Skip to main content

Posts

Showing posts from January, 2016

गणतंत्र दिवस हर्ष और गरिमा से मनाया गया - कलेक्टर ने ध्वजारोहण कर परेड की ली सलामी

कटनी/ गणतंत्र दिवस स्थानीय नगर निगम स्टेडियम में समारोह आयोजित कर मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कलेक्टर प्रकाश  जांगरे द्वारा ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली गई। इस अवसर पर विधायक संदीप जायसवाल, महापौर शंशाक श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक गौरव राजपूत, अपर कलेक्टर अमरपाल सिंह, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, मीसाबंदी एवं कारगिल शहीदों के परिजन, अनेक जनप्रतिनिधि, शासकीय विभागों के अधिकारी-कर्मचारी, स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं एवं आमजन उपस्थित थे। 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के गरिमामय कार्यक्रम में मुख्य अतिथी के रूम में कलेक्टर प्रकाश जांगरे द्वारा ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली गई। कार्यक्रम में सर्वप्रथम मुख्य अतिथी द्वारा ध्वजारोहरण किया गया। बैंड पार्टी द्वारा राष्ट्रीय गान बजाया गया। बार्डस्ले शाला की छात्र-छात्राओं द्वारा मध्यप्रदेश गान का गायन किया गया। इसके बाद मुख्य अतिथी कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा परेड का निरीक्षण किया गया। प्रदेश के मुख्यमंत्री का आम जनता के नाम संदेश का वाचन किया गया। पुलिस द्वारा हर्ष फायर किया गया तथा बैंड पार्टी द्वारा राष्ट्रीय

49 वां अखिल भारतीय गणतंत्र दिवस हाॅकी टूर्नामेंट 7 से 21 फरवरी तक

कटनी /(मप्र- भारत ) मेयर इन कांउसिल कक्ष में 49 वे अखिल भारतीय गणतंत्र दिवस हाॅकी टूर्नामेंट के आयोजन के संबंध में महापौर शशांक श्रीवास्तव के मुख्य आतिथ्य में बैंठक सम्पन्न हुई । बैठक में 49 वां अखिल भारतीय गणतंत्र दिवस हाॅकी टूर्नामेंट की तैयारी हेतु निम्नानुसार कार्यवाही के निर्णय लिये गये:- 7 फरवरी 2016 से 21 फरवरी 2016 तक 49 वां अखिल भारतीय गणतंत्र दिवस हाॅकी टूर्नामेंट कार्यक्रम आयोजन की तिथि नियत की गई । 49 वां अखिल भारतीय गणतंत्र दिवस हाॅकी टूर्नामेंट को समय पर सही ढंग से संचालित करनें हेतु नगर निगम के निर्वाचित पार्षदों की समिति के गठन का प्रस्ताव अनिरुद्ध नारायण सोनी द्वारा किया गया,सर्व सम्मति से हाॅकी टूर्नामेंट के संचालन व्यवस्था हेतु पार्षदों की समिति के गठन का निर्णय लिया गया ।हाॅकी टूर्नामेंट ग्राउण्ड में समतलीकरण तथा ग्राउण्ड संबंधी सभी आवयश्क व्यवस्था समय पर कराये जानें हेतु सुरेन्द्र मिश्रा उपयंत्री को निर्देश दिये गये,साथ ही हाॅकी ग्राउण्ड में गोल पोस्ट 7 फरवरी 2016 तक लगाये जाने हेतु निर्णय लिया गया । हाॅकी टूर्नामेंट में भाग लेने वाले टीम के खिलाड़ियों को ठहर