Skip to main content

Posts

Showing posts from September, 2014

मनरेगा में सहभागिता के लिए अभ्यास प्रशिक्षण का आयोजन

कटनी - महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीम-म.प्र. अंतर्गत सघन सहभागी नियोजन अभ्यास हेतु तीन दिवसीय प्रशिक्षण वृन्दावन रेस्टोरेन्ट में आयोजित किया जा रहा है। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम जिला पंचायत कटनी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ के डी त्रिपाठी के मार्गदर्शन में आयोजित हो रहा है । जिसके प्रथम दिवस 11 सितम्बर 2014 को प्रशिक्षण में मनरेगा के और बेहतर क्रियान्वयन तथा वित्तीय वर्ष 2015-16 के श्रम बजट के संबंध में जानकारी दी गई। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में श्रम बजट के लिये सम्मिलित किये जाने वाले कार्यो के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुये महात्मा गाॅधी‘-नरेगा भोपाल के सामाजिक अंकेक्षण संचालक अभय पाण्डेय ने बताया कि, श्रम बजट बनाते समय ग्रामीणों की भागीदारी सुनिश्चित् की जाये तथा ग्रामीणों एवं स्थानीय आधार अनुसार श्रम बजट बनाया जाये। उन्होने बताया कि, पारा/गांव/वार्ड तथा ग्राम पंचायत के समग्र विकास योजना बनाने के दृष्टिकोण, प्रक्रिया एवं साधनों पर विचार-विमर्ष करें ताकि लोगों विषेषकर गरीब एवं कमजोर लोगों के जीविका एवं जीवनवृत्ति की स्थिति में उनकी आवष्यकताओं एवं प्राथमिक

जनता के कल्याण के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे - मुख्यमंत्री ने 3.15 करोड़ की राशि से विकास कार्यो का लोकार्पण व शिलान्यास किया

कटनी/ उप चुनाव में विजयराघवगढ़ की जनता ने भाजपा से संजय पाठक को ऐतिहासिक मतों से विजयी बनाया है जिसका आभार व्यक्त करने खुद प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान विजयराघवगढ़ विधानसभा क्षेत्र की उद्योग नगरी कैमोर पहुंचे तो जनता के लिए करोड़ों रुपये के विकास कार्यो की सौगातों की घोषणा कर दी व विकास कार्यो का लोकार्पण किया, इससे पहले जनता के समर्थन के परिप्रेक्ष्य जन अभिनंदन सभा की शुरूआत भारत माता व क्षेत्र की जनता की जयकार तथा उन्हें धन्यवाद देेकर की ।  उन्होनें कहा कि अक्सर चुनाव के बाद लोग अपने वायदे भूल जाते है, लेकिन मैंने जो वायदा किया, उसे अवश्य पूरा करूॅगा, साथ ही उन्होंने कहा कि जो जनता के सामने चुनावी वादे किये गए थे, उसे पूरा करने में वे कभी उन्हें नीचा नही देखने देगें।  क्षेत्र के विकास के लिये  विधायक संजय पाठक ने विकास की प्राथमिकता को दृष्टिगत रखते हुये जो मांगे रखी उस सम्बन्ध में मुख्यमंत्री ने कहा कि ओला व अतिवृष्टि का पैसा जल्दी ही भुगतान कराया जायेगा। खाद्यान्न सुरक्षा अन्तर्गत अभी तो 1.65 लाख हितग्राही चिन्हित किये गये है, किन्तु एक बार फिर से शिविर लगाकर