Skip to main content

Posts

Showing posts from August, 2015

कटनी रेल्वे की समस्याओं को हल करने सांसद नागेन्द्र सिंह के नेत्रत्व में विधायक संदीप जायसवाल ने की रेल मंत्री से माँग

कटनी - खजुराहो सांसद नागेन्द्र सिंह के नेतृत्व में भाजपा विधायक मुड़वारा संदीप जायसवाल तथा क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों के प्रतिनिधि मण्डल ने दिल्ली में केन्द्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभु से मुलाकात कर कटनी में रेल विभाग की अनेक आवश्यकताओं एवं समस्याओं की ओर ध्यान आकृष्ट करते हुए उनके अविलंब हल की मांग की। इन मुद्दो पर किया गया ध्यान आकृष्ट - विधायक संदीप जायसवाल द्वारा केन्द्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभु से रेल मंत्रालय में मुलाकात कर,  नवीन ट्रेनों के प्रारंभ करने हेतु वांशिग यार्ड/प्लेटफार्म की आवश्यकता, कटनी में वाशिंग यार्ड निर्मित न होने से कई ट्रेनों का संचालन प्रारंभ नही हो पाना, कटनी में वांशिग यार्ड बन जाने से नवीन यात्री ट्रेनों का संचालन का मार्ग प्रशस्त हो सकेगा। जबलपुर से अमरावती के मध्य चलने वाली ट्रेन को रीवा से कटनी होकर चलाने की मांग विधायक द्वारा की गई, जिससे कटनी एवं आसपास के जिलों के नागरिकों को चिकित्सा, शिक्षा एवं अन्य महत्वपूर्ण कार्यो हेतु सुगम एवं सहज रेल यात्रा उपलब्ध हो सकेगी। कटनी-सिंगरौली लाईन के दोहरीकरण की मांग भी विधायक द्वारा की गई, जिससे हावड़ा

सरकारी निर्माण कार्य समय पर पूरा करें, योजनाओं में रूचि ले अधिकारी

कटनी/  शासन की योजनाओं के निर्माण कार्य अधिकारी रूचि लेकर करें। इस आशय की बात प्रदेश के ऊर्जा, खनिज साधन, जनसंपर्क एवं जिले के प्रभारी मंत्री राजेन्द्र शुक्ल द्वारा 21 अगस्त कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में निर्माण कार्यो की समीक्षा बैठक में कही । इस अवसर पर खजुराहों सांसद नागेन्द्र सिंह, बड़वारा विधायक मोती कश्यप, जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती ममता पटेल, प्रभारी कलेक्टर अमरपाल सिंह, जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी डाॅ.के.डी.त्रिपाठी, निमार्ण कार्याे से संबंधित विभागों, जिला स्तरीय विभागों तथा नगरीय निकायों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।      जिला प्रभारी मंत्री  राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि शासन की योजनाओं के निर्माण कार्य अधिकारी रूचि लेकर करें। बैठक में शासन की योजनाओं के 50 लाख रूपये तक के निर्माण कार्यो की समीक्षा की तथा आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी निर्माण कार्य समय पर पूरे करें। देरी करने से कार्यो की लागत बढ़ जाती है इसमें अनावश्यक भार शासन के उपर पड़ता है। अतः निर्माण कार्य समय सीमा में पूर्ण किए जाऐं। प्रोटोकाल का पालन करते हुए सांसद, विधायक, महापौर,

शासन की विस्थापन योजना को कटनी में ग्रहण

कटनी - वैसे तो मध्यप्रदेश शासन के मुख्यमंत्री इस बात के लिये प्रतिबद्ध है कि हर विस्थापित व्यक्ति का विस्थापन हो , जिसके लिये कटनी नगर निगम / जिला प्रशासन द्वारा एक योजना तैयार की गई थी जिसके तहत अतिक्रमण हटाने के दौरान जिन लोगों   के व्यवसाय / रोजगार में परेशानी आई है , उनके लिये नव स्वरोजगार प्रकोष्ठ का गठन किया गया था , जिसमें नगर निगम तथा शासकीय अधिकारी मिलकर सहयोग प्रदान करेंगे। ऐसे प्रभावित व्यक्ति अपने आवेदन नगर निगम के कक्ष क्रमांक 06 में प्रस्तुत कर सकते है ताकि मुख्यमंत्री शहरी योजना के अंतर्गत इन लोगों को पुनः व्यवसाय / रोजगार स्थापित करने में मदद की जा सके। जानकारी अनुसार जिन्होंने इस योजना का लाभ लेने नगर निगम से लिखित में संपर्क किया था उनसे तीन माह बीतने पर भी किसी तरह का कोई संपर्क ही नही किया गया है जिससे व्यवसाय रोजगार में परेशान लोग ख़ुद को ठगा सा महसूस कर रहे है और   कह रहे है कि प्रशासन ने उनसे रोजगार के नाम पर