Skip to main content

Posts

Showing posts from January, 2017

महापौर एवं विधायक ने किया गांधी चिंतन हॉल का लोकार्पण

कटनी /  राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर जनपद शिक्षा केन्द्र कटनी में गांधी चिंतन हॉल का लोकार्पण महापौर शशांक श्रीवास्तव ,   विधायक संदीप जायसवाल के द्वारा किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के तैलचित्र पर सूतीमाला से माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्वांजली अर्पित कर की गई। इस अवसर पर अभिषेक ताम्रकार ,   आशीष कन्देले ,   मोहन नागवानी ,   मुकेश साक्या ,   निर्भय सिंह एवं बीआरसी विवेक दुबे उपस्थित थे।       बीआरसी की पहल पर महात्मा गांधी चिंतन केन्द्र के लोकार्पण अवसर पर महापौर श्री श्रीवास्तव ने शहीदों के स्मरण के साथ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के योगदान को सराहते हुये कहा कि यह देश बापू के सिद्वांतों पर चलकर ही आज विश्व का सिरमौर बना है। लीक से हटकर राष्ट्र सेवा में अपना जीवन समर्पित करने वाले राष्ट्रपिता को समूचे विश्व में सम्मान मिला है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुये आपने सभी का आव्हान करते हुये कहा कि सभी नागरिक ,  आम जनप्रतिनिधि एवं समाज इससे जुड़ें और देश को आगे बढ़ाने में अपना महत्व

गणतंत्र दिवस गरिमा और हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया

कटनी / देश एंव प्रदेश के साथ-साथ सम्पूर्ण कटनी जिले मे भी 26 जनवरी 2017 गणतंत्र दिवस पूरी गरिमा, परम्परागत् हर्षोउल्लास एंव राष्ट्रभक्ति की भावना के साथ समारोहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर जिले के विभिन्न शासकीय अर्द्धशासकीय कार्यालयों संस्थाओं तथा विद्यालयों में ध्वजारोहण के कार्यक्रम आयोजित कर ध्वजारोहण किया गया। जिला मुख्यालय कटनी पर गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग राज्यमंत्री संजय सत्येन्द्र पाठक ने ध्वजारोहण कर मार्चपास्ट परेड की सलामी ली और प्रदेश की जनता के नाम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के संदेश का वाचन किया। फॉरेस्टर प्लेग्राउंड कटनी में आयोजित समारोह में राज्यमंत्री श्री पाठक ने कलेक्टर विशेष गढ़पाले एवं जिला पुलिस अधीक्षक  शशिकांत शुक्ला के साथ खुली सफेद जीप्सी पर सवार होकर आयोजित भव्य परेड का निरीक्षण किया। इस अवसर पर आकाश में उल्लास के साथ तिरंगे गुब्बारे भी छोडे गये। इस दौरान मुख्य समारोह में महापौर शशांक श्रीवास्तव, स्थानीय विधायक संदीप जायसवाल और जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ममता पटैल भी मौजूद रहीं।     समारोह में वा

अपने स्तर का कार्य आप लोग कर लें, शासन स्तर का कार्य मैं कराउॅंगा- विधायक संदीप जायसवाल

कटनी / मुडवारा विधानसभा में बेहतर कार्य योजना के साथ विकास कार्यों का क्रियान्वयन हो, इस उद्धेश्य से बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में क्षेत्रीय विधायक संदीप जायसवाल ने बिन्दुवार भेजे गये पत्रों की विभागवार समीक्षा की। इस दौरान उन्होने अपनी विधानसभा में आमजन की सुविधा के लिये किये जा सकने वाले सभी महत्वपूर्ण कार्यों के लिये रोडमैप तैयार किया। जिस पर कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने भी सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को प्राथमिकता पर विधायक श्री जायसवाल द्वारा उठाये गये प्रस्तावों पर कार्य करने के निर्देश दिये। विधायक श्री जायसवाल ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि जिन कार्यों का प्रस्ताव तैयार होना है, आप शीघ्र उन्हें तैयार करें। अग्रिम कार्यवाही के लिये हम पुरजोर प्रयास करेंगे। अपने स्तर का कार्य आप लोग कर लें, शासन स्तर में दिक्कत आई तो वहां का कार्य मैं कराउॅंगा। विकास कार्यों में बाधा नहीं आने देंगे।             गौरतलब है कि बैठक में गत माह में सभी विभागों को जनसामान्य के लिये किये जाने वाले आयोजनों व विकास कार्यों के लिये लिखे गये पत्रों की समीक्षा विधायक द्वारा की गई।

जागृति पार्क व सुरम्य पार्क के फिरेंगे दिन

कटनी / महापौर शशांक श्रीवास्तव ने कलेक्टर विशेष गढ़पाले एवं पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी की उपस्थिति के मध्य जागृति पार्क में जिला पर्यावरण विकास संधारण समिति की बैठक में अनेक निर्माण कार्यों की स्वीकृति प्रदान की। महापौर ने जागृति पार्क विकास के लिये एक सुलभ शौचालय, पेवर ब्लॉक निर्माण सहित अन्य कार्यों की स्वीकृति प्रदान की। कलेक्टर ने विकास कार्यों की समीक्षा करते हुये पार्क से लगी शासकीय भूमि पर वृहद् वृक्षारोपण कराने, एक हॉल के निर्माण व अन्य कार्यों की स्वीकृति प्रदान की है। बैठक के बाद सुरम्य पार्क के निरीक्षण के दौरान महापौर के अनुरोध पर कलेक्टर ने सुरम्य पार्क के भी रखरखाव व संधारण के लिये समिति को निर्देशित किया। पार्क शहर की धरोहर, नगर निगम भी बनेगा सहयोगी             महापौर शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि कोई भी योजना जनभागीदारी के बिना अपूर्ण होती है। जिले में कलेक्टर विशेष गढ़पाले जैसे सृजनशील व रचनात्मक कार्यों को बढ़ावा देने वाले कलेक्टर की अगुवाई में पार्क का सर्वांगीण विकास किया जाना हम लोगों का मुख्य लक्ष्य है। इस विकास कार्य में नगर निगम भी सहभागी है। पार्क शहर की धरोहर