Skip to main content

Posts

Showing posts from September, 2015

पंडित दीनदयाल उपाध्याय का जीवन प्रेरणादायक, सभी मिलकर गरीबो के उत्थान के लिए कार्य करें - विधायक संदीप जायसवाल

अन्त्योदय दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम कटनी/  पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्म शताब्दी के अवसर पर अन्त्योदय दिवस मनाया गया । इस अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन कलेक्ट्रेट  सभाकक्ष   में आज दोपहर 12 बजे से किया गया। इस कार्यक्रम में मुड़वारा विधायक  संदीप जायसवाल, महापौर शंशाक श्रीवास्तव, कलेक्टर विकास सिंह नरवाल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ.के.डी.त्रिपाठी, पार्टी जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला, जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरूआत पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यापर्ण कर तथा चित्र के सामने दीप प्रज्वलित करते हुये की गई।  कार्यक्रम में मुड़वारा विधायक संदीप जायसवाल  ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी ने अपने जीवन में उल्लेखनीय कार्य किये है। उनका जीवन प्रेरणादायक है। उन्होनें कहा कि सभी मिलकर गरीबो के उत्थान के लिए कार्य करें और उन्हे समाज की मुक्त धारा से जोड़े। योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक पात्र हितग्राहियों को दिया जायें और यह लाभ समाज के अंतिम पक्ति के व्यक्ति तक पहुॅचे इसके लिए हम सभी मिलकर और बेहतर प्रयास करें।  महापौर

6 अरब की शहर विकास योजनाओं पर नागरिक परामर्शी बैठक, अमृत परियोजना पर जनप्रतिनिधयों एवं गणमान्य नागरिकों ने प्रकट किये विचार

कटनी - नगर को अमृत परियोजना में शामिल किया गया है,  इसके लिए नगर निगम ने योजनाये भी तैयार कर ली, योजनाओं पर चर्चा के लिए आवश्यक नागरिक परामर्शी बैठक का आयोजन 18 सितंबर को कैमूर वैली में किया गया था. जिसमे चर्चा का विषय थे.  लोगों को जलापूर्ति व्यवस्था, सीवरेज सेप्टिक व्यवस्था, नदियों में सीधे नालों के मिलान को रोकनें की व्यवस्था, नगर में पार्क एवं हरित क्षेत्र की व्यवस्था नालियों एवं सडकों का निर्माण, शहरी परियोजना, क्षमता निर्माण आदि.  इन विषयों पर भाजपा अध्यक्ष विजय शुक्ला महापौर  शशांक श्रीवास्तव, विधायक संदीप जायसवाल नगरनिगम अध्यक्ष संतोष शुक्ला, नेता प्रतिपक्ष मिथलेश जैन कलेक्टर विकास नरवाल नगरनिगम आयुक्त एस.के.सिंह मेयर इन काउन्सिल सदस्य एवं नगर निगम के पार्षदों व शहर के गणमान्य नागरिक शामिल थे.    महापौर ने दी सबको बधाई   सबसे पहले महापौर शशांक श्रीवास्तव नें उपस्थित जनों को कटनी नगर को अमृत परियोजना में जोडे जानें की बधाई देते हुए योजना के संबंध में विस्तृत प्रकाश डालते हुए योजना के सफल क्रियावनन हेतु उपस्थित जनों के अपनें अपनें विचार व्यक्त किये जानें का आग्रह कि

पति के इलाज के लिए जानकी देवी को मिलेगी सरकारी मदद

कटनी - " साहब आर्थिक स्थिति बहुत खराब है, इलाज कराने के लिए पैसे नही है सिलाई करके घर परिवार चला रही हूॅ " इस प्रकार की समस्या जानकी देवी ख्यानी ने अपने बेटे के साथ जनसुनवाई मे कलेक्टर विकास सिंह नरवाल को बतायी। कलेक्टर ने मुख्यमंत्री चिकित्सा योजना के तहत् तत्काल प्रकरण बनाने तथा तथा लाभ देने के निर्देश दिये। जानकी देवी ने बताया कि जिला चिकित्सालय में उनके पति का इलाज चल रहा है वह ह्दय रोग से पीड़ित है, चिकित्सालय के दस्तावेज बताये और अपने परिवार की आर्थिक स्थिति के संबंध में जानकारी दी। कलेक्टर द्वारा लोक सेवा गांरटी के जिला प्रबंधक को निर्देश दिये कि उक्त आवेदन को समयसीमा में लिया जाकर तत्काल निराकरण कर लिया जाकर जाये और अवगत कराया जाये। लोक सेवा गांरटी के जिला प्रबंधक ने बताया कि इनका बी.पी.एल. का कार्ड शीघ्र बनाकर दिया जायेगा इससे इनको चिन्हित अस्पतालो से इस्टीमेट तैयार करवाने के बाद तत्काल मदद मिल जायेगी। 

नो प्राफिट नो लाॅस की अवधारणा पर नगर निगम करेगा ट्रांसपोर्ट नगर का विकास

कटनी /  ट्रांसपोर्ट नगर की स्थापना में आ रही समस्याओं एवं ट्रांसपोर्ट व्यवसाईयों की मांगों के निराकरण के संबंध में विगत दिवस महापौर शशांक श्रीवास्तव की अध्यक्षता में जिला कलेक्टर विकास नरवाल, नगरनिगम आयुक्त  एस.के.सिंह की उपस्थिति में ट्रांसपोर्ट व्यवसायी संध के पदाधिकारियों के साथ शाम 5 बजे से कार्यालय कलेक्टर सभागार में ट्रांसपोर्ट नगर की समस्याओं के निराकरण हेतु एक आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया।  महापौर  शशांक श्रीवास्तव द्वारा उपस्थित ट्रांसपोर्ट व्यवसाईयों से उनकी समस्याओं के संबंध में जानकारी चाही गई जिस पर  ट्रांसपोर्ट एशोसिएशन अध्यक्ष  बी एम तिवारी द्वारा लिखित रूप से जानकारी प्रस्तुत की जाकर मांग की गई कि सभी संचालित  ट्रांसपोर्ट व्यवसाईयों को ट्रांस्पोट नगर में प्लाटों का आवंटन किया जावे। वैध अवैध ट्रांस्पोटरों की स्थिति की जांच हेतु एक कमेटी गठित की जावे जिसमें शासकीय कर्मचारी ,नगर निगम कर्मचारी के अतिरिक्त दो ट्रांस्पोर्ट एशोसिएशन के पदाधिकारी शामिल होवें। प्लाटों की रजिस्ट्री तीस वर्षीय लीज के आधार पर लीज नियमावली को दृष्टिगत रखते हुए उसके आधार पर शासन द्वारा निश्चित क

जिला चिकित्सालय में अपर कलेक्टर का निरीक्षण

कटनी/  कलेक्टर विकास सिंह नरवाल द्वारा जिला चिकित्सालय के निरीक्षण के लिए अधिकारियो को नियुक्त किया है। कलेक्टर के निर्देशानुसार निर्धारित दिन को अपर कलेक्टर अमरपाल सिंह ने 7 सितम्बर को जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया।        निरीक्षण के दौरान उन्होनें मरीजो से चर्चा की तथा मिल रही सुविधाओ की जानकारी प्राप्त की गई। डाक्टरो द्वारा किये जा रहे इलाज एवं उनके समय पर उपस्थित होने के संबंध में भी जानकारी ली गई। मरीजो को दिये जाने वाली सुविधाओ के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये गये। अपर कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय के परिसर में खडे़ पुराने रिक्शे एवं ठेलो के संबंध में पूछताछ की, उन्हे बताया गया कि कुछ रिक्शे एवं ठेले कई माह से खडे़ हुये है, इस संबंध में अपर कलेक्टर ने निर्देश दिये कि कई माहो से खडे़ रिक्शे एवं ठेलो को तत्काल हटाया जाये, साथ ही कर्मचारी स्टाॅफ भी अपने वाहनो एवं सरकारी वाहनो को  भी व्यवस्थित रूप से खड़ा करें। निरीक्षण के दौरान ओ.पी.डी., प्रसुति कक्ष एवं वर्न वार्ड का निरीक्षण किया गया। वर्न वार्ड में ए.सी. भी चालू पाये गये।       निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन डाॅ0 उमेश नामद

जिला चिकित्सालय में 150 अतिरिक्त बिस्तरों की मिलेगी शीघ्र स्वीकृति, पट्टों की समस्या हल हेतु जल्द शासन की नई नीति

विधायक संदीप जायसवाल के नेतृत्व में तुअर दाल मिल संघ एवं माधवनगर के प्रतिनिधि मंडल ने सी.एम. हाऊस में सौंपा मुख्यमंत्री को ज्ञापन कटनी - विधायक संदीप जायसवाल के नेतृत्व में तुअर दाल मिल संघ एवं माधवनगर क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों के एक प्रतिनिधि मण्डल ने भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात कर अनेक आवश्यकताओं एवं समस्याओं की ओर ध्यान आकृष्ट करते हुए उनके निराकरण की मांग की।  इन मुद्दो पर किया गया ध्यानाकर्षण मण्डी शुल्क में छूट अवधि को बढ़ाये जाने किया जायेगा पुर्नविचार - विधायक संदीप जायसवाल एवं कटनी तुअर दाल मिल संघ के पदाधिकारियों द्वारा मुख्यमंत्री को अवगत कराते हुए जानकारी दी गई कि म.प्र. में दाल मिल्स को प्रसंस्करण के लिए मध्यप्रदेश के बाहर से आयातित दलहन पर वर्ष 1990 से मण्डी शुल्क में छूट दी जा रही है। पूर्व में यह छूट पांच-पांच वर्ष के लिए दी जाती थी, किन्तु विगत 8 वर्षो से केवल एक एक वर्ष के लिए छूट दी जा रही है। इस कारण नये उद्योग नही लग पा रहे है एवं पुराने उद्योग को भय बना रहता है। एक वर्ष को पांच वर्ष करने से मध्यप्रदेश शासन को राजस्व की हानि

22 साल बाद कुख्यात अपराधी किस्सू तिवारी गिरफ्तार

कटनी - कुख्यात अपराधी किस्सू तिवारी आखिरकार 22 साल बाद पकड़ा गया, किस्सू उर्फ किशोर कुमार तिवारी पिता गोवर्धन दास तिवारी निवासी हीरागंज थाना कोतवाली का निगरानी बदमाश है । इसका जन्म वर्ष 1959 में हुआ है तथा कक्षा 10वी तक पढा है । इसके द्वारा वर्ष 1978 से अपराध घटित करना प्रारंभ किया गया था । पुलिस रिकार्ड के अनुसार इसके विरूद्ध कुल 21 प्रकरण पंजीबद्ध हैं ।  कुख्यात अपराधी किस्सू तिवारी ने 21.01.1994 को शरद दुबे निवासी हीरागंज की हत्या कर फरार हो गया  था । इस संबंध में थाना कोतवाली कटनी में अप.क्र. 49/94 धारा 307, 302, 34, 120 बी ता.हि. पंजीबद्ध किया गया था ।   इसके विरूद्ध थाना कोतवाली में हत्या के 03 प्रकरण तथा जिला जबलपुर के थाना कोतवाली में हत्या का 01 प्रकरण तथा जिला इंदौर के थाना तुकोगंज में हत्या का 01 प्रकरण कायम है । इस प्रकार किस्सू तिवारी  के विरूद्ध हत्या के कुल 05 प्रकरण, हत्या के प्रयास के 05 प्रकरण तथा अपहरण, विस्फोटक अधिनियम, आम्र्स एक्ट, अनुसूचित जाति/जनजाति अधिनियम आदि के अनेक गंभीर अपराध भी जिला कटनी के थाना कोतवाली एवं माधवनगर में पंजीबद्ध हैं ।   इस