Skip to main content

Posts

Showing posts from December, 2015

किसानो के खातों में सूखा राहत के 38 करोड़ रुपये जमा, नल जल योजनाओं का बिजली बिल सरकार भरेगी

कटनी/  जिला योजना समिति की बैठक जिलाध्यक्ष कार्यालय के सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता उर्जा, नवीन एवं नवकरणीय उर्जा, खनिज साधन, जनसंपर्क एवं जिले के प्रभारी मंत्री राजेन्द्र शुक्ल द्वारा की गई। इस अवसर पर खजुराहों सांसद  नागेन्द्र सिंह, विधायक मुड़वारा संदीप जयसवाल, बहोरीबंद विधायक सौरभ सिंह, महापौर शशांक श्रीवास्तव, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ममता पटेल, कलेक्टर विकास सिंह नरवाल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ.के.डी.त्रिपाठी, जिला योजना समिति के सदस्य एवं जिला विभाग प्रमुख उपस्थित थे।          जिला प्रभारी मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि नल जल योजनाओं के विद्युत देयकों की राशि सरकार द्वारा जमा की जायेगी। उन्होंने कहा कि पीने के पानी के लिए सभी नल-जल योजनायें संचालित की जायें जो बंद है, उन्हें प्रारंभ करें। हेन्डपंपों में जहां पाइप बढ़ाने की आवश्यकता है वहां पाइप लाईन बढ़ायी जावें। उन्होंनें कहा कि शासकीय कार्यो की जानकारी जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराना अधिकारियों की जिम्मेदारी है। मनरेगा के कार्यो की समीक्षा करते हुये जिला प्रभारी मंत्री ने कहा कि मनरेगा के कार

कलेक्टर ने 68 आवेदन पत्रों में जनसुनवाई की

कटनी/  कलेक्टर कार्यालय में प्रत्येक मंगलवार को जनसुनवाई होती है। इस मंगलवार को कलेक्टर विकास सिंह नरवाल द्वारा 68 आवेदन पत्रों में जनसुनवाई की गई तथा संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवेदन पत्रों का निराकरण करने के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर अमर पाल सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डा के.डी. त्रिपाठी एवं जिला विभाग प्रमुख उपस्थित थे।          कलेक्टर विकास सिंह नरवाल द्वारा 68 आवेदन पत्रों में जनसुनवाई की गई। इसमें गरीबी रेखा का कार्ड बनाने, बिजली बिल में सुधार करवाने, जमीन के दस्तावेज में नाम दर्ज कराने, जमीन का बटवारा कराने, गंभीर बीमारी के इलाज के लिए प्रकरण बनाने, वृद्धावस्था पेंशन की राशि बढ़ाने, मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराने, विकलांग सहायता दिलाने, श्रम विभाग की योजना का लाभ दिलाने, नगर निगम के शासकीय आवास दिलाने, मृत्यु पर आर्थिक सहायता दिलाने, सर्विस बुक की दूसरी प्रति बनवाने, इंदिरा आवास की राशि जारी कराने, स्वरोजगार योजना में प्रकरण बनाने, अस्पताल से दवाईयाँ दिलाने, रसोईया का मानदेय दिलाने, भूमि का उचित मुआवजा दिलाने, अवैध निर्माण कार्य बंद कराने, अनुकम

सलमान खान संबंधी भविष्यवाणी सच साबित हुई

पं. आरके पाठक कटनी। शहर के जन्म मुंडली विश्लेषक व भविष्य वक्ता पं. आरके पाठक ने फिल्म अभिनेता सलमान खान के जन्म दिन 27 दिसंबर 2013 को शहर के लोकप्रिय समाचार पत्र दै. देशबंधु में सलमान खान के विवाह व अदालत से संबंधित भविष्यवाणी की थी जिसमें उनकी कुंडली में बैठे विवाह के ग्रहों के कमजोर होना उल्लेखित किया था। वहीं भारतीय संविधान की धाराओं में अदालत में सफल होने की पूर्व घोषणा की थी वह 10 दिसंबर को सत्य साबित हुई। श्री पाठक के अनुसार 10 दिसंबर को जब बाम्बे हाई कोर्ट के माननीय न्यायाधीश ने उनके पक्ष में फैसला दिया उस दिन अनुराधा नक्षत्र जो कि शनि ग्रह का नक्षत्र है अपने द्वितीय चरण में चल रहा था। सौभाग्य से सलमान की जो याचिका हाई कोर्ट में उनके वकील ने प्रस्तुत की थी उस समय कुंडली के होरा चक्र में शनि अति बलशाली होकर गोचर कर रहे थे। इसलिए फैसला इनके पक्ष में हुआ। वर्तमान में सलमान खान की कुंडली में शनि की ही महादशा चल रही है। जो इनके लिए अति लाभकारी साबित होती रहेगी। इसलिए उक्त फैसला इनके पक्ष में हुआ। सलमान खान हर वर्ष अपने घर में भगवान गणेश की दो दिवसीय स्थापना कराते हैं। भगवान

कलेक्टर कार्यालय में झंडा दिवस मनाया गया

कटनी/  जिला कलेक्टर  विकास सिंह नरवाल एवं  गौरव राजपूत के मार्गदर्शन में  07 दिसम्बर 2015 को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सशस्त्र सेना झंडा दिवस हर्ष-उल्लास से प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी मनाया गया। जिले के अधिकारियों से अधिक से अधिक धनराशि दान कर जिला का नाम आगे बढ़ायें एवं सेना के ऐसे जवान जो देश की सुरक्षा, राज्य की सुरक्षा, आंतरिक सुरक्षा एवं प्राकृतिक आपदाओं में कर्तव्य पालन करते समय वीरगति को प्राप्त हो जाते है। ऐसे सैनिको के प्रति देश की जनता द्वारा सम्मान भाव प्रकट करने के लिये 7 दिसम्बर के दिन सशस्त्र सेना झंडा दिवस के रूप मे मनाया जाता है। कलेक्टर द्वारा झंडा दिवस के अवसर पर जमा राशि की जानकारी प्राप्त की  गई। इस अवसर पर सैनिक आफीसर परमानंद चतुर्वेदी द्वारा अधिकारियों को झंडा लगाया गया।  आम नागरिकों से अनुरोध है कि (अमलगमेटेड स्पेशल फंड फाॅर रिकन्ट्रक्शन एण्ड रिहैबिलिटेशन फाॅर एक्स सिर्विसमेन) इस नाम की डी.डी. बनाकर सामान्य शाखा को भेजे तथा सशस्त्र झंडा दिवस में सहयोग प्रदान करें। 

विधायक संदीप जायसवाल के सार्थक प्रयास के बाद निगम कर्मचारियों ने किया उनका स्वागत

कटनी - नगर निगम कर्मचारियों ने विधायक संदीप जायसवाल से अपनी मांगो के सम्बन्ध में उनसे भेंट कर अनुरोध किया था जिसके बाद विधायक ने उनके पक्ष में सार्थक प्रयास किया परिणाम स्वरूप निगम कर्मचारियों ने विधायक का स्वागत निगम कार्यालय में किया. जानकारी अनुसार नगरीय प्रशासन एवं विकास म.प्र. भोपाल के निर्देश  के बाद नगर निगम ने पत्र क्रमांक 869 ए/स्टेनो/2015 कटनी, दिनांक 27.11.2015 के द्वारा त्रुटिपूर्ण जानकारी प्रेषित की गई थी, जिससे कर्मचारी वर्ग क्षुब्ध होकर अपनी मांगों के सामर्थन में विधायक संदीप जायसवाल को सामूहिक आवेदन पत्र देते हुए निगम प्रशासन से छानबीन समिति से नियमानुसार पुनः परीक्षण कराकर वास्तिविक प्रतिवेदन शासन को भेजे जानें का अनुरोध किया गया था।  विधायक संदीप जायसवाल नें जानकारी देते हुए बताया कि कर्मचारियों नें अपनी मांगों के संबंध में उनसे दिनांक 03.12.2015 को भेंट कर अनुरोध किया था कि हम लोगों की सेवांए लगभग 30 से 32 वर्ष की हो चुकी है तथा 106 कर्मचारी जिन्हे माननीय न्यायालय शासन आदेश मेयर इन काउन्सिल एवं परिषद के निर्णयों के परिपेक्ष्य में नियमित किया गया था कि जांच लंब