Skip to main content

Posts

Showing posts from March, 2013

जिला चिकित्सालय कटनी में निःशुल्क स्वास्थ्य एवं निदान कैंसर शिविर

कटनी‌‌-------- - अनु.जाति/जनजाति अधिकारी एवं कर्मचारी विकास संघ के द्वारा जिले के समस्त जागरूक प्रबुद्वजनेा से आग्रह किया गया है कि वे आगामी 17 मार्च 2013 दिन रविवार को जिला चिकित्सालय कटनी में आयोजित विशाल निःशुल्क  स्वास्थ्य एवं निदान कैंसर शिविर में पहुँचकर अनुभवी चिकित्सको से परामर्श ले व लाभ प्राप्त करे . जानकारी देते हुऐ प्रांताध्यक्ष पी.के. महार ने प्रेस को बताया कि सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित उक्त शिविर  में मेडिसिन शिशु रोग, स्त्री रोग, ई.एन.टी. हड्डी व जोड रोग सर्जरी, दंत चिकित्सा, चर्म रोग, मानसिक रोग, ह्दयरोग व तंत्रिका रोग केंसर व गुर्दा रोग आदि के कटनी व मेडिकल कालेज जबलपुर के अनुभवी चिकित्सको  द्वारा सेवाऐ दी जायेगी .भारतीय पारम्परिक चिकित्सा पद्वति के विशेषज्ञ भी शिविर  में सहभागिता देंगे, महार ने आगे बताया कि शिविर में पैथालाजी, एक्सरे, सोनोग्राफी, औषधिया टीकाकरण परिवार कल्याण पोषण, किशोर स्वास्थ्य फीजियोथेरापी तथा टी.वी व एड्स रोग से संबधित सभी सुविधाऐ निःशुल्क उपलब्ध कराई जायेगी। संगठन से जुडे पाधिकारियों में गिरिराज किशोर पोद्वार विधायक मुडवारा, विजय शुक्ला

घंटाघर को मिली लोडर वाहनों से मुक्ति

कटनी / नगर के अंदरूनी क्षेत्रों में किसी भी प्रकार के वाहनों की स्थाई पार्किंग व्यवस्था न होने से न सिर्फ़ नागरिकों को  समस्या होती है बल्कि व्यापारिक क्षेत्रों में व्यापारियों को भी परेशानी उठानी पढ़ती है . विगत लंबे अरसे से चली आ रही परेशानी को देखते हुए 13 मार्च 2013 को  कटनी पुलिस अधीक्षक राजेश हिंगणकर ने एक बैठक का आयोजन कर तमाम व्यापारी संघों को आ रही परेशान से अवगत हुए, जिसपर दूसरे दिन ही कार्यवाही भी होती दिखी  परेशानी झेल रहे कपड़े के थोक व्यापारी, फुटकर व्यापारी , रेडामेड व्यापारी, किराना व्यापारी, मेन रोड व्यापारी, दवा व्यापारी, फल व्यापारी, सब्जी व्यापारी, मोबाइल व्यापारी, संघ के अध्यक्षों, सचिवों व होटल व्यवसायियों की बैठक पुलिस अधीक्षक कटनी द्वारा ली गई , जिसमें पुलिस विभाग के अन्य अधिकारीगण अति.पुलिस अधीक्षक , उप पुलिस अधीक्षक , थाना प्रभारी कोतवाली कटनी, थाना प्रभारी यातायात कटनी भी उपस्थित थे, बैठक में सभी दुकानों में सुरक्षा की दृष्टि से सी.सी.टी.वी. कैमरे लगाया जाना तथा दुकानों की सुरक्षा हेतु पुलिस बल के साथ-साथ निजी सुरक्षा एजेन्सियों से सम्पर्क कर प्रशिक्षित सु