Skip to main content

Posts

Showing posts from April, 2015

ध्वनि प्रदूषण पर दर्ज होगा आपराधिक प्रकरण

राज्य शासन जन जागरूकता के लिए करेगा प्रचार प्रसार भोपाल :भारतीय दंड संहिता की धारा 268 एवं 209 ध्वनि प्रदूषण के विरुद्ध सक्षम अधिकारियों को कार्यवाही के अधिकार देती है। मध्यप्रदेश कोलाहल नियंत्रण अधिनियम में भी ध्वनि विस्तारक यंत्र और ऐसे अन्य उपकरणों से होने वाले प्रदूषण की शिकायत के निवारण के लिये प्रक्रिया निर्धारित है। उच्च न्यायालय ने अपने पारित आदेश में अपेक्षा की है कि विद्यार्थियों एवं युवाओं में ध्वनि प्रदूषण के कारण होने वाली समस्याओं के संदर्भ में सूचना संचार माध्यमों से व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये। राज्य शासन ने उच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश के संबंध में सभी जिला कलेक्टर को विद्यार्थियों एवं युवाओं में ध्वनि प्रदूषण के कारकों एवं उनसे उत्पन्न होने वाली समस्याओं के संबंध में विभिन्न संचार माध्यम से प्रचार-प्रसार करवाने के निर्देश दिये हैं। इनमें नुक्कड़ नाटक, संगोष्ठी, विज्ञापन, एफ एम रेडियो पर वार्ता, रिडल्स (पहेली) आदि शामिल हैं। त्योहार, धार्मिक एवं सामाजिक समारोह आदि में ध्वनि विस्तारक यंत्रों के माध्यम से होने वाले ध्वनि प्रदूषण से नागरिकों विशेषकर वृ

पुलिस ने पकड़ा क्रिकेट सट्टा, कई बड़े सटोरियों के नाम

   1 करोड़ 36 लाख की पकड़ी बुकिग   कटनी - पुलिस को क्रिकेट सट्टा पकड़ने में एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है साथ ही कुछ बड़े नाम भी उजागर किए गए है, 12 अप्रेल को पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि पोस्ट आफिस गली कटनी में बाबू सिंधी के मकान में सबसे उपर की मंजिल पर बने कमरे में कुछ व्यक्ति आई.पी.एल.क्रिकेट की बुकिंग कर रहे हैं, तत्काल सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया जिसपर पुलिस अधीक्षक गौरव राजपूत द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वर यादव के निर्देशन तथा नगर पुलिस अधीक्षक बी.पी.सिंह के मार्गदर्शन व कोतवाली थाना प्रभारी एस.पी.सिंह बघेल के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।  पुलिस ने जब स्वतंत्र गवाहों के  समक्ष मौके पर दबिश दी तो विनोद बजाज पिता ढालू मल बजाज उम्र 32 वर्ष, राजेश बजाज पिता ढालूमल बजाज उम्र 29 वर्ष, सुमित पिता शंकरलाल बजाज उम्र 21 वर्ष सभी निवासी पोस्ट आफिस के सामने रघुनाथ गंज तथा हेमंत पिता धर्मदास बजाज निवासी नगिना मस्जिद के सामने कटनी, प्रशांत पाण्डेय पिता प्रमोद पाण्डेय उम्र 24 वर्ष निवासी मदन मोहन चैबे वार्ड, अभिषे