Skip to main content

Posts

Showing posts from October, 2017

कटनी में रन फार यूनिटी का हुआ आयोजन

कटनी / लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया । इसके तहत रन फार यूनिटी का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूली विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। एकता के लिए आयोजित दौड़ को विधायक संदीप जायसवाल और महापौर शशांक श्रीवास्तव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।             फारेस्टर ग्रांउड से प्रारंभ रन फार यूनिटी में विद्यार्थी स्टेट बैंक चौराहा, कोतवाली, सुभाष चौक होते हुए वापस फारेस्टर ग्रांउड पंहूचे। जहां विद्यार्थियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई। उन्हें राष्ट्र की एकता अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करने का संकल्प दिलाया गया। साथ ही विद्यार्थियों ने देश की आंतरिक सुरक्षा को सुनिश्चत करने के लिए  अपना योगदान सत्यनिष्ठा से देने की शपथ भी ली।             इस दौरान जिला योजना समिति के सदस्य पीताम्बर टोपनानी, जिला शिक्षा अधिकारी एसएन पांडे सहित जनप्रतिनिधिगण एवं लोकसेवक उपस्थित थे।

एसिड अटैक से पीडित महिलाओं के लिये आर्थिक सहायता

कटनी / एसिड अटैक से पीडित महिलाओ को न्यूनतम 3 लाख रुपये के मुआवजे का प्रावधान  है। केन्द्रीय गृह विभाग के निर्देशानुसार इस राशि के अतरिक्त एसिड अटैक पीडित महिलाओं को 1 लाख रुपये की अतिरिक्त आर्थिक सहायता राशि दी जायेगी। यह राशि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष अंतर्गत दी जायेगी।             आर्थिक सहायता प्राप्त करने के लिये एसिड अटैक से पीडित महिलाएॅ जिला महिला सशक्तिकरण कार्यालय अथवा महिला एवं बाल विकास की विकासखंड कार्यालय से आवेदन प्राप्त कर सकती है। आवेदन के साथ स्वयं का एक फोटो, आधार कार्ड, स्वयं का खाता पास बुक की छायाप्रति, जिसमे आईएफएससी कोड सहित बैंक खाते की स्पष्ट जानकारी हों, उपलब्ध करवानी होगी। पीडिता के नबालिग होने की स्थति में उसके अभिभावक का आधार कार्ड, अभिभावक का खाता पास बुक की छाया प्रति सहित बैंक खाते की स्पष्ट जानकारी हो, उपलब्ध करानी होगी। जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी पीडिता के संबंध विस्तृत जानकारी विहित प्रारुप में तैयार कर जिला कलेक्टर के माध्यम से गृह मंत्रालय भारत सरकार को प्रेषित किया जायेगा।

खेतों में पहुंचकर सूखे का जायजा लिया

कटनी /  राजस्व और कृषि विभाग की टीम के साथ कलेक्टर विशेष गढ़पाले ढीमरखेड़ा क्षेत्र में  किसानों के खेतों में पहुंचकर सूखे का जायजा लिया। इस दौरान वे खमतरा, जिर्री और कुदरा गये। जहां विभिन्न कृषकों के खेतों में पहुंचकर अपनी संयुक्त टीम के साथ फसलें देखीं। खमतरा और जिर्री में अपने सामने खड़े होकर कलेक्टर ने फसल कटाई प्रयोग कराया। खमतरा में फसल कटाई प्रयोग की आधी-अधूरी तैयारियों से आना हल्का पटवारी को भारी पड़ा। कलेक्टर ने संबंधित पटवारी की एक वेतनवृद्धि रोकने निर्देश दिये।             खमतरा के साथ ही जिर्री और कुदरा में भी राजस्व और कृषि विभाग की टीम को आगामी दो दिनों में सभी सूखा प्रभावित खेतों में पहुंचकर उसका सर्वे करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने कहा कि इसकी मॉनीटरिंग के लिये संयुक्त टीम के सदस्य लोकसेवक एप में अपनी गतिविधियॉं डालें। प्रभावित खेतों की फोटो भी खींचकर रिकॉर्ड में रखें।              निरीक्षण में उपस्थित आस-पास के कृषकों से भी कलेक्टर ने बातचीत की, उनकी समस्यायें जानीं। उन्होने कहा कि हमारी टीम इसका पूरा सर्वे करेगी।             ग्राम पंचायत जिर्री में निर्माणाधीन प्

28 अक्टूबर के बाद निःशुल्क कोचिंग की खाली सीटों पर प्राईवेट स्कूल्स के विद्यार्थी भी हो सकेंगे शामिल

कटनी / जिले के विभिन्न शासकीय विद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के मध्य प्रवेश परीक्षा को क्वालिफाई करके सौ विद्यार्थियों का चयन नीट और जेईई की कोचिंग के लिये किया गया था। इन विद्यार्थियों को भारत निर्माण फेज 2 में निःशुल्क कोचिंग प्रोफेशनल्स के माध्यम से दिलाई जा रही है। विद्यार्थियों की कम उपस्थिति की रिपोर्ट पर कलेक्टर विशेष गढ़पाले गुरुवार की दोपहर उत्कृष्ट विद्यालय में पहुंचे। जहां उन्होने सेकेण्ड राउंड में आयोजित प्रवेश परीक्षा में चयनित विद्यार्थियों के अभिभावकों से चर्चा की। साथ ही उन्हें जिला प्रशासन द्वारा उनके बच्चों के भविष्य को संवारने के लिये दिलाई जा रही निःशुल्क कोचिंग के विषय में विस्तार से बताया। दो-टूक लहजे में कलेक्टर ने कहा कि कुछ बनने के लिये बलिदान करना होता है। हम यहां आपके बच्चों को कोटा स्तर की कोचिंग निःशुलक उपलब्ध करा रहे हैं। जिसके लिये कोटा में विद्यार्थी जाकर लाखों रुपये खर्च करते हैं। लेकिन आप संजीदा नहीं हैं। आप अभी इस अवसर के महत्व को नहीं समझ रहे हैं। सोचिये, विचार करिये और अपने बच्चो को कोचिंग में भेजिये। निर्णय आपके हाथ में है कि आप अपने बच्

पुस्तक मेले में ’गांधी द साइलेंट गन’ फिल्म का प्रदर्शन

कटनी / जिला प्रशासन द्वारा आयोजित कटनी पुस्तक मेले में चौथे दिन मंगलवार को शाम फिल्म प्रदर्शन एवं पुस्तक परिचर्चा का आयोजन किया गया। इस दौरान ’गांधी द साइलेंट गन’ फिल्म का प्रदर्शन भी किया गया। जिसे उपस्थितजनों ने सराहा भी। ’बुक-टॉल्क’ में महात्मा गांधी द्वारा लिखित ’सत्य के प्रयोग अथवा आत्मकथा’ पुस्तक पर परिचर्चा हुई। पुस्तक परिचर्चा में गांधी वादी साहित्यकार एवं विचारक आमंत्रित थे। जिसमें प्रमुख रुप से नंदलाल सिंह, जनवादी लेखक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सुसंस्कृति परिहार, ठाकुर राजेंद्र सिंह, अरविंद वर्मा, परमानंद कुररिया, मोहन नागवानी एवं राजेन्द्र असाटी थे। फिल्म प्रर्दशन के चरण में महात्मा गांधी के जीवन के अंतिम दिन पर केद्रित फिल्म और उसमें गांधीजी के मनःस्थिति का सुंदर चित्रण किया गया। इस अवसर पर विशेष आकर्षण के रूप में फिल्म के मुख्य पात्र जिन्होंने रील लाईफ में गांधी का रोल किया सुरेंद्र राजन उर्फ काकू मौजूद थे। उन्होंने उपस्थित श्रोताओं से अपने अनुभव साझा करते हुये बताया कि गांधी का अभिनय करना सामान्य बात नहीं थी। उसके लिए उन्हें काफी तैयारी करनी पड़ी जो उन्होंने गांधी जी द्वा

किसानों को उपज के लिये पचास हजार रुपये तक करे नगद भुगतान

कटनी/ भावांतर भुगतान योजना का लाभ किसानों को मिले, मण्डी प्रशासन इस दिशा में कार्य करे। यह निर्देश मंगलवार को कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने कृषि उपज मण्डी के अधिकारियों और कर्मचारियों को दिये, कृषि उपज मण्डी परिसर में दलहनी फसलें क्रय करने वाले व्यापारियों से भी चर्चा की। स्पष्ट लहजे में कलेक्टर ने कहा कि मण्डी प्रशासन यह सुनिश्चत करे कि किसानों को मण्डी में ही उनकी फसलों का पैसा मिल जाये, साथ ही पक्की रसीद भी। किसी भी तरह की अनियमितता सामने आने पर संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही होगी, यह समझ लें। अपनी फसल बेचनें मण्डी पहुंचने वाले किसान को परेशानी नहीं होनी चाहिये।             प्रभारी मण्डी सचिव संदीप श्रीवास्तव को मण्डी परिसर में सीसी टीव्ही कैमरे लगवाने के निर्देश भी कलेक्टर ने दिये। व्यापारियों से चर्चा करते हुये पचास हजार रुपये तक नगद किसानों को उपज के लिये नगद भुगतान करने की बात भी कलेक्टर ने कही। उन्होने कहा कि उपज की खुली नीलामी पूर्णतः परदर्शिता से हो, मण्डी के अधिकारी और कर्मचारी इसका ध्यान रखें।             मीटिंग में दो टूक शब्दों में कलेक्टर ने कहा कि व्यापारी दलहन उपज खरीदने म

25 अक्टूबर तक नगर निगम कम्युनिटी हॉल में पुस्तक मेला

कटनी / पॉंच दिवसीय कटनी पुस्तक मेले का शनिवार को शुभारंभ हुआ। इस दौरान साहित्य के क्षेत्र में जानी-मानी हस्तियों ने पुस्तक मेले का नगर निगम कम्युनिटी हॉल में शुभारंभ किया। जिसमें राम सेंगर, प्रकाश प्रलय, रमाकान्त निगम और राजेन्द्र सिंह शामिल रहे। इस दौरान विधायक संदीप जायसवाल और महापौर शशांक श्रीवास्तव भी मौजूद थे।          पुस्तक मेला 25 अक्टूबर तक आयोजित होगा। प्रतिदिन प्रातः 10 बजे से लेकर रात्रि 9 बजे से नागरिक पुस्तकें क्रय कर सकते हैं।            महापौर ने भी जिला प्रशासन द्वारा आयोजित किये जा रहे पॉंच दिवसीय पुस्तक मेले की सराहना की। उन्होने कहा कि इस पुस्तक मेले में विभिन्न विषयों पर बहुत ही अच्छी पुस्तकें उपलब्ध हैं। जिनका अध्ययन विद्यार्थियों को करना चाहिये। मेले में शैक्षणिक, सामाजिक, व्यक्तित्व विकास, कैरियर मार्गदर्शन और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिये उपयोगी पुस्तकें उपलब्ध हैं। विद्यार्थी व नागरिक इनका भी लाभ लें। कलेक्टर और सीईओ जिला पंचायत फ्रेंक नोबल ए ने कटनी पुस्तक मेले में आयोजित बुक डोनेशन कैम्प में भी अधिक से अधिक पुस्तकें दान करने का आग्रह नागरिकों से किया है।

किसानों को सीधे लाभ मिले, किसी तरह का भ्रष्टाचार और बिचौलिये ना आयें

कटनी/  मध्यप्रदेश में किसानों के फसलों के लिए भावांतर भुगतान योजना 16 अक्टूबर 2017 से लागू की गई है, जिले में भी सोमवार को मण्डी प्रांगण में भावांतर भुगतान योजना का जिला स्तरीय शुभारंभ कार्यक्रम आयोजित किया गया।       कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा भगवान श्री बलराम जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया गया। कार्यक्रम को विधायक संदीप जायसवाल ने सम्बोधित करते हुए कहा कि किसानों को लाभ की अनिवार्यता ही भावान्तर भुगतान योजना का मुख्य उद्वेश्य है। किसानों को सीधे लाभ मिले, इसमें किसी तरह का भ्रष्ठाचार और बिचौलिये ना आयें, इसलिये भाव के अन्तर की शेष राशि सीधे किसानों के खाते में जायेगी।              बड़वारा विधायक मोती कश्यप ने कहा कि यह योजना किसानों के हित के लिये है। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ममता पटेल ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री सतत् रुप से किसानों के लिये चिन्तित हैं और सरकार कृषकों के हित के लिये योजनायें बना रही है।             महापौर शशांक श्रीवास्तव ने  कहा कि सरकार का मुख्य उद्देश्य  अन्त्योदय है। जिस पर ही आधारित योजनायें शासन

वैश्य महासम्मेलन द्वारा आयोजित हुआ अस्थि जांच एवं निदान शिविर

कटनी / वैश्य महासम्मेलन के चिकित्सा प्रकोष्ठ द्वारा शनिवार को अस्थि रोग जांच एवं निदान शिविर का आयोजन किया गया। शहर के श्री हॉस्पिटल में आयोजित इस शिविर में प्रदेश के राजस्व व विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री उमाशंकर गुप्ता शामिल हुये। उन्होने शिविर के उद्घाटन सत्र में अपनी बात रखते हुये कहा कि मानव सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है। यह कर्म श्रेष्ठ कर्म है। पीडि़त मानवता की सेवा से जो संतोष मिलता है, वह किसी अन्य कार्य से कभी नहीं मिलता। वैश्य महासम्मेलन का यह संगठन सदैव परोपकार के कार्यों में तत्पर रहता है, जोकि सराहनीय है।             महापौर शशांक श्रीवास्तव ने भी इस मौके पर शिविर की सराहना की। साथ ही कहा कि कटनी के लिये शैल्वी के चिकित्सकों की सेवायें मिलना हर्ष की बात है। शिविर में शैल्वी हॉस्पिटल अहमदाबाद से आये चिकित्सक ने नागरिकों का परीक्षण किया। शिविर का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस दौरान पूर्व विधायक एवं प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष वैश्य महासम्मेलन गिरिराज किशोर पोद्दार, संगठन के चिकित्सा प्रकोष्ठ के संयोजक डॉ अशोक चौदहा, दयाशंकर कनकने, शैल्वी हॉस्पिटल के

किसानों के कम पंजीयन करवाने पर मुख्यमंत्री ने की चिंता व्यक्त,अपील कर कहा अंतिम तिथि से पूर्व पंजीयन जरूर करवायें

कटनी / भावांतर योजना का लाभ जिले के कृषकों को मिल सके, उन्हें योजना के विषय में विस्तार से जानकारी दी जा सके। अधिक से अधिक किसान इसके लिये अपना पंजीयन करायें। इस उद्वेश्य से गुरुवार को जिले की सभी ग्राम पंचायतों में विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन हुआ। जिसमें कृषकों का भावांतर योजना के तहत पंजीयन भी कराया गया। ग्राम सभाओं के लिये नियुक्त नोडल अधिकारी अपने-अपने सेक्टर में पहुंचे। ग्राम सभाओं में उपस्थित ग्रामीणों को मुख्यमंत्री भावांतर भुगतान योजना की जानकारी दी। साथ ही उनका पंजीयन करने हेतु किसानों से उनके दस्तावेज प्राप्त कर पंजीयन भी कराया। उल्लेखनीय है कि जिले के कृषक इस योजना के लाभ के लिये 15 अक्टूबर तक अपना पंजीयन करा सकते हैं। इसके लिये 56 पंजीयन केन्द्र स्थापित किये गये है। पंजीयन के लिए किसानों को अपना आधार कार्ड, भू अधिकार पुस्तिका, मोबाइल नंबर, बैंक खाता पासबुक की फोटो कॉपी, समग्र आईडी प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। किसानों ने देखा लाईव टेलीकास्ट             विशेष ग्राम सभाओं में टेलीविजन के माध्यम से उपस्थित किसानों ने भोपाल में आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम का सीधा टेलीकास्ट दे

21 से 25 अक्टूबर तक ’’कटनी पुस्तक मेले’’ का होगा आयोजन

कटनी / 21 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक ’’कटनी पुस्तक मेले’’ का आयोजन किया जा रहा है। यह मेला नगर निगम परिसर में स्थित कम्युनिटी हॉल में आयोजित होगा। जिसकी रुप-रेखा तैयार करने के उद्वेश्य से  कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने सभी संबंधित विभगाों के अधिकारियों के मध्य कार्य विभाजन किया।             पुस्तक मेले के विषय में विस्तार से जानकारी देते हुये कलेक्टर ने कहा कि इस मेले में ही बुक डोनेशन कैम्प भी प्रशासन द्वारा आयोजित किया जायेगा। जिसमें नागरिक स्वेच्छा से पुस्तकें दान कर सकेंगे। कटनी पुस्तक मेले में देश के नामी प्रकाशक भी शामिल होने जा रहे हैं, जिनके कन्फर्मेशन प्राप्त भी हो चुके हैं। पुस्तक मेला में शैक्षणिक, सामाजिक, व्यक्तित्व विकास, कैरियर मार्गदर्शन और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिये उपयोगी पुस्तकें उपलब्ध होंगी। साथ ही हिन्दी के समकालीन और प्राचीन साहित्य, धार्मिक, आध्यात्मिक पुस्तकों का संग्रह भी उपलब्ध होगा।             पुस्तक मेले में शामिल होने के लिये अब तक देश के नामी प्रकाशकों ने अपनी स्वीकृति दी है। जिनमें पटना के किरण प्रकाशन, नई दिल्ली के जवाहर पब्लिकेशन, नई दिल्ली के ही मानसी प

वृद्धाश्रम पहुंचे अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष नरेन्द्र मरावी

कटनी / अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष नरेन्द्र मरावी शाम को बैंक ऑफ बड़ौदा की इंडस्ट्रियल शाखा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुये। झिंझरी स्थित बच्चन नायब वृद्धाश्रम में आयोजित कार्यक्रम में नरेन्द्र मरावी ने वृद्धजनों का सम्मान करते हुये उन्हें कंबल और फल वितरित किया। इस दौरान जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा और शिक्षा के क्षेत्र के जानकार डॉ0 अनिल सौमित्र भी मौजूद थे।       कार्यक्रम में शासन की योजनाओं की जानकारी भी नरेन्द्र मरावी ने दी। इसके बाद वे स्थानीय ग्रामीणों की शिकायत पर लखापतेरी भी पहुंचे। जहां उनकी समस्याओं को सुनकर उसके विधिसम्मत यथोचित् निराकरण के लिये उन्हें आश्वस्त भी किया। वृद्धाश्रम के कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य एम ए खान, पर्यटन विकास समिति के सदस्य पद्मेश गौतम और एसडीएम बहोरीबंद विमलेश सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

स्वच्छता अभियान की सफलता के लिये जनसहभागिता महत्वपूर्ण

कटनी / 15 सितंबर से प्रारंभ हुये स्वच्छता ही सेवा अभियान का सोमवार को समापन हुआ। जिलास्तरीय कार्यक्रम का आयोजन नगर निगम कम्युनिटी हॉल में किया गया। समापन समारोह में प्रदेश के वित्त एवं वाणिज्यकर और जिले के प्रभारी मंत्री जयंत मलैया के साथ ही प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम राज्यमंत्री संजय सत्येन्द्र पाठक भी शामिल हुये। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री  ने स्वच्छता अभियान की सफलता के लिये जनसहभागिता को सबसे महत्वपूर्ण कड़ी बताया। उन्होने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहले एैसे प्रधानमंत्री हैं, जिन्होने देश की प्राचीर से स्वच्छता की बात की। उन्होने स्वच्छता को अभियान बनाया। अपने गांव में इस दिशा में बेहतर काम करने वालों को हम आज सम्मानित भी कर रहे हैं। स्वच्छता के लिये सबसे बड़ा द्वंद मानसिकता में बदलाव लाने का है। हमें इस दिशा में प्रेरित होते हुये कटनी को और अधिक स्वच्छ बनाने का संकल्प लेकर कार्य करना होगा।             विधायक संदीप जायसवाल, महापौर शशांक श्रीवास्तव और राज्यमंत्री की मांग पर नगर निगम कम्युनिटी हॉल को सर्व सुविधायुक्त बनाने की घोषणा भी प्रभारी मंत्री ने की।