Skip to main content

Posts

Showing posts from August, 2016

जनसुनवाई में आवेदन पत्रों के निराकरण के निर्देश

कटनी/ कलेक्टर कार्यालय में प्रत्येक मंगलवार को जनसुनवाई होती है। इस मंगलवार को भी अपर कलेक्टर अमरपाल सिंह द्वारा 148 आवेदन पत्रों में जनसुनवाई की गई। इस अवसर पर जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी गौरव पुष्प, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती रानी पासी एवं जिला विभाग प्रमुख उपस्थित थे। अपर कलेक्टर अमरपाल सिंह द्वारा गरीबी रेखा की सूची में नाम जोड़ने, मरीज का इलाज कराने, विकलांग सहायता एवं पेंशन प्रकरण बनाने, मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराने, जमीन का विवाद हल कराने, अतिथि शिक्षक की नियुक्ति कराने, शौचालय बनवाने, छात्रावास में एडमीशन कराने, मजदूरी दिलाने जमीन का पटटा दिलाने, बैंक से लोक दिलाने, अवैध कब्जा हटाने, मुआवजा दिलाने जैसे 148 आवेदन पत्रों में जनसुनवाई की गई तथा आवेदन पत्रों का निराकरण करने में निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए गए। 

केन्द्रीय मंत्री ने 202 हितग्राहियों को दिए जमीन के पट्टे

कटनी/ भारत सरकार के केन्द्रीय मंत्री सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय विभाग के मंत्री थावरचन्द गेहलोत एवं प्रदेश के आदिम जाति कल्याण मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री ज्ञान सिंह द्वारा जनपद पंचायत बड़वारा में 202 हितग्राहियों को जमीन के पट्टों का वितरण स्थानीय रेस्टहाउस बड़वारा में किया गया। इस अवसर पर विधायक बड़वारा मोती कश्यप, भाजपा अध्यक्ष विजय शुक्ला, अनेक जनप्रतिनिधि, अपर कलेक्टर अमर पाल सिंह, एस.डी.एम. कटनी राजीव श्रीवास्तव, तहसीलदार अनिल, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रदीप सिंह, पटवारी सतीश  लिखितकर,शासकीय विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।        केन्द्रीय मंत्री थावरचन्द गेहलोत ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा अनुसूचित जाति, जनजाति एवं गरीब वर्गों के लिए अनेक योजनायें बनाई गई। प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा गरीबों को भूमि का पट्टा देने की योजना भी बनायी हैं। इसी योजना के तहत हितग्राहियों को भूमि का पट्टा देकर जमीन का मालिक बनाया जा रहा है। भारत सरकार द्वारा भी वर्ष 2022 तक गरीबों को आवास देने के लिए योजना बनायी है। बाद में मकान बनाने के लिए राशि भी उपलब्ध क

डाक्टरो की अतिरिक्त डयूटी स्वास्थ्य केन्द्रो में लगायी गई

कटनी/ जिला चिकित्सालय एवं अन्य स्वास्थ्य केन्द्रो में पदस्थ डाक्टरो को उनके मूल पद स्थापना वाले स्थान के अतिरिक्त अन्य स्वास्थ्य केन्द्रों में सेवाये देने के लिए डयूटी लगायी गई है। डाक्टरों की डयूटी स्वास्थ्य सेवाओं को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर  विशेष गढ़पाले के निर्देशानुसार लगायी गई है। जिला चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ अशोक चौदहा द्वारा बताया गया कि मूल पद स्थापना वाले स्थल के अतिरिक्त अन्य स्वास्थ्य केन्द्रो में स्वास्थ्य सेवाये देने के लिए डाक्टरों की डयूटी लगायी गई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि डाॅ भारती सिंह की सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बरही में डयूटी लगायी गई है। इसी तरह डाॅ विनोद कुमार की प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कैमोर में शुक्रवार एवं मंगलवार, डाॅ. अखिलेश त्रिपाठी की प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गुन्नौर सोमवार एवं बुधवार, डाॅ रूकमणि पटेल प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सिंगौड़ी में सोमवार एवं बुधवार, डाॅ अनिल झामनानी स्वास्थ्य केन्द्र बड़वारा, डाॅ कमलेश धुर्वे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बसाड़ी में प्रत्येक बुधवार एवं खमतरा में सोमवार एवं शुक्र

52 वी मप्र राज्य जूनियर बैडमिंटन चैम्पियनशिप का शुभारंभ

कटनी /  नगरपालिक निगम एवं जिला बैडमिंटन संध के तत्वाधान में दिनांक 26 अगस्त से 28 अगस्त 2016 तक आयोजित होनें वाली 52 वी मध्यप्रदेश राज्य जूनियर बैडमिंटन चैम्पियनशिप का शुभारंभ गत दिवस शाम 05 बजे इंडोर हाल, माधव नगर में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भा.ज.पा जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर शशांक श्रीवास्तव द्वारा की गई। विशिष्ट अतिथि के रूप में मेयर इन काउन्सिल सदस्य  विजय डब्बू रजक, अनिरूद्ध नारायण सोनी, डाॅ के.के जैन, मनीष गेई, भा.ज.पा नेता यज्ञदत्त मिश्रा जिला बेडमिंटन संघ अध्यक्ष संगम जायसवाल की उपस्थिति रही। कार्यक्रम के पूर्व में उपस्थित अतिथियों का बेडमिटन संघ के पदाधिकारियों सर्व गोपाल शर्मा, संगम जायसवाल, पदम जैन द्वारा  पुष्पमालाओं से स्वागत किया जाकर उपस्थित जनों के द्वारा खेल के प्रति अपनें अपनें विचार व्यक्त किये जाकर खेल प्रतियोगिताओं के आयोजनों से होनें वाले शारीरिक एवं मानसिक विकास के संबंध में प्रकाश डाला गया। महापौर शशांक श्रीवास्तव नें अपनें उदबोधन में कहा कि नगर पालिक निगम द्वारा खेल विकास को दृष्टिगत रखते हुुए हांकी, क्रिकेट फ

शासन की योजनाओं की जानकारी आमजनों को दी जाये - विधायक संदीप जायसवाल

कटनी/ कृषि विभाग की आत्मा परियोजना के तहत आत्मा गवर्निंग बोर्ड की बैठक कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर विशेष गढ़पाले द्वारा की गई। इस अवसर पर विधायक कटनी संदीप जायसवाल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ.के.डी.त्रिपाठी, बोर्ड के अशासकीय सदस्य श्रीमती निधि तिवारी, श्रीमती उत्तराबाई, रवीन्द्र सिंह, आत्मा के परियोजना संचालक एन.डी.गुप्ता, उपसंचालक पशु चिकित्सा डाॅ ए.पी.गौतम, उधान विभाग के परियोजना अधिकारी वीरेन्द्र सिंह, उद्योग, बैंक, मत्स्य विभाग एवं संबंधित विभागो के अधिकारी, कर्मचारी एवं आत्मा परियोजना के जिला एवं खण्ड स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। विधायक संदीप जायसवाल ने कहा कि शासन की योजनाओं की जानकारी आमजनों को दी जाए। किसानों को फसल के साथ सब्जी उत्पादन के लिए जागरूक किया। किसानों को फसलों का प्रदर्शन करके बतायें जिसमें किसान सीखकर फसल का उत्पादन करें। किसानों को बाजार भी उपलब्ध कराया जावें। स्कूलों एवं आंगनबाड़ी में वृक्षारोपण भी किया जावें। कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने कहा कि कृषकों को मौसम एवं फसलों की जानकारी एस.एम.एस. के माध्यम से दी ज

कृषि को लाभ का धंधा बनाने का प्रयास, कृषि जैविक ग्राम बण्डा में दिया गया प्रशिक्षण

कटनी/ कृषि विस्तार सुधार कार्यक्रम आत्मा में ’’दक्षता विकास कार्यक्रम’’ के तहत अजोला ईकाई निर्माण का प्रशिक्षण ग्राम बण्डा में आयोजित किया गया। जिसमें ग्राम बण्डा एवं बिछिया के महिला स्वसहायता समूह एवं दोनो ग्रामो के प्रगतिशील किसानो ने भाग लिया। प्रशिक्षक के रूप में एन.आर.एल.एम. के तकनीकी विषय विशेषज्ञ अनूप तिवारी एवं उनकी टीम ने प्रशिक्षण स्थल पर ही ग्राम के किसानो के घर पर अजोला निर्माण के लिए हौदी का निर्माण कराया तथा रोपण की तकनीक एवं उसके औषधीय प्रोटीन एवं वैज्ञानिक विशेषताओ से अवगत कराया। प्रशिक्षण के दौरान ही व्यवहारिक रूप से गतिविधि का निर्माण एवं बारीकियो का विश्लेषण कर भौतिक रूप से ईकाई संचालित कराकर किसानो को अजोला से होने वाले लाभ से अवगत कराया गया। आत्मा परियोजना द्वारा कृषि की आधुनिक तकनीक एवं पद्ध्तियो का लगातार प्रचार प्रसार किया जा रहा है। किसानो की दक्षता का विकास एवं कृषि को लाभ का धंधा बनाने का प्रयास कार्यक्रम की मूल अवधारणा है। इसी तारतम्य मेें कृषि के साथ किसानो द्वारा उपयोग किये जा रहे सिचाई जल में से जो जल अनुपयोगी हो जाता है उसी जल के सद्उपयोग के लिए दूसर

आम जनता को पीने का शुद्ध पानी उपलब्ध कराया जाये - कलेक्टर

कटनी/ आम जनता को पीने का शुद्ध पानी  उपलब्ध कराया जाये। इस आशय के निर्देश पी.एच.ई. एवं ऊर्जा विभाग की संयुक्त बैठक में कलेक्टर विशेष गढपाले द्वारा दिए गए। बैठक का आयोजन कलेक्टर सभाकक्ष में किया गया था। इस अवसर पर ऊर्जा विभाग में अधीक्षण यंत्री एल.पी. खटीक पी.एच.ई के कार्यपालन यंत्री वीरेन्द्र ब्रान्स, ऊर्जा विभाग के अधिकारी राजेन्द्र सिंह बघेल एवं पी.एच..ई विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। कलेक्टर विशेष गढपाले ने कहा कि आमजनों को शुद्ध पीने का पानी उपलब्ध कराया जावे। वर्षा के मौसम में जहॅा जल भराव की स्थिति है, वहां पानी की जाँच करें, पीने के पानी में दवाईयाँ -पावडर डाला जावे। हेन्ड पंपों की सफाई, मरम्मत एवं बंद पड़े हेन्डपंप चालू किए जावें। जहॅा पर हेन्डपंप सुधारा नही जा सकता अथवा पानी नहीं है, तो उसका सामान निकाले तथा उसे पूर्ण रूप से बंद कर दें, जिससे कोई दुर्घटना नही हो। कलेक्टर ने कहा कि वर्षाकाल में उल्टी दस्त की बीमारियाँ होती हैं इसलिए पानी की जाँच की जावे। नवीन हेन्डपंप निर्धारित स्थल पर ही खनन किया जावे। खनन के समय विभाग के अधिकारी उपस्थित रहें। सी.एम. हेल्प लाईन अ

सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में यातायात व्यवस्था की योजना

कटनी/ जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर  विशेष गढ़पाले द्वारा की गई। इस अवसर पर नगर निगम कटनी के महापौर शशांक श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी, एस.डी.एम. कटनी राजीव श्रीवास्तव, समिति के अशासकीय सदस्य, जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन तथा संबंधित शालाओं के प्राचार्य उपस्थित थे। नगर निगम कटनी के महापौर शशांक श्रीवास्तव ने बताया कि शहर में यातायात व्यवस्था बनाने निगम की तरफ से आवश्यक कार्य किए जायेगे। ट्रान्सपोर्ट नगर में आवश्यक सुविधाये उपलब्ध करायी जावेगी। शीघ्र ही ट्रान्सपोर्ट नगर प्रारंभ किया जावेगा। सिटी बस संचालक के लिए कार्यवाही प्रारंभ है। ट्रान्सपोर्ट नगर की राशि किश्तो में भी जमा की जा सकती है। सब्जी दूकान एवं फल विक्रेताओं को भी स्थल उपलब्ध कराया जावेगा। शहर में बसो के लिए भी स्थल निर्धारित किया जावेगा। कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने कहा कि शहर की यातायात ब्यवस्था एवं ट्रान्सपोर्ट नगर की व्यवस्था बनाने, शहर में आटो स्टेन्ड के लिए स्थान निर्धारित किए जा रहे है। यातायात व्यवस्था बन जाने से आम जनता को फायदा म

शासकीय योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक हितग्राहियों को दें -मंत्री विजय शाह

कटनी/ अधिकारी शासन की योजनाओं का क्रियान्वयन बेहतर तरीके से करें। इस आशय के निर्देष प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री विजय शाह द्वारा कलेक्टर सभा कक्ष में आयोजित जिला स्तरीय विभागों के अधिकारियों की बैठक में दिए गए। इस अवसर पर कलेक्टर  विषेष गढपाले, अपर कलेक्टर अमरपाल सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डा. के. डी. त्रिपाठी, एस.डी.एम. कटनी राजीव श्रीवास्तव, बहोरीबंद सुश्री विमलेष सिंह, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती रानी पासी, जिला विभाग प्रमुख, नगरीय निकायों के अधिकारी एवं संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।        स्कूल शिक्षा मंत्री विजय शाह ने कहा कि अधिकारी शासन की योजनाओं का बेहतर तरीके से क्रियान्वयन करें। अधिकारी शासन की योजनाओं का अधिक से अधिक हितग्राहियों को लाभ दें तथा टीम भावना से कार्य करें।       मंत्री श्री शाह ने कहा कि अधिकारी अपने-अपने मुख्यालय में रहें। ग्रामीण क्षेत्रों के हाट-बाजारो में डाक्टर इलाज करें एवं दवाईयाँ दें। आँगनवाड़ी केन्द्रों में अच्छा भोजन दें। आँगनवाड़ी एवं स्वास्थ्य केन्द्र, स्कूल, छात्रावास एवं आश्रमों आदि के पास वन अथवा राजस्व की

याद करो कुर्बानी कार्यक्रम के कवि सम्मेलन में कवियों की प्रस्तुती

कटनी/ मप्र शासन संस्कृति विभाग के आधीन स्वराज संस्थान संचालनालय द्धारा विविध कार्यक्रमों का आयोजन प्रदेश के हर जिले में किया जा रहे हैं। यह कार्यक्रम आजादी के 70 वर्ष पूरे होने पर याद करो कुर्बानी कार्यक्रम अंतर्गत किये जा रहे हैं कटनी जिले में 20 अगस्त 2016 को याद करो कुर्बानी कार्यक्रम के अंतर्गत  द्धारका भवन कटनी में शाम 7 बजे से कवि सम्मेलन की प्रस्तुती अनिल कुमार मिश्रा (तेजस्व) एंव दल जातारा जिला टीकमगढ़ द्धारा की गई। कार्यक्रम का प्रारंभ जिला पंचायत के सी.ई.ओ. डा के.डी. त्रिपाठी एंव जिला पंचायत के ए.सी.ई.ओ. गौरव पुष्प एंव कवियों द्धारा माॅ सरस्वती की वंदना करने के बाद की गई । कार्यक्रम में कवि अनिल मिश्रा (तेजस्व), अभिनव पाठक ,संजय भारत ,धरेन्द्र सिंह, सुश्री अदिती मिश्रा द्धारा प्रस्तुती दी गई। इस सम्मेलन में कविताओं के माध्यम सेे वीर शहीदों द्धारा देश को आजाद कराने में दिये गये योगदान एंव उनके द्धारा किये गये कार्यो का वर्णन किया गया । कवियों ने देश के वीर शहीदो के सम्मान में कवितायें सुनाई। कवि सम्मेलन में जनपद पंचायत कटनी अध्यक्ष कन्हैया तिवारी भी मौजूद रहें। इस कार्यक

महापौर शशांक श्रीवास्तव नें किया बाढ प्रभावित निचली मलीन बस्तियों का निरीक्षण

कटनी - नगरनगिम महापौर शशांक श्रीवास्तव जिला योजना समिति सदस्य अनिल खरे, मेयर इन काउन्सिल सदस्य  गौरी शंकर पटैल, पार्षद संजय कुमार दुबे, कमलेश चैधरी द्वारा अतिवृष्टि के कारण बाढ प्रभावित पहरूआ बस्ती का निरीक्षण किया गया। जिसमें बस्ती के निचले क्षेत्र के कच्चे खपरेल मकान गिर गए है। उन बस्तियों मे स्वतः पैदल चलकर महापौर एवं उपस्थित पार्षदगणों द्वारा मकानों का मौका स्थल मुआईना किया गया। जिन लोगों के मकान गिरे है सुरेश कुछवाहा जीवन लाल कुछवाहा, दयाराम कुछवाहा मसुरहा कुछवाहा, अमृत लाल कुछवाहा आ0 छिदामीलाल कुछवाहा, बिहारीलाल चैधरी आ0 बुधई चैधरी, कठोरा आ0 धन्धा भुमिया, विश्राम आ0 तन्काई कोल, गिन्नी बाई धर्म पत्नी खिलावन, राजेन्द्र आ0 प्रेमलाल, शिवराम निगम आ0 छोटेलाल निगम, राकेश कुछवाहा आ0 अमला कुछवाहा, खिलावन रैदास आ0 धनपद रैदास, इसी तरह कुठला बस्ती मे रज्जी बाई ध0प0 प्रेमलाल विश्वकर्मा, रामकरन पटैल आ0 द्धारका पटैल, रामकिशोर यादव आ0 बसोरी लाल यादव, बिल्दीन यादव आ0 कैलाश यादव, रामदास आ0 गयादीन यादव, अनिल आ0 रवि बर्मन, महापौर द्वारा राम निवास सिंह वार्ड, कावस जी वार्ड एवं फारेस्टर वार्ड की बा

स्मार्ट फोन के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर शिक्षा के क्षेत्र में उन्नति प्राप्त करें - राज्य मंत्री संजय पाठक

कटनी/ जनपद पंचायत प्रांगण में स्थित द्वारका भवन में प्रदेश के सूक्ष्म लघु उद्यम,उच्च शिक्षा, सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संजय पाठक द्वारा कालेज के छात्र-छात्राओं को स्मार्ट फोन का वितरण किया गया। इस अवसर पर नगर निगम कटनी के महापौर शशांक श्रीवास्तव, जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती ममता पटेल, जनपद पंचायत कटनी के अध्यक्ष कन्हैया तिवारी, रानी दुर्गावती विष्वविद्यालय जबलपुर के कुलपति कपिलदेव मिश्रा, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एस.एस. सिंह, तिलक कालेज के प्राचार्य सुधीर खरे, कन्या महाविद्यालय की प्राचार्य श्रीमती गीता श्रीवास्तव, प्रो. डॅा. सुनीता मेसराम अनेक जनप्रतिनिधि शासकीय विभागों के अधिकारी-कर्मचारी, कालेज के शिक्षक-शिक्षिकायें एवं छात्र-छात्रायें उपस्थित थे। प्रदेश के उच्च शिक्षा राज्य मंत्री संजय पाठक ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा स्मार्ट फोन दिया जा रहा है। इसका उपयोग शिक्षा के लिए किया जाये। विश्व में नये-नये कार्य हो रहें उसकी जानकारी फोन के माध्यम से प्राप्त कर शिक्षा के क्षेत्र में उन्नति प्राप्त करें। विद्यार्

रोटरी क्लब आॅफ मुड़वारा ने किया नालंदा महाविद्यालय में वृक्षारोपण

कटनी - रोटरी क्लब आॅॅफ मुड़वारा के द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झिंझरी स्थित नालंदा महाविद्यालय एवं सीबीएसई सीनियर सेकेन्डरी स्कूल में वृक्षारोपण किया गया। स्वतंत्रता दिवस की 70वीं वर्षगांठ पर सदस्यों ने 70 पौधों का पौधारोपण कर स्वतंत्रता दिवस मनाया। अध्यक्ष बुद्धेश बाठला ने बताया कि कई बार देखा गया है कि हम पौधारोपण तो करते हैं लेकिन बाद में पौधों की सुरक्षा संभव नहीं हो पाती। नालंदा महाविद्यालय परिसर का चयन इसलिए किया गया कि यहां पौधे सुरक्षित रहेंगे और अपनी पूरी आयु प्राप्त करेंगे। उन्होंने कहा कि यह रोटरी क्लब आॅफ मुड़वारा का रजत जयन्ती वर्ष है और वर्ष में अधिक से अधिक सेवा कार्य करने प्रयास रहेगा। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2016-17 में रोटरी इंटरनेशनल की ‘थीम - सर्विंग द ह्यमैनिटी’ है। उसी तर्ज पर यह कार्यक्रम रखा गया क्योंकि वृक्ष किसी व्यक्ति विशेष को लाभ नहीं पहुंचाते बल्कि पूरी मानवता के काम आते हैं। कार्यकम में नालंदा शिक्षा संस्थान समूहों के स्थानीय प्रबंधक केदार बिचपुरिया, प्राचार्या श्रीमती संध्या खरे, जाग्रति शिवहरे एवं महाविद्यालय के व्याख्याता, नालंदा सीबीएसई की प्राचा

गौरवशाली स्वतंत्रता दिवस गरिमा, उल्लास व उमंग से मनाया गया, राज्य मंत्री संजय पाठक ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली

कटनी / 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस समारोह स्थानीय नगर निगम स्टेडियम में गरिमा, उल्लास व उमंग से मनाया गया। प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, समाजिक न्याय एवं निशक्तजन कल्याण विभाग के मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संजय पाठक द्वारा ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली गई। इस अवसर पर नगर निगम कटनी के महापौर शशांक श्रीवास्तव, विधायक संदीप जायसवाल, जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती ममता पटेल, कलेक्टर विशेष गढ़पाले, पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी, अपर कलेक्टर  अमर पाल सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ के.डी.त्रिपाठी, अनेक जनप्रतिनिधि, शासकीय विभागो के अधिकारी-कर्मचारी शालाओं के शिक्षक-शिक्षिकायें, छात्र-छात्राएं एवं आमजन उपस्थित थे। समाजिक न्याय एवं निशक्तजन कल्याण मंत्री  संजय पाठक द्वारा स्थानीय नगर निगम स्टेडियम में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया गया तथा परेड की सलामी ली गई। मंत्री श्री पाठक द्वारा सर्व प्रथम राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। बैंड पार्टी द्वारा राष्ट्रीय गीत की धुन बजाई गई। स्टेडियम में उपस्थितों द्वारा सावधान की मुद्रा में खडे़ होकर ध्वज को सम्मान दिया गय