Skip to main content

Posts

Showing posts from 2015

किसानो के खातों में सूखा राहत के 38 करोड़ रुपये जमा, नल जल योजनाओं का बिजली बिल सरकार भरेगी

कटनी/  जिला योजना समिति की बैठक जिलाध्यक्ष कार्यालय के सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता उर्जा, नवीन एवं नवकरणीय उर्जा, खनिज साधन, जनसंपर्क एवं जिले के प्रभारी मंत्री राजेन्द्र शुक्ल द्वारा की गई। इस अवसर पर खजुराहों सांसद  नागेन्द्र सिंह, विधायक मुड़वारा संदीप जयसवाल, बहोरीबंद विधायक सौरभ सिंह, महापौर शशांक श्रीवास्तव, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ममता पटेल, कलेक्टर विकास सिंह नरवाल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ.के.डी.त्रिपाठी, जिला योजना समिति के सदस्य एवं जिला विभाग प्रमुख उपस्थित थे।          जिला प्रभारी मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि नल जल योजनाओं के विद्युत देयकों की राशि सरकार द्वारा जमा की जायेगी। उन्होंने कहा कि पीने के पानी के लिए सभी नल-जल योजनायें संचालित की जायें जो बंद है, उन्हें प्रारंभ करें। हेन्डपंपों में जहां पाइप बढ़ाने की आवश्यकता है वहां पाइप लाईन बढ़ायी जावें। उन्होंनें कहा कि शासकीय कार्यो की जानकारी जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराना अधिकारियों की जिम्मेदारी है। मनरेगा के कार्यो की समीक्षा करते हुये जिला प्रभारी मंत्री ने कहा कि मनरेगा के कार

कलेक्टर ने 68 आवेदन पत्रों में जनसुनवाई की

कटनी/  कलेक्टर कार्यालय में प्रत्येक मंगलवार को जनसुनवाई होती है। इस मंगलवार को कलेक्टर विकास सिंह नरवाल द्वारा 68 आवेदन पत्रों में जनसुनवाई की गई तथा संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवेदन पत्रों का निराकरण करने के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर अमर पाल सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डा के.डी. त्रिपाठी एवं जिला विभाग प्रमुख उपस्थित थे।          कलेक्टर विकास सिंह नरवाल द्वारा 68 आवेदन पत्रों में जनसुनवाई की गई। इसमें गरीबी रेखा का कार्ड बनाने, बिजली बिल में सुधार करवाने, जमीन के दस्तावेज में नाम दर्ज कराने, जमीन का बटवारा कराने, गंभीर बीमारी के इलाज के लिए प्रकरण बनाने, वृद्धावस्था पेंशन की राशि बढ़ाने, मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराने, विकलांग सहायता दिलाने, श्रम विभाग की योजना का लाभ दिलाने, नगर निगम के शासकीय आवास दिलाने, मृत्यु पर आर्थिक सहायता दिलाने, सर्विस बुक की दूसरी प्रति बनवाने, इंदिरा आवास की राशि जारी कराने, स्वरोजगार योजना में प्रकरण बनाने, अस्पताल से दवाईयाँ दिलाने, रसोईया का मानदेय दिलाने, भूमि का उचित मुआवजा दिलाने, अवैध निर्माण कार्य बंद कराने, अनुकम

सलमान खान संबंधी भविष्यवाणी सच साबित हुई

पं. आरके पाठक कटनी। शहर के जन्म मुंडली विश्लेषक व भविष्य वक्ता पं. आरके पाठक ने फिल्म अभिनेता सलमान खान के जन्म दिन 27 दिसंबर 2013 को शहर के लोकप्रिय समाचार पत्र दै. देशबंधु में सलमान खान के विवाह व अदालत से संबंधित भविष्यवाणी की थी जिसमें उनकी कुंडली में बैठे विवाह के ग्रहों के कमजोर होना उल्लेखित किया था। वहीं भारतीय संविधान की धाराओं में अदालत में सफल होने की पूर्व घोषणा की थी वह 10 दिसंबर को सत्य साबित हुई। श्री पाठक के अनुसार 10 दिसंबर को जब बाम्बे हाई कोर्ट के माननीय न्यायाधीश ने उनके पक्ष में फैसला दिया उस दिन अनुराधा नक्षत्र जो कि शनि ग्रह का नक्षत्र है अपने द्वितीय चरण में चल रहा था। सौभाग्य से सलमान की जो याचिका हाई कोर्ट में उनके वकील ने प्रस्तुत की थी उस समय कुंडली के होरा चक्र में शनि अति बलशाली होकर गोचर कर रहे थे। इसलिए फैसला इनके पक्ष में हुआ। वर्तमान में सलमान खान की कुंडली में शनि की ही महादशा चल रही है। जो इनके लिए अति लाभकारी साबित होती रहेगी। इसलिए उक्त फैसला इनके पक्ष में हुआ। सलमान खान हर वर्ष अपने घर में भगवान गणेश की दो दिवसीय स्थापना कराते हैं। भगवान

कलेक्टर कार्यालय में झंडा दिवस मनाया गया

कटनी/  जिला कलेक्टर  विकास सिंह नरवाल एवं  गौरव राजपूत के मार्गदर्शन में  07 दिसम्बर 2015 को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सशस्त्र सेना झंडा दिवस हर्ष-उल्लास से प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी मनाया गया। जिले के अधिकारियों से अधिक से अधिक धनराशि दान कर जिला का नाम आगे बढ़ायें एवं सेना के ऐसे जवान जो देश की सुरक्षा, राज्य की सुरक्षा, आंतरिक सुरक्षा एवं प्राकृतिक आपदाओं में कर्तव्य पालन करते समय वीरगति को प्राप्त हो जाते है। ऐसे सैनिको के प्रति देश की जनता द्वारा सम्मान भाव प्रकट करने के लिये 7 दिसम्बर के दिन सशस्त्र सेना झंडा दिवस के रूप मे मनाया जाता है। कलेक्टर द्वारा झंडा दिवस के अवसर पर जमा राशि की जानकारी प्राप्त की  गई। इस अवसर पर सैनिक आफीसर परमानंद चतुर्वेदी द्वारा अधिकारियों को झंडा लगाया गया।  आम नागरिकों से अनुरोध है कि (अमलगमेटेड स्पेशल फंड फाॅर रिकन्ट्रक्शन एण्ड रिहैबिलिटेशन फाॅर एक्स सिर्विसमेन) इस नाम की डी.डी. बनाकर सामान्य शाखा को भेजे तथा सशस्त्र झंडा दिवस में सहयोग प्रदान करें। 

विधायक संदीप जायसवाल के सार्थक प्रयास के बाद निगम कर्मचारियों ने किया उनका स्वागत

कटनी - नगर निगम कर्मचारियों ने विधायक संदीप जायसवाल से अपनी मांगो के सम्बन्ध में उनसे भेंट कर अनुरोध किया था जिसके बाद विधायक ने उनके पक्ष में सार्थक प्रयास किया परिणाम स्वरूप निगम कर्मचारियों ने विधायक का स्वागत निगम कार्यालय में किया. जानकारी अनुसार नगरीय प्रशासन एवं विकास म.प्र. भोपाल के निर्देश  के बाद नगर निगम ने पत्र क्रमांक 869 ए/स्टेनो/2015 कटनी, दिनांक 27.11.2015 के द्वारा त्रुटिपूर्ण जानकारी प्रेषित की गई थी, जिससे कर्मचारी वर्ग क्षुब्ध होकर अपनी मांगों के सामर्थन में विधायक संदीप जायसवाल को सामूहिक आवेदन पत्र देते हुए निगम प्रशासन से छानबीन समिति से नियमानुसार पुनः परीक्षण कराकर वास्तिविक प्रतिवेदन शासन को भेजे जानें का अनुरोध किया गया था।  विधायक संदीप जायसवाल नें जानकारी देते हुए बताया कि कर्मचारियों नें अपनी मांगों के संबंध में उनसे दिनांक 03.12.2015 को भेंट कर अनुरोध किया था कि हम लोगों की सेवांए लगभग 30 से 32 वर्ष की हो चुकी है तथा 106 कर्मचारी जिन्हे माननीय न्यायालय शासन आदेश मेयर इन काउन्सिल एवं परिषद के निर्णयों के परिपेक्ष्य में नियमित किया गया था कि जांच लंब

मंदी का दौर ..

मेरी तरह सभी इस बात से सहमत होगे कि पिछले डेढ़ साल से मंदी का दौर चल रहा है . जितने जनों से भी चर्चा होती है उन सभी का तो यही कहना है कि व्यापार आदि में बढ़ोतरी की जगह कमी ही आई है . जमीन जायदाद के धन्धे का तो सबसे बुरा हाल है क्योंकि यह अपने चरम पर पहुँच गया था अब इसमे आई भारी कमी सबको खल रही है . इसके जानकार लोग कहते है ज़मीनो के दामो में जितनी वृद्धि 12-13 सालों में होनी चाहिए थी वह मात्र तीन चार सालों में ही बढ़ गई थी इसलिए अब इससे जुड़े लोग ज्यादा परेशान है . शायद यह कृतिम व्रद्धि थी जबकि इसमे वृद्धि धीरे धीरे होती तो इससे जुड़े लोग शायद इतने परेशान नही होते . दूसरी तरफ़ ग्रामीण क्षेत्रों को देखें तो नई सरकार बनने के बाद से रोजगार गारंटी योजनाओं का पैसा भी गाँव तक नही पहुँच पा रहा है या इसमे कमी आई है , जो गाँव से कभी निकलते नही थे वे काम की तलाश में है . लोगों का पैसा जाम है बाज़ार में आ नही रहा . देश में आ

प्रेम व भाईचारे का उत्सव .. वर्सी महोत्सव

  भारतीय संस्कृति में गुरु को ईश्वर से भी ऊँचा स्थान प्रदान किया गया है , इसका कारण यह है कि गुरु ही हमे परमात्मा तक पहुँचाते है . कहा गया है कि जिसको सद्गुरु मिल गये और जिस पर उनकी कृपा बरस पड़ी उसको परमात्मा की प्राप्ति हो जाती है . वास्तव में जीवन में यथार्थ ज्ञान तथा गुरु की शिक्षा के द्वारा ही हमे यह पता चलता है कि क्या भला है और क्या बुरा . आज सद्गुरु बाबा ईश्वर शाह जी ज्ञान प्रदान कर लोगो को सुखी कर रहे है . इनके नेत्रत्व में बाबा माधव शाह बाबा नारायण शाह दरबार अभुत्पुर्व रुप से जगह जगह प्रसिद्ध हो चुकी है . वास्तविकता तो यह है कि यह अलौकिक सत्ता मानव मात्र का ज्ञान के द्वारा कल्याण करने के लिए अवतरित हुई है , सच तो यह है कि शास्त्रों का मार्गदर्शन भी बिना सद्गुरु की कृपा के अधूरा ही रहता है . कटनी - 9 एवं 10 अक्टूबर को वर्सी महोत्सव सद्गुरु बाबा ईश्वरशाह जी की पावन छत्रछाया में माधव नगर स्थित हरे माधव दरबार प्रांगण में मनाया जा रहा

जनहित में विधायक की माँग पर रेल मंत्री ने लिखा पत्र, कटनी साउथ स्टेशन में रेल ओवर ब्रिज निर्माण की जांच प्रक्रिया प्रारंभ

कटनी - पिछले दिनों खजुराहो सांसद नागेन्द्र सिंह के नेतृत्व में विधायक मुड़वारा-कटनी संदीप जायसवाल ने दिल्ली में केन्द्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभु से मुलाकात कर कटनी में रेल विभाग से संबंधित अनेक आवश्यकताओं एवं समस्याओं की ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए मांगो को शीघ्र पूरा किये जाने हेतु अनुरोध किया गया था। जिसमें से कटनी नगर के कटनी साउथ रेल्वे स्टेशन में रेल ओवर ब्रिज निर्माण कार्य की मांग प्रमुखता से की गई थी। उक्त माँग पर रेल मंत्री द्वारा सकारात्मक सहमति देते हुए कार्य का विभागीय तौर पर जांच कराये जाने का आवश्वासन दिया गया था। जिसके बाद रेल मंत्री सुरेश प्रभू द्वारा पत्र क्रमांक 9376 दिनांक 01/09/2015 के द्वारा विधायक संदीप जायसवाल को अवगत कराया गया है कि कटनी साउथ स्टेशन पर रेल ओवर ब्रिज का निर्माण कराने एवं अन्य मामले के संबंध में अनुरोध किया है इन मांगों की जांच करायी जा रही है। विधायक संदीप जायसवाल द्वारा बताया गया कि रेल मंत्री से कटनी नगर में रेल विभाग के कार्यो की आवश्यकताओ के संबंध में मुलाकात कर उन्हें सौंपे गये मांग पत्रों में अनेक प्रमुख मांगों के साथ कटनी साउथ स्टेशन

पंडित दीनदयाल उपाध्याय का जीवन प्रेरणादायक, सभी मिलकर गरीबो के उत्थान के लिए कार्य करें - विधायक संदीप जायसवाल

अन्त्योदय दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम कटनी/  पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्म शताब्दी के अवसर पर अन्त्योदय दिवस मनाया गया । इस अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन कलेक्ट्रेट  सभाकक्ष   में आज दोपहर 12 बजे से किया गया। इस कार्यक्रम में मुड़वारा विधायक  संदीप जायसवाल, महापौर शंशाक श्रीवास्तव, कलेक्टर विकास सिंह नरवाल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ.के.डी.त्रिपाठी, पार्टी जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला, जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरूआत पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यापर्ण कर तथा चित्र के सामने दीप प्रज्वलित करते हुये की गई।  कार्यक्रम में मुड़वारा विधायक संदीप जायसवाल  ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी ने अपने जीवन में उल्लेखनीय कार्य किये है। उनका जीवन प्रेरणादायक है। उन्होनें कहा कि सभी मिलकर गरीबो के उत्थान के लिए कार्य करें और उन्हे समाज की मुक्त धारा से जोड़े। योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक पात्र हितग्राहियों को दिया जायें और यह लाभ समाज के अंतिम पक्ति के व्यक्ति तक पहुॅचे इसके लिए हम सभी मिलकर और बेहतर प्रयास करें।  महापौर

6 अरब की शहर विकास योजनाओं पर नागरिक परामर्शी बैठक, अमृत परियोजना पर जनप्रतिनिधयों एवं गणमान्य नागरिकों ने प्रकट किये विचार

कटनी - नगर को अमृत परियोजना में शामिल किया गया है,  इसके लिए नगर निगम ने योजनाये भी तैयार कर ली, योजनाओं पर चर्चा के लिए आवश्यक नागरिक परामर्शी बैठक का आयोजन 18 सितंबर को कैमूर वैली में किया गया था. जिसमे चर्चा का विषय थे.  लोगों को जलापूर्ति व्यवस्था, सीवरेज सेप्टिक व्यवस्था, नदियों में सीधे नालों के मिलान को रोकनें की व्यवस्था, नगर में पार्क एवं हरित क्षेत्र की व्यवस्था नालियों एवं सडकों का निर्माण, शहरी परियोजना, क्षमता निर्माण आदि.  इन विषयों पर भाजपा अध्यक्ष विजय शुक्ला महापौर  शशांक श्रीवास्तव, विधायक संदीप जायसवाल नगरनिगम अध्यक्ष संतोष शुक्ला, नेता प्रतिपक्ष मिथलेश जैन कलेक्टर विकास नरवाल नगरनिगम आयुक्त एस.के.सिंह मेयर इन काउन्सिल सदस्य एवं नगर निगम के पार्षदों व शहर के गणमान्य नागरिक शामिल थे.    महापौर ने दी सबको बधाई   सबसे पहले महापौर शशांक श्रीवास्तव नें उपस्थित जनों को कटनी नगर को अमृत परियोजना में जोडे जानें की बधाई देते हुए योजना के संबंध में विस्तृत प्रकाश डालते हुए योजना के सफल क्रियावनन हेतु उपस्थित जनों के अपनें अपनें विचार व्यक्त किये जानें का आग्रह कि

पति के इलाज के लिए जानकी देवी को मिलेगी सरकारी मदद

कटनी - " साहब आर्थिक स्थिति बहुत खराब है, इलाज कराने के लिए पैसे नही है सिलाई करके घर परिवार चला रही हूॅ " इस प्रकार की समस्या जानकी देवी ख्यानी ने अपने बेटे के साथ जनसुनवाई मे कलेक्टर विकास सिंह नरवाल को बतायी। कलेक्टर ने मुख्यमंत्री चिकित्सा योजना के तहत् तत्काल प्रकरण बनाने तथा तथा लाभ देने के निर्देश दिये। जानकी देवी ने बताया कि जिला चिकित्सालय में उनके पति का इलाज चल रहा है वह ह्दय रोग से पीड़ित है, चिकित्सालय के दस्तावेज बताये और अपने परिवार की आर्थिक स्थिति के संबंध में जानकारी दी। कलेक्टर द्वारा लोक सेवा गांरटी के जिला प्रबंधक को निर्देश दिये कि उक्त आवेदन को समयसीमा में लिया जाकर तत्काल निराकरण कर लिया जाकर जाये और अवगत कराया जाये। लोक सेवा गांरटी के जिला प्रबंधक ने बताया कि इनका बी.पी.एल. का कार्ड शीघ्र बनाकर दिया जायेगा इससे इनको चिन्हित अस्पतालो से इस्टीमेट तैयार करवाने के बाद तत्काल मदद मिल जायेगी। 

नो प्राफिट नो लाॅस की अवधारणा पर नगर निगम करेगा ट्रांसपोर्ट नगर का विकास

कटनी /  ट्रांसपोर्ट नगर की स्थापना में आ रही समस्याओं एवं ट्रांसपोर्ट व्यवसाईयों की मांगों के निराकरण के संबंध में विगत दिवस महापौर शशांक श्रीवास्तव की अध्यक्षता में जिला कलेक्टर विकास नरवाल, नगरनिगम आयुक्त  एस.के.सिंह की उपस्थिति में ट्रांसपोर्ट व्यवसायी संध के पदाधिकारियों के साथ शाम 5 बजे से कार्यालय कलेक्टर सभागार में ट्रांसपोर्ट नगर की समस्याओं के निराकरण हेतु एक आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया।  महापौर  शशांक श्रीवास्तव द्वारा उपस्थित ट्रांसपोर्ट व्यवसाईयों से उनकी समस्याओं के संबंध में जानकारी चाही गई जिस पर  ट्रांसपोर्ट एशोसिएशन अध्यक्ष  बी एम तिवारी द्वारा लिखित रूप से जानकारी प्रस्तुत की जाकर मांग की गई कि सभी संचालित  ट्रांसपोर्ट व्यवसाईयों को ट्रांस्पोट नगर में प्लाटों का आवंटन किया जावे। वैध अवैध ट्रांस्पोटरों की स्थिति की जांच हेतु एक कमेटी गठित की जावे जिसमें शासकीय कर्मचारी ,नगर निगम कर्मचारी के अतिरिक्त दो ट्रांस्पोर्ट एशोसिएशन के पदाधिकारी शामिल होवें। प्लाटों की रजिस्ट्री तीस वर्षीय लीज के आधार पर लीज नियमावली को दृष्टिगत रखते हुए उसके आधार पर शासन द्वारा निश्चित क

जिला चिकित्सालय में अपर कलेक्टर का निरीक्षण

कटनी/  कलेक्टर विकास सिंह नरवाल द्वारा जिला चिकित्सालय के निरीक्षण के लिए अधिकारियो को नियुक्त किया है। कलेक्टर के निर्देशानुसार निर्धारित दिन को अपर कलेक्टर अमरपाल सिंह ने 7 सितम्बर को जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया।        निरीक्षण के दौरान उन्होनें मरीजो से चर्चा की तथा मिल रही सुविधाओ की जानकारी प्राप्त की गई। डाक्टरो द्वारा किये जा रहे इलाज एवं उनके समय पर उपस्थित होने के संबंध में भी जानकारी ली गई। मरीजो को दिये जाने वाली सुविधाओ के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये गये। अपर कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय के परिसर में खडे़ पुराने रिक्शे एवं ठेलो के संबंध में पूछताछ की, उन्हे बताया गया कि कुछ रिक्शे एवं ठेले कई माह से खडे़ हुये है, इस संबंध में अपर कलेक्टर ने निर्देश दिये कि कई माहो से खडे़ रिक्शे एवं ठेलो को तत्काल हटाया जाये, साथ ही कर्मचारी स्टाॅफ भी अपने वाहनो एवं सरकारी वाहनो को  भी व्यवस्थित रूप से खड़ा करें। निरीक्षण के दौरान ओ.पी.डी., प्रसुति कक्ष एवं वर्न वार्ड का निरीक्षण किया गया। वर्न वार्ड में ए.सी. भी चालू पाये गये।       निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन डाॅ0 उमेश नामद

जिला चिकित्सालय में 150 अतिरिक्त बिस्तरों की मिलेगी शीघ्र स्वीकृति, पट्टों की समस्या हल हेतु जल्द शासन की नई नीति

विधायक संदीप जायसवाल के नेतृत्व में तुअर दाल मिल संघ एवं माधवनगर के प्रतिनिधि मंडल ने सी.एम. हाऊस में सौंपा मुख्यमंत्री को ज्ञापन कटनी - विधायक संदीप जायसवाल के नेतृत्व में तुअर दाल मिल संघ एवं माधवनगर क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों के एक प्रतिनिधि मण्डल ने भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात कर अनेक आवश्यकताओं एवं समस्याओं की ओर ध्यान आकृष्ट करते हुए उनके निराकरण की मांग की।  इन मुद्दो पर किया गया ध्यानाकर्षण मण्डी शुल्क में छूट अवधि को बढ़ाये जाने किया जायेगा पुर्नविचार - विधायक संदीप जायसवाल एवं कटनी तुअर दाल मिल संघ के पदाधिकारियों द्वारा मुख्यमंत्री को अवगत कराते हुए जानकारी दी गई कि म.प्र. में दाल मिल्स को प्रसंस्करण के लिए मध्यप्रदेश के बाहर से आयातित दलहन पर वर्ष 1990 से मण्डी शुल्क में छूट दी जा रही है। पूर्व में यह छूट पांच-पांच वर्ष के लिए दी जाती थी, किन्तु विगत 8 वर्षो से केवल एक एक वर्ष के लिए छूट दी जा रही है। इस कारण नये उद्योग नही लग पा रहे है एवं पुराने उद्योग को भय बना रहता है। एक वर्ष को पांच वर्ष करने से मध्यप्रदेश शासन को राजस्व की हानि

22 साल बाद कुख्यात अपराधी किस्सू तिवारी गिरफ्तार

कटनी - कुख्यात अपराधी किस्सू तिवारी आखिरकार 22 साल बाद पकड़ा गया, किस्सू उर्फ किशोर कुमार तिवारी पिता गोवर्धन दास तिवारी निवासी हीरागंज थाना कोतवाली का निगरानी बदमाश है । इसका जन्म वर्ष 1959 में हुआ है तथा कक्षा 10वी तक पढा है । इसके द्वारा वर्ष 1978 से अपराध घटित करना प्रारंभ किया गया था । पुलिस रिकार्ड के अनुसार इसके विरूद्ध कुल 21 प्रकरण पंजीबद्ध हैं ।  कुख्यात अपराधी किस्सू तिवारी ने 21.01.1994 को शरद दुबे निवासी हीरागंज की हत्या कर फरार हो गया  था । इस संबंध में थाना कोतवाली कटनी में अप.क्र. 49/94 धारा 307, 302, 34, 120 बी ता.हि. पंजीबद्ध किया गया था ।   इसके विरूद्ध थाना कोतवाली में हत्या के 03 प्रकरण तथा जिला जबलपुर के थाना कोतवाली में हत्या का 01 प्रकरण तथा जिला इंदौर के थाना तुकोगंज में हत्या का 01 प्रकरण कायम है । इस प्रकार किस्सू तिवारी  के विरूद्ध हत्या के कुल 05 प्रकरण, हत्या के प्रयास के 05 प्रकरण तथा अपहरण, विस्फोटक अधिनियम, आम्र्स एक्ट, अनुसूचित जाति/जनजाति अधिनियम आदि के अनेक गंभीर अपराध भी जिला कटनी के थाना कोतवाली एवं माधवनगर में पंजीबद्ध हैं ।   इस

कटनी रेल्वे की समस्याओं को हल करने सांसद नागेन्द्र सिंह के नेत्रत्व में विधायक संदीप जायसवाल ने की रेल मंत्री से माँग

कटनी - खजुराहो सांसद नागेन्द्र सिंह के नेतृत्व में भाजपा विधायक मुड़वारा संदीप जायसवाल तथा क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों के प्रतिनिधि मण्डल ने दिल्ली में केन्द्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभु से मुलाकात कर कटनी में रेल विभाग की अनेक आवश्यकताओं एवं समस्याओं की ओर ध्यान आकृष्ट करते हुए उनके अविलंब हल की मांग की। इन मुद्दो पर किया गया ध्यान आकृष्ट - विधायक संदीप जायसवाल द्वारा केन्द्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभु से रेल मंत्रालय में मुलाकात कर,  नवीन ट्रेनों के प्रारंभ करने हेतु वांशिग यार्ड/प्लेटफार्म की आवश्यकता, कटनी में वाशिंग यार्ड निर्मित न होने से कई ट्रेनों का संचालन प्रारंभ नही हो पाना, कटनी में वांशिग यार्ड बन जाने से नवीन यात्री ट्रेनों का संचालन का मार्ग प्रशस्त हो सकेगा। जबलपुर से अमरावती के मध्य चलने वाली ट्रेन को रीवा से कटनी होकर चलाने की मांग विधायक द्वारा की गई, जिससे कटनी एवं आसपास के जिलों के नागरिकों को चिकित्सा, शिक्षा एवं अन्य महत्वपूर्ण कार्यो हेतु सुगम एवं सहज रेल यात्रा उपलब्ध हो सकेगी। कटनी-सिंगरौली लाईन के दोहरीकरण की मांग भी विधायक द्वारा की गई, जिससे हावड़ा