशंसा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने मुक्तिधाम के पीछे दीवार नहीं होने जानवरों द्वारा यहां पेड पौधों को नुकसान न हो इसके लिए निगम डिप्टी कमिश्नर को दीवार का स्टीमेट बनाकर सुरक्षा बंदोबस्त करने के लिए कहा। कलेक्टर ने मुक्तिधाम विकास समिति के संस्थापक मनोहर मनोज एवं समिति के अध्यक्ष अजय सरावगी से बातचीत करते हुए कहा कि मुक्तिधाम में पौधारोपण तो हैं लेकिन यहां गुलमोहर और अशोक के पौधों का रोपण भी करायें। अपने परिजनों के स्मरण के लिये संबंधित परिवार भी इस तरह के पौधे उनकी याद में रोप सकते हैं। रेलवे की लावारिस शवों को यहां दफन करना बंद कराये              विजिट के दौरान समिति अध्यक्ष अजय सरावगी ने कलेक्टर को समस्या से अवगत कराते बताया कि यहां रेलवे और लावारिस शवों को दफन करने में लापरवाही बरती जाती हैं जिससे जानवर शव को खोदकर भक्षण कर लेते हैं, जबकि रेलवे के लिए अलग से एनकेजे में भूमि हैं। वहां लावारिस शवों को