Skip to main content

Posts

Showing posts from September, 2011

आयकर कि ई फाइल व्यवस्था में आ रही है एक नई परेशानी

अपनी कमाई से केंद्र सरकार को एक बड़ा हिस्सा टैक्स देकर और अपने ही व्यापार का आडिट करने वाले सभी करदाताओ को अपना आयकर रिटर्न ३० सितम्बर तक ई - फाइल करना अनिवार्य है । विभाग द्वारा ही अपनी साईट पर उपलब्ध कराये गए ई -फाइल के रिटर्न फार्म को पूरा भरने के बाद भी तकनीकी समस्या खडी हो रही है और फाइल जनरेट नहीं हो रही है । रन टाइम एरर मेसेज सामने आ रहा है क्योकि विभाग का सॉफ्टवेर ही भरे गए डाटा को नहीं पड़ पा रहा है अब इसमें करदाता की क्या गलती है । ऐसे में करदाता समय से रिटर्न फाइल नहीं कर पाते तो उन्हें नोतिसे मिलना भी शुरू हो जायेंगे और बेचारा करदाता भी फिर आयकर ऑफिस के चक्कर लगता फिरेगा । आजकल आयकर विभाग सभी कार्य ऑन - लाइन करता जा तो रहा है लेकिन उसे इसमें आ रही परेशानियो से कोई मलतब नहीं है । परेशानी तो उसे ही भुगतनी पड़ेगी जिसने कर दिया है ।

जिला अस्पताल संभालना डॉ के के जैन के बस की बात ही नहीं

कटनी जिला अस्पताल को संभालना सिविल सर्जन डॉ के के जैन के बस की बात नहीं लगती , रोजाना मरीजो के साथ दुर्व्यवहार की शिकायतों को तो यह नजरंदाज ही कर देते है पत्रकारों से भी दुर्व्यवहार करते है । इनके पास इस सवाल का जवाब ही नहीं था की अस्पताल में एक मरीज को कैसे दुसरे ग्रुप का रक्त चढ़ा दिया गया । इस अस्पताल के पेथोलोजी लैब वाले रक्त का सही ग्रुप तक नहीं बता पाते , ऐसे में इनकी रिपोर्ट के अनुसार चढ़ाया जा रहा रक्त अब मरीजो की जान पर बन आया है । जिला अस्पताल के इन लापरवाह कर्ताधर्ताओ पर प्रशासन कोई सख्ती नहीं करता इसलिए इनका ध्यान अपनी निजी क्लिनिक पर ज्यादा रहता है । ठीक से डाक्टरी तक न कर पाने वाले जिला अस्पताल के माईबाप बने हुए है । मरीजो के प्रति इनमे संवेदनाओ की कमी स्पस्ट दिखाई देती है ।इनकी कारगुजारियो को उजागर करता एक मामला अखबारों की सुर्खिया बना हुआ है ।

भाजपा नेताओ की कांग्रेस महापौर निर्मला पाठक के प्रति बढ़ी है निष्ठा

कटनी महापौर श्रीमती निर्मला पाठक द्वारा कराये जा रहे माधव नगर में जनहितैषी कार्यो से प्रभावित विपक्षी दल भाजपा के नेता भी हो गए है । उनके कार्यक्रमों में अब स्थानीय भाजपा नेता भी बढ़चढ़कर हिस्सा लेते है और भूरी भूरी प्रशंसा भी करते है । भाजपा नेताओ की कांग्रेस महापौर के प्रति निष्ठा देखकर सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि आने वाले समय में कांग्रेस यहाँ पुनः आगे आ सकती है ।

शिशक दिवस पर महत्वपूर्ण बाते कही शिवराज सिंह चौहान ने -

शिक्षक दिवस के अवसर पर भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा है कि गाँवों में जहाँ स्कूल बनेंगे वही पर शिक्षकों के लिये आवास भी बनाये जायेंगे। शिक्षकों की सेवा शर्तें और बेहतर बनायी जायेंगी और कहा है कि केवल कानून बनाने से भ्रष्टाचार समाप्त नहीं होगा। भ्रष्टाचार मनुष्य को मनुष्य बनाने से समाप्त होगा और यह काम शिक्षा से ही होगा। कर्मठ, चरित्रवान, ईमानदार और देशभक्त मनुष्यों के निर्माण की जिम्मेदारी शिक्षकों की है शिक्षक भावी राष्ट्र के निर्माता हैं। शिक्षक बच्चों को संस्कार और शिक्षा देकर उनके जीवन को सार्थक बनाते हैं। सच्चा गुरू जीवन की दिशा बदल देता है। आज देश को सच्चे गुरूओं की आवश्यकता है। शिक्षा का उद्देश्य ज्ञान, कौशल और नागरिकता के संस्कार देना है। बच्चों को सम्पूर्ण ज्ञान देना चाहिये। इसीलिये प्रदेश में स्कूली पाठ्यक्रम में स्वतंत्रता संग्राम के वीर नायकों के जीवन परिचय के साथ कृषि, पर्यावरण, प्रकृति के बारे में भी जानकारी जोड़ी जायेगी। शिक्षा पद्धति भारतीय जीवन-दर्शन, मूल्य, परम्पराओं और संस्कारों को बनाये रखने वाली होना चाहिये। इसके लिये शिक्षा में गुणात्मक परिवर्तन करन

निराश्रित विधवाओ को नगर निगम से मिली सहायता

कटनी। महापौर श्रीमती निर्मला पाठक ने विभिन्ना वार्डों के २३ हितग्राहियों को राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना के अंतर्गत दी जाने वाली सहायता राशि के १०-१० हजार रूपए के चैक वितरित किए। निगमाध्यक्ष वेंकट खंडेलवाल, उपायुक्त किशन सिंह ठाकुर, मेयन इन काउंसलि सदस्य एवं सदस्य महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती लता अरूण कनौजिया, पार्षद शंकर सेन, सुधीर पटेल, सुश्री मंजू निषाद, गीता अग्रवाल, ज्योति विनय दीक्षित, शोभा थावानी, लीला पटेल, नासिर खान, अशोक मंगल गौटिया, सपंत्ति प्रबंधक अजय मिश्रा उपस्थितथे। तिलक वार्ड की तुलसा श्रीवास्तव, शास्त्री वार्ड से सोना कुशवाहा, इंदिरा वार्ड से सुभद्रा कुशवाहा, जानकी सेन, जयप्रकाश वार्ड से संतोष गुप्ता, रीतू खंडेलवाल, सावरकर वार्ड से विमला चौधरी, लक्ष्मी यादव, विनोवा भावे वार्ड से आशा कोल, किदवई वार्ड से कमला ठाकुर को चैक दिए गए। वंशरूप वार्ड अंतर्गत ममता कोल, कावसजी वार्ड में बछला पटेल, प्रियंका जाटव, गिल्लो चक्रवर्ती, ईश्वरीपुरा वार्ड में शमीमा बानो, वंशरूप वार्ड में सुधा बर्मन, चौबे वार्ड में गुलाब सेन, नेहरू वार्ड में राजकुमारी मिश्रा, मुखर्जी वार्ड में सुधा श

कटनी में प्रशासन,नागरिक और नेताओ ने मुस्लिम समाज से गले मिलकर मनाई ईद

jila मुख्यालय स्थित ईदगाह में महापौर श्रीमती निर्मला पाठक, पूर्व महापौर संदीप जायसवाल, पूर्व निगमाध्यक्ष लोकनाथ गौतम, विजय शुक्ला, जगदीश परौहा, भाजपा जिलाध्यक्ष ध्रुव प्रताप सिंह, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष हाजी गुलाम हुसैन नियाजी, जिला भाजपा महामंत्री आशीष गुप्ता, ललित गुप्ता, अभिषेक ताम्रकार, राजेन्द्र सोंधिया, नगर निगम परिषद अध्यक्ष वेंकट खंडेलवाल, कांग्रेस शहर जिलाध्यक्ष प्रियदर्शन गौड़, पार्षद मिथलेश जैन, मनीष पाठक, नारायण गट्टानी नान्‌, श्रीमती लता कनौजिया, श्रीमती शिल्पी सोनी, कांग्रेस जिला महामंत्री, रमजान भारती, वार्डस्ले प्राचार्य श्री नेल्सन, सत्यसांई सेवा समिति सदस्यगण, पुलिस अधीक्षक मनोज शर्मा, एएसपी अमित सांघी,सीएसपी गीतेश गर्ग, आरआई मनोज खत्री, टीआई डी.एल. तिवारी, अखिल वर्मा, श्री अंसारी, सूबेदार श्री बघेल, निगमायुक्त आर.पी.सिंह, कार्यपालन यंत्री एमएसपयासी, सहित कलेक्टर एम.सेल्वेन्द्रन, एडीएम आर.आर.बाथम, एसडीएम के.के.पाठक उपस्थित रहे और इन सबने मुस्लिम भाइयों से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी।