Skip to main content

Posts

Showing posts from January, 2014

12 साल के बच्चे के साथ 4 नाबालिगो और 1 वयस्क ने पहले किया दुष्कर्म फिर की नृशंस हत्या ...पुलिस ने किया पर्दाफाश .. सब स्तब्ध

गैर जिम्मेदार - लापरवाह माता - पिता को यह देखने जानने की फुर्सत ही नही कि उनके बच्चे क्या कर रहे है ? उनकी संगत कैसी है ? बच्चों के हाथ में रंगीन मल्टीमीडिया मोबाइल, गाड़ियाँ दी जा रही है, खर्च करने के लिए रुपये दिए जा रहे है. इसके बाद बच्चा कहां क्या कर रहा है, उन्हें जानने समझने की जरूरत ही महसूस नही होती. ग़लत माहौल मिलने की वजह से बच्चे कच्ची उम्र में वह सब करने लगे है जिसके गंभीर दुष्परिणाम जब हमारे आते है तो फिर हाथ में कुछ बचता ही नही है. माधव नगर में 12 वर्षीय बालक वंश रोहरा के साथ जो कुछ हुआ उसे देखने के बाद तो सबकी रूह कांप उठी थी. इस जघन्य अपराध को 4 नाबालिग बच्चों और एक वयस्क ने अंजाम दिया, यह अपराध हमे किस भविष्य की और बढ़ने का संकेत देता है ? आखिर इसकी जवाबदारी किसकी है ?  माता -पिता,स्कूल,समाज, पुलिस   सबकी जिम्मेदारी बनती है कि वो ऐसे किसी कृत्य को नजरअंदाज न करे जो उचित नही है. सायबर कैफे, पूल, गेम पार्लर जैसी जगहें बच्चों के कच्चे मन पर ग़लत असर पैदा होने का कारण बन रहे है, सिगरेट, गुटखा की लत यही से शुरू हो रही है. इसके बावजूद समाज क्या कर रहा है ? सबको सिर्फ़ अपना

महिलाओं के नाम का इस्तेमाल भर करते पुरुष पति ..स्थितियाँ आज भी है पहले जैसी

हम गणतंत्र  की 65 वी वर्षगाँठ मना रहे है...  गण मतलब महिला और पुरुष..  महिला गण है पुरुष गण है यह सही है...  लेकिन तंत्र मतलब महिला और पुरुष के पास समान है तो यह ग़लत है....  गण और तंत्र का यह फर्क सदियों से इसी रुप में स्थापित था है और शायद आगे भी रहेगा....  इस बात का महिलाओं को थोढा बुरा लग सकता है...  लेकिन वह चाह कर भी इस सच्चाई से मुँह नही मोड़ सकती कि गांव - कस्बे - शहर कि राजनीति में महिलाओं को आरक्षण की वजह से उनका सिर्फ़ नाम ही इस्तेमाल किया जाता है...  महिलाओं के अधिकार आरक्षण  देकर सुरक्षित किए जाने की बात तो तमाम राजनैतिक दल करते आए है... चुनावों में कुछ टिकट देकर अपनी पीठ भी थपथपाते है....  किसी पद पर चुनी गई महिला जब बैठती है तो लोगो को लगता है कि अब ज़माना बदल गया है....  दूर से देखने में तो सब सही लगता है कि महिलाये पद पर बैठ कर निर्णय कर रही है...  जरा पास में जाकर विश्लेषण करिये तो असलियत समझ में आ जाती है कि ज्यादातर लोग महिलाओं के नाम का सिर्फ़ इस्तेमाल करते है...  महिलाओं के निर्णय लेने की स्थिति न के बराबर है...  सरपंच, पार्षद जैसे पद पर चुनी गई महिलाओं 

जिले में हुआ सूर्य नमस्कार, 1.90 लाख से अधिक विद्यार्थियो, शिक्षको, स्वयंसेवी संगठनो ने लिया भाग

कटनी/ स्वामी विवेकानंद जयंती अवसर पर आज प्रातः कलेक्टर अशोक कुमार सिंह के मार्गदर्शन में समूचे जिले में ‘‘सामूहिक सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम‘‘ का वृहद् आयोजन गरिमामय तरीके से सम्पन्न हुआ। जिसमें 1.90 लाख से अधिक छात्र छात्राओं, शिक्षको, गणमान्य नागरिकों, विभिन्न स्वयंसेवी संगठनो एवं पालको ने स्वैच्छिक भागीदारी निभाते हुये इस कार्यक्रम को सफलता एवं गरिमा प्रदान की। जिला जनसंपर्क अधिकारी माथन सिंह उइके ने जानकारी देते हुए बताया कि कलेक्टर द्वारा इस आयोजन को सफल  बनाने के लिए  5वीं से 12वीं तक के  विद्यार्थियो, स्वयंसेवी संगठनो, एवं नागरिको से किये गये अनुरोध पर जिले के सभी स्थानो पर आज प्रातः 11 बजे से ‘‘सूर्य नमस्कार एव प्राणायाम‘‘ का सफल आयोजन किया गया। जिले में इस आयोजन में 848 विद्यालयों के 5वीं से 12वीं तक के 1.81956 विद्यार्थियों, 6120 शिक्षक-शिक्षिकाओं,  748 गणमान्य नागरिकों, 224 स्वयं सेवी संगठनो, एवं 1205 पालको द्वारा इस आयोजन में अपनी स्वैच्छिक भागीदारी निभाई गई। प्रातः 11 बजे से विभिन्न शालाओं में आयोजन संबंधी विस्तृत जानकारी दी गई। 11:20 पर राष्ट्रीयगीत ‘‘वन्देमात्रम एव

गरिमा और हर्षोल्लास से मनाया जायेगा गणतंत्र पर्व, आयोजन के लिए निर्देश हुए जारी

कटनी / साल के पहले महीने जनवरी में 26 तारीख का मतलब सिर्फ़ एक तारीख नही बल्कि एक ऐतिहासिक पर्व का ऐसा महान दिन होता है जो सहज ही हमे महान देश के नागरिक होने के गौरव का एहसास दिलाता है इसलिए प्रशासनिक स्तर पर भी इसकी तैयारिया बहुत महत्वपूर्ण होती है, इस साल भी गणतंत्र दिवस का पर्व गरिमामय एवं हर्षोल्लास के साथ मनाने के लिए कलेक्टर  अशोक कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रट सभाकक्ष में आज शाम 4 बजे आयोजन संबंधी बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें विभिन्न आयोजनो संबंधी समितियाँ बनाकर आवश्यक निर्देश दिये गये। बैठक में महापौर श्रीमती रूकमणि बर्मन, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जेड.यू शेख, अपर कलेक्टर दिनेश श्रीवास्तव एस.डी.एम. श्रीमती रानी पासी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं विभिन्न विभागो के अधिकारी उपस्थित थें।  कलेक्टर द्वारा गणतंत्र दिवस 2014 के अवसर पर सभी शासकीय विभागों के प्रमुखो को निर्देशित किया गया कि वे राष्ट्रीय ध्वज को गरिमा के अनुरूप फहराने एवं झण्डा सहिता के नियमों का पालन करें। नया ध्वज खाद्यी ग्रामोद्योग भंडार से ही क्रय करें। सभी शासकीय विभागों में प्रातः 8 बजे तक अनिव

आओ बनाये मध्य प्रदेश सम्मेलन 22 जनवरी को ..

मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान आयेंगे कटनी / प्रदेश में तीसरी बार भारी बहुमत से सरकार बनाने के बाद पहली बार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कटनी आ रहे है, आज इस बात की जानकारी कलेक्टर अशोक कुमार सिंह ने लंबित पत्रो की समीक्षा के दौरान दी, सबसे पहले बैठक में प्रदेश सरकार के महत्वकांक्षी विजन आओ बनाये म.प्र. पर उनका ध्यान केन्द्रित रहा क्योकि आओ बनाये म.प्र. सम्मेलन प्रत्येक जिला में आयोजित किये जाने के निर्देश है और इसी कड़ी में इस सम्मेलन को संबोधित करने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री  शिवराजसिंह चैहान 22 जनवरी को कटनी आयेंगे। अन्त्योदय मेले के तर्ज पर यह सम्मेलन व्यापक रूप में कटनी के झिंझरी में आयोजित करने की योजना है इसमें कटनी रीठी व बड़वारा के अन्त्योदय मेला सामूहिक रूप से आयोजित किया  जायेगा।  इस सम्मेलन में समाज के प्रत्येक वर्ग जैसे समस्त निर्वाचित प्रतिनिधि- सांसद, विधायक, पार्षद, सरपंच, पंच, जिला पंचायत प्रतिनिधि, जनपद पंचायत प्रतिनिधि, महिलायें, उद्योगपति,अधिवक्ता, चिकित्सक, अध्यापक, व्यवसायी संगठन, कर्मचारी संगठन, निजी एवं शासकीय स्कूलों एवं महाविद्यालयों के शिक्षकों के प

यातायात नियमों की जानकारी, फिर होगी कार्यवाही - यातायात एवं सड़क सुरक्षा सप्ताह

कटनी -  जिले में आज पुलिस अधीक्षक राजेश हिंगणकर के निर्देशन में यातायात एवं सड़क सुरक्षा सप्ताह प्रारंभ किया गया है। इस दौरान यातायात एवं पुलिस कर्मियों द्वारा जनता को यातायात नियमों के संबंध में जानकारी दी जायेगी तथा सभी वाहन चालकों को निर्धारित नंबर प्लेट लगाने हेतु निर्देशित किया जायेगा एवं स्कूलों/कालेजों में पुलिस अधीक्षक स्वयं जाकर छात्र/छात्राओं को यातायात संबंधी जानकारी प्रदान करेंगे। दोपहिया वाहन में तीन सवारी बैठाने वालों, आटो में संख्या से अधिक सवारी बैठाने पर सभी को समझाईश दी जावेगी। यातायात सप्ताह समाप्त होने के पश्चात उक्त सभी बातों का उल्लघंन करने पर चालानी कार्यवाही की जावेगी। यातायात एवं सड़क सुरक्षा सप्ताह के प्रारंभ होने  पर पुलिस अधीक्षक द्वारा यातायात प्रचार वाहन को पुलिस कंट्रोल रूम कटनी से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक राजेश हिंगणकर, उप पुलिस अधीक्षक विजय सिंह, नगर पुलिस अधीक्षक बीपीसिंह, निरीक्षक शशिकांत शुक्ला, निरीक्षक राकेश पाण्डेय एवं थाना प्रभारी यातायात सूबेदार रजनी चढ़ार एवं ब्रम्हकुमारी विश्वविद्यालय से लक्ष्मी बहन की उपस्थिति र