Skip to main content

Posts

Showing posts from December, 2013

गंजेडियो की वजह से बच्चों महिलाओं का सड़क पर निकलना हुआ मुश्किल

कटनी- माधव नगर पुलिस की लापरवाही से जगह जगह गांजे- शराब के अड्डे आबाद हो गए है, असामाजिक तत्व गांजे शराब का नशा कर सड़कों पर गाली गलौज करते रहते है जिससे शांतिप्रिय नागरिकों जा जीना दूभर हो गया है. माधव नगर से मानसरोवर कालोंनी जाने वाले मार्ग के बीच में शनि चैक के पास एक हनुमान जी का मन्दिर पड़ता है जिसमे पूरे दिन और देर रात तक गंजेडियो का जमघट लगा रहता है. गांजे का नशा करने असामाजिक तत्व यहां एक के बाद आते रहते है तथा नशा करने के बाद सड़क पर एकत्रित होकर गाली गलौज करते है इसमे ज्यादातर ऑटो चालक भी होते है, ऐसा गन्दा माहौल देखकर बच्चों - महिलाओं को सड़क से निकलने में डर भी लगता है कि उनसे कोई गलत हरकत न करदे, ऐसा लगता है पुलिस को मन्दिर जैसी जगह का नशे के अड्डे के रुप में आबाद होना काफी पसंद आ रहा है अन्यथा क्या वजह है जो मुख्य मार्ग पर ऐसा होता आ रहा है और पुलिस कोई कार्यवाही नही करती. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को इस और तत्काल ध्यान देकर सख्त कार्यवाही करनी चाहिए जिससे बच्चों, महिलाओं या किसी भी नागरिक के साथ कोई भी अप्रिय वारदात न घटित हो पाये    

पल्स पोलियों अभियान - सभी विभागों की सहभागिता के निर्देश

कटनी/  भारतवर्ष को पोलियों मुक्त बनाने हेतु चलाये जा रहे राष्ट्रीय पल्सपोलियों अभियान के तहत जिला टास्कफोर्स बैठक की अध्यक्षता करते हुये कलेक्टर ए.के.सिंह ने उपस्थित अधिकारियो को निर्देशित किया कि वे इस राष्ट्रीय अभियान में अपनी पूर्ण सहभागिता प्रदान करे । जिससे कटनी सहित समूचे प्रदेश व देश को पोलियों मुक्त बनाया जा सकेे।  आपने शिक्षा विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों को इस अभियान में पूर्ववत संपूर्ण सहयोग प्रदान करने हेतु निर्देश दियें। स्कूलो में प्रातः होने वाली प्रार्थना के बाद 19 जनवरी 14 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय पल्सपोलियों अभियान में 0 से लेकर 5 वर्ष तक की आयु के बच्चो को 2 बूँद दवा पिलाने हेतु जनजागरण अभियान के तहत प्रचार हेतु विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने हेतु जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश प्रदान किये। बैठक में जिला टीकाकरण अधिकारी डा. संतोष जैन ने जानकारी देते हुये बतलाया कि कटनी जिले में इस अभियान के सफल संचालन के लिए 3388 अधिकारी कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है। जिले में 1.88 लाख बच्चो को पोलियो प्रतिरक्षण दवा पिलाने का लक्ष्य रखागया है। इ

सौ दिवसीय कार्ययोजना तेजी से निपटाए

कटनी/  कलेक्टर अशोक कुमार सिंह ने आज प्रातः 11:00 बजे  कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समयसीमा बैठक की अध्यक्षता करते हुये विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि शासन की सौ दिवसीय कार्य योजना बनाकर उसका क्रियान्वयन करें तथा शासन की जनकल्याणकारी योजनाओ का भी क्रियान्वयन तय समय सीमा की भीतर करना सुनिश्चित करें।  कलेक्टर ने अधिकारियो को आदेशित किया कि लोकसेवा की नई सेवाओं को भी समयसीमा में पूर्ण करें। एसएसएसएम साटवेयर में फीडिंग कार्य में तेजी लाकर शत्प्रतिशत फीडिंग कार्य पूर्ण करें। धार्मिक एवं धर्मस्य विभाग अंतर्गत जानकारी भेजने हेतु आदेशित किया। सामाजिक सुरक्षा पेंशन सहित अन्य पेंशनो के भुगतान समयावधि के भीतर करने, न्यायालीन प्रकरणों पर त्वरित कार्यवाही करने, अवमानना प्रकरणों पर न्यायालय में समय पर जवाब प्रस्तुत करने, धान खरीदी में लक्ष्यानुसार और अधिक तेजी लाये जाने, ओला पाला सर्वे कार्य पूर्ण करने, खाद्य सुरक्षा अंतर्गत फीडिग कार्य पूर्ण कराने, नये उद्योगो हेतु जमीन आंबटन व सुविधाएं देने, लोकसभा चुनाव तैयारियों संबंधी नये युवा मतदाताओं के नाम जोड़े जाने, डिलीसन विथ रिकार्ड के साथ

नागरिकों को बुनियादी सुविधांए उपलब्ध कराये अधिकारी - महापौर रूकमणि बर्मन

कटनी - नगरनिगम नागरिकों को बुनियादी सुविधांए सजगता से उपलब्ध कराये तथा नागरिको की इनसे जुडी समस्याओं का निराकरण तत्परता के साथ करें, इसमें लापरवाही पाये जानें पर संबंधित कर्मचारी के साथ ही साथ विभागीय अधिकारी के विरूद्ध भी अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावेगी, महापौर श्रीमति रूकमणि बर्मन ने आयुक्त एस.के.सिंह की उपस्थिति मे विभागीय अधिकारियों की प्रथम बैठक को संबोधित करते हुए सभी विभागीय अधिकारियों से नागरिकों की सेवा के प्रति सहयोग की अपेक्षा की व विश्वास प्रकट  किया कि सभी अधिकारी कर्मचारी सेवा भावना से कार्य करेंगे। महापौर ने लोकनिर्माण विभाग के अधिकारियों को डामलीकरण कार्य मे तेजी लाये जाने, भवन निर्माण की अनुज्ञा अविवादित प्रकरणों में, तय समयसीमा एक माह मे जारी करनें के निर्देश दिये। बैठक मे सहा0 राजस्व अधिकारी ने जानकारी दी की वर्तमान मे 1 अप्रेल से अभी तक 1 करोड 42 लाख के करों की वसूली व एक करोड रूपये जल शुल्क की वसूली हुई है। महापौर श्रीमति बर्मन ने सहायाक  राजस्व अधिकारी को निर्देशित किया कि करों की वसूली मे तेजी लावे व विगत वर्ष से अधिक वसूली का कीर्तिमान स्थापित करें।  प्रभ

आज जनसुनवाई में आए 67 आवेदन, कार्यवाही के लिए दिए गए निर्देश

कटनी/   म प्र शासन के निर्देश पर हर जिले में प्रत्येक मंगलवार को जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया जाता है जिसमे नागरिक अपनी अपनी समस्याएँ लेकर पहुँचते है, जन सुनवाई में प्राप्त होने वाले आवेदनों का समय सीमा में निराकरण किया जाता है   इसी कड़ी में आज कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित जनसुनवाई में 67 आवेदनों को शासन के विभिन्न विभागों को कार्यवाही हेतु भेजा गया है ।         जनसुनवाई के दौरान एडीएम दिनेश श्रीवास्तव एवं डिप्टी कलेक्टर श्रीमती कविता वाटला के समक्ष आए आवेदनों में पुलिस विभाग के 5, अनुविभागीय अधिकारी कटनी से सम्बन्धित 4, अनुविभागीय अधिकारी विजयराघवगढ़, जिला पंचायत, आयुक्त नगर निगम, अधीक्षण यंत्री विद्युत मण्डल, खाद्य विभाग, जिला योजना विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, तहसीलदार बहोरीबंद, तहसीलदार रीठी, तहसीलदार ढीमरखेड़ा, जनपद पंचायत कटनी से सम्बन्धित एक-एक, मुख्यचिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं उद्योग विभाग, तहसीलदार बड़वारा  से सम्बन्धित 3-3, तहसीलदार कटनी से सम्बन्धित 8, आदिम जाति कल्याण विभाग, जनपद पंचायत बड़वारा, जनपद पंचायत बहोरीबंद शिक्षा विभाग  से सम्बन्धित 2-2 प्रकरणो

पुलिस असामाजिक तत्वों से सख्ती से निपटे

गृह मंत्री    बाबूलाल गौर    ने पुलिस अधिकारियों की बैठक में की कानून-व्यवस्था की समीक्षा   भोपाल : मंगलवार, दिसम्बर 24, 2013  /  गृह एवं जेल मंत्री श्री बाबूलाल गौर ने कहा है कि प्रदेश में भयमुक्त समाज के लिये पुलिस अधिकारियों को असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्ती से निपटना चाहिये। उन्होंने कमजोर वर्ग और महिलाओं के प्रति संवेदनशील रवैया अपनाने के निर्देश दिये। श्री गौर आज पुलिस मुख्यालय में पुलिस अधिकारियों की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। इस मौके पर पुलिस महानिदेशक  नंदन दुबे भी मौजूद थे। गृह मंत्री श्री गौर ने कहा कि पुलिस थानों में आम आदमी से संवाद कायम करने की व्यवस्था की जाये। उन्होंने कहा कि सुबह-शाम जब सड़कों पर ज्यादा आवाजाही होती है, उस दौरान थानों का पुलिस बल विशेष रूप से सड़कों पर गश्त करे। श्री गौर ने कहा कि थानों में अच्छा माहौल निर्मित किया जाये। थाना परिसर से जब्त वाहनों को हटाकर शहर में चिन्हित स्थान पर रखा जाये। उन्होंने थाना परिसर में वृक्षारोपण किये जाने पर भी जोर दिया। गृह मंत्री ने कहा कि गर्ल्स कॉलेज और स्कूल के पास महिला पुलिस की गश्त पर विशेष ध्यान दिया ज

अपराधों की समीक्षा, यातायात व्यवस्था सुधारने थाना प्रभारियो को प्रदान कर दिए अधिकार ..

यातायात व्यवस्था में सुधार लाने, पार्किंग व्यवस्था को दुरूस्त करने, नो एंट्री में प्रवेश करने वाले वाहनों, दो से अधिक सवारी वाले दो पहिया वाहनों, अधिक सवारी वाले आटो पर तथा ओव्हर लोडेड वाहनों पर चालानी कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिये गए हैं। पुलिस अधीक्षक ने समस्त थाना प्रभारियों को उनके थाना क्षेत्रों में यातायात संबंधी कार्यवाही करने के अधिकार प्रदान कर दिये हैं। अब किसी भी थाना क्षेत्र में यातायात व्यवस्था बनाये रखने के लिये थाना प्रभारी जिम्मेदार होंगे। शहर में थाना प्रभारी यातायात के अतिरिक्त शहर के तीनों थाना प्रभारी भी यातायात व्यवस्था हेतु पूर्ण रूप से सहयोग करेंगे।  कटनी -  पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार में पुलिस अधीक्षक राजेश हिंगणकर ने दिनांक 11 दिसंबर को स्लीमनाबाद व विजयराघवगढ़ अनुभाग तथा दिनांक 12 दिसंबर को  कटनी, रीठी-बड़वारा अनुभाग के सभी थानों के अपराधों की समीक्षा की। पुलिस अधीक्षक ने सभी अधिकारियों को विधानसभा चुनाव 2013 शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराये जाने एवं कानून व्यवस्था बिगडने जैसी स्थिति निर्मित न होने देने पर किये गये कार्यों की सराहना की एवं सभी को

विधायक ने शुरू कर दिया काम ..

कटनी। कटनी और बहोरीबंद के किसान अपनी धान लेकर विपणन संघ के प्रांगण में भारी संख्या में पहुंच रहे हैंद्व लेकिन यहां पर पिछले वर्षों से रखा हुआ घटिया धान का भंडार एक वर्ष से नहीं उठाया गया है। इसलिए किसानों को अपनी धान रखने के लिए परिसर में जगह ही नहीं बची है। किसान खुले में धान को असुरक्षित रखकर रातभर तकवारी भी करते हैं क्योंकि परिसर में बाउंड्री नहीं है और पशुओं का प्रवेश होता है। इन सब अव्यवस्थाओं से तंग किसानों ने बुधवार शाम को फोन करके नव निर्वाचित विधायक संदीप जायसवाल को सूचना दी। विधायक ने वहां पहुंचकर उनसे बातचीत की तथा प्रबंधक एसके कटान को शिकायत बताई। एमडी ने कहा कि गुरुवार से प्लेटफार्म पर रखा हुआ धान का भंडारण हटाया जाएगा तथा किसानों को धान रखने के लिए पर्याप्त जगह मिलेगी। किसानों ने जनप्रतिनिधि को बताया कि प्लेटफार्म खाली न रहने स उनकी अनाज की तौल दो-तीन दिन तक नहीं होती, खुले में अनाज रखकर रातभर निगरानी करनी पड़ती है। इससे उन्हें परेशानी होती है। धान की तौल को लेकर किसानों ने शिकायत नहीं की। विधायक संदीप जायसवाल ने केंद्र में धान की सुरक्षा के इंतजाम पर भी जानकारी ली। जि