Skip to main content

Posts

Showing posts from October, 2015

प्रेम व भाईचारे का उत्सव .. वर्सी महोत्सव

  भारतीय संस्कृति में गुरु को ईश्वर से भी ऊँचा स्थान प्रदान किया गया है , इसका कारण यह है कि गुरु ही हमे परमात्मा तक पहुँचाते है . कहा गया है कि जिसको सद्गुरु मिल गये और जिस पर उनकी कृपा बरस पड़ी उसको परमात्मा की प्राप्ति हो जाती है . वास्तव में जीवन में यथार्थ ज्ञान तथा गुरु की शिक्षा के द्वारा ही हमे यह पता चलता है कि क्या भला है और क्या बुरा . आज सद्गुरु बाबा ईश्वर शाह जी ज्ञान प्रदान कर लोगो को सुखी कर रहे है . इनके नेत्रत्व में बाबा माधव शाह बाबा नारायण शाह दरबार अभुत्पुर्व रुप से जगह जगह प्रसिद्ध हो चुकी है . वास्तविकता तो यह है कि यह अलौकिक सत्ता मानव मात्र का ज्ञान के द्वारा कल्याण करने के लिए अवतरित हुई है , सच तो यह है कि शास्त्रों का मार्गदर्शन भी बिना सद्गुरु की कृपा के अधूरा ही रहता है . कटनी - 9 एवं 10 अक्टूबर को वर्सी महोत्सव सद्गुरु बाबा ईश्वरशाह जी की पावन छत्रछाया में माधव नगर स्थित हरे माधव दरबार प्रांगण में मनाया जा रहा

जनहित में विधायक की माँग पर रेल मंत्री ने लिखा पत्र, कटनी साउथ स्टेशन में रेल ओवर ब्रिज निर्माण की जांच प्रक्रिया प्रारंभ

कटनी - पिछले दिनों खजुराहो सांसद नागेन्द्र सिंह के नेतृत्व में विधायक मुड़वारा-कटनी संदीप जायसवाल ने दिल्ली में केन्द्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभु से मुलाकात कर कटनी में रेल विभाग से संबंधित अनेक आवश्यकताओं एवं समस्याओं की ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए मांगो को शीघ्र पूरा किये जाने हेतु अनुरोध किया गया था। जिसमें से कटनी नगर के कटनी साउथ रेल्वे स्टेशन में रेल ओवर ब्रिज निर्माण कार्य की मांग प्रमुखता से की गई थी। उक्त माँग पर रेल मंत्री द्वारा सकारात्मक सहमति देते हुए कार्य का विभागीय तौर पर जांच कराये जाने का आवश्वासन दिया गया था। जिसके बाद रेल मंत्री सुरेश प्रभू द्वारा पत्र क्रमांक 9376 दिनांक 01/09/2015 के द्वारा विधायक संदीप जायसवाल को अवगत कराया गया है कि कटनी साउथ स्टेशन पर रेल ओवर ब्रिज का निर्माण कराने एवं अन्य मामले के संबंध में अनुरोध किया है इन मांगों की जांच करायी जा रही है। विधायक संदीप जायसवाल द्वारा बताया गया कि रेल मंत्री से कटनी नगर में रेल विभाग के कार्यो की आवश्यकताओ के संबंध में मुलाकात कर उन्हें सौंपे गये मांग पत्रों में अनेक प्रमुख मांगों के साथ कटनी साउथ स्टेशन