Skip to main content

Posts

Showing posts from May, 2013

पुलिस को सूचना न देने वाले लापरवाह मकान मालिकों के विरुद्ध मामले दर्ज

कटनी - दूसरे जिलों के अपराधी, किराएदार बनकर आसानी से अपना कोई ठिकाना कटनी जिले में बना लेते है, यह तभी मुमकिन होता है जब मकान मालिक बिना पुख्ता जानकारी के उन्हें अपना मकान आदि रहने के लिए दे, मकान मालिकों की इस घोर लापरवाही  का नतीजा यह निकलता है कि अपराधी अपराध कर आसानी से निकल जाते है और पुलिस को अपराधी को तलाशने में काफ़ी मशक्कत करनी पड़ती है . रेल्वे का प्रमुख जंक्शन होने के कारण कटनी में रोजाना बाहरी व्यक्तियों का आगमन होता है। अपराधिक प्रवृत्ति के लोग जिले में आकर कुछ समय के लिये रूकते हैं व अपराध घटित करके अन्यत्र चले जाते हैं, बाहरी व्यक्तियों के बारे में कोई पुख्ता  जानकार नहीं होने से पुलिस की जांच प्रभावित होती है. इसी को ध्यान में लाते हुए पुलिस अधीक्षक राजेश हिंगणकर की पहल पर अपर जिला मजिस्ट्रेट कटनी दिनेश श्रीवास्तव द्वारा कटनी जिले की राजस्व सीमा के अंतर्गत आदेश क्रमांक/2201/एस.डब्ल्यू./13 कटनी, दिनांक 19/20 फरवरी 2013 को दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किये गये थे, जिसके संबंध में सभी समाचार पत्रों में इसकी अधिसूचना जारी की गई थी,

पुलिस की राडार में नही आये क्रिकेट के मुखिया सट्टेबाज

कटनी - क्रिकेट सट्टेबाजी में सफेद पोश जन भी शामिल है इसका खुलासा रोजाना हो रहा है लेकिन अपने शहर में चल रहे क्रिकेट के मुखिया सटोरिये पुलिस की गिरफ्त से बाहर है हालाँकि पिछले दिनों माधव नगर पुलिस ने एक स्थानीय युवक को साजो समान सहित पकड़ा था लेकिन उस युवक के बारे में बताया जाता है कि वह इस खेल में नया नया था और पुलिस से उसकी कोई सेटिंग नही थी. जबकि माधव नगर आटो स्टैंड के पास स्थित एक होटल संचालक का नाम इस खेल में काफ़ी पुराना है इसके साथ ही खैबर लाईन क्षेत्र में भी एक क्रिकेट सट्टेबाजी का अड्डा संचालित होने की ख़बर है लेकिन पुलिस की पहुँच से काफ़ी दूर है इसी तरह से नगर में भी कुछ नामचीन लोग मौजूद है जिनके बारे भी चर्चे खूब है लेकिन पुलिस ने कभी कोई मौके की जाँच या कार्यवाही की हो ऐसा कभी देखने सुनने को नही मिला है जबकि कुछ सटोरियो ने बाकायदा काली कमाई से नगर के बीच में सम्पत्तिया भी खड़ी कर ली है. क्या ऐसा हो सकता है कि स्थानीय पुलिस इससे बेखबर हो ? क्या पुलिस का मुखबिर तन्त्र इन सबसे अंजान है या अपने शहर के सट्टेबाज पुलिस तन्त्र से ज्यादा चालाक है जो पुलिस के राडार में नही आ पाते

नशा करता है तन, मन, धन बर्बाद, 31 मई को तम्बाकू एवं धूम्रपान निषेध दिवस का आयोजन

कटनी - नशा करने वाला व्यक्ति पहले तो ख़ुद बर्बाद होता फिर परिवार को बर्बाद कर देता है, नशे से तन, मन धन सब पर व्यापक असर पड़ता है हमारे आस पास ऐसे परिवारों की संख्या बहुत है जिनका सब कुछ नशे की वजह से अब खत्म हो चुका है . लोग किसी भी प्रकार का नशा न करे इसके लिए शासन भी समय समय पर जागरूकता अभियान चलाता है लेकिन इसमे आम नागरिकों को भी अपनी सहभागिता देनी होगी ताकि ऐसे अभियानों को पूर्ण सफलता मिलें क्योंकि सिर्फ़ बातों से ही कोई काम नही बनता . इस वर्ष भी पंचायत एवं सामाजिक न्याय विभाग के निर्देश पर 31 मई को अन्र्तराष्ट्रीय तम्बाकू एवं धूम्रपान निषेध दिवस का आयोजन किया जाना है । इस आयोजन का उद्देश्य युवाओं, छात्र, छात्राओं एवं जनजन में बढ़ती हुई तम्बाकू व धूम्रपान के सेवन की प्रवृत्ति की रोकथाम के लिये तम्बाकू एवं बीड़ी सिगरेट के दुष्परिणामों से इन्हे अवगत कराना है ताकि तम्बाकू एवं गुटखा, बीड़ी सिगरेट के सेवन की बढ़ती प्रवृत्ति से युवा पीढ़ी एवं जनजन को केंसर, टी.बी हृदयाघात आदि गंभीर बीमारियों से युवा वर्ग तथा जन-जन को बचाया जा सके तथा तम्बाकू एवं धूम्रपान के सेवन की रोकथाम हेतु वातातर

फिरौती नही मिली तो कर दी हत्या, पुलिस ने उठाया मामले से पर्दा

कटनी। पुलिस ने फिरौती  न मिलने की वजह से हुई हत्या के  एक मामले से परदा उठाया है, मंगलवार को पुलिस कंट्रोल में आयोजित पत्रकार वार्ता में पुलिस अधीक्षक राजेश हिंगणकर ने बताया कि 27 अप्रैल को बरही थाना अंतर्गत बगैहा निवासी सुरेश प्रसाद पांडेय की पत्नी गीता बाई ने पुलिस से की शिकायत में बताया था उनके पति सरेश कुमार पांडेय लापता हो गए हैं। उसने यह भी बताया कि उन्हें एक उत्तरप्रदेश निवासी व्यक्ति ने बुलाया था। शिकायत के बाद पुलिस ने इस मामले में अपहरण का प्रकरण दर्ज किया था। इसी बीच 6 मई को सूचना मिली की चित्रकूट जिले के करौंदी गांव के एक कुएं में एक वृद्घ की लाश मिली है। इस पर बरही टीआई एसपी सिंह बघेल अपनी टीम व लापता वृद्घ के लड़के को लेकर वहां पहुंचे। वृद्घ की शिनाख्त ल़ड़के ने अपने पिता सुरेश प्रसाद पांडेय के रूप में की। शिनाख्त होने के बाद पुलिस ने इस मामले में हत्या का मामला दर्ज किया। वृद्घ को मानिकपुर बुलाया गया था। उसे छोड़ने के बदले में परिजनों से दस लाख ヒपए की फिरौती मांगी जा रही थी। फिरौती न देने के कारण उसकी हत्या कर दी गई। जाँच से पता चला  इस मामले के विवेचना के दौरान

श्री साईनाथ नर्सिंग कालेज में नर्सिंग के विद्यार्थियों ने शपथ ली, आइ्रएनसी मापदंडो के अनुरूप सुरक्षित नर्सिंग शिक्षण संस्थान

कटनी - नर्सिंग क्षेत्र सिर्फ़ रोजगार का माध्यम नही बल्कि एक ऐसा पेशा है जिसके सही अनुरूप में होने से यह मानवता का भला ही करती है, कटनी जिले के चिकित्सा क्षेत्र में बहुत लंबे समय से अपनी सेवाये दे रहे डा दीपक सक्सेना  नर्सिंग क्षेत्र में आने वाले नए विद्यार्थियों को पूर्ण रुप से प्रशिक्षित  करने का कार्य भी श्री साईनाथ  कालेज आफ नर्सिंग के माध्यम से कर रहे है  श्री साईनाथ कालेज आफ नर्सिंग के सभागार में आयोजित नर्सिंग शिक्षा के नव प्रवेशी छात्र-छात्राओं के लैंपलाईट एवं शपथ ग्रहण समारोह के मुख्य अतिथियों ने विद्यार्थियों को चिकित्सीय सेवा शिक्षा के प्रति निष्ठा की शपथ दिलाते हुए कहा कि यह संस्थान नर्सिंग कालेज के निर्धारित मापदंडों का शत् प्रतिशत् पालन करता हुआ प्रगति की ओर निरंतर अग्रसर है। म.प्र. शासन द्वारा अंर्तराष्ट्रीय नर्सिंग दिवस पर 12 मई को राज्यपाल के हस्ते नर्सिंग सेवा के क्षेत्र में विगत 44 वर्षो से विशिष्ट सेवाओं के लिए लाईफ टाईम एचिव्हमेंट एवार्ड से सम्मानित की गई शासकीय नर्सिंग मेडिकल कालेज (जबलपुर) की प्राचार्या श्रीमति माया सतीश ने मुख्य अतिथि की आसंदी से कहा की जब

15 जून से कटनी जिले के हर गाँव में 24 घंटे बिजली मिलेगी - मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

                                                                                 कटनी - ( 9 मई 2013 ) मई की चिलचिलाती धूप में भी हजारों की संख्या में लोग मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का इंतज़ार बहोरीबंद  में बड़े आराम से कर रहे थे, उनका यह इंतज़ार दोपहर क़रीब 12.45 बजे खत्म हुआ. मुख्यमंत्री का आगमन इस बार कटनी जिले की बहोरीबंद तहसील में  जिला प्रशासन द्वारा आयोजित अंत्योदय मेले के अवसर पर हुआ, प्रशासन ने इसे कृषि मेले का भी नाम दिया था. अंत्योदय मेले के दौरान शासन विभिन्न योजनाओं के हित्ग्राहियो को तहसील स्तर पर जाकर लाभ पहुँचाता है वह आम जनता द्वारा मांगी जाने वाली अन्य मांगो को भी पूरा करता है. मंच पर आने से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 86 करोड़ रूपये के लागत के 22 विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं शिलान्यास किया तथा शासकीय विभागों द्वारा लगाई गई विकास प्रदर्शनी  का अवलोकन किया तथा मंच पर आते ही बेटियों का पूजन किया ।   मुख्यमंत्री ने इस बार जब बहोरीबंद में कालेज खोलने की स्वीकृति प्रदान की तो उपस्थित जन समुदाय ने कर्तल ध्वनि से इसका स्वागत किया अपने अभिभाषण के दौरान

मुख्यमंत्री कन्या अभिभावक पेंशन योजना की कागजी कार्यवाहियाँ

मुख्यमंत्री कन्या अभिभावक पेंशन योजना की कागजी कार्यवाहियों पर जरा नजर डाले -- जिन दंपतियों को संतान के रुप में सिर्फ़ कन्याये हो उन्हें मध्य प्रदेश शासन से मात्र 500 रुपये पाने के लिए कितने पापड़ बेलने होंगे जरा इन औपचारिकताओं पर नजर डाले ( दम्पत्ति में से किसी एक की न्यूनतम आयु 60 वर्ष हो, केवल जीवित कन्या ही हो, आयकर दाता नहीं है इसका शपथ पत्र, कोर बैंकिग से जुडे़ राष्ट्रीयकृत बैंक में खाता होना आवश्यक, केवल कन्या ही हुई है और कोई जीवित पुत्र नही है इसकी पुष्टि हेतु राशन कार्ड, वोटर लिस्ट, ग्राम पंचायत/वार्ड प्रभारी का प्रमाण पत्र, आंगनबाड़ी आशा कार्यकर्ता की रिपोर्ट, 50 रुपये के जूडिशियल स्टाम्प पर सत्यापित शपथ पत्र, निवास के संबंध में स्कूल का प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, मतदाता परिचय पत्र, चिकित्सक का प्रमाण पत्र में से कोई एक, आवेदन पत्र, निर्धारित प्रारूप में भरकर युगल दम्पत्ति का संयुक्त फोटो/ अकेले होने की स्थिति में अकेला फोटो, विधवा तथा परित्यक्ता महिलाओं को सक्षम अधिकारी द्वारा जारी किया गया पति की मृत्यु का प्रमाण-पत्र/ परित्यक्ता हेतु माननीय न्यायालय द्वारा जारी आदेश

बम विस्फोट विफल करने पुलिस ने किया अभ्यास

कटनी - देश के विभिन्न महानगरों में आतंकवादियों द्वारा बम ब्लास्ट किये जाने से गंभीर रुप में जान माल का नुकसान तो होता ही है यह पुलिस के लिए भी सुरक्षा में चूक जैसा विषय बन जाता है, किसी भी बम ब्लास्ट के बाद सबसे पहले सवाल पुलिस की व्यवस्था पर ही उठाएँ जाते है, छुपे हुए बमों को ढूँढना और उसे निष्क्रिय करना यह पुलिस के लिए भी चुनौती भरा काम है. कटनी जिले में इस तरह की कोई अप्रिय घटना भले ही नही घटी है लेकिन स्थानीय पुलिस इसे लेकर अपने आप को हर संभव तैयार करने में कोई कसर नही छोड़ रही है. इसी तैयारी  में 1 मई को पुलिस अधीक्षक राजेश हिंगणकर के निर्देशन में शहर के अति व्यस्त रेल्वे स्टेशन चौराहे में बम निष्क्रिय करने का ऐसा अभ्यास चला की आम लोग भी इसे वाकई में सच समझ बैठे, बाद में उन्हें समझ में आया कि यह पुलिस द्वारा किया गया अभ्यास था जो पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा किसी और की जानकारी में नही था. इस अभ्यास आयोजन का उद्देश्य पुलिस के रिस्पांस टाइम को चेक करना था। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार दिलहबहार चैक के पास एक बैग में बम होने की सूचना को आधार मानकर का आयोजन किया गया। बम क

निर्वाचन को लेकर प्रशासन ने शुरू की तैयारी

कटनी/ आगामी विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण व निर्विघ्न  सम्पन्न कराने के लिए निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 2 मई को कलेक्टर ए.के.सिंह ने एक संयुक्त बैठक आयोजित की जिसमें निर्वाचन से संबंधित सभी बातो को गंभीरता पूर्वक लेते हुए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये । बैठक में मतदाता सूची, मतदाता फोटो, परिचय पत्र, मतदान केन्द्र, सत्यापन, स्वीप प्लान अंतर्गत मतदाता शिक्षा, चुनावी आम सभा के समय व स्थान,  मतदान दल, स्ट्राग रूम व मतगणना स्थल आदि समस्त  बिदुओं पर चर्चा कर निर्देश दिये गये। बैठक में पुलिस अधीक्षक राजेश हिंगणकर, जिला पंचायत सी.ई.ओं श्री जेडयू. शेख तथा समस्त राजस्व अधिकारी , जिला अधिकारी तथा पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।