Skip to main content

Posts

Showing posts from April, 2017

सर्वश्रेष्ठ परफॉर्मेंस पर मुख्यमंत्री ने किया कटनी-रीठी की शुभा शर्मा को सम्मानित

कटनी /  प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती। कटनी जिले के रीठी विकासखण्ड की दो मातृ शक्ति ने इस कहावत को सच साबित कर दिया है। कठिन परिश्रम, धैर्य, एकाग्रता, कड़े अनुशासन के साथ पुलिस प्रशिक्षण अकादमी, भौरी, भोपाल में आयोजित 69वें बैच के सबइंस्पेक्टर पासिंग आउट परेड में प्रशिक्षण के प्रत्येक क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठता सिद्ध करने पर रीठी की शुभ्रा शर्मा को गत दिवस मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 10 हजार रुपये, शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान, डीजीपी ऋषि कुमार शुक्ला एवं पुलिस ट्रेनिंग सेंटर भौरी के एडीजी सुशोमन बैनर्जी, सुश्री शुभा शर्मा को उनके बेहतर परफॉर्मेंस के लिये बधाई दी।             रीठी जनपद में पदस्थ विनोद शर्मा एवं मधु शर्मा की सुपुत्री शुभा शर्मा ने अपने एक वर्षीय प्रशिक्षण काल में सख्त अनुशासन एवं उत्कृष्ट कर्तव्यनिष्ठा का परिचय दिया। जिसके फलस्वरुप भौरी स्थित पुलिस अकादमी में सूबेदार एवं उपनिरीक्षकों के 89वें दीक्षांत समारोज में 633 सूबेदारों, उपनिरीक्षकों में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर शुभ्रा को सर्वप्रथम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सम