Skip to main content

Posts

Showing posts from April, 2013

बलात्कार की शिकार युवती की पुलिस नही सुन रही फरियाद

कटनी जिला,, थाना क्षेत्र कुठला,, गाँव करहिया की एक 20 वर्षीय युवती के साथ लगातार बलात्कार कर उसे प्रताड़ित करने का एक मामला आज सामने आया है,,आज युवती और उसके पिता ने सिविल लाइन स्थित रेस्ट हाउस में एक पत्रकार वार्ता में बताया कि,, बलात्कार की शिकायत को अनसुना कर कुठला टीआई राकेश पांडेय ने उन्हें कहा है,, जाओ जहां जाना है जाओ खूब शिकायत करो,,सतना जिले का मैहर निवासी एक युवक 2 दिसंबर को युवती को बहला फुसला कर ले गया था,, कटनी से मैहर,, मैहर से दिल्ली,, दिल्ली से चंडीगढ़ ले जाकर वह उसका लगातार बलात्कर करता रहा था,, युवक का जब मन उससे भर गया तो युवक की माँ उसे कुठला थाने में छोड़ कर चली गई है,, युवती के पिता और युवती ने यह आरोप भी लगाया है कि पुलिस से उन्होंने पहले ही मिलीभगत कर ली थी,,इसलिए अब उनकी कोई सुनवाई नही हो रही है,, वे पुलिस अधीक्षक कार्यालय के धक्के भी खा चुके है लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई ,, इसलिए उन्होंने मीडिया से गुहार लगाई है

विकास की एक झलक

कटनी / मध्य प्रदेश शासन 6 अप्रैल को विकास दिवस के रुप में मनाने जा रहा है . विकास की कड़ी कटनी जिले में भी जारी रही है जिले के सभी विकासखंडों में अनैको कार्य विभिन्न योजनानुसार संपन्न हुए है व कई प्रगतिशील अवस्था में है . देखा जाए तो शासन विकास कार्यों के लिए बड़ी से बड़ी राशि लगातार खर्च कर रहा है. निस्संदेह इसका फायदा आम जनसाधारण को पहुँच रहा है और संपत्तियों का भी सृजन हो रहा है जो आम जन के लिए हमेशा ही काम आती रहेंगी . शासन को इन तमाम कार्यों पर खर्च की जाने वाली राशि पर निगरानी भी अवश्य ही रखनी चाहिए जिससे एक भी रुपये का दुरुपयोग किसी भी रुप में न किया जा सके. आज प्रदेश शासन अपने प्रदेश के नागरिकों की तमाम बुनियादी सुविधाओं के लिए विकास कार्यों को लगातार जारी रखे हुए है. अभी ज्यादा दिन नही  बीते है 31 करोड़ से ज्यादा की राशि से बने खिरहनी रेल्वे ओव्हर ब्रिज के उद्‍घाटन अवसर पर कटनी आये मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को और उस अवसर पर की गई घोषणा पर अमल शुरू होकर शहर विकास की कड़ी में मुख्य सड़क के विस्तार के लिए 18 करोड़ के टेंडर भी जारी कर दिए गये है. नगर निगम यह सड़क अगर पु

गाँव में जाकर पुलिस कर रही समस्याओं का हल

कटनी ( म प्र ) आमजन की शिकायतों को हल करने का सिलसिला पुलिस द्वारा लगातार जारी है इसी सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए कटनी पुलिस अधीक्षक राजेश हिंगणकर इस बार 4 अप्रैल को जिले के ढीमरखेड़ा थाना क्षेत्र में पहुँचे जहां पर क्षेत्र के ग्राम खमतरा, पहरूआ, मेर, देवरी मारवाड़ी, ननपुरी, खैरानी, बिचुआ, सलैया, उचेहरा के ग्रामवासियों तथा स्थानीय लोगों की समस्याओं को सुना गया। इस आयोजन में लगभग 550-600 ग्रामीण उपस्थित हुये। ग्रामीण नागरिकों की तरफ़ से 102 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से राजस्व की 79, पुलिस की 12, स्वास्थ्य विभाग की 1, वन विभाग की 2 , बैंक संबंधी 1, पंचायत संबंधी 1, विद्युत संबंधी, 3 एवं जनपद संबंधी 03 शिकायतें प्राप्त हुई। 62 शिकायतों का  मौके पर निराकरण कर दिया गया है ।  पुलिस अधीक्षक राजेश हिंगणकर द्वारा खम्तरा गाँव के 78 वर्षीय बुजुर्ग रामस्नेही पाण्डेय का फूलमाला से स्वागत भी किया गया, उपस्थित जनों को बुजुर्ग वृद्धजनों की देखरेख, भरण पोषण एवं देखभाल करने की हिदायत दी गई. ऐसा न करने वालों के विरुद्ध शिकायत प्राप्त होने पर वरिष्ठ नागारिक संरक्षण अधिनियम के तहत कार्यवाही करने की

2 करोड 65 लाख से बनेंगी सडकें और नालियां

कटनी -  जिला योजना समिति ने नगरनिगम द्वारा प्रस्तावित किये गये 2 करोड 65 लाख के कार्यो की स्वीकृति प्रदान कर दी है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि ये कार्य बी.आर.जी.एफ के अंतर्गत स्वीकृत किये गये है। उल्लेखनीय है कि शहर विकास के मद्देनजर महापौर श्रीमती निर्मला पाठक ने विशेष दिलचस्पी लेकर इन कार्यो के प्रस्ताव जिला योजना समिति के पास भेजे थे। नगरनिगम अध्यक्ष वेंकट  खंडेलवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वीकृत किये गये कार्यो मे 25 लाख की लागत से खिरहनी गांव मे तालाब के दोनों ओर डव्ल्यू.बी.एम रोड निर्माण, 40 लाख की लागत से जयहिन्द चैक से लखेरा रोड तक डामलीकरण कार्य, 25 लाख की लागत से कच्छ  साँ मिल से चंदी की दफई तक डामलीकरण कार्य, 10 लाख की लागत से गौतम बंधवा में डामलीकरण कार्य, 15 लाख से मालवीय गंज वार्ड मे विभिन्न रोडों सिल्वर टाकीज, कारगिल चैराहा,गर्ग चैराहा तक डामलीकरण कार्य, 15 लाख से आदर्श कालोनी मार्ग मे डामलीकरण कार्य, 15 लाख की लागत से वार्ड क्र0 30 मे सडक निर्माण, 20 लाख से सुधार न्यास कालोनी मे सडक निर्माण कार्य, 10 लाख से बाबा घाट मे वैकल्पिक मार्ग पर

सूचना के आधार पर स्मैक तस्कर गिरफ्तार, 50 हजार कीमत की स्मैक बरामद

कटनी ( म प्र ) पुलिस को होने वाले अपराध की अगर पुख्ता सूचना मिल जाये तो वह कार्यवाही करने में भी तत्परता दिखा रही है .  2 अप्रैल की रात को मुखबिर से पुलिस को यह ख़बर मिली कि एक व्यक्ति कटनी में स्मैक बेचने आ रहा है जिसके बाद पुलिस ने उसके लिए जाल बिछाया और उसे स्मैक के साथ गिरफ्तार कर लिया . पकड़े गए व्यक्ति का नाम महेन्द्र प्रताप सिंह ठाकुर है और यह पड़ोसी जिले सतना का रहने वाला है. पुलिस को पुख्ता सूचना मिली थी कि यह व्यक्ति स्मैक बेचने के लिये भट्ठा मोहल्ला स्थित नैनसी स्कूल की तरफ से कटनी में आने वाला है कटनी पुलिस अधीक्षक राजेश हिंगणकर ने इसकी जानकारी नगर पुलिस अधीक्षक को दी जिसपर कार्यवाही करके हुए फग्गन सिंह, अवधेश तिवारी, अविनाश मिश्रा, गणेश दत्त मिश्रा, बृजेश मिश्रा को सूचना को परखने और उसपर कार्यवाही करने हेतु रवाना किया गया,  पुलिस को मुखबिर  द्वारा बताये गए हुलिये के अनुसार नैनसी स्कूल के पास भट्ठा मोहल्ला कटनी में एक व्यक्ति आते दिखा, जिसकी घेराबंदी कर उसे पकड़ा गया, नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम महेन्द्र प्रताप सिंह पिता ज्ञान सिंह ठाकुर उम्र 27 वर्ष निवासी नई रेल्वे

गुणवत्ता - सुरक्षा से समझौता कर कार्य कर रही है मोंटे कार्लो कंपनी विद्युत विभाग के अधिकारियों को भी इसकी ख़बर

कटनी जिले में म प्र पूर्व क्षेत्र वि वि कं प्रा लि द्वारा मोंटोकार्लो कंपनी  अहमदाबाद (गुजरात) से नागरिकों के घरों के बाहर बिजली मीटर लगाये जाने का करार किया है . जिले में विभाग ने इस कंपनी द्वारा कराये जा रहे कार्यों की समस्त देखरेख के लिये एक नोडल अधिकारी डी के तिवारी को नियुक्त किया गया है  मोंटेकार्लो कंपनी को विभाग से निर्धारित स्थल पर ही नये बिजली के खम्भे व गुणवत्तायुक्त केबिल तथा अन्य सामग्री का ही उपयोग कर नागरिकों के घरों के घरों में लगे बिजली मीटरों तक केबिल लगाये जाने की व्यवस्था सुरक्षात्मक तरीके से करनी है, जिन स्थानों पर खम्भे लगाने है उस स्थान पर साढ़े पाँच फिट गहरा गड्ढा खोद कर निर्धारित मात्रा में सीमेंट रेत आदि के मिश्रण का पक्का स्लैब तैयार करना भी है  मात्र माधव नगर  क्षेत्र में ही देखने से यह स्पष्ट ज्ञात होता है कि मोंटेकार्लो कंपनी द्वारा लगभग तीन फिट गहरा गड्ढा ही गहरा  कर बिना स्लैब डाले ही खम्भे खड़े कर दिये गए है व अब उसमें लापरवाह तरीके से केबिल बिछाई जा रही है, इससे कभी असमय प्राकृतिक आपदा आने अथवा किसी बड़े वाहन के टकराने से दुर्घटना घटित हो सक