Skip to main content

Posts

Showing posts from March, 2016

रीठी में अन्त्योदय मेले में 14 करोड़ 18 हजार की राशि से हितग्राहियों को मिला लाभ

कटनी/ जनपद पंचायत रीठी के खेल मैदान में विकासखंड स्तरीय अन्त्योदय मेला सह-सूचना शिविर 9 मार्च को सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर कलेक्टर प्रकाश  जांगरे, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ.के.डी.त्रिपाठी, जिला पंचायत सदस्य ए.के.खान, कृषि उपज मंडी कटनी के अध्यक्ष संतोष राय, जनपद पंचायत रीठी की अध्यक्ष श्रीमती रोशनी सिंह, उपाध्यक्ष श्रीमती मीराबाई, अनेक जनप्रतिनिधि, जिला विभाग प्रमुख, जनपद पंचायत के सदस्य, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एस.के. मालवीय, जनपद स्तरीय विभागो के अधिकारी, सरपंच एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे। कलेक्टर प्रकाश जांगरे ने कहा कि शासन की योजनाओं की जानकारी नहीं होने पर आमजन योजनाओं के लाभ से वंचित रह जाते है। इसलिए जनपद स्तर पर अन्त्योदय मेला का आयोजन किया जाता है। मेला में शासन के सभी विभागों की योजनाओं की जानकारी दी जाती है तथा पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ एक साथ एक ही छत के नीचे दिया जाता है। उन्होंनें कहा कि शासन के विभिन्न विभागों के स्टाल लगायें गये है। आमजन स्टालों में जाकर योजनाओं की  जानकारी प्राप्त करें तथा उनका लाभ उठायें। जिला पंचायत के मुख्य

कटनी में ओला वृष्टि से नष्ट हुई फसलों का होगा सर्वे, विधायक ने उठाया विधानसभा में मुद्दा

कटनी - सम्पूर्ण प्रदेश सहित कटनी जिले में हुई असमय वर्षा एवं भीषण ओला वृष्टि से खड़ी फसलों को हुये नुकसान को विधायक संदीप जायसवाल ने मुड़वारा विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण अंचलो में पहुंचकर देखा गया था, प्राकृतिक आपदा से प्रभावित ग्रामों के दौरे में विधायक संदीप जायसवाल ने छपरवाह, बिलगवां, जुहला, जुहली, मढ़ई, देवरा, जुगियाकाप, सुरकी एवं अन्य ग्रामों के खेतो में जाकर जायजा लिया एवं प्रशासनिक अधिकारियों से सर्वे कार्य के संबंध में चर्चा की थी साथ ही जिला कलेक्टर एवं मुख्यमंत्री को प्राकृतिक आपदा से पीड़ित किसानो को तत्काल सहायता दिलवाये जाने हेतु पत्र प्रेषित किया गया था। इसी क्रम में विधायक संदीप जायसवाल ने विधानसभा सत्र में शून्यकाल की चर्चा के दौरान बेमौसम हुई बारिश एवं ओलावृष्टि से किसानो की फसलो को हुये नुकसान पर राजस्व अमले से जांच करवाने, मुआवजा दिलवाये जाने के स्थगन प्रस्ताव में भाग लेते हुये मुड़वारा कटनी क्षेत्र में भी फसलों को हुये नुकसान का उल्लेख किया जिस पर मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्रा द्वारा फसलो को हुये नुकसान के सर्वे एवं अधिकारियों कर्मचारियों को भेजे जाने की जानकारी दी गई।