Skip to main content

Posts

Showing posts from January, 2012

तुम्हे पत्र लिख रहा हू बापू

आदरणीय महात्मा गाँधी जी, प्यार से में भी आपको बापू कहू तो चलेगा ना । आपको पत्र लिख रहा हू , में यहाँ पर कुशल मंगल से हू, आशा करता हू आप भी सुख चैन से होंगे । आप की याद आ गयी, साल में दो बार आपको जरूर याद कर लेता हू । कल आपकी पुण्यतिथि है, इसलिए यहाँ सरकारी तौर पर ड्राई- डे घोषित है... परसों सब वैसा का वैसा । वैसे कल ड्राई - डे घोषित है लेकिन पियक्कड़ो को कोई दिक्कत नहीं होगी इसकी गारंटी है । बापू , अब सरकारे इस से ज्यादा कुछ कर भी नहीं सकती और राजनीती करने वाले आपकी मूर्ति पर फूल चढाने से ज्यादा कुछ नहीं । बापू जी आज आप न शरीर रूप में है न विचार रूप में , हाँ आपके विचारो की आड़ जरूर बची है, जब जिसको जितनी जरुरत होती है वो आड़ ले लेता है । बापू यहाँ सब मस्त मस्त है ... जब तुम जीवित थे , तुमने जितना धन देश चलाने के लिए सोचा होगा उससे ज्यादा देश से बाहर पड़ा हुआ है । तुमने चाचा जवाहरलाल नेहरु को देश की बागडोर सौपी थी , वो

गणतंत्र दिवस पर आयोजित " प्रेस से मिलिए " कार्यक्रम में पहुचे प्रदेश के गृहमंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता

गणतंत्र दिवस के अवसर पर नगर निगम स्टेडियम में सुबह सम्मान के साथ संपन्न हुए ध्वजारोहण कार्यक्रम तथा एक अन्य कार्यक्रम में भाग लेने के पश्चात् प्रदेश के गृहमंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता को कटनी जिले के वरिष्ठ पत्रकारों ने " प्रेस से मिलिए " कार्यक्रम में आमंत्रित किया , जिसे गृहमंत्री ने सहज रूप से स्वीकार कर लिया ,दोपहर साढ़े तीन बजे पुलिस कंट्रोल रूम ने आयोजित कार्यक्रम में गृहमंत्री जी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाये देने के पश्चात् सभी पत्रकारों ने व्यवस्थित होकर लिखित रूप में अपने सवाल पूछे । एंट्री वसूली , अवैध शराब बिक्री , भूमाफिया आदि अन्य घटित होने वाले अपराधो के साथ साथ पुलिस को होने वाली परेशानियो से भी उन्हें प्रमुखता से अवगत कराया गया । गृहमंत्री उमाशंकर गुप्ता ने यह भी बताया कि पुलिस बल हेतु प्रदेश में हर साल २२०० जवानों को ट्रेनिंग दी जाने की व्यवस्था है , इस बार ३४०० जवानो को ट्रेनिंग दी गयी है और इसमें और संख्या बड़ाई जाएगी । कटनी नगर निगम परिषद् में बैठक के दौरान पिछले दिनों एक भाजपा पार्षद को गोली मार देने की घटना को अंजाम देने वाले ठेकेदार पर पुलिस द्वारा मामला

कलेक्ट्रेट में जन सुविधा केंद्र का लोकार्पण

dVuh 19 tuojh fo/kk;d fxjhjkt fd'kksj iksn~nkj us crkSj eq[; vfrfFk dysDVªsV Hkou esa uofufeZr tulqfo/kk dsUnz dk yksdkiZ.k fd;kA yksdkiZ.k lekjksg dh v/;{krk /kzqoz izrki flag us dh lekjksg esa fof'k"V vfrfFk dsa :i esa dysDVj v'kksd dqekj flag ] fMIVh dysDVj ds0ds0 ikBd uxj fuxe usrk izfri{k lqjs'k jkspykuh ] vfiZr iksn~nkj ] cPpw fu"kkn ] vk'kh"k frokjh ] iadt 'kekZ ] lhrkjke xqIrk ] ds'korksej ] lat; feJk ] ljiap ikSMh [kerjk ukjk;.k f=ikBh ] fnus'k HknkSfj;k xtsUnz jk; vkfn vU; tuizfrfuf/k o 'kkldh; vf/kdkjh deZpkjh x.k ekStwn jgsA eq[; vfrfFk fxjhjkt fd'kksj iksn~nkj us dgk fd {ks= esas tufgrS"kh dk;Z xzke ls ysdj 'kgjksa rd djk;s x;s gSA blh dks n`f"Vxr j[krs gq, dysDVªsV Hkou esa Hkh tulk/kkj.k dh jkstejkZ leL;ksavksa ds lek/kku rFkk fofHkUu dk;ksZ gsrq lqfo/kk dsUnaaz dk fuekZ.k djk;k x;k gSA bl dsUnz lapkfyr gksus ls 'kkldh; fd;kUo;u vklkuh ls gksu

कमजोर वर्ग के दस हजार लोगो को मध्य प्रदेश शासन ने दी सहायता

· ¤ÅUÙè- 18 tuojh U-ÚUæ’Ø àææâÙ ·¤è ×´àææÙéâæÚU çÁÜð ·ð¤ cM+okjk çß·¤æ⹇ÇU ÿæð˜æ ¥´Ì»üÌ ÎèÙÎØæÜ ¥‹ˆØæðÎØ ×ðÜæ fdlku dY;k.k ,oa df`"k fodkl rFkk ftys ds izHkkjh ea=h MkW jked`".k dqlefj;k ·ð¤ eq[; ¥æçÌ‰Ø ×ðð´ lEiUu ãéU¥æ Ð eq[; ¥çÌçÍ izHkkjh ea=h Ùð §Uâ ¹‡ÇUSÌÚUèØ â×æ»× ×ð´ àææâÙ ·¤è çßçÖóæ ÁÙ·¤ËØæ‡æ·¤æÚUè ØæðÁÙæ¥æ´ð âð 10]087 ik= ÁM¤ÚUÌ ×´Îæ´ð ·¤æð djhc lk<+s X;kjg ·¤ÚUæðǸ M¤ÂØð ds â´âæŠæÙ ß âé¹ âéçߊææØ´ð ÂýÎ Rr ·¤èÐ bl ekSds ij dk;Zdze dh v/;{krk {ks=h; fo/kk;d Jh eksrh d';i us dh A fof'k"V vfrfFk ds :i esa /kzqoz izrki flag ] lqJh dkafr pkS/kjh ] tuin v/;{k jktdqekjh cSu ]jkejru ik;y ] csxq pkSngk] jktsUnz ik.Ms ] âæ´âÎ ÂýçÌçÙçŠæ ç×_åUÜæÜ ÁñÙ, jktsUnz lksaf/k;k ] jsok 'kekZ ] jktk pkSjfl;k] fot; xqIrk ] jkts'k O;kSgkj ·¤Üð DVj v'kksd dqekj flag ÂéçÜâ ¥Šæèÿæ·¤ ×ÙæðÁ àæ×æü, ou laj{kd ,e0ds0[kku] âè.§üU.¥æð. çÁÜæ ´¿æØÌ ÁðÇ.Øê. àæð¹, ,l0Mh0,e0 rstLoh ,l0uk;d ] mi ÂéçÜâ ¥Šæèÿæ·¤ fot; flag ] ©UÂâ´¿æÜ·¤ lekt

में भी एक सड़क हूँ

में एक नाम मात्र की सड़क हू ... सालो से इसी हालत में हू ... रोज हजारो लोग मुझ पर से गुजरते है ...किसी की साइकल ख़राब हो जाती है तो किसी की ...अब सबकी सुनाने बैठूंगी तो सालो लग जायेंगे ...इसलिए अभी मेरी भर सुनलो ... एक दिन लाव - लश्कर लेकर भारतीय जनता पार्टी के बहुत बड़े बड़े नेता आये थे ... कह रहे थे सिर्फ तुम्हारे लिए आये है ... भूमिपूजन करने आये है तेरा और तुम पर पर चार करोड़ रुपया खर्च कर ...तुम्हे ऊपर से नीचे तक पूरा जवान बनायेंगे ... मेरी ख़ुशी का तो ठिकाना ही नहीं रहा तब ... उसके बाद कई मौसम गुजर गए ... कोई फिर आया नहीं ... मेरी हालत तो और ... मुझे अपनी चिंता नहीं ... इंसानों की चिंता है ...और इंसानों को अपनी ।

गरीबो के आशियाने में भ्रस्टाचार की सेंधमारी तो नहीं ?

कटनी - गरीबो के लिए योजनाये तो बहुत अच्छी बनती है लेकिन पूरी होते होते उसके लाभ का प्रतिशत बहुत कम रह जाता है क्योकि इस बीच कमीशनखोरी का लालच, भ्रस्टाचार रूप में ज्यादा लाभ तो बीच के लोग खुद ही डकार जाते है । नगर निगम द्वारा माधव नगर स्टेशन के पास इंदिरानगर व पड़ र वारा बस्ती में IHSDP (Integrated Housing & Slum Development Programme ) योजना के अंतर्गत गरीब वर्ग के लिए १९८ मकान आठ करोड़ पचीस लाख रुपये की लागत से ब नाये तो जा रहे है लेकिन यह ज्यादा समय त क टिकने वाले तो नहीं लग रहे । जबकि इसके लिए खर्च की जाने वाली लागत राशि मकानों की संख्या के हिसाब से पर्याप्त है । छोटी सी जगह में गरीब परिवारों के लिए बनाये जा रहे मकानों को थोडा कुरेदने भर से तो यही लगता है । रे ता में सीमेंट की मात्रा का प्रयोग कम हुआ स्पस्ट जान पड़ता है और ऊपर से पानी की तराई भी कम हुई जान पड़ती है , भवनों के सामने बनी सीमेंट सड़क तो फिलहाल ठीक जान पड़ती है

केन्द्र करे गैस पीड़ितों के साथ पूरा न्याय मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय गृह मंत्री को लिखा पत्र

मुख्यमंत्री ने केन्द्र सरकार से भोपाल गैस त्रासदी के पीड़ितों को सम्मानजनक मुआवजा दिलाने और इस संबंध में मंत्री समूह की बैठक में गैस पीड़ितों की माँग पर उचित निर्णय लेने का अनुरोध किया है। भोपाल गैस त्रासदी पर गठित मंत्री समूह के अध्यक्ष एवं केन्द्रीय गृह मंत्री श्री पी. चिदंबरम को लिखे पत्र में मुख्यमंत्री ने 13 जनवरी 2012 को होने वाली बैठक में गैस पीड़ितों को न्याय दिलाने की मांग की है। मुख्यमंत्री ने पत्र में केन्द्र से अनुरोध किया है कि मृत्यु श्रेणी में दावों का जो वर्गीकरण किया गया है, उसमें मृत व्यक्ति को स्थाई एवं आंशिक निःशक्तता की श्रेणी में माना गया है। इसी प्रकार कुछ अन्य मामलों में मृत्यु का कारण गैस प्रभाव न मानते हुए उन्हें सामान्य वर्ग में माना गया है, यह वर्गीकरण न्यायसंगत प्रतीत नहीं होता है। अतः 10 हजार 047 प्रकरणों को मृतक श्रेणी में मानकर ही इनको भी 10 लाख रूपए का मुआवजा दिया जाये ताकि गैस त्रासदी में मृत श्रेणी के कुल 15 हजार 342 प्रकरणों में आश्रितों को न्यायसंगत निर्णय मिल सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि अतिरिक्त 5 लाख 21 हजार 332 व्यक्ति जो वास्तव में आंशिक गैस पीड़

ट्रको- डमफरो से स्कूली बच्चो व रहवासियो पर जान का खतरा

कटनी - यू तो पूरे शहर की यातायात व्यवस्था ने यहाँ की जनता का जीवन सडको पर नारकीय सा बना दिया है , उसपर स्कूलों के आस पास तेज गति से लहराते - भागते ट्रको की वजह से हमेशा जान का खतरा बना हुआ है । उपनगरीय माधव नगर एक रिहाइशी क्षेत्र है लेकिन सैकड़ो दाल मिलो राईस मिलो की वजह से यहाँ पर चौबीसों घंटे भारी ट्रको का यहाँ आना जाना रहता है । क्षेत्र के हर चप्पे पर बसी इन मिलो से लोड होकर ट्रक आते जाते रहते है सबसे भयावह स्थिति तो स्कूलों की छुटियो के समय बनती है जब छोटे छोटे बच्चे अपने घर जा रहे होते है । गंतव्य तक पहुचने की जल्दी में ट्रक वाले छोटे बच्चो की मौजूदगी तक की परवाह नहीं करते जिससे बच्चो पर खतरा सा बना रहता है । यातायात विभाग कभी इस और ध्यान नहीं देता बल्कि ऐसे ट्रको से एंट्री वसूली का इन्हें मौका मिल जाता है । कुछ मिलो के मालिको ने ट्रको की तुलाई के लिए धर्मकांटे बनवा रखे है जिसकी वजह से भी यातायात का दबाव बहुत बढ

देश का ‘बेस्ट सायबर कॉप ऑफ इंडिया’ अवार्ड मिला सायबर पुलिस द्वारा 23 प्रकरणों में 32 लोग गिरफ्तार

मध्य प्रदेश सायबर पुलिस द्वारा वर्ष 2011-12 में 23 प्रकरणों में 32 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस वर्ष 63 प्रकरणों में एफ.आई.आर. दर्ज कर कार्रवाई की गयी। प्रदेश में बढ़ते हुए सूचना प्रौद्योगिकी आधारित अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण एवं विवेचना के लिए भोपाल में सायबर पुलिस का गठन किया गया है। जिसका कार्य-क्षेत्र सम्पूर्ण मध्यप्रदेश है। राज्य सायबर पुलिस में विभिन्न जिलों की सूचना प्रौद्योगिकी आधारित शिकायतों को पंजीबद्ध कर उन पर जाँच कर कार्यवाही की जाती है। राज्य सायबर पुलिस को वर्ष 2011-12 में कुल 1326 शिकायतें प्राप्त हुई थीं। इनमें से 63 प्रकरणों में एफ.आई.आर. दर्ज की गयी। वर्ष 2011 में चर्चित रहे कोटक महिन्द्रा बैंक फ्रॉड प्रकरण में 17 लाख रूपये की धोखाधड़ी में शामिल 3 आरोपियों को 72 घण्टों में गिरफ्तार कर पूरी राशि बरामद कर ली गयी। बेस्ट सायबर कॉप ऑफ इण्डिया वर्ष 2011 में राज्य सायबर पुलिस द्वारा सूचना प्रौद्योगिकी आधारित अपराधों की प्रभावी विवेचना करने पर देश का ‘‘ बेस्ट सायबर कॉप ऑफ इंडिया ’’ का अवार्ड दिया गया। राज्य सायबर पुलिस द्वारा सूचना प्रौद्योगिकी आधारित अपराधों से जन-सामा