Skip to main content

Posts

Showing posts from October, 2011

असामाजिक तत्वों के हवाले माधव नगर थाना क्षेत्र नागरिको का अमन चैन बर्बाद

कटनी जिले का थाना माधव नगर क्षेत्र इन दिनों पुलिस की घोर लापरवाही के चलते असामाजिक तत्वों के हवाले सा हो गया है । डी आई जी सोनाली मिश्रा चाहे जितना पुलिस की माइक्रो बीट व्यवस्था को सुद्रण बनाने की कोशिश करे लेकिन इस थाना क्षेत्र की माइक्रो बीट व्यवस्था बस नाम मात्र भर की है । पुलिस के खुले संरक्षण में चलने वाली अवैध शराब पेकारियों से शराबी शराब पीकर गली मुहल्लों में गाली गलोज कर सभ्य परिवारों का जीवन दुश्वार किये हुए है । बीच राह पर हिंसक लड़ाई झगडे होना आम बात सी बनती जा रही है । आधी रात के बाद भी तत्त्व कही भी घूमते देखे जा सकते है । ऐसी और इस प्रकार की अनेक अवैध गतिविधियों से यहाँ की पुलिस को रत्ती भर भी फर्क पड़ता दिखाई नहीं दे रहा है , जिससे असामाजिक तत्वों के हौसले दिनों दिन बड़ते ही जा रहे है । सम्पूर्ण माधव नगर क्षेत्र का हाल एक सा ही हो चला है । माइक्रो बीट व्यवस्था हेतु तैनात आरक्षको को जैसे अपने अपने क्षेत्रो में अवैध कार्यो के संरक्षण का ठेका सा मिल गया है । ऊपर से पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी हाथ पर हाथ धरे बैठे है । कटनी नगर के पत्रकार साथियो से निवेदन है कि वे माधव नगर के