Skip to main content

Posts

Showing posts from August, 2017

फसलों की सिंचाई की तैयारियों की समीक्षा, स्टॉपडैमों में जल की स्थिति पर प्रभारी मंत्री के निर्देश

कटनी / जिला योजना समिति की बैठक प्रदेश के वित्त एवं वाणिज्य कर मंत्री व प्रभारी मंत्री जयंत मलैया की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।  बैठक में अल्पवर्षा के कारण खेतों में फसलों की सिंचाई की तैयारियों की समीक्षा की गई। वहीं बांधों व स्टॉपडैमों में जल संचयन की स्थिति और आगामी माहों की तैयारियों पर भी प्रभारी मंत्री ने डब्ल्यूआरडी के अधिकारियों को निर्देश दिये। पीएचई विभाग और विद्युत विभाग की समीक्षा भी जिला योजना समिति की बैठक में हुई। इस दौरान प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम राज्यमंत्री संजय सत्येन्द्र पाठक भी मौजूद रहे। दुर्जनपुर का नाम शिवधाम करने पर समिति की मंजूरी खिरहनी ओव्हरब्रिज होगा अटल बिहारी बाजपेयी ओव्हरब्रिज              प्रभारी मंत्री सहित उपस्थित समिति सदस्यों ने जनपद पंचायत विजयराघगढ़ के ग्राम दुर्जनपुर का नाम परिवर्तित कर शिवधाम करने के प्रस्ताव पर सहमति दी।  महापौर  शशांक श्रीवास्तव द्वारा पूर्व शिक्षा मंत्री अलका जैन के पत्र के आधार पर खिरहनी ओव्हरब्रिज का नाम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी ओव्हरब्रिज करने का प्रस्ताव रखा गया। जिसे जियोस ने मंजूरी दी। वहीं

एहसान थोड़ी ना कर रहे हो, शासन तन्ख्वाह देता है काम करो - कलेक्टर

कटनी / ढीमरखेड़ा जनपद के दूरस्थ ग्राम सर्रा और कटरिया पहुंचकर अविवादित बंटवारा के लिये लगाये जा रहे शिविरों का जायजा बुधवार को कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने लिया। इस दौरान उन्होने खसरा बी-1 का वितरण ग्रामीणों का निशुल्क किया जा रहा है या नहीं। इस काम की भी नब्ज टटोली। अपने दौरे में कलेक्टर सबसे पहले सर्रा पहुंचे। जहां उन्होने पटवारी द्वारा किये जा रहे खसरा वितरण और बी-1 वाचन के कार्य का जायजा लिया। जिस पर उचित स्थान ना चुनने, फौत वाली सूची लेकर ना बैठने पर संबंधित पटवारी पर जमकर बिफरे। दो-टूक लहजे में कलेक्टर ने कहा कि काम नाम मात्र का थोड़ा ना करना है। एहसान नहीं कर रहे हो। शासन आपको तन्खा देता है। इसलिये काम भी जिम्मेदारी के साथ करो। कोताही पर कलेक्टर ने पटवारी सुरेन्द्र सिंह ठाकुर को एक दिन का अवैतनिक करने के आदेश भी दिये। उन्होने कहा कि इसकी एन्ट्री पटवारी की सर्विस बुक में भी करें। मैं इस अभियान में किसी भी तरह की कोताही नहीं बर्दाश्त करुॅगा। कोटवार काम नहीं करते, तो हटायें। अयोग्य व्यक्ति को बर्दाश्त करने की जरुरत नहीं है।             एसडीएम को अनुपस्थित कोटवारों की बैठक लेकर विशेष

लखापतेरी में 14.96 लाख से बनेगा पंचायत भवन

कटनी / लखापतेरी के जनप्रतिनिधियों एवं जनता की बहुप्रतीक्षित मांग को पूरा करते हुए स्थानीय विधायक संदीप  प्रसाद जायसवाल ने  प्रदेश के मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान  के माध्यम से एक पंचायत भवन की सौगात क्षेत्र को दी .  इस पंचायत भवन के निर्माण कार्य का भूमिपूजन क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों द्वारा किया गया.  मुडवारा विधायक संदीप जायसवाल के मुख्‍य अति‍थ्‍य में एवं श्रीमति अर्चना सत्‍येन्‍द्र जायसवाल जनपद उपाध्‍यक्ष  की अध्‍यक्षता में ग्राम पंचायत लखापतेरी में 14.96 लाख से निर्मित होने वाले पंचायत भवन के निर्माण कार्य का ग्राम के ही मुरली तिवारी, सीताराम दुबे एवं मिरखू कुशवाहा के द्वारा भूमिपूजन किया गया, इस अवसर पर  विधायक ने  अपने उद्बोधन में कहा  कि मध्य प्रदेश सरकार जनता के हित में हर संभव प्रयास करते हुए विकास कार्य करा रही है और आगे भी इसी तरह विकास कार्य कराए जाएंगे कार्यक्रम में विधायक संदीप जायसवाल सहित श्रीमति अर्चना सत्‍येन्‍द्र जायसवाल जनपद उपाध्‍यक्ष कटनी, विशिष्‍ट अतिथि में रम्‍मू साहू भाजपा ग्रामीण मंडल अध्‍यक्ष, कौशल दुबे, भाजपा ग्रामीण मंडल उपाध्‍यक्ष, पूर्व जनपद अध्‍यक्

पुलिस पर महिला के लगाये गये आरोप की जांच करायेगा राज्य महिला आयोग

कटनी / राज्य महिला आयोग की सदस्य व राज्यमंत्री दर्जा  प्राप्त श्रीमती अंजू सिंह बघेल एवं श्रीमती सूर्या चौहान ने  मंगलवार को सर्किट हाउस में संयुक्त बैंच लगाकर प्रकरणों की सुनवाई की,  इस संयुक्त बैंच में 31 प्रकरण सुनवाई हेतु सूचीबद्ध थे, जिनमें से 27 प्रकरणों में आवेदक उपस्थित हुये एवं 14 प्रकरणों का पूर्ण निराकरण किया गया। इन प्रकरणों में पारिवारिक विवाद, घरेलू हिंसा एवं महिला शोषण के प्रकरण शामिल थे।             जिनमें एक महिला द्वारा स्मैक पकड़ने गई पुलिस टीम पर घर में घुसकर कीमती सामान सोने की अंगूठी आदि लूट कर ले जाने का आरोप लगाया गया था। जिसे जांच के लिये बेंच द्वारा भेजा गया। वहीं कुछ अन्य प्रकरणों में भी वरिष्ठ अधिकारियों को जांच कराने के लिये संयुक्त बेंच ने निर्देशित किया। आंखो से दिव्यांग महिला को अपनी प्रॉपट्री में हिस्सा देने का लालच देकर एक एलआईसी एजेंट द्वारा लगातार 06 माह तक देहिक शोषण करने का मामला भी सुना गया। संयुक्त बैंच के समक्ष चार प्रकरण घरेलू हिंसा के थे जिसमें पति एवं ससुराल पक्ष द्वारा पत्नि से मारपीट कर दहेज के लिये प्रताडि़त किया जा रहा था।            

ईको टूरिज्म प्वॉइंन्ट के रुप में खुसरा और बसुधा होंगे डेव्हलप

कटनी / पर्यटन क्षेत्र में विकास की संभावनाओं को लेकर पर्यटन विकास समिति की बैठक कलेक्टर विशेष गढ़पाले की अध्यक्षता में आयोजित हुई।  बैठक में ईको टूरिज्म प्वॉइंन्ट के रुप में खुसरा और बसुधा को डेव्हलप करने का निर्णय लिया गया। कलेक्टर ने ईई आरईएस को खुसरा और बसुधा में किये जाने वाले कायों का प्राक्कलन तैयार करने के साथ ही इनका वर्क ऑर्डर कराने के निर्देश दिये।             उन्होने खुसरा में साईट का निर्माण, वीव प्वॉइन्ट, बैंच की व्यवस्था, साईन बोर्ड, रेलिंग लगवाने व नीचे वॉटर स्ट्रक्चर डेव्हलप कराने के निर्देश दिये। वन विभाग के अधिकारियों को शहर में ही स्थित चितरंजन पार्क को नागरिकों के लिये प्रारंभ कराने की बात कही। उन्होने कहा कि विभाग इसके लिये शीघ्र ही कार्यवाही करे।             समिति सदस्य पद्मेश  गौतम द्वारा देश के केन्द्र बिन्दु करौंदी को विकसित करने को लेकर बात रखी गई। जिस पर ईई आरईएस द्वारा अब तक करौंदी को विकसित करने के लिये बनाई गई कार्ययोजना की जानकारी कलेक्टर ने ली। उन्होने कहा कि करौंदी में जो भी विकास कार्य हों, वो प्रॉपर कार्ययोजना के तहत कराये जायें। वहीं महर्षि विश्वव

ग्रामीणों को 3 दिवसीय राजस्व शिविर से हुआ फायदा

कटनी / जिले में राजस्व से जुड़ी सेवाओं का लाभ ग्रामीणों को सरल, सहज, सुगम एवं सस्ते रुप में मिले, इस उद्वेश्य से 3 दिवसीय राजस्व शिविरों का आयोजन किया गया। कलेक्टर विशेष गढ़पाले के निर्देश पर जिले की तहसीलों के अलग-अलग गांवों में आयोजित किये गये राजस्व शिविरों के कारगर परिणाम भी प्राप्त हुये हैं। 23 अगस्त से 25 अगस्त तक आयोजित राजस्व शिविरों में जहां स्पॉट पर ही 1636 आवेदकों का अविवादित नामन्तरण, बटवारा और फौती नामान्तरण राजस्व के अमले द्वारा कराया गया। वहीं 8833 हितग्राहियों को निःशुल्क खसरा बी-1 बी प्रतियॉं वितरित की गईं। साथ ही नक्शा तरमीम के 598 प्रकरणों का निराकरण भी शिविरों के दौरान किया गया। 100 खातेदारों की सम्पत्ति भी खसरे में इन्द्राज की गई। शिविरों में 553 ग्रामीण हितग्राहियों को निःशुल्क भू-अधिकार पुस्तिका का वितरण भी कराया गया।             इसी तरह कटनी तहसील में पडुआ और पहरुआ, रीठी तहसील में गुरजी कला, ढीमरखेड़ा में गुड़ा और मढ़ाना, बड़वारा तहसील में नन्हवारा कला, विजयराघवगढ़ तहसील में खरखरी, बरही तहसील में पिपरिया कलां, बहोरीबंद तहसील में नीमखेड़ा, टिकरिया और कुम्हरवारा

सरकारी भवनों में लगेंगे अब निजी आधार केन्द्र

कटनी /- विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार निजी आधार संचालकों के केन्द्र शासकीय भवन में लगेंगे । 31 अगस्त तक समस्त निजी आधार केन्द्रों को राज्य शासन के अधीन शासकीय भवनों में विस्थापित किया जाना है। एक सितम्बर  से निजी केन्द्रों पर आधार पंजीयन या सुधार कार्य नहीं कर सकेंगे।             इस संबंध में सभी अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों, तहसीलदार, नायब तहसीलदार विभाग प्रमुख, जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारी, ग्राम पंचायतों के सचिवों को निर्देश जारी कर कहा है कि निजी संचालकों हेतु एक कक्ष का स्थान आरक्षित करें।

स्वाईन फ्लू के इलाज की सुविधा सभी जिला चिकित्सालयों और चिकित्सा महाविद्यालय के अस्पतालों में है

कटनी / राज्य शासन द्वारा स्वाईन फ्लू से निपटने के लिए सभी जिला चिकित्सालयों, चिकित्सा महाविद्यालयों और 65 चिन्हित निजी चिकित्सालयों में पर्याप्त मात्रा में औषधि उपलब्ध करा दी गई है। इनमें आइसोलेशन वार्ड, वेन्टिलेटर, दवाईयाँ, पी.पी.ई. किट, त्रिपल लेयर मास्क, एन-95 मास्क आदि की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। सभी शासकीय चिकित्सालयों में स्वाईन फ्लू स्क्रीनिंग की सुविधा मौजूद है। चिकित्सालयों को निर्देश दिये गये हैं कि जिन रोगियों में संक्रमण की वृद्धि प्रतीत हो रही है उनका निर्धारित उपचार संक्रमण प्रारंभ होने से 48 घंटे के भीतर शुरु करें। वर्तमान में 17 शासकीय और 26 निजी अस्पताल में एच1 एन1 के मरीज उपचाररत हैं। भोपाल में  चिन्हित है 25 निजी अस्पताल भोपाल जिले में एच1,एन1 संक्रमण उपचार  जिन 25 निजी अस्पताल में सौ-फीसदी सुविधा है, उनमें- ए.के.हास्पिटल.अग्रवाल हास्पिटल.अक्षय हास्पिटल. आराधनना हास्पिटल,बंसल हास्पिटल,भोपाल केयर हास्पिटल,चिरायु हास्पिटल, सिटी हास्पिटल, सी.एम.सी.एच. हास्पिटल (चिकित्सा महाविद्यालय), हजेला हास्पिटल, जे.के.हास्पिटल (चिकित्सा महाविद्यालय), लाहोटी हास्पिटल, एल.बी.एस

विद्यार्थियों से मंत्री, विधायक, कलेक्टर ने बांटे अनुभव, दी सिखलाई

कटनी / प्रदेश में शासकीय प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों में पढ़ाई के प्रति रूचि जागृत करने के मकसद से  प्रदेशव्यापी ’’मिले-बाँचे’’ कार्यक्रम आयोजित हुआ। प्रदेश सरकार इस अभिनव अभियान से राज्य के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग राज्यमंत्री  संजय सत्येन्द्र पाठक भी जुड़े। वे विजयराघवगढ़ विकासखण्ड की माध्यमिक शाला हथेड़ा व् हदरहटा पहुंचे। विद्यार्थियों को निष्ठा से अध्ययन कर गांव, प्रदेश और देश का नाम रोशन करने के लिये प्रेरित भी किया। उन्होने कहा कि जिस तरह आपको यह गांव अच्छा लगता है, क्योंकि यह आपकी जन्म भूमि है। उसी तरह हमारा भारत देश हमारी मातृभमि है और हमारी मातृभूमि के प्रति अपने दायित्वों का निर्वहन हमें करना चाहिये। क्योंकि वह हमारी जिम्मेदारी है। हम अलग अलग जाति के अलग अलग रंग के जरुर हैं, लेकिन सबसे पहले हम भारतवासी हैं। जैसे हम अपने माता पिता को प्रेम करते हैं, वैसे ही हमें भारतवर्ष से प्रेम करना चाहिये। हथेड़ा, चपना और गढ़ौली के बीच प्रारंभ होगा हाई स्कूल हथेड़ा में विद्यार्थियों ने हाई स्कूल की मांग की। छात्रों ने कहा कि हमें आठवीं के बाद आगे पढ़न

राज्य मंत्री ने लगाई चौपाल, सुनीं समस्या, त्वरित निराकरण के दिये निर्देश

कटनी / प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम राज्यमंत्री संजय सत्येन्द्र पाठक ने अपने विधानसभा क्षेत्र की ग्रामों का दौरा किया। इस दौरान उन्होने जहां ग्रामीणों की समस्या सुनी। वहीं उनके त्वरित निराकरण के निर्देश उपस्थित अधिकारियों कोे तुरंत व वरिष्ट अधिकारियों को मोबाईल पर दिये। उन्होने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिये मैं सतत् रुप से प्रयत्नशील हूॅं। हमारा उद्वेश्य है कि समाज की अंतिम पंक्ति के व्यक्ति को भी शासन की योजनाओं का लाभ मिले। राज्य सरकार आपके द्वार पर पहुंच रही है। अपने विजिट में किसानों से भी राज्यमंत्री श्री पाठक ने मुलाकात की। उन्होने कहा कि अन्नदाता की समस्या हमारी समस्या है। आपको फसल की सिंचाई के लिये पर्याप्त बिजली मिले, इसके लिये वरिष्ट अधिकारियों को मैने कल ही निर्देशित किया है। उपस्थित विद्युत विभाग के अधिकारी को बंद पड़े ट्रान्सफार्मर्स को सात दिनों के भीतर रिप्लेस करने के स्पष्ट आदेश भी राज्यमंत्री ने दिये। खिरवा खुर्द से डीघी मार्ग का होगा निर्माण अपने दौरे में खिरवा और डीघी पहुंचे राज्यमंत्री श्री पाठक ने कहा कि इस गांव की प्रमुख समस्या डीघी से खिरवा खुर्द क

सरकारी फाइलों की हो सकेगी ट्रेकिंग जिससे कोई फाईल दबे नहीं, रुके नहीं

कटनी / सुशासन की दिशा में एक और मील का पत्थर स्थापित करने के काम में जिला प्रशासन जुट गया है। कलेक्टर विशेष गढ़पाले शासकीय कार्यालयों में फाईल की रफ्तार की ट्रेकिंग के लिये जुट गये हैं। ताकि कोई फाईल दबे नहीं, फाईल रुके नहीं, फाईल चले। हर स्तर पर फाईल की ट्रेकिंग हो। इसके मद्देनजर कलेक्टर विशेष गढ़पाले के निर्देशन में एनआईसी द्वारा डेव्हलप फाईल ट्रेकिंग सिस्टम ’ई-ऑफिस’ को इम्लिमेन्ट करने की बेसिक तैयारियों का श्री गणेश आज हुआ। संयुक्त कलेक्ट्रट परिसर में संचालित कार्यालयों के लिपिकीय स्टाफ को बुलाकर कलेक्टर ने बैठक ली। इस दौरान उन्होने ’ई-ऑफिस’ सॉफ्टवेयर के विषय में विस्तार से बताया। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने कहा कि सबसे पहले वल्लभ भवन मंत्रालय में यह सॉफ्टवेयर इंम्प्लिमेन्ट होगा। लेकिन हम अभी से यह तैयारी करें कि वहां इंम्प्लिमेन्ट होने के कुछ दिनों बाद ही हम जिले में इसे क्रियान्वित कर सकें।             कलेक्टर श्री गढ़पाले ने कहा कि जो फाईलें प्रचलन में हैं, सर्वप्रथम उनकी एन्ट्री की तैयारी संबंधित विभागों के शाखा लिपिक करें। दो बड़े स्केनर ई-गवर्नेन्स सोसाईटी द्वारा क्रय किये जा रह

शहर में ऑटो चलेंगे तो व्यवस्था और रुट के अनुसार, मनमर्जी से नहीं चलने दिये जायेंगे

कटनी / यातायात व्यवस्था के लिये सभी संबंधित विभागों के अधिकारी तत्परता से काम करें। यह बात बुधवार को आयोजित जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में महापौर  शशांक श्रीवास्तव ने कही। इस दौरान पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह ने कहा कि शहर में यदि ऑटो चलेंगे, तो व्यवस्था और रुट के अनुसार। मनमर्जी के हिसाब से ऑटो नहीं चलने दिये जायेंगे। एसपी ने अपनी बात स्पष्ट करते हुये कहा कि शहर में निर्धारित रुट पर ऑटो नहीं चलने से और जगह-जगह ऑटो रोककर सवारी भरने से यातायात में समस्या आती है। इसलिये अब निर्धारित रुट पर ही ऑटो चलें। आरटीओ रोड की क्षमता और सवारी का एसेसमेन्ट कर कितने ऑटो शहर में चलने चाहिये, इसकी स्टडी करायें। जिसकी रिपोर्ट अगली समिति की बैठक में प्रस्तुत करें। वहीं उन्होने जिला परिवहन अधिकारी को ऑटो के लिये जारी परमिट में रुट क्रमांक लिखने के भी निर्देश दिये। पुलिस अधीक्षक ने जानकारी देते हुये बताया कि पुलिस विभाग द्वारा पृथक से ऑटो चालकों का पंजीयन किया जा रहा है। जिसका संबंधित थानों से पुलिस सत्यापन भी कराया जायेगा। पुलिस सत्यापन के बाद जिला पुलिस विभाग द्वारा ऑटो चालकों को आईकार्ड जारी किये जाय

मूक बधिर विद्यालय का नाम समर्थ विद्यालय करें

कटनी / कलेक्टर विशेष गढ़पाले आकस्मिक रुप से रेडक्रॉस सोसाईटी द्वारा संचालित मूक बधिर विद्यालय पहुंचे। यहां पर उन्होने व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही सांकेतिक भाषा में विद्यार्थियों से संवाद भी किया। इस दौरान कलेक्टर ने सचिव रेडक्रॉस सोसाईटी को प्राथमिकता पर मूक बधिर विद्यालय का नाम परिवर्तित कर ’समर्थ विद्यालय’ करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि विद्यालय के फ्रंट में समर्थ विद्यालय का बोर्ड लगवायें। क्योंकि हमारा उद्वेश्य इन दिव्यांग विद्यार्थियों को सामर्थवान बनाने का है। गौरतलब है कि पिछले माह में भी कलेक्टर दिव्यांगों के लिय संचालित इस विद्यालय में पहुंचे थे और विद्यालय का नाम परिवर्तित करने की बात उन्होने कही थी।             इसके बाद कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने रेडक्रॉस सोसायटी के पदाधिकारी डॉ यशवंत वर्मा को वर्तमान के टीचिंग करा रहे फैकल्टीज को प्रॉपर नॉलेज ना होने के कारण हटाकर वैलट्रेन्ड फैकल्टीज रखने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि पूर्व विजिट में भी मैने आपको कहा था। आप वेलट्रेन्ड फेकेल्टी ही इन विद्यार्थियों के लिये रखे। क्योंकि हमारा प्रयास एैसे दिव्यांग विद्यार्थियों को

शहरवासी अब किसानों से सीधे खरीद सकेंगे ताजी सब्जियां

कटनी / इस बात को लेकर अक्सर आम लोगों से लेकर विशेषज्ञ चिंता व्यक्त करते हैं कि किसानों को अपनी फसल के सही दाम नहीं मिलते। दूसरी तरफ लोगों को जो सब्जियां मिल रहीं है, वह ताजी नहीं है या उनकी ताजगी को बढ़ाने के लिए केमिकल मिला दिए गए। इस समस्या पर चर्चाएं तो अब तक शहर में होती थीं लेकिन कहते हैं कि जहां चाह होती है वहां राह भी मिल जाती है। अब इस समस्या को कटनी जिला प्रशासन ने दूर करने के लिए एक नया नवाचार किया है। जी हां कटनी शहर में अब सब्जी उत्पादक किसान सीधे शहरवासियों को अपनी सब्जियां चौपाटी से बेच सकेंगे। इस नवाचारी पहल की शुरूआत हुई है जिसमें खरीदारों और विक्रेताओं दोनों में उत्साह देखने को मिला।        आत्मा प्रोजेक्ट के तहत किया यह नवाचार मध्यप्रदेश शासन के कृषि विस्तार विकास कार्यक्रम के आत्मा प्रोजेक्ट के अंतर्गत कलेक्टर विशेष गढ़पाले के निर्देशन में यह नवाचार जिला कृषि विभाग द्वारा किया गया है। इसके तहत कटनी के पलासिया चौपाटी मैदान, पुराना बस स्टैड के पास में अब प्रत्येक रविवार को किसानो का स्वयं का सब्जी बाजार लगाया जाएगा । अब विचौलिए से मुक्त सब्जी किसानों को मिलेगा सीधा