Skip to main content

Posts

Showing posts from 2018

पाला से फसलों को बचाने का करें उपाय

कटनी -  लगातार गिरते तापमान और कड़ाके की सर्दी के मद्धेनजर कृषि विभाग द्वारा जिले के किसानों को अपनी फसलों को पाला से बचाने की एडवायजरी जारी की गई है। उप संचालक कृषि ए   के   राठौर द्वारा किसानों को दी गई सामयिक सलाह में कहा गया है कि पाला पड़ने से फसलों को नुकसान हो सकता है। वैसे तो यह प्राकृतिक आपदा है लेकिन कुछ उपाय कर फसलों का बचाव किया जा सकता है। पाले से पौधों की कोमल टहनियां ,  पत्ते ,  फल ,  फलियां झुलस जाती हैं। कभी कभी पौधे मर जाते हैं ,  जिसके पैदावार घटती है। पाले का समय ,  लक्षण एवं पूर्वानुमान              उत्तर भारत में मध्य दिसम्बर से मध्य फरवरी तक पाला पड़ने की संभावना होती है। इस दौरान रबी की फसल में फूल आना या फलियां बनना शुरु होती हैं। जिस दिन विशेष ठण्ड हो शाम को हवा का चलना रुक जाये ,  रात्रि में आकाश साफ हो और आर्द्रता का प्रतिशत कम हो उस रोज पाला पड़ने की सबसे अधिक संभावना होती है। पाले के प्रति संवेदनशील फसलें              खरीफ फसलों में आलू ,  मटर ,  टमाटर ,  सरसों ,  बैंगन ,  अलसी ,  धनिया ,  जीरा ,  अरहर ,  शकरकंद फलों में पपीता पाले के प्रति अत्

" सबकी योजना सबका विकास " के तहत ग्राम सभाओं का आयोजन

कटनी -  जिले के समस्त जनपद पंचायतों की ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायत विकास योजना तैयार करने  ’’ सबकी योजना ,  सबका विकास ’’   के तहत ग्राम सभाओं का आयोजन किया जा रहा है। इन ग्राम सभाओं में वर्ष  2019-2020  की ग्राम पंचायत विकास योजना (जीपीडीपी) तैयार करने आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। इन ग्राम सभाओं के आयोजन को लेकर ग्राम पंचायतवार कैलेण्डर जारी किया गया है। जिसके अनुसार  20  दिसम्बर से लेकर  31  दिसम्बर तक ये ग्राम सभायें चरणबद्ध तरीके से प्रत्येक ग्राम पंचायतों में आयोजित होंगी।          इसी कड़ी में शनिवार को भी चयनित जिले की जनपद पंचायत अन्तर्गत विभिन्न ग्राम पंचायतों में निर्धारित कैलेण्डर के अनुसार ग्राम सभाओं का आयोजन हुआ। इन ग्राम सभाओं में पूर्व निर्धारित एजेण्डानुसार ग्रामीणों की उपस्थिति में चर्चा की गई। जिसमें ग्राम सभा की बैठक के उद्वेश्य ,  सुविधा प्रदाताओं (फैसिलिटेटर्स) द्वारा मिशन अन्त्योदय के तहत एकत्रित रैकिंग पैरामीटर और डैटा की प्रस्तुति व सत्यापन ,  स्व सहायता समूहों व गांव गठन पर चर्चा ,  सहित अन्य विषयों पर चर्चा सहित ग्राम पंचायत विकास योजना के संबं

किसानों ने यूरिया की उपलब्धता आसानी से होने की बात कलेक्टर को बताई

कटनी -  बहोरीबंद क्षेत्र के विजिट के दौरान कलेक्टर केवीएस चौधरी ने बहोरीबंद मुख्यालय के नजदीक स्थित मध्यप्रदेश राज्य सहकारी विपणन संघ मर्यादित के भण्डारण केन्द्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने भण्डारण केन्द्र में उर्वरकों की उपलब्धता की जानकारी ली। साथ ही मौजूद कृषकों से भी चर्चा कर उन्हें इन उर्वरकों की खरीदी को लेकर आ रही समस्याओं के संबंध में जाना। जिस पर कृषकों ने उर्वरकों की उपलब्ध्ता उन्हें आसानी से होने की बात कलेक्टर  को बताई।              भण्डारण केन्द्र के निरीक्षण में कलेक्टर ने संबंधित स्टोरकीपर से उर्वरक की स्टॉक की स्थिति की जानकारी ली। जिस पर स्टोरकीपर द्वारा बताया गया कि वर्तमान में इस भण्डारण केन्द्र में नीम कोटेड यूरिया की  45  किलो की  375  बोरियां और डीएपी की  50  किलोग्राम मात्रा की  449  बोरियां उपलब्ध हैं। इसके साथ ही  65  बोरियां सुपरफास्फेट पाउडर की स्टॉक में हैं। जिन्हें क्षेत्र के किसानों को निर्धारित दर पर उपलब्ध कराया जा रहा है।              विजिट के दौरान भण्डारण केन्द्र के लिये आरक्षित भूमि पर अतिक्रमण की जानकारी विपणन केन्द्र के स्टोरकीपर द्व

स्पेशल नीड बच्चों के चिकित्सीय शिविरों में 3444 बच्चे होंगे शामिल

कटनी  -  विशेष आवश्यकता वाले बच्चों की औपचारिक पहचान ,   मूल्यांकन शिविर एवं उपकरण प्रदान करने विशेषज्ञ चिकित्सक और भारतीय कृतिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) के सहयोग से जिले के सभी  6 विकासखण्डों में  27  दिसम्बर से  2  जनवरी तक विकासखण्डवार शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों में प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों के  3221  और हाई स्कूल ,   हायर सेकेण्डरी के  223  बच्चों सहित कुल  3444  विशेष आवश्यकता वाले बच्चे लाभान्वित होंगे।              शिविरों के निर्धारित कार्यक्रमानुसार ढीमरखेड़ा विकासखण्ड के  27  दिसम्बर को महात्मा गांधी विद्यालय ढीमरखेड़ा में शिविर आयोजित होगा ,  जिसमें  484  बच्चे शामिल होंगे। बड़वारा में  28 दिसम्बर को मॉडल विद्यालय के शिविर में  745,  रीठी में  29  दिसम्बर को आयोजित शिविर में  536  विशेष आवश्यकता वाले बच्चे शामिल होंगे। इसी प्रकार  31  दिसम्बर को विजयराघवगढ़ विकासखण्ड का शिविर बालक माध्यमिक विद्यालय विजयराघवगढ़ में आयोजित होगा ,  जिसमें  532 बच्चे शामिल होंगे। बहोरीबंद में  1  जनवरी को उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के शिविर में  620  और कटन

सुशासन दिवस पर ली शपथ, शासन को जनकल्याण केंद्रित बनायेंगे

कटनी -   24  दिसम्बर को सुशासन दिवस के रुप में मनाया गया। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक के दौरान कलेक्टर केवीएस चौधरी ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेयी के चित्र के समक्ष श्रृद्धासुमन अर्पित कर अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सुशासन दिवस की शपथ दिलाईं               इस मौके पर कलेक्टर ने शपथ दिलाई कि सभी शासकीय अधिकारी ,  कर्मचारी प्रदेश में सुशासन के उच्चतम मानदण्डों को स्थापित करने के लिये सदैव संकल्पित रहेंगे। शासन को अधिक पारदर्शी ,  सहभागी ,  जनकल्याण केन्द्रित तथा जवाबदेह बनाने के लिये हर संभव प्रयास करते रहेंगे। प्रदेश के नागरिकों के जीवन स्तर में सुधार लाने के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिये सदैव तत्पर रहेंगे। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत फ्रेंक नोबल ए ,  संयुक्त कलेक्टर सपना त्रिपाठी ,  एसडीएम ऋषि पवार ,  धीरेन्द्र सिंह ,  देवकीनन्दन सिंह सहित समस्त तहसीलदार ,  सीईओ जनपद एवं जिला विभाग प्रमुख अधिकारी कलेक्ट्रेट के कर्मचारी भी उपस्थित थे।

9 माह से 15 वर्ष के बच्चों के लिये 24 जनवरी से रुबेला-मीजल्स टीकाकरण अभियान

कटनी  -  मीजल्स रूबेला टीकाकरण अभियान को लेकर गठित जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक का आयोजन शनिवार को कलेक्टर केवीएस चौधरी की अध्यक्षता में हुआ। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में इस अभियान के उद्देश्य एवं जिलेभर में मीजल्स रूबेला टीकाकरण अभियान के सफल क्रियान्वयन को लेकर प्लानिंग की गई। जिले में इस अभियान का प्रारंभ  24  जनवरी से होगा। जो कि चार हफ्तों में निर्धारित क्रमानुसार जिलेभर में संचालित किया जायेगा।  9  माह से  15  वर्ष तक की आयु के बच्चों को मीजल्स और घातक बीमारियों से बचाने के लिये रुबेला-मीजल्स टीकाकरण (एमआर वैक्सीन) अभियान आयोजित किया जा रहा है। आंगनवाड़ी केन्द्रों ,   शासकीय व अशासकीय स्कूलों में पढ़ने वाले सभी बच्चों को इस अभियान के अंतर्गत एमआर का टीका लगाया जायेगा। इस अभियान को लेकर कलेक्टर ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिक्षकों ,   आंगनवाडी एवं ग्रामीण विकास विभाग के मैदानी अमले को स्कूल वार बच्चों का डाटा और उक्त डाटा के आधार पर वेक्सीनेशन हेतु रोस्टरवार प्लानिंग निर्धारित समयावधि में अनिवार्य रूप से तैयार की जाए। उन्होने शिक्षा

कटनी नदी से पेयजल के अलावा जल लेना प्रतिबंधित

कटनी -  कलेक्टर केवीएस चौधरी ने कटनी नदी कटाये घाट में जलस्तर के बहाव में निरन्तर गिरावट होने और पेयजल समस्या के दृष्टिगत कटनी नदी एवं अन्य सहायक नदियों में तालाब ,   खदानों से सिंचाई या औद्योगिक अन्य प्रयोजनों के लिये किन्ही भी साधनों से जल लेना प्रतिबंधित कर दिया हैं।              मध्यप्रदेश पेयजल परिरक्षण अधिनियम  1985  की धारा  3  के अन्तर्गत कलेक्टर द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि पेयजल के उपयोग को छोड़कर अन्य प्रयोजनों के लिये विद्युत या डीजल पम्प से जल निकासी पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगाया गया है। कटनी नदी से लगे  200  मीटर क्षेत्र में किसी भी तरह का डीजल ,  विद्युत पम्प या जल निकासी उपकरण रखना भी प्रतिबंधित रहेगा।              जल निकासी पर प्रतिबंधित पर निगरानी रखने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कटनी और आयुक्त नगर निगम  का दल भी गठित किया गया है। दल के अधिकारी या उनके प्रतिनिधि सतत् निगरानी बनाये रखेंगे और आयुक्त नगर पालिक निगम सप्ताह के प्रत्येक सोमवार को की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन कलेक्टर को प्रस्तुत करेंगे।

पुलिस बल को मिलेगा एक दिन का साप्ताहिक अवकाश

कटनी।  मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि पुलिस बल में साप्ताहिक अवकाश की व्यवस्था की जाये। किसी भी प्रकार की आपराधिक और गैर कानूनी गतिविधियों के प्रति जीरो टालरेंस रखें। सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिये समग्र दृष्टिकोण के साथ रणनीति बनायी जाये। महिलाओं के विरुद्ध अपराध के नियंत्रण के लिये संवेदनशील दृष्टिकोण के साथ कार्य किया जाये। मुख्यमंत्री ने पुलिस मुख्यालय में अधिकारियों से चर्चा करते हुए कहा कि गुड-गवर्नेंस का प्रमुख आधार पुलिस बल है। राज्य की छवि पुलिस व्यवस्था पर निर्भर है। इस अवसर पर प्रमुख सचिव गृह मलय श्रीवास्तव ,  पुलिस महानिदेशक ऋषि कुमार शुक्ला एवं अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौजूद थे।              मुख्यमंत्री ने पुलिस बल के लिये साप्ताहिक अवकाश की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि पुलिस व्यवस्था में तकनीकी संसाधनों को आधुनिक किया जाये। पुलिस बल के लिये आपात परिस्थितियों में अवकाश उपयोग नहीं करने पर क्षतिपूर्ति की व्यवस्था हो। उन्होंने सड़क दुर्घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इसके लिये सड़क नियोजन और प्रतिरक्षात्मक उपायों पर समेकित रूप से कार्य कि

राज्यपाल ने कमलनाथ को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई

कटनी -  सोमवार को भोपाल में आयोजित समारोह में राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने कांग्रेस विधायक दल के नेता कमलनाथ को प्रदेश के  18 वें मुख्यमंत्री के पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण कार्यक्रम का संचालन मुख्य सचिव  बसंत प्रताप सिंह ने किया।              शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ,  पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह एवं एच.डी. देवगौड़ा ,  राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गेहलोत एवं उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट,   आन्ध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चन्द्रबाबू नायडू ,  कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच.डी. कुमार स्वामी ,  पुडुचेरी के मुख्यमंत्री  नारायण सामी ,  लोकसभा में कांग्रेस के नेता  मल्लिकार्जुन खड़गे ,  सांसद, ज्योतिरादित्य  सिंधिया ,  शरद पवार ,  शरद यादव ,   फारूख अब्दुल्ला ,  तेजस्वी यादव ,  बाबूलाल मरांडी ,  पंजाब राज्य के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान ,   कैलाश जोशी , बाबूलाल  गौर शामिल हुए। इस मौके पर बड़ी संख्या में कांग्रेस के सांसद ,  विधायक ,  गणमान्य नागरिक तथा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

ठंड के कारण सुबह के स्कूल 9 बजे से लगेंगे

कटनी।  जिले के प्रातःकालीन पाली में लगने वाले समस्त शासकीय, अशासकीय एवं सीबीएसई विद्यालयों के प्रारंभ होने के समय में परिवर्तन के आदेश जारी किये हैं। कलेक्टर केवीएस चौधरी द्वारा जारी आदेश के तहत अब विद्यालय प्रातः 9 बजे से या उसके बाद प्रारंभ होंगे। जिले में अत्याधिक सर्दी होने एवं उससे छोटे बच्चों को हो रही असुविधा को ध्यान में रखते हुये कलेक्टर केवीएस चौधरी ने 18 दिसंबर से आगामी आदेश तक विद्यालयों के प्रारंभ होने के समय में परिवर्तन संबंधी आदेश जारी किया है।

जो विनम्र होगा जनता को पसंद आएगा, एक सबक

( मुरली पृथ्यानी ) कांग्रेस मुक्त भारत का सपना बेकार की बात ही लगती है अब शायद यह यहीं खत्म हो जाए। 2014 के आम चुनाव में कांग्रेस 44 सीटों तक सीमित रह गई थी लेकिन उस चुनाव में भी 10. 7 करोड़ वोट हासिल किए थे और बीजेपी को 17 करोड़ वोट मिले थे। इतिहास में सबसे खराब पराजय के समय भी कांग्रेस के पास 10 करोड़ से ज्यादा वोट थे। 2014 के बाद सुप्रीम कोर्ट, सीबीआई और आरबीआई के विवादों ने मोदी सरकार की छवि को चोट पहुंचाई है। इससे भाजपा की छवि कठोर पार्टी के रूप में उभरकर सामने आई और मतदाता को यह अच्छा नहीं लगता।वह नेताओं के अहंकार को बर्दाश्त नहीं करता, ना ही गलत शब्दों को नेताओं द्वारा बोलना ही पसंद करता है। पिछले दिनों हुए प्रदेशों के चुनाव प्रचार में विधवा, अली, बजरंगबली टाइप का प्रचार भी जनता को नागवार गुजरा जबकि 2014 में मतदाताओं ने भाजपा को शानदार जीत दिलाई थी तब जनता को अच्छे दिन और विकास का सकारात्मक वादा खूब पसंद आया था। 2014 में लोगों को आशा जगी थी, लोग उम्मीद में रहे उनके अच्छे दिन आएंगे, महंगाई कम होगी, भ्रष्टाचार खत्म होगा। इससे बंटे हुए वोट एक मुश्त भाजपा को इसलिए ही मिले थे। इस

8 दिसम्बर को जिले के समस्त न्यायालयों, विभागों में नेशनल लोक अदालत का आयोजन

कटनी / 8 दिसम्बर शनिवार को प्रातः 10.30 बजे से जिले के समस्त न्यायालयों एवं अन्य विभागों में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष और जिला एवं सत्र न्यायाधीश अचल कुमार पालीवाल ने बताया कि लोक अदालत के लिये जिले में 22 खण्डपीठों का गठन किया गया है।             जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने बताया कि नेशनल लोक अदालत के लिये वृहद् स्तर पर तैयारी की जा रही है। नेशनल लोक अदालत में समझौता योग्य आपराधिक प्रकरण, सिविल विद्युत अधिनियम, श्रम मामले, सहकारिता, विद्युत, बैंक, बी.एस.एन.एल, जलकर प्रकरण, चैक बाउंस प्रकरण, मोटर दुर्घटना दावा प्री-लिटिगेशन प्रकरण, कुटुम्ब न्यायालय, वैवाहिक मामले, भरण-पोषण, घरेलू हिंसा प्रकरण न्यायालयों में लंबित तथा प्री-लिटिगेशन इत्यादि प्रकरणों में आपसी सुलह समझौता के माध्यम से निराकृत किए जाएंगे। पुलिस परामर्श केन्द्र अंतर्गत प्रकरणों को भी प्री-लिटिगेशन प्रकरण के रूप में आपसी सुलह समझौता के माध्यम से निराकृत किया जाएगा। सर्विस मैटर, भू-अर्जन, राजस्व समझौता योग्य प्रकरण जो जिला न्यायालय के अंतर्गत विभिन्न न्यायालयों में लंबित हैं

दिव्यांग छात्र छात्राओं के बीच जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न

कटनी / विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर 6 दिसंबर को दिव्यांग छात्र छात्राओं के बीच जिला स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। फोरेस्टर प्लेग्राउंड कटनी में आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ आयुक्त नगर निगम  टी एस कुम्हरे द्वारा किया वहीं समापन अवसर पर कलेक्टर केवीएस चौधरी मौजूद रहे। प्रतियोगिता में श्रवण बाधित बालक बालिकाओं के लिए दौड, दृष्टिबाधित बालक बालिकाओं के लिए दौड, मानसिक बाधित बालक बालिकाओं के लिए दौड़ दृष्टि, बाधित बालकों के लिए मटकी फोड़, दृष्टिबाधित बालक बालिकाओं के लिए बोंची बाल, क्रिकेट, जुडो, चित्रकला एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को कलेक्टर केवीएस चौधरी ने पुरुस्कृत किया।             प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को मेडल, स्वेटर एवं प्रशस्ति पत्र द्वारा सम्मानित किया गया। वहीं प्रतियोगिता में भाग लेने वाले समस्त बच्चों को स्वेटर एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। इस अवसर पर उप संचालक सामाजिक न्याय एवं निशक्त जन कल्याण विभाग गणेश पांडे, जिला परियोजना समन्वयक कटनी एनपी दुबे, सहायक परियोजना समन्वय

विधानसभा क्षेत्र के एक मतदान केन्द्र के व्ही.व्ही.पीएटी. की पर्ची का मिलान मतों से किया जायेगा

प्रतीकात्मक चित्र कटनी / भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक मतदान केन्द्र का चुनाव रेण्डम आधार पर कर उस मतदान केन्द्र में उपयोग हुए व्ही.व्ही.पीएटी. की स्लिपों का मिलान ईव्हीएम के कंट्रोल यूनिट में प्रदर्शित परिणाम से अनिवार्यतः किया जायेगा। यह कार्य अभ्यर्थियों/निर्वाचन अभिकर्ताओं एवं केन्द्रीय प्रेक्षक की उपस्थिति में होगा। इसकी वीडियोग्राफी भी करवाई जाएगी।             मतगणना हॉल के अन्दर ही व्हीव्हीपीएटी की स्लिप से अनिवार्य सत्यापन हेतु व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। इस मतगणना हेतु व्हीव्हीपीएटी काउंटिंग बूथ का निर्माण, जिसमें जालीनुमा कवरेज होगा, जैसा कि बैंक के कैशियर का होता है, जिससे किसी भी अन्य व्यक्ति की पहुंच व्हीव्हीपीएटी की स्लिप तक न हो, इस प्रकार की व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी।             इसके लिये रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा सभी अभ्यर्थियों को पूर्व में ही सूचना दी जायेगी। मतदान केन्द्र के चयन के लिये एक गुणा एक इंच आकार के सफेद कागज पर मतदान केन्द्रों के नम्बर लिखकर कंटेनर में डाले जायेंगे और पर्ची निकालकर, केन्द्र का रेण्डम चयन ह

अधिकृत प्रवेश-पत्र धारी के अलावा किसी को आस-पास फटकने नहीं दिया जायेगा

कटनी / चारों विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना का कार्य 11 दिसंबर को कृषि उपज मण्डी प्रांगण पहरुआ कटनी में किया जायेगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी केवीएस चौधरी और पुलिस अधीक्षक मिथलेश शुक्ला ने वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के साथ सोमवार को कृषि उपज मण्डी प्रांगण में बनाये गये विधानसभा क्षेत्रवार मतगणना कक्षों का निरीक्षण किया.             कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्पष्ट किया कि स्ट्रांग रुम के सुरक्षा घेरे में नियुक्त सशस्त्रबल के अलावा अन्य व्यक्तियों का प्रवेश पूर्णतः वर्जित रहेगा। समूचा मतगणना स्थल सुरक्षा के तीन घेरों में रहेगा। मतगणना के दिन अधिकृत प्रवेश-पत्र धारी के अलावा किसी को भी आस-पास फटकने नहीं दिया जायेगा। निर्वाचन आयोग के निर्देशों के मुताबिक मतगणना कक्षों में और परिसर में किसी भी व्यक्ति को मोबाईल या अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाईस के साथ ही बीड़ी, तम्बाखू, गुटका एवं अन्य आपत्तिजनक सामान, झोला, बैग, पर्स आदि के साथ प्रवेश वर्जित रहेगा। मतगणना स्थल के लिये मतगणना कार्य में संलग्न शासकीय कर्मियों और अभ्यर्थियों तथा उनके गणना एजेन्टो के प्रवेश के लिये अलग-अलग प्

दिव्यांग मतदाताओं ने किया 89 प्रतिशत मतदान, व्यवस्थाओं से रहा उत्साह

कटनी / चारों विधानसभा क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों में की गई व्यवस्थाओं से दिव्यांग मतदाताओं में मतदान के प्रति व्यापक उत्साह रहा। जिले में कुल 8 हजार 275 दिव्यांग मतदाताओं में से 7 हजार 344 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।             जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन में मतदान केन्द्रों में रैम्प के अलावा दिव्यांग मतदाताओं को छाया, पेयजल, शौचालय प्रसाधन संबंधी सुविधायें उपलब्ध कराई गई। वहीं उन्हें मतदान केन्द्र तक लाने व्हीलचेयर और विशेष वाहन की सुविधा भी दी गई। सभी दिव्यांगजनों को पूर्व से चिन्हित कर उनके लिये मतदान केन्द्र तक आने के लिये दिव्यांग मित्र और स्वयं सेवी संस्थाओं के माध्यम से सहायता प्रदान की गई। उन्हें मतदान के लिये जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा लिखा गया आमंत्रण और पीले चावल देकर 28 नवंबर को मतदान के लिये आमंत्रित किया गया।             नेत्रहीन दिव्यांगजनों को ब्रेल लिपि में बैलेट की व्यवस्था की गई। मतदान केन्द्र पर आने पर उन्हें कतारमुक्त मतदान करने की व्यवस्था भी की गई। मतदान केन्द्रों में दिव्यांग फ्रेण्डली व्यवस्थाओं से प्रभावित होकर 89 प्रतिशत दिव

औसत से कम और अधिक मतदान केन्द्रों की विधानसभावार संवीक्षा की प्रेक्षकों ने

कटनी /  कृषि उपज मण्डी पहरुआ में जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों में हुये मतदान के दूसरे दिन औसत मतदान से 15 प्रतिशत कम और 15 प्रतिशत अधिक मतदान वाले मतदान केन्द्रों के मतदान की संवीक्षा का कार्य भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षकों ने रिटर्निंग ऑफीसर और अभ्यर्थी, निर्वाचन अभिकर्ता के समक्ष विधानसभावार की। निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार संवीक्षा के दौरान पाया गया कि सभी मतदान केन्द्रों में विधिसम्यक रुप से मतदान सम्पन्न हुआ है। विधानसभावार संवीक्षा के दौरान प्रेक्षक एम जी अरदाद ने बहोरीबंद विधानसभा, के हर्षवर्धन ने विजयराघवगढ़ विधानसभा, डॉ साकेत कुमार ने मुड़वारा और देवासिंह नेगी ने बड़वारा विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्रों के मतदान की संवीक्षा की। इस मौके पर जिला निर्वाचन अधिकारी केवीएस चौधरी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी आर उमा माहेश्वरी, रिटर्निंग अधिकारी और संबंधित विभानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थी और उनके एजेंट और रिटर्निंग ऑफीसर देवकीनन्दन सिंह, ऋषि पवार, धर्मेन्द्र मिश्रा, धीरेन्द्र सिंह सहित सहायक रिटर्निंग अधिकारी भी उपस्थित थे।

कटनी कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने लाइन में लगकर किया मतदान

कटनी / लोकतंत्र के इस महापर्व में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी केवीएस चौधरी व पुलिस अधीक्षक मिथलेश शुक्ला ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर अपनी सहभागिता दी। दोनों ही अधिकारियों ने प्रातः मुड़वारा विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र क्रमांक 240 प्राथमिक शाला झिंझरी पहुंचे। जहां दोनां ही अधिकारियों ने आम मतदाताओं की तरह पर कतार में खड़े होकर जिम्मेदार मतदाता होने की भूमिका अदा की। जिसके बाद उन्होने मतदान कर अपने मताधिकार का प्रयोग किया।             मतदान दिवस 28 नवंबर 2018 को सीईओ जिला पंचायत व जिला समन्वयक स्वीप फ्रेंक नोबल ए भी मतदान प्रक्रिया का हिस्सा बनें। उन्होने भी आचार्य कृपलानी वार्ड मतदान केन्द्र क्रामांक 238 पहुंचकर अपना वोट डाला।

लोकतंत्र के उत्सव में बढ़ चढ़कर निभाई भागेदारी

कटनी / जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों में 28 नवंबर को कुल 1156 मतदान केन्द्रों पर शाम 5 बजे तक पीठासीन अधिकारियों द्वारा मत प्रतिशत एप पर दर्ज की गई सुगम्य पोट्रल मध्यप्रदेश की जानकारी के अनुसार औसत रुप से 73 फीसदी से अधिक प्रतिशत मतदान हुआ है। इन आंकड़ों में अभी वृद्धि हो सकती है। मतदान प्रतिशत के वास्तविक आंकड़े पीठासीन अधिकारियों की डायरी जमा होने के बाद ही प्राप्त हो सकेंगे।             सुगम्य पोर्टल पर दर्ज आंकड़ों के अनुसार जिले में कुल मतदान का प्रतिशत 72.75 रहा। जिसमें 74 प्रतिशत पुरुष मतदाताओं एवं 71 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने अपना मतदान किया। जिले की बड़वारा विधानसभा क्षेत्र में कुल 72 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ। जिसमें पुरुष मतदाताओं का प्रतिशत 74 और 69 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वहीं विजयराघवगढ़ विधानसभा क्षेत्र में कुल 75 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिसमें 77 प्रतिशत पुरुष एवं 72 प्रतिशत मतदाता शामिल हैं। इसी प्रकार मुड़वारा विधानसभा क्षेत्र में 72 प्रतिशत मतदान हुआ। जिसमें 72 प्रतिशत पुरुष और 72 प्रतिशत महिला मतदाता शा

मतदान के समय मतदाता क्या करें, कैसे करें ? इसे पढ़िए

कटनी / जिले के चारों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 28 नवम्बर सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। मतदान करने के लिए मतदाता को संबंधित मतदान केन्द्र में अपना मतदाता फोटो परिचय पत्र अथवा आयोग द्वारा जारी मतदाता पर्ची साथ में लेकर पहुंचना होगा। मतदान के समय मतदाता क्या करें मतदाताओं से अपेक्षा की गई है कि मतदान करने के लिए मतदाता को अपनी बारी आने की प्रतीक्षा करना चाहिये। मतदाता मतदान केन्द्र के अंदर और बाहर चारों ओर शांति बनाये रखें। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा पैनल नम्बर 4 के अनुसार निर्धारित अपना फोटोयुक्त परिचय पत्र दिखायें, वोट कैसे करें में उल्लेखित अनुदेशों का पालन करें। मतांकन को सुगम बनाने वाले मतदान दल के प्रति शिष्टाचार दर्शायें। अपना मतांकन करने के बाद शांति पूर्वक मतदान केन्द्र से बाहर आ जायें। मोबाइल फोन रहेगा प्रतिबंधित        मतदान केन्द्र में मतदाता द्वारा मोबाइल फोन का उपयोग प्रतिबंधित रहेगा। मतदाता मोबाइल फोन का उपयोग नहीं करें। मतदान केन्द्र में धूम्रपान करने पर भी रोक रहेगी। मतदान केन्द्र में आग्नेयास्त्र लेकर नहीं आये। मतदान केन्द्र में मतदाता फोटो नहीं

1156 मतदान केन्द्रों में 326 क्रिटिकल, 4500 सुरक्षा बल तैनात होगा, स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान के पुख्ता प्रबंध

कटनी / कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी केवीएस चौधरी द्वारा कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित प्रेसवार्ता में जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिये की गई व्यवस्थाओं के बारे में पत्रकारों को जानकारी दी। उन्होने कहा कि विधानसभा निर्वाचन 2018 में जिले में शत्-प्रतिशत मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित करने मीडिया का सहयोग आपेक्षित है। इस दौरान पुलिस अधीक्षक मिथलेश शुक्ला ने विधानसभा निर्वाचन के मतदान प्रक्रिया के संचालन के लिये की जा रही सुरक्षा व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी।             प्रेस वार्ता के दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन सम्पन्न कराने के लिये मतदान दलों को 27 नवंबर की प्रातः 7 बजे से कृषि उपज मण्डी प्रांगण स्थित मतदान सामग्री वितरण स्थल से सामग्री का वितरण होगा। मतदान दल मतदान के पश्चात 28 नवंबर की शाम से वापस लौटकर इसी स्थल पर बनाये गये स्ट्रांग रुम में सामग्री वापसी करेंगे। उन्होने बताया कि 26 नवंबर की शाम 5 बजे से प्रचार प्रसार बंद हो गया है। प्रिन्ट मीडिया में 27 और 28 नवंबर को

मुड़वारा विधानसभा क्षेत्र के मतदाता अधिकारियों, कर्मचारियों ने डाक मतपत्र से किया मतदान

कटनी / जिले की चारों विधानसभाओं में नियुक्त मतदान दल के मुड़वारा विधानसभा क्षेत्र के मतदाता अधिकारियों, कर्मचारियों ने डाक मतपत्र के माध्यम से अपना संशोधित बैलट प्राप्त कर दोबारा मतदान किया। मुड़वारा क्षेत्र के मतदाता अधिकारियों व कर्मचारियों को डाक मतपत्र से मतदान करने के लिये तिलक महाविद्यालय एवं कलेक्ट्रेट भवन के पीछे स्थित डाक मतपत्र मतदान सुविधा केन्द्र में व्यवस्था की गई थी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने इन दोनों स्थलों का भ्रमण कर कर्मचारियों द्वारा डाक मतपत्र से किये जा रहे मतदान कार्य का जायजा लिया। एडिशनल एसपी ने भी डाला वोट             कटनी जिले के एडिशनल एसपी विवेक कुमार लाल ने भी मुड़वारा विधानसभा क्षेत्र के मतदाता के रुप में कलेक्ट्रेट स्थित डाक मतपत्र मतदान सुविधा केन्द्र जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग डाक मतपत्र के माध्यम से किया।

मतदान के पूर्व महत्वपूर्ण 72 घंटे की कानून और व्यवस्था की स्थिति पर बैठक संपन्न

कटनी / जिले की सभी चार विधानसभाओं में मतदान के पूर्व के अत्यंत महत्वपूर्ण 72 घंटे में कानून और व्यवस्था की स्थिति पर नजर रखने के उद्देश्य से भारत निर्वाचन आयोग के प्रेक्षक और रिटर्निंग ऑफीसर्स की बैठक जिला निर्वाचन अधिकारी केवीएस चौधरी की अध्यक्षता में शनिवार को संपन्न हुई। इस मौके पर प्रेक्षकों द्वारा भ्रमण के दौरान पाई गई स्थितियों और कानून व्यवस्था तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष मतदान के लिये की जा रही तैयारियों के संबंध में रिटर्निंग ऑफीसर्स से समन्वय पूर्वक चर्चा की गई। इस मौके पर प्रेक्षक बड़वारा देवासिंह नेगी, प्रेक्षक विजयराघवगढ़ के हर्षवर्धन, प्रेक्षक बहोरीबंद एम जी अरदाद, पुलिस प्रेक्षक विशाल कुमार बाघेला और व्यय प्रेक्षक ए आनंन्द कुमार, अरविन्द्र कुमार सहित उप जिला निर्वाचन अधिकारी आर उमा माहेश्वरी, पुलिस अधीक्षक मिथलेश शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक कुमार लाल तथा रिटर्निंग ऑफीसर्स धर्मेन्द्र मिश्रा, ऋषि पवार, देवकीनन्दन सिंह और धीरेन्द्र सिंह भी उपस्थित थे।

निर्भीक होकर निष्पक्ष रुप से मतदान अवश्य करें- जिला निर्वाचन अधिकारी

कटनी / कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी केवीएस चौधरी ने बुधवार को जिले के बड़वारा विधानसभा क्षेत्र के ढीमरखेड़ा जनपद अंतर्गत आने वाले विभिन्न ग्राम पंचायतों का भ्रमण कर मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने विधानसभा निर्वाचन 2018 की स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत मतदाताओं को मतदान के लिये प्रेरित किया। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत एवं जिला समन्वयक स्वीप फ्रेंक नोबल ए भी उनके साथ उपस्थित रहे।             जिला निर्वाचन अधिकारी ने बड़वारा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम देवरी के मतदान केन्द्र क्रमांक 225, पिपिरया, गोपालपुर, लालपुर, अतरसूमा और जिले के दूरस्थ ग्राम हल्का सहित अन्य ग्राम पंचायतों का भ्रमण कर वहां स्थित मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। उन्होने सभी मतदान केन्द्रों में आवश्यक सुविधायें एवं रैम्प, पानी, शौचालयों तथा अन्य सुविधाओं के सभी कार्य तत्काल पूर्ण कराने के निर्देश दिये। इस दौरान उन्होने दिव्यांग मित्रों और समन्वयकों से चर्चा कर दिव्यांग मतदाओं के संबंध में जानकारी ली। उन्होने बीएलओ और संबंधित मैदानी कर्मचारियों को निर्देशित किया कि मतदाताओं को मतदाता पर्ची क

मतदान केन्द्रों में माईक्रो ऑब्जर्वर्स की रहेगी पैनी नजर

कटनी / स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन के लिये संवेदनशील, अतिसंवेदनशीन मतदान केन्द्रों में माईक्रो ऑब्जर्वर भी नियुक्त किये गये हैं। यह माईक्रो ऑब्जर्वर्स अपने मतदान केन्द्रों में तैनात रहकर पूरी मतदान प्रक्रिया पर पैनी नजर रखेंगे और अपने विधानसभा क्षेत्र के प्रेक्षक को सीधे रिपोर्ट देंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी केवीएस चौधरी द्वारा इन सभी माईक्रो ऑर्ब्ज्वर्स को ईवीएम, वीवीपैट के संचालन की प्रक्रिया और दायित्वों की जानकारी के लिये 21 से 23 नवंबर तक प्रशिक्षण कार्यक्रम निर्धारित किया है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 21 नवंबर बुधवार को जिला पंचायत के सभाकक्ष में बड़वारा विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्रों के लिये नियुक्त माईक्रो ऑर्ब्ज्वर्स का प्रशिक्षण प्रेक्षक देवा सिंह नेगी की विशेष उपस्थिति में संपन्न हुआ।             माईक्रो ऑब्जर्वर्स के प्रशिक्षण में ईवीएम, वीवीपैट के संचालन, मतदान की प्रक्रिया, पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारियों द्वारा किये जाने वाले कार्य, मतदान के दिन मतदान केन्द्र से 100 मीटर की दूरी पर की जाने वाली प्रतिबंधात्मक कार्यवाही, चैलेंज और प्रभावी वोट, मतदान

श्रमिकों, मजदूरों को मतदान के लिए मिलेगा सवैतनिक अवकाश

कटनी / प्रदेश के सभी कामगारों को 28 नवम्बर को मतदान की सुविधा उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से उनके लिए सवैतनिक अवकाश मंजूर किया गया है। प्रदेश के श्रमायुक्त के अनुसार प्रदेश के समस्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में आने वाले सभी कारोबार, व्यवसाय, औद्योगिक उपक्रम या किसी अन्य स्थापना में नियोजित प्रत्येक व्यक्ति को, चाहे वह दैनिक मजदूर या केजुअल (आकस्मिक) श्रमिक श्रेणी का ही हो, उसे मतदान करने का हक है। यदि वह कामगार किसी ऐसे उद्योग या स्थापना में नियोजित है, जो उस विधानसभा क्षेत्र से बाहर है जहाँ आम निर्वाचन हो रहे हैं, तब भी उसे मतदान हेतु सवैतनिक अवकाश की पात्रता होगी।             यदि को व्यक्ति ऐसे कार्यों में नियोजित है, जिसकी अनुपस्थिति से कोई खतरा या सारवान हानि हो सकती हो, तो उस पर यह प्रावधान लागू नहीं होगा। फिर भी ऐसे व्यक्तियों को भी मतदान हेतु बारी-बारी से सुविधा प्रदान की जाना चाहिए, किन्तु यह ध्यान रहे कि यह सुविधा इस प्रकार की हो कि वह अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके।             श्रम आयुक्त द्वारा सभी कारोबार, व्यवसाय, औद्योगिक उपक्रम या अन्य स्थापनाओं के प्रबंधकों और नि

कटनी में चार विधानसभा क्षेत्रों के 9 लाख 2 हजार 966 मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग

प्रतीकात्मक चित्र  कटनी / जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों के 9 लाख 2 हजार 966 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इन मतदाताओं में 4 लाख 64 हजार 403 पुरुष मतदाता और 4 लाख 38 हजार 533 महिला मतदाता और 30 थर्ड जेण्डर मतदाता शामिल हैं। जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 1156 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं।             जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार विधानसभा क्षेत्र बड़वारा   में 295 मतदान केन्द्र और 2 लाख 29 हजार 439 मतदाता हैं। जिनमें 1 लाख 17 हजार 943 पुरुष तथा 1 लाख 11 हजार 491 महिला व 5 थर्ड जेण्डर मतदाता शामिल हैं। विधानसभा क्षेत्र विजयराघवगढ़   में 279 मतदान केन्द्र और 2 लाख 16 हजार 751 मतदाता हैं। जिनमें 1 लाख 11 हजार 966 पुरुष, 1 लाख 4 हजार 782 महिला एवं 3 थर्ड जेण्डर मतदाता शामिल हैं। मुड़वारा   विधानसभा क्षेत्र में 286 मतदान केन्द्र व 2 लाख 35 हजार 695 मतदाता शामिल हैं। जिनमें 1 लाख 21 हजार 184 पुरुष, 1 लाख 14 हजार 501 महिला व 10 थर्ड जेण्डर मतदाता शामिल हैं। बहोरीबंद   विधानसभा क्षेत्र में 296 मतदान केन्द्र और 2 लाख 21 हजार 81 मतदाता हैं। जिनमें