Skip to main content

Posts

Showing posts from March, 2017

जिला सत्र न्यायालय परिसर में लग गये सी.सी.कैमरे

कटनी / विगत दिनो हुई घटना के चलते आज जिला न्यायालय परिसर में पुलिस के सहयोग से परिसर की सुरक्षा हेतु सभी प्रमुख जगहों पर सी.सी.कैमरे लगा दिये गये है। आज  एक सादगी पूर्ण कार्यक्रम में जिला एवं सत्र न्यायाधीश  श्रीमति राधा सोनकर ने सुरक्षा कक्ष का फीता काटकर दीप प्रज्वलित कर श्री गणेश जी की मूर्ति में फूलमाला पहनाकर सुरक्षा कक्ष का उद्घाटन किया और कैमरे/रिकार्डर की बटन चालू कर न्यायालय की सुरक्षा में कैमरों को भी लगा दिया है जो लगातार रात-दिन परिसर की निगरानी रखेंगे। कार्यक्रम में सभी न्यायिक मजिस्ट्रेट उपस्थित थे जिनमें श्री बी बी शुक्ला, श्री अजय प्रकाश मिश्रा, श्री जे.माइकल राव, श्री अवधेष गुप्ता, श्री सुरेन्द्र श्रीवास्वत, श्री सुशील कुमार, श्री अरुण प्रताप सिंह, श्रीमति कविता वर्मा, क्षिप्रा पटेल, श्री मनोज तिवारी, श्री कपिल भारद्वाज, श्री अरुण सिंह, श्रीमति रितिका पाठक आदि उपस्थित जनों ने दीप प्रज्वलित कर फूलमाला अर्पण कर कैमरे की मशीनों की पूजा-अर्चना कर कार्यक्रम को सम्पन्न किया।

मुंबई में उद्योगपतियों को बताई कटनी की खासियत

कटनी / मुंबई के पांच सितारा होटल ताज में सी.आई.आई. द्वारा  इंडस्ट्रियल कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई। जिसमें  मध्यम व लघु तथा सूक्ष्म, उद्योगपतियों की बैठक मे प्रदेश के एमएसएमई विभाग के राज्यमंत्री संजय सत्येन्द्र पाठक ने दिनांक 8 व 9 अप्रैल को कटनी में आयोजित औद्योंगिक संम्मेलन के लिये उद्योगपतियों को इंवाईट किय। उन्होने बताया कि वर्तमान में छोटे-छोटे उद्योगो के लिये मध्यप्रदेश में एक अनुकूल वातावरण है। जहां पर न तो राजनैतिक हस्तक्षेप है और नही बिजली, पानी की कमी है। साथ ही उद्योगो के  लिये आवश्यक श्रमिक तथा शांन्तिपूर्ण वातावरण उपलव्ध है।             राज्यमंत्री श्री पाठक ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि, इस अधिवेशन के लिये उन्होने कटनी को ही इसलिये चुना है क्योंकि भारत में शायद ही कटनी जैसा कोई जिला हो, जहां पर हर तरह के खनिज भरपूर मात्रा में उपलव्ध है। इसी कारण ए.सी.सी. सीमेंन्ट प्लान्ट तथा लार्सनटर्बो जैसी कंपानियां यहां पर स्थापित हैं। कटनी को मध्यप्रदेश का हृदय स्थल भी कह सकते हैं। जहां पर देश की हर दिशा में जाने वाली रेलगाडि़यां, राष्ट्रीय महामार्ग तथा जबलपुर हवाई सेवा निरंतर

ग्रामीणजनों को साक्षर बनाने हो रहे प्रयास

कटनी / साक्षर भारत योजना के अंतर्गत रविवार को जिले में नवसाक्षर परीक्षा का आयोजन हुआ। ग्रामीणजनों एवं निरक्षर व्यक्तियों को साक्षर बनाने के उद्वेश्य से आयोजित इस परीक्षा को लेकर ग्रामीणजनों में खासा उत्साह देखनों को मिला। परीक्षा के सफल संचालन के लिये जिले में स्थापित किये गये 458 केन्द्रों में लगभग 30 हजार से अधिक ग्रामीणजन व निरक्षर व्यक्ति उमंग में लबरेज होकर परीक्षा में सम्मिलित हुये। ग्रामीण पुरुषों के साथ ही महिलायें भी आंगे निकलकर आईं और नवसाक्षर परीक्षा में सम्मिलित हुईं। विकासखण्डवार इतने निरक्षर व्यक्ति हुये नवसाक्षर परीक्षा में सम्मिलित             नवसाक्षर परीक्षा में जिले में लगभग 30 हजार 486 नवसाक्षर सम्मिलित हुये। जिसमें बड़वारा विकासखण्ड में 4838 ने परीक्षा दी। जिसमें 3474 महिलायें और 1364 पुरुष शामिल हुये। बहोरीबंद विकासखण्ड में 6340 नवसाक्षर इस परीक्षा में सम्मिलित हुये। जिसमें 4231 महिलायें और 2109 पुरुष रहे। इसी प्रकार रीठी विकासखण्ड में 5458 ने नवसाक्षर परीक्षा दी। जिसमें 2705 महिलायें और 2753 पुरुष शामिल हुये। विजयराघवगढ़ विकासखण्ड में भी 5446 परीक्षार्थी नवसाक

वेंकट लाईब्रेरी में उपलब्ध होंगी प्रतियोगी परीक्षाओं की पुस्तकें

कटनी / शहर के बीचों-बीच स्थित वेंकट लाईब्रेरी के उत्थान व बेहतर व्यवस्थापन की दिशा में शीघ्र जिला प्रशासन कार्य करेगा जिससे विद्यार्थियों को अच्छी पुस्तकें पढ़नें को मिलें, ताकि वे अपना भविष्य संवार सके।  वेंकट लाईब्रेरी की व्यवस्थाओं का जायजा लेने कलेक्टर विशेष गढ़पाले  पहुंचे, वहां पर सभी सेक्शन मे जाकर उपलब्ध किताबों और व्यवस्थाओं की हकीकत उन्होने जानी। निरीक्षण के दौरान विद्यार्थियों द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर पुस्तकें पुस्तकालय में उपलब्ध ना होने की शिकायत की गई। जिसे गंभीरता से लेते हुये कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने कहा कि शीघ्र ही अच्छी पुस्तकों की व्यवस्था लाईब्रेरी में की जायेगी। स्थानीय विधायक और महापौर द्वारा भी लाईब्रेरी के संधारण व पुस्तकों के लिये धनराशि उपलब्ध कराई गई है। उससे कॉम्पटीशन एग्जाम की अच्छी किताबें लाईब्रेरी में मुहैया कराई जायेंगी। भारत निर्माण कोचिंग की लाईब्रेरी होगी वेंकट लाईब्रेेरी में शिफ्ट              शीघ्र ही विद्यार्थियों को अध्ययन के लिये प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर पुस्तकें उपलब्ध हो सकें, इसके लिये स्पॉट पर ही कलेक्टर ने बड़ा निर्णय ल

युवाओं और खिलाडि़यों के लिए राज्य सरकार ने उठाये है कई महत्वपूर्ण कदम -राज्यमंत्री संजय सत्येन्द्र पाठक

कटनी / मध्यप्रदेश की सरकार खिलाडि़यों को प्रोत्साहन देने में अव्वल रही है। जहां प्रदेश की प्रत्येक विधानसभा में खेल-कूद की गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के लिये विधायक कप का आयोजन किया है। वहीं खेल मैदान के विस्तार के लिये धनराशि उपलब्ध कराई गई है। यह बात खमतरा में स्वामी विवेकानंद क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित जिलास्तरीय टेनिस बॉल प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह में प्रदेश के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम राज्यमंत्री संजय सत्येन्द्र पाठक ने कही। अपनी बात रखते हुये उन्होने कहा कि युवाओं और खिलाडि़यों को ध्यान में रखते हुये राज्य सरकार द्वारा कई महत्वपूर्ण कदम उठाये गये है। इस वर्ष के बजट में भी युवाओं के लिये 1 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान है। युवाओं, खिलाडि़यों और बेरोजगारों के लिये जो राज्य की प्रदेश सरकार कर रही है, एैसे प्रयास किसी भी सरकार द्वारा नहीं किये गये हैं। प्रदेश की धरती से सचिन तेंदुलकर जैसे क्रिकेटर निकलेंगे             जिलास्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर राज्यमंत्री श्री पाठक ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा खिलाडि़यों को प्रोत्साहित करने के लिये हर

गांव को निरक्षर मुक्त किये जाने की शपथ दिलाई

कटनी / विजयराघवगढ़ के ग्राम गुड़गुड़ौंहा में साक्षर भारत अभियान के तहत विभिन्न जागरुकता गतिविधियों का आयोजन किया गया। इसके तहत बीआरसी कार्यालय, जन अभियान परिषद और एसीसी के जन मंगल संस्थान के द्वारा संयुक्त रुप से जागरुकता रैली निकाली गई। जिसके बाद प्राथमिक शाला गुड़गुड़ौंहा में एकत्रित होकर उपस्थित ग्रामीणों को पूरे गांव को निरक्षर मुक्त किये जाने की शपथ दिलाई गई। इस दौरान बीआसी, जनपद सदस्य ने उपस्थित सदस्यों को आगामी 10 दिनों में गांव के सभी निरक्षरों को एकत्रित कर उन्हें घर-घर जाकर साक्षर बनाने के लिये शिक्षित-प्रशिक्षित करने की बात कही। इस दौरान जन अभियान परिषद के ब्लॉक समन्वयक, जनशिक्षक, सरपंच और साक्षरता प्रेरक मौजूद रहे।

महिला सिर्फ अपना ही नही पूरे परिवार, समाज एवं देश का विकास करती है

कटनी / अंर्तराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला सशक्तिकरण व महिला एवं बाल विकास विभाग के तत्वाधान में शक्ति संगम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला पंचायत सभागृह में आयोजित इस कार्यक्रम में सदस्य राज्य महिला आयोग अंजू सिंह बघेल, महापौर शशांक श्रीवास्तव और जिला पंचायत अध्यक्ष ममता पटेल उपस्थित रहीं।             कार्यक्रम में कटनी जिलें में अपने कार्यक्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं एवं स्कूल व कॉलेज में खेल एवं अन्य गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।             कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि अंजू सिंह बघेल ने कहॉ कि आज महिलायें विभिन्न क्षेत्रों में आगे आकर उत्कृष्ट कार्य कर रही है। यह हमारे लिये बहुत गर्व की बात है। महिला सिर्फ अपना ही नही अपितु अपने पूरे परिवार, समाज एवं देश का विकास करती है। इस मौके पर उन्होने कार्यक्रम में उपस्थित जिला पंचायत अध्यक्ष ममता पटेल की पुत्री दिव्या पटेल का भी उप पुलिस पुधीक्षक बनने का उदाहरण प्रस्तुत किया और कहॉ कि यह हम सबके एवं कटनी नगर के लिये गौरव की बात है।