Skip to main content

Posts

Showing posts from 2016

किसान हितैषी प्रोजेक्ट को शीघ्र दें मूर्तरुप

कटनी / किसानों के कल्याण के लिये मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का यह ड्रीम प्रोजेक्ट है, जिसे समय-सीमा में पूर्ण कराना आप लोगों की प्रतिबद्धता  है। इसके लिये सजगता, कर्मठता एवं लगनशीलता के साथ काम कर इसे पूर्ण करायें। इससे किसानों के खेतों में पानी पहुंचे और खेतों की फसल लहलहा जाये। इस प्रोजेक्ट में अच्छे काम करने वालों को सरकार शाबासी भी देगी और कोताही बरतने वाले बक्से नहीं जायेंगे।             यह निर्देश आज प्रदेश सरकार के अतिमहत्वाकांक्षी एवं महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट बरगी दाईं तट नहर के माध्यम से किसानों को पानी उपलब्ध कराने के लिये संचालित प्रोजेक्ट के निरीक्षण के दौरान प्रदेश शासन के नर्मदा घाटी विकास राज्यमंत्री लाल सिंह आर्य ने नर्मदा घाटी के वरिष्ठ अधिकारियों को प्रदान किये। उन्होनें उमरियापान के नजदीक प्रोजेक्ट के तहत बनाई जा रही भूमिगत टनल के कार्य का जायजा लिया। इस दौरान उन्होने टनल निर्माण के लिये स्थापित प्रत्येक विंग का निरीक्षण किया। साथ ही तकनीकी अधिकारियों से चर्चा भी की।             सामान्य प्रशासन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री आर्य ने अधिकारियों एवं ठेकेदारों को

उन्नत खेती करें, सम्रद्धि पायें और नई फसल बीमा योजना का लाभ उठाये - विधायक संदीप जायसवाल

कटनी / जिले में 3 दिवसीय किसान महासम्मेलन एवं जिला स्तरीय कृषि विज्ञान मेले का शुभारंभ कृषि उपज मण्डी में हुआ। कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक संदीप जायसवाल, महापौर शशांक श्रीवास्तव, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ममता पटेल, कटनी विकास प्राधिकरण अध्यक्ष ध्रुव प्रताप सिंह और भाजपा जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला ने मां सरस्वती के चित्रपट पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया।                         जिला स्तरीय किसान महासम्मेलन एवं कृषि विज्ञान मेले में अपनी बात रखते हुये क्षेत्रीय विधायक संदीप जायसवाल ने कहा कि समूचे प्रदेश में मुख्यमंत्री ने कृषि के क्षेत्र में उन्नत तकनीकों को अपनाकर कृषकों को खेती को लाभ का धंधा बनाने के पुरजोर प्रयास किये हैं। हम यहां उपस्थित जिले के कृषकों से आव्हान करते हैं कि वे भी उन्नत खेती करें, सम्रद्धि पायें और नई फसल बीमा योजना का लाभ अवश्य लें। अपना बीमा अवश्य करायें। क्योंकि वर्तमान में केन्द्र सरकार व राज्य सरकार ने आगे बढ़कर कम राशि में बीमा की सुरक्षा प्रदान करने की दिशा में यह बेहतर प्रयास किया है। दोषियों पर करें कार्यवाही             कार

अब राजस्व न्यायालय रहेंगे कलेक्टर की तीसरी निगाह के दायरे में

  कटनी / अब जिले का प्रत्येक राजस्व न्यायालय शीघ्र ही कलेक्टर विशेष गढ़पाले की तीसरी निगाह के दायरे में रहेगा। इस संबंध में राजस्व अधिकारियों की बैठक में कलेक्टर ने जिले के सभी राजस्व न्यायालयों में रीडर के सामने सीसीटीव्ही कैमरा लगाने के निर्देश दिये। उन्होने जिला प्रबंधक ई-गर्वनेंस सोसाईटी को शीघ्र ही सभी न्यायालयों में सीसीटीव्ही कैमरा लगाने के लिये आदेश भी दिये। इस दौरान कलेक्टर श्री गढ़पाले ने सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि यदि कलेक्टर न्यायालय द्वारा किसी प्रकरण में आपसे मूल अभिलेख मांगा जाये, तो उसे शीघ्र भेजें। इसके लिये स्मरण पत्र भेजने की आवश्यकता न पड़े। यह भी आप लोग सुनिश्चित करें, नहीं तो मेरे द्वारा कार्यवाही के साथ ही स्मरण पत्र भेजा जायेगा। राहत के प्रकरणों में लेट-लतीफी ठीक नही आरओ मीटिंग में कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने सभी राजस्व अधिकारियों को चेताते हुये दो-टूक निर्देश दिये कि राहत के प्रकरणों में लेट-लतीफी उदासीनता बर्दाश्त नहीं होगी। इसलिये घटना होने के तुरंत बाद शीघ्र अतिशीघ्र राहत के प्रकरण तैयार करें।

स्वच्छता का संदेश प्रसारित करने मे हर बच्चा स्वच्छता दूत की अहम भूमिका अदा कर सकता है

कटनी  नगर के विभिन्न स्कूलों के छात्र छात्राओं शिक्षकों एवं जनप्रतिनिधयों की रैली दौड का आयोजन किया गया। रैली में नगर के बार्डस्ले इंग्लिश मीडियम स्कूल, बार्डस्ले कन्या उ मा शाला, सेंट पॅाल सीनियर सेकेन्ड्री स्कूल, शा उत्कृष्ट उ मा शाला माधवनगर, के सी एस उ मा शाला, साधूराम उ माशाला, ए रविन्द्र राव स्कूल, शा कन्या उ मा शाला सिविल लाईन, शा प्रा विद्यालय नदीपार कटनी, शा पुरवार उ मा शाला शिवनगर कटनी,शा प्रा शाला छपरवाह, श पूर्व मा विद्यालय पाठक वार्ड, आदर्श माध्यमिक विद्यालय नेहरू वार्ड बरगवां, निषाद स्कूल खिरहनी कटनी, जैन प्राथमिक एवं हायर सेकेन्ड्री स्कूल एवं शासकीय महिला कालेज, तिलक कालेज सहित अन्य शासकीय  एवं अशासकीय स्कूलों  कालेजों के छात्र छात्राए एवं शिक्षकों की भारी संख्या में उपस्थिति रही। फारेस्टर प्लेग्राउण्ड में रैली दौड मे शामिल बच्चों को महापौर शशांक श्रीवास्तव द्वारा स्वच्छता के संबध मे उदबोधन देते हुए कहा कि आज के बच्चे कल के भारत के भविष्य है। स्वच्छता का संदेश प्रसारित करने मे हर बच्चा स्वच्छता  दूत की अहम भूमिका अदा कर सकता है। कटनी नगर को साफ एवं स्वच्छ बनानें में

प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत जिले में बनेंगे 8177 आवास

कटनी / प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत जिले में लगभग 8177 आवास बनाने का लक्ष्य वर्ष 2016-17 के लिए रखा गया है। इसके लिए कलेक्टर विशेष गढ़पाले के निर्देशन एवं जिला पंचायत के सीईओ डॉ. के.डी.त्रिपाठी के मार्गदर्शन में तैयारियॉं की जा रही हैं। इसके लिए अभी तक एसईसीसी सूची का सत्यापन का कार्य किया जा चुका है। जिसमें ग्रामों में आवासों के लक्ष्य अनुसार सत्यापन का कार्य हुआ है। जिन ग्रामों में 40 आवास या उससे अधिक आवास बनने हैं। वहॉं राजपत्रित अधिकारियों द्वारा सत्यापन का कार्य किया गया। जिन ग्रामों में 40 आवास से कम का लक्ष्य है, वहॉं पर जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा सत्यापन कराया गया।             आवास योजनाओं की प्रभारी अधिकारी कंचन डोंगरे ने बताया कि 2022 तक प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के सभी पात्र हितग्राहियों को आवास उपलब्ध कराना है। सामाजिक आर्थिक एवं जाति जनगणना के डाटा अनुसार जिनका नाम दर्ज है। उन हितग्राहियों को प्राथमिकता सूची के आधार पर लाभ दिया जाएगा। योजना प्राथमिकता का आधार तय किया गया है, जिसमें डी 01 से डी 07 तक के मापदंड अनुसार पात्रता तय ह

भाजपा के वरिष्ठजनों का महापौर शशांक श्रीवास्तव ने किया सम्मान, पार्षदों ने जताया आभार

कटनी / मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सफलतम 11 वर्ष पूर्ण होने पर महापौर शशांक श्रीवास्तव ने अपने निज निवास में एक कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमे भारतीय जनता पार्टी संगठन के वरिष्ठ सदस्यों का सम्मान किया गया। जिसमे भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, पूर्व विधायक गिरीराज किशोर पोद्दार, समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष श्रीमती पद्मा शुक्ला, नगर अध्यक्ष रामरतन पायल, पारस त्रिसोलिया, आशीष गुप्ता, नगर निगम अध्यक्ष संतोष शुक्ला की उपस्थिति मे संगठन के वरिष्ठ सदस्यों लोटन प्रसाद स्वर्णकार, कृष्ण मुरारी पुरवार, दयाल दास रोचलानी, चंद्रभान पाण्डेय, भगवानदास पटैल, हेमलता श्रीवास्तव, विनोद जायसवाल, विमला प्यासी, नंदकुमार बसरानी, बसंत थारवानी, उमा जायसवाल, नीरा विश्कर्मा, राजू कोल, सुभद्रा अहिरवार, सत्यनारारण अग्रवाल रामकली ठाकुर, नीरा विश्वकर्मा, सरोज मल्होत्रा आदि का शाल श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया। इस अवसर पर सरकार के 11 सालों के कार्यो, जनहितकारी योजनाओं एवं उपलब्धियों पर प्रकाश डाला गया तथा पदाधिकारियों द्वारा अपने अपने विचार व्यक्त किये गए। कार्यक्रम में संतोष जायसवाल, गिरधारी

दामिनी सिंह का चयन श्रम अधिकारी के पद पर, अगला लक्ष्य आईएएस बनने का है

कटनी / प्रतिभा कभी किसी की मोहताज नहीं होती। यह बात साबित की है नगर की होनहार 23 वर्षीय कुमारी दामिनी सिंह ने। दामिनि सिंह ने अपने प्रथम प्रयास में ही मध्यप्रदेश लोकसेवा आयोग की 2014 की चयन परीक्षा में सफलता अर्जित कर श्रम अधिकारी के पद पर चयनित हुई हैं।             इस सफलता के साथ दामिनि सिंह ने न सिर्फ अपना वरन कटनी जिले का नाम भी प्रदेश स्तर पर गौरवांवित किया है। शासकीय माध्यमिक शाला वेंकटवार्ड की प्रधान अध्यापिका श्रीमती अनुसुईया की सुपुत्री ने निरंतर सफलता प्राप्त कर आज इस मुकाम को छुआ है। दामिनी ने नवोदय विद्यालय बड़वारा से 8वीं एवं नवोदय विद्यालय मण्डला से 12वी उत्तीर्ण करने के बाद शहर के निजी महाविद्यालय से स्नातकोत्तर परीक्षा उत्तीर्ण की। दामिनि सिंह ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पालकों को देते हुये कहा है कि उनका अगला लक्ष्य आईएएस बनने का है। इस पद पर ज्वाईनक कर मैं संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा की भी व्यापक तैयारी करुॅंगी।

विषम परिस्थिति में जीवन जीने की कला सीखने के साथ नेतृत्व क्षमता का भी समुचित विकास होता है - पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी

कटनी / शासकीय मॉडल स्कूल झिंझरी में पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी के मुख्य आतिथ्य एवं जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला मुख्य आयुक्त स्काउट एसएन पाण्डे की अध्यक्षता में स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का समापन समारोह संपन्न हुआ। समारोह में विशेष अतिथि के रुप में सहायक राज्य संगठन आयुक्त नरेन्द्र शर्मा, सीएसपी शशिकांत शुक्ला सहित अन्य अतिथिगण उपस्थित थे। मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षकगौरव तिवारी ने स्काउट्स गाइड्स की सराहना करते हुये कहा कि शालेय जीवन में स्काउट गाइड के माध्यम से विषम परिस्थिति में हम जीवन जीने की कला सीखते हैं। वहीं इनमें नेतृत्व क्षमता का भी समुचित विकास होता है।  स्काउट गाइड की गतिविधियों से शारीरिक श्रेष्ठता एवं अनुशासन भी विकसित होता है।   कार्यक्रम के प्रारंभ में मंचासीन अतिथियों द्वारा स्काउट गाइड के नियमों के संदेश के साथ आग जलाकर किया गया। ग्रांट कैम्प फायर के दौरान स्काउट्स गाइड्स द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सरस प्रस्तुति दी गई। स्काउट गाइड की गतिविधियों एवं प्रतिवेदन का वाचन किया गया। समारोह में सहायक सांख्यिकी अधिकारी प्रशांत चम्पुरिया, उषा दुबे, एसएस मरावी, डॉ

दिन हो या रात, हर समय है मुख्यमंत्री को प्रदेश के चहुमुखी विकास की चिन्ता - राज्यमंत्री संजय सत्येन्द्र पाठक

कटनी / प्रदेश के मुखिया, यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ईश्वर के भेजे देव-दूत हैं। इतना मर्मस्पर्शी, जुझारु, समाज के सभी तबकों के सर्वागीण विकास की दिन रात चिंता करने वाला व्यक्तित्व मैने आज तक नहीं देखा। आज बतौर मुख्यमंत्री उन्हे 11 वर्ष हुये है। मेरी अभिलाषा है कि वे आंगे भी सतत् जनमानस की सेवा एैसे ही करते रहें। यह बात प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग राज्यमंत्री संजय सत्येन्द्र पाठक ने नगर परिषद बरही में आयोजित विकास कार्यों के भूमि-पूजन समारोह में कही। मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ बिताये समय में उनके साथ साझा किये विकास कार्यों की चिन्ता एवं प्रदेश की उन्नति के शीर्ष  शिखर तक पहुंचाने की उनकी ह्नदयस्पर्शी भावना को भी राज्यमंत्री श्री पाठक ने जनता के मध्य व्यक्त किया। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री जी ने अपना संपूर्ण जीवन समाज के सर्वहारा वर्ग के उत्थान एवं खुशहाली के लिये समर्पित किया है। दिन हो या रात, हर समय प्रदेश के चहुमुखी और बहुंमुखी विकास की चिन्ता एवं कार्यों का क्रियांन्वयन उनकी दिनचर्या का एक अभिन्न अंग बन चुका है। बरही में राज्यमंत्री ने किया 2 करोड़ से अधिक

विश्व का सबसे लंबा लिखित है भारत का संविधान, गरिमापूर्ण रुप से हुआ संविधान दिवस का आयोजन

कटनी / जिले में गरिमापूर्ण रुप से संविधान दिवस का आयोजन हुआ। मुख्य कार्यक्रम कलेक्ट्रेट सभागृह में आयोजित किया गया। यहां पर अपर कलेक्टर डॉ सुनन्दा पंचभाई ने संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया। इसके पूर्व संविधान निर्मात्री सभा के अध्यक्ष, भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर के चित्रपट पर दीप प्रज्वलित कर माल्यापर्ण किया गया। इस दौरान संयुक्त कलेक्टर रानी पासी भी उपस्थित रहीं। जिले में अन्य सभी कार्यालयों और विकासखण्ड स्तर पर भी संविधान दिवस के अवसर पर आयोजन हुये। संविधान दिवस किस लिये आज उल्लेखनीय है कि भारतीय संविधान को 26 नवंबर 1949 को स्वीकार किया गया था। जिसे कि 26 जनवरी 1950 को लागू किया गया। इसलिये शासन द्वारा जारी निर्देशों के तहत 26 नवंबर को संविधान दिवस मनाया जाता है। उल्लेखनीय है कि भारत संसदीय प्रणाली की सरकार वाला एक प्रभुसत्तासम्पन्न, समाजवादी धर्मनिरपेक्ष, लोकतंत्रात्मक गणराज्य है। यह गणराज्य भारत के संविधान के अनुसार शासित है। विश्व का सबसे लंबा लिखित संविधान संविधान दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में भारतीय संविधान के विषय में अपनी बात रखते हुये अपर कलेक्टर श्रीमती पंचभा

लगाओ 7 दिन में स्वाइप मशीन, नही तो बंद करो दुकान

कटनी / 500-1000 रुपये के नोटों का प्रचलन बंद होने से जिले में निर्मित परिस्थितियों की समीक्षा करते हुये कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने कई सख्त निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। उन्होने बैंकर्स को पर्याप्त संख्या में स्वाइप मशीन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिये निर्देशित किया। वहीं नगर निगम आयुक्त को अधिकतम 7 दिनों में स्वाइप मशाीन नहीं लगाने वाले दुकानदारों की दुकानें बंद करने के भी आदेश दिये। श्री गढ़पाले ने कहा कि सभी संबंधित अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि ऐसे दुकानदारों की दुकाने तब तक बंद रहें, जब तक कि वे स्वाइप मशीन नहीं लगवा लेते। प्राथमिकता पर इस आदेश का पालन पैथालॉजी लैब, मेडिकल स्टोर्स, प्राईवेट हॉस्पिटल्स, पेट्रोल पंप, राशन की दुकान, मैरिज गार्डन, खाद्य विक्रय समिति, मण्डी, मोबाईल रीचार्ज की दुकानों के साथ ही प्राईवेट स्कूलों पर करायें। इतना ही नहीं कलेक्टर ने ऐसे व्यवसायिक प्रतिष्ठानों जिनमें स्वाइप मशीन न लगवाने से नोटबंदी के कारण लोकशांति भंग होने की स्थिति बनी, उनके विरुद्व धारा 133 के तहत विधिसम्मत कार्यवाही के लिये भी आदेश दिये। 10 रुपये के कोई भी सिक्के बंद नहीं, नहीं

वीरांगना झलकारी बाई की जयंती पर प्रतिभावान छात्राओं का सम्मान

कटनी / अमर शहीद वीरांगना झलकारी बाई जयंती जिले में मनाई गई। मुख्य समारोह का आयोजन जिला पंचायत सभाकक्ष में महिला सशक्तिकरण विभाग द्वारा किया गया। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति ममता पटेल और अपर कलेक्टर डॉ सुनंदा पंचभाई भी उपस्थित रहीं। अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन एवं वीरांगना झलकारी बाई के चित्रपट पर माल्यार्पण कर किया गया। इस अवसर पर स्वागतम लक्ष्मी गीत का गायन भी हुआ। कार्यक्रम में जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी वनश्री कुर्वेती द्वारा झलकारी बाई के जीवन का संक्षिप्त परिचय और नारी चेतना की दिशा में किये गये उल्लेखनीय कार्यों की जानकारी दी गई। सशक्त हो नारी, गढ़ें सशक्त भारत वीरांगना झलकारी बाई की जयंती के अवसर पर अपर कलेक्टर डॉ सुनन्दा पंचभाई और जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति ममता पटैल ने नारियों को सशक्त होने की बात कही। उन्होने कहा कि सशक्त नारी ही सशक्त भारत गढ़ सकती है। दोनों ही अतिथियों और सुश्री राजेन्दर लांबा द्वारा महिला हिंसा व सामाजिक कुरीति को रोकने एवं महिलाओं के लिये सुरक्षित समाज का निर्माण करने पर बल देते हुए बालिकाओं एवं महिलाओं को निजी और सामाजिक जीवन में सा

अवैध कालोनियों का नियमितीकरण किये जाने नगर निगम ने शुरू किए शिविर

कटनी / अवैध कालोनियों का नियमितीकरण किये जाने हेतु नगर पालिक निगम ने बालगंगाधर तिलक वार्ड पहरूआ में ’’राज पैलेस’’ के पास शिविर लगाया जिसमे उपस्थित होकर वार्डवासियो ने कालोनी के नियमितीकरण हेतु आवश्यक अभिलेख नगर निगम अधिकारियों को उपलब्ध कराये। 31 दिसम्बर 2012 से अस्तित्व में आई कालोनियो को वैध करने हेतु सभी औपचारिकतायें यथाशीघ्र पूर्ण कराते हुये नियमित किये जाने के निर्देश महापौर शशांक श्रीवास्तव ने दिए तथा नागरिको से अपेक्षा की कि कालोनियों के नियमितीकरण में नागरिकगण अपना सहयोग सहभागिता कर नगर निगम से अभिलेख तथा वांछित विकास शुल्क जमा कराये ताकि कालोनी को वैद्य कर आवश्यक मूलभूत सुविधा लाईट पेयजल, नाली सड़क पार्क, एवं आवश्यक मूलभूत सुविधायें उपलब्ध कराई जा सकें। कालोनाइजरो के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही किये जाने हेतु भी बात कही गई है . निगमायुक्त संजय जैन ने कहा कि नगर के विकास एवं अवैध कालोनियों को नियमितीकरण करने में नागरिकगण पूर्ण सहयोग करें साथ ही स्वच्छता अभियान में सभी निर्वाचित एवं मनोनीत जनप्रतिनिधियों / स्वयं सेवी संस्थाओं के सहयोग से कटनी नगर को साफ स्वच्छ बनाने में

सिविल सर्विसेस की तैयारी के लिए निःशुल्क कोचिंग क्लासेस

कटनी / कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने जिला शिक्षा अधिकारी को जिला सीधी में संपर्क कर एक कार्ययोजना मेल पर मंगाने को कहा। इस विषय को और अधिक स्पष्ट करते हुये कहा कि उन्होंने सीधी में ’’भारत निर्माण’’ के नाम से एक कोचिंग क्लासेस प्रारंभ कराई थी। इस कोचिंग क्लास में जिले के युवाओं को सिविल सर्विसेस की निःशुल्क तैयारी कराई जाती थी इसलिए वह चाह्ते है कि कटनी जिले में ये प्रयास किया जाये। यहां पर भी वो भारत निर्माण कोचिंग क्लासेस प्रारंभ करना चाहते हैं।             उन्होने बताया कि सीधी जैसे जिले में 245 विद्यार्थी भारत निर्माण कोचिंग से जुड़े थे। कटनी में भी अधिक संख्या में विद्यार्थी इस कोचिंग का फायदा ले पायेंगे और भारत निर्माण में अपना सहयोग दे पायेंगे।

शहडोल लोकसभा उपचुनाव के तहत बड़वारा में मतदान संपन्न

सारंगपुर मतदान केन्द्र में 103 वर्षीय महिला छोटी बाई एवं देवरी हटाई की 101 वर्षीय महिला द्रौपती बाई ने मतदान कर अपने अधिकारों का उपयोग किया। कटनी / शहडोल लोकसभा उपनिर्वाचन के तहत बड़वारा विधानसभा क्षेत्र में आज 278 मतदान केन्द्रों में प्रातः 7 बजे सांय काल 5 बजे तक लगभग 63.52 प्रतिशत मतदान संपन्न हुआ। कुल 1 लाख 38 हजार 635 मतदाओं ने लोकतंत्र के इस महायज्ञ में अपने मतदान के माध्यम से आहुति दी। इनमे पुरुष मतदाओं की संख्या 75279 एवं महिला मतदाताओं की संख्या 63356 रही। इन पंक्तियों के लिखे जाने तक मतदान केन्द्र की परिधि के भीतर आये भारी संख्या में मतदातागण मतदान की बारी का इंतजार करते देखे गये। प्रातः 6 बजे मॉकपोल के बाद 7 बजे से हुआ मतदान शुरु           278 मतदान केन्द्रों में प्रातः 6 बजे राजनैतिक दलों के जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में संपन्न हुये मॉकपोल के बाद 7 बजे से मतदान प्रारंभ हुआ।             कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने मतदान केन्द्रों का लिया जायजा             जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा बड़वारा, ढीमरखेड़ा, पानउमरिया एवं कटनी विकासखण्ड के संबंधित

कटनी के शहरी गरीब परिवारों के 300 बेरोजगारों को मिलेगा प्रशिक्षण एवं प्लेसमेन्ट

कटनी / नगर निगम महापौर शशांक श्रीवास्तव ने कहा है कि राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (एनयूएलएम) के अंतर्गत 18 वर्ष से 35 वर्ष के आयु के गरीब परिवार के 300 हितग्राहियों को प्रशिक्षण एवं प्लेसमेन्ट का कार्य लक्ष्य शासन द्वारा निर्धरित किया गया है। प्रशिक्षण देने वाली संस्थाओं द्वारा गरीब हितग्राहियों को पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी से प्रशिक्षण प्रदान करें तथा प्लेसमेन्ट की भी कार्यवाही समय सीमा में करें जिससे बेरोजगार युवक  स्वरोजगार या रोजगार प्राप्त कर अपनी आजीविका का निर्वाह कर सकें। इसके लिए प्रत्येक वार्ड के पार्षद एंव अन्य जनप्रतिनिधियों से सम्पर्क कर गरीब हित्ग्राहियो को प्रशिक्षण एवं प्लेसमेन्ट कार्य पूर्ण सहयोग करें। शासन द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ दिलायें तथा पूर्व वर्षों में दिये गये प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट का फीड बैक लिया जावेगा।  बैठक में महापौर शशांक श्रीवास्तव, निगमायुक्त संजय जैन, सहा परियोजना अधिकारी एवं नोडल अधिकारी रविशंकर पाण्डे, सिटी मिशन मैनेजर अनामिका पटेल एवं अमित प्रकाश राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (एनयूएलएम) योजना प्रभारी संजय समुद्रे मौजूद थे.

ऐसा नहीं चलेगा

कटनी / निरीक्षण पर निकले कलेक्टर विशेष गढ़पाले धान खरीदी उपार्जन केन्द्र विलायतकला पहुंचे। यहां पर व्याप्त अव्यवस्थाओं पर नाराजगी जाहिर करते हुये उपस्थित कर्मचारियों को फटकार लगाते हुये समिति को निलंबित करने का नोटिस जारी करने के आदेश दिये। जब आकस्मिक रुप से कलेक्टर की गाड़ी विलायतकला में धान उपार्जन के लिये बनाये गये उपार्जन केन्द्र के सामने रुकी, उस समय भी उपार्जन केन्द्र बंद था। न छांव की व्यवस्था थी, न पानी की, न छन्ने की नाही कोई अन्य मूलभूत व्यवस्था।             अव्यवस्थाओं का आलम देख कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने उपस्थित कर्मचारी से जानकारी ली। उन्होने कहा कि उपार्जन केन्द्र क्यों नही खुला है ? न छन्ना, न पानी, न छांव, मजाक है क्या? ऐसा नहीं चलेगा। सही समय पर उपार्जन केन्द्र खुलना ही चाहिये। बारदाने खुले में क्यों पड़े हैं। अंदर रखें। छांव की व्यवस्था नहीं है। नाही तिरपाल की व्यवस्था, अनाज कहां रखोगे। अनाज खराब हुआ तो केन्द्र प्रभारी से वसूली होगी।             

शहीद बिंटू सिंह को तिरंगा ओढ़कर शस्त्र सलामी के साथ दिया राजकीय सम्मान

कटनी / लोकसभा उपनिर्वावन में चुनाव ड्यूटी के दौरान अपने कर्तव्य निर्वहन में वीरगति को प्राप्त हुये श्री बिंटू सिंह कांस्टेबिल के पार्थिव शरीर को कोतवाली परिसर में विधायक संदीप जायसवाल, कलेक्टर विशेष गढ़पाले, पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी, सीआरपीएफ की 16वीं बटालियन के कमांडेंट रमेंश चन्द्रा सहित अन्य ने राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी। तिरंगे में लिपटे शहीद श्री बिंटू सिंह को शस्त्र उल्टे कर शस्त्र सलामी दी गई। उनके शव को लेकर बटालियन के सिपाही शहीद के पैतृक शहर बुलंदशहर (उत्तर प्रदेश) रवाना हो गये। बुधवार को प्रातः 11 बजे 35 वर्षीय शहीद बिंटू सिंह पिता स्वर्गीय लायक राम सिंह के शव को पोस्टमार्टम के बाद कोतवाली परिसर में लाया गया। जहां उनकी देह पर तिरंगा लिपटाकर बैंड की मातमी धुन पर शस्त्र उल्टे कर उन्हे शस्त्र सलामी के साथ राजकीय सम्मान प्रदान किया गया। यहां पर पूर्व से उपस्थित कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, मुड़वारा विधायक, बटालियन कमांडेंट, डिप्टी कमांडेंट श्याम यादव, एएसपी यशपाल सिंह राजपूत, सीएसपी शशिकांत शुक्ला, कटनी टीआई एसपीएस बघेल सहित अन्य थानों के नगर निरीक्षण, शासकीय अधिकारी,

उप चुनाव की तैयारियों के बीच पहुँचे विद्यार्थियों के बीच, कहा मध्यान भोजन गुणवत्ता पर दें ध्यान

कटनी / जिले के दूरस्थ अंचलों के 13 ग्रामों, तिलमन, सगौना, कोठी, दादर सिहुड़ी, बांध, पाली, पिंडरई, परसेल, नैगवां, घुघरा, टोला और भार बरेली में कलेक्टर विशेष गढ़पाले और पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने पहुंचकर क्रिटिकल मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। गौरतलब है कि शहडोल लोकसभा उपनिर्वाचन के मद्धेनजर 19 नवंबर शनिवार को मतदान होना है। ग्रामीणों से पूछा चुनाव कब है ?             निरीक्षण करने के बाद स्थानीय ग्रामीणों से चर्चा की। मौके पर कलेक्टर श्री गढ़पाले ने उपस्थित ग्रामीण से गांव के लहजे में पूछा, काये दादा चुनाव कब होने है ? कछु पता है। बाहर के लोग आके डरा तो नहीं रये। यदि डरावें तो मतदान केन्द्र के सामने लिखे नंबर में तुरंत शिकायत करियो। डरबे की बात नइयॉं। अधिकारी आयेंगे और सहयोग भी करेंगे। शेडो एरिया के 13 मतदान केन्द्रों पर स्टेटिक वायरलेस सिस्टम होगा             बड़वारा विधानसभा में आने वाले क्रिटिकल मतदान केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान मोबाईल नेटवर्क न होने की बात सामने आने पर कलेक्टर श्री गढ़पाले ने तहसीलदार को एैसे मतदान केन्द्रों में अलर्ट रनर नियुक्त करने के निर्देश दिये

चिल्ड्रंस होम में बच्चियों के साथ वुमेंस ऑफीसर्स क्लब ने मनाया चिल्ड्रंस-डे

कटनी / आप में बहुत पोटेंशियल है। प्रतिभा की धनी हैं आप सब। आपका बुलंद हौसला प्रगति की राह में आने वाली हर बाधा को हटा देगा। बच्चियों आपको आगे बढ़ना है। भविष्य गढ़ना है। सुनहरे कल की आस हैं आप। यका-यक भावनाओं के साथ प्रेरित करते यह शब्द हिरवारा में चिल्ड्रंस होम में बालिकाओं के साथ चिल्ड्रंस डे मनाने पहुंची वुमेंस ऑफीसर्स क्लब की अध्यक्ष श्रीमति रशिम विशेष गढ़पाले ने कहे। इस दौरान उनके साथ लिटिल स्टार चिल्ड्रन होम पहुंची श्रीमति संघमित्रा गढ़पाले ने भी बच्चियों को बहुत सारा दुलार किया और स्नेह के साथ अपनी जिम्मेदारियों के निर्वहन में छोटी से छोटी बात का ध्यान रखने की सलाह दी। किसने बनाई रंगोली ? बच्चों ने रिंग की भेंट - हमारी याद दिलायेगी             इन अनाथ असहाय बच्चों के बीच जब वुमेंस ऑफीसर्स की महिलायें पहुंची, तो बच्चों ने उनका स्वागत रंगोली बनाकर किया। क्लब की अध्यक्ष रशिम विशेष गढ़पाले ने बच्चों से पूछा, सिलाई, कढ़ाई, बुनाई कौन सिखाता है ? यह सब आप सभी बच्चों ने बनाया है। यह कहते हुए उन्होने अपना परिचय दिया। बच्चों ने उनको अपने बीच पाकर खुश हुए। सभी बच्चों ने अपना परिचय दिया।

बैंकों में पहुँचकर जनता को पुलिस कर रही सचेत

कटनी / " अपने अपने रुपये संभाल कर रखिए, लाइनों में दूरी रखें " इसी तरह के वाक्य माधव नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बैंकों में थाना प्रभारी के पी मिश्रा अपने मातहतो के साथ पहुँचकर कह रहे है. जैसा की उम्मीद थी आज भी बैंकों में लाइनें लगी हुई है इसलिए पुलिस ने अपनी व्यवस्था बनाई हुई है, लोगों को खासी समस्या बैंकों के बंद पड़े एटीएम को लेकर हो रही है हालाँकि बैंकों में लोग शांतिपूर्वक अपनी बारी का इंतज़ार कर रहे है आने वाले दिनों में भी भीड़ बैंकों में नजर आ सकती है प्रशासन को इस बात पर भी ध्यान देने की जरूरत है कि कुछ लोग बैंकों में यह भी कह रहे है कि सौ रुपये के नोट भी बंद हो सकते है ऐसी अफवाहों पर एडवाइजरी जारी करने की भी जरूरत है.  

संपत्तिकर - जलकर के कर तथा अधिभार में नगर निगम से छूट का लाभ उठाये

कटनी / शनिवार 12 नवंबर को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें प्रदेश के नगरीय निकायों में लंबित विभिन्न करों में छूट प्रदान करने संबंधी कार्यवाही भी की जाना है। संपत्तिकर के ऐसे प्रकरण जिनमें कर तथा अधिभार की राशि रूपये 50000/- तक बकाया होने पर मात्र अधिभार में 100 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी । जलकर के ऐसे प्रकरण जिनमें कर तथा अधिभार की राशि रूपये 10000/- तक बकाया होने पर 100 प्रतिशत तक छूट। संपत्तिकर के ऐसे प्रकरण जिनमें कर तथा अधिभार की राशि रूपये 50000/- से अधिक तथा 100000 होने पर मात्र अधिभार में 50 प्रतिशत तक छूट मिलेगी। जलकर के ऐसे प्रकरण जिनमें कर तथा अधिभार की राशि रूपये 50000/- से अधिक तथा 100000 तक बकाया होने पर मात्र अधिभार में 50 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी। जलकर के ऐसे प्रकरण जिनमें कर तथा अधिभार की राशि 10000/- से अधिक तथा रूपये 50000  तक बकाया होने पर मात्र अधिभार में 75 प्रतिशत की छूट मिलेगी। संपत्तिकर के ऐसे प्रकरण जिनमें कर तथा अधिभार की राशि रूपये 100000/- से अधिक बकाया होने पर मात्र अधिभार में 25 प्रतिशत तक छूट मिलेगी। जलकर के ऐसे प्रकरण जिनमें कर तथा

कटनी शहर के मिशिन चौक क्षेत्र में धारा 144 लागू, 200 मीटर की परिधि में धरना प्रदर्शन पर रोक

कटनी / शहर के मिशिन चौक सड़क पर जाम लग जाने के कारण आम नागरिकों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस पर रोक लगाने के लिये कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी विशेष गढ़पाले द्वारा मिशिन चौक क्षेत्र पर धारा 144 लगाई गई है। इसके तहत मिशिन चौक से 200 मीटर की परिधि में धरना-प्रदर्शन पर रोक रहेगी। आदेश का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों पर भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188 के अंतर्गत विधिसम्मत कार्यवाही की जायेगी।              मिशिन चौक मुख्य मार्ग है। जहां से जबलपुर, सतना, पन्ना, उमरिया के लिये बसों एवं अन्य साधनों से आवागमन होता है। धरना-प्रदर्शन के दौरान जब यातायात रोका जाता है, तीन ओर बड़ी संख्या में बड़े वाहन इकटठे हो जाते हैं। इसके बाद जब ट्रेफिक छोड़ा जाता है तो दुर्घटना की संभावना बढ़ जाती है। मिशिन चौक से 200 मीटर की परिधि में वार्डस्ले स्कूल, गर्ल्स कॉलेज, नगर निगम,पोस्ट ऑफिस तथा शासकीय चिकित्सालय लगा हुआ है। मिशिन चौक से होकर गुजरने वाले मार्ग पर ही जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय, सिविल कोर्ट, पुलिस अधीक्षक कार्यालय, जिला पंचायत, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय, जिला रजिस्ट्रार कार्यालय, जिला रो

मोबाईल एप पर प्राप्त की जा सकेगी उपचुनाव की जानकारी, नवाचार पर मिलीं सराहना

कटनी / शहडोल लोकसभा उपनिर्वाचन के लिये 19 नवंबर को मतदान होना है। जिसकी मतगणना 22 नवंबर को होगी। शहडोल में मंगलवार को संयुक्त निर्वाचन पदाधिकारी एसएस बंसल ने निर्वाचन की तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान कटनी, अनूपपुर, शहडोल और उमरिया जिले के कलेक्टर्स, पुलिस अधीक्षक और उपजिला निर्वाचन अधिकारी उपस्थित थे। कटनी कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने लोकसभा उपनिर्वाचन में आने वाली जिले की बड़वारा विधानसभा में की जा रही तैयारियों की जानकारी दी। जिले से पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी और उपजिला निर्वाचन अधिकारी डॉ सुनन्दा पंचभाई भी बैठक में उपस्थित थीं। मतदान केंद्रों में मतदाताओं को सम्मान जनक वातावरण मिलना चाहिए              संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एस.एस.बंसल ने कहा है कि सभी मतदान केन्द्रों में मतदाताओं को सम्मान जनक वातावरण मिलना चाहिए। केन्द्रों में पर्याप्त रोशनी, शौचालयों की व्यवस्था, निःषक्त मतदाताओं के लिये रैम्प की व्यवस्था होनी चाहिए तथा पेयजल की भी व्यवस्था होनी चाहिए तथा मतदाताओं के साथ सौहार्दपूर्ण व्यवहार होना चाहिए। मतदान कार्य में संलग्न सभी अधिकारी-कर्मचारी पुलिस बल के अधिकारी, कर्