Skip to main content

Posts

Showing posts from October, 2016

कलेक्टर एवं एसपी ने दी जिलेवासियों को दीपावली पर्व की शुभकामनायें

कटनी / कलेक्टर विशेष गढ़पाले एवं एसपी गौरव तिवारी ने प्रकाश के पर्व दीपावली की सभी जिलेवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होने जिलेवासियों को शुभकामनायें देते हुए कहा कि, दीपावली का त्यौहार सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनायें। छोटे बच्चों को बड़े पटाखों से दूर रखें तथा पटाखों को जलाते समय ऐहतियात बरतें। अज्ञान रूपी अंधकार को प्रकाश रूपी ज्ञान से दूर करते हुए समाज में सद्भावना का संचार करें।

वूमेन्स आॅफीसर्स क्लब कटनी ने वृद्धजनों के साथ मनाई दीवाली

कटनी / जो व्यक्ति अपने परिवार से दूर है और उन्हें दीपावली त्यौहार के पहले एक परिवार की तरह माहौल मिले और त्यौहार मनानें की खुशियां मिल जाये तो उनकी खुशी का क्या ठिकाना होगा यह बात वृद्ध आश्रम के वृद्धजन ही बता सकते है ।  वूमेन्स आॅफीसर्स क्लब कटनी की अध्यक्ष श्रीमती रश्मि विशेष गढ़पाले के साथ क्लब की सदस्य श्रीमति किरण भारद्वाज, श्रीमति प्रीति त्रिपाठी, श्रीमति रश्मि सिंह राजपूत, श्रीमति शुभा जैन, श्रीमति विभा शुक्ला, श्रीमति वर्षा पुष्प, श्रीमति नीलम जैन, श्रीमति सरिता सोनी, श्रीमति अर्चना मिश्रा, श्रीमति पारूल नामदेव ने बच्चन नायक वृृद्धा आश्रम में वृद्ध जनों के साथ दिल की दिवाली मनाई । जब वृद्ध आश्रम मे वूमेन्स आॅफीसर्स क्लब कटनी की अध्यक्ष एवं सदस्य पहुंची तो  सदस्यों ने वृद्ध आश्रम में कैंडिल जलायीं और आश्रम को रोशन किया। कटनी क्लब के सभी सदस्यों एवं उनके परिवार के बच्चों ने वृद्धजनो के साथ फटाखे, फुलझडियां जलाई और मिठाईयां, पटाखे एवं शाल वृद्धजनो को ससम्मान भेंट किये गये। इस मौके पर वृद्धजनों ने पुराने गीत, भजन गाये जिनका साथ वूमेन्स आॅफीसर्स क्लब के सभी मेम्बर्स ने दिया।   परि

बर्ड फ्लू को लेकर सचेत रहें

कटनी / अपनी रक्षा ही अपनो की सुरक्षा है। बर्ड फ्लू को लेकर सचेत रहें। नागरिकों और पोल्ट्री फॉर्म संचालकों को इस संक्रामक बीमारी की जानकारी दें। उन्हें सुरक्षा के उपाय बतायें। साथ ही विकास खण्ड स्तर पर इस रोग के प्रकोप के नियंत्रण को लेकर प्रकोष्ट भी गठित करें। यह निर्देश बर्ड फ्लू (एविएन एन्फ्लूएंजा) को लेकर आयोजित बैठक में अपर कलेक्टर डॉ सुनन्दा पंचभाई ने उपसंचालक पशु चिकित्सा सहित संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिये। उन्होने कहा कि इस रोग की रोकथाम के लिये कार्य करने वाले अमले की भी बचाव की चिंता करें। उन्हें बचाव के लिये आवश्यक उपकरण भी उपलब्ध करायें। बैठक में उपसंचालक पशु चिकित्सा द्वारा बर्ड फ्लू फैलने के कारणों, लक्षणों, उससे बचाव एवं उसकी तैयारियों को लेकर विस्तार से जानकारी दी गई। यह है बर्ड फ्लू बर्ड फ्लू मुर्गी पालन व्यवसाय के लिये बड़ा खतरनाक है। संक्रमित पक्षी के संपर्क में संक्रमण मनुष्यों में भी फैल सकता है। बर्ड फ्लू के वायरस एशिया, अफ्रीका और यूरोप के कई देशों में मुर्गी-पालन व्यवसाय को नुकसान पहुॅंचाया है। यह वायरस अत्यंत संक्रामक है जिसके कारण मुर्गी-पालन व्यवसा

अपराधियों के विरूद्ध सघन अभियान चलायें

भोपाल / मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कलेक्टर्स-एस.पी. की संयुक्त कांफ्रेंस बैठक में कानून-व्यवस्था की स्थिति की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने कहा कि प्रदेश में आदतन अपराधियों, गुण्डों और माफिया स्मगलरों के विरूद्ध सघन अभियान चलायें। बेटियों और महिलाओं के लिये प्रदेश को सबसे सुरक्षित प्रदेश बनायें। अवांछित गतिविधियों पर कड़ी नजर रखें। किसी भी कीमत पर आतंकवाद से जुड़ी गतिविधियों को पनपने नहीं दें। जेलों की सुरक्षा पर कड़ी निगरानी रखें। कलेक्टर और एस.पी. सुनिश्चित करें कि बिना अनुमति के नये धार्मिक स्थल नहीं बनाये जायें। समाज को बाँटने वाली प्रवृत्तियों को रोके। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में जन-कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन कर लोगों को लाभ दिलायें। सायबर अपराधों के बारे में लोगों को जागरूक करें मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि सायबर आतंकवाद से निपटने के लिये पुलिस सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के साथ मिलकर एडवांस टेक्नालॉजी की व्यवस्था करें। सायबर अपराधों के संबंध में लोगों में जागरूकता लायें। सैन्य संस्थानों से समन्वय रखें। हवाई पट्टियों की सुरक्षा के पर्याप्त प्रबंध करें। प्रत्य

कलेक्टर - एसपी करेंगे हाईटेक निगरानी

कटनी / बढ़ते संसाधनों के साथ ही जहॉं सभी गतिविधियॉं ‘‘ई‘‘ होती जा रही हैं। चुनावी प्रचार में सोशल मीडिया का उपयोग किया जा रहा है। वहीं शहडोल लोकसभा उपनिर्वाचन में प्रशासन द्वारा भी सूचना तकनीक के ही साथ प्रौद्योगिकी का भरपूर उपयोग किया जा रहा है। इसकी बानगी ही है कि, संचार प्रतिनिधियों के साथ ही जिले के नागरिकों को सोशल मीडिया पर जहॉं सूचनायें व जानकारी उपलब्ध कराई जा रही हैं। वही ब्लॉग पर भी। इतना ही नहीं शहडोल लोकसभा उपनिर्वाचन जिले में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हों, अप्रिय स्थिति न बने। इसके लिये प्रशासन ने कमर कसते हुए तैयारियॉं प्रारंभ कर दी हैं।       इसी कड़ी में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विशेष गढ़पाले के निर्देशन में बडवारा में बनाया जा रहा स्ट्रांग रुम भी तीसरी नजर की जद् में रहेगा। मॉनीटरिंग के लिये स्ट्रांग रुम के के आसपास 4 सीसीटीव्ही कैमरे ई-गर्वनेंस सोेसाईटी द्वारा लगाये जायेंगे। जिनका सतत् निरीक्षण मॉनीटरिंग सैल द्वारा तो किया ही जायेगा। साथ ही कलेक्टर और एसपी भी अपने कार्यालयों के साथ इसके आगे बढ़कर अपने मोबाईल पर भी स्ट्रांग रुम के इर्द-गिर्द हो रही गतिविधिय

पेड न्यूज पर कंट्रोल रुम रखेगा पैनी नजर

कटनी / शहडोल लोकसभा उपनिर्वाचन-2016 के तहत बड़वारा विधानसभा के लिये आगामी माह में संपन्न होने वाले निर्वाचन हेतु वीडियोग्राफी, एमसीएमसी, पेड न्यूज, कॉल सेंटर, कंट्रोलरुम एवं डाक मतपत्र टीम को प्रशिक्षण देते हुए अपर कलेक्टर एवं उपजिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सुनन्दा पंचभाई ने डाक मतपत्र एवं निर्वाचन संबंधित बारीक जानकारियॉं प्रदान करते हुए संबंधित टीमों को बतलाया कि आप लोगो को सौंपे गये कार्य अतिमहत्वपूर्ण हैं। इसे पूर्ण सजगता, कर्मठता एवं तत्परता के साथ संपादित करना होगा। निर्वाचन कार्य में किसी भी तरह की चूक क्षम्य नहीं होगी।             जिला पंचायत सभागार में आयोजित वीडियोग्राफी, एमसीएमसी, पेड न्यूज, कॉल सेंटर, कंट्रोलरुम एवं डाक मतपत्र टीम का का एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हुआ। इसमें संबंधित दलों को मास्टर ट्रेनर्स द्वारा गहन प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनर्स ने बताया कि पोस्टल बेलेट/ईडीसी जारी होने के बाद संबंधित अधिकारियों, कर्मचारी अपनी तैनाती मतदान केन्द्रों में ही मतदान कर सकेंगे। डाक मतपत्र के कलर एवं उसमें संबंधित जानकारी भरी जाने के लिये भी प्रशिक

पूरे देश के पुलिस विभाग के अमर-शहीदों को श्रद्धांजली दी

कटनी / 21 अक्टूबर को पुलिस विभाग के राष्ट्रीय शहीद दिवस पर शौर्य स्मारक पहुॅंचकर कलेक्टर विशेष गढ़पाले एवं पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने शहीदों को नमन करते हुए पुष्पचक्र अर्पित कर भाव-भीनी श्रद्धांजली अर्पित की। इसके पूर्व गत संध्या सुभाष चौक में पुलिस प्रशासन द्वारा ‘‘एक शाम शहीदों के नाम‘‘ कार्यक्रम आयोजित कर देश-भक्ति की अलख जगाई गई।           पुलिस लाईन झिंझरी में स्थापित शौर्य स्मारक में 21 अक्टूबर को प्रातः 9 बजे पुलिस बैंड की मातमी धुन के मध्य एवं शस्त्र उल्टे कर पुलिस विभाग के अमर-शहीदों को कलेक्टर विशेष गढ़पाले व पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी द्वारा श्रद्धा सुमन के रुप में पुष्प चक्र अर्पित किये गये। इसके पूर्व पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी द्वारा पूरे देश में पुलिस विभाग के अमर-शहीदों के नामों का स्मरण कर उन्हे श्रद्धांजली दी। शस्त्र उल्टे कर परेड द्वारा सलामी दी गई। इस अवसर पर उपस्थित सीएसपी शशिकांत शुक्ला, कटनी कोतवाली टीआई एसपीएस बघेल, माधवनगर टीआई के.पी.मिश्रा, कुठला टीआई विपिन सिंह, एनकेजे थाना प्रभारी अनूप दुबे, ट्रेफिक सूबेदार लवली सोनी सहित उपस्थित अन्य सभी थाना प्रभारि

आरटीओ के निर्माणाधीन भवन में हो रहा था शासकीय धन का दुरुपयोग

कटनी / शासकीय धन का दुरुपयोग व निर्माण कार्यों में धांधली और लेटलतीफी बिलकुल भी बर्दाश्त नहीं की जायेगी। इस बिल्डिंग के प्लास्टर और अब तक हुए निर्माण की संपूर्ण तकनीकी जॉंच करायें। ठेकेदार को ब्लेक लिस्टेड करें। खराब निर्माण कार्यों को तोड़कर तत्काल सुधार कार्य करायें। साथ ही नये निर्माण कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें। यह दो टूक, स्पष्ट व् सख्त निर्देश शनिवार दोपहर 12 बजे कटनी शहर से लगभग 6 किलोमीटर दूर मझगवां फाटक के आगे टोल प्लाजा के नजदीक परिवहन विभाग की निर्माणाधीन बिल्डिंग के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने दिये। निर्माणाधीन भवन में लगभग हर जगह गुणवत्ताहीन निर्माण कार्यों को लेकर तल्ख तेवर के साथ कलेक्टर विशेष गढ़पाले  ने संबंधित अधिकारियों को भी आड़े हाथों लिया और कहा कि निमार्ण कार्यों का समय समय पर यदि आप लोगों ने निरीक्षण किया होता तो आज ये नौबत नहीं आती। लोक निर्माण विभाग व पीआईयू के अधिकारियों को दिये कड़े निर्देश में कलेक्टर ने कहा कि, एक तकनीकी टीम बनाकर इस समस्त निर्माण कार्य की तकनीकी जॉंच करायें। भूतल व प्रथम तल के प्लास्टर की भी रेंडम जॉंच कराय

एक क्लिक पर मिलेगी लोकसभा उपनिर्वाचन से जुड़ी हर खबर

कटनी / लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व निर्वाचन होता है। क्योंकि इसमें नागरिक अपने द्वारा अपने मताधिकार का उपयोग कर अपने लिये जनप्रतिनिधियों का चुनाव करते हैं। ऐसे में चुनाव से जुड़ी समस्त सूचनाएं लोगों तक त्वरित गति से पहुंचे इसके लिए जिला जनसंपर्क कार्यालय कटनी ने एक नवाचार किया है। जिससे एक क्लिक पर लोकसभा के उपचुनाव के संबंध में समस्त जानकारी जिले के प्रतिनिधियों, राजनैतिक दलों, संचार प्रतिनिधियों से लेकर आमजन तक अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर मिलेगी। जिला जनसंपर्क कार्यालय कटनी द्वारा जिला निर्वाचन कार्यालय का ब्लॉग http://deokatni.blogspot.in के नाम से 18 अक्टूबर का बनाया गया है। इस ब्लॉग पर शहडोल लोकसभा के अंर्तगत आने वाली जिले की विधानसभा बड़वारा से जुड़ी गतिविधियों की जानकारी एक क्लिक पर मिल सकेगी। एक प्लेटफॉर्म पर विविध वेब लिंक यदि एक ही प्लेटफार्म पर कई तरह की जानकारी उपलब्ध हो जाए तो काम काफी आसान हो जाता है। ऐसे में जिला जनसंपर्क अधिकारी कटनी द्वारा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विशेष गढ़पाले के निर्देशन में आम नागरिकों तक निर्वाचन की महत्वपूर्ण सूचनाओं को पहुॅंचाने के लिय

मतदान से ही नागरिक समस्याओं का समाधान कर सकते हैं

19 नवंबर को 278 मतदान केन्द्रों में 218311 मतदाता करेंगे मताधिकार का उपयोग कटनी / शहडोल लोकसभा उपनिर्वाचन के तहत विधानसभा क्षेत्र बड़वारा के 278 मतदान केन्द्रों में सभी आवश्यक व्यवस्थायें की गई हैं। विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 18 हजार 311 मतदाता हैं। इसमें 1 लाख 14 हजार 86 पुरुष एवं 1 लाख 4 हजार 221 महिला मतदाता व 4 अन्य मतदाता हैं। मतदान को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण संपन्न कराने हेतु जिला प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक   व्यवस्थायें की जा रही हैं।               यह जानकारी आज मंगलवार को जिले के संचार प्रतिनिधियों से चर्चा के दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  विशेष गढ़पाले ने दी। उन्होने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार 19 नवंबर को मतदान एवं 22 नवंबर को मतगणना की जायेगी। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव को निष्पक्ष रुप से संपन्न कराने के लिये सामान्य प्रेक्षक, व्यय प्रेक्षक एवं जागरुकता प्रेक्षक मॉनीटरिंग के लिये आयेंगे। टीम की नियुक्त         जिले में बड़वारा विधानसभा के अंतर्गत राजस्व सीमाओं में धारा-144 प्रभावशील हो गई है। जिले में सभी शस्त्र लाईसेंस निर

चिकित्सा शिविर में 1002 रोगियों का हुआ परीक्षण, राज्य बीमारी सहायता के 29 प्रकरण चयनित

कटनी / शासन की मंशानुरुप जरुरतमंदों को निःशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने की कलेक्टर विशेष गढ़पाले की विशेष पहल के तहत रविवार को ढ़ीमरखेड़ा में जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग एवं सिटी हॉस्पिटल जबलपुर के संयुक्त तत्वाधान में निःशुल्क चिकित्सा शिविर संपन्न हुआ। इसमें विभिन्न क्षेत्रों में दक्ष विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा 1002 मरीजों का परीक्षण कर निःशुल्क दवाईयों का वितरण किया गया। इस दौरान चिकित्सा शिविर में हृदय, अस्थि, कैंसर किडनी गुर्दा आदि अन्य बीमारियों से ग्रसित मरीजों को चिन्हित किया गया। शिविर में कलेक्टर  विशेष गढ़पाले ने उपस्थित रहकर मरीजों को आवश्यक उपचार/सघन परीक्षण एवं शासन के निर्देशों का परिपालन सुनिश्चित करने हेतु सीएमएचओ एवं सिविल सर्जन को निर्देश दिये। रविवार को सम्पन्न हुए चिकित्सा शिविर में राज्य बीमारी सहायता के 29 प्रकरण चयनित किये गये। शिविर में हृदय रोग, मष्तिष्क रोग, एवं अस्थि रोग से संबंधित 46-46 मरीजों जॉंच कर उपचारित किया गया। इसी क्रम में किडनी गुर्दा रोग से संबंधित 16 एवं केंसर रोग से संबंधित 12 मरीजों को भी चिन्हांकित कर आवश्यक कार्यवाही की गई। कलेक्टर

प्रदेश में अगले ढ़ाई सालों में गरीबों के लिए बनेंगे 10 लाख आवास

पौनिया पहॅुंचकर लोक कल्याण शिविर में शामिल हुये मुख्यमंत्री कटनी / आने वाले ढाई वर्षो में प्रदेशभर के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले गरीबों के लिए राज्य सरकार 10 लाख आवास बनायेगी। यह जानकारी कटनी जिले के पौनिया ग्राम में आयोजित लोक कल्याण शिविर में प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने दी। उन्होंने कहा कि 4 दिसम्बर को भोपाल में गरीब कल्याण एजेंडा जारी किया जायेगा। प्रदेश में गरीबों को वो सुविधाएं दी जायेंगी जो दुनिया के किसी कोने में भी मुहैया नहीं है। साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार का ध्येय यह है कि प्रत्येक व्यक्ति को रोटी कपड़ा मकान पढ़ाई लिखाई व दवाई मिले। मध्य प्रदेश की धरती में है कोई भी गरीब भूखा न सोये। इस दौरान मंच पर राज्य सरकार के सुक्ष्म लद्यु मध्यम उद्योग राज्य मंत्री संजय सत्यैन्द्र पाठक, केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त पिछड़ा वर्ग वित्त निगम विकास के अध्यक्ष प्रदीप पटेल भी उपस्थित रहे। पौनिया में बनेगा शबरी आश्रम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लोक कल्याण शिविर में कहा कि पौनिया के ग्रामवासियों ने मेरा फूलो से स्वागत किया है, मैं आपके और पौनिया के विकास के

‘‘हमारा कटनी ट्रेफिक‘‘ वॉट्सएप नंबर 7587615946 पर

पुलिस अधीक्षक की अभिनव पहल: शिकायत मिलते ही होगा त्वरित निराकरण कटनी / शहर की यातायात व्यवस्था में सुधार लाने एवं नई दिशा प्रदान करने के लिये एस.पी. गौरव तिवारी ने अभिनव प्रयोग शुरु किया है। इसके तहत 7587615946  व्हॉट्सएप नंबर पर जागरुक नागरिक यातायात से संबंधित कोई भी समस्या, जाम, सुझाव, शासकीय वाहनों के दुरुपयोग, नाबालिगों द्वारा वाहन चलाये जाने सहित अन्य बिन्दुओं पर फोटो सहित जानकारी भेज सकते हैं। शिकायत और सुझाव मिलते ही चंद मिनटों में समस्या का निराकरण त्वरित रुप से कराया जायेगा। इस संबंध में व्यवस्थित निर्देश भी पुलिस अधीक्षक द्वारा यातायात विभाग कटनी, माधवनगर, कुठला पुलिस को दिये गये हैं।             पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने बताया कि ‘‘हमारा कटनी ट्रेफिक‘‘ नाम से नया प्रयास शुरु किया गया है। इसमें व्हाट्सएप मो. नं. 7587615946 में कोई भी नागरिक फोटो सहित ट्रेफिक से जुड़ी किसी भी समस्या, जानकारी दी जा सकती है। इस संबंध में नागरिकों के सुझाव भी आमंत्रित हैं। ट्रेफिक जाम से निजात दिलाने, जाम लगने वाले स्थान का नाम, कारण, आव्हरलोडिंग, नोपार्किंग में पार्किंग रॉंग पार्किंग, ल

1 जनवरी 2017 से अपने कम्प्यूटर पर खुद करें काम नहीं तो सैलरी नहीं - संभागायुक्त

कटनी / संभागायुक्त गुलशन बामरा ने तहसील कार्यालय विजयराघवगढ़ और कलेक्टर कार्यालय कटनी का निरीक्षण किया। संभागायुक्त दोपहर को विजयराघवगढ़ तहसील कार्यालय पहुॅंचे। यहॉं पर उन्होने कार्यालय की सभी शाखाओं का निरीक्षण करते हुए लंबित प्रकरणों की जानकारी ली। इस दौरान उन्होने सभी लिपिकों को साफ-साफ दो टूक निर्देश दिये कि 1 जनवरी से अपने कम्प्यूटर पर खुद काम करना प्रारंभ करें। नहीं तो तब तक सैलरी नहीं होगी जब तक ऑफिस का काम स्वयं कम्प्यूटर पर काम करना शुरु नहीं करेंगे। 1 जनवरी के लिये अभी काफी समय है। यदि प्रॉपर कम्प्यूटर ऑपरेट करते नहीं बनता तो सीखें। लेकिन अपना काम खुद कम्प्यूटर पर करें। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर विशेष गढ़पाले भी मौजूद रहे।       विजयराघवगढ़ तहसील के निरीक्षण में कमिश्नर श्री बामरा ने कानूनगो शाखा, तहसीलदार न्यायालय, नायब तहसीलदार न्यायालय, लोकसेवा केन्द्र, अभिलेखागार का भी जायजा लिया। इस दौरान उन्होने संबंधित कर्मचारियों से किये जा रहे कार्यों और आ रही समस्याओं की जानकारी ली। संभागायुक्त ने सी.एम. हेल्पलाईन में लंबित शिकायतों की समीक्षा भी निरीक्षण के दौरान की। उन्होने एस.ड

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना अन्तर्गत आवेदन ऑनलाइन करें

1 करोड तक का उद्योग लगा सकते हैं युवा कटनी / राज्य शासन द्वारा संचालित मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना अन्तर्गत परियोजना की लागत 10 लाख रूपये से एक करोड रूपये तक निर्धारित है। इसका आशय यह है कि युवा इस योजना का लाभ लेकर एक करोड रूपये की लागत का उद्योग लगा सके हैं। यह योजना उद्योग सेवा के लिये ही है। इस योजना के तहत परियोजना की पूंजीगत लागत पर अधिकतम 12 लाख रूपये की मार्जिन मनी सहायता भी दी जाती है। साथ ही परियोजना की पूंजीगत लागत पर पांच प्रतिशत की दर से अधिक सात वर्ष तक ब्याज अनुदान दिया जाता है और गारंटी शुल्क प्रचलित दर पर अधिकतम सात वर्ष तक देय होता है। इच्छुक आवेदक इस हेतु वेबसाइट http://www.mpindustry.gov.inपर लॉगइन कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।       उल्लेखनीय है कि यह योजना एक अगस्त 2014 से संचालित है और इस योजना का उद्देश्य समाज के सभी वर्गों के लिये स्वयं का उद्योग (विनिर्माण) सेवा उद्यम स्थापित करने हेतु बैंकों के माध्यम से ऋण उपलब्ध करवाया जाना है। योजना अन्तर्गत हितग्राहियों को मार्जिन मनी सहायता, ब्याज अनुदान, ऋण गारंटी एवं प्रशिक्षण का लाभ दिया जाता है। पात्रता       आ

इस मानव में सतगुरु प्रकट हुआ है

कटनी ( मुरली पृथ्यानी ) यह 1996-97 की बात है जब परम् श्रद्धेय सतगुरु बाबा ईश्वर शाह जी गद्दी पर विराजमान नही थे, उनका नाम ईश्वर था और लोग उन्हें प्यार से ईशु कहकर संबोधित करते थे. यह मेरा सौभाग्य था कि उन दिनों मुझे उनके साथ समय व्यतीत करने का मौका मिला था, शहर की घंटाघर स्थित एक मार्केट में एक अकाउंटेंट के कार्यालय में अकसर दोपहर के खाने के बाद उनके साथ बातें होती थी. उनकी बातों में तभी से आध्यात्म था, संतो - महापुरुषों की बातें करने में उन्हें खूब आनंद आता था दोहे पंक्तियां उन्हें बखूबी याद रहते थे. उस समय मेरी रूचि आध्यात्मिकता में थोड़ी कम थी इसलिए उनसे जितना सुन सकते थे सुन लेते थे और फिर उन्हें कहते अरे तुम तो संत आदमी हो. बस फिर क्या था ? तब उस पूरी मार्केट के लोग भी उन्हें मजाक मजाक में संत कहकर पुकारने लगे थे. उनका स्वभाव ही ऐसा था कि वह मुस्कुराने लगते थे.   मुझे याद है उनके पास कोई वाहन साइकल आदि नही थी, माधवनगर से शहर की ओर अपने ही ध्यान में पैदल ही चल देते थे. किसी से यह नही कहते थे कि मुझे साथ ले चलो, अगर कोई परिचित देख लेता तो उन्हें साथ ले लेता था. उन दिनों वे अकाउंट

विशेषज्ञ डॉक्टर 15 और 16 अक्टूबर को बड़वारा व ढ़ीमरखेड़ा में देंगे सेवायें

स्वास्थ्य शिविर में जबलपुर सिटी हॉस्पिटल के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा उपचार किया जायेगा कटनी / 15 अक्टूबर को बड़वारा और 16 अक्टूबर को ढीमरखेड़ा में आयोजित होने वाले वृहद् चिकित्सा एवं स्वास्थ्य शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टर रोगियों का उपचार करेंगे। स्वास्थ्य शिविर बेहतर रुप से आयोजित हो, अधिक से अधिक रोगी उपचार के लिये शिविरों में पहुॅंचें इस उद्धेश्य से बेहतर आयोजन और प्रबंधन के निर्देश कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास विभाग की संयुक्त बैठक में दिये। श्री गढ़पाले ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया कि दोनों ही शिविरों में प्रारंभिक जॉंच के लिये विभाग के चिकित्सक लगायें। जो कि प्रारंभिक परीक्षण कर गंभीर बीमारी से ग्रसित रोगियों के उपचार के लिये विशेषज्ञों के पास भेजें। कलेक्टर ने शिविरों में पर्याप्त संख्या में राज्य बीमारी सहायता के फॉर्म रखने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि मैं स्वयं, सीएमएचओ और सिविल सर्जन शिविर में पहुॅंचकर स्पॉट पर ही राज्य बीमारी सहायता के प्रकरण स्वीकृत करेंगे। प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने भी उपचार कराने का किया आग्रह

नेशनल लोक अदालत 12 नवम्बर को

कटनी ( 5  अक्टूबर)- राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के संयुक्त निर्देशों के अनुसार  12  नवंबर को कटनी जिले के समस्त न्यायालयों में वार्षिक नेशनल लोक अदालत का आयोजन होगा। इसका उद्वेश्य आवेदकों को सरल ,   सहज ,   सुगम और सस्ता न्याय उपलब्ध कराना है।  12  नवंबर को जिले में जिला एवं सत्र न्यायाधीश और अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में लोक अदालत का आयोजन होगा। इन प्रकरणों का होगा निराकरण सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भूपेन्द्र नकवाल ने बताया कि वार्षिक लोक अदालत में आपराधिक ,  सिविल ,  विद्युत अधिनियम ,  श्रम ,  मोटर दुर्घटना क्षतिपूर्ति दावा ,  प्री-लिटिगेशन प्रकरण ,  निगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट् के अंतर्गत चैक बाउंस प्रकरण ,  कुटंुब न्यायालय ,  ग्राम न्यायालय ,  राजस्व न्यायालय तथा अन्य समस्त प्रकार के प्रकरणों का निराकरण किया जायेगा। जिला न्यायालय में लंबित प्रकरणों के अतिरिक्त जिले में भू-अर्जन के प्रकरणों ,  राजस्व प्रकरणों ,  नगर निगम ,  नगर पालिका ,  नगर पंचायतों के प्रकरणों ,  श्रम विभाग ,  बैंक ,  विद्युत विभाग और दूरस

दवाई का विक्रय रिकॉर्ड प्रस्तुत न करने पर मेडिकल संचालक को नोटिस जारी

कटनी / खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा कुछ दिनों पहले अभियान चलाकर मेडिकल स्टोर्स में दवाईयों के क्रय-विक्रय रिकार्डस की जॉंच की गई थी। इसमें नशे के रूप में दुरूपयोग होने वाली औषधि कॉरेक्स एवं फैंसिड्रिल सिरप के रिकॉड्स विभागीय अधिकारियों द्वारा खंगाले गये। कार्यवाही की अधिक जानकारी देते हुए उप संचालक खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने बताया कि निरीक्षण के दौरान शारदा मेडिकल एवं जनरल स्टोर्स विजयराघवगढ़ में कॉरेक्स कफ सिरप की 450 बॉटल और फैंसीड्रिल कफ सिरप की 150 बॉटल की खरीदी करना पाया गया था। लेकिन अनुज्ञप्तिधारी द्वारा इन दवाईयों के विक्रय का रिकॉर्ड प्रस्तुत नहीं किया गया। इसलिये शारदा मेडिकल एवं जनरल स्टोर्स को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया था। अनुज्ञप्तिधारी द्वारा सूचना पत्र का जवाब नहीं दिये जाने पर प्रदत्त औषधियों की अनुसप्तियॉं निरस्त कर दी गई हैं। इसके साथ ही नशे के रूप में दुरूपयोग होने वाली औषधियों के संबंध में अन्य दवा दुकानों के निरीक्षण पर रिकॉर्ड प्रस्तुत किये गये है। उनकी जॉंच जारी है। उपसंचालक खाद्य और औषधि प्रशासन ने कहा है कि सभी दवा विक्रेता क्रय-विक्रय रिकॉर्

गोइंन्द्रा गॉंव में 50 एकड़ पर विकसित होगा औद्योगिक क्षेत्र - राज्य मंत्री श्री पाठक

कटनी- जिले के गोइंन्द्रा गॉंव में 50 एकड़ के क्षेत्र में औद्योगिक क्षेत्र विकसित किया जायेगा। इसकी स्वीकृति शासन द्वारा जारी की जा चुकी है। यह जानकारी नगर परिषद् विजयराघवगढ़ में आयोजित अभिनन्दन समारोह में प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संजय सत्येन्द्र पाठक ने दी। उन्होने कहा कि गोइंद्रा में लगने वाले छोटे-बड़े उद्योगों में क्षेत्र के युवा बेराजगारों को रोजगार मिलेगा। हम प्रयास करेंगे कि शीघ्र ही यहॉं उद्योग लायें।      श्री पाठक ने कहा कि हम मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत इस क्षेत्र के युवाओं को ऋण भी उद्योग इकाई स्थापित करने के लिए उपलब्ध करायेंगें। ताकि क्षेत्र के युवा स्वयं का उद्योग लगाकर उद्योगपति बने। गोइन्द्रा में विकसित होने वाले ओद्यौगिक क्षेत्र में उद्योग लगाने वाले उद्योगपतियों को उनके द्वारा बनाई जाने वाली सामग्री के लिए मार्केट भी हमारा विभाग उपलब्ध करायेगा। विजयराघवगढ़ विधानसभा में फैलेगा सड़कों का जाल अभिनन्दन समारोह को संबोधित करते हुये राज्यमंत्री संजय पाठक ने कहा कि प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान विकास पुरूष

एमबीबीएस, बीडीएस पर प्रवेश प्रक्रिया की जानकारी छात्रों को एसएमएस से दी जायेगी

कटनी / चिकित्सा शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) शरद जैन ने कहा है कि एमबीबीएस एवं बीडीएस पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिये सुप्रीम कोर्ट द्वारा निर्धारित 30 सितम्बर की तिथि को आगे बढ़ाने का आग्रह राज्य सरकार करेगी। पाठ्यक्रम में प्रवेश की प्रक्रिया एम.पी. ऑनलाइन सॉफ्टवेयर में आयी खराबी के कारण अभी रोकी गयी है। तकनीकी खराबी दूर होने पर एम.पी. ऑनलाइन द्वारा आवंटन सूची उपलब्ध करवाने पर उच्चतम न्यायालय के निर्णय अनुरूप पुन: प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ की जायेगी। इसकी सूचना अभ्यर्थियों को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर एसएमएस के जरिये दी जायेगी। श्री जैन ने कहा है कि एमबीबीएस और बीडीएस की सीटों में प्रवेश के लिये मध्यप्रदेश शासन द्वारा शासनाधीन एवं निजी चिकित्सा महाविद्यालय की एमबीबीएस, बीडीएस के पाठ्यक्रमों में राज्य द्वारा केन्द्रीयकृत काउंसलिंग प्रक्रिया के माध्यम से एडमिशन के लिये उच्चतम न्यायालय में दायर प्रकरण में शासन के पक्ष में निर्णय हुआ है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा विस्तृत रेगुलेशन तैयार किया गया, जिसमें नीट को मेरिट का एकमात्र आधार रखा गया। र

महात्मा गांधी की जयंती पर रैली निकालकर चलाया गया सफाई अभियान

कटनी / राष्ट्रपिता महात्मां गांधी की जयंती के अवसर पर आज प्रातः 09 बजे से स्टेशन रोड स्थित दिलबहार चौराहा से स्वच्छता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। स्वच्छता जागरूकता रैली को महापौर शशांक श्रीवास्तव, जिला कलेक्टर विशेष गढपाले, पुुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी  द्वारा भारत माता की जय, एवं महात्मा गांधी अमर रहें एवं स्वच्छा मिशन के नारे लगाकर रैली को प्रारंभ किया गया। रैली के आगे विभिन्न स्कूलों के छात्र छात्राओं, एन.सी.सी. के छात्र छात्राओं द्वारा स्वच्छता के नारे लगाते हुए रैली के माध्यम से स्वच्छता का संदेश आम लोगों तक नारे महात्मा गांधी अमर रहे। भारत माता की जय। हमारा मिशन स्वच्छता मिशन कटनी नंबर 1 के माध्यम से दिया गया तथा लोगों को स्वच्छता संबंधी पंपलेट का वितरण किया गया। रैली में नगर पालिक निगम के सफाई विभाग के वाहनों के साथ सफाई अमले की उपस्थिति रही।  रैली स्टेशन रोड से सुभाष चौक होते हुए झंडा बजार मुख्य मार्ग में पहुची जहां महापौर शशांक श्रीवास्तव एवं उपस्थित जनों के द्वारा स्वयं झाडू लगाकर सफाई की गई तथा झंडा बाजार स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी, एवं भारत माता की प्रतिमा को