Skip to main content

Posts

Showing posts from August, 2013

स्मैक का नशा कर देगा बर्बाद , संभ्रांत नागरिकों के बीच चिन्ता का विषय, पुलिस की कार्यवाही अधूरी

घातक नशीला स्मैक पावडर कटनी जिले में लगातार अपने पैर पसारने में लगा है, यूँ तो कभी हजारों, कभी लाखों रुपये की स्मैक  पकड़ने में पुलिस जरूर कामयाब रही है लेकिन अभी तक पुलिस यह पता लगाने में असफल ही रही है कि यह स्मैक मुख्यत कहां से आती है और बिकने के लिए कहां जाती है ? अवैध शराब - गांजे आदि की बिक्री पर पूर्णतः विराम नही लगा सकने वाली पुलिस के लिए अब नई चुनौती के रुप में स्मैक का कारोबार भी है, मुख्य सरगनाओं तक पहुँच पाना या किसी बड़ी कार्यवाही को अंजाम देना फिलहाल तो अबूझ पहेली सा ही लग रहा है. अब सारी जवाबदारी समाज पुलिस के मत्थे मढ़ ले तो यह ग़लत होगा इसलिए पुलिस के साथ साथ समाज के हर वर्ग के नागरिकों को भी आज सजग रहने की जरूरत सी दिखाई दे रही है क्योंकि स्मैक या उस जैसा कोई भी नशा लोगों, परिवारों को तो बर्बाद ही करता है कटनी - जिले भर में हो रहे या हो सकने वाले अपराधों को लेकर पुलिस विभाग समीक्षा बैठकों का आयोजन करता रहता है, विभिन्न अपराधों को रोकने कई तरह की हिदायते भी दी जाती है और यह सिलसिला निरंतर जारी भी रहता है, अधिकारी बदलते रहते है लेकिन अक्सर देखने में यह आता है कि म

छात्राओं - महिलाओं को कटनी पुलिस कर रही जागरूक, किन परिस्थितियों में क्या करे कार्यशाला में दी जानकारी

कटनी ( मध्य प्रदेश ) महिलाओं के प्रति अपराध करने वालों के हौसले इसलिए भी बुलंद होते है क्योंकि उनका विरोध लोक लाज के झूठे भय से   अकसर  महिलाये नही कर पाती और यही सबसे बड़ी गलती बाद में साबित होती है. आज देश में इसे लेकर लगातार जागरूकता पैदा की जारी है इसमे हमारे जिले की पुलिस भी पीछे नही है, इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए कटनी जिला पुलिस ने 18 अगस्त को महिलाओं के प्रति  होने वाले अपराधों पर एक जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया. पुलिस कंट्रोल रूम में पुलिस अधीक्षक राजेश हिंगणकर की अध्यक्षता में महिलाओं एवं बालिकाओं पर घटित होने वाले अपराधों के प्रति जागरूकता पर एक कार्यशाला आयोजित की गई, जिसमे किन परिस्थितियों  के दौरान क्या करना व क्या नही करना चाहिए इस बात की विस्तृत जानकारी उपस्थित छात्राओं को निम्नलिखित बिंदुओं के तहत  दी गई 1. मोबाइल पर अवांछित/अज्ञात व्यक्ति द्वारा मिस्ड काल अथवा ब्लैंक काल या अश्लील एसएमएस आना 2. कहीं किसी प्रकार से महिलाओं/बालिकाओं को छींटाकशी /छेड़खानी का सामना करना पड़ रहा हो, 3. यदि ई-मेल आई-डी या फेसबुक एकाउंट पर अवांछित/अश्लील मैसेज या फोटो आदि मिल रह

स्वतंत्रता दिवस का गरिमामय आयोजन - हर्ष और उल्लास से सम्पन

कटनी / देश पर अपना तन मन धन न्यौछावर करने वालों की वजह से ही हमे स्वतंत्र देश का नागरिक होने का अधिकार और गौरव प्राप्त है, हर साल  15 अगस्त को स्वतंत्रता  दिवस का आयोजन करके हम उनके प्रति अपना आदर व्यक्त करते है, इस दिन देश की शान तिरंगे का ध्वजारोहण करना बहुत ही गर्व और सम्मान की बात होती है,  67 वे स्वतंत्रता दिवस के  इस  अवसर पर जिले में आयोजित होने वाला मुख्य समारोह फारेस्टर प्ले ग्राउण्ड में गरिमामय व भव्य आयोजन के साथ सम्पन हुआ, मुख्य समारोह मध्य प्रदेश शासन के पशुपालन, मछलीपालन, पिछड़ावर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण तथा नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा विभाग मंत्री अजय विश्नोई के मुख्य आतिथ्य में स्वाधीनता दिवस पर्व राष्ट्रीय भावना से ओत प्रोत  वातावरण में मनाया गया   फारेस्टर ग्राउण्ड मैदान में  मुख्य अतिथि द्वारा उपस्थित जन समुदाय के बीच सुबह 9.00 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद राष्ट्रीय गान एवं सलामी ली गई । इस अवसर पर बार्डस्ले स्कूल की छात्राओं द्वारा मध्यप्रदेश गान के सुमधुर ध्वनि से वातावरण को गुंजित कर दिया गया । परेड कमाण्डर द्वारा मुख्य अतिथि तथा कलेक्टर अशोक कुमार सिंह व एस

महापौर श्रीमती निर्मला पाठक करेंगी नगर निगम कटनी में ध्वजारोहण, विभिन्न स्थानों पर पार्षदगण करेंगे ध्वजारोहण

    कटनी ( मध्य प्रदेश ) - भारत के हर नागरिक 15 अगस्त को कुछ एक जैसा अनुभव जरूर करते होंगे , यह दिन बहुत ख़ास है इस दिन भारत के तिरंगे का ध्वजारोहण करना बहुत खास होता है , देश की राजधानी से लेकर हर जिले में ध्वजारोहण गरिमा से किया जाता है इसी कड़ी में कटनी नगर निगम में महापौर श्रीमति निर्मला पाठक ध्वजारोहण करेंगी। इस गरिमामय कार्यक्रम में वे अधिकारियों कर्मचारियों को भी संबोधित करेंगी। निगमाध्यक्ष वैंकट खण्डेलवाल  नवीन जलशोधन संयत्र-अमकुही मे ध्वजारोहण करेंगे।इसके अतिरिक्त मेयर इन काउंसिल सदस्य मिथलेश जैन द्वारा साधूराम उ मा शाला , राजाराम यादव द्वारा के एल कनकने प्राथमिक शाला , नेता प्रतिपक्ष सुरेश रोचलानी द्वारा प्राथ.शाला रधुनाथगंज शाप्रा शाला टीसी बजान नं 1 व 2, राजकुमार माखीजा द्वारा अग्निशामक कार्यालय , श्रीमति लता अरूण कनौजिया द्वारा केसीएस उमा शाला , श्रीमति शाइस्ता साहीन द्वारा शासकीय प्राथमिक शाला कावसजी वार्ड एवं श्रीमति कतिया बाई द्वारा प्रा शाला पुरैनी आधारकाप में ध्वजारोहण करेंगी ।                                                उपायुक्त द्वारा दी गई जानकारी अनुसा