Skip to main content

Posts

Showing posts from 2011

पानी को लेकर हम गृह युद्ध नहीं सह सकते

पानी के लिए अगर हम आपस में ही लड़ मरे , तो क्या हम मनुष्य कहलाने के हकदार है ? नहीं , हम तो जानवर कहलाने लायक भी नहीं रहेंगे । जानवर तो जल , जंगल और जमीन का कुछ इस्तेमाल भर ही करते है और हम कथित इंसान अपनी भ्रष्ट मति से प्रकर्ति को ही तोडना मरोड़ना चाहते है क्योकि हमारी शक्ल मनुष्यों जैसी है और हमारे काम शैतानो जैसे । इनदिनों पानी को लेकर तमिलनाडु और केरल के बीच तनाव बड़ा हुआ है और दोनों राज्यों के कथित कर्ता धर्ता अपने बयानों से इस तनाव को बढाने का ही काम कर रहे है । सुप्रीम कोर्ट दोनों राज्यों को इसके लिए फटकार लगा चूका है । पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम भी इस मसले को लेकर कह चुके है कि देश पानी को लेकर गृह युद्ध नहीं सह सकता । छोटे शहरो और कस्बो के अलावा बड़े शहरो में भी पानी को लेकर मामूली विवादों में हजारो जाने अभी तक जा चुकी है । अपने आपको सरकार चलाने के लिए ही पैदा हुआ मानने वाले कथित इंसानों ने प्रकर्ति द्वारा दिए गए वरदान जैसे जल , जंगल और जमीन का सत्यानाश सिर्फ अपने निजी फायदे के लिए करने की ठान रखी है ।हमारे वोट लेकर कुछ मुठी भर आदमी सरकार बन जाते है और अपनी मनमती से निर्णय ल

कचहरी परिसर में हुई हत्या दहशत कायम करने के लिए

मुझे इस बात का पक्का यकीन है कि अपराधी प्रवर्ती के इटन ने मन्नू भारती कि हत्या करने के लिए कटनी कचहरी परिसर जैसा स्थान जानबूझकर चुना ताकि उसकी दहशत शहर में कायम हो जाये । दिनदहाड़े कचहरी परिसर के बाहर कनपटी पर गोली मरने का उद्देश्य मृतक मन्नू और इटन के बीच आपसी वर्चस्व की लड़ाई ही थी। फ़िलहाल जेल में बंद इटन अवैध उत्खनन , शराब माफिया आदि दो नम्बर के कारोबार करने वालो का सहयोगी रहा है । यही लोग इटन जैसे अपराधियो को पालते पोसते है और अपना काम निकलवाते है । जिला प्रशासन पिछले कई दिनों से अवैध उत्खनन करने वालो के खिलाफ कार्यवाही भी कर रहा था जिसके चलते इसमें संलग्न तत्वों पर अंकुश लग गया था । हत्या जैसा अपराध करने वालो से आम शरीफ आदमी वैसे ही घबराता है । कटनी जिले में किस्सू तिवारी का नाम लगभग हर आदमी जानता है । आधा दर्जन से ज्यादा हत्या व हाथ काटने वाला यह खूंखार सालो से फरार घोषित है । पुलिस के बड़े अफसर भी किस्सू तिवारी के नाम से कापते है , शहर के लोग भी दबी जुबान से ही इसका लेते है । सालो से शांत पड़ी कटनी अब पुनः जघन्य अपराधो की वजह से चर्चा में आ गयी है ।

सूफी परम्पराओं और साहित्य ने भारत के लोक जीवन को गहरे तक प्रभावित किया है

मध्य प्रदेश के राज्यपाल श्री राम नरेश यादव ने १८ नवम्बर को भोपाल के भारत भवन में सूफीवाद पर तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का उद्घाटन करते हुए कहा कि ईश्वर को प्रेम का रूप मानकर सम्पूर्ण सृष्टि से प्यार करना ही सूफीवाद की मूल भावना है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक धर्म का यही तो सार है। श्री यादव ने कहा कि सूफीवाद की विचारधारा जब तक पूरी दुनिया में कायम है, तब तक इंसानियत बनी रहेगी। राज्यपाल ने कहा सूफीवाद आध्यात्मिक स्तर पर मानव के अंतर मन की एक अवधारणा है। आत्मा की परमात्मा तक पहुंचने की लालसा और उसके लिए किये जाने वाले प्रयत्न सूफीवाद का आधार हैं। उन्होंने कहा आध्यात्मिक ऊंचाईयां, मन की शांति, धर्म निरपेक्षता, इंसानों की समानता सूफीवाद के प्रमुख सिद्धांत हैं। धार्मिक आडम्बरों, नियमों, जाति भेद, रंगभेद और सीमाओं को सूफीवाद कभी बढ़ावा नहीं देता है। श्री यादव ने कहा कि सूफीवादी दर्शन से इंसानी अस्तित्व की सार्वभौमिकता का प्रभाव काफी विस्तृत और सकारात्मक हो जाता है। पूर्व में राज्यपाल ने सूफीवाद की परम्परा के अनुसार जल में गुलाब की पंखुरियां अर्पित कर संगोष्ठी का शुभारम्भ किया।

निजी-सार्वजनिक भागीदारी से होगा मध्य प्रदेश में रेल्वे ओवर ब्रिज निर्माण

प्रदेश में रेल्वे ओवर ब्रिज का निर्माण में निजी-सार्वजनिक क्षेत्र की परस्पर भागीदारी सुनिश्चित की जायेगी। इसके लिये मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम द्वारा प्रदेश में 46 रेल्वे ओवर ब्रिज के निर्माण के लिये एक हजार करोड़ रूपये के प्रस्ताव तैयार किये गये हैं। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में रेल्वे ओवर ब्रिज निर्माण में पहली बार यह पहल हो रही है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने १७ नवम्बर को राज्य मंत्रालय में केन्द्रीय रेल मंत्री श्री दिनेश त्रिवेदी के साथ प्रदेश के सांसदों की बैठक में इस आशय की जानकारी दी और केन्द्रीय रेल मंत्रालय से इस पहल में सहयोग करने का आग्रह किया। बैठक में सांसदों ने रेल्वे ओवर ब्रिज और अंडर ब्रिज के निर्माण में प्रक्रियागत विसंगतियों और अनावश्यक विलम्ब की स्थिति की ओर केन्द्रीय रेल मंत्री का ध्यान आकर्षित किया। राज्य शासन की इस पहल से रेल्वे ओवर ब्रिज के निर्माण में तेजी आयेगी और शहरी यातायात व्यवस्था में सुधार होगा। सांसद सुश्री अनसुइया उईके ने छिन्दवाड़ा में रेल्वे ओवर ब्रिज निर्माण में विलम्ब की ओर रेल मंत्री का ध्यान आकृष्ट करते हुये समय-सीमा में पूरा करने का आग्रह कि

में तो फिर चला धरती पर बसे स्वर्ग में , ६४ वाँ निरंकारी संत समागम १२,१३ १४ नवम्बर को दिल्ली मे

जब शरीर में बसी इस आत्मा को अपने परमात्मा के तत्त्व की पहचान हो जाती है तो जीवन सुख और विकास के पथ पर अग्रसर हो जाता है । मेरे जीवन की आम शुरुआत इस धरती पर जन्म लेने से होती है लेकिन जीवन में परमआनंद और विकास निरंकारी बाबा हरदेव सिंह जी महारज के उस ज्ञान से प्राप्त हुआ है , जिस ज्ञान को सदगुरु की कृपा से प्राप्त करने के बाद दुनिया के तमाम दुनियावी ज्ञान अपने आप ही समझ में चले आते है । यह ज्ञान कोई शब्द या उच्चारण भर नहीं है यह ज्ञान तो पूर्ण जानकारी है कण - कण में समाये ईश्वर , भगवान , अल्लाह , वाहेगुरु , गाड तथा अनेको अनेक नामो का जिनका नाम दुनिया वाले ले तो रहे होते है लेकिन वस्तु का पता नहीं होता । परमात्मा नाम की वस्तु समय के सदगुरु बाबा हरदेव सिंह जी महारज जी की कृपा से ही प्राप्त होती है । यही ज्ञान भगवान कृष्ण ने अर्जुन को दिया था । सदगुरु बाबा जी की कृपा से ब्रह्मलीन ब्रह्मऋषि रूपलाल जी (कोटा वाले ) ने मुझे करीब १७ वर्ष पहले इस हर जगह मौजूद परमात्मा की जानकारी करा दी । इसके बाद के जीवन को में शब्दों में तो कह ही नहीं सकता , बस इतना कह सकता हू कि अब में कुछ नहीं करता बस यही कर्त

असामाजिक तत्वों के हवाले माधव नगर थाना क्षेत्र नागरिको का अमन चैन बर्बाद

कटनी जिले का थाना माधव नगर क्षेत्र इन दिनों पुलिस की घोर लापरवाही के चलते असामाजिक तत्वों के हवाले सा हो गया है । डी आई जी सोनाली मिश्रा चाहे जितना पुलिस की माइक्रो बीट व्यवस्था को सुद्रण बनाने की कोशिश करे लेकिन इस थाना क्षेत्र की माइक्रो बीट व्यवस्था बस नाम मात्र भर की है । पुलिस के खुले संरक्षण में चलने वाली अवैध शराब पेकारियों से शराबी शराब पीकर गली मुहल्लों में गाली गलोज कर सभ्य परिवारों का जीवन दुश्वार किये हुए है । बीच राह पर हिंसक लड़ाई झगडे होना आम बात सी बनती जा रही है । आधी रात के बाद भी तत्त्व कही भी घूमते देखे जा सकते है । ऐसी और इस प्रकार की अनेक अवैध गतिविधियों से यहाँ की पुलिस को रत्ती भर भी फर्क पड़ता दिखाई नहीं दे रहा है , जिससे असामाजिक तत्वों के हौसले दिनों दिन बड़ते ही जा रहे है । सम्पूर्ण माधव नगर क्षेत्र का हाल एक सा ही हो चला है । माइक्रो बीट व्यवस्था हेतु तैनात आरक्षको को जैसे अपने अपने क्षेत्रो में अवैध कार्यो के संरक्षण का ठेका सा मिल गया है । ऊपर से पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी हाथ पर हाथ धरे बैठे है । कटनी नगर के पत्रकार साथियो से निवेदन है कि वे माधव नगर के

आयकर कि ई फाइल व्यवस्था में आ रही है एक नई परेशानी

अपनी कमाई से केंद्र सरकार को एक बड़ा हिस्सा टैक्स देकर और अपने ही व्यापार का आडिट करने वाले सभी करदाताओ को अपना आयकर रिटर्न ३० सितम्बर तक ई - फाइल करना अनिवार्य है । विभाग द्वारा ही अपनी साईट पर उपलब्ध कराये गए ई -फाइल के रिटर्न फार्म को पूरा भरने के बाद भी तकनीकी समस्या खडी हो रही है और फाइल जनरेट नहीं हो रही है । रन टाइम एरर मेसेज सामने आ रहा है क्योकि विभाग का सॉफ्टवेर ही भरे गए डाटा को नहीं पड़ पा रहा है अब इसमें करदाता की क्या गलती है । ऐसे में करदाता समय से रिटर्न फाइल नहीं कर पाते तो उन्हें नोतिसे मिलना भी शुरू हो जायेंगे और बेचारा करदाता भी फिर आयकर ऑफिस के चक्कर लगता फिरेगा । आजकल आयकर विभाग सभी कार्य ऑन - लाइन करता जा तो रहा है लेकिन उसे इसमें आ रही परेशानियो से कोई मलतब नहीं है । परेशानी तो उसे ही भुगतनी पड़ेगी जिसने कर दिया है ।

जिला अस्पताल संभालना डॉ के के जैन के बस की बात ही नहीं

कटनी जिला अस्पताल को संभालना सिविल सर्जन डॉ के के जैन के बस की बात नहीं लगती , रोजाना मरीजो के साथ दुर्व्यवहार की शिकायतों को तो यह नजरंदाज ही कर देते है पत्रकारों से भी दुर्व्यवहार करते है । इनके पास इस सवाल का जवाब ही नहीं था की अस्पताल में एक मरीज को कैसे दुसरे ग्रुप का रक्त चढ़ा दिया गया । इस अस्पताल के पेथोलोजी लैब वाले रक्त का सही ग्रुप तक नहीं बता पाते , ऐसे में इनकी रिपोर्ट के अनुसार चढ़ाया जा रहा रक्त अब मरीजो की जान पर बन आया है । जिला अस्पताल के इन लापरवाह कर्ताधर्ताओ पर प्रशासन कोई सख्ती नहीं करता इसलिए इनका ध्यान अपनी निजी क्लिनिक पर ज्यादा रहता है । ठीक से डाक्टरी तक न कर पाने वाले जिला अस्पताल के माईबाप बने हुए है । मरीजो के प्रति इनमे संवेदनाओ की कमी स्पस्ट दिखाई देती है ।इनकी कारगुजारियो को उजागर करता एक मामला अखबारों की सुर्खिया बना हुआ है ।

भाजपा नेताओ की कांग्रेस महापौर निर्मला पाठक के प्रति बढ़ी है निष्ठा

कटनी महापौर श्रीमती निर्मला पाठक द्वारा कराये जा रहे माधव नगर में जनहितैषी कार्यो से प्रभावित विपक्षी दल भाजपा के नेता भी हो गए है । उनके कार्यक्रमों में अब स्थानीय भाजपा नेता भी बढ़चढ़कर हिस्सा लेते है और भूरी भूरी प्रशंसा भी करते है । भाजपा नेताओ की कांग्रेस महापौर के प्रति निष्ठा देखकर सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि आने वाले समय में कांग्रेस यहाँ पुनः आगे आ सकती है ।

शिशक दिवस पर महत्वपूर्ण बाते कही शिवराज सिंह चौहान ने -

शिक्षक दिवस के अवसर पर भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा है कि गाँवों में जहाँ स्कूल बनेंगे वही पर शिक्षकों के लिये आवास भी बनाये जायेंगे। शिक्षकों की सेवा शर्तें और बेहतर बनायी जायेंगी और कहा है कि केवल कानून बनाने से भ्रष्टाचार समाप्त नहीं होगा। भ्रष्टाचार मनुष्य को मनुष्य बनाने से समाप्त होगा और यह काम शिक्षा से ही होगा। कर्मठ, चरित्रवान, ईमानदार और देशभक्त मनुष्यों के निर्माण की जिम्मेदारी शिक्षकों की है शिक्षक भावी राष्ट्र के निर्माता हैं। शिक्षक बच्चों को संस्कार और शिक्षा देकर उनके जीवन को सार्थक बनाते हैं। सच्चा गुरू जीवन की दिशा बदल देता है। आज देश को सच्चे गुरूओं की आवश्यकता है। शिक्षा का उद्देश्य ज्ञान, कौशल और नागरिकता के संस्कार देना है। बच्चों को सम्पूर्ण ज्ञान देना चाहिये। इसीलिये प्रदेश में स्कूली पाठ्यक्रम में स्वतंत्रता संग्राम के वीर नायकों के जीवन परिचय के साथ कृषि, पर्यावरण, प्रकृति के बारे में भी जानकारी जोड़ी जायेगी। शिक्षा पद्धति भारतीय जीवन-दर्शन, मूल्य, परम्पराओं और संस्कारों को बनाये रखने वाली होना चाहिये। इसके लिये शिक्षा में गुणात्मक परिवर्तन करन

निराश्रित विधवाओ को नगर निगम से मिली सहायता

कटनी। महापौर श्रीमती निर्मला पाठक ने विभिन्ना वार्डों के २३ हितग्राहियों को राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना के अंतर्गत दी जाने वाली सहायता राशि के १०-१० हजार रूपए के चैक वितरित किए। निगमाध्यक्ष वेंकट खंडेलवाल, उपायुक्त किशन सिंह ठाकुर, मेयन इन काउंसलि सदस्य एवं सदस्य महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती लता अरूण कनौजिया, पार्षद शंकर सेन, सुधीर पटेल, सुश्री मंजू निषाद, गीता अग्रवाल, ज्योति विनय दीक्षित, शोभा थावानी, लीला पटेल, नासिर खान, अशोक मंगल गौटिया, सपंत्ति प्रबंधक अजय मिश्रा उपस्थितथे। तिलक वार्ड की तुलसा श्रीवास्तव, शास्त्री वार्ड से सोना कुशवाहा, इंदिरा वार्ड से सुभद्रा कुशवाहा, जानकी सेन, जयप्रकाश वार्ड से संतोष गुप्ता, रीतू खंडेलवाल, सावरकर वार्ड से विमला चौधरी, लक्ष्मी यादव, विनोवा भावे वार्ड से आशा कोल, किदवई वार्ड से कमला ठाकुर को चैक दिए गए। वंशरूप वार्ड अंतर्गत ममता कोल, कावसजी वार्ड में बछला पटेल, प्रियंका जाटव, गिल्लो चक्रवर्ती, ईश्वरीपुरा वार्ड में शमीमा बानो, वंशरूप वार्ड में सुधा बर्मन, चौबे वार्ड में गुलाब सेन, नेहरू वार्ड में राजकुमारी मिश्रा, मुखर्जी वार्ड में सुधा श

कटनी में प्रशासन,नागरिक और नेताओ ने मुस्लिम समाज से गले मिलकर मनाई ईद

jila मुख्यालय स्थित ईदगाह में महापौर श्रीमती निर्मला पाठक, पूर्व महापौर संदीप जायसवाल, पूर्व निगमाध्यक्ष लोकनाथ गौतम, विजय शुक्ला, जगदीश परौहा, भाजपा जिलाध्यक्ष ध्रुव प्रताप सिंह, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष हाजी गुलाम हुसैन नियाजी, जिला भाजपा महामंत्री आशीष गुप्ता, ललित गुप्ता, अभिषेक ताम्रकार, राजेन्द्र सोंधिया, नगर निगम परिषद अध्यक्ष वेंकट खंडेलवाल, कांग्रेस शहर जिलाध्यक्ष प्रियदर्शन गौड़, पार्षद मिथलेश जैन, मनीष पाठक, नारायण गट्टानी नान्‌, श्रीमती लता कनौजिया, श्रीमती शिल्पी सोनी, कांग्रेस जिला महामंत्री, रमजान भारती, वार्डस्ले प्राचार्य श्री नेल्सन, सत्यसांई सेवा समिति सदस्यगण, पुलिस अधीक्षक मनोज शर्मा, एएसपी अमित सांघी,सीएसपी गीतेश गर्ग, आरआई मनोज खत्री, टीआई डी.एल. तिवारी, अखिल वर्मा, श्री अंसारी, सूबेदार श्री बघेल, निगमायुक्त आर.पी.सिंह, कार्यपालन यंत्री एमएसपयासी, सहित कलेक्टर एम.सेल्वेन्द्रन, एडीएम आर.आर.बाथम, एसडीएम के.के.पाठक उपस्थित रहे और इन सबने मुस्लिम भाइयों से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी।

खेल अलंकरण समारोह सम्पन्न, मेजर ध्यानचंद को मिले भारत रत्न - मुख्यमंत्री श्री चौहान

मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली खेल पुरस्कार राशि को दो-गुना करने की घोषणा की है। इस घोषणा से उत्कृष्ट खेल प्रशिक्षकों को दिए जाने वाले विश्वामित्र सम्मान, लाइफ टाइम एचीव्हमेंट सम्मान, उत्कृष्ट खिलाड़ियों को दिए जाने वाले विक्रम सम्मान की राशि 50 हजार से बढ़ाकर एक लाख रूपये और 19 वर्ष से कम आयु वाली खेल प्रतिभाओं को दिये जाने वाले एकलव्य सम्मान की राशि 25 हजार से बढ़कर 50 हजार रूपये हो जायेगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने पुन: दोहराया है कि भारत रत्न सम्मान सर्वप्रथम हॉकी के जादूगर स्व. मेजर ध्यानचंद को मिलना चाहिये। श्री चौहान आज राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर स्थानीय तात्या टोपे राज्य खेल परिसर के मार्शल आर्टस अकादमी हाल में खेल अलंकरण समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित 15 खिलाड़ियों को एकलव्य सम्मान, 9 को विक्रम सम्मान, 3 प्रशिक्षकों को विश्वामित्र सम्मान से विभूषित किया। उन्होंने लाइफ टाइम एचीव्हमेंट सम्मान खेल प्रशिक्षक स्वर्गीय डा. शफकत मोहम्मद खान के पुत्रों फ़राज और सिकंदर मोहम्मद खान को प्रदान किया। इ

युवा और देश का इतिहास

आधुनिक विचारों के धनी भारतीय युवा युवा किसी भी देश के विकास में महत्वपूर्ण होते हैं, उन्हें अच्छे बनने की प्रेरणा इतिहास से मिलती है। भारत को युवाओं का देश कहा जा सकता है और देश की तरक्की में इनका महत्वपूर्ण योगदान है। आज ही नहीं, आजादी से पहले ही युवा देश के विकास और आजादी में काफी आगे रहे हैं। देश के पूरे स्वतंत्रता आंदोलन में युवाओं का जोश व मजबूत इरादा हर जगह नजर आया है। चाहें वह महात्मा गांधी के नेतृत्व में अंहिसात्मक आंदोलन या फिर ताकत के बल पर अंग्रेजों को निकाल बाहर करने का इरादा लिए युवा क्रांतिकारी, सभी के लिए इस दौरान देश की आजादी के सिवाय बाकी सभी चीजें गौण हो गई थीं। स्कूल, कॉलेज राष्ट्रीय गतिविधियों के प्रमुख केंद्र बन रहे थे। इस दौरान शिक्षा का मतलब ही राष्ट्रीय शिक्षा प्रणाली बन गया था। जिसके अंतर्गत अंग्रेजी स्कूलों मिशनरी शिक्षा संस्थानों का बहिष्कार किया गया। भगत सिंह 23 साल की उम्र बहुत नहीं होती। उम्र के जिस पडाव पर आज के युवा भविष्य, कॅरियर की उधेडबुन में रहते हैं भगत सिंह ने उसी उम्र में अपना जीवन ही राष्ट्र के नाम कर दिया था। दुनिया उन्हें फिलोशफर रिवोल्य

अन्ना हजारे ने तोड़ा अनशन, देशभर में जश्न

संसद में अपनी तीन मांगों का प्रस्ताव पारित होने के बाद गांधीवादी अन्ना हजारे ने 13वें दिन 288 घंटे लंबा अपना अनशन खत्म कर दिया। पश्चिमी दिल्ली के सुंदर नगर की 5 साल की सिमरन और इकरा ने 10.20 बजे शहद मिश्रित नारियल पानी पिलाकर अन्ना का अनशन खत्म करवाया। अनशन तोड़ने के बाद विशाल जन समूह को संबोधित करते हुए अन्ना ने कहा कि उन्होंने अपना अनशन सिर्फ स्थगित किया है लेकिन उनकी लड़ाई जारी रहेगी। असली अनशन पूरी लड़ाई जीतने के बाद ही टूटेगा। जीत की खुशी ने अन्ना के चेहरे से थकान की रेखाएं मिटा दी थी। अन्ना ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि जनता के मुद्दों से संसद इंकार नहीं करेगी, लेकिन यदि संसद ने इंकार किया, तो जन संसद को तैयार रहना होगा। उन्होंने कहा कि आज यह बात साबित हो गई है कि जन संसद, दिल्ली की संसद से बड़ी है। जन संसद जो चाहेगी, दिल्ली की संसद को उसे मानना होगा। अन्ना ने कहा कि हमें बाबा साहेब अंबेडकर के बनाए संविधान के तहत इस देश में परिवर्तन लाना है। आज यह साबित हो गया है कि परिवर्तन लाया जा सकता है। हम भ्रष्टाचार मुक्त भारत का निर्माण कर सकते हैं। अन्ना ने कहा कि आज सत्ता के केंद्री

भाजपा सांसद को देनी पड़ेगी शेहला मामले में सफाई!

सामाजिक कार्यकर्ता शेहला मसूद हत्याकांड की जांच में लगी पुलिस का आए दिन चौंकाने वाले तथ्यों से सामना हो रहा है। शेहला के संबंध भाजपा के एक चर्चित राज्यसभा सदस्य से भी होने का पता चला है। हत्या से पहले दोनों के बीच फोन पर बात भी हुई थी। पुलिस अब सांसद से कुछ बातों की जानकारी के लिए उन्हें नोटिस जारी करने पर विचार कर रही है। शुक्रवार को ही पुलिस ने भोपाल के भाजपा विधायक ध्रुव नारायण सिंह से पूछताछ की थी। पुलिस जांच में पता चला है कि आरटीआइ कार्यकर्ता शेहला के पिछले सालों में कुछ नेताओं से काफी मधुर संबंध बन गए थे। विधायक धु्रव नारायण सिंह द्वारा बनाई गई उदय संस्था तो अब शेहला ही चला रही थीं। जब ध्रुव नारायण पर्यटन निगम अध्यक्ष थे, तब शेहला की कंपनी को कई काम मिले थे। ध्रुव नारायण ने पुलिस को दिये लिखित बयान में बताया है कि हत्या के एक-दो दिन पहले ही इतवारा में हुए सांप्रदायिक विवाद पर शेहला से उनकी बात हुई थी। पुलिस को पता चला है कि भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी एके भंट्टाचार्य से शेहला का धन के लेन-देन को लेकर विवाद था। इसके अतिरिक्त हाल ही में शेहला की कांग्रेस नेता व रीवा स्टेट क

बाल हृदय उपचार योजना की मॉनिटरिंग के लिये राज्य स्तरीय समिति गठित होगी

मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने निर्देश दिये हैं कि मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना की मॉनिटरिंग के लिये राज्य स्तरीय समिति गठित की जाये। उन्होंने कहा कि यह राज्य शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता वाली योजना है। इसकी लगातार मॉनिटरिंग हो। ये निर्देश मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आज यहाँ मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना की समीक्षा बैठक में दिये। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निर्देश दिये कि प्रमुख सचिव, स्वास्थ्य की अध्यक्षता में गठित इस समिति में स्वास्थ्य आयुक्त, निदेशक चिकित्सा शिक्षा और मुख्यमंत्री के सचिव सदस्य रहेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि बच्चों को जिंदगी देने वाली इस योजना की प्रकरणवार मॉनिटरिंग करें। योजना की संभाग स्तर पर गठित समितियों की नियमित बैठक हो। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निर्देश दिये कि संभागीय स्तर पर चिन्हांकित बच्चों की सूची प्रत्येक जिले के कलेक्टरों और महिला एवं बाल विकास अधिकारियों को दी जाये। यह सुनिश्चित किया जाये कि बच्चों के हृदय की शल्य चिकित्सा विशेषज्ञ और अनुभवी चिकित्सकों से ही करवायी जाये। बाल हृदय उपचार के बारे में मेडिकल कॉन्फ्रेंस बताया गया कि ब

घोर घोर रानी ’ का प्रदर्शन अंतर्राष्ट्रीय फ़िल्म समारोह में

जनसम्पर्क संचालनालय मध्यप्रदेश द्वारा निर्मित लघु फ़िल्म ‘ घोर घोर रानी ’ का प्रदर्शन बैंगलुरू में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय फ़िल्म समारोह ‘ वाइसेस फ्रॉम वॉटर्स ’ में किया जाएगा। यह समारोह 26 से 28 अगस्त 2011 तक चलेगा। समारोह में पानी और स्वच्छता से जुड़े मुद्दों पर बनी फ़िल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा। ‘ घोर घोर रानी ’ में मध्यप्रदेश के ‘पानी रोको अभियान ’ का संदेश बच्चों के पारंपरिक लोकप्रिय खेल की संगीतमय प्रस्तुति के साथ सहज रूप से दिखाया गया है। फ़िल्म का निर्देशन सुनिल शुक्ल ने किया है। फ़िल्म की परिकल्पना कवि-कथाकार ध्रुव शुक्ल ने की है।

बस हादसे में मरे लोगों के परिजनों को मिली लाठियां

सेंधवा में रविवार को बस में आग लगाए जाने पर मारे गए लोगों के परिजनों ने सोमवार को चक्का जाम कर दिया। परिजनों की माग थी कि बस में आग लगाने वालों को गिरफ्तार कर उन्हें कड़ी सजा दी जाए। पुलिस ने चक्का जाम कर रहे लोगों पर लाठिया भाजकर उन्हें खदेड़ दिया। मुख्यमंत्री ने मृतकों के घर पहुंचकर परिजनों को ढाढस बंधाया और सहायता राशि बढ़ाने की घोषणा की। सेंधवा में बस में आग लगाने की घटना में मारे गए लोगों के परिजनों ने सेंधवा में हंगामा किया। मृतकों के परिजनों ने सेंधवा में एबी रोड पर चक्का जाम कर दिया। मृतकों के परिजन पुलिस से माग कर रहे थे कि हत्यारों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए और उनको कड़ी सजा दी जाए। परिजनों की नाराजगी इस बात से भी थी कि घटना के बाद पुलिस दूसरे दिन भी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई। पुलिस की समझाइश के बाद जब लोग अपनी माग पूरी होने तक हटने को तैयार नहीं हुए तो चक्का जाम कर रहे लोगों को पुलिस ने लाठियां भाजकर खदेड़ दिया और 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। दोपहर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मृतकों के परिजनों से मिलने पहुंचे। हादसे में सभी मरने वालों को जिला प्रशासन ने 1-1 ल

अन्ना हजारे के व्यक्तित्व की उपासना से बचना चाहिए : प्रशांत भूषण (साक्षात्कार)

Interviewee : प्रशांत भूषण Interviewer : आईएएनएस Interview Date : 21,August,2011 नई दिल्ली ! हजारों लोग इन दिनों प्रतिदिन रामलीला मैदान पहुंच रहे हैं। उनकी उम्मीदें बस एक ही शख्स पर टिकी हुई हैं और वह हैं अन्ना हजारे। लेकिन टीम अन्ना के सदस्य प्रशांत भूषण महसूस करते हैं कि भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन को 'वैयक्तीकरण' से बचाया जाना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि सामाजिक संगठन के कार्यकर्ता अपने जन लोकपाल विधेयक पर पड़ी सिलवटों को मिटाना चाह रहे हैं। भूषण ने आईएएनएस से खास बातचीत में कहा, ''मैं व्यक्तित्व पर अधिक जोर देने के पक्ष में नहीं हूं। अन्ना हजारे के नाम पर आंदोलनके व्यक्तित्व की उपासना से बचना चाहिए।'' जन लोकपाल विधेयक का मसौदा तैयार करने वाली समिति में शामिल वकील ने कहा, ''लोगों का ध्यान अन्ना पर केंद्रित है, क्योंकि राजनीतिक नेतृत्व उनकी जरूरतों को पूरा करने में नाकाम रहा है। राजनीतिक वर्ग ने अपनी भूमिका खो दी है। राजनेताओं पर से लोगों का विश्वास पूरी तरह उठ चुक है।'' इसी वक्त उन्होंने कहा, ''हमने इतने भारी समर्थन की उम्

हर एक फ्रेंड जरुरी होता है

घडी घडी कुछ शेयर करे , दोस्तों की बात पर कमेन्ट कभी कभी करे , अपने द्वारे वह सबको चाहे , खुद किसी के द्वार न जाये , ऐसा है हर फ्रेंड यहाँ पर फिर भी जरुरी है फ्रेंड यहाँ पर , कुछ न कहे फिर भी तो सुन लेता है वो , रोज रोज नहीं .. कभी तो थोडा संग हो लेता है वो ..जिंदगी के हर मोड़ पर हर एक फ्रेंड जरुरी होता है ।

कटनी में भ्रस्टाचार के विरोध में धरने पर बैठे लोग

पुलिस एफ आई आर पर तुरंत कार्यवाही करे - शिवराज सिंह चौहान

भोपाल - शिवराज सिंह चौहान ने पुलिस को आमजन के साथ मित्र के समान व्यवहार करने की सलाह दी है। चौहान का मानना है कि मित्रतापूर्ण व्यवहार से आम आदमी खुलकर अपनी बात कह सकेगा। पुलिस एफआईआर पर तुरन्त और प्रभावी कार्रवाई करे। वे शनिवार को रायसेन, शाजापुर, शहडोल और पन्ना के कलेक्टरों व पुलिस अधीक्षकों से वीडियो कांफ्रेंसिंग पर चर्चा कर रहे थे। चौहान ने साफ शब्दों में अपने अफसरों से कहा कि एफआईआर दर्ज करने में किसी प्रकार की हीला-हवाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मुख्यमंत्री चौहान ने पुलिस अधिकारियों से कहा कि वे समाज के विभिन्न समुदायों और ग्रामों के साथ सीधा संवाद बनाए रखें और क्षेत्र की सतत निगरानी करें। आमजन को परेशान करने वालों के विरुद्ध बिना किसी विलंब और विचार के तत्काल कठोर कार्रवाई की जाए। मुख्यमंत्री चौहान ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली की व्यवस्था को दोष रहित बनाने पर विशेष बल दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि जन-समस्याओं के समाधान में कसावट लाई जाए। किसी भी व्यक्ति को समाधान के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़े।

मेरा एक कवि मित्र कई दिनों से गायब है

मेरा एक कवि मित्र पिछले कई दिनों से गायब है ... वैसे वो पुलिस वाला है ...शायद उसने अपना कवि ह्रदय छोड़ दिया हो .... अब वो सिर्फ पुलिस हो लिया हो ... तब तो नहीं ही मिलेगा ... उस कवि को तो पुलिस ढूंड लेती ... पुलिस वाले को कहा ढूंढे ... हो सकता है उसने शादी कर ली हो ....हमें दावत न देनी पड़े इसलिए कही जा छुपा हो ...इस तरह के कई आते है मन में विचार .... मेरे मित्र तुम जहा भी हो यह सन्देश पड़ते ही आ जायो ...तुम्हारी विरह में आधा हो गया हू ।

चमकते चौराहों को अब चमकाती क्यों अँधेरा नही भगाती ये मोमबतिया

शहर के चमकते चौराहों , चमकती सडको पर शहर के लोगो को हाथ में आये दिन मोमबत्ती लिए देखकर यह एक सुपरहिट विचार आया की क्यों न मोमबत्ती का कारखाना ही लगा लू । शहर को भी इसकी आदत पड़ गयी अँधेरा भगाने के लिए नही .... उजियारे चौराहों को और चमकाने की , है न फाएदे का काम यह सोचकर में खुश हुआ पर मेरे एक शहरी मित्र को यह पसंद नही आया फिर उसने ही मुझे यह शहरी राज बताया की अबे इसे रोज रोज कोई नही लेगा ... इसका सीजन चलता है ... मौका रहता है । मैंने कहा यार गाँव के कई घरो में रात को रौशनी नही रहती ... हो सकता है मेरी मोमबत्तिया खरीदकर लोग इन्हें देने लगे ... मेरा मित्र जोर से हँसा और कहा ... यह विशेष मोमबत्तिया रहती है , यह अँधेरा नही भगाती ... यह बस चमकते चौराहों को ही चमकाती है ... फिर भी मेरा जोश इन मोमबत्तियो की संख्या देख कायम है ...आप मेरे पार्टनर बन जाए तो हम मिलकर मोमबत्ती का कारखाना लगाये ... कमाई आधी आधी ... डिमांड देखकर तरह तरह की मोमबत्तिया बनाये ... आयो कुछ कर दिखाए ।
पुरुष का काम सिर्फ पाना है , इसलिए कोई ऊँगली नहीं उठती , और स्त्री का काम सिर्फ दुसरो को देते रहना है और देने वाले जब कुछ पाने चाहते है तो वह पुरषों को अमर्यादित लगता है ... मांगने वाले से देने वाला बड़ा है ..और जो बड़ा है उसे ही दुसरो के लिए अपना कुछ छोड़ना पड़ता है
अज्ञानता अंधकार की निशानी है - ज्ञान उजाले का
सर जो तेरा चकराए दिल डूबा जाये आजा प्यारे पास हमारे काहे घबराये

तुम्हारी रहमत से ही मेरा सोभाग्य

मेरे सतगुरु बाबाजी आपने अपने अंश को मुक्ति दे दी है .... में कैसे आपका शुक्रिया अदा करू ...करोडो जुबान भी हो करोडो आँखे हो ....तब भी में तिल भर तुम्हारा शुक्रिया वंदना नहीं कर सकता .....तुम्हारी रहमत से ही मेरा सोभाग्य बना है ....तुम जो मिल गए हो ।

मेरी स्वतंत्रता मना रहे हो ... मेरी भी तो सुनो

परतंत्र से स्वतंत्र हुए मुझे आज ६४ वर्ष हो गए ... मुझे यह कहने में कोई शर्म नहीं की में सिर्फ शरीर यानि सिर्फ भोगोलिक रूप से ही अपने आपको बस स्वतंत्र पता हू ..... मेरी आत्मा अभी तक कैद है उसे आज़ादी मिली नहीं ... इसलिए ही अभी तक अधूरा हू ... मेरा एक अंग दूसरे अंग को काटता है .... एक हिस्सा दूसरे हिस्से की बात नहीं मानता ....मेरा खून अब नाड़ियो से ज्यादा नालियो में बहता है ... फिर भी जिन्दा हू ... जब मेरी आत्मा कैद से निकल कर अपने असल रूप को देख लेगी ... में जीने लगूंगा... सही कह रहा हू .... मेरा विश्वास तो करो । अच्छा फिलहाल चलता हू । आपको मेरे स्वतंत्रता दिवस की बधाई ॥ मुझे अगले साल भी यूहि प्यार करना ।

में ऐसा ही हू

बिजली के मीटर पर चुम्बक रखता हू ... रेल के आरक्षित डिब्बे में साधारण टिकट पर यात्रा करता हू ...आयकर तो क्या सेल टैक्स नहीं भरता हू ...सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे का केस चल रहा है ...माँ को वृधाश्रम भेज दिया है ....भाई से पटती नहीं ... पड़ोसिओ से झगडा है ... शौपिंग माल से ब्रांडेड सामान ही खरीद करता हू .... तन्खा कम है लेकिन कैसे भी जुगाड़ बना लेता हू , "जुगाड़ "समझ गए न ..... वैसे में भी भ्रस्टाचार के खिलाफ हू , यकीन न हो तो मुझे देख लो .... में भी अन्ना के साथ हू । अच्छा नमस्ते चलता हू ।

में तो रोज रक्षा बंधन निभाता हु

आज रक्षा बंधन सभी मना रहे है अपनी अपनी बहनों से सभी राखी बंधवा कर उन्हें कुछ न कुछ जरूर देंगे में भी कुछ मुट्ठी भर पैसे कमा लू तो ही तो घर जाऊ...क्या करू रक्षा बंधन तो वैसे ही सारा साल मनाता हू.... अपने बीवी बच्चो का पेट भरने का बंधन है मुझ पर ....बेटियों की शादी भी करनी है...मेरी बहन अपने ससुराल में है ....राखी भेज दी है...जब आएगी ...कुछ उसे भी दूंगा ...आज बारिश भी बहुत है...आपसे बात ही करता रहूँगा तो ..परिवार का रक्षा बंधन कैसे पूरा करुगा ।

दो बोल मीठे

दो बोल मीठे बोल के सुख सबको दिया करे ..जीवन बड़ा अनमोल है इसे हर पल जिया करे ..बोली बने मधुर अगर मन में मिठास हो ..करनी व कथनी एक हो, वो जीवन जिया करे ..दो बोल मीठे बोल के सुख सबको दिया करे ।

खुशियों ने कर रखा है गिरफ्तार मुझे

तेरी मुस्कान पर आ रहा है प्यार मुझे ,,, इस कदर अच्छा लग रहा है तेरा दीदार मुझे । जी तो करता है तेरी याद में गुजरे हर पल ,,,, दूर ले जाते है दुनिया से मेरे ही अब विचार मुझे । जुल्फ सुलझी है न सुलझेगी मेरे इस सच की कभी ,,,,, इक तेरा इशारा जगा जाता है मुझे । बात ये ख्वाब में भी मेने सोची न थी कभी ,,,खूब कर रखा है खुशियों ने गिरफ्तार मुझे ।
पुलिस और रिफोर्म दो अलग अलग महत्त्व के नाम है पुलिस के कार्यो में रिफोर्म की आवश्यकता महसूस की गई इसलिए इसे जोड़ कर पुलिस रिफोर्म इंडिया बनाया गया था । समय समय पर बनी कमेटियो ने इसपर रिपोर्ट दी है लेकिन अब खुद सुधार के लिए बनी संस्था ही इन रिपोर्ट को सार्वजनिक करने से डर रही है । आखिर उसे देश की पुलिस पर मोर बनने का मौका मिल गया । यहाँ भी बाते सिर्फ बातो तक ही सिमित रह गई है कई बड़े बड़े लोग इससे जुड़े है लेकिन मतलब की बात हो ही नहीं रही । मुझे लगता है पुलिस रिफोर्म इंडिया अब एक ओपचारिकता निभाने तक सिमित भर रह गयी है ।

मेरे सतगुरु मुझसे नाराज मत होना .

मेरे सतगुरु मेरे ऊपर तुम्हारी असीम कृपा है हर पल मुझे तुम्हारी ही टेक है। एक राजा को भी इतना आराम नहीं मिलता होगा जितना तुम्हारी कृपा से मुझे मिलता है । तेरी रहमत है। मेरी तरफ से में तुम्हारे लिए कुछ भी नहीं कर पाया हूँ । बिलकुल थोड़ा सा ही सिमरन थोड़ा सा सत्संग और सेवा तो बिलकुल भी नहीं कर पाताहूँ । मेरे अवगुणों को न देखते हुए तुमने मुझपे रहमत की है । फिर भी मुझे अहंकार आ जाता है तो ठोंकरे मिलती है लेकिन तुम संभाललेते हो । मेरे जैसे करोडो नासमझ लोगो का ही तुम उद्धार करने ही निरंकार से साकार रूप में तुम आये हो । तुम मुझसे कभी नाराज मत होगा मेरे सतगुरु । तुम्हारा सिर्फ तुम्हारा । मुरली

मोबाइल टावर गिरा तो नगर निगम जिमेदार नहीं .

अगर कोई मोबाइल टावर गिरता है और उससे किसी की जान माल की हानि होती है तो नगर निगम की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी। रुपयों की लालच में नगर निगम के अधिकारिओं ने यह भी नहीं देखा है की टावर मकानों की उपरी छतो पर लगा दिए गए है। एन ओ सी जारी करने वाले निगम के अधिकारी यह नहीं देखते की प्राकृतिक आपदा आने पर कितना खतरनाक नुकसान हो सकता है । ज्यादातर टावर रिहाइशी जगहों पर लगे है । यह भी । तो एक भ्रस्टाचार का नमूना है । यह सिर्फ कटनी नहीं सभी जगह का हाल है ।

हर इंसान को एक दुसरे की आवश्यकता का अहसास रहें.

अपने हितों का ख्याल रखना कोई बुरी बात नहीं , लेकिन यदि हम अपने हितों तक ही सीमित होकर रह जाए और केवल अपनी स्वार्थपूर्ति के लिए ही प्रयास करे तो हमारा स्वार्थ बुरा सिदथ होगा । प्रकर्ति के नियमो में प्रत्येक व्यक्ति का स्वार्थ एक दुसरे व्यक्तियों के साथ इसलिए जुड़ा हुआ है ताकि हर इंसान को एक दुसरे की आवश्यकता का अहसास रहे। स्वाभाविक बात है की जब एक व्यक्ति केवल अपने ही स्वार्थ के लिए सोचेगा तो उसका स्वार्थ अवश्य दूसरों के स्वार्थ के साथ टकराएगा । ऐसी स्थिती में यदि इंसान परस्पर समझोते की राह नहीं अपनाएगा और अपनी स्वार्थपूर्ति के लिए हर योग्य अयोग्य साधन अपनाने का प्रयत्न करेगा तो उसकी जिद अवश्य दुसरो के लिए परेशानी बनेगी और दुसरे इस बात को बर्दाश्त नहीं करेंगे.

पुलिस रेफोर्म इंडिया और रेफोर्म की दिशा में क्या उठे है कदम ?

आजादी के बाद से पुलिस की कार्यप्रणाली में सुधार की जरुरत महसूस हुई क्योकि यह समझा गया की पुलिस के लिए यह जरुरी है इसलिए पुलिस रिफोर्म बनाया गया । इस विषय पर कई कमेटियां बनी जिन्होंने अपनी रिपोर्ट सरकारों को सोंपी है लेकिन इस पर क्या सुधार आदि किया गया है यह देश का आम आदमी नहीं जानता है। इसलिए पुलिस रेफोर्म इंडिया से यह निवेदन कर रहा हू की ऐसी रिपोर्ट उनके पास हो तो उसे फेसबुक पर सार्वजनिक करे जिससे मेरे जैसे आम आदमी को पता चल सके की सुधार की दिशा में रिपोर्ट्स क्या कहती है और क्या कदम उठाये भी गए है ?