Skip to main content

Posts

Showing posts from January, 2013

2013 में पुलिस के कदम जिले के हर गाँव की और भी ..

    कटनी ( म प्र ) जिले  के हर गाँव में कटनी पुलिस  जाकर ग्रामीण जनों से शिकायत प्राप्त   करेगी जिसका हर संभव निराकरण  दो दिन बाद ही चलित थाने में कर दिया जायेगा I साल 2012 के आखिरी दिन  पुलिस अधीक्षक राजेश हिनगणकर  ने एक प्रेस वार्ता आयोजित कर साल भर हुए अपराधो तथा  उनपर की गई कार्यवाहियों का विस्तृत लेखा जोखा  पेश किया l इसके साथ ही नए साल में अपराधों को   रोकने की दिशा में  किस तरह बेहतर परिणाम लाये जा सकते है इसे लेकर भी  अपना दृष्टिकोण स्पष्ट किया है l यूँ तो पुलिस असंज्ञेय अपराधों पर कोई भी कार्यवाही  करने से हमेशा बचती रहती है  लेकिन पुलिस अधीक्षक ने ऐसे अपराधों को लेकर भी प्राप्त होने वाली शिकायतों पर गौर कर परिणाम लाने की दिशा में कदम उठाने की बात कही है l जिले की हर तहसील अंतर्गत आने वाले प्रत्येक गाँव के बीच में पुलिस द्वारा जा जा कर शिकायते प्राप्त कर उनका चलित थाने में ही निपटारा करने वाली बात अवश्य ही ग्रामीण क्षेत्र की जनता के लिए लाभकारी सिद्ध हो सकती  है l वर्ष 2012 में पुलिस द्वारा की गई प्रमुख कार्यवाहियां    पिछले वर्ष में पुलिस द्वारा की गई कार्यवाहियों पर