Skip to main content

Posts

Showing posts from September, 2017

दुर्गा प्रतिमा विसर्जन की मॉनीटरिंग के लिये सीसी टीव्ही कैमरा लगाने के निर्देश

कटनी /दुर्गा प्रतिमा विसर्जन की तैयारियों का जायजा लेने शुक्रवार को कलेक्टर विशेष गढ़पाले विभिन्न घाटों में पहुंचे। जहां पर उन्होने व्यवस्थाओं का जायजा लिया। अपने विजिट में कलेक्टर ने गाटर घाट, मसुरहा घाट, मोहन घाट, माई नदी घाट, बाबा घाट और पीरबाबा घाट सहित अन्य विसर्जन स्थलों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने नगर निगम के अधिकारियों को मूर्ति विसर्जन के लिये बनाये जा रहे कुण्डों के विषय में आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये। उन्होने कहा कि सभी विसर्जन कुण्डों के चारो तरफ सुरक्षा की पर्याप्त रखें। माई नदी घाट में विसर्जन कुण्ड में बेरिकेटिंग कराने के निर्देश भी उन्होने दिये। चौपाटी ग्राउंड पहुंचकर रावण दहन की व्यवस्थायें भी अपने विजिट में कलेक्टर ने देखीं। उन्होने कहा कि इस बात का विशेष ध्यान रखें कि, रावण दहन के दौरान कोई अप्रिय स्थिति ना बनें। रावण की चारो तरफ की परिधि में कोई भी व्यक्ति ना आ पाये, ताकि रावण दहन के समय कोई भी अप्रिय घटना ना घटित हो। गाटर घाट पहुंचकर सर्वप्रथम कलेक्टर ने विसर्जन कुण्ड का जायजा लिया। उन्होने नगर निगम के अधिकारियों को इसमें नीचे पन्नी बिछाकर पानी भरने के

बाबा माधवशाह, बाबा नारायण शाह बरसी मेले के दौरान नगर निगम करेगा विशेष व्यवस्थायें

कटनी / महापौर शशांक श्रीवास्तव  के निर्देश पर नगर निगम सतगुरू बाबा माधव शाह साहिब सतगुरू बाबा नारायण शाह साहिब जी का वर्सी मेले 09 एवं 10 अक्टूबर 2017 को विशेष प्रकाश, जल, एवं सफाई व्यवस्था कराई जायेगी । इसके  साथ ही मेला अवधि के दौरान नगर निगम द्वारा एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया जावेगा जिसमें व्यवस्थाओं से जुडे हुये अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहकर तत्काल समस्याओं का समाधान करावेंगे।  जानकारी देते हुये निगमायुक्त संजय जैन ने बताया कि बाबा माधवशाह, बाबा नारायणशाह जी के दो दिवसीय वर्सी मेले में, नगरपालिक निगम द्वारा की जाने वाली समस्त व्यवस्था के प्रभारी अधिकारी अशफाक परेवज कुरैशी, उपायुक्त को बनाया गया है, इनके निर्देशन में सभी अधिकारी कर्मचारी अपने-अपने विभाग की समुचित व्यवस्था संपादित करेगें। नियंत्रण कक्ष स्थापित किया जाकर आर.पी.पटैल प्रभारी जनसम्पर्क अधिकारी, संजय चैदहा सहा ग्रेड 3, पंकज निगम समयपाल, सुखदेव दुबे सहायक राजस्व निरीक्षक की डियूटी लगाई गई है। शैलेष जायसवाल कार्यपालन यंत्री, आदेश जैन उपयंत्री सुनील पाठक सहा ग्रेड बर्सी मेले, कार्यक्रम स्थल, जुलूस रूट, माधवनगर रेल्वे स्

दिव्यांग अजीता को जनसुनवाई में ही मिली व्हीलचेयर

कटनी / कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जनसुवाई में जिले भर से आये लगभग 235 आवेदकों ने अपने आवेदन दिये।  जनसुनवाई में आई दिव्यांग अजीता को कलेक्टर ने व्हीलचेयर दिलाई। साथ ही बहुविकलांग पेंशन योजना का लाभ दिलाने के लिये सामाजिक न्याय विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया।         ग्राम बिलहरी से आई रंची बाई चौधरी ने अपनी समस्या बताते हुये कलेक्टर से कहा कि मुझे एक-दो वर्षों की वृद्वावस्था पेंशन नहीं मिली है। गांव में भी कोई मदद और जानकारी नहीं मिल रही है। इस पर कलेक्टर ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुये इसकी रिपोर्ट कम्प्यूटर से निकालने के निर्देश दिये। जिस पर यह तथ्य सामने आया कि ग्राम पंचायत के जीआरएस की गलती के कारण नवंबर 2015 में इनका नाम कट गया था। जिसके बाद इन्हें अगस्त 2017 से पुनः पेंशन प्रारंभ हो चुकी है। कलेक्टर ने इस पर नाराजगी जाहिर करते हुये अक्टूबर 2015 से जुलाई 2017 तक की पेंशन जीआरएस और ग्राम पंचायत सचिव के वेतन से रंची बाई को दिलाने के आदेश दिये।             जनपद पंचायत रीठी अंतर्गत ग्राम पंचायत पोंड़ी से अपने पिता रामस्वरुप यादव और माता तुलसा बाई के साथ आई दिव्यांग अजीत

सोशल मीडिया पर भ्रामक प्रचार से बचें, ना फैलायें अफवाह - कटनी एसपी

कटनी / शांति और साम्प्रदायिक सौहार्द के साथ दशहरा और मोहर्रम के त्यौहार का आयोजन हो। इसके मद्देनजर शुक्रवार को स्लीमनाबाद, बहोरीबंद, बाकल और रीठी पहुंचकर कलेक्टर विशेष गढ़पाले और पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह शांति समिति की बैठक में शामिल हुये। इस दौरान दोनों ही अधिकारियों ने शांति समिति के सदस्यों के सुझाव लिये। साथ ही उन पर क्रियान्वयन के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिये।             शांति समिति की बैठक में स्लीमनाबाद, बहोरीबंद, बाकल और रीठी में कलेक्टर ने सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों को त्यौहार के मद्वेनजर व्यवस्थायें दुरुस्त करने के निर्देश दिये। विद्युत विभाग के अधिकारियों को शीघ्र ही, जहां ट्रान्सफार्मर खराब हो, रिप्लेस करने की बात उन्होने कही। दुर्गा प्रतिमा विसर्जन और ताजिया विसर्जन के दिन विद्युत विभाग के अमले को साथ में ही रखने के निर्देश कलेक्टर ने दिये। उन्होने कहा कि जितने भी आदेश जारी हों, तहसीलदार, एसडीएम व टीआई मोबाईल नंबरों सहित जारी करें। संबंधित विभाग भी आदेशों की प्रति एसडीएम और तहसीलदार को जरुर दें।             दुर्गा उत्सव समितियों से रुबरु होते हुये

बिना ड्रायविंग लायसेन्स के छात्र बाईक से पहुंचे स्कूल तो प्राचार्य पर होगी कार्यवाही

कटनी / यातायात व्यवस्था के लिये सभी संबंधित विभागों के अधिकारी तत्परता से काम करें। यह बात  जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में महापौर शशांक श्रीवास्तव ने कही। इस दौरान कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने विगत माह आयोजित बैठक के पालन प्रतिवेदन की समीक्षा की।  बैठक में महापौर ने बिना लायसेन्स स्कूली विद्यार्थियों द्वारा बाईक दौड़ाने की बात रखी गई। उन्होने कहा कि एैसी स्थिति में कभी भी अप्रिय घटना घट सकती है। जिसे गंभीरता से लेते हुये कलेक्टर ने डीईओ को सभी विद्यालयों के प्राचार्यों को इस विषय में आदेश जारी करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि यदि कोई विद्यार्थी, जिसके पास ड्राईविंग लायसेन्स नहीं है, वे बाईक से स्कूल पहुंचता और स्कूल उसे अलाउ करते हैं, तो प्रिन्सिपल के विरुद् भी कार्यवाही होगी। सभी शैक्षणिक संस्थानों के प्राचार्य यह सुनिश्चित करें कि एैसे विद्यार्थियों को बाईक अलाऊ ना करें।             इसके साथ ही कलेक्टर ने सभी विद्यालयों के प्रबंधन को विद्यार्थियों को परिसर के अन्दर से ही वाहनों से उतारने और बैठाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि 8वीं तक के विद्यार्थि

दायित्वों का पालन न करने पर अब कार्यवाही जिला अधिकारियों पर भी होगी

कटनी / प्राईवेट स्कूलों के स्टाफ के वेरिफिकेशन की अपडेट रिपोर्ट कलेक्टर को प्रत्येक टाईम लिमिट में दी जाए। यह निर्देश टाईम लिमिट की बैठक में कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने डीईओ और डीपीसी को दिये। इसी तरह छात्रावासों तैनात स्टाफ के पुलिस सत्यापन की रिपोर्ट भी समय सीमा की बैठक में प्रस्तुत करने के लिये संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होने कहा कि सभी विभाग प्रमुख गंभीरता से अपने दायित्वों का निर्वहन करें। क्योंकि अब कार्यवाही जिलास्तरीय अधिकारियों पर भी होगी।             समय-सीमा की बैठक में पिछली टीएल की बैठक में दिये गये निर्देशों का पालन ना कराने पर डीपीसी को शोकाज नोटिस जारी करने के निर्देश कलेक्टर ने दिये। वहीं डंफरों से पटरा निकालने की परिवहन विभाग द्वारा की जा रही कार्यवाही की जानकारी का क्रॉसचैक करने के आदेश एसडीएम को दिये। डीईओ के बाहर होने पर प्रभारी अधिकारी के टीएल में अनुपस्थित रहने पर भी कलेक्टर ने नाराजगी जताई। साथ ही टीएल में लंबित प्रकरण का निराकरण ना करने पर एक दिन का अवैतनिक करने के भी आदेश दिये।             टाईम लिमिट की बैठक में दीपावली के समय पटाखा विक्रय के लिय

स्वच्छता ही सेवा की दिलाई शपथ, अभियान का हुआ शुभारंभ

कटनी / जल से ज्यादा मूल्यवान कुछ भी नहीं। सारे कार्यों के लिये पानी की आवश्यकता होती है। पानी सहेजना, बचाना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। भू-जल स्तर बढ़ाने के लिये हमें बरसात के पानी का संरक्षण करना होगा। नहीं तो हमारे हेंडपम्प पानी छोड़ देंगे और मोटरें धुआं। गहराते जल संकट पर अपनी शंकाओं को प्रकट करते हुये यह बात स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत आयोजित जल रोको कार्यक्रम में विधायक संदीप जायसवाल ने कही। पहाड़ी में आयोजित इस कार्यक्रम में जल संरक्षण के प्रति उन्होने जनमानस को प्रेरित किया। विधायक ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य जनमानस को गहराते जलसंकट के लिये कमर कसके स्वयं भी जलसंरक्षण की दिशा में प्रेरित करने का है। इस दौरान कलेक्टर विशेष गढ़पाले भी मौजूद थे।             कार्यक्रम में अपील करते हुये विधायक ने कहा कि हम कब तक मोटर चलाकर जमीन के नीचे से पानी निकालेंगे। पानी तभी निकलेगा, जब जमीन में पानी होगा। इसलिये हम सब मिलकर श्रमदान करें, जल संरक्षण का काम करें। इस दौरान मुड़वारा विधानसभा क्षेत्र में बहने वाली नदियों में छोटे-छोटे स्टॉपडैम की कार्ययोजना बनाने की बात भी विधायक ने कही।

नहर तोड़ने, बंद करने और पानी रोकने वालों से भी सख्ती से निपटने के निर्देश

कटनी / हमारी पहली प्राथमिकता पेयजल है। पानी बेफिजूल बर्बाद हो, हरगिज बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। जल संसाधन विभाग का अमला फील्ड पर मुस्तैद रहे। कोताही पर कार्यवाही होगी। ये निर्देश जल संसाधन विभाग की समीक्षा बैठक में कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने दिये। इस दौरान मुड़वारा विधायक संदीप जायसवाल और बहोरीबंद विधायक कुंवर सौरभ सिंह भी मौजूद थे। दोनों ही विधायकों ने भी संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये।             विधायक संदीप जायसवाल ने शहरी क्षेत्र और कटनी विधानसभा क्षेत्र की पेयजल व कृषि सिंचाई के लिये जल की व्यवस्था पर अपनी बात रखी। उन्होने कहा कि हमारा उद्वेश्य जनहित होना चाहिये। पेयजल समस्या ना आये, इसलिये नगरीय क्षेत्र में नगर निगम अभी से मुस्तैदी से कार्य करे। अमेहटा डैम की हाईट बढ़ाने के लिये ट्रिपल आर के तहत भेजा गया प्रस्ताव रिवाईज करवाकर भिजवाने के निर्देश उन्होने दिये। वहीं डब्ल्यूआरडी को छोटी नदियों में कम हाईट के स्टॉप डैम बनाने के प्रस्ताव तैयार करने की बात कही।             बैठक में बहोरीबंद विधानसभा क्षेत्र से विधायक कुंवर सौरभ सिंह ने डब्ल्यूआरडी के अधिकारियों को पठ

निःशुल्क नवोदय कोचिंग के प्रयास पर पालकों ने कलेक्टर का किया अभिवादन

कटनी / शासकीय विद्यालयों में शिक्षा के स्तर को लेकर नित नये नवाचार किये जा रहे हैं। जिससे शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले विद्यार्थियों को अच्छी शिक्षा मिल सके। वे विद्यालय में उपलब्ध कराई गई सुविधाओं का नियमानुसार लाभ लेकर ज्ञान अर्जित कर सकें। शहरों की तर्ज पर शिक्षा से संबंधित व्यवस्थायें उनके विद्यालय में ही उपलब्ध हों। इसके लियें कलेक्टर विशेष गढ़पाले के निर्देश पर इसके लिये निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं। जिसमें नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा के लिये प्रशासन द्वारा विद्यार्थियों को दी जा रही निःशुल्क कोचिंग की सुविधा है। कलेक्टर के इस नवाचार को लेकर बुधवार को बड़वारा नवोदय विद्यालय परिसर में पालकों के एक समूह ने कलेक्टर से मुलाकात की। जिसने नवोदय प्रवेश परीक्षा के लिये विद्यार्थियों को दी जा रही कोचिंग को लेकर कलेक्टर विशेष गढ़पाले के प्रयास की प्रशंसा की। साथ ही पुष्पगुच्छ देकर कलेक्टर का अभिवादन किया।             नवोदय विद्यालय की निःशुल्क कोचिंग प्राप्त कर रहे विद्यार्थियों के पालकों के समूह में बड़वारा निवासी निखिलेश यादव, जगतपुर उमरिया सेे कैलाश प्रसाद को

सूचना का अधिकार अधिनियम पर अधिकारियों को दी जानकारी

कटनी / सूचना का अधिकार अधिनियम पर जिला अधिकारियों की कार्यशाला का आयोजन मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हुआ। जिसमें शिक्षा विभाग के प्रशान्त चन्पुरिया ने पॉवर प्वॉइन्ट प्रेजेन्टेशन के माध्यम से एक्ट के विषय में विस्तार से जानकारी दी। उन्होने उपस्थित अधिकारियों को अधिनियम में अपील, आवेदन, जानकारी देने सहित सभी बिन्दुओं के विषय में बताया। इस दौरान उपस्थित लोकसेवकों के प्रश्नों के जवाब भी दिये गये। अधिनियम पर 100 से अधिक स्लाईड्स के माध्यम से जानकारी दी गई।             इस दौरान कार्यशाला में अधिनियम की समस्त धाओं, उप धाराओं के विषय में बताया गया। साथ ही समय-समय पर सूचना आयोग द्वारा जारी अपडेट दिशा-निर्देशों की जानकारी भी दी गई। साथ ही विशेष प्रकरणों में राज्य सूचना और केन्द्र सूचना आयोग द्वारा दिये गये निर्णयों के विषय में भी बताया गया।             कार्यशाला में एसडीएम राजेन्द्र पटेल, धमेन्द्र मिश्रा, विमलेश सिंह, नितिन टाले और उप संचालक सामाजिक न्याय दीपक सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

दुगाड़ी नाला पुल का किया निरीक्षण

कटनी /- मंगलवार को प्रातः प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम राज्यमंत्री संजय सत्येन्द्र पाठक दुगाड़ी नाला पुल का निरीक्षण करने पहुंचे। निरीक्षण के समय नगर निगम के अधिकारी साथ थे। राज्यमंत्री ने दुगाड़ी नाला पर नये पुल के निर्माण तक प्राथमिकता पर वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था करने की बात कही। उन्होने महापौर एवं आला अधिकारियों को फोन लगाकर मोबाईल पर सतत् फॉलोअप करते हुये पुलिया का निर्माण शीघ्र कराने के निर्देश दिये। अपने विजिट में राज्यमंत्री  ने वैकल्पिक मार्ग की संभावनाओं को भी तलाशा।             गौरतलब है कि राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक सात पर कलेक्ट्रेट के पास दुगाड़ी नाले पर बनी पुलिया की मिट्टी धसकने की खबर गत दिवस सामने आई थी। सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस के आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया था। पुलिया से मिट्टी धसकने की खबर सही पाए जाने के बाद नगर निगम आयुक्त ने अधिकारियों को सुधार कार्य के निर्देश भी दिए थे। जिसके बाद आज सुबह खुद मौके पर पहुंचकर राज्यमंत्री  ने भी इसका निरीक्षण किया। साथ ही महापौर शशांक श्रीवास्तव से बात की। वहीं पुलिया में जल्द से ज

नागरिकों के साथ राज्यमंत्री पाठक ने सुना “दिल से” कार्यक्रम

कटनी / मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने युवाओं से आतंकवाद, भ्रष्टाचार, गरीबी, गंदगी, सम्प्रदायवाद और जातिवाद मुक्त भारत के निर्माण का संकल्प लेने का आव्हान किया। उन्होंने कहा कि ऐसे भारत के निर्माण में ही जीवन की सार्थकता है। केवल सफल नहीं सार्थक जीवन जरूरी है। वे रविवार को आकाशवाणी और दूरदर्शन पर “दिल से” कार्यक्रम में युवाओं से संवाद कर रहे थे। कार्यक्रम की श्रंखला की दूसरी कड़ी था। जिले में भी युवाओं ने अलग-अलग स्थानों में इस कार्यक्रम का प्रसारण रेडियो व टेलीविजन के माध्यम से सुना। विजयराघवगढ़ में प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम राज्यमंत्री  संजय सत्येन्द्र पाठक ने क्षेत्रीय नागरिकों के साथ मुख्यमंत्री की बातें सुनीं। जिसमें कार्यक्रम के उपरांत राज्यमंत्री  ने कहा कि मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान की युवाओं को प्रेरणा देने वाली सोच को हम नमन करते हैं। उनकी युवा हमेंशा से युवा देश व समाज के जीवन मूल्यों के प्रतीक हैं। उनकी ऑंखों में भविष्य की इन्द्रधनुषी सपने होते हैं। साथ ही समाज को बेहतर बनाने और राष्ट्र के निर्माण में युवाओं का योगदान सबसे महत्वपूर्ण है। इसके पूर्व राज्

1232 पक्षकारों ने लोक अदालत में आपस में किया समझौता

कटनी / जिला एवं सत्र न्यायधीश व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनिल मोहनिया के मार्ग दर्शन   में जिला न्यायालय एवं तहसील न्यायालयों में शनिवार को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। इसके तहत प्रातः 10.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक नेशनल लोक अदालत आयोजित हुई। नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ जिला न्यायधीश सतर्कता  राजेश कुमार गुप्ता एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनिल मोहनिया द्वारा मॉं सरस्वती के चित्रपट पर दीप प्रज्जवल एवं माल्यार्पण कर किया गया। इस अवसर पर जिला न्यायाधीश सतर्कता क्षेत्र जबलपुर हाई कोर्ट राजेश गुप्ता, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कटनी  भूपेन्द्र नकबाल, जिला विधिक सहायता अधिकारी प्रियंका सुमन सहित अन्य न्यायधीशगण, न्यायालय के कर्मचारीगण, खण्डपीठ के सदस्यगण उपस्थित थे। इसके पश्चात सभी न्यायाधीश द्वारा अपनी-अपनी पीठ में पहुंचकर लोक अदालत की कार्रवाई प्रारंभ की। यह प्रकरण रखे गये             नेशनल लोक अदालत में न्यायालयों में आपराधिक, सिविल, विद्युत अधिनियम, श्रम, मोटर दुघर्टना दावा, प्री-लिटिगेशन प्रकरण, निगोशियेबल इन्टू्रमेन्ट के अंतर्गत चैक बाउंस प्रकरण, पारिवारिक

आर्मी भर्ती रैली के लिये युवाओं को दिया जा रहा प्रशिक्षण

कटनी में 9 नवंबर से लेकर 18 नवंबर तक आर्मी भर्ती रैली का आयोजन होने जा रहा है।  इस दौरान आर्मी भर्ती रैली में जिले के युवाओं का अधिक से अधिक चयन हो सके, इस लिये इच्छुक युवाओं को प्रशिक्षण देने की एक  पहल का निर्णय कलेक्टर विशेष गढ़पाले द्वारा लिया गया था। उन्होने जिला खेल अधिकारी को जिले के सभी विकासखण्डों में ट्रेनिंग सेंटर स्थापित कर आर्मी चयन प्रक्रिया के लिये निर्धारित मापदण्डों का प्रशिक्षण कराने के निर्देश दिये थे। जिसके मद्वेनजर जिला खेल विभाग द्वारा जनपद बड़वारा, ढीमरखेड़ा, विजयराघवगढ़, रीठी, कटनी और बहोरीबंद में ट्रेनिंग सेंटर स्थापित किया गया है। इन सेंटर्स पर युवाओं को प्रशिक्षण देने का कार्य प्रारंभ हो चुका है। जिसके तहत सुबह 7 बजे से 9 बजे तक और शाम को 5 बजे से 7 बजे तक युवाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसमें विशेषज्ञों द्वारा युवाओं को प्रशिक्षण देने का कार्य किया जा रहा है।             बड़वारा में उत्कृष्ट विद्यालय में ट्रेनिंग सेंटर में ब्लॉक के हायर सेकेंडरी स्कूल पिपरिया कला में स्कूल के पीटीआई प्रमोद डहरिया और उत्कृष्ट स्कूल बड़वारा के पीटीआई जुगल किशोर चौरसिया

मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के पॉंच वर्ष पूरे, जिले से 12178 तीर्थ यात्रियों ने किये दर्शन

कटनी / मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के पॉंच वर्ष पूरे होने पर  सम्मेलन आयोजित किया गया । जिसमें पहुंचे तीर्थ यात्रियों ने खुलकर अपने अनुभव रखे। साथ ही मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना की प्रशंसा भी की। इस अवसर पर विधायक संदीप जायसवाल, महापौर शशांक श्रीवास्तव और जनपद पंचायत अध्यक्ष शैलेष कन्हैया लाल तिवारी ने पुष्प माला से तीर्थ यात्रियों का स्वागत अभिनंदन किया।         यह योजना 3 सितंबर 2012 को प्रारंभ हुई थी। जिले से पहली यात्रा 29 सितंबर 2012 को वैष्णों देवी के रवाना हुई थी। अब तक कुल 55 यात्राओं में जिले के तीर्थ यात्री जा चुके हैं। इस योजना का लाभ अब तक 12 हजार 178 तीर्थ यात्रियों ने लिया है। जिन्होने योजना के तहत चिन्हित तीर्थ स्थानों में पहुंचकर देव-दर्शन किये हैं।             सम्मेलन में सुखनंदी प्रसाद, विश्वनाथ प्रसाद तिवारी, श्यामलाल त्रिपाठी, बैशाली यादव, प्रहलाद कुशवाहा, घसीटा राम चौधरी, चिरौंजी लाल विश्वकर्मा और बाला प्रसाद ने तीर्थ यात्रा के दौरान के अपने अनुभव बताये। कार्यक्रम का शुभारंभ उपस्थित अतिथियों ने मॉं सरस्वती के चित्रपट पर पुष्प अर्पित करते हुये दीप प्रज्वलित कर

9 से 18 नवंबर तक जिले में आर्मी भर्ती रैली का होगा आयोजन

कटनी में 9 नवंबर से लेकर 18 नवंबर तक आर्मी भर्ती रैली का आयोजन होने जा रहा है। जिसमें प्रतिदिन चार हजार युवा शामिल होंगे। जिसकी तैयारियों की रुपरेखा कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने बैठक लेकर बनाई। इस दौरान उन्होने इस आर्मी भर्ती रैली में जिले के युवाओं का अधिक से अधिक चयन हो सके, इस लिये 5 सितंबर से ही इच्छुक युवाओं को प्रशिक्षण देने की पहल का निर्णय भी लिया। उन्होने जिला खेल अधिकारी को जिले के सभी विकासखण्डों में ट्रेनिंग सेंटर स्थापित कर आर्मी चयन प्रक्रिया के लिये निर्धारित मापदण्डों का प्रशिक्षण कराने के निर्देश दिये। जिसके मद्देनजर  जिला खेल विभाग द्वारा जनपद बड़वारा, ढीमरखेड़ा, विजयराघवगढ़, रीठी, कटनी और बहोरीबंद में ट्रेनिंग सेंटर स्थापित किया गया है। जहां पर 5 सितंबर से इच्छुक युवाओं को प्रशिक्षण दिया जायेगा।             बड़वारा में उत्कृष्ट विद्यालय में ट्रेनिंग सेंटर बनाया गया है। जिसमें प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिये ब्लॉक के युवा हायर सेकेंडरी स्कूल पिपरिया कला में स्कूल के पीटीआई प्रमोद डहरिया से 8517847706 पर संपर्क कर सकते हैं। साथ ही उत्कृष्ट स्कूल बड़वारा के पीटीआई जुगल किश